विदेशी विद्यार्थियों की पहली पसंद बना संस्कारम् विश्वविद्यालय
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- संस्कारम् विश्वविद्यालय में जीनियशुब एजुकेशनल स्पोर्ट इनिशिएटिव काबी स्टेट नाइजीरिया से हजिया लुबा सुले के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नूरा मोहम्मद कोको संस्कारम् विश्वविद्यालय पहुंचे। इनका विश्वविद्यालय में पहुंचने पर विश्वविद्यालय द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इसका विश्वविद्यालय में आने का मुख्य मकसद अपने देश के 300 विद्यार्थियों को भारत के विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए अनुकूल वातावरण और उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ हॉस्टल के रहन-सहन और खेल-कूद संबंधित सभी व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि संस्कारम् विश्वविद्यालय शहर के शोरगुल से दूर स्वच्छ और सुंदर प्राकृतिक वातावरण में विद्यार्थियों की सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण उत्तम विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय में बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी उत्तम होगा ऐसा हमारा मानना है। शिक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए इस विश्वविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर इन सी आर के अन्य विश्व विद्यालयों से बताया बेहतर है। उन्होंने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि निकट भविष्य में यह विश्वविद्यालय शिक्षा, चिकित्सा और तकनीकी के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन नए आयाम स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल ने बताया कि संस्कारम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त करने यहां नहीं आयेंगे बल्कि रीसर्च के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इसी शैक्षणिक सत्र से हमारे विश्वविद्यालय में छह सप्ताह का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है इसके अंतर्गत सूडान,तंजानिया, युगांडा आदि देशों के विद्यार्थी इंटर्नशिप कर रहे हैं।अगले सत्र से नाइजीरिया, मॉरिशस, मिडल ईस्ट आदि देशों के विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए यहां आएंगे। वेटरनरी कोर्स में रसिया, के साथ एंब्रियो का ट्रांसप्लांट कार्यक्रम सफल रहा है। यहां पर अध्ययन करने वाले विद्यार्थी एक अच्छे उद्यमी, चिकित्सक, अधिकारी और अध्यापकों के रूप में देश दुनिया की तरक्की में अपना विशेष योगदान देंगे
श्रीकृष्ण परिवार सेवा समिति के द्वारा निकाली जाएगी 28 वी भव्य शोभायात्रा
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- सामाजिक कार्यकर्तायों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के संबंध में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण परिवार सेवा समिति की तरफ से 28 वीं विशाल शोभा यात्रा को निकाली जाएगी। समिति के प्रधान सोमबीर सैनी व कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को शाम 4ः30 बजे बाबा प्रसाद गिरी मंदिर से शोभा यात्रा को शुरू किया जाएगा। यह शोभायात्रा मंदिर से आरंभ होकर श्रीगौशाला, नुक्कड़ वाले हनुमान मंदिर, चैपटा बाजार, मां वैष्णो चैक, मेन बाजार हनुमान मंदिर, नेताजी सुभाष चैक, आंबेडकर चैक, चै.सुल्तान सिंह मार्ग, सिलानी गेट व दिल्ली गेट से होते हुए भव्य शोभायात्रा श्री गऊशाला परिसर में वापिस पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। शोभायात्रा के दौरान कई मनमोहक झांकियां भी निकाली जाएगी। इसमें शिव परिवार, श्रीराधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा व अन्य झांकी निकाली जाएंगी। कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा के लिए दिल्ली से शहनाई बैंड मैनपुरी के भव्य पांच रथों को भी बुलाया गया है।
जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, सजने लगे बाजार
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोंत्सव की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जगह-जगह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हर कोई श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में रंगा दिखने लगा है। मंदिरों के अलावा स्कूली बच्चों में श्रीकृष्ण लीला का रंग चढ़ा हुआ है। हर कोई कान्हा के प्रति भक्ति प्रेम को उजागर करता दिखाई दे रहा है। 26 अगस्त को मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मंदिर में कान्हा को पालना में झूलाने के लिए सजावट की जा रही है। जिसके चलते शहर के विभिन्न मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाए जा रहे हैं। फूलों, रंग-बिरंगी झालरों एवं लाइटें आकर्षण का केंद्र बन रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे कृष्ण महोत्सव के तहत कीर्तन हो रहे हैं और आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं और प्रभु की लीलाओं का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के मंदिरों में नया लुक दिया जा रहा है। मंदिर में सजावट के अलावा श्रीकृष्ण भगवान की विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। दुकानों में लड्डू गोपाल के छोटे-छोटे चमकीले वस्त्रों, बांसुरी के साथ सजावट का सामान सज चुका है। लोग भी खरीदारी के लिए निकल रहे हैं। घरों में बने मंदिरों को सजाने के लिए फूलों की रेडिमेड लड़ियों की मांग ज्यादा है। बाजार में पीतल के लड्डू गोपाल 130 से 700 रुपये तक में उपलब्ध हैं। रंग-बिरंगे झूले ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। कान्हा के श्रृंगार के लिए भक्ता माला, पगड़ी, बांसुरी आदि सामान खरीद रहे हैं। बाजार में सामान्य साइज की माला 10 रुपये से लेकर 200 रुपये की मिल रही है। वहीं बड़ी साइज की माला 300 रुपये से 500 रुपये तक उपलब्ध है। इसी तरह मुकुट भी 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के बाजार में मौजूद हैं। बांसुरी भी 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है।
जीवन के खेल को जीतने के लिए कौशल विकास जरूरी – डॉ. राजेंद्र
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के वाणिज्य विभाग में वीरवार को वन के लिए खेल जीतना विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने बताया कि जीवन रूपी खेल को जीतने के लिए आत्मविश्वास, कौशल विकास, दृढ़ निश्चय और निरंतरता की जरूरत पड़ती है। इन गुणों के बलबूते जीवन की किसी भी समस्या का मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने साक्षात्कार की प्रक्रिया, साक्षात्कार के अभ्यास, व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, शारीरिक भाषा, आत्म विश्वास, प्रस्तुति कौशल, रोजगार कौशल जैसे पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभिन्न कौशलों के विकास से जीवन की राह आसान हो जाती है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में इनका महत्त्व और भी ज्यादा है। उन्होंने विद्यार्थियों को इन कौशलों का विकास करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, झज्जर के एनएसएस विद्यार्थियों ने आज एक दिवसीय कैंप में विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ विद्यालय में कैंप में हिस्सेदारी की। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर के पेड़ों की छंटाई, पौधों की देखभाल के साथ विद्यालय में स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस केवल एक गतिविधि नहीं है बल्कि इससे विद्यार्थी अनुशासन भी सीखता है और मैं नहीं आप की सोच के तहत समाज के लिए काम करता है। कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरक होते हैं। विद्यालय की गतिविधि की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के साथ आज इस अभियान में विद्यालय के प्राध्यापक को यशवीर नरवाल, मदन अग्रवाल, कुलदीप डागर, सुधीर कादयान, अमित कुमार, बलवान सिंह, विक्रम सिंह अजय मलिक, प्रवीण खुराना सहित अन्य ने भी सक्रिय योगदान दिया।
टीकरी बॉर्डर के पास बस अड्डा बनाने की तैयारी
दिल्ली, 22 अगस्त, अभीतक:- परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते एलजी ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा के लिए मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कश्मीरी गेट के आस-पास ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए बस अड्डे से कुछ बसों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना को अमल में लाने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने इस योजना पर काम तेज कर दिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि रोहतक रोड पर टीकरी बॉर्डर के मेट्रो स्टेशन के पास पीडब्ल्यूडी की करीब 7 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। उसी पर यह बस अड्डा बनाने की योजना है। इस बारे में सरकार का रुख जानने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक प्रपोजल भेजा था, जिस पर सरकार ने पहले ही इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। वह जगह बस अड्डा बनाने के लिए बहुत मुफीद है, क्योंकि न केवल टीकरी बॉर्डर से आने वाली, बल्कि सिंघु बॉर्डर के रास्ते हरियाणा से आने वाली बसों को भी आसानी से वहां डायवर्ट किया जा सकता है।
कई रूटों की बसों को किया जाएगा डायवर्ट
हालांकि, गहलोत ने यह भी साफ किया कि कश्मीरी गेट से पहले की तरह इंटरस्टेट बसों का परिचालन जारी रहेगा, लेकिन कुछ रूटों की बसों को टीकरी बॉर्डर वाले बस अड्डे पर शिफ्ट करने से कश्मीरी गेट पर दबाव कम होगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है।
चुनाव गतिविधियों की अनुमति के लिए सुविधा एप का फायदा उठाएं कैंडिडेट: डीसी
रैली, पार्टी कार्यालय खोलने, प्रचार करने, वीडियो वैन, हेलीकॉप्टर, वाहन परमिट, पर्चे बांटने आदि चुनावी गतिविधियों के लिए एप से आवेदन सुविधा
आवेदन का ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हैं कैंडिडेट
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन अवधि के दौरान नामांकन पत्र दायर करने और चुनाव गतिविधियों की अनुमति लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। चुनाव आयोग द्वारा सुविधा कैंडिडेट एप लॉन्च की गई है जिसके द्वारा अभ्यर्थी अपने नामांकन की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं। डीसी ने बताया कि चुनाव प्रचार अवधि के महत्व को समझते हुए चुनाव आयोग द्वारा यह सुविधा दी गई है। सुविधा पोर्टल पारदर्शी तरीके से फर्स्ट इन फर्स्ट आउट सिद्धांत पर अनुमति अनुरोधों की विविध श्रेणी को पूरा करता है। यह रैलियों के आयोजन, अस्थायी पार्टी कार्यालय खोलने, घर-घर जाकर प्रचार करने, वीडियो वैन, हेलीकॉप्टर, वाहन परमिट प्राप्त करने, पर्चे बांटने के लिए अनुमति प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्ेनअपकीं.मबप.हवअ.पद) के माध्यम से सुलभ, राजनीतिक दल और उम्मीदवार कहीं से भी, किसी भी समय ऑनलाइन अनुमति अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सभी समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए ऑफ लाइन आवेदन करने का विकल्प भी उपलब्ध हैं। सुविधा एप आवेदकों को वास्तविक समय में अपने अनुरोधों की स्थिति को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है, जिससे प्रक्रिया में और अधिक सुविधा और पारदर्शिता आती है। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। डीसी ने कहा कि सुविधा प्लेटफॉर्म केवल चुनाव प्रक्रिया की दक्षता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि सुविधा प्लेटफॉर्म के साथ, निर्वाचन आयोग एक निष्पक्ष, कुशल और पारदर्शी चुनावी माहौल को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जहां सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आवश्यक अनुमति और मंजूरी तक समान पहुंच होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
नामांकन के दौरान निर्धारित नियमों की सख्ती से होगी पालना : जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रत्याशियों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट और खर्च की सीमा तय, नामांकन प्रक्रिया 5 से 12 सितंबर तक
उम्मीदवारों को 10 हजार सिक्योरिटी डिपॉजिट और खर्च की 40 लाख तक की सीमा
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनावों के दौरान प्रत्येक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए एक उम्मीदवार को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि जमा करवानी होगी। अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 5 हजार रुपए होगी।। सिक्योरिटी डिपॉजिट नकद या ट्रेजरी के माध्यम से ही स्वीकार्य होगी। राशि को चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा के उपरांत जिले में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब 5 सितंबर बहादुरगढ़-64, बादली-65, झज्जर(एससी)-66 व बेरी-67 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। रविवार अवकाश के दिन यानी 8 सितंबर को नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी व उम्मीदवार 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। उसी दिन चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही, आरओ तथा एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाने की अनुमति होगी। चुनाव खर्च की एक उम्मीदवार के लिए 40 लाख रुपए तक सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को अपने चुनाव का पूरा लेखा-जोखा रखना होगा, जिसके लिए अलग बैंक खाता खुलवाना भी अनिवार्य होगा।
रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा 23 अगस्त को करेंगे झज्जर का दौरा
अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा 23 अगस्त, शुक्रवार को चुनाव से संबंधित अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान मतदाता सूची के पुनः निरीक्षण कार्य से संबंधित आपत्तियों को भी सुनेंगे। मीटिंग लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगी। दोपहर 12ः30 बजे से मीटिंग प्रारंभ होगी व मीटिंग के उपरांत मंडल आयुक्त पोलिंग स्टेशन का दौरा भी करेंगे। डीसी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधि या फिर आम व्यक्ति इस दौरान मतदाता सूची से संबंधित विषय को लेकर मंडल आयुक्त से मुलाकात कर सकता है। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिले में प्रभावी ढंग से आदर्श आचार संहिता को लागू किया गया है। राजनीतिक पार्टियों, उनके प्रतिनिधियों, समर्थकों व आम जनता से अपील है कि आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कराते हुए लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं। डीसी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह मीटिंग में भागीदारी करते हुए अपनी बात रखें। राजनीतिक पार्टियों की निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में अहम जिम्मेदारी है।
दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा – डीसी
वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव आयोग की वेबसाइट, बीएलओ के जरिये बनवाएं वोट
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे आगामी 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीसी ने कहा है कि हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि युवा घर बैठे अपने मोबाइल फोन से वोटर हेल्पलाइन एप एवं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित इलेक्शन ऑफिस में भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुसार वोट बनवाने की अर्हता तिथि को वर्ष में चार बार किया गया है। अब 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को वोट बनवाने की अर्हता तिथि निर्धारित की गई है। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र की 27 अगस्त को प्रकाशित होने वाली संशोधित मतदाता सूची में किसी पात्र युवा का नाम नहीं है तो वह बीएलओ से संपर्क कर फार्म 6 भरकर अपना वोट बनवा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
एक अक्टूबर को मतदान, सभी मतदाता वोटर लिस्ट में चेक कर लें अपना नामः जिला निर्वाचन अधिकारी
जिले में विधानसभा चुनाव में 807 पोलिंग स्टेशन, 11 पोलिंग स्टेशन बढ़े
चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप, 1950 हेल्पलाईन से पता करें लिस्ट में नाम
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हेतु मतदान होगा। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि मतदान से पूर्व सभी मतदाता सूची में अपना नाम व अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी पता कर लें। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में कुल 807 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बीते लोकसभा चुनाव में 797 पोलिंग स्टेशन थे। चुनाव आयोग के नियमानुसार इस बार 11 अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर 1500 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए, इसी नियम के तहत 11 पोलिंग स्टेशनों का इजाफा किया गया है। बहादुरगढ़ में 9 व झज्जर और बादली व विधानसभा में 1-1 मतदान केंद्र अतिरिक्त स्थापित किया गया है। डीसी ने सभी मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में अपना नाम चेक अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की वेबसाइट ूूू.रींररंत.दपब.पद, चुनाव आयोग की वेबसाइट ूूू.अवजमते.मबप.हवअ.पद पर जाकर इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एक पर भी मतदाता सूची, पोलिंग बूथ आदि को लेकर जानकारी उपलब्ध है।
जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए बनाए गए हैं कुल 792 पोलिंग बूथ – जिला निर्वाचन अधिकारी
72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 259 पोलिंग बूथ
रेवाड़ी, 22 अगस्त, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार रेवाड़ी जिला में पहली अक्टूबर को होने वाले 15वीं विधानसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा हर चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं। जिला प्रशासन की ओर से जिला रेवाड़ी में लोकसभा आम चुनाव के तहत कुल 7921 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में 259 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
जिला में 729572 वोटर करेंगे बावल, कोसली व रेवाड़ी के एमएलए का चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 729572 वोटर बावल, कोसली व रेवाड़ी के विधायक का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 729572 है, जिनमें 381068 पुरूष, 348497 महिलाएं व 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 227896 मतदाता हैं, जिनमें 119002 पुरूष व 108894 महिलाएं, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 250168 मतदाता हैं, 130689 पुरूष, 119478 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 251508 मतदाता हैं, जिनमें 131377 पुरूष, 120125 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।
मतदाताओं को मतदान के दिन मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें पहली अक्टूबर को मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर प मतदान केंद्र, पेयजल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।
पहली अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में हर मतदाता करें अपनी भागीदारी सुनिश्चित – डीसी
वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य
चुनाव में एक-एक वोट का होता है बड़ा महत्व
राजनीतिक दल भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने में करें सहयोग
रेवाड़ी, 22 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है। मतदान करना सबका अधिकार है। चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के बाद मिलता है। इसलिए सभी मतदाताओं को पहली अक्टूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रदेश के युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप अपनी आवाज को बुलंद रखना चाहते हैं तो लोकतंत्र में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कि फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र होना, मतदान करने का अधिकार नहीं देता। वोट डालने के लिए व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है, उसी से वोट डालने का अधिकार मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि सहित 12 प्रकार के अपने आईडी दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाना है। हर मतदाता को पोलिंग स्टेशन तक सरल, सुगम व जल्द पहुच उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न प्रकार के एप भी तैयार किए गए हैं। इन एप के माध्यम से मतदाताओं, उम्मीदवारों व अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।
दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा – डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे दो सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पहले हर वर्ष 1 जनवरी को अर्हता तिथि मानकर वोट बनाए जाते थे। अब भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वोट बनवाने की अर्हता तिथि को वर्ष में चार बार किया गया है। अब पहली जनवरी, पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहली अक्तूबर को वोट बनवाने की अर्हता तिथि निर्धारित की गई है। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र की मंगलवार 27 अगस्त को प्रकाशित होने वाली संशोधित मतदाता सूची में किसी पात्र युवा का नाम नहीं है तो वह बीएलओ से संपर्क कर फार्म 6 भरकर अपना वोट बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए पांच सितंबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। अंतिम तिथि से 10 दिन पहले यानी 2 सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। वोट बनवाने के लिए युवा एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
बिना अनुमति चुनाव प्रचार पर सख्ती, फ्लाइंग स्क्वाड टीमें करेंगी कार्रवाई – डीसी
बगैर अनुमति चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर रोक, डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जिलाधीश के आदेश : प्रिवेंशन ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत बिना अनुमति प्रचार पर होगी कानूनी कार्रवाई
रेवाड़ी, 22 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में बिना अनुमति के किसी भी निजी भवन और संपत्ति पर झंडा, पोस्टर, बैनर सहित दीवारों पर स्लोगन इत्यादि लिखने पर प्रिवेंशन ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पुलिस व संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी टीम को भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव से संबंधित पोस्टर, बैनर लगाने वालों पर आदर्श आचार संहिता के तहत एक्शन लेगी। किसी भी भवन पर इस तरह की प्रचार सामग्री लगाने के लिए मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र अथवा स्वीकृति पत्र अवश्य लेना होगा। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार अनुमति लिए बिना लगाए गए झंडे और अन्य सामग्री के लिए संबंधित उम्मीदवार, पार्टी, व्यक्ति या संगठन के विरुद्ध डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई प्रत्याशी निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाता है, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 425, 426, 527 और 433 के तहत तथा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट और म्यूनिसिपल नियमावली के तहत भी कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है। किसी भी सार्वजनिक भवन अथवा संपत्ति पर चुनाव प्रचार संबंधी किसी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना भी गैरकानूनी है। इसके अतिरिक्त किसी भी साइन बोर्ड, मील पत्थर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, हाइवे, नोटिस बोर्ड और यात्रियों व आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए नोटिस बोर्ड इत्यादि पर भी इस तरह की चुनाव प्रचार सामग्री लगाना उक्त एक्ट की परिभाषा में आता है। चुनाव के दौरान निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री को प्रयोग करने के लिए संबंधित संपत्ति मालिक व निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुमति लेना अनिवार्य है।
डीसी ने जिला ग्रीवेंस कमेटी का किया गठन
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनुपालना में विधानसभा आम चुनाव के दौरान कैश सीजर व रिलीज के संबंध में 3 सदस्य की जिला स्तरीय शिकायत कमेटी का गठन किया है। सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी जिला ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि जिला एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिश्नर (सेल टैक्स) रेवाड़ी व जिला खजाना अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। जिला ग्रीवेंस कमेटी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस, एसएसटी व एफएस द्वारा सीज के लिए गए कैश की जांच करेगी।
जिलाधीश अभिषेक मीणा
रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार पर रहेगा प्रतिबंध
जिलाधीश ने धारा 163 के तहत जारी किए आदेश, लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति
रेवाड़ी, 22 अगस्त, अभीतक:- जिलाधीश अभिषेक मीणा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार से संबंध में भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए उचित प्रतिबंध लगाए हैं। आदेशों के अनुसार चुनाव अवधि के दौरान, लाउडस्पीकर का उपयोग, चाहे वह किसी भी प्रकार के वाहनों पर लगाया गया हो या चुनाव प्रचार के लिए सार्वजनिक बैठकों में लगाया गया हो, केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिलाधीश ने बताया कि लाउडस्पीकर के द्वारा रात्रि 10 से सुबह 6 बजे के बीच चुनाव प्रचार व अन्य गतिविधि नहीं की जा सकेगी। आदेशों की उल्लंघना पर लाउडस्पीकरों को उपकरणों सहित जब्त कर लिया जाएगा। सभी राजनीतिक दल, उम्मीदवार और ट्रक, टेम्पो, कार, टैक्सी, वैन, तिपहिया वाहन, स्कूटर, साइकिल, रिक्शा आदि सहित चलती गाड़ी पर लाउडस्पीकर का उपयोग करने की संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी से पूर्वानुमान लेनी होगी व पंजीकरण पहचान संख्या सूचित करनी होगी। अगर कोई भी वाहन जिस पर उक्त लिखित परमिट के बिना लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाता है, उसे लाउडस्पीकर और उपकरणों के साथ तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं, समर्थकों और समर्थकों द्वारा उपरोक्त निर्देश के किसी भी उल्लंघन या गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा और भारतीय न्याय संहिता 223 और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा।
शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 163 लागू
जिलाधीश अभिषेक मीणा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 163 लागू करते हुए बगैर अनुमति के पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने सहित अन्य प्रतिबंध लगाए हैं। आदेशों के तहत नागरिकों के घातक हथियार, फायर आर्म, गंडासा, किरपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, जेली, लाठी लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। जिलाधीश द्वारा भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 के तहत पारित यह आदेश संपूर्ण विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेंगे।
लाइसेंसी हथियार धारकों को जमा करने होंगे हथियार
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला के सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन में तुरंत प्रभाव से जमा करने होंगे। इस संबंध में जिलाधीश अभिषेक मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश पारित किए हैं। जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत सभी लाइसेंस धारकों को अपने आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद को संबंधित एसएचओ के पास जमा करने होंगे इसके साथ ही उनसे उचित रसीद भी प्राप्त करें। आदेशों में कहा गया है कि मानव जीवन और संपत्ति के लिए खतरा और सार्वजनिक शांति, दंगा और झगड़े को रोकने के लिए और साथ ही शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है। ऐसे में अपने हथियार तुरंत प्रभाव से संबंधित थानों में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि एसएचओ संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक जमा किए गए सभी आग्नेयास्त्रों की सुरक्षित अभिरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाध्य होगा। लाइसेंस धारक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी तारीख को रसीद पेश करने पर एसएचओ से अपने आग्नेयास्त्र वापस ले सकते हैं। हालांकि, यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी जिला में इन आदेशों की पालना करवाएंगे।
2020 बैच के एचसीएस विजय कुमार यादव ने संभाला एसडीएम कोसली का पदभार
कोसली, 22 अगस्त, अभीतक:- वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी विजय कुमार यादव ने एसडीएम कोसली का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे सेवा हरियाणा में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त थे। एचसीएस विजय कुमार यादव सीटीएम भिवानी, प्राथमिक हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग पंचकुला व हरियाणा गौ सेवा आयोग में सचिव, निदेशक (प्रशासन) प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। नवनियुक्त एसडीएम विजय कुमार यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपमंडल कोसली में विधानसभा आम चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाएंगे। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे ईमानदारी व निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने मतदाताओं से आह्वड्ढान किया कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है इसलिए पात्र नागरिक अपने मताधिकार का बढ़चढकर प्रयोग करें। इसके अलावा अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।
नारकोटिक सेल झज्जर कि टीम द्वारा मादक पदार्थ रखने वालों पर स्टीक प्रहार करते हुए 2.200 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 22 अगस्त, अभीतक:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनाकोटिक सैल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दिपक महलावत ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल बहादुरगढ़ की एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सागर निवासी उकलाना मंडी विश्वकर्मा कालोनी जींद मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो नशीला पदार्थ गांजा लिए नजदीक सिध्दिपुर चैक बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गये आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गई उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 2 किलो200 ग्राम पाया गया।मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये उपरोक्त व्यक्ति के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा अमल में लाई जा रही है।
उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाली महिला रिंकु को पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- स्थापना शाखा में तैनात सहायक उप निरीक्षक रिंकू 989 झज्जर को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन ने रिंकु के कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति के बाद आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं इसलिए आपको और अधिक मेहनत लगन व सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता है अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए अपने आप को एक रोल मॉडल स्थापित करना है। उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाली रिंकू हरियाणा पुलिस में 27 फरवरी 2007 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थी।जो करीब 5 साल तक एससीआरबी मधुबन मे तैनात रही। रिंकू ने पर्वतारोही का कोर्स कर रखा है। जिन्होंने लिपिक पद की परीक्षा पास करके 2012 में स्थापना शाखा में कार्य कर रही है। जो वर्तमान में पुलिस उपायुक्त कार्यालय की स्थापना शाखा में ही तैनात है।
कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए दाखिले जारी
स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले 24 तक होंगे
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं तथा एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग चल रही है। स्नातक कक्षाओं के दाखिले 30 अगस्त तक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले 24 अगस्त तक होंगे। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे एडमिशन लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं। नए आवेदनों के लिए भी पोर्टल खुला है। नेहरू कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग चल रही है। स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 666 भर चुकी हैं जबकि 554 खाली हैं। इनमें बीए की 88, बीएससी फिजिकल साइंस की 254, बीएससी लाइफ साइंस की 32, बीएससी गणित की 19, बीकॉम की 118, बीबीए की 37 और बीसीए की 06 सीटें खाली हैं। उधर स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों में से 275 भर चुकी हैं जबकि 95 खाली हैं। इनमें एमए अंग्रेजी की 04, एमए हिंदी की 02, एमए मनोविज्ञान की 13, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 11, एमए भूगोल की 05, एमकॉम की 53, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 06 और एमएससी गणित की 01 सीट खाली हैं।
दुर्गा शक्ति झज्जर की पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा, डायल 112 व साइबर फ्रॉड के बारे में दी विस्तृत जानकारी
बहादुरगढ़, 22 अगस्त, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में दुर्गा शक्ति झज्जर की पुलिस टीम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांखौल के अध्यापक और विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने छात्राओं को डायल 112 ऐप के बारे में स्कूल में पढ़ रही छात्रओं को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। अगर कोई व्यक्ति किसी का शोषण करता है तो तुरंत परिजनों व पुलिस को डायल 112 पर सूचित करे।इस दौरान उन्होंने छात्राओं को बाल विवाह जैसी कुरीति से भी बचने के लिए आह्वान किया साथ ही दुर्गा शक्ति में तैनात सहायक उप निरीक्षक सरला ने विस्तारपूर्वक साइबर फ्रॉड कैसे होता है व साइबर फ्रॉड से बचाव कैसे होता है इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल साइबर अपराधी शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर आमजन के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर फ्रॉड होने का मुख्य कारण लालच होता है।साइबर अपराधों से बचने के लिए अनेक उदाहरण देकर छात्रों और अध्यापकों को समझाया कि किस प्रकार से हम अपने धन व जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या संजय राठी ने सम्पूर्ण टीम का धन्यवाद किया तथा उनके दवारा बताये गए उपायों को ध्यान में रखने और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया और उनके द्वारा दी जानकारी को और अधिक फैलाने का विश्वास दिलाया।
नहर में मिला नाम पता नामालूम व्यक्ति का शव
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- वीरवार को एक नाम पता नामालूम व्यक्ति का शव गांव मुन्दशा जिला झज्जर में जे०एल०एन० नहर में पुल के पास पानी में बहती हुई मिली है। इस व्यक्ति की नाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। इस नाश के शरीर पर हरे, सफेद व काले रंग की टी-शर्ट जिस पर भ्स्छक्स् लिखा हुआ है तथा काले रंग की कैफरी पहने हुये है। जिसकी नाश सिविल हास्पिटल झज्जर के शव गृह में शिनाख्त के लिये रखवाई हुई है। यदि इस व्यक्ति की किसी थाना, चैकी में गुमशुदगी बारे कोई रिर्पोट है तो नीचे दिये गये नम्बरो पर सम्पर्क करे।
प्रबन्धक अफसर थाना साल्हावास 7056667221
ईन्चार्ज पुलिस चैकी मातनहेल 7056667249, 7056411012
जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी काबू
मोटरसाइकिल को धीमे चलाने कि कहासुनी की रंजिश के कारण जितेंद्र को मारी थी गोली
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक:- बीते रविवार को डिघल निवासी एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी डिघल प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि योगेश निवासी डिघल ने शिकायत देते हुए बताया कि 18 अगस्त 2024 की शाम को घर पर बैठे हुए थे तभी वहां पर हमारे ही गांव के कुछ लड़के आये और मार-पिटाई करने लगे, शोर सुनकर जब हम वहां पर आए तो उपरोक्त व्यक्ति मौके से भाग गए इसके कुछ समय बाद दो-तीन गाड़ियों में 8ध्10 लड़के हमारे घर के सामने आए और ललकारते हुए उन्होंने मेरे ताऊ के लड़के जितेंद्र पर जान से मारने की नियत से उसपर गोलियां चला दी जिनमें से एक गोली उसकी दाहिने पैर में लगी और वह पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी मे तैनात सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कि पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश, लाल बहादुर निवासी डिघल व समीर निवासी निलौठी के तौर पर की गई। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चैटाला ने चंडीगढ़ छात्र संघ के चुनावों को लेकर पैनल की घोषणा की
हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम को भूपेंद्र हुड्डा ने ही खत्म किया थारू अर्जुन चैटाला
जेजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसका जन्म आपसी लालच से हुआ था, अब भगदड़ मचना लाजमी है
प्रदेश में रोजगार और कर्मचारियों की समस्याओं की जब बात आती है तो कांग्रेस और बीजेपी उसे टेनिस के मैच की तरह खेलते हैं और अपनी सहुलियत के हिसाब से गेंद को एक दूसरे के पाले में डालते रहते हैं
चंडीगढ़, 22 अगस्त, अभीतक:- इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चैटाला ने वीरवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर डीएवी कॉलेज के छात्र संघ चुनावों को लेकर प्रेसिडेंट पद के लिए हिमांशु धीमान के नेतृत्व में बने पैनल की घोषणा की। कुशल नैन वाइस प्रेसिडेंट, आलिया बाबरा जनरल सेक्रेटरी और अंशिका फोगाट ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद के लिए लड़ेंगे चुनाव। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में तेजस दलाल ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा में भी छात्र संघ के चुनाव करवाने के लिए आईएसओ राज्यपाल को ज्ञापन सौंप चुकी है। इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर हरियाणा में छात्रसंघ के चुनाव करवाएंगे। जेजेपी के विधायकों के छोड़ कर जाने से मची भगदड़ पर पूछे गए सवाल पर कहा कि एक राजनीतिक संगठन की ताकत उसपर बहुत निर्भर करती है कि उसका जन्म कैसे हुआ। जेजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसका जन्म आपसी लालच से हुआ था। वैसे ही जितने भी लोग जेजेपी से विधायक बने थे उनका लालच पूरा हो गया और अब भाग रहे हैं। ओपीएस पर पूछे गए सवाल पर अर्जुन चैटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर ओपीएस को लागू करेंगे। भूपेंद्र हुड्डा सरेआम झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उनके केंद्र के नेतृत्व ने अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र तक नहीं किया। हरियाणा में ओपीएस को उन्होंने ही खत्म किया था। प्रदेश में रोजगार और कर्मचारियों की समस्याओं की जब बात आती है तो उसपर कांग्रेस और बीजेपी टेनिस के मैच की तरह खेलते हैं और अपनी सहुलियत के हिसाब से गेंद को एक दूसरे के पाले में डालते रहते हैं। रानियां हलके से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अबकी बार कार्यकर्ताओं ने मांग रखी है की वो रानियां से चुनाव लड़ें, लेकिन इसपर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान लेगा। वहीं उचाना में बहुत बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिलेगा। हमारा मुकाबला किसी राजनीतिक संगठनों के साथ नहीं रहा हमारी लड़ाई गरीब कमेरे के हितों की रक्षा करना रहा है। इनेलो बीएसपी के साथ रायशुमारी करके उम्मीदवारों को घोषणा की जाएगी।