झज्जर के स्कूल में ब्राजील, केन्या और यूएसए के शिक्षाविद्वों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ब्राजील, केन्या व यूएसए के शिक्षाविद्वों के प्रतिनिधिमंडल ने झज्जर के स्कूलों को किया दौरा
चार दिवसीय दौरे पर आये प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी शिक्षा सुधारों के अनुभव को जाना
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ब्राजील, केन्या और यूएसए के शिक्षाविद्वो का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के सरकारी शिक्षा सुधारों के अनुभव को जानने के लिए चार दिवसीय दौरे पर आया है। इस प्रतिनिधिमंडल ने झज्जर जिले के सरकारी विद्यालयों का दौरा किया। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय असौदा, मॉडल संस्कृति स्कूल बहादुरगढ़ और राजकीय माध्यमिक विद्यालय काठमंडी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी सहारण, जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया, प्राचार्य सुरेश सैनी, पुष्पा भाटिया, जगवीर सिंह, वंदना ढुल्ल आदि उपस्थित रहे। डॉ पुनिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालयों में किए जा रहे शैक्षिक सुधारों, बुनियादी ढांचे के विकास, और छात्रों की प्रगति विशेषकर निपुण कार्यकम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों और अध्यापकों से संवाद किया और विद्यालयों में चल रहे नवाचारों को सराहा। प्रिंट रिच एनवायरनमेंट, वर्कबुक, शिक्षक संदर्शिका, रिव्यू का तरीका, निपुण में तकनीकी का प्रयोग, अध्यापक प्रशिक्षण, निपुण डैशबोर्ड, मेंटरिंग, मॉनिटरिंग और मूल्यांकन के तरीके की काफी सराहना की। निदेशालय से आए राज्य निपुण समन्वयक डॉ प्रमोद शर्मा ने निपुण डैशबोर्ड को लाइव चलाकर इसके प्रयोग पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएसएफ से संभ्रांत, अनन्या कपूर ने भी विस्तार से शिक्षा प्रणाली के बारें में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील से अन्ना पानीदो और रीटा जुबीम, मनोला मिरांडा,कैन्या से जॉन मुगो और वर्जीनिया यूएसए से कैट पैटिलो आदि शामिल रहे।
राजकुमार कटारिया ने अमन सहरावत को किया प्रोत्साहन राशि से सम्मानित
अमन के दादा जी को भेंट किया हल रूपी स्मृति चिन्ह
झज्जऱ, 27 अगस्त, अभीतक:- झज्जर पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के सम्मान समारोह में जहां जिले भर में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं बिरोहड़ गांव में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने भी शिरकत की। समारोह के दौरान उन्होंने अमन सहरावत को ग्यारह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया तथा सम्मान स्वरूप उनके दादा मांगेराम सहरावत को किसानों की शान हल रूपी स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता-पिता के देहांत के बावजूद उन्होंने खेतों में पसीना बहाकर अमन को कामयाब बनाया है उसके लिए वह तारीफ के हकदार है। यह हल रूपी स्मृति चिन्ह भी अमन की कामयाबी की पीछे बहाए गए पसीने की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने अमन सहरावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अमन सहरावत के हौसले को देखकर उन्हें यकीन है कि भविष्य में वह देश की झोली में गोल्ड मेडल डालकर ही दम लेगा।
नेहरू कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में अंग्रेजी साहित्य परिषद के तत्वाधान में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं के 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पायल ने दूसरा स्थान हासिल किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका दलाल तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का आयोजन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर के निर्देशन में अंग्रेजी प्रवक्ता डॉ. मीनू कुमारी और डॉ. जयप्रकाश ने किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. कुलदीप और शिव शंकर ने निभाई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार पूनिया और जनसंचार प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज मौजूद रहे।
झज्जर पुलिस द्वारा ओलंपियन खिलाड़ी अमन सहरावत का किया गया स्वागत
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त,:- पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर झज्जर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी अमन सहरावत का जिले के अलग-अलग स्थान पर जोरदार स्वागत किया गया है। झज्जर के नेहरू कॉलेज के पास पहुंचने पर खिलाड़ी अमन सहरावत का झज्जर पुलिस प्रशासन की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया है। पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार व प्रशासनिक अधिकारियों ने खिलाड़ी अमन सहरावत का स्वागत किया है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने खिलाड़ी अमन सहरावत का झज्जर पुलिस की तरफ से झज्जर पहुंचने पर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही पेरिस ओलंपिक में झज्जर जिले का नाम रोशन करने वाले जिले कि आन बान शान दोनो ओलंपियन खिलाड़ी अमन सहरावत व मनु भाकर से समय लेकर पुलिस लाइन झज्जर डीएवी स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन झज्जर पुलिस की तरफ से खिलाड़ी अमन सहरावत और मनु भाकर का स्वागत करेंगे। पेरिस में होने वाले ओलंपियन गेम में पूरे भारत के छह मेडल आए है। जिनमें से हरियाणा के खिलाड़ियों ने चार मेडल जीते हैं और बड़ी ही गर्व की बात है कि अकेले झज्जर जिले के दो खिलाड़ियों ने तीन मेडल जीतकर झज्जर जिले का देश प्रदेश में नाम रोशन किया है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण आचल से उठकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ये दोनों खिलाड़ियों इस मुकाम तक पहुंचे हैं, यह एक बहुत ही गर्व की बात है। जल्द ही डीएवी स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि स्कूल के बच्चों को भी इससे प्रोत्साहित किया जा सके और उनकी खेल के प्रति उत्सुकता बड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश नाम रोशन हो।
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर झज्जर पहुंचे खिलाड़ी अमन सहरावत का स्वागत करते जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार।
सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त,:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक महावीर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2230 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान खैराती लाल निवासी धर्मपुरा बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
इंडो अमेरिकन स्कूल के यश ने बॉक्सिंग मे जीता गोल्ड मेडल
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। झज्जर में चल रही डिस्ट्रिक्ट स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे सातवीं कक्षा के यश पुत्र राज सिंह ने 28-30 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्टेट स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने यश को इस सफलता पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।



एल. ए. स्कूल में पेरिस ओलंपिक खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक प्राप्त विजेता अमन सहरावत का हुआ भव्य स्वागत
एल. ए. स्कूल में पेरिस ओलंपिक खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत का हुआ भव्य स्वागत
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- एल. ए. सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर में पेरिस ओलंपिक खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक प्राप्त विजेता अमन सहरावत का हुआ भव्य स्वागत। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि अमन सहरावत ने ओलंपिक में कुश्ती मुकाबले में कास्य पदक जीत कर झज्जर जिले व पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया। अमन सहरावत के साथ उनके कोच महाबली सतपाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे। झज्जर के बेटे अमन सहरावत के सम्मान हेतु आज स्कूल में एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था मैनेजर के. एम. डागर ने बताया कि हजारों बच्चों की उपस्थिति में अमन सहरावत का सम्मान कार्यक्रम स्कूल में इसलिए आयोजित किया गया कि आने वाले कल में अनेकों युवा अमन सहरावत को अपना रोल मॉडल मानकर उनसे प्रेरणा ले। स्कूल प्रिंसिपल निधि कादयान ने बताया कि हमारे स्कूल में अनेकों युवा खेलों में अपने भाग्य को चमका रहे हैं। आने वाले कल में अमन सहरावत से प्रेरणा लेकर वह भी ऐसे ही खेलों में पदक लाकर अपने मां-बाप और अपने झज्जर जिले के साथ -साथ पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन का काम भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
प्राथमिक स्कूलों के अंडर 11 के विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिता आज से
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- जिले के राजकीय एवं निजी प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के खेल 28 अगस्त को अलग-अलग खंडों में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एईईओ प्रेमचंद ने बताया कि बेरी, झज्जर, सालहावास, मातनहेल और बहादुरगढ़ ब्लॉक में खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अंडर 11 के विद्यार्थी एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रेमचंद ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 30-31 अगस्त को होगी।
कर्मचारी विरोधी स्कीम है यूपीएस और एनपीएस, कांग्रेस सरकार बनने पर लागू करेंगे पुरानी पेंशन स्कीम – दीपेन्द्र हुड्डा
यूपीएस तो एनपीएस से भी बड़ा धोखा है सरकारी कर्मचारियों के साथ – दीपेन्द्र हुड्डा
अर्धसैनिक बलों के जो जवान 25 साल की सर्विस से पहले वीआरएस लेंगे उन्हें भारी नुकसान उठाना होगा – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर के गाँव बिरोहड़ में ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत के सम्मान समारोह में पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
देश को मिले 6 मेडल में से 5 हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिलवाए जो चै. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उम्दा खेल नीति का परिणाम – दीपेन्द्र हुड्डा
2 प्रतिशत आबादी वाला प्रदेश यदि 5 मेडल जीतता है तो इस हिसाब से बाकी 98 प्रतिशत आबादी वाले प्रदेश करीब 245 मेडल लाते, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होते – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी सरकार ने हरियाणा को खेलों इंडिया के 2200 करोड़ के बजट में केवल 65 करोड़ दिए, जबकि गुजरात, यूपी को 600, 500 करोड़ दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर कर्मचारियों की मांग के अनुरूप ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपीएस और एनपीएस कर्मचारी विरोधी स्कीम है और यूपीएस तो सरकारी कर्मचारियों के साथ छच्ै से भी बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि यूपीएस में फुल पेंशन के लिए 25 साल की सर्विस पूरी होने की सीमा तय कर दी गई है। इसका सबसे बड़ा नुकसान अर्द्धसैनिक बल के कर्मचारियों को होगा। अर्धसैनिक बलों के जो जवान 25 साल की सर्विस से पहले रिटायरमेंट लेंगे उन्हें भारी नुकसान उठाना होगा। क्योंकि, यूपीएस में बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के लिए 25 साल की सर्विस पूरी होने की सीमा तय कर दी गई है। ऐसे में उन्हें केवल 10 हजार की मामूली पेंशन ही मिलेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने आज झज्जर के गाँव बिरोहड़ में ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत के सम्मान समारोह में पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब एनपीएस को लागू किया गया तो इसे ओपीएस से बेहतर बताया गया था, अब यूपीएस को ज्यादा बेहतर बताकर प्रचारित किया जा रहा है। जबकि सच्चाई ये है कि यूपीएस में कर्मचारियों का 10 प्रतिशत अंशदान भी नहीं मिलेगा, यूपीएस में डीए हटा कर बेसिक सैलरी का आधा पेंशन दिया जाएगा, लेकिन पांच साल के अंतराल में ही डीए का हिस्सा आम तौर पर बेसिक के बराबर या उससे अधिक हो जाता है। यानी यूपीएस के तहत पेंशन भी आधी हो जाएगी। देश व प्रदेश भर में कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत को सम्मानित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस बार ओलंपिक में देश को मिले 6 मेडल में से 5 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन के साथ ही चै. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार की उम्दा खेल नीति का परिणाम है। 2 प्रतिशत आबादी वाला प्रदेश यदि 5 मेडल जीतता है तो इस हिसाब से बाकी 98 प्रतिशत आबादी वाले प्रदेश करीब 245 मेडल लाते। आबादी के हिसाब से देश के और राज्य भी हरियाणा की तर्ज पर मेडल जीतते तो मेडल सूची में देश पूरी दुनिया में नंबर 1 होता। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गाँव-गाँव में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को न सिर्फ बंद कर दिया बल्कि पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके हक से भी वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खिलाड़ियों के मान-सम्मान और भविष्य की सुरक्षा प्रदान करने वाली ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू की जाएगी। पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। खेल सुविधाओं, संसाधनों का विस्तार, स्कूल स्तर पर ही खिलाड़ियों को डाइट, भत्ते व कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को खेलों इंडिया के 2200 करोड़ के बजट में केवल 65 करोड़ दिए, जबकि गुजरात, यूपी को 600, 500 करोड़ दिया। जबकि देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते, जो 80 प्रतिशत से ज्यादा है। लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया गया। वहीं, गुजरात को 600 करोड़ तो यूपी को 500 करोड़ बजट दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 21 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा के थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बजट देने में हरियाणा को भूली भाजपा सरकार को लोग चुनाव में वोट देना भी भूल जाएंगे।
गाँव बिरोहड’
आज गाँव बिरोहड़ में पेरिस ओलंपिक ब्राॅन्ज मेडल विजेता श्री अमन सहरावत’ के सम्मान समारोह में ’श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद एवं मेंबर सीडब्ल्यूसी के साथ ’श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने पहुँच कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इंडो अमेरिकन स्कूल के यश ने बॉक्सिंग मे जीता गोल्ड मेडल
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। झज्जर में चल रही डिस्ट्रिक्ट स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे सातवीं कक्षा के यश पुत्र राज सिंह ने 28-30 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्टेट स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने यश को इस सफलता पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत का स्वागत करते हुए जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह।
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत का गृह जिले झज्जर में आगमन पर जिला प्रशासन ने किया शानदार स्वागत
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी अमन सहरावत का गृह जिले झज्जर आगमन पर जिला प्रशासन की तरफ से राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में जोरदार स्वागत किया गया। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने गुलदस्ता देकर अमन सहरवात का स्वागत किया। अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। वह जिले के गांव बिरोहड़ के रहने वाले हैं। ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी अमन सहरावत हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अमन सहरवात का स्वागत करते हुए कहा कि आपने अपने झज्जर जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है, ये बेहद बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी सलोनी शर्मा सहित जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर अमन सहरवात ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मेडल जीतने के बाद बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि अब उनकी नजर एशियन गेम्स व आगामी ओलंपिक गेम्स पर है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पेरिस ओलंपिक में देश के खिलाडियों ने छह पदक जीते हैं। इनमे से आधे पदक जिला झज्जर के होनहार खिलाडियों ने जीते हैं। डीसी ने अमन सहरवात के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह आगे भी और मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने अमन सहरावत के परिवार के सदस्यों और कोच को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। डीसी ने कहा कि अमन सहरावत और मनु भाकर की सफलता निश्चित रूप से क्षेत्र के युवा वर्ग को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। विजेता खिलाडियों को जगह जगह स्वागत हो रहा है। यह अच्छी बात है। जिला प्रशासन द्वारा मनु भाकर का स्वागत किया गया था और आज अमन सहरावत का यहां कॉलेज गेट पर स्वागत किया गया है। कॉलेज के युवा भी स्वागत में शामिल होकर काफी उत्साहित हैं। इनको भी प्रेरणा मिली है। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार, जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल अधिकारी ललिता मलिक, कॉलेज प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार पुनिया सहित विभाग के कोच, खिलाड़ी व कॉलेज विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिमालय परिवार के जिला गंगापुर अध्यक्ष बने चरण सिंह योगी
जयपुर, 27 अगस्त, अभीतक:- हिमालय परिवार प्रदेश कार्यकारिणी राजस्थान की बैठक जयपुर में संपन्न हुई। बैठक को आरएसएस की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रचारक व हिमालय परिवार के संस्थापक संयोजक डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने संबोधित किया। बैठक के बाद कुछ दायित्वों का भी विभाजन किया गया। हिमालय परिवार राजस्थान के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद पारीक की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री दिलबाग सिंह जसरोटिया ने श्री चरण सिंह योगी को जिला गंगापुर सिटी हिमालय परिवार का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री योगी शिघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री हिमालय परिवार राजस्थान के महामंत्री सच्चिदानंद पारीक ने दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी व वीवीटी टीमें सक्रिय – डीसी
जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी
निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
प्रत्येक विधानसभा में 9 फ्लाइंड स्क्वायड टीमें
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की विभिन्न टीम लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र में अति महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग के नियमानुसार पूरे पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैयार है। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में अगर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र बहादुरगढ़, बादली, झज्जर व बेरी में एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीमें), एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) वीवीटी (वीडियो विविंग टीम) का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9-9 एफएसटी व एसएसटी टीमें कार्य कर रही हैं। इसके अलावा पांच-पांच वीवीटी टीमें कार्य कर रही हैं। ये सभी टीमें सक्रियता के साथ चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं और चुनाव प्रचार गतिविधियों पर टीमों की पैनी नजर है। डीसी ने कहा कि जिला में होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री तैयार करने वाले प्रिंटर्स व उनके कर्मचारी बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रिंटर्स को निर्देश दिए गए हैं कि प्रचार सामग्री पर प्रकाशित करवाने वाले, संख्या तथा अपने बारे में भी जानकारी प्रकाशित करेंगे। जिला में बिना अनुमति के जहां भी प्रचार सामग्री मिली तो सम्बंधित के खिलाफ जन प्रतिनिधि अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता तथा संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से आह्वान किया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत भारतीय निर्वाचन आयोग के एप सी-विजिल या जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर 1950 पर की जा सकती है।
राजकुमार कटारिया ने अमन सहरावत को किया प्रोत्साहन राशि से सम्मानित
अमन के दादा जी को भेंट किया हल रूपी स्मृति चिन्ह
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के सम्मान समारोह में जहां जिले भर में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं बिरोहड़ गांव में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने भी शिरकत की। समारोह के दौरान उन्होंने अमन सहरावत को ग्यारह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया तथा सम्मान स्वरूप उनके दादा मांगेराम सहरावत को किसानों की शान हल रूपी स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता-पिता के देहांत के बावजूद उन्होंने खेतों में पसीना बहाकर अमन को कामयाब बनाया है उसके लिए वह तारीफ के हकदार है। यह हल रूपी स्मृति चिन्ह भी अमन की कामयाबी की पीछे बहाए गए पसीने की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने अमन सहरावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अमन सहरावत के हौसले को देखकर उन्हें यकीन है कि भविष्य में वह देश की झोली में गोल्ड मेडल डालकर ही दम लेगा।
बिरोहड़ गांव में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान अमन सहरावत को गदा भेंट कर स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, साथ में वित्त मंत्री जे पी दलाल।
हरियाणा खिलाडियों, वीरों और किसानों की भूमि – धनखड़
अमन सहरावत के स्वागत समरोह में पंहुचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
युवा पहलवान अमन सहरावत ने पदक जीतकर सभी देशवासियों को किया गौरवान्वित -बोले धनखड़
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- हरियाणा हांगे का सै, और जो युवा हांगे को फोकस कर लेता है वह युवा विश्व विजेता अमन सहरावत बनकर सामने आता है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पेरिस ओलंपिक में पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के सम्मान में उनके पैतृक गांव बिरोहड़ में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि अमन की सफलता से हमारी युवा पीढ़ी प्रेरित होकर अपने हांगे को फोकस करेगी और देश के लिए मेडल जीतकर अपने क्षेत्र, देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। जिस तरह युवा खिलाड़ी अमन सहारावत, मनु भाकर, नीरज चैपड़ा,सरबजीत सिंह, सुमित, अभिषेक नैन और संजय ने नाम रोशन किया है। इसी तरह एशियाड में पलक गुलिया, प्रियंका कादियान, रीतु गुलिया, पहलवान रवि पूनिया जैसे प्रतिभाशाली खिलाडियों ने किया। अमन देश के सबसे युवा पहलवान है जो ओलंपिक से मैडल जीतकर लाएं है। ऐसे खिलाडियों का सम्मान करने पर सभी को गर्व और गौरव की अनुभूति होती है। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा बहादुर सैनिकों, प्रतिभाशाली खिलाडियों और मेहनती किसानों की भूमि है। यहां के वीरों का सीना शौर्य चक्र से और खिलाडियों का सीना ओलंपिक मैडलों से सजता है। किसानों की बात करें तो अपने हरियाणा के अतिरिक्त 15 करोड़ देशवासियों के लिए अन्न पैदा करते हैं। ऐसे गौरवशाली और वैभवशाली हरियाणा में जन्म लेना ही गौरव की बात है। धनखड़ ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में हमारी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत थी और मेडल लाने में हमारी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत हमारे प्रतिभाशाली खिलाडियों ने कर दी।
नहले पर दहला और जमकर बजी तालियां
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम खिलाडियों की ठोककर मदद करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बीच में ही खड़े होकर कहा कि हमारी सरकार खिलाडियों पूरी मदद कर रही है और आचार संहिता हटते ही और भी ठोककर मदद कर देंगे। हरियाणवी लहजे में हुई इस हाजिर जवाबी पर जमकर तालियां बजी। इस अवसर पर वित्त मंत्री जे पी दलाल, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल पहलवान सहित क्षेत्र की सरदारी की गरिमामय उपस्थिति रही।
चुनाव तैयारियों के मद्देनजर नेहरू कॉलेज का जायजा लेते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
डीसी ने नेहरू कॉलेज में बनने वाले स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
चुनाव तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में बनने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान 4 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। डीसी ने कहा कि झज्जर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें नेहरू कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी जायंगी। स्ट्रांग में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे हैं। उन्होंने बताया कि यह सारा परिसर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चैबंद रखा जाए। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार इलेक्शन सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित, चुनावी खर्च का रखना होगा ब्यौरा – जिला निर्वाचन अधिकारी
मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 27 अगस्त:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव- 2024 लडने वाले उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम आने के बाद एक माह के भीतर अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रति उम्मीदवार चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। नियम के अनुसार उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र भरने के साथ ही चुनावी खर्च की गणना शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार को अलग से एक रजिस्टर में अपने रोजाना के चुनावी खर्च का हिसाब रखना होता है और अलग से बैंक खाता भी खुलवाना होता है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक खर्च की गणना चलती है। इस दौरान कोई भी उम्मीदवार तय सीमा से ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार तय समयावधि में चुनावी खर्च का ब्यौरा न देने वाले उम्मीदवारों को भविष्य में चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है और चुनाव लडने के इच्छुक नागरिक चुनाव आयोग की वेबसाइट अवश्य विजिट करें।
विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को डूज एंड डॉन्ट डूज की करनी होगी अनुपालना – डीसी
वाहनों पर रात्रि 10 बजे से प्रातःरू 6 बजे तक लाउडस्पीकरों का उपयोग नहीं होना चाहिए
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 27 अगस्त, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के लिए चुनाव के दौरान क्या करना है और क्या नहीं (डूज एंड डॉन्ट) के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों का चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक अनुपालन किया जाना आवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थानों जैसे मैदान और हेलीपैड निष्पक्ष रूप से उपलब्ध होना चाहिए। विधानसभा चुनाव के दौरान, अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जाना चाहिए और प्रस्तावित बैठक के समय व स्थान की आवश्यक अनुमति समय रहते सही तरीके से ली जानी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित बैठक के स्थान पर यदि कोई प्रतिबंधात्मक या निषेधात्मक आदेश लागू है तो उन आदेशों का सम्मान किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, प्रस्तावित बैठकों के लिए लाउडस्पीकर या ऐसी किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए और बैठकों में गड़बड़ी या अव्यवस्था पैदा करने वाले व्यक्तियों से निपटने में पुलिस सहायता प्राप्त की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी जुलूस को शुरू करने और समाप्त करने के समय व स्थान तथा मार्ग को अग्रिम रूप से फाइनल किया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी चाहिए। यह अवश्य ध्यान रखा जाए कि जुलूस का मार्ग यातायात को बाधित नहीं करना चाहिए।
शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी चुनाव अधिकारियों का करें सहयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दल और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा सभी चुनाव अधिकारियों को सहयोग किया जाना चाहिए। साथ ही, चुनाव में लगे सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को बैज या पहचान पत्र दिखाना होगा। मतदाताओं को जारी अनौपचारिक पहचान पर्ची सादे (सफेद) कागज पर होनी चाहिए, जिस पर पार्टी का कोई नाम और निशान या उम्मीदवार का नाम नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, प्रचार अभियान की अवधि के दौरान और मतदान के दिन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। चुनाव के संचालन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या को निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। डीसी ने बताया कि चुनाव के विभिन्न पहलुओं से संबंधित सभी मामलों में निर्वाचन आयोग या रिटर्निंग ऑफिसर या जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश या दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना चाहिए। चुनाव प्रचार अवधि के समाप्त होने के उपरांत, यदि कोई व्यक्ति, मतदाता या चुनाव लडने वाला उम्मीदवार या उम्मीदवार का चुनाव एजेंट नहीं है तो उस व्यक्ति को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ना होगा।
मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर नहीं की जा सकती कोई अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को क्या नहीं करना चाहिए। किसी भी आधिकारिक काम को चुनाव प्रचार या चुनावी गतिविधियों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए और वित्तीय या अन्य किसी प्रकार का कोई प्रलोभन मतदाता को नहीं दिया जाना चाहिए। मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा, ऐसी कोई ऐसी गतिविधि, जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती है या विभिन्न जातियों, समुदायों, धार्मिक और भाषायी समूहों के बीच आपसी द्वेष पैदा करती हो या तनाव पैदा करती हो, ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जानी चाहिए।
कैश लेन देन से बचें
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि चुनाव की पवित्रता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों को यह सलाह दी जाती है कि वे नकद लेन-देन से बचें और अपने उम्मीदवारों, एजेंट, कर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश दें कि चुनाव के दौरान वे बड़ी मात्रा में नगद राशि अपने साथ न रखें। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा आयोजित सार्वजनिक बैठकों या जुलूसों में बाधा नहीं डालनी चाहिए। अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा लगाए गए पोस्टरों को हटाना या विकृत नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वाहनों पर रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकरों का उपयोग नहीं होना चाहिए।
चुनाव परिणाम के बाद उम्मीदवारों को एक माह के भीतर जमा करना होगा अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा – डीसी
तय समयावधि में खर्च का ब्यौरा न देने वाले उम्मीदवारों को भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए किया जा सकता है अयोग्य घोषित
रेवाड़ी, 27 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव- 2024 लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम आने के बाद एक माह के भीतर अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को जमा करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार तय समयावधि में चुनावी खर्च का ब्यौरा न देने वाले उम्मीदवारों को भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रति उम्मीदवार चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र भरने के साथ ही चुनावी खर्च की गणना शुरू हो जाती है। इसके लिए उम्मीदवार को अलग से एक डायरी में अपने रोजाना के चुनावी खर्च का हिसाब रखना होता है और अलग से बैंक खाता भी खुलवाना होता है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक खर्च की गणना चलती है। इस दौरान कोई भी उम्मीदवार तय सीमा से ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार या राजनीतिक दलों द्वारा 10,000 रुपये से अधिक का चुनाव व्यय सभी स्थितियों में चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से चेक या ड्राफ्ट या आरटीजीएसध्एनईएफटी या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही विधानसभा आम चुनाव के परिणाम घोषित होंगे, उस तिथि से एक माह के अंदर-अंदर उम्मीदवारों को अपने चुनाव खर्च का ब्योरा देना अनिवार्य है।
चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के 3 दिनों के अंदर-अंदर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 3 -3 प्रतियां देना अनिवार्य – डीसी
रेवाड़ी, 27 अगस्त, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर लगाई गई आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत चुनाव घोषणा पत्र के संबंध में जारी निर्देशानुसार सभी राजनीतिक पार्टियों या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की तिथि के बाद 3 दिनों के अंदर-अंदर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हिंदी व अंग्रेजी में तीन-तीन प्रतियां जमा करवानी होंगी। डीसी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के सभी पहलुओं का गहनता से अध्ययन करें और चुनाव के दौरान इसकी पूर्णतरू अनुपालना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पैरा-8 के उप क्रमांक (।।।) के अनुसार चुनाव घोषणा पत्र में पारदर्शिता, समान अवसर और वादों की विश्वसनीयता के हित में, यह अपेक्षा की जाती है कि घोषणापत्र वादों के औचित्य को भी प्रतिबिंबित करे और मुख्य रूप से इसके लिए वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के तरीकों और साधनों को रेखांकित करें और मतदाताओं का विश्वास केवल उन वादों को पर होना चाहिए जिनका पूरा होना संभव हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक-चरण चुनाव के मामले में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत निर्धारित निषेधाज्ञा अवधि के दौरान घोषणा पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
एससी समाज के पोलिंग बूथ अलग से बनाए प्रशासन – बिजेंद्र लूखड
बहादुरगढ, 27 अगस्त, अभीतक:- एससी समाज के पोलिंग बूथ अलग से बनवाने बारे प्रशासन से अपील यह है कहना है दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र लूखड़ का उन्होंने बताया कि इलेक्शन के दौरान आए दिन गरीब समाज के लोगों के साथ जगह-जगह झगड़े होते हैं फसाद होते हैं और गरीब समाज के लोगों की वोटो को जबरदस्ती उम्मीदवारों द्वारा अपने पक्ष में डलवाया जाता है ऐसा ना हो इसके लिए श्री विजेंद्र ने प्रशासन से मांग की है कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में गरीब समाज के पोलिंग बूथ गरीब लोगों की चैपाल में बनाई जाए जिससे दबंग लोग गरीब लोगों को डरा धमकाकर उनका वोट अपने पक्ष में डलवाने का कार्य न करें श्री विजेंद्र ने बताया कि उन्होंने यह मांग प्रशासन से कई दफा की है परंतु प्रशासन इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है उनका यह भी कहना है कि हरियाणा प्रदेश के कई गांव में तो गरीब समाज के पोलिंग बूथ उनकी चैपाल में बने हुए हैं जिससे मतदान शांतिपूर्वक होता है बार-बार मांग करने पर भी प्रशासन द्वारा यह कदम नहीं उठाया जाना गरीब लोगों के मन को ठेस पहुंचना है इसलिए श्री बिजेंद्र ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते हुए जल्द से जल्द गरीब समाज के लोगों के पोलिंग बूथ अलग बनाए जाए।
कल 28 अगस्त बुधवार’ को प्रातः 9 बजे बादली विधानसभा के गाँव बादली’ में कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि जनता के इस कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपना आशीर्वाद प्रदान करें। आपकी उपस्थिति हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है।
कुलदीप वत्स, विधायक विधानसभा क्षेत्र बादली
कोलकाता में साल 1990 में भी 2024 जैसा ही रेप और मर्डर हुआ था। उस वारदात के दोषी को भी फांसी देने की मांग को लेकर मुहिम चलाई गई थी। इसके बाद 2012 में दिल्ली में निर्भया कांड ने तो देश को झकझोर दिया। दोषी को कड़ी सजा के लिए कानून तक बदले गए, उसके बाद इतना अपराध होने के बाद भी आज तक दोषियों पर कोई कार्रवाई ना होना सरकार का फेलियर दर्शाता है।
जाहरवीर गोगानवमी पर रेवाडी रोड मढी पर लगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा
भक्तजन भारी संख्या में मेले में पहुंचे और बाबा जहारवीर गोगा के और छड़ी के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक:- शहर के रेवाड़ी रोड पर जाहरवीर गोगा पीर पर गोगानवमी के अवसर पर मंगलवार सुबह 8 बजे से देर रात तक सभी भक्तजन भारी संख्या में मेले में पहुंचे और बाबा जहारवीर गोगा के और छड़ी के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी और प्रसाद भी चढ़ाया। बच्चों, बुजर्गों, महिलाएं और पुरुषो समेत सभी ने मेले में खरीदारी की व मेले का आनंद उठाया। इस अवसर पर जहारवीर समिति के प्रधान व सभी सदस्यगणों ने पुलिस कमीशनर आईपीएस बी.सतीश बाल्यान व पूरे पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य जिसमें भारी विहकिल को डायवर्ट किया गया। जिससे मेले में आए सभी श्रद्धालुओं ने मेले का लुत्फ उठाया और इस अवसर पर काफी श्रद्धालुओ ने कार सेवा भी करी। जिसमें प्रधान आजाद दीवान, सुभाष दीवान, शेरसिंह सैनी, नीरज, भगत जी, मनोज दीवान, गोपाल दीवान, जीतू भगत, बालकिशन गोयल, नकुल, युवराज, दिनेश प्रजापत, दीवान प्रदीप, छतरसिंह, धर्मेंद्र व राजीव आदि मौजूद रहें।
मकान से आभूषण चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 27 अगस्त, अभीतक:- थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी के एरिया से मेड़ी राजस्थान गए हुए परिवार के घर में चोरी करने के मामले में गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चैकी मांडोठी प्रभारी उप निरीक्षक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि साहब सिंह निवासी मांडोठी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 24 अगस्त 2024 को वह अपने परिवार के साथ मेडी राजस्थान गया हुआ था। अगली शाम को जब वह अपने घर आया तो उसने देखा कि मकान में बने दो अलग-अलग कमरों के ताले टूटे हुए है और उन में रखी अलमारी के लाकर भी टूटे हुए थे। जिनमें से सोने व चांदी के आभूषण और नगदी कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चैकी में तैनात मुख्य सिपाही राजीव की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गई आरोपी की पहचान हनुमान निवासी मांडोठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराए गए आभूषणो में से एक पितलनुमामा घड़ी, तीन पीतल नुमा गले के हार, सिल्वर नुमा बच्चों के कडुले, एक सिल्वर नुमा गाय का चित्र खुदा लॉकेट,एक सिल्वर नुमा मंगलसूत्र, चार पीतल नुमा कानों की बाली, एक सिल्वर नुमा कान के टॉप्स, 32 सिल्वर नुमा चुटकी बरामद किये गये। पकड़े गए आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
मुख्यमंत्री बनने की होड़ और दौड़, वैक्सीन तैयार है, बहुत जल्द इलाज होगा’
दिल्ली, 27 अगस्त, अभीतक:- राहुल गांधी मुख्यमंत्री नाम की बीमारी का इलाज तलाश रहे हैं।उनका मानना है कि सारे मुख्यमंत्री को एक ही बीमारी है कि वह पार्टी के संगठन और कार्यकर्ता को खत्म करके व्यक्तिगत सिस्टम बनाते है। जिससे कांग्रेस का बहुत नुक्सान होता है। राहुल गांधी ने इस बीमारी की वैक्सीन पर काम करना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है, वह कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती रही है। इतिहास पर नजर डालें तो, कई राज्यों में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने अपनी व्यक्तिगत सत्ता मजबूत करने के प्रयास में पार्टी संगठन को कमजोर किया है। उदाहरण के लिए, पंजाब में अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान, पार्टी संगठन और नेतृत्व के बीच मतभेद खुलकर सामने आए, जिसका नुकसान कांग्रेस को चुनाव में उठाना पड़ा। इसी तरह, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच संघर्ष ने राज्य में कांग्रेस की सरकार गिराने का मार्ग प्रशस्त किया। राहुल गांधी का यह प्रयास कि मुख्यमंत्रियों के व्यक्तिगत सिस्टम के बजाय पार्टी संगठन को प्राथमिकता दी जाए, एक दूरदर्शी कदम है। कांग्रेस को वापस पटरी पर लाने के लिए यह जरूरी है कि संगठन और कार्यकर्ताओं को सशक्त किया जाए। अगर इस बीमारी की वैक्सीन सही ढंग से काम करती है, तो यह पार्टी के लिए दीर्घकालिक सफलता और स्थिरता सुनिश्चित कर सकती है। इसके अलावा, राज्यों में नेतृत्व और संगठन के बीच सामंजस्य बनाकर कांग्रेस को फिर से मजबूत किया जा सकता है।
बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चैधरी निर्विरोध सांसद चुनी गई
चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा में बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चैधरी निर्विरोध सांसद चुन ली गई हैं। रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने राज्यसभा सीट से निर्विरोध सांसद का प्रमाण पत्र दिया।बता दें कि 20 अगस्त को बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। 21 अगस्त को उन्होंने सीएम नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया। जिसके कारण किरण चैधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाने का रास्ता बन गया। यह रिजल्ट पहले से तय था। आज रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट देकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी। कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा। 20 साल पहले ओपी चैटाला के कारण चूकी थीं।