Haryana Abhitak News 25/09/24

कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देगी -गीता भुक्कल
कांग्रेस सरकार आते ही खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को जॉब कलेंडर के हिसाब से मेरिट पर भरेंगे और युवाओं की ज्वाईनिंग पर ज्वाईनिंग करायेंगे – भुक्कल
झज्जर, 25 सितम्बर, अभीतक:- पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो दिन 5 अक्तूबर को आ रहा है। झज्जर के लोगों को इस दिन हाथ वाला बटन दबाकर बीजेपी की अन्यायी, अत्याचारी सरकार से पीछा छुड़ाना है। श्रीमती भुक्कल ने कहा कि दिल्ली से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सिर्फ वोट लेने हरियाणा आ रहे हैं, इनमें से कोई भी भाजपा सरकार के 10 साल के काम नहीं बता रहा है। हम आज भी अपने काम बताकर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने थर्मल कारखाने लगवाए, एम्स अस्पताल बनवाया, रेल लाइन बिछवाई, पूरे प्रदेश के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा। लेकिन एक भी विकास कार्य नहीं कराए। गीता भुक्कल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा का काफी नुकसान कर दिया है। विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 प्रदेश बना दिया है। भाजपा सरकार ने लोगों को प्रापर्टी आईडी, पोर्टल में उलझा दिया, तो बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। 2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिए। कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। न निजी क्षेत्र में कोई निवेश आया न सरकारी रोजगार मिला। इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया। भर्ती के नाम पर युवाओं का शोषण किया और तारीख पर तारीख दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को जॉब कलेंडर के हिसाब से मेरिट पर भरेंगे और युवाओं की ज्वाईनिंग पर ज्वाईनिंग करायेंगे। शहर व गांवों की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से गदगद गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर कर्नाटक, हिमाचल की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर महिलाओं को शक्ति देने के लिए महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल ने बुधवार को आरईडी स्कूल झज्जर, आरईडी स्कूल छुछकवास, संस्कारम स्कूल खातिवास, गांव मारौत, गांव सुरजगढ़, गांव बीड़ छुछकवास, गांव ढाणी डालावास, गांव ढाणी छुछकवास, गांव नयागांव, गांव खाजपुर, बीड सुनारवाला, जयहिंद कालोनी झज्जर सहित कई स्थानों पर चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। प्रचार अभियान में सुभाष गुर्जर, उमेदसिंह, राव नाहर सिंह, टेकचंद गुर्जर आदि भी साथ रहे।

 

 

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च।

बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
बहादुरगढ़, 24 सितम्बर, अभीतक:- रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम परमजीत सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सीआरपीएफ व पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। फ्लैग मार्च सिटी थाना बहादुरगढ़ से शुरु होते हुए जाखोदा, आसौदा, जसोरखेड़ी, लुहारहेड़ी, रोहद, मातन व छारा आदि क्षेत्र से होते हुए सेक्टर दो में समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना व असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना है। ताकि आमजन भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। फ्लैग मार्च में एसीपी राजेंद्र, एसएचओ आसौदा सुनील, एसएचओ सेक्टर 6 सदानंद, एसएचओ सिटी हरेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

यातायात नियमों की अनुपालना से होगी सडक हादसों में कमी  -डीसी
बहादुरगढ में मेट्रो पीलर्स पर वाहन गति सीमा बोर्ड लगवाने के निर्देश
ओवरलोडिड वाहनों और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान करें
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बीच डीसीपी शशांक कुमार सावन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि बहादुरगढ में मैट्रो पीलरर्स पर वाहनों की गति सीमा अंकित कराई जाएं, जिससे वाहन निर्धारित गति सीमा में चल सकेंगे। उन्होंने ट्रैफिक लाईटों को भी चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। साथ ही सडक सुरक्षा को लेकर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता बारे आवश्यक दिशाा निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं।
सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए।
डीसी ने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडकों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियम तोडने पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं – डीसीपी
डीसीपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी वाहन चालक सडक सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडकों पर किसी भी व्यक्ति की सडक दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। सडकों पर पेड़ों की टहनियों की ट्रिमिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर डीएमसी परवेश कादियान, बहादुरगढ़ पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता अनिल रोहिल्ला, नगर परिषद बहादुरगढ़ के ईओ संजय रोहिल्ला, फायर सेफ्टी अधिकारी सचिन कुमार, रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल, आरएओ विकास, एसएचओ ट्रैफिक महेश कुमार, डीआरएम पुनित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पोस्टल वोटिंग सेंटर पर मतदान करते हुए कर्मचारी।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की पोस्टल वोटिंग शुरु
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 66 झज्जर में आवश्यक सेवाओं में जुड़े कर्मचारियों की पोस्टल वोटिंग बुधवार से शुरू हो गई है। लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। फॉर्म 12-डी के द्वारा पोस्टल के माध्यम से मतदान का विकल्प चुनने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी (एवीईएस)यहां पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान कर सकते हैं। यहां मतदान की सुविधा 25 सितंबर से 27 सितंबर तक रहेगी व सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक पोस्टल वोटिंग की जा सकती है।पोस्टल वोटिंग सेंटर पर पहले दिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े 17 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फॉर्म 12 भरने वाले चुनाव ड्यूटी से संबंधित कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए आगामी 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक नेहरू कॉलेज स्थित कमरा नंबर डी-3 में सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां पोस्टल बैलेट के जरिये इलेक्शन ड्यूटी से संबंधित कर्मचारी मतदान करसकेंगे।

छोटे समूह बनाकर दी पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग, बारीकी से समझाया ईवीएम का संचालन
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारी की जा रही है। चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जी रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के संचालन की बारीकी से जानकारी दी गई। मतदान के दौरान ईवीएम में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो किस प्रकार से उसका समाधान करना है व मतदान प्रक्रिया को सुचारू संचालन के लिए ट्रेनिंग दी गई। इससे पूर्व नेहरू कॉलेज में दो चरणों में मतदान कर्मचारियों की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके बाद अब कर्मचारियों के छोटे समूह बनाकर बारीकी से ईवीएम की कार्यप्रणाली को समझाया जा रहा है।

प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में मासिक संकीर्तन 28 सितंबर को
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:-श्री सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल के निकट प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में 24 वे मासिक संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। समिति सदस्य रोहित कटारिया ने बताया कि शनिवार 28 सितंबर को रात्रि आठ बजे से प्रभु इच्छा तक गौरव साउंड सर्विस, अमित म्यूजिकल ग्रुप भिवानी एवं श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल झज्जर के सदस्य अपनी मधुर वाणी से खाटू श्याम के भजनों से गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार 24 वां मासिक संकीर्तन कीर्तन की शुरुआत संगीतमयी श्री हनुमान चालीसा से किया जाएगा। आरती के बाद कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

सीनियर अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा अधिकारी बनकर एक लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया मेरे पास 1 सितंबर 2024 को फोन आया कि मैं आपका सीनियर ऑफिसर बोल रहा हूं और मैंने आपके खाते में एक लाख रुपए डाल दिए हैं जिसकी मुझे अर्जेंट जरूरत है। आप मुझे मेरे बताए गए नंबरों पर मेरे पैसे वापस डाल दें। मुझे वह आवाज मेरे सीनियर अधिकारी की लगी और मैंने जब अपना फोन चेक किया तो उसमें एक लाख रुपए का टैक्स मैसेज आया हुआ था।मैंने उनके बताए गए नंबरों पर एक लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद मैंने अपने सीनियर अधिकारी से बात की तो मुझे पता चला कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है, मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। थाना साइबर प्रबंधक ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर सेल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान आमिर निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक विशाल रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने भारत के प्रमुख राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक विशाल रेखाचित्र बनाकर अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की। जनसंघ के अध्यक्ष व आरएसएस के प्रमुख कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म उनके नाना पंडित चुन्नीलाल जी के यहाॅ राजस्थान के धनकिया नामक ग्राम में दिनांक 25 सितम्बर 1916 को हुआ था। पं. चुन्नीलाल शुक्ल राजस्थान के धनकिया नामक ग्राम में रहते थे जो जयपुर-अजमेर रेलमार्ग पर बसा हुआ एक छोटा-सा ग्राम है। पं. चुन्नीलाल इसी ग्राम के रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के रूम में कार्यरत थे। इनके पिता का नाम श्री भगवती प्रसाद उपाध्याय था। वे मथुरा जिले के फराह नामक गाॅव के रहने वाले थे। वे मथुरा में जलेसर मार्ग पर स्थित स्टेशन पर स्टेशन मास्टर थे। इनकी माता का नाम श्रीमति रामप्यारी था। वे धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। दीनदयाल जी के दादा पं. हरिराम अपने समय के प्रकांड ज्योतिषी थे। पं. दीनदयाल उपाध्याय का पारिवारिक नाम दीना था। बचपन में सभी उन्हे स्नेह से दीना कहकर ही पुकारते थे। दीना के जन्म के लगभग दो वर्ष बाद उनकी माता रामप्यारी ने एक और पुत्र को जन्म दिया। इस बालक का नाम शिवदयाल रखा गया तथा पारिवारिक नाम ’’शिव’’ दिया गया। इस प्रकार दीना अपने परिवार के साथ जीवन के मार्ग पर आगे बढ़ने लगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने ही अखण्ड भारत व उन्नत भारत का सपना देखा था। उनके सपने को आज के युवा अब पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। पूरे राष्ट्र ने 2016 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष मनाया था। पूरा भारत महान राष्ट्रवादी दीनदयाल उपाध्याय के कार्यों को आगे बढ़ाएगा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मास्टर राजेश कौशिक, विजय शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, वेदपाल कौशिक, देवेंद्र शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा,अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपना नमन किया।

फार्म 12 डी भरकर जमा करवाने वाले पात्र मतदाताओं से वोट डलवाती पोलिंग पार्टियां

 

जिले में शुरू हुआ 85 वर्ष से ऊपर के पात्र वरिष्ठजनों व 40 प्रतिशत बेंचमार्क वाले पात्र दिव्यांगजनों के घरों से वोट डलवाने का अभियान
जिले के 1108 पात्र मतदाताओं से डलवाएं जा रहे हैं वोट
कोसली तथा बावल में 13-13 टीम तथा रेवाड़ी विधानसभा के लिए गठित की गई है 15 टीम
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक:- 85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों व 40 प्रतिशत बेंचमार्क वाले दिव्यांग जनों को अपना मत डालने के लिए पोलिंग बूथ तक न जाना पड़े, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने उनके घर में ही बैलेट पेपर से मतदान करने की वेकल्पिक व्यवस्था की थी। इसी को लेकर गठित टीमो ने बुधवार से ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाने का कार्य आरंभ कर दिया है। पोलिंग पार्टी वरिष्ठजन तथा दिव्यांग मतदाता के घर में पहुंची और उनका वोट डलवाया। इसको लेकर मतदाता व उनके परिजनों में काफी खुशी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन ने घर आकर वोट डलवाने का अभियान चलाया हैं। जिले में 85 वर्ष की आयु सीमा या इससे ऊपर तथा 40 प्रतिशत बेंचमार्क या इससे अधिक के दिव्यांगजन घर से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया हैं। ऐसे 1108 पात्र मतदाताओं के फार्म 12 डी भरवाकर उम्मीदवारों को अवगत करवाया गया था। इनमें कोसली के 555, बावल के 256 तथा रेवाड़ी के 297 मतदाता शामिल हैं। इन सभी का वोट डलवाने के लिए पोलिंग पार्टियों के रूट बनाकर कोसली तथा बावल में 13ध्13 टीम तथा रेवाड़ी में 15 टीम गठित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि 5 सितंबर को होम वोटिंग का पहला राउंड पूरा किया गया है, अब इसके बाद बचे हुए मतदाताओं को दूसरे राउंड में 27 सितंबर को एक और अवसर मतदान का दिया जाएगा। मतदान के दौरान किसी भी राजनीतिक दल का अधिकृत एजेंट या स्वयं उम्मीदवार मौके पर उपस्थित रह सकता है। सिरसा के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जो मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं जा पाएंगे, उन्हें घर बैठे ही वोट डलवाने की सुविधा दी गई है, जो ज्यादा दिव्यांग व्यक्ति हैं वे घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मतदान के लिए गठित पोलिंग पार्टियां भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत के अनुसार मतदान करवा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *