एनसीआर को विश्वसनीय एवं प्रमाणित डेली न्यूज पोर्टल एवं यू-ट्यूब चैनल
हरियाणा अभीतक
समाचारों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
8168180916, 9050000818
मेल: manmohankhandelwal7@gmail.com
Website : www.jhajjarabhitaklive.com
प्रतिदिन रात्रि में ही पढें दिनभर के समाचार, कल का इंतजार नहीं
6 वर्षों से आपकी सेवा में विश्वसनीय एवं प्रमाणित नियमित न्यूज
झज्जर, रोहतक, रेवाडी व गुरूग्राम जिलों के हजारों नियमित पाठक
प्रतिदिन न्यूज पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल का लिंक 430 से ज्यादा वाट्सएप्प ग्रुपों लिंक शेयर
… तो इंतजार किस बात का आप भी अभी जुडें
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह
जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया संपन्न
झज्जर से 1, बादली से 2 ने नाम लिया वापिस, नाम वापिस लेने वालों में बसपा-इनेलो प्रत्याशी महेंद्र सिंह भी शामिल
बेरी व बहादुरगढ़ से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापिस
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनावों को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई। चुनाव आयोग के नियमानुसार नामांकन की वापसी की प्रक्रिया सोमवार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) कार्यालयों में पूरी की गई। इस दौरान बहादुरगढ़-64 विधानसभा क्षेत्र से कविता, निवासी गांव बीर बरक्ताबाद (नया गांव), तहसील बहादुरगढ़, बलवान सिंह निवासी गांव आसंडा, तहसील बहादुरगढ़ व सचिन जून निवासी सेक्टर 9ए, तहसील बहादुरगढ़ ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। बादली- 65 विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह निवासी गांव पेलपा, तहसील बादली व तरुण निवासी ब्लॉक बादली पाना लाख्यान ने अपना नामांकन वापस ले लिया। झज्जर- 66 विधानसभा क्षेत्र से संजीत निवासी गांव कबलाना ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। बेरी-67 विधानसभा क्षेत्र से अशोक निवासी गांव डीघल, तहसील बेरी, उषा सुहाग निवासी गांव बिसहान तहसील बेरी व रेखा निवासी गांव डीघल तहसील बेरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए जाने के बाद चारों विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों ने भारत चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार कार्य कर रहा है व चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी आयोग के नियमानुसार बेहतर ढंग से चल रही हैं।
कांग्रेस के डीएनए में है कमेरे वर्ग का शोषण करना – धनखड़
सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी हमारी सरकार
अंग्रेजों के समय से चले आ रहे आबियाने को हमने खत्म किया
सौंधी, निमाना,बामडोला, कुकडोला, दादरी तोए में पहुंचे औमप्रकाश धनखड़
बादली, 16 सितम्बर, अभीतक:- कमेरे वर्ग का शोषण करना कांग्रेस के डीएनए में है। हमारी सरकार ने अग्रेजों के जमाने से चले आ रहे किसानों के आबियाने को जड़ से खत्म किया। किसान बंधु औम प्रकाश धनखड़ ने सौंधी, निमाना, बामडोला, कुकडोला और दादरी तोए में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए पांच अक्टूबर को हो रहे विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की तरफ बकाया आबियाने के करोड़ों रुपए माफ कर दिए। भाजपा की सोच अन्नदाता को आगे बढ़ाने की रही है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए बादली हलके के किसानों को भूमिहीन बनाने का बड़ा पाप किया है। किसानों की आने वाली पीढ़ियां भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। धनखड़ ने कहा कि किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजने का काम मोदी सरकार ने किया है। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय हमने लिया है। कांग्रेस झूठे वादे कर जनादेश को लूटने में माहिर है। धनखड़ ग्रामीणों से पूछा कि कांग्रेस राज में आपकी जमीन किस भाव में ली गई थी और आज आपसे ली गई सस्ती जमीन पर किस भाव से प्लॉट मिल रहे है। कांग्रेस की यही नीति है लोगों को बहकाओं और लूटो। उन्होंने कहा कि अब फिर आएंगे कांग्रेसी आपको बहकाने के लिए। क्योंकि उनकी नजर आपकी मंहगी जमीन पर है। धनखड़ ने कहा कि राजनीति में ईमानदारी और सच्चाई होनी चाहिए। यह चुनाव झूठों को हराने का बादली को आगे बढ़ाने का है। इसलिए परिजनों और दोस्तों को भी कमल का बटन दबाने को कहना। गांवों में पहुंचने पर औमप्रकाश धनखड़ का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की सरदारी ने विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
एडीसी सलोनी शर्मा मीटिंग में बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए।
शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर एडीसी ने की बीएलओ के साथ बैठक, जागरूकता अभियान तेज
कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा विशेष अभियान, निश्चित रूप से बढ़ेगा अभियान – एडीसी
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए रहे हैं। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने सोमवार को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीते चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य कम मतदान के कारणों पर मंथन करना और आगे की रणनीति पर चर्चा करना रहा। बैठक के दौरान, एडीसी ने संबंधित बीएलओ से उनके मतदान केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जहां मतदान प्रतिशत कम रहा। बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला।एडीसी ने निर्देश दिए कि इन मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा, साथ ही स्कूलों, पंचायत भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एडीसी ने बीएलओ से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में लोगों को मतदान प्रक्रिया की सरलता और महत्ता के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
सार्थक रही मीटिंग, निश्चित रूप से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
बैठक के अंत में एडीसी ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के प्रयासों से आगामी चुनावों में निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जिले के बहुत कम पोलिंग स्टेशन ऐसी श्रेणी में हैं। इन पोलिंग बूथों पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है ताकि विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत चुनाव सुनिश्चित हो।
इंडो अमेरिकन स्कूल के यश ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- डीपीएस स्कूल में सीबीएसई के नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इंडो अमेरिकन स्कूल के बॉक्सर यश ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। प्रतियोगिता 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चली। यश ने अंडर -14 आयु वर्ग में खेल कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। यश ने नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान में यश के माता-पिता को उसकी सफलता के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
संस्कारम में कविता पाठ एवम डिक्लामेशन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल के मुख्य सभागार में सोमवार, 16 सितंबर 2024 को अंतर सदनीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्लास छठी से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी-अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे प्रत्येक सदन से दो दो विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर आधारित कविताओं का वाचन किया। अंत में परिणाम घोषित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में ट्रस्ट सदन से चेष्टा व करेज सदन से युक्ति पहले स्थान पर, ऑनेस्ट सदन से ऋतिक दूसरे स्थान पर तथा ऑनेस्ट सदन से सुगम व करेज सदन से चेतना तीसरे स्थान पर रही। घनिष्ठ वर्ग में रिस्पेक्ट सदन से निखिल पहले स्थान पर, करेज सदन से हिमांशी दूसरे स्थान पर तथा दीपिका तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी विजेता प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कमी है तो प्रतिभाओं को सामने लाने वाले मंच की। इसी कमी को पूरा करने के लिए समय-समय पर विद्यालय स्तर पर प्रतिभावान बच्चों को आगे लाने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है।
मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी सजगता से निभाएं जिम्मेदारी – व्यय पर्यवेक्षक
व्यय पर्यवेक्षक अजीत पाल सिंह ने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला झज्जर की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अजीत पाल सिंह ने लघु सचिवालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग (एमसीएमसी) कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। व्यय पर्यवेक्षक ने राजनीतिक विज्ञापनों के खर्च की नियमानुसार रिपोर्ट करने के संबंध में एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष एमसीएमसी द्वारा की जा रही मीडिया मॉनिटरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। व्यय पर्यवेक्षक ने एमसीएमसी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज व विज्ञापन पर पैनी नजर रखें और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित होने वाली प्रचार सामग्री पर बारीकी से नजर रख रही है।
एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए व्यय पर्यवेक्षक अजीत पाल सिंह।
आरबीआई की क्विज के बारे में दी जानकारी
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में वाणिज्य समिति के तत्वाधान में विद्यार्थियों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय क्विज के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत संचालित तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता केंद्र के प्रबंधक दीपक कुमार ने दी। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों तथा पुरस्कार राशि के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि इसमें केवल स्नातक स्तर के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपायों और अटल पेंशन योजना के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य प्राध्यापिका प्रियंका ने किया।
ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के पास से 7 बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया
बहादुरगढ, 16 सितम्बर, अभीतक:- सोमवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वाधान में एम.डी.डी ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे न्याय तक पहुंँच -3 व बचपन बचाओ आंदोलन के तहत जिला टास्क फोर्स के सदस्य मानव तस्करी विरोधी ईकाई टीम के साथ मिलकर व परियोजना में वीएसी कर्मजीत छिल्लर, कोमल सीएसडब्ल्यू ने शहर बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के पास से 7 बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया। सम्बंधित थाना में डीडीआर दर्ज करवाई गई, बच्चे को उसके सुनहरे भविष्य के लिए बाल कल्याण समिति झज्जर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मानव तस्करी विरोधी ईकाई से एएसआई वजीर, विनोद कुमार, एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से कर्मजीत छिल्लर, मनोज कुमार, कोमल देवी आदि मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री चै. ओम प्रकाश चैटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा होंगे स्टार प्रचारक चंडीगढ़, 16 सितम्बर, अभीतक:- इनेलो ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी है। जारी की गई सूची में पूर्व मुख्यमंत्री चै. ओम प्रकाश चैटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, प्रकाश भारती, पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी, पूर्व विधायक बलवंत मायना, नरेंद्र वर्मा, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, कमल नागपाल, पूर्व विधायक रेखा राणा, राज सिंह मोर, सुनील लांबा, पूर्व विधायक सीताराम, राम कुमार रोड़, महेंद्र सिंह चैहान, जगतार सिंह संधू,पूर्व विधायक रणवीर सिंह मंदोला, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश गोरा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, श्रीमती कांता चैटाला, करण सिंह चैटाला, अर्जुन सिंह चैटाला, रवि चैटाला, जय कुमार पंवार, जाहिद खान, ओम प्रकाश गोयल, फूल सिंह रोड़, श्रीमती सुमित्रा देवी, प्रदीप सिन्हा, प्रताप सिंह गुज्जर, सतबीर सैनी, जय प्रकाश कंबोज, जसवीर जस्सा, भूपेंद्र सिंह, सुबान खान, यशवीर राणा, डा. राजपाल यादव, अभय सिंह खोड को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
मतदाता निर्भिक होकर करें मतदान -पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झज्जर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के फ्लैग मार्च अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को भी एसीपी अनिरुद्ध चैहान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया यह फ्लैग मार्च महिला थाना से शुरू होकर सिविल अस्पताल, भगत सिंहचैक, छिक्कारा चैक, अंबेडकर चैक, पुराना बस स्टैंड, यादव धर्मशाला, त्रिमूर्ति मंदिर, सिलानी गेट खेड़ी बाईपास, गवालीसन चैक से होते वापस नगर पालिका पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं चुनाव घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला झज्जर में विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस टीमों व पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पुरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें चाहे शहर हो या गांव जहां भी मतदान केंद्र है वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदेह किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शरारती तत्वों को आगाह करना है ताकि उन्होंने किसी प्रकार से चुनाव में कोई अड़चन डाली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निडर होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से यह अपिल की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग ले यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पडे तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को डायल 112 पर सूचित करें साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ आगाह किया है कि अगर चुनाव में किसी तरह के सामाजिक कार्य करने की मंशा रखते हैं तो संभल जाए वरना उनके खिलाफत कठोर कदम उठाए जाएंगे।
एक महिला पर चाकू से हमला करने के मामले में एक आरोपी काबु झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- थाना बेरी के एरिया में चोरी करने व महिला पर चाकू से हमला करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 12 सितंबर 2024 को मेरी सांस मांगावास खेत से घर आई तो उसने अपने घर का ताला खुला हुआ मिला। अंदर देखने पर पता चला कि विक्रम निवासी मांगावास हमारे घर में घुसा हुआ है जिसने मेरी सांस पर तेज धारा हथियार से कई वार किए। जिससे गंभीर चोटे आई और सामान चेक करने पर पता चला कि नगदी व आभूषण नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बेरी में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास निवासी मांगावास के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू व एक सोने का बाला बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रेवाड़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान ऐतिहासिक उपलब्धि पंद्रह हजार से ज्यादा केसों का किया गया निपटारा – सीजेएम अमित वर्मा’ झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी जी एस वाधवा के निर्देशानुसार अमित वर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता ग्रोवर, अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश श्री नरेंद्र पाल , मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी श्रीमती रेनू सोलखे, श्री अशोक कुमार, एस डी जे एम कोसली, श्री प्रदीप कुमार सिविल जज बावल, सिविल जज विश्वास खटक की लोक अदालतों में मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 88 मोटर दुर्घटना मुआवजा के मामलों का निपटारा करते हुए 8,99,82944 रूपये मोटर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितोंध् घायलों को वितरित किए गए। स्थाई लोक अदालत द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को किया गया जिनमें 237 मामलों का निपटारा करते हुए रुपए 21,73,417 की राशी को स्वीकृत किए गया। इसी तरह 25 चेक बाउंस, 26 दीवानी मामले व 327 बिजली के मामले व अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया। गौरतलब है कि इस लोक अदालत के दौरान जिला रेवाड़ी में 15543 मुकदमों का निपटारा किया गया तथा कुल 9 करोड़ 63 लाख 43 हजार 68 रुपए की राशि का भुगतान हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में जजों ने वादकारियों से बातचीत की, उनके मुकदमों तथा पेश आने वाली कठिनाईयों के बारे में जाना तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा समय देकर उनके केसों के निपटारे के लिए भरसक प्रयास किया। गौरतलब है कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है तथा लोक अदालत के माध्यम से सुलझाए गए मामलों में आगे कोई अपीलध् पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के निर्णय से किसी भी पक्ष की हार जीत नहीं होती बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय होता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी व अंतिम होता है। लोक अदालत में सुलह द्वारा प्राप्त निर्णय से आपसी द्वेष भावना मिटती है। इसके अलावा श्री वर्मा ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 0 1274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस द्वारा जारी आदेश के संबंध में पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरियाणा राजीव देशवाल आईपीएस द्वारा विधान सभा 2024 चुनाव के दृष्टिगत दिए गए दिशानिर्देशों के संबंध जीआरपी उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि उपमंडल जीआरपी फरीदाबाद के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस रेवाड़ी की सीमा से लगते अंतर्राज्य जीआरपी व आरपीएफ थाना अलवर,,नीमकाथाना, सादुलपुर,रेवाड़ी थाना पोस्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उच्च अधिकारियों से प्राप्त जारी निर्देशों के आधार उठाए गए बिंदुओ पर विचार किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्राप्त निर्देशों की पालना तथा सतकर्ता के साथ चैकिंग करने के लिए कहा।उन्होंने कहा चुनाव के समय हरियाणा के साथ लगते राज्य राजस्थान से असामाजिक तत्व संदिग्ध वस्तु,शराब,नशीले तथा मादक पदार्थ,अवैध हथियार तस्करी, नगद रुपयों के हवाला के माध्यम से पहुंचाकर अव्यवस्था फैला सकते है।इस लिए हमें बड़ी जिम्मेदारी और सतकर्ता के साथ स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर पैनी नजर रखनी है।जिससे हरियाणा में होने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार अव्यवस्था न फैले।,बैठक में आरपीएफ रेवाड़ी इंस्पेक्टर विनोद कुमार जांगड़े,अलवर इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद सैनी, सादुलपुर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार मीणा, एएसआई जितेंद्र कुमार रिंगस ,जीआरपी रेवाड़ी एसएचओ भूपेंद्र सिंह,अलवर एचसी सतेंद्र कुमार,एचसी हवासिंह ,कांस्टेबल बृजलाल नीमकथाना,
कांस्टेबल मंजीत सादुलपुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे रेवाड़ी
रेवाड़ी-74 व बावल-72 विस क्षेत्र के लिए उड़ीसा कैडर के 2011 बैच के अधिकारी हैं के. सुदर्शन श्चस्र5शह्म्द्र्धं
कोसली-73 विस क्षेत्र के लिए बिहार कैडर के 2015 बैच के अधिकारी हैं प्रशांथ कुमार
कानून व्यवस्था के मद्देनजर आसाम कैडर के 2008 बैच के आईपीएस राहुल कटाके पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त
रेवाड़ी, 16 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान रेवाड़ी जिला में चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। रेवाड़ी-74 व बावल-72 विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ीसा कैडर से 2011 बैच के आईएएस अधिकारी के. सुदर्शन श्चस्र5शह्म्द्र्धं को तथा 73-कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांथ कुमार को लगाया गया है, वहीं कानून व्यवस्था के मद्देनजर आसाम कैडर से 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल कटाके को बावल, कोसली व रेवाड़ी के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक रेवाड़ी पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ीसा कैडर से 2011 बैच के आईएएस अधिकारी के. सुदर्शन श्चस्र5शह्म्द्र्धं मोबाइल नम्बर 7082087779 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांथ कुमार मोबाइल नंबर ८३०७१०१०७८ बतौर चुनाव पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया देखेंगें। उक्त दोनों चुनाव पर्यवेक्षक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सायं 5 बजे से 6 बजे तक आमजन के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रेवाड़ी में चुनाव से संबंधित शिकायतों व सुझावों के लिए उपलब्ध रहेगें। डीसी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आसाम कैडर से 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल कटाके ७०८२०८९९४४ बावल-72, कोसली-73 व रेवाड़ी-74 के लिए पुलिस पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी निभाएंगें साथ ही चुनाव प्रक्रिया में होने वाले खर्च से संबंधित सभी पहलुओं के लिए आईआरएस मदन मोहन मीणा 7658821294 पहले ही कार्यभार खर्च पर्यवेक्षक के रूप में देख रहे है।
खर्च पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी मॉनिटरिंग सैल का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्वर ने समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर विज्ञापन व संभावित पेड न्यूज की निगरानी को लेकर दिए जरूरी निर्देश रेवाड़ी, 16 सितम्बर, अभीतक:- खर्च पर्यवेक्षक मदन मोहन मीणा आईआरएस ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कमेटी मॉनिटरिंग सैल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्वर ने कमेटी सदस्यों से एमसीएमसी कमेटी द्वारा की जा रही निगरानी के बारे में जानकारी ली। ऑब्जर्वर ने निर्देश दिए कि समाचार पत्रों व विभिन्न न्यूज चैनलों पर विज्ञापनों व पेड न्यूज की बारीकी से निगरानी की जाए और भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप निर्धारित समयावधि में उचित कार्रवाई की जाए।
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई जीआरपी की बैठक
रेवाडी, 16 सितम्बर, अभीतक:- पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर द्वारा जारी आदेश के संबंध में पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरियाणा राजीव देशवाल द्वारा विधान सभा 2024 चुनाव के दृष्टिगत दिए गए दिशानिर्देशों के संबंध जीआरपी उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि उपमंडल जीआरपी फरीदाबाद के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस रेवाड़ी की सीमा से लगते अंतर्राज्य जीआरपी व आरपीएफ थाना अलवर,,नीमकाथाना, सादुलपुर,रेवाड़ी थाना पोस्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उच्च अधिकारियों से प्राप्त जारी निर्देशों के आधार उठाए गए बिंदुओ पर विचार किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्राप्त निर्देशों की पालना तथा सतकर्ता के साथ चैकिंग करने के लिए कहा।उन्होंने कहा चुनाव के समय हरियाणा के साथ लगते राज्य राजस्थान से असामाजिक तत्व संदिग्ध वस्तु,शराब,नशीले तथा मादक पदार्थ,अवैध हथियार तस्करी, नगद रुपयों के हवाला के माध्यम से पहुंचाकर अव्यवस्था फैला सकते है। इस लिए हमें बड़ी जिम्मेदारी और सतकर्ता के साथ स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर पैनी नजर रखनी है।जिससे हरियाणा में होने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार अव्यवस्था न फैले। बैठक में आरपीएफ रेवाड़ी इंस्पेक्टर विनोद कुमार जांगड़े, अलवर इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद सैनी, सादुलपुर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार मीणा, एएसआई जितेंद्र कुमार रिंगस, जीआरपी रेवाड़ी एसएचओ भूपेंद्र सिंह, अलवर एचसी सतेंद्र कुमार, एचसी हवासिंह, कांस्टेबल बृजलाल नीमकथाना, कांस्टेबल मंजीत सादुलपुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।