Haryana Abhitak News 23/08/24

मटकी सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को मटकी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से आठवीं तक की छात्राओं के मध्य हुई। सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक सुंदर आकर्षक मटकी सजाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कक्षा आठवीं से साक्षी, छठी से मान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से सुहाना व सातवीं से सोनम द्वितीय तथा आठवीं से निशु व प्रियांशी, कक्षा छठी से खुशी तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेन्दर काद्यान ने श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्य रात्रि में मथुरा नगरी में कृष्ण भगवान ने पृथ्वी पर अपना अवतार लेकर अत्याचारी राजा कंस से प्रजा को मुक्त किया। उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

हरियाणा में भूकंप के झटके, महेन्द्रगढ का तिगरा गांव रहा केंद्र
सहमे लोग घरों-दुकानों से बाहर निकले, 3.0 रही तीव्रता
महेन्द्रगढ, 23 अगस्त, अभीतक:- महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को भूकंप आया। शुक्रवार सुबह 9ः16 बजे आए भूकंप का केंद्र नारनौल का तिगरा गांव था। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 तीव्रता थी। लोग अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सुचना नहीं मिली है।

कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान की जिला परियोजना क्रियान्वन यूनिट व सक्षम की हुई संयुक्त बैठक
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की जिला परियोजना क्रियान्वन यूनिट तथा सक्षम की मासिक मीटिंग का संयुक्त रूप से आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में किया गया। मीटिंग का शुभारंभ सक्षम के अन्तर्गत की जाने वाली विजिट तथा आओ स्कूल चलें कार्यक्रम में सभी खंडों के प्रदर्शन संबंधी आँकड़े दिखाकर जिला सक्षम समन्वयक जितेंद्र देशवाल द्वारा किया गया। जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने निपुण कक्षाओं में मेंटर्स तथा अधिकारीगण द्वारा की गई विजिट संबंधी आँकड़े सभी के साथ साझा किए और उन विद्यालयों की सूची भी दिखाई जिनमें कई दिनों से विजिट नहीं की गई। विभाग द्वारा विद्यालयों की निपुण कक्षाओं की प्रगति देखने के लिए जारी किए गए निपुण डैशबोर्ड के सतत प्रयोग का आह्वान करते हुए उन्होंने सभी खंड स्तरीय अधिकारियों को दर्शाए गए डाटा का विश्लेषण करने की बात की।सभी मेंटर्स को क्लस्टर स्तरीय मीटिंग की जानकारी समय रहते देने का भी आह्वान किया गया। एबीआरसी सुमन तथा प्रदीप द्वारा सभी को शिक्षक संदर्शिका तथा कार्य पुस्तिका के बेहतर उपयोग का दोहरान करवाया गया और मेंटर्स के लिये इसी से संबंधित अगले हफ्ते एक क्विज के आयोजन की जानकारी भी दी गई। खंड मातनहेल तथा बहादुरगढ़ द्वारा चलाए गए एनरीचमेंट ड्राइव संबंधी आँकड़े भी दर्शाए गए। खंड मातनहेल से बीआरपी चेतना जठोल ने पीपीटी के माध्यम से ड्राइव के पहले चरण के परिणाम सबको बताये। डाइट प्राचार्य बी पी राणा ने झज्जर की मेंटर्स की टीम को विभाग की मजबूत कड़ी बताते हुए सभी के प्रयासों की सराहना की और सभी को निरंतर अपने में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि झज्जर जिला खेलों के साथ साथ निपुण मिशन को सफल बनाने में भी अग्रणी है और जल्द ही जिले के हर बच्चे को निपुण बनाने का विश्वास भी उन्होंने जताया। मीटिंग में स्कूल शिक्षा विभाग पंचकुला से एसपीआईयू सदस्य अनन्या कपूर, संपर्क से अमित तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारी रुपिंदर नांदल, रतिन्भीद्र सिंह, मुन्नी साहरण और डॉ विजय बाला आदि उपस्थित रहें।

 

बीजेपी सरकार पहली ऐसी सरकार जो स्कूल, रिजर्वेशन काउन्टर खोलने की बजाय बंद कर रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
नियमों की आड़ में आम जनहित से जुड़ी सुविधाओं को खत्म न करे सरकार, बंद किये गए सभी रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर को पहले की तरह बहाल किया जाए – दीपेन्द्र हुड्डा
देश को 6 में से 3 ओलंपिक मेडल जीतकर देने वाले खिलाड़ियों के गृह जिले झज्जर को क्या बीजेपी सरकार ने ये इनाम दिया? – दीपेंद्र हुड्डा
10 वर्षों में हरियाणा को नयी परियोजना मिलना तो दूर, हमारे द्वारा मंजूरशुदा परियोजनाओं को या तो बंद कर दिया या एक-एक करके दूसरे प्रदेशों में भेजा – दीपेंद्र हुड्डा
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने झज्जर, जाखल और रोहतक लघु सचिवालय के रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर को बंद करने की खबरों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मांग करी कि सरकार नियमों की आड़ लेकर आम जनहित से जुड़ी इन सुविधाओं को खत्म न करे। सभी रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर को पहले की तरह बहाल किया जाए। उन्होंने सवाल किया कि देश को 6 में से 3 ओलंपिक मेडल जीतकर देने वाले खिलाड़ियों के गृह जिले झज्जर को बीजेपी सरकार ने ये इनाम दिया है? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस साल के खेलो इंडिया बजट के 2200 करोड़ में से हरियाणा को केवल 65 करोड़ दिया। जबकि, गुजरात को 600 करोड़ रुपए और यूपी को 500 करोड़ से ज्यादा दिया। बीजेपी सरकार हर कदम पर हरियाणा की उपेक्षा और भेदभाव कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि वर्ष 2010 में अपने लोकसभा क्षेत्र में झज्जर रेलवे स्टेशन बनवाने के बाद यहाँ जो रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर खुलवाया था, उसे बीजेपी सरकार ने साजिश करके बंद कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि ये पहली सरकार है जो स्कूल, रिजर्वेशन काउन्टर खोलने की बजाय बंद कर रही है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा में 5000 से ज्यादा स्कूलों पर ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की दिल्ली में कोई सुनवाई नहीं है न कोई पूछ है। लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार केंद्र सरकार का गुणगान कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में प्रदेश को तबाह कर दिया है। उसने आईआईटी के विस्तृत परिसरों का काम ठंडे बस्ते डाल दिया, दर्जनों बड़ी परियोजनाओं जैसे बाढ़सा एम्स-2 परिसर के बचे हुए 10 मंजूरशुदा संस्थान, रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, त्त्ज्ै प्रोजेक्ट आदि को या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया या काम ही अटका दिया। लेकिन अब समय बदलने वाला है और आने वाले 1 अक्टूबर को जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। इसके बाद इलाके में फिर से विकास का पहिया घूमेगा और दिल्ली से सटा झज्जर, रोहतक का ये इलाका भी गुड़गाँव, नोएडा की तर्ज पर तेज प्रगति करेगा।

लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग को संबोधित करते हुए मंडल आयुक्त संजीव वर्मा।

मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
आचार संहिता की ईमानदारी से पालना करें सभी पक्ष – मंडल आयुक्त
मंडल आयुक्त के समक्ष एडीसी ने दिया चुनाव तैयारियों का विस्तार से ब्यौरा
रिटर्निंग ऑफिसर से चुनाव तैयारियों को लेकर की विस्तार से चर्चा
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इससे पूर्व लघु सचिवालय पहुंचने पर एडीसी सलोनी शर्मा ने मंडल आयुक्त का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। मंडल आयुक्त ने मीटिंग में चारों विधानसभा (झज्जर, बहादुरगढ़, बादली, बेरी) के रिटर्निंग ऑफिस (एसडीएम) से विस्तार से चुनाव तैयारियों के बारे में चर्चा की और चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडल आयुक्त के समक्ष चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए एडीसी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है। एमसीसी उल्लंघन की प्रतिदिन की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बूथों की फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इस उपरांत मंडल आयुक्त ने मीटिंग में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार हो चुकी है व अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। अगर मतदाता सूची में किसी प्रकार की आपत्ति है तो तुरंत दर्ज करवाएँ। इसके अलावा 1 जुलाई को 2024 को जो 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रक्रियाएं चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार हों। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की सभी पक्ष पूरी ईमानदारी के साथ पालना करें। जिले के रिटर्निंग ऑफिसरों ने आश्वस्त किया कि चुनाव की सभी तैयारियां चुनाव आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार की जा रही हैं। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते रहें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। इस मौके पर एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार के अलावा कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि विकास अहलावत, आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि जोगिंद्र तंवर, बीएसपी पार्टी प्रतिनिधि सत्यप्रकाश, आईएनएलडी प्रतिनिधि पवन धनखड़, आप प्रतिनिधि सोमबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए भी प्रमाण पत्र अनिवार्य
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 1 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव हेतु मतदान होगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान के दिन व उससे एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) से प्रकाशन से पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने से पहले उम्मीदवार या राजनीतिक दल को एससीएमसी से प्रमाण पत्र लेना होगा। जिला में 1 अक्टूबर को लोकसभा के लिए मतदान होगा। इसलिए 30 सितंबर व 1 अक्तूबर को प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने से पहले उम्मीदवार प्रस्तावित विज्ञापन का प्रमाण पत्र अवश्य लें, अन्यथा यह आदर्श आचार संहिता की अवहेलना मानी जाएगी।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह

घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड, आयोग ने दी सुविधा
पूरे परिवार के ई-ईपीआईसी कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड, डिजिटल युग में बड़ी सुविधा
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में चुनाव आयोग ने भी चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिये हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। डीसी ने कहा कि अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट अवजमते.मबप.हवअ.पद की मदद से कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।
ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड क्या है
ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के क्कष्ठस्न वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।
डिजिटल कार्ड को ऐसे कैरे डाउनलोड
राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर मबप.हवअ.पद पर विजिट करें।
नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा
अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह

चुनाव से जुड़ी अपडेट के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक स्त्रोतों को करें फॉलो -जिला निर्वाचन अधिकारी
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर चुनाव आयोग के पेज
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आमजन को चुनाव से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट व एप को ही फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा अन्य अपुष्ट स्रोतों से जानकारी प्राप्त नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बार कई तरह की एप लॉन्च की हैं जो अलग-अलग कार्य के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं। इसके अलावा हर रोज की चुनाव आयोग से जुड़ी गतिविधियों को चुनाव आयोग की वेबसाइट्स व सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकता है। डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग प्रवक्ता (इलेक्शन कमीशन सपोक्सपर्सन) नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया है जिस पर जरूरी गतिविधियां की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा का भी विभिन्न सोशल मीडिया पर अकाउंट है, जहां चुनाव से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यह सबसे भरोसेमंद स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण एप है। यह एप मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करता है, जैसे कि मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र का पता लगाने, चुनाव से जुड़ी शिकायतें दर्ज करने, चुनाव आयोग के निर्देश, आदेश और नोटिफिकेशन देखने, मतदाता शिक्षा से जुड़ी सामग्री देखने आदि। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आमजन तक सत्यापित सूचनाएं पहुंचना जरूरी है। कई बार भ्रामक सूचनाओं से माहौल खराब होता है। ऐसे में आमजन से आह्वान है कि वह चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक स्रोतों का ही इस्तेमाल करें।

मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
आचार संहिता की ईमानदारी से पालना करें सभी पक्ष – मंडल आयुक्त
मंडल आयुक्त के समक्ष एडीसी ने दिया चुनाव तैयारियों का विस्तार से ब्यौरा
रिटर्निंग ऑफिसर से चुनाव तैयारियों को लेकर की विस्तार से चर्चा
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इससे पूर्व लघु सचिवालय पहुंचने पर एडीसी सलोनी शर्मा ने मंडल आयुक्त का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। मंडल आयुक्त ने मीटिंग में चारों विधानसभा (झज्जर, बहादुरगढ़, बादली, बेरी) के रिटर्निंग ऑफिस (एसडीएम) से विस्तार से चुनाव तैयारियों के बारे में चर्चा की और चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडल आयुक्त के समक्ष चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए एडीसी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है। एमसीसी उल्लंघन की प्रतिदिन की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बूथों की फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इस उपरांत मंडल आयुक्त ने मीटिंग में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार हो चुकी है व अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। अगर मतदाता सूची में किसी प्रकार की आपत्ति है तो तुरंत दर्ज करवाएँ। इसके अलावा 1 जुलाई को 2024 को जो 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रक्रियाएं चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार हों। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की सभी पक्ष पूरी ईमानदारी के साथ पालना करें। जिले के रिटर्निंग ऑफिसरों ने आश्वस्त किया कि चुनाव की सभी तैयारियां चुनाव आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार की जा रही हैं। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते रहें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। इस मौके पर एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार के अलावा कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि विकास अहलावत, आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि जोगिंद्र तंवर, बीएसपी पार्टी प्रतिनिधि सत्यप्रकाश, आईएनएलडी प्रतिनिधि पवन धनखड़, आप प्रतिनिधि सोमबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए भी प्रमाण पत्र अनिवार्य
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 1 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव हेतु मतदान होगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान के दिन व उससे एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) से प्रकाशन से पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने से पहले उम्मीदवार या राजनीतिक दल को एससीएमसी से प्रमाण पत्र लेना होगा। जिला में 1 अक्टूबर को लोकसभा के लिए मतदान होगा। इसलिए 30 सितंबर व 1 अक्तूबर को प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने से पहले उम्मीदवार प्रस्तावित विज्ञापन का प्रमाण पत्र अवश्य लें, अन्यथा यह आदर्श आचार संहिता की अवहेलना मानी जाएगी।

 

चुनाव से जुड़ी अपडेट के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक स्त्रोतों को करें फॉलो – जिला निर्वाचन अधिकारी
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर चुनाव आयोग के पेज
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आमजन को चुनाव से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट व एप को ही फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा अन्य अपुष्ट स्रोतों से जानकारी प्राप्त नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बार कई तरह की एप लॉन्च की हैं जो अलग-अलग कार्य के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं। इसके अलावा हर रोज की चुनाव आयोग से जुड़ी गतिविधियों को चुनाव आयोग की वेबसाइट्स व सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकता है। डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग प्रवक्ता (इलेक्शन कमीशन सपोक्सपर्सन) नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया है जिस पर जरूरी गतिविधियां की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा का भी विभिन्न सोशल मीडिया पर अकाउंट है, जहां चुनाव से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यह सबसे भरोसेमंद स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण एप है। यह एप मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करता है, जैसे कि मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र का पता लगाने, चुनाव से जुड़ी शिकायतें दर्ज करने, चुनाव आयोग के निर्देश, आदेश और नोटिफिकेशन देखने, मतदाता शिक्षा से जुड़ी सामग्री देखने आदि। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आमजन तक सत्यापित सूचनाएं पहुंचना जरूरी है। कई बार भ्रामक सूचनाओं से माहौल खराब होता है। ऐसे में आमजन से आह्वान है कि वह चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक स्रोतों का ही इस्तेमाल करें।

 

अलग-अलग मामलों में अवैध हथियारो के साथ दो काबू
बहादुरगढ़, 23 अगस्त, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की अलग-अलग पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो से अवैध हथियारो के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने अवैध असला रखने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक तेज सिंह की टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान युवक बहादुरगढ़ बाईपास नियर नया बस अड्डा पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान उमेश निवासी प्याला बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद के तौर पर की गई। वहीं दूसरी टीम में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में तैनाती थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नहर पुलिया सब्जी मंडी रोड सेक्टर 7 के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान धीमांशु निवासी अंबेडकर नगर मदन गिरी साउथ के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

समय पर कार्रवाई न करने पर पुलिस उपायुक्त ने कडा रूख अपनाते हुए एक पुलिस कर्मचारियों को किया सस्पेंड
बहादुरगढ़, 23 अगस्त, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर सतीश बालन द्वारा लगातार आदेश दिए जा रहे हैं अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी अपने काम के प्रति कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और पुलिस कमिश्नर सतीश पालन लगातार मीटिंग के जरिए और चैकी थाना का निरीक्षण करते समय पुलिस के कर्मचारियों का अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी से काम करने के लिए मार्गदर्शन करते रहते हैं ताकि थाना और चैकी में आने वाले फरियादियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और उनकी शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके स लेकिन जो पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के प्रति सजकता नहीं दिखाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं स इसी कड़ी में बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने शहर थाना बहादुरगढ़ में एएसआई के पद पर तैनात पुलिस कर्मचारी को फरियादी की शिकायत पर समय अनुसार कार्रवाई नहीं करने पर सस्पेंड किया गया है सशुक्रवार को बहादुरगढ़ जॉन के डीसीपी मयंक मिश्रा के संज्ञान में एक मामला आया कि एक फरियादी की शिकायत पर अनुसंधानकर्ता ने कई दिनों तक शिकायतकर्ता को चोट लगने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया और कार्य में देरी करता रहा। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाव से अनुसंधानकर्ता को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए उनका कहना है कि आमजन की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को इनाम दिया जा रहा है परंतु अगर कोई पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी में कोताही करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस विभागिय कार्रवाई भी अमल मे लाई जायेगी। अगर किसी भी शिकायतकर्ता को पुलिस संबंधी कोई भी समस्या है तो वह बहादुरगढ़ लघु सचिवालय में स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में जाकर मिल सकता है।

डीसी अभिषेक मीणा

टाईगर को रेस्क्यू करने के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं मुस्तैद – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा की आमजन से अपील- बाघ का रेस्क्यू करने में वन मंडल अलवर व जिला प्रशासन का करें सहयोग
जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 की लागू
डीसी ने सुरक्षा के दृष्टिगत व जनहित में आमजन से की जागरूकता अपील
रेवाड़ी, 23 अगस्त, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि राजस्थान की सीमा लांघकर रेवाड़ी सीमा में प्रवेश करने वाले बाघ को रेस्क्यू करने के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन, जिला वन विभाग व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं मुस्तैद है। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन को भी बाघ को रेस्क्यू करने में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रेवाड़ी सहित वन मंडल अलवर की ओर से बाघ के रेवाड़ी जिला की सीमा में प्रवेश करने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व वन मण्डल अलवर एवं बाघ परियोजना सरिस्का की स्पेशल रेस्क्यू टीम द्वारा बाघ को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस बारे रेवाड़ी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है और आमजन को सचेत भी किया जा रहा है। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला रेवाड़ी में कहीं भी टाईगर के पैरों के निशान वाले स्थान पर 5 से ज्यादा लोंगों के एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
बाघ से बचाव के लिए आमजन रहें सावधान और सतर्क – डीसी
डीसी ने बताया कि सरिस्का टाईगर रेंज, अलवर राजस्थान से एक टाईगर जिला रेवाडी के झाबुआ गांव के नजदीक वन क्षेत्र में ठहरा हुआ है जो आम जनजीवन के लिए घातक है। जिलाधीश ने कहा कि सम्बन्धित उप-मण्डल मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित उप-पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में उपरोक्त आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगें। जब तक वन विभाग की टीम द्वारा टाईगर पकडा नही जाता तब तक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मुनादी के माध्यम से आम जन को सचेत रहने बारे सूचित करेंगे यदि टाईगर के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है तो सम्बन्धित थाना प्रभारी, उप वन संरक्षक अधिकारी, रेवाडी को तुरन्त सूचित करें। आमजन टाईगर से सतर्क व सावधान रहें। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का भागीदार होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा

जिला में मतदान व मतगणना के दिन रहेगा ड्राई डे रू जिला निर्वाचन अधिकारी
आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
रेवाड़ी, 23 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला में मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान के दिन तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना के दिन ड्राई-डे रहेगा। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सार्वजनिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इसे अनिवार्य किया है। इसका उद्देश्य मुफ्त शराब के वितरण के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकना है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 सी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी स्पिरिट युक्त या नशीली शराब या इसी तरह की प्रकृति के अन्य पदार्थ किसी होटल में बेचे, दिए या वितरित नहीं किए जाएंगे। मतदान क्षेत्र में किसी भी चुनाव के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर घर, शराबखाने, दुकान या कोई अन्य स्थान, सार्वजनिक या निजी होटल पर शराब बेचना या परोसना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को उपरोक्त दिनों में किसी को भी शराब बेचनेध्परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीसी ने स्पष्ट किया कि गैर-मालिकाना क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां आदि और होटल शराब रखने और आपूर्ति के लिए लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के तहत काम करने वालों को भी उक्त दिनों में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उपरोक्त अवधि के दौरान व्यक्तियों द्वारा शराब के भंडारण पर अंकुश लगाया जाएगा और उत्पाद शुल्क कानून में दिए गए प्रतिबंधों पर रोक लगाई जाएगी। बिना लाइसेंस वाले परिसरों में शराब के भंडारण को सख्ती से लागू किया जाएगा।
जिला में पहली अक्टूबर को मतदान के दिन रहेगा पेड होली-डे – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में मंगलवार 1 अक्टूबर को करवाए जाने वाले 15वें विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली-डे रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली-डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदान मंगलवार 1 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा

सिनेमाघर और केबल पर एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही होगा विज्ञापनों का प्रसारण – डीसी
नियमों की अवहेलना पर होगी नियमानुसार सख्त कार्रवाई
रेवाड़ी, 23 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में कोई भी केबल ऑपरेटर व सिनेमा घर संचालक एमसीएमसी कमेटी की अनुमति व प्रमाण पत्र के बिना केबल व सिनेमा घर में किसी भी प्रकार का राजनीतिक विज्ञापन नहीं चला सकता है। इसके अलावा समाचार पत्रों में भी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए एमसीएमसी कमेटी की अनुमति आवश्यक है। विधानसभा आम चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन कर दिया गया है। सभी केबल ऑपरेटरों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों सहित केबल टीवी नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट की पालना सुनिश्चित करनी होगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शिता, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी नागरिकों को भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के आदेशों की पालना करनी होगी। इसके साथ ही जिला के सभी केबल ऑपरेटरों को एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि एमसीएमसी कमेटी केबल चैनलों व अन्य चैनलों पर चलने वाले विज्ञापनों की गहनता से मॉनिटरिंग करेगी। केबल पर चलने वाले प्रत्येक विज्ञापन पर एमसीएमसी कमेटी की पारखी नजर रहेगी। विधानसभा चुनाव के दौरान केबल ऑपरेटर और सिनेमा हॉल संचालक एमसीएमसी कमेटी के प्रमाण पत्र के बगैर किसी भी विज्ञापन का प्रसारण नहीं कर सकते।
सर्टिफाईड विज्ञापन ही किए जा सकेंगे प्रसारित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केबल ऑपरेटर व सिनेमा घर संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है या केबल ऑपरेटर व सिनेमा संचालक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो तुरंत उस केबल ऑपरेटर व सिनेमा संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कमेटी द्वारा विज्ञापन के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र पर संबंधित सक्षम अधिकारी की मोहर व हस्ताक्षर होंगे और साथ ही विज्ञापन की सीडी पर भी मोहर व हस्ताक्षर होंगे। केबल ऑपरेटर को विशेष ध्यान रखना है कि केवल मोहर व हस्ताक्षर वाली सीडी को ही विज्ञापन के तौर पर चलाना है। डीसी ने बताया कि विज्ञापन प्रसारण के लिए संबंधित उम्मीदवार को एनेक्सचर-ए में आवेदन करना होगा, जिस पर विचार करके एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन प्रसारण के लिए एनेक्सचर बी फार्म में प्रमाण पत्र देगी। विज्ञापन प्रसारण का प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदनकर्ता को प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन की दो प्रतियां सीडी में देनी होंगी। साथ ही सीडी में दी गई प्रचार सामग्री की स्क्रिप्ट की दो प्रतियां भी आवेदन के साथ जमा करवानी होंगी। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पंजीकृत राजनीतिक पार्टी व उनके उम्मीदवारों को विज्ञापन प्रमाण पत्र के लिए प्रसारण के कम से कम तीन दिन पहले आवेदन करना होगा। विज्ञापन प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों पर एमसीएमसी कमेटी तीन दिन के अंदर फैसला लेगी। यदि किसी विज्ञापन के प्रसारण पर कमेटी को आपत्ति है तो वह आवेदन को निरस्त कर सकती है या फिर विज्ञापन को दुरुस्त करने के लिए संबंधित उम्मीदवार को लिख सकती है। इसके लिए संबंधित पक्ष को 24 घंटे का समय दिया जाएगा और उसे विज्ञापन को दुरुस्त करके दोबारा आवेदन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
पेड न्यूज पर रहेगी विशेष नजर, एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणपत्र के बाद ही प्रकाशित होगा विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्रों में छपने वाले विभिन्न प्रत्याशियों के विज्ञापन भी एमसीएमसी कमेटी द्वारा दिए गए प्रमाणपत्र के बाद आरओ की परमिशन से ही प्रकाशित होंगे। छपने वाले विज्ञापन में संबंधित उम्मीदवार की स्वीकृति भी जरूरी है ताकि चुनावी खर्च का ब्यौरा सही प्रकार से तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि एमसीएमसी कमेटी की पेड न्यूज पर विशेषतौर पर नजर रहेगी, पेड न्यूज का मामला सामने आने पर एमसीएमसी कमेटी द्वारा उसकी सूचना संबंधित आरओ को दी जाएगी तथा आरओ द्वारा संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा।

स्वस्थ एवं मजबूत प्रदेश के निर्माण के लिए अवश्य करें मतदान – सुरेंद्र सिंह
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
पीएमश्री रावमावि की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रेवाड़ी, 23 अगस्त, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने रैली का झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मंगलवार 1 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में छात्राओं ने बढ़चढकर भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली के तहत लोगों को स्वस्थ जनतंत्र की पहचान-सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है-हम सब मतदाता हैं जैसे स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। एसडीएम ने सभी युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिला में पहली अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन होने हैं, इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत प्रदेश का निर्माण हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवीन मतदाताओं को फार्म छह भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करने का आह्वान किया। आप लोग ही भारत के भविष्य हो, भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करोगे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
भव्य होगी मंदिरों की सजावट
झज्जर, 23 अगस्त, अभीतक:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर घरों व शहर के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिरों में सफाई व रंग रोगन का काम शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांव व कस्बों तक मंदिरों की सजावट होगी। घरों में भगवान की पूजा की जाएगी। जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए रंग बिरंगी लड़ियों से मंदिरों और आसपास भव्य सजावट की जाएगी।
शहर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे
नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरी मंदिर, चैरासी धंटे वाला मंदिर, बुद्धों माता मन्दिर, दिल्ली गेट हनुमान मंदिर, बादली रोड़ स्थित शिवालय मंदिर, सेक्टर छरूस्थित देवालय मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर, प्राचीन खाटू श्याम मंदिर, चैपटा बाजार शिव मंदिर, श्री राम मंदिर, मढ़ी दुर्गा माता मंदिर,बाबा कांशीगीरी मंदिर, मेन बाजार हनुमान मंदिर, श्री प्रेम मंदिर, श्री गोपाल मंदिर, पण्डित लेखराज मंदिर,श्री दुर्गा मंदिर, गालिकमाल मंदिर, बेरी गेट शिव मंदिर, रोहतक रोड़ बाई पास स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर आर्य नगर, शिव मंदिर सुभाष नगर, सुनारों वाला मन्दिर, शिव मंदिर छावनी, आदर्श नगर भैरव मंदिर, आदि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सजाया जा रहा है। सोमवार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के सभी मंदिरों में साफ सफाई हो रही है। झूलें सजाएं जा रहे है। श्री दुर्गा मंदिर के पंडित मीनू शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी को किसी त्योहार के रूप में नहीं बल्कि उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह एक ऐसा पर्व है जो हमारे जीवन से नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। मान्यतानुसार इस व्रत का पालन करने से भगवान कृष्ण के साथ राधा रानी की भी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।

कालाणी नगर विद्यालय के बच्चों ने वैज्ञानिक बनकर मनाया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
जोधपुर, 23 अगस्त, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में शिक्षा विभाग की गाइडलाइन की अनुपालना में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान -3 के सफलतापूर्वक उतरने के उपलक्ष्य में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने वैज्ञानिक बनने की जिज्ञासा दिखाते हुए अपने मन के विचारों को कागज पर उकेरे और जिसकी थीम चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना भारत की अंतरिक्ष गाथा रही। इवेंट प्रभारी अजयराज सिंह एवं रुघ सिंह भाटी ने चंद्रयान – 3 के बारे में भारत की उपलब्धि एवं विश्व दृष्टिपटल पर महत्व को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर संस्था प्रधान बिश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, रुघ सिंह भाटी, अजयराज सिंह, सीता राम, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि आसू राम सुथार एवं पूजा बिश्नोई सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *