जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम हिंदी की प्राध्यापिका सुमन शर्मा ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि हमें विकट परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उनका मुकाबला करना चाहिए। नन्हे -मुन्ने बच्चों की राधा -कृष्ण व सुदामा की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने सबका मन मोह लिया । कक्षा आठवीं -नौवीं व दसवीं की छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण से संबंधित भजन सुनाए। कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित अनेक तरह की झांकियां प्रस्तुत की। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एल. ए. स्कूल झज्जर में जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने माँ सरस्वती व श्री कृष्ण जी के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सबसे पहले कक्षा नौवीं की छात्राओं ने समहू गान प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारवीँ की छात्रों ने महाभारत की दूत क्रीड़ा में नारी शक्ति के मान की रक्षा करने वाले भगवान श्री कृष्ण का रुप प्रदर्शित कर वर्तमान में कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की बर्बरता को एक एक्ट के माध्यम से पेश कर महिला सम्मान की महत्वता कोई पेश किया व उस एक्ट के बाद दो मिनट का सभी ने मौन धारण कर महिला डॉक्टर की आत्मा की शन्ति की प्रार्थना की। कक्षा छठी से बाहरवी बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा का रूप सजाकर डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी भक्ति गीत बंसी बजे गी राधा नाचेगी, आया गोकुल का माखन चोर जैसे गीतों पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। ग्याहरवीं व बाहरवीं के बच्चों ने आईटी लेक्चरर अजय जाखड़ के नेतृत्व में दही-हांडी को फोड़ने के लिए सुंदर मानव पिरामिड बनाया। मंच संचालन का कार्य एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। संगीत प्राध्यापक जितेंद्र ने अपने संगीत की धुनों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। रितिका ने सभी बच्चों की ड्रेस व मंच सज्जा के कार्य से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी प्रतिभागी बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की व आर्ट टीचर रितिका, म्यूजिक टीचर जितेंद्र, कम्प्यूटर टीचर अजय जाखड़, अशोक पवार, डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान व अध्यापिका निकिता शर्मा, निक्की पवार, चेतना अध्यापिका पुष्पा यादव,पिंकी अहलावत के सहयोग की तारीफ की। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- शनिवार को दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशिका बबिता कादयान के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चों में राधा कृष्ण की झलक दिखाई दी। नन्हे कलाकारों ने मैया यशोदा, छोटी छोटी गैया आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कक्षा छठी से तनिष्का व पलक, सातवी से अमीषा, मानसी, हिमांशी, खुशी व कनिका ने ग्रुप नृत्य मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं से बाहरवी तक के छात्रों के मध्य दही हांडी प्रतियोगिता हुई जिसमे इक्वल्टी हाउस ने सबसे पहले मटकी फोड़कर जीत अपने नाम की। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल स्टाफ सहित अभी विद्यार्थियों को जन्माष्टमी के इस पर्व को शुभकामनाएं दी।
दान की गई रक्त की चंद बूंदें बचा सकती है दूसरे की जिंदगी – राजकुमार कटारिया’
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- रक्तदान एक पुनीत कार्य है। दान की गई रक्त की चंद बूंदें दूसरे किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जिदंगी बचा सकती है। यह बात भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने शनिवार को रोहतक रोड स्थित चैधरी छोटूराम धर्मशाला में एक रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। रिबन काट कर रक्तदान शिविर की शुरूआत करते हुए उन्होंने रक्तदाताओं से कहा कि आपके द्वारा किया रक्तदान किसी दुर्घटना में घायल मरीज, ऑपरेशन, गर्भावस्था, कैंसर पीड़ित, थैलेसीमिया, एनीमिया आदि के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसी कारण रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। इसलिए रक्तदान के योग्य सभी युवाओं इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर भी उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शिविर में सेवाएं देने वाली एम्स संस्थान बाढ़सा की चिकित्सकीय टीम का भी आभार जताया। इस दौरान आयोजक समिति सदस्यों द्वारा राजकुमार कटारिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के पर्यवेक्षक बीएस राणा जी, विधायक सिकंदरा राउ, श्री बीडी मिश्रा अधिवक्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, डॉक्टर सुभाष वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष सतपाल सैनी, नेहरू कॉलेज छात्र प्रेसिडेंट विकास धनखड़, अनुज फोगाट, विकास कौशिक, पूनम देशवाल आदि भी मौजूद रहे।
एच डी पब्लिक स्कूल बिरोहड में कृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन
बच्चों द्वारा कृष्ण की बाल रूप की झांकियां निकाली गई
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- एच डी पब्लिक स्कूल बिरोहड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा कृष्ण की बाल रूप की झांकियां निकाली गई। कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक लघु नाटिका के द्वारा पूरी कृष्ण लीला का वर्णन किया गया। कार्यक्रम में कालिया नाग मर्दन, कंस वध और गोपियों के साथ कृष्ण की बाल लीलाओं का चित्रण कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों ने माखन चोर व मटकी फोड़ प्रतियोगिता द्वारा कृष्ण की बाल लीलाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक बलराज फोगाट ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें श्री कृष्ण के जीवन से सबसे बड़ी सीख ये लेनी चाहिए की कर्म ही मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा आधार है। बचपन के उनके नटखट रूप को अपने मन में धारण करते हुए उनके द्वारा दिए गए गीता के ज्ञान को भी हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
संस्कारम स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम, नटखट नंद गोपाल बने नन्हें बच्चे
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- संस्कारम स्कूल में शनिवार, 24 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्र श्री कृष्ण, राधा एवं मैया यशोदा के वेशभूषा में नजर आए। इस मौके पर स्कूल की कक्षाओं और गलियारों को रंग-बिरंगे फूलों, सजावटी सामान व छोटे झूलों से सजाया गया। जिससे पूरा माहौल राधा-कृष्ण के रंग में रंगा नजर आया। इस मौके पर विभिन्न तरह के अभिनय प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्रों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत मंच पर राधा, कृष्ण, मीरा बनकर मनमोहक प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के प्रेम और दया के संदेश को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। छात्र छात्राएं रंग बिरंगे परिधानों में बहुत ही आकर्षक दिख रहे थे। जिनमें मोरपंख उनकी सजावट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। कुछ बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में और कुछ राधा के रूप में सजे हुए थे, जिनकी सजावट और नटखट अंदाज ने उत्सव को जीवंत बना दिया। अंत में कृष्ण और गोप- गोपी बने बच्चों द्वारा दही हांडी फोड़कर बाल नृत्य किया गया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा श्रीकृष्ण अवतार व उनके बचपन से जुड़ी जानकारियां भी बच्चों के साथ सांझा की। उन्होंने छात्रों को श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा मांगे हिसाब के तहत लगातार 6 बार के विधायक मांग रहे है जवाब – अश्विनी देशवाल
लगातार 30 साल से विधायक पद पर आसीन डा. रघुबीर कादियान का हिसाब मांगना हास्यासपद -अश्विनी देशवाल
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- राजनीति का स्वभाव है कि कई बार नेता अपनी कारगुजारियों को भूल जाते है या फिर उत्साह में होश-हवास ही ठिकाने नहीं रहते और ऐसा कुछ कर बैठते है कि जब कोई जवाब मांगता है तो बगल झांकने लग जाते है। यह बात आम आदमीं पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री, राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य एवं बेरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी अश्विनी देशवाल ने कही। उन्होंने कहा कि ताजा मामला बेरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डा. रघुबीर कादियान से संबंधित है। डा. कादियान बेरी विधानसभा क्षेत्र से पिछले 6 बार से लगातार विधायक है। उनका यहां इलाके में अच्छा रूतबा भी है। लेकिन वे हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के माध्यम से बेरी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा का दौर चलाकर जवाब मांग रहे है। उन्होंने कहा कि डा. कादियान शायद भूल गए कि जिस विधानसभा क्षेत्र में वे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चला रहे है, वो उनका ही विधानसभा क्षेत्र है तथा वे ही वहां से पिछले 6 बार से विधायक है। उन्होंने कहा कि अगर कोई और दूसरी पार्टी यहां विधायक होता तो डा. कादियान की यह मुहिम गहरा रंग दिखा सकती थी। अश्विनी देशवाल ने कहा कि यह कितना हास्यासपद है कि डा. रघुबीर कादियान बेरी विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रहे है और वे इलाके की दुःख- तकलीफों को गहराई से समझते है। चाहिए तो यह कि डा. रघुबीर कादियान से यह पूछा जाए कि उन्होंने इलाके की तरक्की व खुशहाली के लिए क्या किया और विधायक रहते बेरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कितने मुद्दे विधानसभा में उठाए। 10 वर्षो से हरियाणा में भाजपा की सरकार है तो डा. कादियान ने 10 सालों के दौरान सरकार के सामने बेरी विधानसभा क्षेत्र की कितनी मांगें उठाई और कितनी समस्याओं का समाधान करवाया।
इंडेप्थ विजन फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित
रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता – राजकुमार कटारिया
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- इंडेप्थ विजन फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया झज्जर एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में रोहतक रोड़ स्थित छोटू राम धर्मशाला झज्जर में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में विभिन्न संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता व आम लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें झज्जर के व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं जागों झज्जर के संयोजक भाजपा नेता राजकुमार कटारिया तथा उत्तर प्रदेश हाथरस से विधायक वर्तमान में हरियाणा चुनाव में प्रभारी ने रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि शिरकत की। समिति के सदस्यों ने रक्तदान शिविर में उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह से उनका सम्मान किया। आयोजित कार्यक्रम में पूनम देसवाल ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य गरीबों को मुफ्त रक्तदान व रक्त को एम्स बढ़सा भेज जरूरतमंदों को 24 घंटे उपलब्ध करना ही रक्तदाताओं को जीवन बचाने के बारे में जागरूक करना है। प्रधान राकेश अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान देना एक सराहनीय कार्य है। रक्तदान करने से दूसरों को जीवन दान देने के बराबर है। जागों झज्जर के संयोजक समाजसेवी राजकुमार कटारिया ने कहा कि रक्त का महत्व हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं होती है, बल्कि इससे लोगों को फायदा होता है। कटारिया ने कि कहा कि भले ही आज विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है। रक्त की पूर्ति रक्तदान के जरिए ही की जा सकती है। हाथरस के विधायक ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है। समाज में ऐसे कई रक्तदाता हैं, जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा उपाध्यक्ष मनोज गर्ग, डॉक्टर सुभाष वर्मा सतपाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे। व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों को मोमेंटो देकर सम्मान भी किया गया।
जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले
कबड्डी में साल्हावास ब्लॉक रहा अग्रणी
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- जिला स्तरीय स्कूली खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबलों के साथ साल्हावास ब्लॉक ने बाजी मारी। रिलायंस मेट सिटी में शनिवार को आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने किया। उन्होने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। जिले के सभी स्कूलों की टीमों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। कबड्डी के अंडर 14 लड़को में बहादुरगढ़ ब्लॉक प्रथम, बेरी दूसरे स्थान पर रहा स अंडर 17 लड़कांे में साल्हावास प्रथम व मातनहेल दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 19 लड़को में साल्हावास प्रथम व मातनहेल दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन रिलायंस मेट सिटी से सीएसआर प्रमुख रोमेल राज्याण, सीएसआर लीड लोकेश कापसे, संजय गुलाटी, बीरेंद्र, राजकुमार व अक्षय कुमार के द्वारा किया गया। एईओ कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हैंडबाल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता भिंडावास में आयोजित की गयी। इसमें अंडर 17 में बेरी प्रथम व साल्हावास दूसरे स्थान पर रहा। बॉक्सिंग अंडर 14 लड़कों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता झज्जर में आयोजित की गयी। इसमें 30 किलोग्राम भार वर्ग में झज्जर से यश, 32 में निशांत, 34 में कार्तिक, 36 में दीपांशु, 38 में मयंक, 40 में दीक्षांत 42 में दक्ष ने पहला स्थान हासिल किया। बहादुरगढ़ से 44 में यश व 48 में कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया। बेरी से 46 में कृष व 50 में इशांत न पहला स्थान हासिल किया। इन खेलों में जिले के सभी ब्लॉको के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता संपन्न करवाने में पूर्व जिला शिक्षक संघ के प्रधान विजयपाल, राजवीर देशवाल, सतवीर सिंह शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता दिलबाग सिंह जय भगवान, जय सिंह, हरेंद्र जून धर्मेंद्र, ओमवीर डबास, रविंदर, विनोद कुमार, बलवान सिंह, जितेंद्र, कृष्ण दलाल, देवेंद्र, राजेश चंद्र आदि शारीरिक शिक्षकों की अहम भूमिका निभाई।
राज्य स्तरीय प्रिपेरटॉरी प्रिपरेटरी स्टेज जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण बुनियादी साक्षरता के लिए मास्टर ट्रेनर को भोपाल में दिया प्रशिक्षण
पन्ना, 24 अगस्त, अभीतक:- बुनियादी साक्षरता एवं संख्यज्ञान लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य स्तरीय प्रिपरेटरी स्टेज जिला स्तरीय मास्टर ट्रैनर का प्रशिक्षण उन्नत प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमे जिले से प्रत्येक विकासखंड से 8 चयनित मास्टर ट्रेनर्स को सम्मलित कराया गया। जिसमे गणित, हिंदी, अंग्रेजी और पर्यावरण के मास्टर ट्रेनर्स जिले से सम्मिलित हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रिपरेटरी स्टेज मास्टर ट्रैनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स शिक्षको को बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान को केसे बच्चो को सरलता से दक्ष बनाया जा सके और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को गुरुमंत्र दिया गया। जिससे आने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में बच्चे तक पहुंचाया जा सके और उनका शिक्षक उपयोग कर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन कर जिले राज्य को उपलब्धि दिला सके साथ ही बच्चों को सीखने में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सीसीपीए के सिद्धांत के साथ केसे अमूर्त से मूर्त रूप में बदल कर दक्ष किया जा सकता है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को बताया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रिपरेटरी स्टेज मास्टर ट्रैनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पन्ना, छतरपुर, शहडोल के मास्टर ट्रेनर्स ने अपनी उपलब्धियों और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। जिसमें गणित विषय से जिला मास्टर ट्रेनर्स सतानंद पाठक द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राज्य मास्टर ट्रेनर्स को अवगत कराया गया। अब यह जिले में आयोजित प्रशिक्षण के माध्यम शिक्षको को प्रिपरेटरी स्टेजके लिए प्रशिक्षण द्वारा बच्चो तक पहुंचा कर शासन की योजना को धरातल तक लाने की अहम भूमिका निभाएंगे। इस प्रशिक्षण में गणित विषय से जिले के मास्टर ट्रेनर्स के रूप में शिक्षक सतानंद पाठक, अमित जैन, वेद नारायण पाठक, सत्येंद्र श्रीवास्तव बालमुकुंद तिवारी एपीसी हरिराम माली डाइट प्रशिक्षण प्रभारी सम्मिलित रहे।
अवैध देशी शराब कि चार पेटियो के साथ एक आरोपी काबू,
बहादुरगढ़, 24 अगस्त, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा नशीले पदार्थो एवं शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश नामक व्यक्ति अवैध शराब का धंधा करता है। जिस गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम गांव परनाला एक मकान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी पहचान राजेश निवासी दिल्ली हाल किराएदार परनाला के तौर पर की गई जब मकान को चैक किया गया तो कमरे से अवैध देसी शराब की चार पेटियां बरामद हुई जिनमें पव्वे भरे हुए थे। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस उपायुक्त झज्जर ने झज्जर जॉन के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने व थाने में प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत पर बिना देरी के कार्रवाई करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है स 1 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा और 4 अक्टूबर मतगणना होगी स विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन की दिशा निर्देश अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है स इसी कड़ी में शनिवार को लघु सचिवालय में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने झज्जर जॉन के सभी एसीपी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी व सीआईए की टीम के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में 4 अक्टूबर को विधानसभा के आम चुनाव होने जा रहे हैं जिन्हें शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि चुनाव से पहले तथा चुनाव के समय प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को अपने उत्तरदायित्वों की जानकारी होनी चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से संपन्न करवाई जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी एसीपी व थाना प्रबंधकों को कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष प्लान बनाकर कार्रवाई करें। मादक पदार्थ व शराब तस्करों, पीओ तथा बेल जंपर की अधिकाधिक धरपकड़ करने के अतिरिक्त थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र के दुश्चरित्र व्यक्तियों को निरंतर चैक करते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में गांव व शहर के मौजूदा व्यक्तियों के साथ तालमेल बनाकर चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना किसी कारण के अगर किसी शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करने में कोई देरी की गई तो ऐसे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने थाना व चैकी में सफाई का विशेष ध्यान रखना और आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार की मुख्य मौजूदगी में एसीपी अनिल कुमार, एसीपी गुलाब सिंह व एसीपी अनिरूद्ध चैहान व सभी थाना प्रबंधक, चैकी प्रभारी व सीआईए यूनिट मौजूद रही।
रोल प्ले एवं फोक डांस प्रतियोगिता के माध्यम से बुराइयों के खिलाफ दिया सन्देश
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में डाइट प्राचार्य बीपी राणा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय लोक नृत्य, रोल प्ले, निबंध लेखन, वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं कराई गई। डाइट इंचार्ज डॉ मुकेश कुमार प्रतियोगिता के शुरुआत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में फैली हुई कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। कार्यक्रम संयोजक राजीव देशवाल ने बताया कि सामाजिक बुराइयाँ जैसे नशा, लैंगिक असमानता, किशोर अवस्था के बालकों का चहुंमुखी विकास, इंटरनेट गैजेट और मीडिया लाइब्रेरी का सुरक्षित उपयोग आदि विषयों के प्रति जागरूक करने के लिए एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। जिला एफएलएन संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया प्रतियोगिता में मंच सञ्चालन करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेना एक पहलु है लेकिन इसके साथ साथ इस कार्यक्रम का उदेश्य सामज में फैली बुराइयों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना है तथा विद्यार्थी ही सामजिक चेतना के ध्वज वाहक बन सकते है। खंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम ने जिला स्तर की। इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा जिला स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को 2100, 1500 और1000 रुपये का नकद पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। संगीत अध्यापिका रिंकी, परीक्षित तथा प्रदीप कुमार ने निर्णायक रूप में भूमिका का निर्वहन किया द्य इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार से रहे।
रोल प्ले
प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कानोंदा
द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती
तृतीय राजकीय उच्च विद्यालय अकेहड़ी मदनपुर
लोक नृत्य
प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडण
द्वितीय राजकीय उच्च विद्यालय नौगावा
तृतीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरी
निबंध लेखन, वाद विवाद स्लोगन और पोस्टर मेकिंग में (वरिष्ठ वर्ग) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुरेहती प्रथम स्थान पर रहा।
स्लोगन और पोस्टर मेकिंग में (कनिष्ठ वर्ग) राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चांदोल प्रथम स्थान पर रहा।
निबंध लेखन (कनिष्ठ वर्ग) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डाबोदा कलां प्रथम स्थान पर रहा।
वाद विवाद में (कनिष्ठ वर्ग) में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढाकला प्रथम स्थान पर रहा।
इस अवसर पर सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह रोज, सोनिया कौशिक आदि स्टाफ सदस्यों ने अपने योगदान से कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान दिया
केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की
दिल्ली, 24 अगस्त, अभीतक:- मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा फैसला किया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम की जगह यूनीफाइड पेंशन स्कीम पर मुहर लगा दिया है। सरकार ने कहा कि जो कर्मचारी 25 साल तक नौकरी करेगा उसे पूरी पेंशन मिलेगी। यूपीएस स्कीम से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि 10 साल सर्विस करने वाले को 10 हजार रुपए का पेंशन मिलेगा। कर्मचारियों की अगर सेवा के दौरान मौत होती है, तो उनकी पत्नियों को 60 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी। सरकार ने कहा कि उसके फैसले को राज्य सरकार भी लागू कर सकती हैं. कर्मचारियों पर इस स्कीम का भार नहीं पड़ेगा। यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी
सरकार ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले आखिरी 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा। अगर किसी पेनशंभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाले पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
झज्जर स्थित उपायुक्त कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
खरीफ फसल वेरिफिकेशन कार्य को जल्द पूरा करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की बैठक में फसल गिरदावरी,क्रॉप वेरिफिकेशन को लेकर दिए जरूरी निर्देश
किसान अपनी खरीफ की फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराएं पंजीकरण
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि खरीफ फसलों की गिरदावरी व वेरिफिकेशन का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है,ऐसे में अधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि फसल का रिकॉर्ड मिसमैच होने पर किसानों को मंडी में फसल बिक्री के समय असुविधा होती है,जिससे विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को फसलों की गिरदावरी व वेरिफिकेशन कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि किसानों को अपनी खरीफ की फसलों का ब्यौरा मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। फसल पंजीकरण इसलिए जरूरी है कि जोकि मंडी में फसल बिक्री के समय काम आता है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसल खराब होने की स्थिति में किसानों के लिए यह काफी मददगार होता है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में काफी किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं व जो किसान बचे हुए हैं ,वे अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं। किसान इस विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, बहादुरगढ़ के तहसीलदार जगदीश बिश्नोई, मातनहेल के तहसीलदार जयवीर सिंह, तहसीलदार बादली अजय कुमार, उप कृषि निदेशक डाॅ जितेंद्र अहलावत, डीआईओ अमित बंसल, नायब तहसीलदार झज्जर कीर्ति रानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी – डीसी
सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव को संपन्न करवाने में करें सहयोग हर नागरिक
झज्जर, 24 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता ही सर्वोपरि होती है। हर चुनाव में एक-एक वोट का बड़ा महत्व होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को एक अक्टूबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है। चुनाव में मतदान करने का मौका पांच साल के बाद मिलता है। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त पहचान पत्र होना मतदान करने का अधिकार नहीं देता। मतदान के लिए व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है। वोटर लिस्ट के आधार पर ही वोट डालने का अधिकार मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वे वोटर आईडी के अलावा अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि 12 प्रकार के आईडी दस्तावेज को दिखाकर वोट डाल सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन का लक्ष्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाना है। हर मतदाता को पोलिंग स्टेशन तक सरल, सुगम व जल्द पहुंच उपलब्ध हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार के एप तैयार किए गए हैं। इन एप के माध्यम से मतदाताओं, उम्मीदवारों व अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी फोन पर मिलेगी। युवाओं को समझना होगा कि मतदान करने से हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला के युवा लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आवाज को बुलंद रखने के लिए वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा
सी-विजिल एप पर प्राप्त आचार संहिता की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी, 100 मिनट में करवाए समाधान – डीसी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 24 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना किसी भी रूप से न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव में सभी अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थापूर्ण तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने आरओ को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में नियमित दौरा करें और जहां कहीं भी किसी भी रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखे उस पर तुरंत कड़ा संज्ञान लें। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सी-विजिल एप (सिटीजन विजिल) पर आचार संहिता अवहेलना से संबंधित सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 100 मिनट के अंदर-अंदर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता व सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें और इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में आए तो उस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मामले का निपटारा करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद, नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में डीडीपीओ व बीडीपीओ इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करें।
जिला स्तर पर स्थापित किया गया है शिकायत मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से विधानसभा आम चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला स्तर पर लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर डीडीपीओ कार्यालय में डीडीपीओ नरेंद्र सारवान की अध्यक्षता में शिकायत मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जहां सी-विजिल व हेल्पलाइन 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग व समाधान किया जाता है। सहायक निर्वाचन राजेंद्र सिंह, लिपिक देवेंद्र यादव व विवेक कुमार को शिकायत मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर में बतौर सदस्य लगाया गया है।
मतदान केंद्रों पर सभी उचित प्रबंध किए जाए सुनिश्चित – एसडीएम
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
रेवाड़ी, 24 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को भाड़ावास चैक के नजदीक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-बाल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंधें की जांच की और संबंधित अधिकारी व विद्यालय के प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथों पर सभी न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथ पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बढ़े हुए बूथ के हिसाब से अतिरिक्त व्यवस्थाएं व प्रबंध समयानुसार कर ली जाए। उन्होंने पोलिंग बूथ पर बेहतर साफ-सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट आदि की व्यवस्था करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी अवश्य करें मतदान – विजय कुमार यादव
एसडीएम विजय कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
रामासंवमावि नाहड़ के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
कोसली, 24 अगस्त, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। शनिवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहड़ के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने का संदेश दिया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मंगलवार 1 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने बढ़चढकर भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली के तहत लोगों को स्वस्थ जनतंत्र की पहचान-सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है-हम सब मतदाता हैं जैसे स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। एसडीएम विजय कुमार यादव ने कहा कि जिला में पहली अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव होने हैं, इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट कीमती और जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में एक आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत होती है उसका मताधिकार। इसका प्रयोग कर वह अपने लिए एक बेहतर सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में हर योग्य व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इस अवसर पर बीडीपीओ अनिल कुमार, बीईओ राजेंद्र शर्मा, बीआरसी डा. राजेंद्र यादव, प्राचार्य शिवराज सिंह चैहान, सहायक बीईओ दिनेश कौशिक, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, यशवंतपाल, कृष्ण भारद्वाज, उमेश, मोहित कुमार, नरेंद्र कुमार, ज्योति, पूनम, यशवीर, धर्मसिंह, मीना, देवेंद्र, रविंद्र, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
पीएमश्री रावमावि बावल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रेवाड़ी, 24 अगस्त, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। शनिवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। विद्यालय के विद्यार्थियो ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मंगलवार 1 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यार्थियो ं ने बढ़चढकर भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली के तहत लोगों को स्वस्थ जनतंत्र की पहचान-सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है – हम सब मतदाता हैं जैसे स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी नियमों की दृढ़ता से पालना की जाए सुनिश्चित – एसडीएम
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने चेक की स्कूल बस
रेवाड़ी, 24 अगस्त, अभीतक:- एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार स्कूल बस की चेकिंग करते हुए विद्यालय संचालकों सहित वाहन चालक व परिचालक को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित नियमों की दृढ़ता से पालना करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक व प्रबंधक अपने विद्यालयों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों में जो भी खामियां व कमी है उन्हें वे जल्द से जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए तय नियमों की पालना हर हाल में करनी होगी, अवहेलना पर कोई माफी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि पूर्व होने उपरांत भी जिन विद्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विद्यार्थियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी
एसडीएम ने कहा कि बच्चों के अभिभावक व परिजन चाहते हैं कि जैसा सुरक्षित माहौल उनके बच्चों को घर पर मिलता है वैसा ही सुरक्षित माहौल उन्हें विद्यालयों में मिलें ताकि उनके बच्चे सुरक्षित माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकें और उनके अभिभावक व परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर बेचिंत रहें। उन्होंने कहा कि अभिभावक व परिजन अपने बच्चों को विद्यालयों को सौंपते हैं। ऐसे में घर से स्कूल तक उनको सुरक्षित ले जाना व लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चे का एडमिशन करवाने से पूर्व इस बात की पूरी जांच करें कि जिस स्कूल व स्कूल बस में उनका बच्चा स्कूल जाएगा, वह सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के मानकों व मापदंडों पर खरा उतरता है या नहीं, वह स्कूल उनके बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं। वहां का स्टाफ कैसा है, इसके उपरांत ही अपने बच्चों को एडमिशन उस स्कूल में करवाएं।
विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त – एसडीएम
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने स्कूल संचालकोंध्प्रबंधकों स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्कूल संचालकों को सरकार द्वारा तय मानकों को पूरा करने वाली स्कूल बसों का ही संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी कर रखे हैं। सभी स्कूल संचालक स्कूल वाहनों की फिटनेस को अपडेट रखें व ड्राइवरों का समय-समय पर मेडिकल करवाएं। स्कूल संचालक या प्रबंधक अपने सभी वाहनों के सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शत-प्रतिशत अनुपालना का शपथ पत्र प्रशासन को देंगे। विद्यालयों के असुरक्षित वाहन सडकपर मिलें तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों पर खरा उतरने वाली स्कूल वाहनों को जिला की सडकों पर चलने की इजाजत है। स्कूल बसों द्वारा स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन के मध्येनजर जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से कड़ी निगाह रखी जा रही है।
केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की
दिल्ली, 24 अगस्त, अभीतक:- मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा फैसला किया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम की जगह यूनीफाइड पेंशन स्कीम पर मुहर लगा दिया है। सरकार ने कहा कि जो कर्मचारी 25 साल तक नौकरी करेगा उसे पूरी पेंशन मिलेगी। यूपीएस स्कीम से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि 10 साल सर्विस करने वाले को 10 हजार रुपए का पेंशन मिलेगा। कर्मचारियों की अगर सेवा के दौरान मौत होती है, तो उनकी पत्नियों को 60 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी। सरकार ने कहा कि उसके फैसले को राज्य सरकार भी लागू कर सकती हैं। कर्मचारियों पर इस स्कीम का भार नहीं पड़ेगा. यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी
सरकार ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले आखिरी 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा. अगर किसी पेनशंभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाले पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
बीड़ी पीते पकडे थे छात्र, स्कूल से हुए लापता
हिसार, 24 अगस्त, अभीतक:- हिसार के टोकस पातन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से कक्षा छठी एवं आठवीं के चार छात्र अचानक लापता हो गए हैं। चारों छात्रों को सी सी टी वी कैमरे में देखा गया है। जिसमें वह चारों इकट्ठे कहीं जाते दिख रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में अध्यापकों ने बच्चों को बीड़ी पीते हुए देख लिया था जिसके बाद उनके माता-पिता को बुलाकर छात्रों को डांट दिया था। लेकिन स्कूल में लंच होने के दौरान चारों बच्चे स्कूल से चले गए। लेकिन घर नही पहुंचे। फिलहाल चारों बच्चे के परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं। स्कूल स्टाफ ने स्कूल में चारों बच्चों को धूम्रपान करते हुए देख लिया था। जिसके बाद चारों बच्चों के परिजनों को सूचना देकर स्कूल में बुलाया गया। इस दौरान एक बच्चे को छोड़कर बाकी सब बच्चों के माता-पिता विद्यालय में आए और बच्चों को समझाकर वापस घर चले गए।इसके बाद जब लंच हुआ तो चारों बच्चे खाना खाने के बाद विद्यालय से फरार हो गए। विद्यालय के स्टाफ तथा बड़ी कक्षाओं के छात्रों द्वारा आस-पास ने गांव में काफी तलाश की लेकिन वह नही मिले। वही मामले की सूचना आजाद नगर थाना पुलिस को दी गई है। वही परिजनों व ग्रामीणों ने हिसार में बस स्टैण्ड, पार्कों एवं रेलवे स्टेशन पर भी ढूंढा पर वहा भी नहीं मिले।