लोगों ने बीजेपी की अन्यायी, अत्याचारी सरकार से पीछा छुड़ाने का फैसला कर लिया है – दीपेन्द्र हुड्डा
वोटकाटू या निर्दलियों को वोट न दें, इनका कोई भरोसा नहीं कि वे बीजेपी के पाले में नहीं जाएंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
दिल्ली से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सिर्फ वोट लेने हरियाणा आ रहे हैं, कोई भी भाजपा सरकार के 10 साल के काम नहीं बता रहे – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार आते ही खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को जॉब कलेंडर के हिसाब से मेरिट पर भरेंगे और युवाओं की ज्वाईनिंग पर ज्वाईनिंग करायेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज बादली विधानसभा के गांव सिलानी, गांव सिलाना, गांव माछरौली में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी विधायक कुलदीप वत्स भी रहे और कुलदीप वत्स ने भी सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया है। हरियाणा के लोगों ने बीजेपी की अन्यायी, अत्याचारी सरकार से पीछा छुड़ाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभ में तानाशाही ताकतों के आगे बड़े-बड़े झुक गये या बिक गये लेकिन हम डटे रहे और इनसे संघर्ष करते रहे। अब फैसले की घड़ी आयी है और पूरा देश हरियाणा की तरफ देख रहा है। बीजेपी वोटकाटू पार्टियों और निर्दलियों को चुनाव में उतार दिया है। इसलिए वोटकाटू या निर्दलियों को वोट न दें, इनका कोई भरोसा नहीं कि वे बीजेपी के पाले में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सिर्फ वोट लेने हरियाणा आ रहे हैं, इनमें से कोई भी भाजपा सरकार के 10 साल के काम नहीं बता रहा है। हम आज भी अपने काम बताकर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने थर्मल कारखाने लगवाए, एम्स अस्पताल बनवाया, रेल लाइन बिछवाई, पूरे प्रदेश के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा। लेकिन बीजेपी ने 10 साल तक मेट्रो का एक खंबा भी नहीं बनवाया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा का काफी नुकसान कर दिया है। विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 प्रदेश बना दिया है। भाजपा सरकार ने लोगों को प्रापर्टी आईडी, पोर्टल में उलझा दिया, तो बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। 2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिए। कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। न निजी क्षेत्र में कोई निवेश आया न सरकारी रोजगार मिला। इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया। भर्ती के नाम पर युवाओं का शोषण किया और तारीख पर तारीख दी। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस सरकार आते ही खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को जॉब कलेंडर के हिसाब से मेरिट पर भरेंगे और युवाओं की ज्वाईनिंग पर ज्वाईनिंग करायेंगे। अपनी जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से गदगद होकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करी कि कांग्रेस सरकार आने पर कर्नाटक, हिमाचल की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर महिलाओं को शक्ति देने के लिए महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को डैच् व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।
इंडो अमेरिकन स्कूल में मनाया गया हरियाणा शहीदी दिवस
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में शनिवार को हरियाणा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी देशभक्ति व शहिदो के प्रति सम्मान को प्रकट किया। प्रतियोगिता दो ग्रुप में करवाई गई। पहले ग्रुप में कक्षा सातवीं से सोनम ने प्रथम , कक्षा छठी से वत्सल ने द्वितीय व नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरे ग्रुप में कक्षा दसवीं से तुषार व कक्षा ग्यारहवीं से रुद्र ने सबसे सुंदर पोस्टर बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आठवी कक्षा से दीपांशी व दसवीं कक्षा से आदित्य द्वितीय और कक्षा आठवी से दीपिका तीसरे स्थान पर रही । इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने रेवाड़ी के स्वंत्रता सेनानी राव तुलाराम व उधम सिंह जैसे अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उन जैसे अमर शहीदों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
डॉ अनिल मलिक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन – राजेश भाटिया
गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित किया गया यह स्कूल – राजेश भाटिया
फरिदाबाद, 23 सितम्बर, अभीतक:- आज डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल के संस्थापक स्व0 डॉ रघुनाथ राय के पुत्र डॉ अनिल मलिक की 74वीं जयंती के उपलक्ष पर उनके भाई विनोद कुमार मलिक के द्वारा सिद्धपीठ हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में हवन का आयोजन किया गया। मंदिर व स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया की डॉ अनिल मलिक ने 1972 में इस स्कूल जिसका पुराना नाम श्री सनातन महाबीर दल स्कूल था का निर्माण करवाया तथा गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित कर दिया। किंतु वर्ष 1981 में डॉ अनिल मलिक का दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया तत्पश्चात डॉ रघुनाथ राय ने इस स्कूल का नाम अपने पुत्र के नाम से डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल स्कूल रख दिया। लगभग 44 साल के उपरांत भी डॉ अनिल मलिक को उनका परिवार उनके जन्म दिवस एवं मरण दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना नहीं भूलते। और इन दोनों दिनों पर हवन व बच्चों के लिए प्रसाद का आयोजन किया जाता है। आज उनकी जयंती पर स्कूल के अध्यापकगण में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, मान्या रतड़ा, संदीप कौर, मोनिका विरमानी, अशोक बैसला, विकास शर्मा, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, नेहा चैहान, चाहत, हिमानी, शोभा शर्मा, सोनिया ठुकराल, नीलम सचदेवा, नीतू भाटिया, आशु अरोड़ा, जतिन गांधी, रिंकल भाटिया व अन्य शामिल रहे।
प्रसाद गिरी मन्दिर में सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे..
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- सिद्ध श्री बाबा प्रसाद गिरी जी महाराज के प्रांगण में श्री खेड़ापति रामायण मंडल झज्जर द्वारा 60 वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें रजनिश हरित, उमाशंकर वशिष्ठ, विपिन राज एडवोकेट, लाला ताराचंद जिंदल, हर्ष डोगरा, उपेंद्र सोनी एवं सुबे सिंह हरित द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का गायन किया। इस पावन अवसर पर लाला ताराचंद जिंदल, उमाशंकर वशिष्ठ, विपिन राज एडवोकेट, उपेंद्र सोनी, श्रीभगवान शर्मा, रतनलाल शर्मा, बलवंत कौशिक, तरुण सीए, आनंद रोहिल्ला, संजय परुथी, विकास शर्मा, सोनू, मुकुल शर्मा, आनंद सिंगला, हर्ष डोगरा, रुद्राक्ष हरित, अमरदीप सिंगला, दीपक दीक्षित, ललित सेन, लोकेश सेन, गर्वित, सुरेंद्र बंसल, सरवन शर्मा, चैधरी राजवीर, कुसुम, संतरा, राजबाला, मीनाक्षी सिंगला, कमलेश, आशा रानी, इशिका, प्राची, दिनेश सोनी, सुबे सिंह हरित, सुरेंद्र बंसल व अन्य भक्तजन उपस्थित रहे। रजनिश हरित ने हनुमत डटे रहो आसन पर जब तक कथा राम की होय.. दिनेश सोनी ने इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना.. मुकुल शर्मा ने कदम कदम पर रक्षा करता पल-पल करे उजाला खाटू वाला नीले घोड़े वाला.. सोनू ने पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी.. उमाशंकर वशिष्ठ ने नाम है तेरा तारण हारा कब तेरे दर्शन होंगे जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर वह कितना सुंदर होगा.. भजन संध्या के प्रसाद हनुमान चालीसा एवं हनुमान पाठ किया गया उसके पश्चात आनंद सिंगल एवं अमरदीप सिंगल द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
राव तुलाराम सिंह जी के शहीदी दिवस पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर राव तुलाराम सिंह जी के शहीदी दिवस पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। राव तुलाराम सिंह जी 1857 प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें हरियाणा राज्य में राज नायकष् माना जाता है। विद्रोह काल मे, हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम इलाके से सम्पूर्ण ब्रिटिश हुकूमत को अस्थायी रूप से उखाड़ फेंकने तथा दिल्ली के ऐतिहासिक शहर में विद्रोही सैनिको की, सैन्य बल, धन व युद्ध सामाग्री से सहता प्रदान करने का श्रेय राव तुलाराम को जाता है। अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के उद्देश्य से एक युद्ध लड़ने के लिए मदद लेने के लिए उन्होंने भारत छोड़ा तथा ईरान और अफगानिस्तान के शासकों से मुलाकात की, रूस के जार के साथ सम्पर्क स्थापित करने की उनकी योजनाएँ थीं। इसी मध्य 37 वर्ष की आयु में 23 सितंबर 1863 को काबुल में पेचिश से उनकी मृत्यु हो गई। इनका जन्म हरियाणा राज्य के रेवाड़ी शहर में एक अहीर परिवार में 09 दिसम्बर 1825 को हुआ। इनके पिता का नाम राव पूरन सिंह तथा माता जी का नाम ज्ञान कुँवर था। इनके दादा का नाम राव तेज सिंह था। 1857 की क्रांति में राव तुलाराम ने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुये राजा की उपाधि धारण कर ली थी। उन्होने नसीबपुर- नारनौल के मैदान में अंग्रेजों से युद्ध किया जिसमें उनके पाँच हजार से अधिक क्रन्तिकारी सैनिक मारे गए थे। उन्होने दिल्ली के क्रांतिकारियों को भी सहयोग दिया व 16 नवम्बर 1857 को,स्वयं ब्रिटिश सेना से नसीबपुर- नारनौल में युद्ध किया, और ब्रिटिश सेना को कड़ी टक्कर दी तथा ब्रिटिश सेना के कमांडर जेरार्ड और कप्तान वालेस को मौत के घाट उतर दिया था। उनके शौर्य का गुणगान सदियों तक प्रत्येक जनमानस करता रहेगा। महान क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान से सभी भारतीयों को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिल पाई । इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश, देवेंद्र शर्मा, राजेश्वर शर्मा, हिमांशु शर्मा, अमन शर्मा, राहुल शर्मा, मोहित शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर हरियाणा की शान महान क्रांतिकारी योध्या राव तुलाराम सिंह को अपना नमन किया।
शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए डी सी कैप्टन शक्ति सिंह।
शहीदी दिवस पर डीसी ने किया शहीदों को नमन
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को जिला सैनिक बोर्ड परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित वीर शहीदों को नमन किया। डीसी ने कहा कि झज्जर जिले के वीरों का देश की आजादी के आंदोलन व आजादी के बाद हुए युद्धों में उल्लेखनीय योगदान रहा है। डीसी ने कहा कि जिले में दो -दो विक्टोरिया क्रॉस विजेता और अनेक वीर योद्धा शौर्य चक्र से सम्मानित हैं जो इस वीर भूमि का गौरव बढ़ा रहे हैं। वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान की बदौलत आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों की कतार खड़ा हुआ है। ऐसे वीर योद्धाओं की गौरव गाथाओं से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं का जोश व जज्बा अनूठा है। देश भक्ति के इस जोश व जज्बे को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व बनता है। इस दौरान शमशेर सिंह, सतबीर सिंह, रामबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह सहित जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों व पूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों ने वीर शहीदों को नमन किया।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।
चुनाव का पर्व- प्रदेश का गर्व
27 व 28 सितंबर को जिले में होगी होम वोटिंग, आवेदनकर्ता दिव्यांग व 85 प्लस उम्र के मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
घर से मतदान कराने पुलिस सुरक्षा के साथ जाएंगी पोलिंग पार्टी, मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी – डीसी
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बेरी में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 27 सितंबर व 28 सितंबर को घर- घर जाकर वोटिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिसके लिए कुल 14 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है, साथ ही प्रत्येक टीम के साथ एक-एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्होंने बीएलओ के माध्यम से 12-डी फार्म भरकर आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता अब घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन की तरफ से इस तरह के मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जिसके लिए दस टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक-एक मतदान पार्टी को आरक्षित रखा गया है। यह टीमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से चिन्हित मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवाने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए 64 बहादुरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो ,65 बादली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन, 66 झज्जर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार और 67 बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। यह मतदान पार्टियां दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों के घर जाकर पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने का कार्य करेंगी। साथ ही मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी और मतदान की गोपनीयता को पूरी तरह से बरकरार रखा जाएगा।
ईवीएम व वीवीपैट के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन आज (24 सितंबर को)
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व उम्मीदवारों की मौजूदगी में होगा रेंडमाइजेशन
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पर्यवेक्षक गण और डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में ईवीएम व वीवीपैट के दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया मंगलवार 24 सितंबर को होगी। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि झज्जर स्थित लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेंडमाइजेशन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और उम्मीदवारों व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये ईवीएम का रेंडमाइजेशन होगा। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम रेंडमाइजेशन एक अहम प्रक्रिया है जिसके जरिये ईवीएम का रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवंटन होता है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में चारों (बेरी, बादली, बहादुरगढ़, झज्जर) विधानसभा में 807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनके लिए ईवीएम का आवंटन सॉफ्टवेयर रैंडम तरीके से करता, यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है जो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में भाग लें।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।
चुनाव संबंधित सूचनाओं के लिए चुनाव आयोग को करें फॉलो
जिले के चुनाव संबंधित सूचनाओं के लिए डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को करें फॉलो
जिला का स्वीप अभियान सोशल मीडिया पर छाया
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नागरिकों से विधानसभा आम चुनाव 2024 से जुड़ी सही जानकारी और सूचनाओं के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को नियमित रूप से फॉलो करने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि जिले की चुनाव तैयारियों से संबंधित सभी जानकारी नागरिकों तक पहुंचना बेहद जरूरी है ताकि वह किसी भी अफवाहों से बचें और चुनाव तैयारियों से वाकिफ रहें। इसके अलावा चुनाव से संबंधित हर रोज जारी होने वाली हिदायतों के बारे में भी नागरिकों सूचना मिले। उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी चुनावी तैयारियों और जरूरी सूचनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआरओ झज्जर) के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिदिन जानकारी अपडेट की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे चुनाव संबंधित जानकारी के लिए डीआईपीआरओ झज्जर के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें ताकि सही और सटीक जानकारी तक उनकी पहुंच हो सके। इसके अलावा चुनाव आयोग व सीईओ हरियाणा के सोशल मीडिया अकाउंट्स व वेबसाइट को फॉलो किया जा सकता है। सीईओ हरियाणा के सोशल मीडिया पर प्रदेश स्तर की चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में यह बेहद आवश्यक है कि नागरिकों को प्रमाणित और सही जानकारी मिलती रहे।
जिले का स्वीप अभियान सोशल मीडिया छाया
जिला झज्जर का स्वीप अभियान सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जिले की मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को चुनाव आयोग, सीईओ हरियाणा द्वारा पोस्ट व शेयर किया जा रहा है। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि प्रभावी ढंग से स्वीप अभियान चलाया जा रहा है व डिजिटल दौर में नागरिकों तक अधिक से अधिक पहुंच स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर हर रोज की स्वीप गतिविधियों को शेयर किया जा रहा है।
वोटर टर्नआउट एप से जाने रियल टाइम मतदान प्रतिशत
राज्य व जिलेवार देख सकेंगे वोटर टर्नआउट
यूजर्स को वोटर टर्न आउट सोशल मीडिया पर शेयर करने की भी सुविधा
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में वोटर टर्नआउट एप लॉन्च की है जिसकी मदद से मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां-कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को यूजर फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, जीमेल आदि सोशल मीडिया द्वारा साझा भी कर सकता है। डीसी ने बताया कि मतदान के आंकड़े दर्ज करने के अलग-अलग समय स्लॉट में सभी प्रविष्टियों को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इसके बाद मतदान की समाप्ति के बाद, सिस्टम विस्तृत मतदान रिपोर्ट – निर्वाचन क्षेत्रवार अनुसार प्रविष्ट किया जाएगा, जिसमें कुल मतदाताओं के मुकाबले पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर संख्या के साथ आंकड़ों को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटर टर्नआउट एप को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी यह एप डाउनलोड करने की सुविधा है।
मतदाता जागरूकता टीम ने ग्राम प्राणपुरा में मतदाताओं को किया जागरूक
रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के निर्देश पर जिला के सभी क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम प्राणपुरा के शिव मंदिर के पास गांव की चैपाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा एक जागरूक नागरिक होने का एहसास कराया। स्वीप एक्टिविटी की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में आमजन को स्वीप एक्टिविटी के महत्व के बारे अवगत कराया गया। तत्पश्चात सतीश मस्तान के निर्देशन में स्कूल के कलाकार किशन,संजना, स्वीटी, एकता, कोमल, वंदना, निशिका, रिया, चंचल द्वारा लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढकर मतदान करने के लिए नाटक द्वारा प्रेरित व जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता गीत पर प्रवक्ता पूनम यादव के नेतृत्व में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी वह रिदम आर्ट ग्रुप की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से वोटिंग करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता गीत पर कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी का निर्वहन कमल मेहरा द्वारा किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति ने भी मतदाता जागरूकता गीत पर बच्चियों के साथ खूब नृत्य किया। कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन प्रवक्ता सुधीर यादव किया गया और समापन के मौके पर डॉ. ज्योत्सना द्वारा सबको मतदाता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में जतिन पुनिया, मोनू सैनी व उनकी पूरी टीम, अनीता, पुष्पा ,नेहा, प्रीति, कोमल, शर्मिला, पूजा, परमिल, पूरी ग्राम पंचायत, सरपंच प्रतिनिधि सूबे सिंह रेवाड़िया, अमरजीत, संदीप, दीपक, धर्मेश, युवा समाजसेवी तरुण यादव व उसकी पूरी टीम का बहुत ही सराहनीय भूमिका रही।
मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी, वैकल्पिक दस्तावेजों को दिखाकर किया जा सकता हैं मतदान
रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के दिन वैकल्पिक दस्तावेजों को दिखाकर भी मतदान किया जा सकता हैं, बशर्ते कि मतदाता सूची में संबंधित का नाम दर्ज हो।जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने इस संबंध मे बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप या फिर 1950 मोबाइल नंबर पर फोन करके मतदाता अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में नाम का पता कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, परंतु उसके पास किसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है, तो भी वह वैकल्पिक दस्तावेज से मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी वह मतदान कर सकेगा। जिले में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पहचान पर्ची का वितरण किया जा रहा है। 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है। अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने के कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को किया नमन
रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपमंडलाधीश ने कहा कि शहीदों का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाती रहेंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगी। उन्होंने कहा कि देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। काबिलेगौर है कि 23 सितंबर का दिन देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव तुलाराम व अन्य शूरवीरों की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सिकंदर प्रकाश, करण सिंह, मनोज कुमार, विजयपाल सिंह तथा कुलदीप सहित सैनिक बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करते उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च व सर्च अभियान लगातार जारी
ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष रूप से गठित 54 रेडिंग पार्टियों ने की विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी
बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक:- सोमवार की अलसुबह से शाम तक ऑपरेशन आक्रमण के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर के अनेक स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई के साथ-साथ बहादुरगढ़ शहर में पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकल गया। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ऑप्रेशन आक्रमण के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला झज्जर की 54 टीमों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार जिला में ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी, स्पेशल स्टॉफ व एंटी नारकोटिक सैल की विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीमों में शामिल 224 जवानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सर्च अभियान के दौरान जिला के अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछितों आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और पीओध् बेल जंपर व अन्य मामलों के 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की इसके अलावा यातायात के नियमों का पालन ना करने व नियमों का उल्लंघन करने पर 29 वाहनों के चालान भी किए गए। इसके साथ-साथ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अपना शिकंजा कसने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस द्वारा थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद की मौजूदगी में गांव साखौल, सराय औरंगाबाद, सेक्टर 2 सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को बिना किसी डर के अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान निरीक्षक सदानंन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी किसी प्रकार का नशीला पदार्थ की खरीद फिरौत की जानकारी मिलती है तो आप उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे आपके द्वारा दी गई जानकारी हमारे लिए बहुत उपयोगी है। आपके सहयोग से ही हम नशे पर लगाम लगा सकते हैं। आपके द्वारा दी गई जानकारी को गुप्त रखा जाएगा और आपके द्वारा दी गई जानकारी पर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी।
सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने हलके में तेजी से चलाया अपना जनसंपर्क अभियान’
लाडवा हलके के गांव रामपुरा, सुनारियो, मंगोली रॉगडान, बीड़ मंगोली में भाजपा को मिला भारी जनसमर्थन’
लाडवा, 23 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा मुख्यमंत्री एवं लाडवा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए हलके में अपने जनसंपर्क अभियान को तेज किया। सोमवार सुबह हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने लाडवा हलके के गांव रामपुरा, सुनारियो, मंगोली रॉगडान, बीड़ मंगोली में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। सुमन सैनी ने लाडवा हलके से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे सीएम नायब सिंह सैनी के पक्ष अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। हलके के गांवों में पहुंचने पर सीएम नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया और हलके के गांवों में पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार एक जन हितैषी सरकार है और जनता के हित और कल्याण के लिए हरियाणा प्रदेश में अनेक विकास योजनाएं भाजपा सरकार में लागू की गई है। तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद भी प्रदेश में अनेक नई विकास परियोजनाएं सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा लागू की जाएगी। लाडवा हलके के गांवों में भाजपा को भारी जनसमर्थन मिला और लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का वादा किया। इस अवसर पर पवन कुमार, वीरेंद्र साबरी, जसविंदर सैनी, रीना, बख्तावर, विनोद शर्मा, महावीर, मेजर सिंह, ओमप्रकाश आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। ’वहीं, बाबैन के एक कार्यक्रम में जाते हुए बीच रास्ते में साइकिल पर भाजपा का झंडा लगाए जाता हुआ एक बुजुर्ग कार्यकर्ता दिखाई दिया। जिसको देखते सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने उस बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता के जज्बे को सलाम किया और भाजपा में उसके आस्था और अटूट विश्वास को लेकर सुमन सैनी ने उसे प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उस भाजपा कार्यकर्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने और लाडवा के भाजपा प्रत्याशी सीएम नायब सिंह सैनी के दोबारा से प्रदेश का सीएम बनने का विश्वास प्रकट किया।’
प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं का मंथन 26 सितंबर को आडियो ब्रिज के माध्यम से साढ़े चार लाख कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगें पीएम
बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर रहे उपस्थित’
चंडीगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को हरियाणा में भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए जुड़ेंगे और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और सह प्रभारी सुरेंद्र नागर सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। बैठक में नेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और इस संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे भाजपा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार करेगा। भाजपा का कार्यकर्ता भी पीएम मोदी को सुनने और बातचीत करने के लिए उत्सुक है। डाक्टर पूनिया ने बताया कि 4000 से ज्यादा शक्ति केंद्रों पर पार्टी ने पीएम मोदी को सुनने की व्यवस्था की है। भाजपा की बड़ी जीत हो इसके लिए पार्टी “माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस“ कर रही है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष भी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को नमो एप के जरिए सुनने का आह्वान कर चुके हैं। आडियो ब्रिज से प्रधानमंत्री हरियाणा के लगभग साढ़े चार लाख कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगें और कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत कर सकेंगे। डाक्टर पूनिया ने बताया कि पीएम मोदी समय-समय पर उत्साह वर्धन के लिए कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं। हरियाणा में चुनाव चरम पर है ऐसे में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के माध्यम से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद व मार्गदर्शन करना पार्टी की बड़ी जीत को तय करेगा। प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। इस चुनावी बेला में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने से निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं का आत्मबल और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता निष्ठावान और समर्पित है। कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर हम लगातार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश का माहौल भाजपा के पक्ष में और हम तीसरी बार बड़े मार्जिन के साथ सरकार बना रहे हैं। सह प्रभारी सुरेंद्र नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जन-जन की आवाज बन चुकी है। हरियाणा में मोदी सरकार और नायब सरकार द्वारा कराए गए विकास की गूंज है। भाजपा सरकार ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के लाखों युवाओं का नौकरियां दी है इसलिए युवा भी भाजपा को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए तैयार है।
राहुल गांधी की तीसरी पीढ़ी भी आ जाए तो भी धारा 370 खत्म नहीं होने देंगे: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
दलित विरोधी है कांग्रेस पार्टी, दलितों का अपमान कर रही – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह’
राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, कांग्रेसी सुन लें, भाजपा और मोदी के रहते आरक्षण खत्म नहीं हो सकता’
गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड के लिए कांग्रेस जिम्मेदार – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह’
कांग्रेस नेता अभी से बेच रहे युवाओं की नौकरी – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टोहाना में भाजपा के देवेन्द्र बबली और रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली की’
फतेहाबाद, 23 सितम्बर, अभीतक:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को टोहाना में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली एवं रतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली की। इस दौरान अमित शाह आक्रामक नजर आए। धारा 370 पर कांग्रेस को घेरा। शाह ने कहा कि राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ जाकर जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करने और आतंकवादियों को सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि राहुल गांधी की तीसरी पीढ़ी भी आ जाए तो भी भाजपा धारा 370 खत्म नहीं होने देगी। श्री शाह ने कहा कि भाजपा ये भी मानती है कि पाकिस्तान द्वारा कब्जाया गया कश्मीर भी भारत का अविभाजित हिस्सा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दलितों के अपमान और सरकारी नौकरी बेचने पर कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लताड़ा। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है। कांग्रेस पार्टी के शासन में हरियाणा में गोहाना कांड हुआ, 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ जिसकी जिम्मेदार केवल कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस ने युवाओं को हमेशा से ‘नोट फाउंड स्यूटेबल’ का बहाना देकर नौकरियों से आरक्षण वंचित रखने का काम किया है। कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान करने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार में कभी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया, लेकिन भाजपा ने बाबा साहेब के नाम से पंचतीर्थ बनाकर और संविधान दिवस मनाने की घोषणा कर के उन्हें सम्मान देने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने घोषणा पत्र में 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, लेकिन पहले जवाब दें कि यह नौकरियां योग्य युवाओं को मिलेगी या खर्ची देने वालों को मिलेगी। कांग्रेस के नेता खुद कहते हैं कि बिना घपले हमारी सरकार नहीं चल सकती है। अमित शाह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हजारों युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां देने का काम किया है। अमित शाह ने जनता से टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली, रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को बहुमत से विजयी बनाकर और प्रदेश में फिर एक बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, स्वामी सुमेधानंद, बिहारीलाल बिश्नोई, प्रवीण जोड़ा, टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली एवं रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
2014 से पहले दो दलों की सरकार होती थी, एक भ्रष्टाचार बढ़ाता था, दूसरा दल गुंडागर्दी’
रैली में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए किसानों की भूमि कोढ़ियों के भाव बेच दी और बड़े बड़े भ्रष्टाचार किए हैं। लेकिन भाजपा ने डीलर और दामाद वाली सरकार को समाप्त करने का काम किया है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में टोहाना नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। भाजपा कैसे शासन करती है उसका सबसे अच्छा उदाहरण हरियाणा राज्य है। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में पहले 2 दल की सरकारें आती थी। एक दल आता था तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और दूसरा आता था तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। दोनों ही दलों में परिवारवाद, जातिवाद चरमसीमा पर था, लेकिन हरियाणा प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। भाजपा ने विकसित हरियाणा का संकल्प लिया और 3700 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का जाला बुनने का काम किया है। 47 हजार करोड़ रुपए की लागत से 51 परियोजनाएं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी हुई हैं, 35 हजार करोड़ की 30 योजनाएं प्रगति पर है और 20 हजार करोड़ का खाका तैयार हो चुका है।
आरक्षण की रक्षा केवल भाजपा कर सकती है
अमित शाह ने कहा कि हाल में राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया है कि विकास होने के बाद आरक्षण की जरूरत नहीं है, आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन एससी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा कर सकती है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी ही है। देश की सीमा पर हर 10 वां जवान हरियाणा से तैनात हैं। पिछले 40 वर्षों से जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसे नहीं होने दिया। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014-15 में वन रैंक वन पेंशन लागू कर वीर जवानों का सम्मान करने का काम किया है। तीन बार वन रैंक वन पेंशन में बढ़ोतरी करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है। हथीन से लेकर थानेसर और पलवल में कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं जिसे हरियाणा की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
सिख समुदाय से माफी मांगें राहुल गांधी
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा पंजाब से जुड़ा हुआ राज्य है और यहां सिख गुरुओं का सम्मान और उनकी पूजा हर घर में होती है। लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने की स्वतंत्रता नहीं है। कांग्रेस केवल जनता में भ्रम फैला रही है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।
हरियाणा धुआं मुक्त हुआ, पढ़ी-लिखी पंचायत दी
रैली में अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षों के शासन में हरियाणा धुआं मुक्त हुआ है, पढ़ी लिखी पंचायत दी हैं, हरियाणा बासमती चावल में देश का सबसे बड़ा निर्यातक बना है। भाजपा ने हरियाणा की सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है। भावांतर योजना लागू की, लाल डोरे की प्रथा को खत्म किया, पंचायातो में माताओं बहनों की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की, हर घर नल से जल पहुंचाया। फतेहाबाद में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 75 करोड़ रुपए की लागत से 127 किलोमीटर सड़क बनाई गई, पीएम किसान योजना के तहत 1 लाख किसान लाभार्थियों को 200 करोड़ रुपए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देने का काम किया है। रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। हर घर में शौचालय, गैस और बिजली पहुँचाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। फतेहाबाद क्षेत्र के अमरूद को जीआई टैग देकर विश्व के बाजार में पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा, विश्वकर्मा महाविद्यालय खोला जाएगा, 100 बेड वाले अस्पतालों में 200 बेड की व्यवस्था की जाएगी। हरियाणा में माताओं बहनों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा।
कांग्रेस और इंडी गठबंधन झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं – बिप्लब देब’
हरियाणा चुनाव सह प्रभारी बिपल्ब देब ने कहा कि 2024 का यह विधानसभा चुनाव कांग्रेस और भाजपा का चुनाव नहीं है, बल्कि यह हरियाणा के स्वाभिमान का चुनाव है, जनता के खुशहाल भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है। राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान एससी एसटी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान से यह प्रमाणित हो गया कि कांग्रेस पार्टी ही असल में दलित विरोधी पार्टी है। बिपल्ब देब ने आगामी 5 अक्टूबर को कमल के फूल का निशान वाला बटन दबाकर टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली, रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को बहुमत से विजयी बनाकर और प्रदेश में फिर एक बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने की अपील की। बिपल्ब देब ने कहा कि भाजपा के पास नायब सिंह जैसा पैकेट भी नया है और सामान भी नया है, लेकिन कांग्रेस के पास पुराना माल नया पैकेट भूपेंद्र सिंह हुड्डा है। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के कुशासन के 10 साल भी देखे हैं, जिससे त्रस्त होकर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में भाजपा की सरकार बनाई।
सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा हरियाणा
टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली ने कहा कि रैली स्थान पर बड़ी संख्या में मौजूद जनसमूह और उनमें भरे उमंग को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी 5 अक्टूबर को प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा की धरती को यह वरदान है कि यह केंद्र के साथ हमेशा सत्ता में रही है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ही जनता के साथ छल करने का काम किया है। हरियाणा प्रदेश सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।
आतंकवादियों और पत्थरबाजों को जेल से बाहर निकालना चाहती है कांग्रेस: अमित शाह’
दलित, ओबीसी और एससीध्एसटी आरक्षण को हाथ भी नहीं लगाने देंगेः अमित शाह’
’भरोसेमंद भाजपा और करप्ट कांग्रेस के बीच है चुनावः अमित शाह’
सिर्फ भाजपा ही बना सकती है देश को सुरक्षित और विकसितः अमित शाह’
’यमुनानगर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना रू बोले – जहां एक अनार और सौ बीमार हों, वहां चुनाव नहीं जीते जाते’
कांग्रेस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बोला हमला
कहा- खुलेआम नौकरियों की बोली लगा रहे हुड्डा के चहेते
यमुनानगर, 23 सितम्बर, अभीतक:- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जगाधरी में नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी चैधरी कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर से श्याम सिंह राणा और सढोरा से बलवंत सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि सेना का हर 10 में से एक नौजवान हरियाणा से आता है और अपने बच्चों को देश की सेवा में भेजने वाली हरियाणा की माताओं को सारा देश प्रणाम करता है। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जवान 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांगों को कभी नहीं सुना, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू की। अमित शाह ने कहा कि जिस कश्मीर की सुरक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने शहादत दी उसी कश्मीर में जाकर कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन कर लिया। कांग्रेस कहती है धारा 370 को वापस ला देंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी क्या, उनकी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए तो धारा 370 को हम नहीं लागू होने देंगे। अमित शाह ने कहा कि जो आतंकवादी और पत्थर बाज जेल में हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें छोड़ देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा के एक भी व्यक्ति में जान है तब तक आतंकवाद को हरियाणा पंजाब और कश्मीर में पनपना नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी ट्रिपल तलाक हटाने, राम मंदिर बनाने और आतंकवाद के देश से समाप्त होने का वोट बैंक की लालच में विरोध करती है, लेकिन राहुल गांधी कितनी भी उछल कूद कर लें देश का एजेंडा नहीं बदलेगा और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश इसी प्रकार आगे दिशा में चलता रहेगा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को दलित हितैषी बताती है और अमेरिका में जाकर राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण देते हैं कि देश विकसित हो गया है आरक्षण को खत्म कर देंगे, वहीं दूसरी ओर हमारे नायब सैनी क्रीमी लेयर को बढ़ाकर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं यही बीजेपी और कांग्रेस के बीच का फर्क है। राहुल गांधी यह बात सुन ले कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और भारतीय जनता पार्टी का एक भी बच्चा जिंदा है तब तक दलित ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।
भरोसेमंद भाजपा और करप्ट कांग्रेस के बीच है चुनाव’
अमित शाह ने कहा कि एक ओर भरोसेमंद भाजपा है तो दूसरी ओर करप्ट कांग्रेस, जनता को इसी के बीच में चुनाव करना है। एक जमाना था जब हरियाणा में एक सरकार आने पर भ्रष्टाचार बढ़ जाता था, और दूसरी सरकार आने पर गुंडागर्दी बढ़ जाती थी, लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को समाप्त किया। गृहमंत्री ने कहा कि 10 साल तक हमारी सरकार ने जितनी भी नौकरियां दी, उनमें से किसी में भी खर्ची और पर्ची की जरूरत नहीं पड़ी। जहां कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डाकिया घर पर आकर अपॉइंटमेंट लेटर दे जाता है। कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जब से दो लाख नौकरियां देने का वादा किया है, तब से उनके नेता हिसाब लगाने लगे हैं कि उनके हिस्से में कितना पैसा आएगा। उन्हें शर्म करनी चाहिए कि उनमें गरीब युवाओं से नौकरी के लिए पैसा मांगने का उत्साह जाग रहा है। कांग्रेस के नेताओं को जितनी उछल-कूद करनी है कर लें, किन्तु 8 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
किसान विरोधी है कांग्रेस, हर बात पर करते हैं भ्रष्टाचार
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2013-14 में जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय किसानों के लिए कांग्रेस का बजट 22,000 करोड़ रुपये था, जबकि नरेंद्र मोदी ने 2024-25 में 1,52,000 करोड़ रुपये का बजट किसानों के लिए दिया है। कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में 7 लाख करोड़ का लोन दिया था, वहीं मोदी जी ने 10 सालों में ही 20 लाख करोड़ का लोन दिया है, धान और गेहूं की खरीद में भी वृद्धि आई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर बंगाल तक एकमात्र हरियाणा ही ऐसा राज्य है जो 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करता है, और इसके लिए मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई देता हूं। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि यदि कांग्रेस का एक भी मुख्यमंत्री 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदता हो तो वे बताएं। किसान-किसान करने वाली कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी है और हर बात में भी भ्रष्टाचार ढूंढते हैं।
भाजपा ने बिना भेदभाव किया 36 बिरादरी के लिए काम
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की भीतरी कलह पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक अनार और सौ बीमार हो वहां चुनाव नहीं जीता जाता। एक मुख्यमंत्री पद के लिए सुरजेवाला साहब ने नए कपड़े सिलवा लिए तो सैलजा जी रूठ कर उत्तराखंड चली गई, यहां तक कि छोटे हुड्डा और बड़े हुड्डा में भी लड़ाई चल रही है। दूसरी ओर हमारे यहां जब मनोहर लाल ने कहा कि उनका समय हो गया है तब हमने एक युवा मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठाया और इसमें कोई भी लड़ाई नहीं हुई। कांग्रेस के समय में जिस जिले और जिस जाति का मुख्यमंत्री हो उसी जिले और उसी जाति के लिए काम होता था, लेकिन भाजपा की सरकार ने पिछले 10 साल में हरियाणा के हर जिले और 36 बिरादरी के लिए काम करते हुए गरीब, युवा, किसान, और महिला चारों वर्गों का विकास किया है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों को घर, शौचालय और गैस का कनेक्शन दिया, तो सैनी जी ने गैस की कीमत 500 रूपये कर दी, इसके अलावा सैनी ने आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का इलाज कराने की भी योजना बनाई है। हमने एक ओबीसी और पिछड़े समाज का दमदार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रूप में हरियाणा को दिया है।
देश को सुरक्षित और विकसित करने का हौसला सिर्फ भाजपा के पास’
कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ भी नहीं कर सकती, ना तो वे कश्मीर की सुरक्षा कर सकते हैं , और ना ही देश की सुरक्षा कर सकते हैं। पहले अगर देश पर गोलीबारी हो जाए तो सरदार मनमोहन सिंह को ढूंढने में 15 दिन बीत जाते थे, लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर कभी गोलीबारी हो जाए तो 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें मारा जाता है। देश को सुरक्षित रखने, विकसित करने और दलित, पिछड़ा, आदिवासी, युवा और महिलाओं का विकास करने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
खुले आम नौकरियों की बोली लगा रहे हुड्डा के चहेतेः नायब सैनी’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी उनकी मंशा चुनाव से पहले ही उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस के समय में हरियाणा में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, दहशत, युवाओं में अविश्वास, दलितों में दहशत और महिलाओं में भय का माहौल रहता था। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने दलाली और दबंगई दोनों को बंद करने का काम किया है। हुड्डा और उनके चहेते विधायक 10 वर्षों से भूखे बैठे हैं, इसीलिए अब हरियाणा के युवाओं को लूटने की भूमिका फिर से बना रहे हैं। कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवार पर्ची-खर्ची का ठेका उठाए हुए हैं, और खुलेआम बोली लगा रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा को जिस भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था, उसी की दुकान अब फिर लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनता को विश्वास दिलाया कि वे बिना खर्ची और पर्ची की भर्तियों को लगातार जारी रखेंगे।
रैली में ये नेता रहे मौजूद
रैली में जगाधरी उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर उम्मीदवार घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर उम्मीदवार श्याम सिंह राणा, सढौरा उम्मीदवार बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला चुनाव प्रभारी व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, संगीता सिंघल, विधायक पौंटा साहिब, सुखराम चैधरी, पूर्व मेयर मदन चैहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, रामनिवास गर्ग, रामपाल सिंह, सुरेंद्र चीमा, अशोक मेंहदीरत्ता, कपिल मनीष गर्ग , चेयरमैन रमेशचंद ठसका, आदित्य चावला, ईश्वर पलाका, नरेंद्र राणा, निश्चल चैधरी, अजय मानिकतला आदि मौजूद रहे।
मेनिफेस्टो हमने कॉपी नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया हैष् – पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
10 साल हमारा राज रहा है और कांग्रेस के कई नेता हमारे दरबार में आया करते थे – अनिल विज
यह (कांग्रेस) भेष बदलकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं – विज’
यह कांग्रेस का कल्चर है कि यह नौकरियां और तबादलों की मंडियां लगाते हैं- विज’
राहुल गांधी अपने बाप का ही बेटा है तो वह वही बातें करेगा जो उसके बाप ने की थी – विज’
कांग्रेस का दौहरा हथियार अपना रही है – विज’
मुझे जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है – विज’
अंबाला, 23 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज कांग्रेस द्वारा लगाए गए मेनिफेस्टो चोरी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि 10 साल हमारा राज रहा है और कांग्रेस के कई नेता हमारे दरबार में, हमारी सरकार के दरबार में आया करते थे, और हो सकता है किसी ने सुन लिया हो हमने कॉपी नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया है। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जबाव देवरहे थे।
’यह (कांग्रेस) भेष बदलकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं – विज’
कल अंबाला के गरनाला गांव में किसानों ने अनिल विज का रास्ता रोका और विरोध किया, के संबंध में उन्होंने कहा कि ष्कल गरनाला में उनका प्रोग्राम था जिसकी बाकायदा हमने चुनाव आयोग से मंजूरी ली हुई थी और कांग्रेस का वर्कर और कांग्रेस का सरपंच और आसपास के दो गांव के और लोग भी थे। जिन्हें मैं एक-एक को जानता हूं और उनकी सभी की वीडियो भी बनाई गई है और उनकी पहचान भी की गई है। यह भेष बदलकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं क्योंकि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली। गुंडागर्दी से कांग्रेस का पुराना नाता रहा है पहले भी इस शहर ने गुंडागर्दी अच्छी से इनकी देखी है तब भी लोगों की संपत्तियों को इन्होंने कब्जा किया है। यह पूरी तरह से हार चुके हैं और घबराए आदमी इसी तरह की हरकतें करता हैष्।
क्या अंबाला छावनी में बॉर्डर लगी हुई है ? – विज’
चित्रा सिंह को कांग्रेस से निष्कासित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ष्यह एक तरह का प्रपंच है क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा अंबाला शहर में मनाने के लिए आए लेकिन अंबाला छावनी में मनाने के लिए नहीं आए। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या अंबाला छावनी में बॉर्डर लगी हुई है आप इस प्रकार से अपना विश्लेषण कर सकते हैंष्।
यह कांग्रेस का कल्चर है कि यह नौकरियां और तबादलों की मंडियां लगाते हैं- विज’
कांग्रेस द्वारा नौकरियों बांटने के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ष्यह कांग्रेस का कल्चर है लोगों ने पहले भी देखा हुआ है यह नौकरियां और तबादलों की मंडियां लगाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के नेता का वक्तव्य देखा है जिसमें वह कह रहे हैं कि बिना बदमाशी के और बिना स्कैम के राज चल नहीं सकता। यह तो लोगों ने निर्णय लेना है कि लोगों को स्कैम करने वाले चाहिए या देश को आगे बढ़ाने वाले चाहिए।
राहुल गांधी अपने बाप का ही बेटा है तो वह वही बातें करेगा जो उसके बाप ने की थी – विज’
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 1984 में भी जब सिखों का सारे देश में कत्लेआम हुआ। तब राहुल गांधी के पिताजी ने भी उसको ठीक ठहराया। उन्होंने कहा था जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। राहुल गांधी अपने बाप का ही बेटा है तो वह वही बातें करेगा जो उसके बाप ने की थी।
कांग्रेस का दौहरा हथियार अपना रही है – विज’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार बनाने को लेकर दिए गए बयान के संबंध में उन्होंने कहा कि ष्एक ही पार्टी, एक ही नेता, जो गांधी परिवार का गुलाम है, एक प्रदेश में एक बात है तो दूसरे प्रदेश में दूसरी बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और वह कह रहे हैं कि हम यहां पर नशा उगाएंगे और उसको बेचेंगे। इस पार्टी के नेता यहां चुनाव से पहले कहते हैं कि हम राज्य को नशा मुक्त बनाएंगे। यह कांग्रेस का दौहरा हथियार है।
मुझे जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है – विज’
एक अन्य प्रश्न के उत्तर उन्होंने कहा कि मुझे जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है। अंबाला में कांग्रेस सारी सीटें हार रही है क्योंकि वह (अध्यक्ष) यहां पर आना नहीं चाहते हैं, इस कारण से उन्होंने रिपोर्ट लेकर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं है यह विभिन्न धड़ों का समूह है। यह सारे हरियाणा में एक दूसरे से को काटने में लगे हुए हैं।