Haryana Abhitak News 24/09/24

एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र कार्तिक ने किया एनडीए टेस्ट क्वालीफाई
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर छात्र कार्तिक ने एन.डी.ए. (नेशनल डिफेंस अकेडमी) टेस्ट क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर कार्तिक का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र कार्तिक झज्जर शहर के माता गेट का रहने वाला है। एल. ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कार्तिक के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि कार्तिक प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं। कार्तिक ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कार्तिक एक होनहार विद्यार्थी है। इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज एनडीए टेस्ट क्वालीफाई करके एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने छात्र कार्तिक को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को कार्तिक से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।

पुलिस कॉर्डिनेशन एंड रिव्यू मीटिंग को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह एवं पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन

पुलिस कॉर्डिनेशन एंड रिव्यू मीटिंग में चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई मीटिंग
अनुमति लेकर ही प्रचार करें प्रत्याशी, बगैर अनुमति प्रचार पर होगी कार्रवाई
पुलिस नाकों पर वाहनों की चेकिंग तेज, प्रचार गतिविधियों पर प्रशासन की नजर
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कॉर्डिनेशन एंड रिव्यू मीटिंग जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह एवं पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन की संयुक्त अध्यक्ष में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार शाम को आयोजित हुई। मीटिंग में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा की गई चुनाव तैयारियों के विषयों पर अधिकारियों ने गहनता के साथ चर्चा की। डीसी ने मीटिंग में मौजूद सभी एसीपी को कहा कि जिन पुलिस कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगी है उनके पोस्टल वोट के लिए फॉर्म 12 भरवाना सुनिश्चित किया जाए। चारों विधानसभा के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बगैर अनुमति के चुनाव प्रचार के मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को प्रचार में इस्तेमाल होने वाले वाहनों, लाउडस्पीकर आदि के चेकिंग करने के निर्देश ताकि पूरी निष्पक्षता व पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न हों। पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने कहा कि जिले में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं व अतिरिक्त नाके लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने सभी एसीपी को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन बेहतर तालमेल के साथ कार्य करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी शशांक कुमार सावन, डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी शुभम सिंह, निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव, निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीईटीसी अत्येंद्र सिंह के अलावा चारों विधानसभा क्षेत्रों के एसीपी मौजूद रहे।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बहादुरगढ़ में स्वीप अभियान के तहत रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी। गांव महराना में स्वीप अभियान के तहत मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लेती महिलाएं।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
रंगोली,पोस्टर मेकिंग,श्लोगन और शपथ के जरिए निरंतर आगे बढ़ रहा स्वीप अभियान
जिलेभर की शिक्षण संस्थाओं के अलावा औद्योगिक संस्थान,सूचना एवं जनसंपर्क और महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चल रही स्वीप गतिविधियां
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- जिला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं, आंगनवाड़ी सेंटर, औद्योगिक संस्थान के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निरंतर जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत महिलाएं उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता में योगदान दे रही हैं। इसके अलावा शिक्षण संस्थान रंगोली, श्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदान को लेकर रचनात्मक संदेश दे रहे हैं। मंगलवार को दहकोरा,बादली,लडायन,निलोठी,महराना और बहादुरगढ़ क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा इन गतिविधियों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी से न केवल मतदाता जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि आने वाले चुनावों में मतदान प्रतिशत में भी निश्चित रूप से सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इन गतिविधियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य मतदाता अपना वोट जरूर डाले और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। आगामी दिनों में इस अभियान के तहत और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास जारी रहेंगे। दूसरी ओर बहादुरगढ स्थित कई औद्योगिक संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्रमिकों को वोट के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई और उन्हें आगामी पांच अक्टूबर को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल विधायक ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ किया भव्य स्वागत
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- मंगलवार को झज्जर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल विधायक ने क्षेत्र के गांव बिरोहड से चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। गांव बिरोहड पहुंचने पर श्रीमती गीता भुक्कल का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उन्हें सम्मान के तौर पर पगड़ी, उपहार व नोटों की माला भेंट की गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण श्रीमती गीता भुक्कल को सुनने के लिए चुनाव सभाओं में पहुंचे। इस मौके पर श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि झज्जर विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि, नौकरियों, रोजगार व विकास के लिए 5 अक्टूबर को एक-एक वोट हाथ के चुनाव चिन्ह पर डालें। उन्होंने कहा कि चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और इस बार कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है और झज्जर विधानसभा क्षेत्र में भी हर तरफ कांग्रेस का डंका बज रहा है। श्रीमती भुक्कल ने कहा कि 36 बिरादरी आज कांग्रेस के साथ खड़ी है। उन्होंने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का जिक्र करते हुए भाजपा को हरियाणा से चलता करने का लोगों से आह्वान किया। बिरोहडा के बाद श्रीमती गीता भुक्कल ने गांव कालियावास, खांचरोली, सेहलंगा, ढलानवास व झामरी आदि गांवों में भी चुनाव सभाओं को संबोधित किया। सभी गांवों में श्रीमती गीता भुक्कल का जोरदार स्वागत किया गया। और बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने को पहुंचे श्रीमती गीता भुकाल को लोगों ने नोटों की मालाओं मालाएं भेट की और गदा, स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार भी सम्मान स्वरूप भेंट किये। उनके साथ चुनाव प्रचार अभियान में डॉ राकेश कुमार, राजवीर जाखड़ आदि भी उपस्थित रहे।


हार जीत भूलकर प्रतिभागिता का आनंद लें विद्यार्थी – उपायुक्त
दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 के पहले दिन विद्यार्थियों ने बिखेरे कला के जलवे
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में मंगलवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट 2024 की शुरुआत हुई। उत्सव के पहले दिन जिला झज्जर के सभी पांच खंडों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ राजेश कुमार ने की। इस मौके पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों के बीच अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि हार जीत कोई मायने नहीं रखती जब आप ऐसे मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता का आनंद लेना चाहिए तथा ऐसे कार्यक्रम हमारी लोक कला को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कला मौजूद है, हमारा कार्य माता-पिता, अध्यापक के रूप में उस कला को पहचान कर मंच पर लाने का है। इस बीच डीईओ राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि सहित खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड संसाधन संयोजकों, प्राचार्यों, अध्यापक और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के विभाग द्वारा बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें सांस्कृतिक महोत्सव बहुत महत्वपूर्ण हैं। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का पहला दिन विभाग द्वारा निर्धारित 9 से 12 कक्षा वर्ग का रहा। संबंधित वर्ग में खंड के विजेता प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं – फॉक ग्रुप डांस, फॉक सोलो डांस, रागिणी व स्किट में भाग ले कर निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी कला की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच संचालन संजय शर्मा,कृष्ण वशिष्ठ, डॉ महाबीर और मास्टर महेंद्र ने किया जबकि निर्णायक मंडल डॉ तमसा, डॉ अनुपमा, डॉ शिखा, मनीष, महादेव और रचना डबास ने निष्ठापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर जिला संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया, विक्रम सिंह ,सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड संसाधन संयोजक, रविन्द्र कौशिक, डॉ राजेन्द्र, जोगेंद्र धनखड़, जोगिन्द्र सिंह, भूप सिंह, डॉ कृष्णा सांगवान, संगीता वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सोलो डांस –
प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती
द्वितीय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल
तृतीय – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा
ग्रुप डांस –
प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती
द्वितीय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास
तृतीय – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा
स्किट –
प्रथम- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़
द्वितीय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाँगीरपुर
तृतीय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूड़ियावास
आज के परिणाम
रागनी –
प्रथम – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरावास (साल्हावास )
द्वितीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसार (बहादुरगढ़ )
तृतीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुभाना (बहादुरगढ़)
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
स्कूली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

प्रांतीय न्याय प्रमुख संदीप चैहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने 100 प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- मंगलवार को अधिवक्ता परिषद् झज्जर द्वारा श्री संदीप चैहान, प्रांतीय न्याय प्रमुख के सानिध्य में और श्री भूपेंद्र नांदल की अध्यक्षता में झज्जर बाजार में पत्रक वितरण किया गया। पत्रकों के माध्यम से अधिवक्ताओं ने 5 अकतुबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की। जिसमें अधिवक्ता परिषद् झज्जर के अनेक सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पत्रक वितरण प्रोग्राम में बी. डी. मिश्रा उपाध्यक्ष, अजय यादव महामंत्री, पवन राठी उपाध्यक्ष, धीरज कौशिक,रोशन यादव, जितेंद्र कुमार, नवीन बंसल, दीपक वर्मा, बलवंत शर्मा, राकेश कुमार आदि सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अधिवक्ता साथियों ने 100 प्रतिशत मतदान के लिए एवं देश हित में मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।

बेरी स्थित लघु सचिवालय में मंगलवार को माता भीमेश्वरी देवी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम बेरी।

माता भीमेश्वरी देवी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा – एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने बेरी में अश्विन माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर मिनी सचिवालय में ली अधिकारियों की बैठक
आगामी 3 अक्टूबर से होंगे नवरात्र शुरू, 9 से 11 अक्टूबर तक लगेगा मुख्य मेला
बेरी, 24 सितम्बर, अभीतक:- धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में अश्विन नवरात्र मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ हो चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उमडने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किये जाएंगे,जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं। एसडीएम रविंद्र मलिक ने यह निर्देश मंगलवार को मिनी सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में अश्विन नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि देवी मेला के दौरान दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को निर्बाध रूप से माता के दर्शन हो सके, इसके लिए आवश्यक प्रबंध करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसडीएम ने बैठक में कहा कि इस बार 03 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ होंगे तथा 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर को मुख्य मेला होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में उमड़ने का अनुमान है। एसडीएम ने मेला परिसर में रिकवरी वैन, हेल्थ सेंटर, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंकर, स्वच्छता, रेडक्रॉस वालंटियर, चढ़ावे व पार्किंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर में जरूरत अनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही नपा अधिकारियों को मंदिर के साथ लगते तालाब की साफ सफाई कराने और मेला परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा इंतजामों, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी मेला परिसर की निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश बिश्नोई, बीडीपीओ राजाराम, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, नायब तहसीलदार ऋतु रानी, एसएमओ बेरी डॉ सुभाष चंद्र, वेटरनरी सर्जन डॉ प्रवीण कादयान, देवी मंदिर से पंडित कुलदीप वशिष्ठ, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग अजय हुड्डा, एआईपीआरओ बेरी डॉ अश्विनी शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी से सुषमा रानी, सचिव मार्किट कमेटी संजय फोगाट,बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार,नपा जेई रोहित लोहचब, जेई पीडब्लूडी सुरेश वर्मा, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता के लिए इलेक्शन क्विज की तारीख बढ़ी, 27 सितंबर तक लें हिस्सा
चुनाव क्विज में युवाओं का रुझान, ज्ञान बढ़ाने और मतदान के प्रति जागरूकता का अभियान
इलेक्शन क्विज में पाएं प्रशस्ति पत्र और बढ़ाएं चुनाव ज्ञान
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए चुनाव को लेकर जिला वासियों के रुझान देखते हुए क्विज में शामिल होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब 27 सितंबर तक क्विज में हिस्सा लिया जा सकता है। एडीसी ने बताया कि ऑनलाइन इलेक्शन क्विज में युवाओं के अलावा अन्य वर्ग के लोग भी उत्साह के साथ भागीदारी करते हुए व चुनाव से जुड़े रोचक प्रश्नों का जवाब देते हुए चुनाव के संबंधित अपनी जानकारी का परिचय दे रहे हैं। क्विज का उद्देश्य जिले के नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि कि क्विज में चुनाव से संबंधित कई रोचक प्रश्न शामिल किए गए हैं, जो न केवल लोगों की जानकारी बढ़ाने में सहायक होंगे बल्कि उन्हें मतदान के महत्व को समझने में भी मदद करेंगे। युवाओं में क्विज को लेकर सबसे ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। क्विज में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://jhajjar.nic.in/ के अलावा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेजों पर भी लिंक उपलब्ध कराया गया है।
प्रतिभागियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
क्विज में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें मतदाता जागरूकता से जुड़े स्वीप अभियान में भाग लेने का प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके अलावा शत प्रतिशत भागीदारी करने वाले शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यहां से प्राप्त करें लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/vFAIpQLSd|qGCvtfmROP®PUgKyrj®_vHbZDbVsLvvRSaflvanYHWhvQw/viewformform  इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। यह लिंक जिला प्रशासन की वेबसाइट, डीआईपीआरओ के फेसबुक व ट्विटर पेज पर भी क्विज का लिंक व क्यूआर कोड उपलब्ध है।
क्यूआर कोड को स्कैन करके क्विज में लें हिस्सा
सलोनी शर्मा, एडीसी, झज्जर

लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न करवाते हुए जनरल ऑब्जर्वर व जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

जनरल ऑब्जर्वरों की मौजूदगी में ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी हुए रेंडमाइजेशन में शामिल
विधानसभा के बाद बूथ स्तर पर हुआ ईवीएम अलॉटमेंट
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सामान्य पर्यवेक्षक मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस) व दीपक रंजन दास (आईएएस) व जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिले की चारों विधानसभा बहादुरगढ़, झज्जर, बेरी व बादली विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम अलॉटमेंट कर दी गई। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी की गई। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट के दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। जिले की चारों विधानसभा के अनुसार अलग-अलग रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये ईवीएम का रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की एक-एक प्रति भी दी गई है। जनरल ऑब्जर्वर मुक्तानंद अग्रवाल ने विस्तार से रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को समझाया। उन्होंने कहा कि यह पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाता है जिसमें सॉफ्टवेयर यादृच्छिक तरीके से ईवीएम अलॉटमेंट करता है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संतुष्टि के बाद दूसरे व अंतिम चरण के रैंडमाइजेशन को पूरा करते हुए डाटा लॉक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद सेंट्रल ईवीएम वेयर हाउस से आवंटित ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं व अब दूसरी रेंडमाइजेशन के बाद उन्हें विधानसभा अनुसार वर्गीकृत किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी। डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तैयारी के विभिन्न स्तरों पर पात्र राजनीतिक पार्टियों को शामिल किया गया है ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे। इस अवसर पर एडीसी सोलनी शर्मा, एसडीएम एवं आरओ बादली सतीश यादव, एसडीएम एवं आरओ झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम एवं आरओ बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम एवं आरओ बेरी रविंद्र मलिक, डीआईओ अमित बंसल, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के अलावा राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि मौजूद रहे।

श्राद्ध पक्ष में बाजार में पसरा सन्नाटा
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- पितृ पक्ष में अधिकतर लोग खरीदारी करना शुभ नहीं मानते इसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। साथ ही विधान सभा चुनाव के कारण ग्राहक बाजार में खरीदारी करने काम आ रहा है। चुनाव को लेकर शहर और ग्रामीणों में काफी उत्साह है। मतदान को लेकर सर्वाधिक उत्साह युवा वोटरों मे है। युवा मतदाता 5 सितंबर को पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। लोकतंत्र में वोट देना अनिवार्य है। दैनिक खानपान के सामान को छोड़ दिया जाए तो लोग अन्य सामान की खरीद कम ही कर रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ज्वेलरी, कपड़ा, वाहन, लोहा, श्रृंगार व बर्तन आदि के कारोबार को हो रहा है। इसके साथ ही रंग-रोगन, ब्यूटी पार्लर और मिष्ठान का कारोबार भी मंदी की मार झेल रहा है। हालात यह है कि शहर के बाजार में आजकल सन्नाटा पसरा है। शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, नेता जी सुभाष मार्केट, डायमंड चैक, पुराना डाकघर, हनुमान बाजार, हरिपुरा आदि में खरीदारों की संख्या 70 फीसदी तक कम बनी हुई है। इससे व्यापारी दिनभर हाथ पे हाथ धरे बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। ग्राहकों की कमी रहने से व्यापारियों को दुकान का किराया और लेबर खर्चा निकालना भी भारी पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य भावुक भारद्वाज का कहना हैं कि जिस तरह सनातन धर्म में विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा के लिए तिथियां तय की जाती हैं, उसी तरह अश्विन कृष्ण पक्ष के 15 दिनों में पितरों की पूजा करने का समय होता है। इन दिनों पूर्वज इस दुनिया में आते हैं। पितरों को समर्पित श्राद्ध पक्ष को ज्यादातर लोग पूजा-अर्चना के साथ मनाते हैं। श्राद्ध के साथ ही तर्पण जुड़ा होने के चलते लोग अपने पितरों का स्मरण करते हैं। इस धरती में हमें जन्म पूर्वजों से ही मिला है, ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा करना हमारा कर्तव्य है। यह पूर्वजों और दिवंगत प्रियजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित एक पवित्र अवधि है। पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है। इस परंपरा का पालन हजारों सालों से किया जा रहा है। यह पितरों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का महत्वपूर्ण समय होता है। श्राद्ध पक्ष 15 दिनों तक चलने वाली पवित्र यात्रा है। इस अवधि में अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके निमित्त पूजा करने तथा तर्पण करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। यथाशक्ति उनको खुश करने के लिए दान करते हैं। अपने पितरों को स्मरण करने के साथ ही लोग बाजार से केवल जरूरी सामान की खरीददारी ही करते हैं। इसका असर बाजार पर पड़ता है। बिक्री कम होने के चलते दुकानदार नवरात्र की प्रतीक्षा में समय व्यतीत करते हैं। इनका मानना है कि नवरात्र आते ही बाजार में भीड़ बढ़ेगी और सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
शहर में मेन बाजार में पसरा सन्नाटा

एसीपी अनिल कुमार के नेतृत्व में बेरी क्षेत्र में पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
जिला भर में अलग-अलग स्थानों पर 52 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर रखी जा रही नजर -एसीपी अनिल कुमार
बेरी, 24 सितम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसके साथ ही संदिग्ध किस्म के व्यक्तियो व अपराधियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। झज्जर पुलिस द्वारा योजना बनाकर ऑपरेशन आक्रमण के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है वहीं नाको पर तैनात जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। जिसमें झज्जर पुलिस को काफी सफलता भी मिली है। इसी क्रम में मंगलवार को एसीपी बेरी अनिल कुमार के नेतृत्व में बेरी क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया यह फ्लैग मार्च पुराना बस स्टैंड बेरी से होते हुए शिव चैक, मैन बाजार, माता मंदिर, भागलपुरी चैक, भागलपुरी, वजीरपुर, बाघपुर, दुजाना मोड, दुबलधन व माजरा होते हुए वापिस थाना बेरी में समाप्त हुआ। इस दौरान एसीपी अनिल कुमार ने आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच करवाई और उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के दौरान किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला भर में जगह-जगह पर 52 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों के साथ-साथ उनके कागजों की भी जांच की जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल को खराब ना कर सके, संदिग्ध वाहनों को साइड में खड़ा करवा कर उनकी अंदर से पूरी जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार का हथियार या मादक पदार्थ हो तो उसे पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना व असमाधिक तत्वों पर रोक लगाना है। ताकि आमजन भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

 

सीएम फ्लाइंग बनकर दुकान से नगदी व दवाइयां उठा कर ले जाने के मामले में एक महिला काबू
साल्हावास, 24 सितम्बर, अभीतक:- गांव बहू बस स्टैंड पर बने मेडिकल स्टोर से सीएम फ्लाइंग बनकर दवाइयां और नगदी ले जाने के मामले में चैकी की पुलिस टीम ने एक महिला को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक संयम ने बताया कि मनोज मेडिकल स्टोर बहू बस स्टैंड से 12 अगस्त को नकली सीएम फ्लाइंग द्वारा दुकान में घुसकर नगदी व दवाइयां ले जाने के मामले में थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए एक महिला को जो किसी अन्य मामले में भिवानी जेल में बंद हैं को प्रोडक्शन वारंट लगाकर अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस हिरासत पर लिया गया। पुलिस हिरासत के पश्चात महिला आरोपी को अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


दुल्हेडा निवासी एक लडके पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में तीन आरोपी काबू
बादली, 24 सितम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को अपने ही गांव के एक लड़के पर जानलेवा हमला करने के मामले में काबु करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि जोगिंद्र निवासी दुल्हेडा ने शिकायत देते हुए बताया कि 9 सितंबर 2024 को मैं और मेरे ही गांव का मेरा दोस्त संदीप हमारे गांव के खेतों में बहादुरगढ़ रोड पर बने एक होटल पर खाना खाने के लिए गए थे। उस होटल में पहले से ही मेरे गांव के नरेंद्र, दीपक व महेश खाना खा रहे थे जो कुछ दिन पहले मेरे दोस्त संदीप व नरेंद्र की आपस में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी इसी बात की रंजिश को मन में रखते हुए उन तीनों ने हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया और नरेंद्र ने संदीप के ऊपर फायर कर दिया जो गोली संदीप को लगी इसके बाद तीनों आरोपी हमें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के तीन आरोपी को काबू किया गया। सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पूछताछ में पहचान दीपक, नरेंद्र व महेश निवासी दुल्हेडा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियो से के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी नरेंद्र को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वहीं आरोपी दीपक व महेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *