Haryana Abhitak News 19/09/24

एल. ए. स्कूल के बच्चों को नई आशाएं पीपी पब्लिकेशन ने हिंदी विषय में अच्छे मार्क्स लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:-एल.ए.स्कूल झज्जर के बच्चों ने नई आशाएं पीपी पब्लिकेशन की तरफ से दसवीं कक्षा में अधिक मार्क्स लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पीपी पब्लिकेशन की तरफ से छात्र गजेंद्र, निकिता सिँह, अंकिता ने पुरुस्कार प्राप्त किया। यह परीक्षा प्रदेश स्तर पर आयोजित की गई थी। जिसमें अनेकों स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। एल.ए. स्कूल की प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस परीक्षा में छात्रा अंकिता व निकिता सिंह के साथ छात्र गजेंद्र ने गोल्ड मैडल हासिल किया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि यह सम्मान बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करेगा। प्रातःकालीन सभा में स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने अपने हाथों से इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल मैनजमेंट सदस्यों ने इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को अपना नेतृत्व प्रदान करने वाली हिंदी प्राध्यापिका सुदेश कुमारी व हिंदी अध्यापिका पूनम गुलिया को भी मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।

संस्कारम विश्वविद्यालय में हुआ आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- संस्कारम विश्वविद्यालय का शैक्षिक अधिवेशन अगस्त माह में शुरू हुआ था। एक माह के भीतर ही प्रथम वर्षीय छात्रों ने संकाय सदस्यों की मदद से प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 11 पोस्टर तैयार किए गए जिसमें 40 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार नेहा, टीना (एम.एस.सी फर्स्ट सेमेस्टर), द्वितीय स्थान तनिष्का, पूजा, निधि, अंतिम (बी.एस.सी नॉन मेडिकल, फर्स्ट सेमेस्टर) और तृतीय स्थान पर अमन (एम.एस.सी जूलॉजी, फर्स्ट सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। समारोह का उदघाटन कुलाधिपति डॉ महिपाल यादव ने किया और अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि विज्ञान और गणित संकाय में हमारे सभी सदस्य पी.एच.डी और पोस्ट पी.एच.डी है। इन सबने पेटेंट लिए हुए है और विश्व के पहले 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में इनका नाम आता है। मेरे संकाय सदस्यों ने मुझे आश्वस्त किया है कि पहले वर्ष में 5 से अधिक पेटेंट विश्वविद्यालय के नाम पर अप्लाई किए जाएंगे। मेरा ये भी मानना है कि पोस्टर प्रतियोगिता केवल एक शुरुआत है और अगली प्रतियोगिता लाइव रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर होगी और विश्वविद्यालय की तरफ से प्रथम प्रतियोगी को 11000 का पुरस्कार, द्वितीय को 5100 व तृतीय को 3100 दिए जाएंगे। जिन संकाय सदस्यों के नेतृत्व में बच्चे काम करेंगे उन प्राध्यापकों को भी सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया जाएगा। मैं केवल एक ही अपेक्षा से शिक्षा के क्षेत्र में आया हूँ, भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने में संस्कारम विश्वविद्यालय एक अभूतपूर्व भूमिका निभाए। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को एक सफल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करने पर बधाई दी।

बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करते सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास। साथ में हैं रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र मलिक।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
मतदान केंद्रों पर रैंप, बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाएं होना जरूरी – सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास
बेरी व बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास (आईएएस) ने आरओ रविंद्र मलिक के साथ बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
बेरी, 19 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन को लेकर गुरूवार को बेरी और बहादुरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास (आईएएस) ने 67 बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक भी रहे। उन्होंने बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों में स्थापित बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया और सम्बंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को जरूरी निर्देश दिए। सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास ने आरओ रविंद्र मलिक के साथ गांव दुजाना, महराना, चमनपुरा, शेरिया, मदाना कलां व मदाना खुर्द, डीघल, लकडिया, धांधलान, गोच्छी, बेरी, वजीरपुर, जहाजगढ आदि का दौरा कर मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर शौचालय, दरवाजे, खिड़कियां, रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं व चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो। उन्होंने केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी को लेकर हर जरूरी आवश्यकता का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए पांच अक्टूबर को निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जो लोग यह सोचते हैं कि उनका एक वोट कोई मायने नहीं रखता, उन्हें शायद यह एहसास नहीं है कि निष्पक्ष और सटीक जनप्रतिनिधि का चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और प्रत्येक वोट का अपना महत्व है। इसी सोच के साथ बेरी विधानसभा क्षेत्र के पात्र मतदाताओं को आगामी पांच अक्टूबर को मतदान के दिन लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढकर भागीदारी करनी चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश बिश्नोई,बीडीपीओ राजाराम,नायब तहसीलदार रितु रानी,एसईपीओ सत्यवान अहलावत, संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ,ग्राम सचिव व गांवों के मोजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

निपुण की प्रगति जांचने के लिए किया जायेगा सावधिक आंकलन
बालवाटिका से तीसरी कक्षा के विद्यार्थी होंगें शामिल
निपुण टीचर एप्प पर ही किया जायेगा आंकलन
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- निपुण कार्यक्रम में बच्चों की क्या प्रगति हुई है इसको जांचने के लिए विभाग द्वारा एक सत्र में तीन बार मूल्याङ्कन किया जाता है। इस सत्र के पहले सावधिक आंकलन के लिए विभाग ने डेट शीट जारी कर दी है। उक्त आंकलन अच्छे से किया जाए इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार और जिला निपुण संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया ने जिले के सभी प्राथमिक स्कूल मुखिया को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से दिशा निर्देशों दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि नई शिक्षा नीति द्वारा प्रस्तावित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभागीय आदेशानुसार निपुण गतिविधि तालिका में बालवाटिका-3 से कक्षा तीसरी तक निपुण कक्षाओं के लिए लक्षित दक्षताओं की प्राप्ति में मदद हेतु दो सावधिक व एक वार्षिक आकलन प्रायोजित हैं। उन्होंने कहा कि जितना आवश्यक बच्चों को सिखाना है उतना ही जरूरी है बच्चों के सीख स्तर को जानने के लिए आकलन करना ताकि हम ऐसे नागरिक तैयार कर सकें जो हर परिस्थिति में खुद को संभाल सकें। इसके साथ ही आकलन तिथि तक पिछड़ रहे बच्चों पर शिक्षक विशेष ध्यान देकर अभ्यास करवाएँ तथा परीक्षा की सुचिता एवं विश्वसनीयता को बनाए रखें। ताकि हम किसी कारणवश पीछे रह गए बच्चों को विशेष ध्यान देकर कक्षा स्तर तक ला सकें। इसी कड़ी में बालवाटिका-3 से तीसरी कक्षा तक के बच्चों का सावधिक आकलन -1 का आयोजन निम्न अनुसार करवाया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त निर्धारित समय-सारणी अनुसार सावधिक आकलन-1 के समुचित संचालन की पूरी रूप रेखा स्पष्ट करते हुए जिला एफएलएन समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने बताया कि बच्चों का आकलन निपुण हरियाणा टीचर एप्प पर ही करवाया जाएगा। विशेष परिस्थितियों जैसे कि एकल शिक्षक, कक्षा में 30 से ज्यादा बच्चों की संख्या या इलेक्शन ड्यूटी या लम्बी छुट्टी पर होने की स्थिति में ही वैकल्पिक साधन अपनाया जाएगा। जिसकी सूचना के लिए निर्देश आकलन के दौरान ही जारी कर दिए जाएँगे। आकलन से पूर्व सभी शिक्षक निपुण टीचर एप्प का नवीनतम संस्करण डाउनलोड कर लें या अपडेट कर लें। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक यह ध्यान रखें कि आकलन सिर्फ समय-सारणी अनुसार तिथिवार ही एप्प पर उपलब्ध रहेगा। अतः शिक्षक स्कूल समय में ही विभाग द्वारा आवंटित टैबलेट पर ही आकलन करवाने का प्रयास करें और लम्बी छुट्टी पर चल रहे या किसी कारणवश विद्यालय नहीं पहुँच पाने की स्थिति में उक्त अध्यापक की कक्षा अस्थाई रूप से किसी अन्य अध्यापक को आवंटित कर दें ताकि बिना किसी असुविधा के बच्चों का आकलन सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही हिन्दी की कार्यपुस्तिका में श्मैंने सीख लिया पेज पर बच्चे जिन वर्णध्शब्दों को नहीं पढ़ पाते उनको सर्कल अवश्य करें ताकि पुनः अभ्यास करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक निष्ठापूर्वक व सावधानी से बच्चों का आकलन दर्ज करें क्योंकि एक बार परिणाम दर्ज होने पर उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

 

PM meets the Indian Contingent of the Paris Olympics 2024, in New Delhi on August 15, 2024.
PM meets the Indian Contingent of the Paris Olympics 2024, in New Delhi on August 15, 2024.

स्वीप अभियान में जिले के ओलंपिक व पैरालंपिक विजेता खिलाड़ी बने डिस्ट्रिक्ट आइकॉन
मतदाता जागरूकता अभियान में करेंगे सहभागिता
मनु भाकर, अमन सहरावत व योगेश कथुनिया बनाए गए डिस्ट्रिक्ट आइकॉन
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत पेरिस ओलंपिक व पैरालंपिक में पदक जीतने वाले जिले के तीनों खिलाडियों मनु भाकर, अमन सहरावत व योगेश कथुनिया को डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाया गया है। जिनका उद्देश्य जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। एडीसी ने बताया कि जिले में स्वीप अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल में उत्कृष्टता हासिल करने वाले ये खिलाड़ी युवाओं और पात्र मतदाताओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनकी लोकप्रियता और समाज पर प्रभाव को देखते हुए, उन्हें डिस्ट्रिक्ट आइकन के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि वे अपने प्रयासों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट आईकॉन बनाए गए खिलाड़ी मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे।
खिलाड़ी बोले- झज्जर करेगा शत प्रतिशत मतदान
एडीसी ने बताया कि खिलाड़ी डिस्ट्रिक्ट आइकन बनने के बाद जागरूकता अभियान को लेकर उत्साहित हैं।सभी खिलाड़ी जिला झज्जर में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर अभियान में सहभागिता करेंगे। मनु भाकर, अमन सहरावत व योगेश कथुनिया तीनों का उद्देश्य जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए झज्जर जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करना है।

बादली में बजेगी वन्दे भारत ट्रेन की सीटी – धनखड़
हर महिला को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति माह, गांव की बेटियां स्कूटी पर जाएगी कॉलेज
अपने क्षेत्र को बनाएंगे खेलों का हब – बोले धनखड़
बुपनिया और बादली गांव में किया भाजपा संकल्प पत्र प्रमुख ने जनसंपर्क                                                                                                                                                                                                                                                                झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- बादली हल्के से मिले आशीर्वाद की ताकत की बदौलत गोमाता की सेवा में देश का सबसे कठोर कानून बनाया। किसानों के लिए फसल लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनवाया। अब बादली में वन्दे भारत ट्रेन की सीटी बजेगी। बादली, बाढसा से बैठकर चंडीगढ़, मथुरा आदि जाएंगे।अपने क्षेत्र को खेलों का हब बनाएंगे। भाजपा का संकल्प पत्र बनाने की जिम्मेदारी आपके लाडले बेटे और भाई को मिली तो आज आपने देख लिया समाज के हर वर्ग की भलाई की सोच को आगे बढ़ाया है। बादली से भाजपा प्रत्याशी औम प्रकाश धनखड़ ने बुपनिया और बादली में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा और बादली में आपने कमल खिलाने का मन बना लिया है। केंद्र में मोदी सरकार है हरियाणा में भी भाजपा सरकार की बनेगी और संकल्प पत्र को सिद्धि तक लेकर जाएंगे। सरकार बनने के बाद हमारी बेटियां स्कूटी पर कॉलेज जाएंगी। हर लाडो को लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। धनखड़ ने किसानों की सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। नकली बीज,खाद और दवाई बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और नुकसान का हर्जाना भी वसूला जाएगा। धनखड़ ने कहा कि अपने क्षेत्र को खेलों का हब बनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर और अनेक स्टेडियम बनाएंगे। युवाओं को रोजगार के फुटवियर पार्क और सिविल सेवा की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिग सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में युवाओं को रोजगार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सामाजिक पेंशनों और डी ए को साइंटिफिक तरीके से जोड़ा जाएगा। पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए कई शुरुआत भाजपा सरकार करेगी। महंगे इलाज की चिंता पहले ही खतम कर दी थी।बुपनिया और बादली में भाजपा उम्मीदवार औम प्रकाश धनखड़ का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की सरदारी ने विजय श्री का आशीर्वाद दिया।

साइबर ठग शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा कमाने, अधिकारी बनकर, कम समय में कम रेट पर लोन देने जैसे प्रलोभन देकर कर रहे ठगी – डीसीपी लोगेश कुमार
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ आमजन को भी साइबर अपराध से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। जिसके लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा स्कूल, कॉलेज, पार्क,इंडस्ट्रीज, एसोसिएशन, गांव, शहर, कस्बे हर जगह जागरूकता आमजन व विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है ताकि साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली वारदातों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान करके उन्हें इस प्रकार की साइबर ठगी से बचाया जा सके। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल तकनीकि के दौर में अलग-अलग तरह से लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम करने के लिए तकनीकि पर ही निर्भर हैं।साइबर फ्रॉड अक्सर लालच के कारण होता है। साईबर ठग अपने अलग-अलग तरीकों से लोगों को प्रलोभन देते हैं जैसे की (5-10 मिनट में) कम रेट पर लोन देने की बात करते है, विदेश भेजने के नाम पर, लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर,साइबर अपराधी इस निर्भरता का फायदा उठा कर लोगो को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। इसके अलावा साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं जैसे- पैसा इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा देने के नाम पर, टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करके, क्यू आर, यू पी आई ,लोगों के खाते में बहाने से पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।
साइबर अपराध के तरीके
डीपफेक के माध्यम से पुलिस या कस्टम अधिकारी बनकर ठगी:
आज के आधुनिक युग में नई-नई तकनीक के आविष्कारों के साथ साइबर अपराध के भी नए नए तरीके साइबर अपराधियों द्वारा इजात किया जा रहे हैं। इसी में एक बहुचर्चित तरीका है डीपफेक व पुलिस, कस्टम, सीबीआई अधिकारी बनकर किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप या वीडियो कॉल करते हैं और उस व्यक्ति को कहते हैं कि उसके आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड बनाए गए हैं या उससे किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों का अंजाम दिया जा रहा है जिसके लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराधी उस व्यक्ति को सरकारी नोटिस दिखाकर डराने की कोशिश करते हैं जिससे कि व्यक्ति डर जाता है। इसके पश्चात साइबर अपराधी उसे पैसे लेकर मामला निपटाने की बात करते हैं और जागरूकता के अभाव में वह व्यक्ति साइबर अपराधियों को पैसे दे बैठता है। यदि आपके पास भी इस प्रकार का कोई पुलिस अधिकारी या कस्टम या कोई भी सरकारी अधिकारी बनकर फोन या वीडियो कॉल करें तो उसकी बातों पर विश्वास ना करें और इसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन पर दें। शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉडरूसाइबर अपराधी सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से लोगों से संपर्क करते हैं और आमजन को शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हैं। पैसों के लालच में व्यक्ति उनकी बातों में आ जाता है और इसके बाद साइबर अपराधी इनसे शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करवाते हैं। साइबर अपराधी पहले छोटी-छोटी राशि निवेश करवाते हैं और उसपर थोड़ा बहुत मुनाफा दे देते हैं जिससे उसे व्यक्ति को विश्वास हो जाता है कि यह है एक अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान है। इसके पश्चात साइबर अपराधी उससे और ज्यादा पैसे लगाने के लिए कहते हैं और आप अपनी सारी धनराशि इन साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए तरीके से इन्वेस्ट करते हैं और जैसे ही साइबर अपराधियों तक पैसा पहुंचता है तो वह अपना नंबर बंद करके फरार हो जाते हैं और आप साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। यदि आपके पास भी इस प्रकार का कोई मैसेज या फोन आता है और शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो वह साइबर अपराधी हो सकता है और आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से जांच कर ले कि कहीं वह कोई साइबर अपराधी तो नहीं। साइबर फॉड से बचाव के तरीकेरूऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी किसी बैंकिंग वेबसाइट की हूबहू डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं। जिसपर आरबीआई की सभी शर्त व गाइडलाइन भी मेंशन करते हैं। साइबर फ्रॉड के बचाव-बचाव में अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्राकर का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो पैसे से संबंधित कोई गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते,पैनकार्ड, आधार कार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।यदि कोई व्यक्ति आपको फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझ जाए कि वह साइबर ठग है लॉटरी या गिफ्ट बांटने वाली कंपनी या वेबसाइट को खोलकर ना देखें अनवेरिफाइड ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स जो उधार देते हों उनसे बचना चाहिए. ऐसे फ्रॉड ऐप आपसे आपकी गोपनीय जानकारियां जैसे बैंक खाते संबंधित डीटेल्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन कार्ड या एड्रेस मांगते हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें। साइबर अपराध का शिकार होने पर ीजजचेरूध्ध्ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत करें संपर्क।

   

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर झज्जर पुलिस ने निकाला ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च
साल्हावास, 19 सितम्बर, अभीतक:- आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इस संबंध अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है तथा एक दुसरे को जानकारी देते हुए जिला के पुलिस जवानों व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है उन्होंने बताया कि तीन पैरामिलिट्री की फोर्स पहुंच चुकी है जबकि कुछ पुलिस बल और पहुंचने की संभावना है उन्होंने बताया कि जिला पुलिस तथा पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा वीरवार को माछरौली व साल्हावास क्षेत्र गांव माछरौली, खुड्डन, सरौला, सुहाना, साल्हावास, बिठला, अमबौली, लडायन, भुरावास, निलाहेडी आदी में फ्लैग मार्च कर आम जन को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने का विश्वास दिलाया गया है पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी की बैठक लेकर चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके पूरी चैकसी बरती जा रही है और संदिग्ध वाहनों व लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं मादक पदार्थ तथा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धड़कन योजनाबद्ध तरीके से की जाए।

 

ई रिक्शा में अवैध देसी शराब ले जाता एक आरोपी काबू, आरोपी से अवैध देशी शराब के 650 पव्वे बरामद
बहादुरगढ़, 19 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन ने जिला में नशीला पदार्थ तथा अवैध शराब के धंधों में लिप्त दोषियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई की पुलिस टीम ने चैकी के एरिया से अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन ने बताया कि पुलिस चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप अवैध शराब का धंधा करता है और वह ई-रिक्शा में अवैध शराब लेकर एमआईई पार्ट बी की गली से होते हुए दिल्ली की तरफ जाएगा। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एमआईई पार्ट बी गली के कोने पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान विशेष रूप से ई-रिक्शा पर निगरानी रखी गई। कुछ समय के पश्चात एक ई रिक्शा आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को रुकवा कर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संदीप निवासी दिल्ली बताया। पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा को चैक किया गया तो उसमे अवैध शराब भरी हुई थी। जिनकी गिनती करने पर 650 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए। अवैध देशी शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

परचून की दुकान से चोरी करने का आरोपी काबू
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- परचून की दुकान से चोरी करने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने आरोपी दुकानदार की सहायता से मौके से ही काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना ने बताया कि संदीप निवासी खेडी खुम्मार ने शिकायत देते हुए बताया कि मैने अपने गाव के मैन रोड पर परचुन की दुकान कर रखी है। 17 सितंबर 2024 की शाम करीब 9ध्10 बजे मैं अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था।उसी रात को मुझे फोन से सूचना मिली की तुम्हारी दुकान का गेट खुला हुआ है। जब मैंने आकर देखा तो दुकान के अन्दर एक नौजवान लडका दिखाई दिया। जिसने अपनी पहचान अरविंद निवासी शिव मंदिर बेरी गेट झज्जर बताई। जब मैं दुकान चेक की तो गले व अलमारी मे रखे पैसे नहीं मिले। जिस शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से चुराए गए 600 रुपए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी चोरी का आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हियासत में भेज दिया गया।

देवरखाना की मधु कुमारी उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे लेगी हिस्सा
24 सितम्बर से शुरू होगी प्रतियोगिता
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- देवरखाना की मधु कुमारी उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे हिस्सा लेगी। मधु ने हाल ही मे हुई सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे 55 किलो भार वर्ग मे महारष्ट्र व मेघालय की खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मैडल जीता था। एशिया किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है। तासकन्द मे हो रही वर्ल्डकप पार्टियोगिता मे पूरे विश्व से 2000 से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग लेगें। भारतीय किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल व कोच जसवंत के नेतृत्व मे टीम विजयी होककर लौटेगी।

 

आवश्यक सेवाओं में कार्यरत मतदाता पोस्टल बैलेट से 25 से 27 सितंबर तक डाल सकेें गे वोट
बादली, 19 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत 65 बादली विधानसभा क्षेत्र के अनुपस्थित मतदाता जोकि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत हैं,ऐसे मतदाताओं के मतदान के लिए तहसील बादली स्थित भू तल कमरा नंबर 5 में पोस्टल बैलेट मतदान सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। यह जानकारी 65 बादली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश यादव ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट मतदान 25 सितंबर से 27 सितंबर के दौरान प्रातरू दस बजे से सायं चार बजे तक होगा।

 

अवैध पीवीसी मार्केट की रोकथाम के लिए लगाई धारा 163
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के सेक्शन 163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध पीवीसी मार्केट को पनपने से रोकने के लिए जनहित में तुरंत प्रभाव से आगामी 17 नवंबर, 2024 तक अवधि के लिए आदेश जारी किए है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से प्लास्टिक मैटेरियल डम्प करने से जलवायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए, शांति व्यवस्था बनाए रखने और वन्य जीव के गुणवत्तापूर्वक जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जारी आदेशों में कहा जनहित में बहादुरगढ़ में अवैध रूप से अनाधिकृत जमीन ध् स्थानों पर प्लास्टिक डम्प करना, प्लास्टिक वेस्ट को अनलोड करना आदि पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर जिला की राजस्व सीमा में प्लास्टिक लोड गाडियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश ने कहा कि पुलिस उपायुक्त, सचिव आरटीए व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ उक्त आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए वरदान है ईसीआई सक्षम एप – डीसी
सक्षम एप से व्हीलचेयर व पोलिंग बूथ तक आवागमन के लिए आवेदन की सुविधा
दिव्यांगजनों की जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है सक्षम एप का इंटरफेस
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी वर्गों की हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए मताधिकार का प्रयोग सहज एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सक्षम एप बनाया गया है। यह मोबाइल एप दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा को देखते हुए एक प्रकार से दिव्यांग मतदाताओं के लिए वरदान है। दिव्यांगजन चुनाव से जुड़ी मतदाता केंद्रित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस एप का उपयोग कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि सक्षम एप के इंटरफेस को दिव्यांगजनों की जरूरतों को देखते हुए उनके अनुकूल बनाया गया है। सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग वोटर मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के अलावा पोलिंग बूथ की लोकेशन, बूथ तक आवागमन के लिए व्हीलचेयर के लिए अनुरोध कर सकता है। नए मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करवा सकता है, वोटर कार्ड में सुधार, वोटर कार्ड को आधार से जुडवाने या चुनावी प्रक्रिया से संबंधित अन्य प्रकार की सेवाओं के लिए अनुरोध कर सकता है। यहां तक कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सक्षम एप द्वारा दिव्यांग मतदाता मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकता है व शिकायत भी दर्ज कर सकता है।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं सक्षम एप
उन्होंने बताया कि प्रार्थी सक्षम एप गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करें। एप खुलते ही वोटर रजिस्ट्रेशन, पोलिंग बूथ पर सुविधाएं, वोटर कार्ड से संबंधित जानकारी और सूचना एवं शिकायत का ऑप्शन आएगा। इसके उपरांत अन्य सुविधाओं के लिए एप का उपयोग किया जा सकता है।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
स्वीप अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहा महिला एवं बाल विकास विभाग
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभावी रूप से जारी हैं स्वीप गतिविधियां
शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग और जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली के माध्यम से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
पात्र व्यक्तियों को आगामी पांच अक्टूबर को बढ़चढ़ कर वोट डालने के लिए किया जा रहा जागरूक
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- जिलेभर में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप की जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ चढकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम व विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभागीय भजन पार्टी के कलाकार और विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के पार्टी कलाकार सतबीर सिंह,जितेंद्र कुमार,कमल सिंह,रामकिशन,रामनिवास,अमन आदि ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की धुनों पर ‘सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै, अपणे हाथां तै थमनै लोकतंत्र मजबूत बनाना सै…’ जैसे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वड्ढान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में वोट का शत प्रतिशत प्रयोग करने बारे जागरूक किया। चुनाव के इस महापर्व में मतदाताओं द्वारा सक्रिय भागीदारी रहे इसके लिए निरंतर विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल,कॉलेज,आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी आमजन को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साल्हावास स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सुपरवाईजर शर्मिला यादव ने महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई। प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों और शिक्षण संस्थानों में महिलाओं और विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ के अलावा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं,हस्ताक्षर अभियान सरीखे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


धारूहेडा में नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक
धारूहेडा, 19 सितम्बर, अभीतक:- विधान सभा आम चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें बढ़ चढकर मतदान करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास के विद्यार्थियों द्वारा धारूहेडा के सेक्टर 6, भगत सिंह चैक, महेश्वरी ग्राम व नगर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किये गए। नाटककार सतीश मस्तान के निर्देशन में स्कूल के बच्चे स्वीप यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत आमजन को वोट डालने का संदेश दे रहे हैं। स्कूल के बच्चे किशन, संजना, स्वीटी, एकता, कोमल, वंदना, निशिका, रिया, चंचल के नेतृत्व में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढकर मतदान करने के लिए नाटक द्वारा प्रेरित व जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान मतदाता शपथ के साथ ही लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के निर्देश पर जिला के उन सभी क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जहां पर पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा है।

सीहा स्कूल के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता को लेकर लिखे गए स्लोगन प्रदर्शित करते हुए

नाटक के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करते स्कूली बच्चे                                                                                                                                                                                                                            सीहा स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक:- आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अरावली सदन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर सह डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया तथा विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता तथा वॉल मैगजीन की गतिविधियों को सराहा। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता एवं मतदान निर्णायक भूमिका निभाता है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अपने दायित्व का निर्वाह करना होगा। स्टाफ सचिन यशपाल आर्य तथा मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ की प्रभारी लक्ष्मी यादव ने बताया कि प्रकोष्ठ की देखरेख में सोमवार को ग्राम पंचायत तथा युवा चेतना संगठन के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

 

कोसली विधानसभा क्षेत्र में वल्नरेबल तथा क्रिटिकल गांवों का दौरा करते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा तथा जिला पुलिस कप्तान गौरव राजपुरोहित

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला पुलिस कप्तान गौरव राजपुरोहित के साथ कोसली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया
वल्नरेबल व क्रिटिकल गांवों में सुरक्षा व्यवस्था तथा जरूरी प्रबंधों का निरीक्षण किया
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक:- आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला पुलिस कप्तान गौरव राजपुरोहित के साथ वीरवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल गांवों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था तथा जरूरी प्रबंधों का निरीक्षण किया। कोसली विधानसभा क्षेत्र में गुरावड़ा, पाल्हावास, भाखली, लाला, बाबडोली, लुखी तथा गांव छव्वा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सतर्कता व चैकसी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि जिला रेवाड़ी में 20 से अधिक नाके लगाए गए हैं। इनमें 9 इंटरस्टेट नाका पर भी अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के जवानों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी चुनाव को प्रभावित न कर सके। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर वोट हासिल करने तथा पैसे, शराब या अन्य किसी भी वस्तु के चुनाव में गैर कानूनी इस्तेमाल करने वाले पर पैनी नजर बनाए रखें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर डीएसपी कोसली विद्यानन्द सहित प्रबंधक थाना कोसली, जाटूसाना व रोडहाई भी मौजूद रहे।

 

समूचे बहादुरगढ़ के समान विकास के लिए ग्रेटर बहादुरगढ़ की प्लानिंग के लिए मतदान करें मतदाता – अध्यक्ष सतीश छिकारा
वोट के लिए रूपये देकर मतदाताओ के स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाये प्रत्याशी, लोकतंत्र ध्जनहित मे अपील पत्र हुआ जारी  – सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़, 19 सितम्बर, अभीतक:- ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति एवंम भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बहादुरगढ़ का इंडस्ट्रियल एरिया जिसका जॉइंट पंजाब मे मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो द्वारा गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से उदघाटन हुआ था और हरियाणा का पहला रिहायशी सेक्टर भी सेक्टर 6 के नाम से बहादुरगढ़ मे बना था मगर चिंता की बात है आज विकास के मामले मे गुरुग्राम, फरीदाबाद व नोएडा कहा पहुँच गये है और बहादुरगढ़ की स्थिति ज्यो की त्यों है और हरियाणा बनने के बाद करीब 57 साल से बहादुरगढ़ का उत्तरी भाग लगभग विकास से वँचित रहा है। इसी को मद्देनजर 2017 से क्षेत्र के लिए उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति द्वारा उत्तरी बाईपास निर्माण की मांग, कच्ची कालोनीयों मे निर्माण की मांग, चुने हुए जन प्रतिनिधि सम्मान पेंशन लागू करने की मांग, 2 अंडरपास (बराही रोड़ पावर हाउस व छोटूराम नगर) की मांग के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा। अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि 2 जनवरी 2021 को उत्तरी बाईपास के निर्माण शुरू होने पर हवन यज्ञ किया गया और उसी दौरान रोहतक रोड़ मेट्रो लाइन के उत्तरी भाग से ले करके सोहटी खरखोदा की सीमा तक लाइनपार की बजाये ग्रेटर बहादुरगढ़ बनाने की नीव रखने की योजना बनाई गई और पीछे 2023 मे इस क्षेत्र मे जमीन अधिग्रहण को ले करके बाईक रैली निकालकर जागरूक किया गया और सरकार को भी किसानो की जमीन अधिग्रहण की भावनाओं से अवगत कराया गया। मगर चिंता की बात है क्या जन कल्याण के कार्यों के लिए भी जनता को सालो साल संघर्ष करना चाहिए?? इस तरह के कार्य करवाने का काम जनप्रतिनिधियों का होना चाहिए इसी कड़ी मे जनता के लिए और सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारौ के लिए एक अपील पत्र ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति की तरफ से बनाया गया हैं जिसमें उम्मीदवार जनता को भरोसा दे और वादा करें कि मै जन प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए जन भावना अनुरूप काम करूंगा जैसे-मै लम्बे समय से विकास से वँचित बहादुरगढ़ को गुरुग्राम, फरीदाबाद व नोएडा की तर्ज पर समुचित विकास करवाऊंगा। बहादुरगढ़ रोहतक रोड़ मेट्रो लाइन से उत्तरी भाग की तरफ खरखोदा तहसील की सीमा तक नए ग्रेटर बहादुरगढ़ की प्लानिंग लाऊंगा। इस ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति की मुहीम मे साथ दूंगा ताकि किसानो का जीवन स्तर अच्छा बने और उन्हें उनके संसाधनों का उचित लाभ मिले। व्यापार को बढ़ावा देने वाले संसाधन और व्यापारी को सुरक्षित माहौल देने का काम करूंगा और गरीब व मजदूर को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इस बात को सुनिश्चित करूंगा। बहादुरगढ़ का जीवन स्तर ऊँचा हो और नई प्रशासनिक शक्ति (जिला) बनाने की और कार्य करूंगा। वोट के लिए रूपये देकर लोगो के स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा और बहादुरगढ़ के बहादुर लोगो को समान दिलाऊंगा ताकि बहादुरगढ़ के लोगो पर कोई अपमानित टिप्पणी नहीं कर सकें। और तन मन धन से 24 घंटे जनता की सेवा मे खड़ा मिलूंगा। इसके लिए जो यह एक अपील पत्र बनाया गया है निवेदन है खुद उम्मीदवार भी भरोसे के लिए गांव व शहरी वार्डो मे सभा के दौरान लोगो को यह अपील पत्र भरकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और मतदाता भी उम्मीदवार से अपील पत्र भरवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देना चाहिए ताकि उम्मीदवार भी जन प्रतिनिधि बनने पर जन भावनाओं अनुरूप कार्य करने के लिए अपने दायित्व को नहीं भूले। इस अवसर पर प्रीत छिल्लर, मोहन छिकारा, पवन, शमशेर खत्री, अशोक दलाल, बिजेंद्र धनखड़, हवा सिंह सुहाग, सरदार सिंह बराही, सज्जन कुमार, राजकुमार दलाल, हरजीत पहलवान, रमेश छिल्लर, महताब सिंह, सुरेंद्र नीलोठी, राजपाल, जयभगवान जाखोदा, नीरज डागर, चाँद हुड्डा, राम सिंह, धर्मबीर, सज्जन, प्रवीण मांडोठी, जगदीप डबास, विजय दिनोदिया आदि मौजूद रहे।


अंतराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के शुभावसर पर समुंद्रीय जीवों की विशाल रंगोली बनाइ
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर अंतराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के शुभावसर पर समुंद्रीय जीवों की विशाल रंगोली बनाई। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 19 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस मनाया जा रहा है। हर साल तीसरे शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के रूप में चिह्नित किया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को समुद्र तटों को साफ करने के लिए प्रोत्साहित करना, कचरा हटाना जो समुद्र के लिए खतरनाक हैं। अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस की शुरुआत वर्ष 1986 में हुई थी। इस दिन की शुरुआत लिंडा मारनिस और कैथी हे हारा ने की थी। अवलोकन अब विश्व स्तर पर हो गया है जिसमें 90 देशों के 6 मिलियन स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। पहले सफाई सत्र में, लगभग 2,800 स्वयंसेवकों ने समुद्र की सफाई में भाग लिया। भारत की तटीय रेखा 7515 किलोमीटर है। हमें अपने तटीय क्षेत्रों की साफ-सफाई कर जलीय जीवों की रक्षा करनी चाहिए। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा व अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर संकल्प लिया कि सफाई की इस मुहिम को हम निरन्तर जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *