एल. ए. स्कूल के बच्चों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 के बच्चों ने ड्रस्टिक लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन। ट्रेक इवेंट्स में पुनीत दहिया ने 400 मीटर व 400×4 मीटर रिले में पुनीत दहिया, रौनक जून, देव कुमार, अर्पित दहिया ने फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। अब यह खिलाडी स्टेट लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे उनकी इस कामयाबी में स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान का अभिनय योगदान रहा। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व नगद राशि देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के कार्य की प्रशंसा कर सभी सफल खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की कामना की।
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के सम्मान समारोह में पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
ओलम्पिक में 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को केवल 65 करोड़ जबकि गुजरात, यूपी को 600, 500 करोड़ दिया
हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से होगी लागू, खेल-खिलाड़ियों को देंगे प्रोत्साहन – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा की उपेक्षा करने वाली बीजेपी सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’, स्पैट नीति, खिलाड़ियों को कैश अवार्ड, एससी समाज की बेटियों को सम्मान राशि से किया वंचित – दीपेन्द्र हुड्डा
जो हरियाणा खेल-खिलाड़ियों में नंबर 1 था वो आज नशे में नंबर 1 बन गया है – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर के गाँव गोरिया में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के सम्मान समारोह में शामिल होकर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि मनु भाकर ने अपनी अपूर्व खेल प्रतिभा के दमपर ओलंपिक इतिहास के एक ही संस्करण में 2 पदक जीतकर अद्वितीय उपलब्धि हासिल की अहै और पूरे देश-प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने हैं तो देश भर में कांग्रेस की हुड्डा सरकार की पदक लाओ पद पाओ नीति को लागू करना होगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मेडल तभी आ सकता हे जब खिलाड़ियों को मान-सम्मान, उचित प्रोत्साहन, इंफ्रास्ट्रक्चर, उनके भविष्य की सुरक्षा, प्रतिभा की खोज की नीति लागू होगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने जंतर-मंतर पर न्याय मांगने धरने पर बैठी ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी बेटियों की पीड़ा उठाते हुए कहा दुनियाभर में जाकर दूसरे देश के खिलाड़ियों से लड़ने वाले हमारे खिलाड़ियों को सरकार और सिस्टम से न लड़ना पड़े, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू होगी और खेल-खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुरूआत बचपन में होती है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ओलंपिक खेलों में तिरंगा सबसे ऊपर फहराते हुए देखे और राष्ट्रगान की धुन सुने। हरियाणा के गांव-गाँव के युवाओं के केवल दो ही सपने होते हैं- फौज में जाना कर मातृभूमि की रक्षा करना, दूसरा खेल के मैदान में भारत का तिरंगा लहराना। लेकिन बीजेपी सरकार ने हरियाणा के खिलाडियों के हितों की घोर उपेक्षा की। कांग्रेस सरकार के समय ग्रुप सी, डी में मिलने वाले 3 प्रतिशत खेल कोटे को खत्म कर दिया। खिलाड़ियों को प्रमोशन से वंचित कर दिया, 2021 के बाद से कैश अवार्ड से भी वंचित कर दिया। कांग्रेस सरकार के समय जूनियर, सब-जूनियर खिलाड़ियों, यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को भी कैश अवार्ड दिया जाता था। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने स्कूल स्तर पर कक्षा 1 से खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ैच्।ज् नीति बनाई, जिसे भाजपा सरकार ने अंततः समाप्त कर दिया। स्पैट नीति के तहत एससी समाज की बेटियों को जिले, राज्य स्तर तक पहुंचने पर 40 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, इसे भी भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने पूरे प्रदेश में 232 राजीव गांधी खेल स्टेडियम, 6 अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनवाए। लेकिन पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने रोहतक, अंबाला समेत प्रदेश भर के स्टेडियमों और खेल नर्सरियों की दुर्दशा कर डाली, 10 साल में एक भी कोच की नियुक्ति नहीं की। जो हरियाणा खेल-खिलाड़ियों में नंबर 1 था वो आज नशे में नंबर 1 बन गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कि रेल बजट हो या खेल बजट केंद्र की बीजेपी सरकार बजट में हरियाणा की उपेक्षा करती है। भारत सरकार के बजट में 28 प्रदेशों में सबसे कम बजट हरियाणा को मिला। ओलंपिक में देश के 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के थे, देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते, लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया, जबकि गुजरात को 600 करोड़ तो यूपी को 500 करोड़ बजट दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 21ः खिलाड़ी हरियाणा के हैं। पिछले 4 ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए 40ः से 50ः मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। इतना ही नहीं, केंद्र की बीजेपी सरकार हरियाणा से ळैज् में 7 रुपया वसूलकर हरियाणा को केवल 1 रुपया वापस दे रही है। जो पूरे देश में सबसे कम है और हरियाणा के साथ घोर अन्याय है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो 29 प्रदेशों में सबसे कम यानी 6938 रुपया हरियाणा को मिल रहा है। जबकि, अरुणाचल में 140000 और गोवा हरियाणा के एक जिले जितना है, को 40000 रुपया दिया जा रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बजट देने में हरियाणा को भूली भाजपा सरकार को चुनाव में लोग वोट देना भूल जाएंगे। हरियाणा से बीजेपी सरकार को पता नहीं क्या नाराजगी है। अगर गुजरात, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो हरियाणा में भी फिलहाल भाजपा की सरकार है, हालांकि कुछ दिन बाद यह जाने वाली है।
आज गाँव गोरिया में पेरिस ओलंपिक दो ब्राॅन्ज मेडल विजेता ’मनु भाकर के सम्मान समारोह में श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद एवं मेंबर सीडब्ल्यूसी के साथ श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
आज पेरिस ओलंपिक विजेता बेटी मन्नू भाकर के गांव में स्वागत समारोह में बेटी मन्नू को शौर्य प्रतीक तलवार भेट करके हौसला बढ़ाया
आज गोरिया गांव में बेटी मन्नू भाकर के स्वागत समारोह में तलवार भेट करके हौसला बढ़ाते हुए
लोगों ने ध्यानपूवर्क सुनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात – राजकुमार कटारिया
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड दिखाया गया। भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब पचास स्थानों पर विशेष प्रबंध कर मन की बात का सीधा प्रसारण दिखाया देखा। मन की बात करते हुए मोदी जी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान अबकी बार चरम पर था। देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई। लोगों द्वारा अपने घरों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, दुकानों व दफ्तरों यहां तक कि मोबाइल और डेस्कटॉप पर तिरंगा फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंग देश के जल, थल और नभ में दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने अरुणाचल प्रदेश युवाओं के जानवरों के प्रति अपने प्रेम से अवगत कराया। राजकुमार कटारिया ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के साथ-साथ 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है। विदेश भाषाओं में चीनी, तिब्बती, फ्रेंच, इंडोनेशियाई, बर्मी, बलूची, अरबी, फारसी, पश्तो, दारी, और स्वाहिली शामिल हैं।
वोटर कार्ड से सुनिश्चित करें मतदान की तैयारी। अपने अधिकार का सही उपयोग करें, तभी लोकतंत्र में होगी सक्रिय भागीदारी। 2 सितम्बर आखिरी तारीख है, इसलिए सभी बादली हल्के से निवेदन है कि अपने मत को पहचाने और वोटर आई.डी. कार्ड बनवाने या उससे जुड़े किसी भी जानकारी के लिए दिए गए संपर्क सूत्र पर फोन करें!
नीलम कादयान अहलावत
चैयरमेन, दा झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक, झज्जर
एक ही ओलंपिक दो पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर का झज्जर पहुंचने पर स्वागत करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर का जिला प्रशासन ने झज्जर पहुंचने पर किया स्वागत
मनु भाकर ने किया विश्व पटल पर झज्जर, हरियाणा और भारत का नाम रोशन – डीसी
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- पेरिस ओलंपिक की शूटिंग प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक विजेता मनु भाकर रविवार को झज्जर पहुंची। पदक जीतने उपरांत पहली बार अपने गृह जिला झज्जर आगमन पर ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी मनु भाकर का डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मनु भाकर को बुके भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि अपने जिले की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर विश्व पटल पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। एक ही ओलंपिक दो पदक जीतने वाली मनु भाकर पहली खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में देश के खिलाडियों ने छह पदक जीते हैं। इनमे से आधे पदक जिला झज्जर के होनहार खिलाडियों ने जीते हैं। डीसी ने मनु भाकर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मनु बेटी आगे भी और मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाएंगी। उन्होंने मनु के माता पिता को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। डीसी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत का भी जिला प्रशासन की ओर से झज्जर आगमन पर इसी तरह स्वागत किया जाएगा। मनु भाकर ने कहा कि जिला प्रशासन झज्जर की ओर से हमेशा उनको सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया। इस उपरांत उन्होंने गुरुग्राम रोड पर स्थित गौशाला में कामधेनु गाय की पूजा की और अपने पैतृक गांव गोरिया के लिए रवाना हुई। इस दौरान उनके माता पिता भी साथ रहे। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार, जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल अधिकारी ललिता मलिक सहित विभाग के कोच और खिलाड़ी मौजूद रहे।
फ्री आई चैक अप कैंप झाड़ली प्लांट जेपीएल में लगा
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- ईश्वर आई सेंटर चरखी दादरी, रोहतक तथा जाने-माने समाजसेवी तथा एलपीएस बोसार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश जैन के मिले-जुले प्रयासों से आस-पास के क्षेत्र में फ्री आई चेक कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप की विशेषता है कि यहां आंखों की जांच विशेषज्ञों द्वारा एक पूर्णतया आधुनिक सुसज्जित वातानुकूलित चलती फिरती आई क्लीनिक में किया जाता है। सही जांच, सही राय, सही समय पर जरूरतमंदों को बिना खर्च के मिल जाती है। यह क्वालिटी आई केयर की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है जिससे जनमानस अवश्य लाभप्रद होगा। इस संयुक्त मुहिम के अंतर्गत अभी तक काफी कैंप लगाये जा चुके हैं। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज झाड़ली प्लांट (जेपील) में कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जिसमें 200 मरीजों की आँखों की जांच की गई। 20 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गई तथा कैंप के दौरान आँखों को अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। सभी को हरी व पत्तेदार सब्जियाँ व पौष्टिक आहार लेने का आग्रह किया गया जिससे शरीर में विटामिन की आपूर्ति हो सके और शरीर तंदुरुस्त रह सके। कैंप के दौरान श्री सुनील कुमार, डॉक्टर अपूर्वा चैधरी, जेपीएल झज्जर पावर प्लांट लिमिटेड, शर्मिला नर्सिंग स्टाफ, सुखबीर, डॉक्टर रामचंद्र, ऑप्टिमिस्ट निधि चैहान, संजय, तमन्ना, शिवेन्द्र, रामकुमार, कुनाल व मैनेजर राजकुमार के सहयोग से निःशुल्क आई चैक अप कैंप का सफल आयोजन रहा।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में संस्कारम स्कूल के बच्चों का बॉक्सिंग और स्विमिंग मे रहा दबदबा
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- संस्कारम स्कूल खातीवास द्वारा शनिवार, 24 अगस्त 2024 को अंडर -14, अंडर -17 व अंडर -19 की जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल व क्रिकेट शामिल थे जिनमें झज्जर जिले के प्रत्येक खंड से अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग की इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पसीना बहाते हुए अपना दमखम दिखाया। डॉ महिपाल (चेयरमैन), डॉ संजीव खत्री, डीपीई जय कौशिक, डीपीई जितेंद्र व डीपीई विजेंद्र की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। बालक वर्ग (अंडर -14) बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्लॉक बेरी की टीम प्रथम स्थान पर रही तथा उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। अंडर-17 व अंडर -19 में ब्लॉक बहादुरगढ़ की टीम अव्वल रही जो अब राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिनिधित्व करेंगी। झज्जर के महर्षि दयानंद स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में संस्कारम स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पाया। वहीं दूसरी तरफ एचएल सिटी बहादुरगढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्विमिंग प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र अंशुल ने 400 मी फ्रंट स्ट्रोक में गोल्ड मेडल व हिमांशु ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 50 मी बैक स्ट्रोक में रोहित ने सिल्वर मेडल 100 मी फ्लाई स्ट्रोक में रोहन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की स्विमिंग प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा दीपिका दलाल ने 50 मी फ्री स्ट्रोक व 100 मी फ्री स्ट्रोक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रवेश प्राप्त किया। यह सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों, स्कूल के कोच अमृत, सोनू, अमित सिंह, विजय, सुनीता, अंजू, ममता, तोमर और स्पोर्ट्स हेड आनंद, मनीष योगी को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और प्रशिक्षकों का भरोसा ही सफलता प्राप्त करने का अहम जरिया है। जिसके कारण खेलों के क्षेत्र में भी विद्यालय का नाम अग्रणी है।
अभाविप ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार व हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च’
रोहतक, 25 अगस्त, अभीतक:- अभाविप महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डाॅक्टर के साथ रेप और नृशंस हत्या के विरोध में दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश सह मंत्री रमन शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। ऐसी तुच्छ प्रवृति के दरिंदो को समाज में रहने का कोई हक नहीं है मैं सरकार से मांग करता हूं की जल्दी से जल्दी इन दरिंदो को कठोर से कठोर सजा दी जाए और इसी अवसर पर उपस्थित अभाविप एमडीयू की कार्यकर्ता प्रियंका आर्य ने बताया कि ये घटनाएं नारी शक्ति के मनोबल पर कुठराघाट है क्योंकि जब जब नारी ने समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है तब तब ऐसे घटियां लोगों द्वारा नारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है जो निदंनीय भी है और अहसनीय भी है मैं इसका पुरजोर विरोध करती हुई माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से ऐसे अपराधियों के लिए केवल और केवल फांसी की सजा की मांग करती हूं ताकि समाज में आगे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। इस मौके पर निशा, दिशा, नेहा, प्रिया, पूजा, मोनिका, महक, मुस्कान, निशू, सुमित सरोहा, नीरज शर्मा, नवल सिंह और विश्वविद्यालय के सैंकड़ों छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।
लिपिकीय वर्ग की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपा मांग पत्र
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- लिपिकीय वर्ग की मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान दिल्ली पर हेमसा के राज्य प्रधान श्री देवेंद्र सिंह खूँगा और क्लेरिकल यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान गणेश कुमार की अगुवाई में साथियों के साथ दिल्ली पहुंचकर लिपिकीय वर्ग की विभाग की समस्याओं से अवगत कराते हुए और लिपिकीय वर्ग की मुख्य मांग 35400 के संबंध में एक मांग पत्र चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मांग पत्र सौंपा। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मांग पत्र को पढ़ा और कहा कि मैं लिपिकीय वर्ग की मांगों और समस्याओं से काफी अच्छी तरीके से वाकिफ हूं और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनते ही लिपिकीय वर्ग की मांगों और समस्याओं के साथ-साथ 35400 की मांग पर विचार करके बहुत जल्द हल किया जाएगा। हेमसा के राज्य प्रधान देवेंद्र सिंह खूँगा ने बताया की पूर्व की कांग्रेस सरकार में 2014 में मंत्रिमंडल के फैसले को पंजाब के समान वेतनमान को लागू किया जाए।क्लेरिकल यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान श्री गणेश कुमार ने बताया कि बीजेपी सरकार में लिपिकीय वर्ग की मांग 35400 के लिए 42 दिन की हड़ताल पिछले वर्ष 2023 में और 5 दिन की हड़ताल चुनाव आचार संहिता से पहले की थी उसके बावजूद भी बीजेपी की सरकार ने लिपिकीय वर्ग की मांगों का समाधान नही किया,पूरे प्रदेश में वोट फॉर 35400 का अभियान चलाया जाएगा जिससे लिपिकीय वर्ग जो भी विपक्ष हमारी मांग को समर्थन देगा हम उनका आने वाले चुनाव में साथ देंगे।इस मौके पर हेमसा के मुख्य संरक्षक श्री हरदीप राठी अधीक्षक,श्री सुरेन्द्र उप अधीक्षक, सत्यदेव राठी सहायक, मोहित गुलिया पूर्व जिला प्रधान झज्जर, सतीश कुमार सीनियर स्टेनोग्राफर, मुकेश, संजय, रविंद्र हुड्डा, बिजेंद्र दूहन, सतीश बत्रा, जयपाल सिंह, हरीश, रविंद्र दहिया, जयवीर सिवाच, वजीर खरब, अशोक रोहिल्ला, सुरेंद्र आंकड़ा सहायक, अजय लोहन आदि साथी मौजूद रहे।
जन्माष्टमी त्यौहार पर मंदिर व बाजारों में पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध,
महिला पुलिस बल द्वारा मंदिरों में असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी निरंतर पैनी नजर
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिला वासियों को शुभकामनाएं दी स पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और वह समय अनुसार मंदिरों में अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना कर सके उसके के लिए मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं स पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बताया कि सभी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों तथा बाजार में महिला पुलिस बल को साथ लेकर 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर चैंकिग करके आम नागरिकों तथा श्रधालुुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गये है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जन्माष्टमी के त्यौहार पर मंदिरों में भारी भीड़ रहेगी, जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए गये है। इस दौरान पुलिस को जिलाभर में शांति, सदभाव व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के अतिरिक्त 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश दिए गये है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बताया कि भीड़ भरे बाजार, सडको तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित सभी मंदिरों पर पुलिस द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत निरंतर पैदल गश्त बढाने सहित पुलिस पार्टियों के साथ समुचित संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल करने के आदेश दिए गये है। इस दौरान मंदिरों पर सादा कपड़ों में भी महिला पुलिस बल तैनात किया जा रहा है, जो असामाजिक तत्वों पर निरंतर पैनी नजर रखेगीं। इस अवसर पर अपराधी तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने के आदेश दिए गये है। पुलिस कमिश्नर झज्जर द्वारा समस्त जिला वासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
महिला पर जानलेवा हमला करने के मामले के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके भेजा जेल
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक निरीक्षक बलदेव ने बताया कि हमें उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला जो कि अब झज्जर में रहती है ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति की मृत्यु हो गई है और वह अपने बच्चे के साथ झज्जर में रहती है और मेहनत मजदूरी करती है और करीब 2 साल से राजेंद्र निवासी बिहारीपुर खुर्द जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के साथ रह रही है। 23 अगस्त 2024 की शाम को राजेंद्र शराब पीकर घर आया और उसने मेरे साथ लड़ाई झगड़ा किया जब मैंने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी राजेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके, वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गांव सुंदरहेटी में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक जोगेंद्र ने बताया कि मृतक के लड़के मोहित निवासी सुंदरहेटी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका पिताजी मृतक गज्जे सिंह खेती-बाड़ी का काम करता था।आज रात वह खाना खाकर सो गया था। जब वह रात को पानी पीने के लिए उठा तो मैंने देखा कि मेरे पिताजी मृत अवस्था में था जिसकी किसी ने कुल्हाड़ी व तलवार से हत्या कर दी। मुझे पूरा शक है कि यह हत्या जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर की गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक विजयपाल की पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओमबीर, रामेहर,सुरत सिंह व सोमबीर निवासी सुंदरहेटी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
झज्जर पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत विभिन्न मामलों के 46 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध देसी शराब की 35 बोतल,24बोतल बियर व नशीला पदार्थ स्मैक 3.15 ग्राम बरामद
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- रविवार को झज्जर पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन आईपीएस के आदेश अनुसार विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए, अपराध नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत झज्जर पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों के वांछित 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभार ,सीआईए,एएनसी व स्पेशल स्टॉफ की विभिन्न 63 टीमों का गठन किया गया जिसमें 291 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न मामलों के 46 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया जिनसे अवैध देशी शराब की 35 बोतल व 24 बोतल बीयर बरामद हुई व एक आरोपी को नशीले पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया जिससे 3.15 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। वही एक अन्य मामले में सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। इसके अलावा झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों ने विभिन्न मामलों के 5 पीओ,30 बेल जंपरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वहीं यातायात के नियमों की आवेहला करने वाले 110 वाहन चालकों के चालान किए गए। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला में किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष छापामार कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी।
धूमधाम से मनाया जाएगा गुगा नवमी का त्यौहार
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- गोगा नवमी का त्यौहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा । शहर एवं गावों में गोगा पीर की बड़ी मान्यता है। रेवाड़ी रोड़ स्थित गोगा पीर पर युवक बसंत ने बताया कि हर वर्ष जन्माष्टमी के अगले दिन गोगा पीर की समाधि के सामने बड़ा भारी मेला लगता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु रेवाड़ी रोड़ स्थित गोगा पीर की समाधि पर शहर एवं गावों से लोग माथा टेकाकर घर परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना करने आते है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लगी रहती हैं। गोगा पीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। दिन भर पीर की छड़ी लेकर डमरू बजाने वाले लोग श्रद्धालुओं से प्रसाद ग्रहण करते हैं। यहां पर लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बच्चों को झेलने के लिए झूले लगाएं जा रहे है। साथ ही श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज सेवा समिति के सहयोग से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री बाला जी महाराज झज्जर धाम गोगा मेडी झज्जर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जाता है कि गोगा पीर अपने भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है। गोगा नवमी का यह प्रसिद्ध त्यौहार है। गोगा नवमी पर भक्त उनकी पूजा करते है। वे नीले रंग के घोड़े पर सवार दिखाई देते है और पीले और नीले रंग के झंडे थामे रहते है। भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि जिसे गुगा नौमी से जाना जाता है। भगवान गुगा नाग देवता की पूजा के लिए समर्पित है। गुगा को शक्तिशाली राजपूत राजकुमार से जाना जाता है। जिसके पास विषैले सांपों को नियंत्रित करने की अलौकिक शक्तियां थी। यह त्योहार पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है। गोगा नवमी एक प्रसिद्ध त्योहार है, इस दिन गोगा देव यानी की जाहरवीर का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत रखकर गोगा देव से अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना करते हैं, उसकी सुख समृद्धि और संतान सुख प्राप्ति के लिए भी यह व्रत किया जाता है। गोगा जी गुरु गोरखनाथ के परम शिष्य थे। मान्यता है कि गुरु गोरखनाथ के आदेश पर गोगा जी अपने नीले घोड़े के साथ पृथ्वी में समा गए थे लेकिन पत्नी की तपस्या से फिर जीवित हो गए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण व राधा का विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण व राधा का विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्ठमी को पूरे भारतवर्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। देवकी व वासुदेव की आठवीं सन्तान के रूप भगवान विष्णु ने कृष्ण रूप में जन्म लिया था। कृष्ण जी सोलह कला से पूर्ण अवतार माने जाते हैं, उन्होंने पाप से ग्रस्त पृथ्वी को पाप मुक्त कर दिया था। उन्होंने हरियाणा की पावन भूमि पर आकर गीता का शुभसन्देश दिया था। उनके जन्ममहोत्सव को सभी जनमानस बड़ी खुशियों के साथ मनाते हैं। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक, कृष्ण वत्स, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कियों ने शानदार खेल प्रतिभा का किया प्रदर्शन
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में विभिन्न आयु वर्गों की लड़कियों ने शानदार खेल के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के मार्गदर्शन में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में आज विभिन्न अधिकारियों ने खेल स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। लड़कियों के एथलेटिक्स मीट में शॉट पुट मुकाबले में अंडर-19 में खुशी सुपुत्री प्रकाश खंड मातनहेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी खंड की खुशी सुपुत्री दीपक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जैवलियन थ्रो में सालहावास खंड की ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी खंड की महिमा दूसरे स्थान पर रही, जबकि मातनहेल की तनु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की 3000 मीटर रेस में अंडर 17 मुकाबले में बहादुरगढ़ ब्लॉक की प्रीति का प्रथम रही, जबकि इसी ब्लॉक की प्रियंका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेलों के परिणाम की जानकारी देते हुए कृष्ण धनखड़ ने बताया कि मातनहेल की भाविका ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मी हर्डल दौड़ में बहादुरगढ़ की हर्षिता ने पहला स्थान प्राप्त किया। झज्जर की शुभम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि झज्जर की ही खुशी ने इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 वर्ग के हाई जंप मुकाबले में अंशु सालहावास ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि झज्जर ब्लॉक की नेहा और नैंसी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप मुकाबले में झज्जर की वंशिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान झज्जर की ही शीतल ने प्राप्त किया। लड़कियों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अंदर 17 वर्ग में मातनहेल ब्लॉक की निकिता प्रथम रही, जबकि इसी ब्लॉक की साक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेरी ब्लॉक की खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ के मुकाबले में बहादुरगढ़ की कनक ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि झज्जर की नैंसी ने दूसरा और बेरी ब्लॉक की दीपल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप मुकाबले में बहादुरगढ़ ब्लॉक की भूमिका प्रथम रही। बेरी ब्लॉक की गरिमा दूसरे स्थान पर रही, जबकि झज्जर ब्लॉक की शीतल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अंडर-19 मुकाबले में 100 मीटर दौड़ में बहादुरगढ़ की तनु प्रथम रही। बहादुरगढ़ ब्लॉक की साक्षी दूसरे स्थान पर रही। काजल ने झज्जर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में झज्जर की अनु चैहान प्रथम स्थान पर रही, जबकि मातनहेल ब्तलॉक से पूजा ने दूसरा और बहादुरगढ़ ब्लॉक से लक्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संपन्न करवाने में पूर्व जिला शिक्षक संघ के प्रधान विजयपाल राजवीर देशवाल सतवीर सिंह शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता दिलबाग सिंह, जय भगवान, जय सिंह, हरेंद्र जून, धर्मेंद्र, ओमवीर डबास, रविंदर, विनोद कुमार, बलवान सिंह, जितेंद्र, कृष्ण दलाल, देवेंद्र, राजेश चंद्र आदि शारीरिक शिक्षकों की अहम भूमिका रही।
विधानसभा चुनाव में हर घर तक पहुंचेगी मतदान की सूचनात्मक पर्चियां – डीसी
डीसी ने दिए निर्देश-बीएलओ की जिम्मेवारी होगी पर्चियां वोटर को देने की
रेवाड़ी, 25 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाताओं के घर द्वार तक मतदान की सूचनात्मक पर्चियां (वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप) भिजवाई जाएंगी। सभी बीएलओ को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए जा रहे हैं। यह जानकारी डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 को मतदाताओं के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। मतदान प्रतिशत बेहतर रहे इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर एक वोटर को उसके घर तक मतदान की सूचनात्मक पर्चियां भिजवा दी जाए। इस पर्ची से मतदाता को यह फायदा होता है कि उसे उसका बूथ नंबर, भवन का नाम, मतदाता सूची में वोटर क्रमांक आदि का पता चल जाता है। बूथ की मतदाता सूची से ही इन वोटर स्लिप को तैयार किया जाता है। डीसी ने कहा कि मतदान की ये पर्ची मतदाता को प्रेरित करती है कि उसे अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए जाना है। चुनाव में कुछ उम्मीदवार भी अपने कार्यकर्ताओं से पोलिंग बूथ के स्टाल पर चुनाव का निशान, नाम आदि छपवा कर वोटर स्लिप बंटवाते हैं। निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार ये नियमों की अवहेलना है। मतदान के दिन बूथ पर केवल सादा सफेद कागज पर वोटर स्लिप दी जा सकती है। उसके सहारे कोई प्रत्याशी अपना प्रचार नहीं कर सकता। डीसी ने कहा कि बीएलओ अपने बूथ की सूचनात्मक पर्चियों को खुद घर-घर तक पहुंचाएंगे। वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को पर्ची बांटने के लिए नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी उम्मीदवार की स्टाल पर वोट की अपील करते हुए स्लिप पाई गई तो उस स्टाल को तुरंत हटा दिया जाएगा। डीसी ने उक्त आदेश की अनुपालना के लिए सम्बंधित निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं युवा – डीसी
वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य
रेवाड़ी, 25 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे दो सितंबर 2024 तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। डीसी ने बताया कि पहले हर वर्ष 1 जनवरी को अर्हता तिथि मानकर वोट बनाए जाते थे। अब भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वोट बनवाने की अर्हता तिथि को वर्ष में चार बार किया गया है। अब पहली जनवरी, पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहली अक्तूबर को वोट बनवाने की अर्हता तिथि निर्धारित की गई है। डीसी ने कहा कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र की मंगलवार 27 अगस्त को प्रकाशित होने वाली संशोधित मतदाता सूची में किसी पात्र युवा का नाम नहीं है तो वह बीएलओ से संपर्क कर फार्म 6 भरकर अपना वोट बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए पांच सितंबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। अंतिम तिथि से 10 दिन पहले यानी 2 सितंबर तक वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। वोट बनवाने के लिए युवा एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है। मतदान करना सबका अधिकार है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र होना, मतदान करने का अधिकार नहीं देता। वोट डालने के लिए व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है, उसी से वोट डालने का अधिकार मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि सहित 12 प्रकार के अपने आईडी दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाना है। हर मतदाता को पोलिंग स्टेशन तक सरल, सुगम व जल्द पहुच उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न प्रकार के एप भी तैयार किए गए हैं। इन एप के माध्यम से मतदाताओं, उम्मीदवारों व अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।
न्यायिक परिसर में 14 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत -सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 25 अगस्त, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 14 सितंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
हरियाणा में बदल सकती है चुनाव की तारीख
1 अक्टूबर की जगह 6 दिन बाद वोटिंग संभव
बीजेपी व इनेलो की मांग पर विचार कर रहा आयोग
चंडीगढ, 25 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा में भाजपा और इनेलो चुनाव की तारीख बदलवाना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस और जजपा इसके विरोध में हैं।
हरियाणा में एक अक्टूबर के लिए प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख बदल सकती है। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुट्टियों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी, जिस पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है। संभावना है कि चुनाव आयोग हरियाणा में 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग कराए। ऐसा होने पर जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदल सकती है। हालांकि इस पर जो भी फैसला होगा, वह मंगलवार को ही लिया जाएगा।
सोनीपत में दिनदहाड़े युवक की हत्यारूबहन को छोड़ कर लौट रहा थाय रास्ते में घेर कर चाकू से किए वार
सोनीपत, 25 अगस्त, अभीतक:- रविवार को सोनीपत में दिन दहाड़े एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक अपनी बहन को छोड़ कर घर लौट रहा था। हत्या की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा। मृतक युवक की पहचान गांव राठधना निवासी 23 वर्षीय प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है। वह सफाई का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार प्रदीप की बहन सुशीला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। वह रविवार दोपहर को अपने ससुराल कथूरा गांव जाने के लिए निकली थी। प्रदीप उसे बाइक पर बैठा कर बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित काला माता मंदिर के पास ऑटो में बैठाने आया था।
शादी के स्वाल पर शरमा गई ओलंपियन मनु भाकर
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक:- झज्जर में ओलंपियन मनु भाकर से जब शादी के बारे में पूछा गया तो वह शरमा गईं। इस पर मनू भाकर ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। भगवान जो चाहेगा, वह सामने आ जाएगा। मनू रविवार को झज्जर में अपने गांव गोरिया पहुंचीं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले मनू भाकर झज्जर-गुरुग्राम रोड स्थित गोकुलधाम गौशाला गई। यहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया। इस दौरान उनकी मां सुमेधा और पिता रामकिशन भी उनके साथ थे।
हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राहुल गांधी के चेहरे काले किए
फरिदाबाद, 25 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा में विधानसभा चुनाव ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रशासनिक टीमें लगातार राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर हटाने का काम कर रही है। रविवार सुबह फरीदाबाद में सड़कों व फ्लाईओवर पर लगे भाजपा और कांग्रेस के पोस्टर व बैनर पर नेताओं के चेहरों पर कालिख पोती हुई मिली। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद विधायक नागेंद्र गुप्ता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दीपक बाबरिया, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के अलावा लोकल नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती गई।
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान कांग्रेस पार्टी का थामेंगे दामन
चरखी दादरी, 25 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं में टिकट के लिए घमासान मचा है। चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे। जिन्होंने 23 अगस्त को विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया। पिछले कई दिनों से कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी। क्योंकि 7 मई को दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान सहित तीन विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को दिया था। वहीं सोमबीर सांगवान ने दादरी से कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए दावेदारी ठोकी है। साथ ही कहा कि पार्टी मौका देगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे।
सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या
सोनीपत, 25 अगस्त, अभीतक:- सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना आहुलाना गांव की है। रविवार सुबह वह गांव की चैपाल के सामने बैंच पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों को इसका पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संदीप कुमार (35) के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक संदीप को शनिवार शाम उसके 2 दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाजपा नेता गोबिंद कांडा को लोगों के विरोध का करना पड़ा सामना
सिरसा, 25 अगस्त, अभीतक:- सिरसा विधायक गोपाल कांडा के भाई एवं भाजपा नेता गोबिंद कांडा को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। वह चुनाव के चलते गांव नारायण खेड़ा में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते उन्हे बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान लोगों ने कहा की वह काफी समय से फसलों की बर्बादी, बढ़ती लड़ाइयां, नशे से होने वाली मौतें और पानी की किल्लत जैसी कई समस्या उठा चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार ने इन मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। साथ ही इसी दौरान लोगों ने गोबिंद कांडा से कहा कि नेता गांवों का दौरा क्यों करते हैं जबकि गांव की समस्याओं का समाधान करने में उनकी कोई रुचि नहीं होती।