Haryana Abhitak News 26/08/24

भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया लोगों को निश्छल प्रेम करना – राजकुमार कटारिया
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक:- भगवान श्रीकृष्ण ने लोगों को निश्छल प्रेम करना सिखाया। अपनी निस्वार्थ प्रेम भावना के कारण ही उन्होंने अपने साथी ग्वाल बालों के दिलों में जगह बनाई। यह बात सोमवार को भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने प्राचीन गौशाला प्रांगण से शुरू हुई भगवान श्रीकृष्ण की झांकी के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने लोगों को दोस्ती के सही मायने बताए जिस कारण कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल आज तक दी जाती है। लोगों को चाहिए वे भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करें तथा अपने बड़ों का मान सम्मान करें। इसके बाद उन्होंने झांकी के दौरान भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर उनके चरणों में माथा भी टेका। आयोजक समिति सदस्यों द्वारा राजकुमार कटारिया को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।

रक्तदान शिविर: रक्त दान, महादान
आइये 27 अगस्त, मंगलवार को आशाकिरण हॉस्पिटल, धौड़ चैक, झज्जर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करें और पुण्य कमाएं। रक्तदान के जरिए किसी जरूरतमंद की जान बचाने का शौभाग्यशाली बनने का अवसर भी मिलता है। सम्पर्क सूत्र – 8070709870 व 01251-299-666

 


बिरोहड़ के एच.डी. पब्लिक स्कूल के संस्कार सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक:- बिरोहड़ के एच.डी. पब्लिक स्कूल के आधुनिक सुविधाओं से नवनिर्मित संस्कार सभागार में धार्मिक पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें विभिन्न नृत्य गीतों, झांकियों और धार्मिक भजनों के द्वारा बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा, भावना प्रकट की। बच्चों ने पर्व का खुब आनंद उठाया। नर्सरी, केजी, प्रथम व द्वीतीय कक्षा के छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्णा व राधा रानी की ड्रैस पहने मनमोहक व मुख्य आकर्षक लग रहे थे। बच्चों के बीच ड्रैस व झांकी की प्रतियोगीता रही जिसमें जुनियर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व खुब तालियाँ बटौरी। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने सभी बच्चों अध्यापकों अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी व गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक पर्व समाज में सर्वधर्म समभाव की भावना को विकसित करते हैं। कृष्ण जैसे महान चरित्र से हमें निष्काम कर्म, परोपकार, प्राणी मात्र से प्रेम व सच्ची मित्रता आदि की प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय समिति रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा व सुरेन्द्र फौगाट ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्कारम स्कूल की क्रिकेट टीम ने अंडर 17 में झज्जर ब्लॉक को जिताया
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक:- झज्जर शहर के नेहरू कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित अंडर 17 खंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में झज्जर ब्लॉक की क्रिकेट टीम ने बहादुरगढ़ ब्लॉक को 9 विकेट से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दे कि झज्जर ब्लॉक की तरफ से इस मुकाबले में संस्कारम स्कूल की क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों ने बहादुरगढ़ ब्लॉक की टीम को 9 विकेट से हराया। टॉस जीतकर बहादुरगढ़ ब्लॉक की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उन्होंने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झज्जर ब्लॉक की टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन बटोरने शुरू कर दिए। उन्होंने 1 विकेट पर 86 रन बनाकर प्रतियोगिता अपने नाम की। टीम कैप्टन, संस्कारम स्कूल के 11वी के छात्र हर्षित 45 रन पर व लक्ष्य दहिया 7 रन पर नॉटआउट रहे। इस रोमांचक मुकाबले में अपनी जीत हासिल कर संस्कारम स्कूल की क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। विद्यार्थियों ने स्कूल के कोच आनंद यादव के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना स्थान पक्का किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉ. महिपाल ने खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया। सभी खिलाड़ियों व उनके कोच को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कारम स्कूल प्रतिभाओं को एक विशिष्ट मंच प्रदान करता है। जहां पर खिलाड़ी कुशल नेतृत्व में अपनी पहचान को एक नया आकार दे सकता है। उन्होंने कहा संस्कारम स्कूल की परंपरा रही है कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल जगत पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों में अच्छी भावना प्रदान करते है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते है।

ड्राइवर ही निकला मालिक के पैसे चोरी करने वाला
बहादुरगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी के क्षेत्र में हुई पैसों की चोरी के मामले में चैकी मांडौठी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी मांडोठी उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रवीण निवासी मातन ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास पांच गाड़ियां हैं।जिन गाड़ियों पर दो ड्राइवर रख रखे हैं। कुछ दिन पहले इस्माइला स्थित एक फिलिंग स्टेशन से दो लाख 45 हजार रुपये लाया था। फिर गांव में स्थित अपनी पशु आहार दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी। गाड़ी के डैशबोर्ड में रुपये रखे थे।उस दिन मेरे एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। मैं वहां चला गया। अगले दिन जब गाड़ी खोली तो उसके डैशबोर्ड में रखी रुपयों वाली थैली फटी हुई थी। थैली खोली तो उसमें से दो लाख 45 हजार रुपये गायब मिले। मुझे शक है कि मेरे ड्राइवर कृष्ण ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चैकी मांडोठी में तैनात मुख्य सिपाही विक्रम की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी साडराणा जिला गुरुग्राम के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया, आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये पैसों में से₹15000 बरामद किए गए, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

असला लाइसैंस धारकों को अपने हथियार जल्द नजदीकी थाने में जमा कराने के निर्देश
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक:- झज्जर जिला के सभी असला लाइसैंस धारकों को अपने हथियार अविलम्ब अपने नजदीकी थाना में जमा कराने के निर्देश जारी किये गए हैं। पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन द्वारा विधानसभा के आम चुनावों को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से जिला के सभी लाइसैंस धारकों को अपना असला जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाना में जमा कराने के निर्देश जारी किये गए हैं। पुलिस आयुक्त द्वारा कानून व्यवस्था एवम् शांति बनाये रखने के लिए जिला के सभी लाइसैंस धारको से अपने हथियार शीघ्रता से जमा कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई असला धारक जानबूझ कर अपना हथियार जमा नही कराता तो उसके खिलाफ उसका शस्त्र लाइसैंस निरस्त करने सहित लाइसैंस धारक के खिलाफ नियमानुसार कारवाही भी की जा सकती है। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको को भी लाइसेंसी हथियार जमा कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। प्रत्येक थाना प्रबंधक अपने अपने इलाका के शस्त्र लाइसेंस धारको का असला थाना में जमा कराने के लिए उचित प्रबन्ध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी थाना प्रबंधक थाना स्तर पर सभी असला लाइसैंस धारको से संपर्क करके उनके हथियारों को जल्द से जल्द थाना में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को असला जमा करने कराने के कार्य में कोई ढिलाई ना करने के निर्देश देते हुऐ प्रतिदिन किस थाना में कितने हथियार जमा हुऐ हैं। इसकी जानकारी भी पुलिस आयुक्त कार्यालय को देने के निर्देश किए गए हैं। विधानसभा चुनावों को शातिपूर्वक ,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने तथा कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए आम जन से भी स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है । उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस जिले में शांति एवम् कानून व्यवस्था सुचारू बनाये रखने व आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला के सभी असला लाइसेंस धारकों के हथियारों को जमा कराने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करेगी।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बादली, 26 अगस्त, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना बादली के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि महेश निवासी दुल्हेडा अवैध हथियार लिए हुए जो अभी बहादुरगढ़ झज्जर रोड नहर के पुल पर खड़ा है। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शक की बिना पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की शक कि बिनाह पर मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बादली में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 26 अगस्त, अभीतक:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक महलावत ने बताया कि एंटीनाकोटिक सेल की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोहित निवासी बादली चुंगी बहादुरगढ़ नशीला पदार्थ लिए हुए झीमर वाले मोहल्ला बहादुरगढ़ में बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 3.15 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी बादली चुंगी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

मादक पदार्थ स्मैक के साथ महिला सहित दो आरोपी काबू
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक महिला सहित दो आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक जोगेंद्र ने बताया कि सीआईए झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिलीप व उसकी पत्नी दिल्ली नंबर की गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर नजफगढ़ से दादरीतौए आएंगे। इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक राम अवतार के नेतृत्व एक महिला सिपाही को भी साथ लेकर दादरीतौए से फरूखनगर रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई जो मिली सूचना के अनुसार कुछ समय बाद एक डिजायर गाड़ी याकूबपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया गाड़ी के रुकने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप निवासी नजफगढ़ बताया उसके साथ बैठी महिला की पहचान उसकी पत्नी के तौर पर हुई। उनके पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनकी तलाशी ली गई, महिला की तलाशी महिला कर्मचारी के द्वारा ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 5 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गये महिला आरोपी सहित दो नो के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।


सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 26 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए आप्रेशन सैल प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ लोगेश कुमार द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए। ऑपरेशन सैल में तैनात मुख्य सिपाही सोनू की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में थाना शहर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2010 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची व गत्ता बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान नितिन निवासी हरिपुरा मोहल्ला झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर झज्जर मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

ब्राह्मण सभा की नई कार्यकारिणी के लिए चुने जाने के लिए 108 कॉलोजियम के चुनाव में 87 कॉलेजियम निर्विरोध निर्वाचित
रेवाडी, 26 अगस्त, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की नई कार्यकारिणी के लिए चुने जाने के लिए 108 कॉलोजियम के चुनाव में 87 कॉलेजियम निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 21 वार्डों के चुनाव आज सम्पन्न हुए। ब्राह्मण सभा के चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि 137 सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए थे जिनमें नाम वापिस लेने की प्रक्रिया के अंतर्गत 8 कॉलेजियम प्रत्याशी ने नाम वापिस लिए गए थे।कुल 87 वार्डों में एक एक सदस्य ही रह गए थे। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी के लिए चुने जाने के लिए108 कॉलोजियम के चुनाव में 87 निर्विरोध कॉलेजियम सदस्य चुने जाने के बाद अब कुल 21वार्डों में कॉलोजियम के लिए मतदान रविवार को हुआ। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद गिनती करके 21वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि 21कॉलेजियम के चुनाव में वार्ड 21 कॉलेजियम के चुनाव में वार्ड संख्या 4 से हेमंत शर्मा मस्तापुर, वार्ड संख्या 9 से दीपक शर्मा संगवाड़ी, वार्ड संख्या 10 से रविबाला संगवाड़ी, वार्ड संख्या 15 से श्यामबाबू करनावास, वार्ड संख्या 22 से नीरज भारद्वाज खोरी, वार्ड संख्या 38 से सुनील दत्त मंगलेश्वर, वार्ड संख्या 48 से महेंद्र सिंह खिजूरी, वार्ड संख्या 53 से मोहनलाल तिवाड़ी, वार्ड संख्या 65 से रामभगवान भजन का बाग, वार्ड संख्या 72 से रमेश वशिष्ठ कंपनी बाग, वार्ड संख्या से 73 से नवीन कुमार कंपनी बाग, वार्ड संख्या 80 से बलवंत राय कौशिक स्वामीवाड़ा, वार्ड संख्या 86 से सुभाष शर्मा सेक्टर-4, वार्ड संख्या 89 से लखन नई आबादी, वार्ड संख्या 90 से खुशहाल शर्मा नई आबादी, वार्ड संख्या 95 से महेश कुमार शर्मा कुतुबपुर, वार्ड संख्या 98 से सतीश कुमार मस्तान मेहरवाड़ा, वार्ड संख्या 99 से हेमंत कुमार शिव कॉलोनी, वार्ड संख्या 102 से सुरेश कुमार यादव नगर, वार्ड संख्या 107 से दलीप कुमार कौशिक चांदपुर, वार्ड 108 से राजेश शर्मा महावीर नगर
ने जीत दर्ज की है।
ये निर्विरोध चुने गए कॉलेजियम सदस्य
वार्ड नंबर 1 से सोमदत्त शर्मा जीवड़ा, वार्ड नंबर 2 से अनूप शर्मा पाल्हावास, वार्ड नंबर 3 से नरेश शर्मा गंगायचा अहीर, वार्ड नंबर 5 से अश्वनी कुमार नयागांव, वार्ड संख्या 6 से जितेंद्र शर्मा धारूहेड़ा, वार्ड संख्या 7 से अनिल भारद्वाज धारूहेड़ा, वार्ड संख्या 8 से सुभाषचंद शर्मा धारूहेड़ा, वार्ड संख्या 11 से दीपक कुमार संगवाड़ी, वार्ड संख्या 12 से सुनील कुमार सांपली, वार्ड संख्या 13 से दीपक भारद्वाज पंचगांवा, वार्ड संख्या 14 से योगेश कुमार रालियावास, वार्ड संख्या 16 से नवीन कुमार बोलनी, वार्ड संख्या 17 से रामानंद कमालपुर, वार्ड 18 से रामकुमार शर्मा डवाना, वार्ड संख्या 19 से अजय कुमार डवाना, वार्ड संख्या 20 से विनोद कुमार साल्हावास, वार्ड संख्या 21 से दिनेश कुमार शर्मा भाड़ावास, वार्ड संख्या 23 से विनोद कुमार शर्मा खोरी, वार्ड संख्या 24 से सुरेश कुमार शर्मा धामलावास, वार्ड संख्या 25 से बालभगवान भालखी-माजरा, वार्ड संख्या 26 से संदीप भारद्वाज कुंड मंडी, वार्ड संख्या 27 से किशन कुमार शर्मा मामड़िया ठेठर, वार्ड संख्या 28 से प्रकाशचंद भारद्वाज बलवाड़ी, वार्ड संख्या 29 से योगेश भारद्वाज सीहा, वार्ड संख्या 30 से विपिन कुमार रोलियावास, वार्ड संख्या 31 से विजय कुमार नांगल मूंदी, वार्ड संख्या 32 से शौकीन शर्मा मूंदी, वार्ड नंबर 33 से इंद्रपाल शर्मा चैकी नंबर दो, वार्ड नंबर 34 से दाताराम शर्मा फतेहपुरी, वार्ड नंबर 35 से अनिल भारद्वाज कोसली, वार्ड नंबर 36 से दिनेश कुमार बावल व वार्ड नंबर 37 से सुनील कुमार बावल, वार्ड संख्या 39 से मांगेराम मंगलेश्वर, वार्ड संख्या 40 से नरेश कुमार भारद्वाज कनुका, वार्ड संख्या 41 से श्यामसुंदर नरसिंहपुर गढ़ी, वार्ड संख्या 42 से संपत शर्मा नरसिंहपुर गढ़ी, वार्ड संख्या 43 से हरिकिशन नरसिंहपुर गढ़ी, वार्ड संख्या 44 से हेमंत शर्मा राजगढ़, वार्ड संख्या 45 से नत्थूराम शर्मा टांकड़ी, वार्ड संख्या 46 से पुरुषोत्तम शर्मा पावटी, वार्ड संख्या 47 से बलवंत शर्मा रघुनाथपुरा, वार्ड संख्या 49 से पंकज रामसिंहपुरा रेवाड़ी, वार्ड संख्या 50 से पुरुषोत्तम कुमार शर्मा कृष्णा नगर रेवाड़ी, वार्ड संख्या 51 से जितेंद्र शर्मा सती कॉलोनी, वार्ड संख्या 52 से सुधीर त्यागी सती कॉलोनी, वार्ड संख्या 54 से नवीन कुमार वशिष्ठ अर्जुन नगर, वार्ड संख्या 55 से ओमप्रकाश शर्मा सज्जन कॉलोनी, वार्ड संख्या 56 से दीपक हरीतेश सुभाष नगर, वार्ड संख्या 57 से सुनील कुमार नई बस्ती, वार्ड संख्या 58 से तरुण कुमार नई बस्ती, वार्ड संख्या 59 से अनिल भारद्वाज जीवली बाजार, वार्ड संख्या 60 से राहुल शर्मा जीवली बाजार, वार्ड संख्या 61 से सुशील स्वामी पुरानी सब्जी मंडी, वार्ड संख्या 62 से जयकुमार खासापुरा, वार्ड संख्या 63 से राजेश कौशिक खासापुरा, वार्ड संख्या 64 से जितेंद्र तिवाड़ी बलभद्र सराय, वार्ड संख्या 66 से राकेश गौड बाससिताबराय, वार्ड संख्या 67 से भूपेंद्र कुमार भारद्वाज बाससिताबराय, वार्ड संख्या 68 से करिश्मा बाससिताबराय, वार्ड संख्या 69 से राकेश शर्मा बाससिताबराय, वार्ड संख्या 70 से जयभूषण छिपटवाड़ा, वार्ड संख्या 71 से प्रदीप कुमार शर्मा, वार्ड संख्या 74 से बाबूलाल शर्मा मयूर विहार, वार्ड संख्या 75 से चंद्रकांत कौशिक पत्थरघटी बाजार, वार्ड संख्या 76 से चंद्रशेखर गौतम जैनपुरी, वार्ड संख्या 77 से मनीष जोशी वैधवाड़ा, वार्ड संख्या 78 से राजेंद्र कुमार शर्मा, वार्ड संख्या 79 से मनीष कुमार बल्लूवाड़ा, वार्ड संख्या 81 से राजेंद्र प्रसाद मुदगिल सेक्टर-3, वार्ड संख्या 82 से विजयपाल कौशिक सेक्टर-3, वार्ड संख्या 83 से नरेश पंडित सेक्टर-3, वार्ड संख्या 84 से श्यामबिहारी भारद्वाज रामपुरा, वार्ड संख्या 85 से प्रदीप भारद्वाज संघी का बास, वार्ड संख्या 87 से राजेश कुमार शुक्रपुरा, वार्ड संख्या 88 से देवेंद्र वशिष्ठ गांधी नगर, वार्ड संख्या 91 से राजेश कुमार शर्मा शक्ति नगर, वार्ड संख्या 92 से दिनेश चंद शर्मा कुतुबपुर, वार्ड संख्या 93 से संजीव वशिष्ठ कुतुबपुर, वार्ड संख्या 94 से सुमन शर्मा, कुतुबपुर, वार्ड संख्या 96 से सुरेंद्र कुतुबपुर, वार्ड संख्या 97 से रवि शर्मा कमला नगर, वार्ड संख्या 100 से सुरेश कुमार सरस्वती विहार, वार्ड संख्या 101 से अनूपसिंह विकास नगर, वार्ड संख्या 103 से अनिल शर्मा मॉडल टाउन, वार्ड संख्या 104 से विवेक भूषण कौशिक कुंज गली, वार्ड संख्या 105 से संजय निर्मल कुंज गली, वार्ड संख्या 106 से बलबीर शर्मा नार्थ सिटी शामिल रहे। चुनाव प्रक्रिया में एआरओ सोमदत्त कौशिक, जगत सिंह, सतपाल शर्मा, दुष्यंत शर्मा, दिनेश शर्मा, यशपाल शर्मा, हरिकिशन शर्मा, एन एल गुप्ता, पृथ्वी सिंह, डीसी शर्मा, संजय शर्मा, शंकर शर्मा, भगवान दास सहित मनमोहन उपस्थित रहे।

भिवानी-मुख्यमंत्री ने तोशाम में जनआर्शीवाद रैली में पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री चै. बंसीलाल को किया याद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चै. बंसलाल की 97वीं जयंती पर चै. बंसीलाल को बताया विकास पुरूष
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को हिसाब देने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मांगा पर्ची-खर्ची, सीएलयू, किसानों को मुआवजे के दो से तीन रूपये देने का हिसाब
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल संभाले जाने से लेकर आचार संहित लगने तक का दिया हिसाब
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से कहा रू चै. बंसीलाल व भाजपा ने 1996 में किया इक्कट्ठा कार्य, किरण चैधरी सबको लेकर बढ़ेंगी आगे
मुख्यमंत्री ने कहा रू तोशाम ने जैसा साथ चै. बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह का दिया, वैसा ही साथ किरण चैधरी व बेटी श्रुति चैधरी का भी देंगे
मंच से किरण चैधरी बोली रू भाजपा में आकर मिला सुकून, कांग्रेस में रहकर सहती थी षडयंत्र
हुड्डा सरकार में चलने वाली पर्ची-खर्ची को भाजपा ने किया खत्म, वे भी पर्ची लेकर हुड्डा के इर्द-गिर्द घूमती थी, नहीं होते थे काम रू किरण चैधरी
भिवानी-महेंद्रगढ़ के साथ हुड्डा सरकार ने किया था भेदभाव रू किरण चैधरी
किरण चैधरी ने कहा रू चै. बंसीलाल ने किया हरियाणा का विकास, नहर, सडक व बिजली का जाल बिछाकर बंसीलाल कहलाए विकास पुरूष
श्रुति चैधरी ने कहा: चचेरे भाई के सामने चुनाव लडने से नहीं है परहेज, राजनीति में बेहतर काम करके बढ़ा जा सकता है आगे

 

5 सितम्बर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया – डीसी
निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करें उम्मीदवार
रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से रेवाड़ी, बावल व कोसली विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ चार से अधिक व्यक्ति नहीं होने चाहिए। यह जानकारी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने दी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 की नामांकन प्रक्रिया 5 से 12 सितंबर तक जारी रहेगी। रविवार 8 सितंबर को नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष और वह हरियाणा प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। प्रदेश की किसी भी विधानसभा मतदाता सूची में उसका नाम होना जरूरी है। उम्मीदवार अगर रजिस्टर्ड पार्टी का है तो उसके लिए एक मतदाता प्रस्तावक होगा तथा निर्दलीय व गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी के साथ दस प्रस्तावक होने चाहिए। डीसी ने बताया कि उम्मीदवार किसी दूसरे जिला से आकर यहां चुनाव के लिए फार्म भरता है तो वह अपनी वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन करवा कर लाएगा। नामांकन फार्म भरते समय उम्मीदवार को अपनी तीन नवीनतम पासपोर्ट साईज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रति, चुनाव के लिए खुलवाए गए नए बैंक अकाउंट की कॉपी और एक एफिडेविट देना होगा, जिसे फार्म 26 कहा जाता है। इस शपथ पत्र में उम्मीदवार को अपनी चल-अचल संपत्ति, ऋण, देनदारी, आपराधिक रिकार्ड का पूर्ण विवरण देना है। उन्होंने बताया कि नामांकन के वक्त प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही निर्वाचन अधिकारी कम एसडीएम की कोर्ट परिसर में मौजूद होने चाहिए। एसडीएम कार्यालय से सौ मीटर की दूरी में उम्मीदवार तीन से अधिक वाहन नहीं ला सकता। उम्मीदवार अपने नए बैंक अकाउंट से चुनाव का सारा लेन-देन का कार्य करेगा। चुनाव का हिसाब-किताब रखने के लिए एक खर्चा रजिस्टर उम्मीदवार के पास व एक निर्वाचन कार्यालय में रखा जाएगा। एक प्रत्याशी 40 लाख रुपए इस चुनाव में खर्च कर सकता है। नामांकन के लिए सामान्य उम्मीदवार को दस हजार रुपए और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार को पांच हजार रुपए की फीस जमा करवानी होगी।


जिला में एक अक्टूबर को मतदान के दिन रहेगा पेड होली-डे – डीसी
रेवाड़ी, 26 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में मंगलवार 1 अक्टूबर को करवाए जाने वाले 15वें विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड हॉलीडे रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली-डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें।
मतदान व मतगणना के दिन रहेगा ड्राई डे – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला में मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान के दिन तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना के दिन ड्राई-डे रहेगा। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई ) ने सार्वजनिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इसे अनिवार्य किया है। इसका उद्देश्य मुफ्त शराब के वितरण के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकना है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 सी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी स्पिरिट युक्त या नशीली शराब या इसी तरह की प्रकृति के अन्य पदार्थ किसी होटल में बेचे, दिए या वितरित नहीं किए जाएंगे। मतदान क्षेत्र में किसी भी चुनाव के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर घर, शराबखाने, दुकान या कोई अन्य स्थान, सार्वजनिक या निजी होटल पर शराब बेचना या परोसना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को उपरोक्त दिनों में किसी को भी शराब बेचनेध्परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीसी ने स्पष्ट किया कि गैर-मालिकाना क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां आदि और होटल शराब रखने और आपूर्ति के लिए लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के तहत काम करने वालों को भी उक्त दिनों में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उपरोक्त अवधि के दौरान व्यक्तियों द्वारा शराब के भंडारण पर अंकुश लगाया जाएगा और उत्पाद शुल्क कानून में दिए गए प्रतिबंधों पर रोक लगाई जाएगी। बिना लाइसेंस वाले परिसरों में शराब के भंडारण को सख्ती से लागू किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *