Haryana Abhitak News 22/09/24

 

 

अमित डीघल का बेरी के गांवों में हो रहा जोरदार स्वागत
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- रविवार को बरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अमित डीघल ने दलाल गौत्र के बड़े गांव छारा में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। अमित अहलावत डीघल प्रातः काल जब गांव छारा पहुंचे तो ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपना जनसंपर्क डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। अमित को जनसंपर्क अभियान के दौरान जोरदार समर्थन ग्रामीणों का मिला, जिससे अमित अहलावत गदगद हो गए। अमित ने कहा कि अब उन्हें विश्वास हो गया है कि जनता उनके नेतृत्व में इस बार बेरी विधानसभा क्षेत्र में बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि वे बेरी का बेटा है और 36 बिरादरी उनका परिवार है। अमित ने कहा कि जाति-गौत्र की निम्न दर्जे की राजनीति कर बेरी को विकास से दूर रखने और समाज को बाटने वालों के मनसुबे अब सफल नहीं होंगे। अमित ने कहा कि उन्हें 36 बिरादरी का भरपूर सहयोग, समर्थन, व आशीर्वाद मिल रहा है, जो बेरी हलके के विकास व उनकी जीत की गांरटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का गांव दुबलधन में जहां उनका जगह-जगह लोगों ने फूलमालाओं, नोटों की मालाओं व पगड़ी से सम्मान किया और उनके चुनाव चिन्ह सेब से तोला गया। आज जब वे गांव छारा पहुंचे तो लोगों ने सेबों से तोला और पूर्ण समर्थन दिया। अमित के साथ सैंकडों समर्थक अपने वाहनों से साथ चल रहे हैं।

राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान और सैलजा के अपमान से भड़का दलित समाज
बादली विधानसभा में सम्मेलन कर दलित समाज ने कांग्रेस का किया बॉयकॉट, भाजपा प्रत्याशी धनखड़ को दिया समर्थन
दलित नेताओं ने कहा समाज को खंड-खंड करना चाहती है कांग्रेस
डा. अशोक तंवर की तरह, कुमारी सैलजा को भी राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस दलित समाज की राजनीति में हिस्सेदारी को खत्म करने का दुस्साहस कर रही
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरक्षण खत्म करने वाला बयान अब कांग्रेस के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिका का दलित समाज खुलकर विरोध कर रहा है। चुनाव के ऐन वक्त दलितों का विरोध कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी पड़ने वाला है। झज्जर जिला की बादली विधानसभा में दलित समाज एकत्रित हुआ और एक सभा का आयोजन किया। सभा में दलित समाज ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कांग्रेस का बॉयकाट कर भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की नीति सदा से ही दोगली रही है। वोट बटोरना, समाज को खंड-खंड करने की रणनीति के तहत ही कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाती रही है। अब कांग्रेस की इस नीति को समाज अच्छी तरह से समझ चुका है। यही कारण रहा है कि आज दलित समाज ने कांग्रेस को संविधान और संविधान में दिए गए अधिकारों का हनन करने वाली पार्टी करार कर दिया है। सभा में दलित नेताओं ने कहा कि कांग्रेस दलित समाज की राजनीति में हिस्सेदारी को खत्म करने का दुस्साहस कर रही है। बादली विधानसभा से बीएसपी उम्मीदवार के अपहरण और दबाव बनाकर पर्चा उठाने के मुद्दे पर दलित समाज भड़का हुआ है। दलित समाज के नेताओं ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा है कि अब वोट की चोट से ही कांग्रेस को जवाब दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेत्री सांसद कुमारी सैलजा का कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमान करना व अभद्र टिप्पणी ने आग में घी का काम कर दिया है। दलित नेताओं का कहना है कि कांग्रेस एक षड़यंत्र के तहत दलित नेताओं को राजनीतिक दृष्टि से नीचा दिखा रही है। डा. अशोक तंवर की तरह ही सैलजा को भी राजनीतिक रूप से खत्म करने का कांग्रेस का प्रयास है। दलित नेताओं ने मंच से खुलकर कांग्रेस का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को खत्म करने व संविधान में दिए अधिकारों को समाप्त करना चाहती है। दलित समाज ने एक स्वर में भाजपा नेता एवं बादली विधानसभा से प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़ का समर्थन किया। सभा में मुख्य रूप से सरपंच प्रीत, रणबीर प्रधान रविदास समाज, दलित नेता सोलंकी, राजबामरी समाज प्रधान दादरी तोए, रविदास समाज प्रधान रमेश, पूर्व सरपंच भीम सिंह, धानक समाज प्रधान लीलाराम, पूर्व सरपंच किलोई चांद, पूर्व सरपंच दिनेश, अमित बाल्मिकी, रवि बाल्मिकी, रविन्द्र कुमार समेत अनेक दलित नेता उपस्थित रहे।


पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव तैयारियों की हुई विस्तृत समीक्षा
जिले में चुनाव की तैयारियां मुकम्मल, प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मुस्तैद
निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, नोडल अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश जारी
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- जिला में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांति ढंग से संपन्न करवाने को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में शनिवार देर शाम को चारों विधानसभा क्षेत्रों के जनरल ऑब्जर्वर मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस) व दीपक रंजन (आईएएस) दास, खर्च पर्यवेक्षक अजीत पाल सिंह (आईआरएस) और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आला अधिकारियों ने चुनाव प्रबंधन की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने मीटिंग में बताया कि जिला की चारों विधानसभा में चुनाव प्रबंधन के सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के हिदायतों के अनुरूप पोलिंग स्टाफ नियुक्त किया गया है। सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की गई की गई हैं। समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए पर्यवेक्षकों ने कहा कि जैसे-जैसे 5 अक्टूबर नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव भी अपने चरम पर चढ़ता जा रहा है। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में एकाएक तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तेज होते चुनाव प्रचार के साथ ही साथ ही जिला के पूरा प्रशासनिक अमले को भी और गंभीर होने की जरूरत है ताकि किसी भी प्रकार के कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो और चुनाव शांतिपूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न संपन्न हो। इसके लिए जिला में जरूरी जगह पर लगाए गए नाकों पर और अधिक सतर्कता करने की आवश्यकता है। यदि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नजर आए तो उस वाहन या व्यक्तियों से पूछताछ की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष कर इंटर स्टेट नाकों पर और अधिक चैकसी बरती जाए। इसी प्रकार से जमानत पर छूटे हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखे जाए। डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, आईपीएस शुभम सिंह,एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, डीएमसी परवेश कादियान, एसीपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंघल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईटीसी इतेंद्र सिंह व अनिरुद्ध शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
शैडो रजिस्टर में मिलान के समय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि प्रत्याशियों को अपने खर्च का पूरा ब्यौरा रखना है, इसके लिए खर्च कमेटी भी बनाई हुई है। उन्होंने एक्सपेंडिचर टीम के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि शैडो रजिस्टर में मिलान के दौरान प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों को जरूर बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी का प्रतिनिधि नहीं आता है तो उसको भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप नोटिस जारी किए जाएं।
जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर- कैप्टन शक्ति सिंह
समीक्षा बैठक में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने पर्यवेक्षक को बताया कि जिला की सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप स्टाफ तैनात किया जा चुका है। पोलिंग पार्टियों को जरूरी प्रशिक्षण दे दिया गया है। और अधिक सतर्कता के लिए अतिरिक्त एफएसटी, वीएसटी टीमें लगाई गई हैं। सभी पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, रैंप और शौचालय आदि सुविधा सुनिश्चित कर दी गई हैं। मतदाताओं को वोट डालने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेंट को सभी जरूरी हिदायतें दी जा चुकी हैं। मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर के दायरे में वोट डालने वाले या पोलिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के अलावा और किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी।
निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रशासन गंभीर
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस, एक्साइज, एफएसटी, एसएसटी टीमें व विभिन्न एजेंसियां चुनाव प्रभावित करने वाले वस्तुओं, नकदी आदि पर कार्रवाई कर रही हैं। जिले में अभी तक विभिन्न टीमों व एजेंसियों द्वारा चुनाव प्रभावित करने वाली काफी वस्तुओं, कैश व अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। जिला प्रशासन निष्पक्षता से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है।
मीटिंग को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी।

कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने विभिन्न गांवों में चुनावी सभाओं को किया संबोधित
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- रविवार को झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। श्रीमती गीता भुक्कल ने रविवार को गांव तलाव से अपने चुनाव प्रचार सभाओं अभियान का श्री गणेश किया। इसके बाद खेडी खुम्मार, तामसपुरा, फोर्टपुरा, ग्वालिसन, कडौदा आदि गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। श्रीमती गीता भुक्कल कांग्रेस प्रत्याशी का गांवों में भव्य व जोरदार स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने को पहुंचे। गाजे बाजे के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ले जाया गया। लोगों ने कहीं फलों से तोला तो कहीं नोटों की मालाओं से उनका सम्मान किया। चांदी के मुकुट भेंट किए गए तो कहीं अजगर माला से उनका स्वागत किया गया।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद नीना राठी ने पार्टी को कहा अलविदा
बहादुरगढ, 22 सितम्बर, अभीतक:- आज बहादुरगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद नीना राठी ने पार्टी को कह अलविदा, साथ मे उनके पति भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राठी व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा छोड द़ी। नीना राठी बहादुरगढ़ से टिकट की दावेदार थी। कल सुबह 9 बजे रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होंगी। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर अनदेखी का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र जून की मदद करने की अपील अपने कार्यकर्ताओं से की है।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

चुनाव का पर्व- प्रदेश का गर्व
चुनाव प्रचार के लिए ऑडियो-विजुअल सामग्री इस्तेमाल करने से पूर्व लेनी होगी एमसीएमसी की अनुमति
चुनाव प्रचार में मंजूरी ऑडियो-विजुअल सामग्री चलाने के लिए उम्मीदवारों को एमसीएमसी से लेनी होगी अनुमति
चुनाव प्रचार में ऑडियो-विजुअल सामग्री के लिए पहले लें एमसीएमसी की मंजूरी, खर्च में जुड़ेंगे डिजिटल प्रचार के खर्चे
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान ऑडियोध्वीडियो प्रचार सामग्री, वॉइस कॉल व बल्क आदि ऑडियो-विजुअल प्रचार के लिए जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी से मंजूरी लेनी होगी। यह खर्च मंजूरी लेने वाले प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। बगैर मंजूरी के इस प्रकार का कंटेंट किसी जनसंचार माध्यम पर प्रसारित करने पर चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में गठित मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी पूरी सतर्कता के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर निरंतर निगरानी रख रही है। कंट्रोल रूम में एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा लगातार टीवी, अखबार, सोशल मीडिया आदि पर चलने वाले समाचार की बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान ऑडियोध्वीडियो प्रचार सामग्री, वॉइस कॉल्स व बल्क एसएमएस की सुविधा इस्तेमाल करने के इच्छुक हैं उन्हें एमसीएमसी कमेटी के समक्ष निर्धारित फॉर्मेट में सर्टिफिकेशन के लिए अनुमति लेनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त प्रचार माध्यमों की अनुमति के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
नियमानुसार प्रकाशित व प्रसारित करें कंटेंट
डीसी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक एसएमएस भेजने व ऑडियो वीडियो प्रचार करने पर एमसीएमसी कमेटी की कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी उम्मीदवार पर व्यक्तिगत आक्षेप, किसी जाति, धर्म पर गलत टिप्पणी की गई तो संबंधित स्त्रोत का पता लगाकर उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की सभी प्रत्याशी मीडिया माध्यमों का इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करें व इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी मीडिया से संबंधित पुस्तिका को भी अवश्य पढ़ लें।
आवेदन में बताना होगा खर्च
राजनीतिक विज्ञापन की अनुमति लेने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। इसके लिए रजिस्टर्ड राष्ट्रीय अथवा क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी या फिर चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को प्रकाशन के समय से 48 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ अपनी जिस सामग्री की मंजूरी प्राप्त करनी है उसकी दो डिजिटल फॉर्मेट में कॉपी जमा करवानी होगी। सर्टिफिकेशन के बाद एक कॉपी सील बंद लिफाफे में आवेदनकर्ता को वापिस की जाएगी।
ऐसे कंटेंट को नहीं मिलेगी अनुमति
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित राजनीतिक विज्ञानों की अनुमति के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर रखे हैं। नियमानुसार जिस सामग्री में किसी अन्य देश की बुराई, किसी समुदाय के बारे में टिप्पणी, कोई मानहानि का कंटेंट, हिंसा फैलाने वाली सामग्री, न्यायालय के अवमानना से संबंधित, राष्ट्रपति व न्यायपालिका की अखंडता से जुड़ी सामग्री, राष्ट्र की एकता व अखंडता से जुड़ी सामग्री, ऐसी कोई भी सामग्री जिसमें व्यक्ति विशेष का नाम लेते हुए आलोचना हो। एमसीएमसी में इस प्रकार के कंटेंट को सर्टिफाइड नहीं किया जाएगा।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल पर करें शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी
नागरिक बगैर पहचान बताएं भी कर सकते हैं शिकायत
वोटर के अधिकारों को सशक्त करती है सी-विजिल एप
आचार संहिता उल्लंघन की फोटो, वीडियो व ऑडियो करें अपलोड
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सशक्त करते हुए चुनाव व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप बनाया है जिस पर कोई भी नागरिक फोटो, वीडियो व ऑडियो बनाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन बारे शिकायत दर्ज कर सकता है तथा शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खास बात ये है कि एप नागरिकों को उनके व्यक्तिगत पहचान का खुलासा किए बिना गुमनाम रूप से शिकायत करने की भी अनुमति देता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसे मुफ्त उपहार, शराब वितरण, तय समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने आदि की रिपोर्ट करने के लिए सशक्त बनाता है। मोबाइल एप का उपयोग करके नागरिक लाइव फोटो या वीडियो कैप्चर करके अपलोड कर सकते हैं। सी-विजिल एप को ऐसी व्यवस्था से कनेक्ट किया गया है कि निर्वाचन तंत्र उल्लंघन का साक्ष्यिक सबूत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल पर दर्ज होने वाले प्रत्येक मामले पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है और 100 मिनट की समय अवधि के दौरान की गई कार्रवाई के साथ शिकायतकर्ता के पास जवाब भेजा जाता है।
सी-विजिल एप ऐसे करें डाउनलोड
मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर में जाकर यह एप डाउनलोड की जा सकती है। इसके अलावा इस ीजजचेरूध्ध्चसंल.हववहसम.बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसे?पक=पद.दपब.मबप.बअपहपस-ीस=मदऋप्छ लिंक पर क्लिक करके सीधे एप को डाउनलोड किया जा सकता है। एप्पल फोन में डाउनलोड करने के लिए इस लिंक ीजजचेरूध्ध्ंचचे.ंचचसम.बवउध्पदध्ंचचध्बअपहपसध्पकअल्र्रद्यअ््रलअलअ पर क्लिक करके एप डाउनलोड किया जा सकता है।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

बिना जांच पड़ताल के चुनाव प्रचार सामग्री प्रकाशित न करें प्रेस संचालक – डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को दिए सख्त निर्देश
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चुनाव पम्पलेट, पोस्टर और संबंधित प्रचार सामग्री की छपाई और प्रकाशन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीसी ने सभी मुद्रकों और प्रकाशकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि चुनाव पम्पलेट, पोस्टर आदि की छपाई और प्रकाशन प्रतिनिधित्व की धारा 127-ए के प्रावधानों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना जांच पड़ताल व नियमों के विरूद्ध जाकर कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री प्रकाशित न करें। चुनाव के दौरान मुद्रक व प्रकाशक के नाम के बिना चुनाव से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर आदि छापना जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127 ए का उल्लंघन है और ऐसा करने वाले प्रिंटर के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसमें छह महीने की सजा से लेकर प्रिंटिंग प्रेस का लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित हर सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम अवश्य छापें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के खर्च की सीमा निर्धारित की हुई है इसलिए यह जरूरी है कि उनके पम्पलेट व पोस्टर आदि के खर्च का भी पूरा हिसाब किताब रहे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर आदि उसी स्थिति में छापें जब सामग्री छपवाने वाला व्यक्ति हलफनामे के साथ दो गवाह दें और उनके हस्ताक्षर भी लेने जरूरी हैं। ऐसे पोस्टर व पम्पलेट आदि छापने के बाद उनकी एक कॉपी जिला मजिस्ट्रेट को भेजनी होगी और राज्य स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी को कॉपी भेजकर यह बताना होगा कि अमुक व्यक्ति ने चुनाव से संबंधित कितनी संख्या में पोस्टर अथवा पम्पलेट छपवाएं हैं और उनके खर्च का भी विवरण देना होगा। कॉपी से कॉपी करना भी इसी श्रेणी में आता है। चुनाव पम्पलेटध्पोस्टर का अर्थ प्रचार के लिए प्रयोग किए जाने वाले उन सभी दस्तावेजों से है, जिनमें किसी भी राजनीतिक दल या विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार से संबंधित प्रचार की जानकारी हो।


झज्जर पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने अंतरराज्य नेटवर्क कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश
10 लाख के करीब नगदी,भारी मात्रा में मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन, एटीएम कार्ड पैन कार्ड सिम कार्ड व आधार कार्ड फर्जी, लैपटॉप आईपैड, स्कैनर सहित 28 तरह के उपकरण बरामद
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय नेटवर्क गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को एसीपी ऑफिस महिला थाना में पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त लोकेश कुमार के मार्गदर्शन में साइबर थाना झज्जर प्रबंधक अजय मलिक कि देखरेख में साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने आरजिया राजस्थान में एक शिकायत के आधार पर दबिश दी तो पुलिस को वहां साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाले भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। उन्होंने बताया कि जितेंद्र निवासी पालिका कॉलोनी बहादुरगढ़ ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ टॉस्क के नाम पर 21लाख 90 हजार 331 की धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर साइबर थाना झज्जर मे तैनात सहायक उप निरीक्षक सविता और उसकी पुलिस टीम ने शनिवार को बहादुरगढ़ निवासी व्यक्ति के साथ हुए साइबर फ्रॉड के मामले में लोकेशन ट्रेस करते हुए आरजिया राजस्थान जाकिर नाम के व्यक्ति के मकान पर पहुंची तो वहां पर वह नहीं मिला लेकिन मौके पर भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य सामग्रियां बरामद हुई।जो इस प्रकार से हैं। कुल 9,97,000ध्- रुपये,स्मार्ट मोबाईल फोन 27, कीपेड मोबाईल फोन तीन,एक करंसी काउन्टीग मशीन,एक ब्ब्ज्ट कैमरा, मोहर 27 अलग अलग विभागो की,एक च्व्ै मशीन, एक हार्ड ड्राईव ैम्।ळ।ज्म् टपकपव 3.5 भ्क्क्,कुल 68 ।ज्ड कार्ड,कुल 37 पैन कार्ड, कुल 27 आधार कार्ड, कुल 7 ड्राईविग लाईसैन्स,कुल 13 वाटर आई. डी कार्ड, कुल । गैमिग सिस्टम मशीन,कुल 96 फोनपे स्कैनर,कुल 17 सीडी कम्प्यूटर,कुल 30 फोनपे स्कैनर स्पीकर, कुल दो लेपटोप मार्का ।ैन्ै,17. कुल एक टैब व्च्च्व्, कुल चार पासपोर्ट,कुल 65 बैक की चैक बुक,कुल 60 बैक पास बुक, कुल 56 मोबाईल सिम,कुल 7 पहचान पत्र, कुल एक राउटर, कुल एक वाई फाई सिम,कुल दो वाकी टाकी सैट ,कुल 7 पैन ड्राईव,कुल एक हिटची एटीएम डेबिट कार्ड आदि सामान बरामद हुआ। इस कार्रवाई पर एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने साइबर थाना झज्जर की पूरी पुलिस टीम कि काफी सराहना की और उन्होंने कहा कि जल्दी उपरोक्त मामले के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से आपके पास कोई मैसेज या कॉल आती है कि आपको ग्रुप मेंबर बनाया जाएगा, आपको ज्यादा पैसे दिए जाएंगे, कई बार बैंक अधिकारी बनकर आपसे जानकारी ली जाती है, इस तरह से साइबर ठग तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर आपको अपनी और आकर्षित करते हैं ज्यादा पैसे कमाने की उत्सुकता आपके मन में भरते हैं और मौका मिलते ही आपको साइबर ठगी का शिकार बना लेते हैं। इसलिए ऐसे फोन कॉल या वेबसाइट से बचें, साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये। आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है।

विधानसभा चुनाव के मध्यनजर झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च लगातार जारी
पैरामिलिट्री फोर्स की 11 कंपनियां झज्जर में पहुंच चुकी हैं,
साल्हावास, 22 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है उन्होंने बताया कि 11पैरामिलिट्री की कंपनियां पहुंच चुकी है।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस तथा पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा रविवार को नौगांवा, सासरोली, खानपुर, झाड़ली,बहु, झासंवा व मातनहेल आदी में फ्लैग मार्च कर आम जन को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने का विश्वास दिलाया गया है पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी की बैठक लेकर चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके पूरी चैकसी बरती जा रही है और संदिग्ध वाहनों व लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं मादक पदार्थ तथा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धड़कन योजनाबद्ध तरीके से की जाए।

10 का सिक्का हम तो ले लेते हैं हमसे कोई नहीं लेता रू व्यापारी
ग्राहक भगवान का रूप होता है, उनका सम्मान करते हैं रू रमेश
प्रशासन को 10 रूपये का सिक्का लेने पर लोगों को करना चाहिए जागरूक
झज्जर, 22 सितम्बर, अभीतक:- बाजार में ग्राहकों और दुकानदारों द्वारा 10 रुपए के सिक्कों को लेने से परहेज किया जा रहा है।बाजार में 10 रूपये के सिक्के का प्रचलन बंद है, जबकि यह सिक्का वैद्य है और सरकार की ओर से प्रचलित है। दस के सिक्के को लेकर यहां आम लोगों और दुकानदारों में काफी असमंजस है। दुकानदारों से लेकर सब्जी मंडी तक आटो, बस, पेट्रोल पंप पर दस रुपए का सिक्का लेने और नही लेने पर विवाद होता देखा जा सकता है। रूपये 10 के सिक्के व्यापारी लेते है तो ग्राहक उनसे नहीं लेता है। यही कारण है कि सिक्को को लेकर व्यापारी और ग्राहक में बहस भी होती है। व्यापारियों का कहना है कि भारतीय मुद्रा का हम सम्मान करते हैं। इसी कारण इन 10 के सिक्कों को हम तो ले लेते हैं। लेकिन जब हम ग्राहक को इन सिक्कों को देते हैं तो लेने से इंकार कर देते हैं। कहते हैं कि 10 के सिक्कों को लेकर क्या करेंगे जब ये सिक्के चलन से बाहर हैं। दुकानदारों का कहना है कि ये सिक्के हम इसलिए नहीं लेते हैं कि चलन से बाहर हो गए हैं। मेन बाजार के व्यापारी रमेश ने कहा कि दस रुपए का नोट मार्किट में नहीं मिलता है, अगर मिलता है तो फटा अथवा चिपका हुआ मिलता है जिससे सभी व्यापारी एवं ग्राहकों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से दस रूपये के सिक्के को चलन में लाने की मांग की है। प्रशासन को 10 रूपये का सिक्का लेने पर लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सूचना चस्पा दे कि दस रूपये का सिक्का लिया और दिया जाएगा। दुकानदार रमेश का कहना है कि हम तो सिक्के ले लें मगर बड़े व्यापारी हमसे सिक्के नहीं लेते हैं जिस कारण से हम ग्राहक को 10 रुपये का सिक्का लेने से मना कर देते है और उनसे कहते है फिर जब दुबारा सामान लेने आना जब दे जाना ग्राहक भगवान का रूप होता है, हम उनका सम्मान करते है।


मकान से नगदी व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 22 सितम्बर, अभीतक:- गांव नुना माजरा के मकान से नगदी व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में दो आरोपी को थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक उप निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि सोहन निवासी मध्य प्रदेश हाल किराएदार नुना माजरा झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि हम गांव नूना माजरा में किराए के मकान में रहते हैं। मैं और मेरी पत्नी सुबह कम पर चले गए थे जब हम दोपहर में खाना खाने के लिए आए तो हमारे मकान का ताला खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो हमारी अलमारी का सामान बिखरा हुआ पड़ा था और घर में नगदी व मोबाइल फोन नहीं मिला। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर व अनिल निवासी बुपनिया के तौर पर की गई। आरोपियों से चुराया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा पहले भी गांव नुना माजरा में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से वारदात में प्रयोग गाड़ी व कुल्हाड़ी बरामद
बहादुरगढ़, 22 सितम्बर, अभीतक:- थाना आशोदा की पुलिस टीम ने व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सुमित निवासी माण्डोठी ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं पहलवान अखाड़ा जाखौदा में रहता हूं। आज मैं अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सोनीपत अकादमी के लिए चला था जब मैं केएमपी टोल से करीब दो-तीन किलोमीटर ही चला था कि पीछे से एक कार ने मेरी मोटरसाइकिल को जोर से टक्कर मारी,मैं और मेरा दोस्त रोड पर गिर गई। जो थोड़ी ही दूर पर जाकर उपरोक्त गाड़ी रुक गई उस गाड़ी से हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए मेरे ही गांव का साहिल मेरे पास आया और मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया मैं पीछे हट गया और कुल्हाड़ी मेरी छाती में लगी इस दौरान साहिल ने मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से कई बार किये जो मैं वहां से बचकर पैदल ही भाग गया। इसके बाद में राहगीर की मदद से किसान चैक पर पहुंचा जहां से मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक रजनेश की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी साहिल निवासी मांडोठी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी व कुल्हाड़ी बरामद की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पैंफलेट, हैंडबिल, पोस्टर तथा बैनर आदि पर प्रकाशक, प्रकाशन करवाने वाले का नाम होना जरूरीरू जिला निर्वाचन अधिकारी
रेवाड़ी, 22 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान प्रचार सामग्री का प्रकाशन करने के लिए पैंफलेट, पोस्टर, बैनर या हैंडबिल पर प्रकाशन करने वाले तथा करवाने वाले का नाम तथा प्रतियों की संख्या छपी होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करते हुए ही प्रचार सामग्री का प्रकाशन किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव खर्च के विवरण पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। इसलिए प्रिटिंग प्रैस संचालक निर्धारित फार्म भरकर यह स्पष्ट करेंगे कि प्रचार की सामग्री किस प्रैस से छपवाई गई और इस सामग्री को छपवाने वाला कौन है। साथ ही कितनी प्रतियां छापी गई हैं, यह ब्यौरा भी प्रैस संचालकों को देना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की सामग्री को प्रकाशित करने से पहले प्रैस संचालक इस बात की जांच कर लें कि प्रचार सामग्री की भाषा और विषयवस्तु में कोई आपत्तिजनक शब्द तो नहीं है। प्रचार सामग्री की भाषा किसी व्यक्ति या दल के प्रति अपमानजनक नहीं होनी चाहिए। यह शिकायत कहीं पाई गई तो प्रकाशन करवाने वाले तथा प्रकाशक दोनों के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के तहत कार्यवाही की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हैंडबिल, पैंफलेट, पोस्टर, बैनर इत्यादि छापने का पूर्ण विवरण प्रैस संचालक अपने पास रखेंगे। इसे निर्वाचन विभाग की ओर से कभी भी मांगा जा सकता है। चुनाव प्रचार सामग्री के छापने पर पूरी जिम्मेदारी प्रकाशक तथा प्रकाशन करवाने वाले की रहेगी। चुनाव के लिए प्रकाशन करते समय आदर्श चुनाव आचार संहिता की हिदायतों को ध्यान में रखना जरूरी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *