Haryana Abhitak News 30/09/24

  

 

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई कलस्टर प्रोग्राम के तहत ट्रेक इवेंट बेटन रिले गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल का किया नाम रोशन
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने सीबीएसई कलस्टर प्रोग्राम के तहत ट्रेक इवेंट बेटन रिले गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। अंडर -19 में 4×400 मीटर रिले रेश में बाहरवी छात्र रौनक जून, वंश भारद्वाज, पुनीत दहिया, अर्पित दहिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस उपलब्धि को प्राप्त किया। यह इवेंट्स का आयोजन खानपुर कलां के हेरेटेज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ था। इन्हीं खिलाडियों ने पहले भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रब्जावित किया था। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल मैंनेजर के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने अपने हाथों से इन खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस खिलाड़ियों की सफलता में इनके डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान का महत्वपूर्ण योगदान दिया। खिलाडियों के इस सम्मान कार्यक्रम में स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा मौजूद रहे।

फिर लागू होगी पदक लाओ-पद पाओ की नीति – भुक्कल
जिला स्तर पर तैयार होंगे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- कांग्रेस की सरकार बनने पर पदक लाओ-पद पाओ की नीति को फिर लागू किया जाएगा। वहीं ओलम्पिक पदक विजेताओं के गांवों को आदर्श गांव बनाया जाएगा। जिला स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। यह बात झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कही। वे रविवार को बिरड़, लडायन, हुंमायुपुर, जमालपुर, ढाणा, धनिरवास, धनिया व झज्जर शहर के सेक्टर 06, दीवान गेट। वैष्णो चैक और माता गेट में सभा को संबोधित कर रही थी। कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के खेल सिस्टम के साथ छेड़छाड़ कर खेल प्रतिभाओं को खत्म करने का कार्य किया है। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने प्रदेश में खेल का माहौल तैयार किया था, जिसका फल प्रदेश व देश को अब तक मिल रहा है। सरकार बनते ही खिलाड़ियों से किए गए सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। प्रदेश के लोग अब प्रदेश से भाजपा की विदाई का मन बना चुके हैं। भुक्कल ने कहा कि खेल को लेकर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लाक स्तर पर एक सामुदायिक खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। वहीं 21 साल से कम आयु के प्रतिभाशाली व उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कांग्रेस स्पोर्टिंग हीरो कार्यक्रम की शुरूआत करेगी, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के खेल करियर समाप्ति पर उन्हे सम्मानजनक नौकरी दी जाएगी। जिससे खिलाड़ी भविष्य की चिंता किए बिना निश्चिंत होकर खेल सकेंगे। खेल विश्वविद्यालय राई को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया जाएगा। नौकरियों में खेल कोटा को फिर से बहाल किया जाएगा। महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण व छेड़छाड़ के मामलों की जांच के लिए स्थाई इंक्वायरी कमेटी का गठन होगा। खेल विभाग में रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरा जाएगा। खेलो हरियाणा के तहत हर साल खेलों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगें। खेलों की ओर से युवाओं का रूझान बढ़ने पर नशे व अपराध से भी दूर रखने में कामयाबी मिलेगी।

 

 

फिर विकास की पटरी पर लौटेगा झज्जर – भुक्कल
कांग्रेस सरकार बनने पर क्षेत्र के सभी गांवों व शहर में पूरी होंगी मूलभूत सुविधाएं
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- कांग्रेस की सरकार बनते ही झज्जर फिर से विकास की पटरी पर लौटेगा। विधानसभा के हर गांव व शहर में मूलभूत सुविधाएं सुचारू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यह बात कांग्रेस विधायक व झज्जर विधानसभा से प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कही। वे रविवार को बिठला, गौरिया, आजादनगर, खातीवास व झज्जर शहर में जटिया धर्मशाला, ऋषि कालोनी, कंवर सिंह कालोनी जयहिंद कालोनी, कुलदीप कालोनी, गुरुद्वारा चैक, भट्टी गेट, किला कालोनी में सभा संबोधित कर रहीं थी। कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा कि गौरिया गांव में जलभराव के नुकसान को पूरा करवाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जानी चाहिए। अगर अब अधिकारी इसे पूरा नहीं करवा पाते हैं तो सरकार बनते ही इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा। भुक्कल ने कहा कि ओलम्पिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों के गांवों को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस सरकार ही सही मायने में इस क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकती है। क्योंकि दस साल के दौरान जिस प्रकार से भाजपा ने यहां के विकास कार्यों में रोड़े अटकाने का कार्य किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि जनता के साथ भेदभाव किया गया है। विधानसभा में बार-बार मुद्दे उठाने के बावजूद झज्जर क्षेत्र की सड़कों के हालात को सुधारा नहीं गया। यहां के लोग सभी बातों का जवाब पांच अक्तूबर को वोट की चोट से देंगे। प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है, चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आ रही है और भाजपा जा रही है। झज्जर के लोगों को पता है कि यहां पर रेल की सीटी किसने बजवाई थी और झाड़ली पावर प्लांट जैसे बड़े प्रोजेक्ट चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही झज्जर में ला सकते हैं। इसलिए सभी लोग बड़े ही उत्साह के साथ चुनाव में जुटे हुए हैं, पांच अक्तूबर को एक-एक वोट कांग्रेस के पक्ष में देकर झज्जर को विकसित बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान करेंगे।

 

प्रिय साथियों,
लड़ायन गांव में पानी की विकट समस्या से आप सभी जूझ रहे हैं, यह मैं भलीभांति समझता हूँ। इस समस्या का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता है। मैंने जलभराव की इस गंभीर स्थिति पर तुरंत कार्रवाई शुरू की है और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि समाधान शीघ्रता से प्राप्त होगा। इच्छाशक्ति और आपके समर्थन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है, और यही मेरा मानना है ।मैं यह वचन देता हूँ कि इस समस्या का समूल नाश करने के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ। आपके सहयोग और विश्वास की आवश्यकता है, ताकि हम एकसाथ मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकें और गांव को इस संकट से मुक्त कर सकें। बस आप सबका साथ चाहिए, और हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।
धन्यवाद,
कप्तान बिरधाना

हम दिल से स्वागत करते हैं आदरणीय बांसुरी स्वराज जी का, जो झज्जर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए मेरा समर्थन करने पधारी हैं। आपके मार्गदर्शन और समर्थन से हमारा हौसला और भी बुलंद हुआ है। आपका आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने समय निकालकर यहां आने का मान दिया। आपके साथ से हम निश्चित रूप से जीत की ओर अग्रसर होंगे। धन्यवाद!

दादरी तोय गांव में जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम आज (1 अक्टूबर को)
गीत संगीत और नाटकों से देंगे मतदान का संदेश
स्वच्छता अभियान चलेगा, जैसे जीवन में स्वच्छता जरूरी, वैसे ही लोकतंत्र में मतदान जरूरी
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- एडीसी एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय स्वीप अभियान दिनांक 1 अक्टूबर को दादरी तोय गांव के पंचायत भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में एडीसी ने मीटिंग लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। एडीसी ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दादरी तोय गांव में मंगलवार सुबह नौ बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मतदान का महत्व जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के महत्व को भी प्रमुखता से रेखांकित किया जाएगा। इसके लिए गांव में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि जैसे स्वच्छता जरूरी है, वैसे ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना भी आवश्यक है। इस अनूठे प्रयोग का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस महायज्ञ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस आयोजन का एक अहम हिस्सा होंगे। नाटकों, गीतों और लोकगीतों के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के महत्व और मतदान की शक्ति का संदेश दिया जाएगा। एडीसी ने कहा कि कि इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी, बल्कि लोग यह भी समझेंगे कि उनका एक-एक वोट लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे 5 अक्टूबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

बूथ की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखें माइक्रो ऑब्जर्वर
विधानसभा चुनाव के लिए जिला में नियुक्त किए 79 माइक्रो ऑब्जर्वर
लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में माइक्रो आब्जर्वर की वर्कशाप आयोजित
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में सोमवार को चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर की वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशाप में सामान्य पर्यवेक्षक मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस)व दीपक रंजन दास (आईएएस) ने उपस्थित माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस बीच डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सामान्य पर्यवेक्षक गण का स्वागत करते हुए मतदान की तैयारियों से अवगत कराया,साथ ही चुनाव प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी साझा की। इस अवसर पर झज्जर व बादली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस) ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दिन बूथ पर अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहें। मतदान की समाप्ति के बाद अपनी रिपोर्ट दिए गए फार्मेट में भरते हुए उसे जमा करवाना अनिवार्य है। मतदान की गोपनीयता, पोलिंग पार्टी का बूथ पर व्यवहार, पोलिंग एजेंटों की गतिविधियां, मतदाताओं का वोट डालने के लिए आना, बूथ पर मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम व वीवीपैट की प्रॉपर वर्किंग, फार्म 17 सी पोलिंग एजेंटों को दिया जाना, पीओ डायरी का भरना आदि एक-एक गतिविधि को माइक्रो ऑब्जर्वर नोट करेंगे। बेरी व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास (आईएएस) ने कहा कि माइक्रो आब्र्जवर निर्वाचन बूथ के आंख और कान हैं,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाए,यह प्राथमिकता माइक्रो आब्र्जवर की होनी चाहिए। मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन करना है। अगर इस बीच किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है,तो तुरंत सैक्टर सुपरवाइजर को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई माइक्रो ऑब्जर्वर अपने वाहन से बूथ तक नहीं जा सकता है तो उसे चार अक्तूबर को दोपहर बाद पोलिंग पार्टी के साथ गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा। एक माइक्रो ऑब्जर्वर के पास एक बिल्डिंग में एक से अधिक मतदान केंद्र भी हो सकते हैं। इसलिए उसे सभी मतदान केंद्रों की रिपोर्ट तैयार करनी होगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिलेभर में विधानसभा चुनाव के चलते 13 रिजर्व सहित कुल 79 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। आज इन सभी को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया। डीसी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी। सुबह 5.30 बजे मॉक पोल शुरू हो जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर को यह देखना होगा कि मॉक पोल के समय कितने पोलिंग एजेंट उपस्थित रहे। मॉक पोल के समय कितनी पर्चियां वीवीपैट से निकाली गई और उसके बाद क्लोज व रिजल्ट का बटन दबाया गया या नहीं। इस अवसर पर डीएमसी परवेश कादियान,निर्वाचन उप तहसीलदार सुरेंद्र ङ्क्षसह सहित चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

 

बाबा प्रसाद गिरि मंदिर में श्री खेड़ापति रामायण मंडल झज्जर द्वारा 61वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का किया गया आयोजन
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- सिद्ध श्री बाबा प्रसाद गिरी जी महाराज के प्रांगण मंे श्री खेड़ापति रामायण मंडल झज्जर द्वारा 61वां सुंदरकांड पाठ एवम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे रजनीश हरित हरित विपिन राज वशिष्ठ हर्ष डोगरा उपेंद्र सोनी उमाशंकर वशिष्ठ एवम सूबे सिंह हरित द्वारा संगीत मय वाचन किया गया। इस पावन अवसर पर सुरेन्द्र बंसल, रजनीश हरित, विपिन राज वशिष्ठ, उपेंद्र सोनी, उमाशंकर वशिष्ठ, दिनेश सोनी, बलवंत कौशिक, श्री भगवान शर्मा, विपिन राव, तरुण सोनी, प्रीत, महेश, विकास शर्मा, सोनू, संजय परुथी, हर्ष डोगरा, सतीश चुग, ललित सेन, लोकेश सेन, दीपक दीक्षित, चैधरी राजवीर, रामचन्द्र, रुद्राक्ष हरित, कमलेश, संतरा, राजबाला, कृष्ण, इसिका, प्राची, गर्वित, सूबे सिंह हरित, लाला ताराचंद व अन्य भक्त उपस्थित रहे। रजनीश हरित ने बालाजी गले लगा लो में तेरा हो लिया, अपनों ने किया किनारा मंे तेरा हो लिया। दिनेश सोनी ने कदम कदम पर रक्षा करता घर-घर करे उजाला उजाला खाटू वाला खाटू वाला। बलवंत कौशिक ने दशरथ के राजकुमार बन में फिरते मारे मारे दुनिया के पालनहार बन में। फिरते मारे मारे इसिका ने दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना, इनकी शक्ति का क्या कहना उमाशंकर वशिष्ठ ने देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान। भजन संध्या के पश्चात् हनुमान अष्टक और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और विपिन राज वशिष्ठ एवं विकास शर्मा द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

नेहरू कॉलेज में चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

चुनाव तैयारियों को लेकर डीसी ने नेहरू कॉलेज किया दौरा
पोलिंग पार्टियों की रवानी के लिए सुगम व्यवस्था बनाई
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज का दौरा किया। डीसी ने कॉलेज में पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्था और चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्थापित होने वाले स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारी करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान डीसी ने चारों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों के आवागमन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि कॉलेज में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम भी स्थापित किए जाएंगे, जहां मतगणना से पूर्व ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा। डीसी ने कहा कि नेहरू पीजी कॉलेज से ही जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र-बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर, और बादली की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि पोलिंग टीमों के सुचारू रूप से रवाना होने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

नेहरू पीजी कॉलेज में मतगणना स्टाफ को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

नेहरू कॉलेज में मतगणना स्टाफ की ट्रेनिंग संपन्न
मतगणना प्रक्रिया सुचारू बनाने के लिए मतगणना स्टाफ को डीसी ने दिए दिशा-निर्देश
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- चुनाव में मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना का कार्य सबसे महत्वपूर्ण होता है और यह कार्य मतगणना कर्मचारियों को बेहद गंभीरता के साथ चुनाव आयोग के नियमानुसार करना चाहिए। कर्मचारियों को ट्रेनिंग बेहद संजीदगी के साथ करना करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति ने नेहरू पीजी कॉलेज सभागार में मतगणना स्टाफ के सदस्यों को ट्रेनिंग सत्र के दौरान के दौरान ये बात कही। इससे पूर्व निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने ईवीएम काउंटिंग की प्रक्रिया को बेहद बारीकी के साथ मतगणना स्टाफ के कर्मचारियों को समझाया। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में मतगणना स्टाफ गाड़ी की चाबी, मोबाइल आदि किसी प्रकार का सामान नहीं ले जा सकते। ट्रेनिंग प्रक्रिया के बाद मतगणना स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना बेहद ध्यानपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि सीयू पर लगी सील को बेहद ध्यान से कट करें। उन्होंने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए तैयारी की गई हैं। मतगणना के दिन स्ट्रांग रूप से काउंटिंग रूम तक ईवीएम लाने वाले कर्मचारी नंबर लगी टीशर्ट में होंगे जिससे की नंबर के अनुसार सुगमतापूर्वक से मतगणना संपन्न करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना ड्यूटी को लेकर चुनाव आयोग के नियमों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें ताकि मतगणना के वक्त किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति ना रहे। अगर किसी भी स्थिति में कुछ आशंका होती है तो तुरंत कक्ष में मौजूद रिटर्निंग अधिकारी को सूचना देते हुए मार्गदर्शन प्राप्त करें। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, डीएमसी प्रवेश कादयान, डीआईओ अमित बंसल, नायब तहसीलदार इलेक्शन सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आमजन को मताधिकार के लिए प्रेरित करें युवा पीढ़ी – उपकुलपति
गांव कबलाना स्थित जगन्नाथ विश्वविद्यालय, कबलाना में रैडक्रास के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को निकटवर्ती गांव कबलाना स्थित जगन्नाथ विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपकुलपति डॉ पी वी.वी. राव ने कहा कि युवा मतदाताओं को अपने गांव, शहर तथा आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह और स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार जिला रैडक्रास सोसायटी, झज्जर द्वारा निरंतर कैपों का आयोजन करते हुए छात्र-छात्राओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस बीच उपस्थित स्टाफ व छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जग्गनाथ विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ पूनम मलिक, यूथ रैडक्रास कोऑर्डिनेटर डॉ दीपक गर्ग, डॉ नेहा भट्ट, डॉ प्रीति, रैडक्रास से सहायक सुषमा रानी, हेल्थ एजुकेटर दीपक कुमार, लेखाकार तरुण गर्ग आदि उपस्थित रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अधीक्षक नरेश कुमारी का सम्मान करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग शुरू, चार अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में सुविधा केंद्रों पर होगा मतदान
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर विधानसभा में इलेक्शन ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों के लिए सोमवार से पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है,जिस पर 4 अक्टूबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉर्म 12 भरने वाले इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर के चारों विधानसभा क्षेत्रों बेरी,बहादुरगढ़,बादली और झज्जर क्षेत्र के लिए राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। सुविधा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोस्टल पोस्टल वोटिंग की सुविधा रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

सेवानिवृत्ति सरकारी नौकरी का अहम हिस्सा – डीसी
उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत अधीक्षक नरेश कुमारी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित
34 साल की सरकारी सेवा उपरांत रिटायर हुई अधीक्षक नरेश कुमारी
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधीक्षक के पद पर कार्यरत नरेश कुमारी की 58 वर्ष की आयु पूरी करने उपरांत सोमवार को सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करीब 34 साल की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो रही नरेश कुमारी के सम्मान में आयोजित विदाई कार्यक्रम में राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य व सुखद जीवन के लिए बधाई दी। समारोह में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, डीएमसी परवेश कादियान और जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने अधीक्षक नरेश कुमारी शाल भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधीक्षक नरेश कुमारी को ईमानदार व मिलनसार बताते हुए उनकी कार्यकुशलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी की सेवानिवृत्ति सरकारी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है तथा सरकारी सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन अपनी सेवा से सेवानिवृत्त होना होता है। उन्होंने कहा कि जब कोई अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त होता है, उसकी सेवानिवृति का दिन भी उसी दिन निर्धारित हो जाता है। उन्होंने कहा कि नरेश कुमारी ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व लग्न से करते हुए विभाग को अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति उपरांत सामाजिक दायित्व का निवर्हन करने में अब वे अपनी सहभागिता निभाएं। वहीं अधीक्षक नरेश कुमारी ने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करने का सुअवसर मिला जिसके लिए वे अपने आप को भाग्यशाली मानती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अधीक्षक पद पर रहते हुए कर्मचारी साथियों का हर समय सहयोग मिला, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि बेशक आज राजस्व विभाग से उनकी विदाई हो रही है, लेकिन उपायुक्त कार्यालय को जब भी उनकी जरूरत होगी वे विभाग की सेवा करने के लिए हर समय तैयार मिलेंगी।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर झज्जर प्रबंधक निरीक्षक बलदेव ने बताया कि हरदीप निवासी जसौर खेड़ी जिला झज्जर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सोनू की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकानाएं
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- पुलिस विभाग जिला झज्जर में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन थाना सदर झज्जर में किया गया। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने सेवानिवृत होने वाले उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत्ति होने पर बधाई दी गई। पुलिस कमिश्नर ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप ने ड्यूटी का बखूबी पालन किया है, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे। बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद हरियाणा के रोहतक में तैनाती सहित अब झज्जर जिला में तैनात सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारी उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने 39 वर्ष 09 महीने की सेवा के बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हैं।


विधानसभा चुनाव के मध्यनजर झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च लगातार जारी
साल्हावास, 30 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस तथा पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा सोमवार को सासरोली, खानपुर, बहु,खोरड़ा, गोरिया,सिलंघा, झामरी व ढलानवास में फ्लैग मार्च कर आम जन को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने का विश्वास दिलाया गया है पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी की बैठक लेकर चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके पूरी चैकसी बरती जा रही है और संदिग्ध वाहनों व लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं मादक पदार्थ तथा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धड़कन योजनाबद्ध तरीके से की जाए।

नेहरू कॉलेज के भूगोल विभाग में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित
चेतना ने पाया पहला स्थान
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के भूगोल विभाग में जलवायु परिवर्तन विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार पूनिया ने किया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता ने बीए प्रथम वर्ष की चेतना ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष के प्रवीण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष के भारत और एमए प्रथम वर्ष के अमन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. ललित कुमार, सुनीता बेनीवाल, राजमल और दीपा यादव ने किया।

राजकीय महाविद्यालय दूबलधन में एनएसएस द्वारा महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता-सप्ताह का आयोजन किया गया
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- राजकीय महाविद्यालय दूबलधन झज्जर में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. कर्मबीर के दिशा-निर्देशन में एवं एनएसएस युनिट 1 व 2 के प्रभारी डॉ. रणदीप सिंह डॉ. सरला के मार्गदर्शन में 24-30 सितंबर तक महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता-सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह की शुरुआत 24 सितंबर एनएसएस दिवस के साथ की गई। जिसमें छः स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई, स्वच्छता-शपथ ग्रहण की गई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए आजएक दिवसीय शिविरश् के साथ समापन किया गया। जिसका थीम श्प्लास्टिक मुक्त प्रांगणश् था। इस अवसर पर डॉ. सुमन देवी, डॉ. मयंक और डॉ. सुमन आदि स्टाफ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही

ढालियावास स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स, जिला रेवाड़ी की कब बुलबुल विंग द्वारा जिले के गांव ढालियावास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कपिल पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान तथा मतदाता की निर्णायक भूमिका होती है। इसलिए आगामी 5 अक्तूबर के विधानसभा चुनाव के दौरान हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के संयोजक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला आयुक्त अमित यादव ने बताया कि स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पूरे गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक राजकुमार, पायल यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो में प्रतियोगिता में चमके हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक:- गुरुग्राम में आयोजित चैथी राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करावरा मानकपुर स्थित हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल व एचजीआईएस स्पोर्टस एकेडमी के खिलाडियों ने चार गोल्ड व दो रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल चेयरमैन निशांत यादव व डायरेक्टर कमल यादव ने गुरुग्राम की टीडैस अकाडमी में आयोजित चैथी राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आठ राज्यों के 22 जिलों से पहुंचे करीब पांच सौ खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल व एचजीआईएस स्पोर्टस अकादमी के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि कनिका ने गोल्ड, तनुज यादव ने गोल्ड, देव ने गोल्ड, वंश ने गोल्ड और कार्तिक और भाविक ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने स्कूल अपने तथा माता-पिता और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना है। उन्होंने कोच संदीप यादव को भी इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अन्य खिलाडियों को भी इन बच्चों की तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि निरंतर अभ्यास, अपने लक्ष्य को सामने रखकर कड़ी मेहनत करना तथा बेहतर खानपान ही सफलता का आधार बनती है। इस मौके पर सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

विधानसभा आम चुनाव के दौरान आवश्यक सेवाओं की ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मतदान प्रक्रिया आरंभ
रेवाड़ी तथा बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किए गये हैं फैसिलिटेशन सेंटर
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव के दौरान आवश्यक सेवाओं की ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सोमवार से मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि रेवाड़ी तथा बावल विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स के लिए सेक्टर 18 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म भरकर दिया हुआ है, वे सुबह 9 बजे से 5 बजे तक मतदान कर सकता है। अभी तक बावल विधानसभा क्षेत्र के 380, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 497 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र के 746 मतदाताओं ने निर्धारित फार्म भरकर पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे 5 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदाता लोभ, लालच, जाति व धर्म से ऊपर उठकर एक स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करें। कोई भी मतदाता किसी के प्रलोभन में न आए और अपने विवेक से मतदान जरूर करें।

न्यायिक परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक:- स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुडा ग्राउंड, कोर्ट प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता हमारे व्यवहार में होनी चाहिए। हम सभी को इसमें अपना योगदान देना चाहिए। मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका यादव ने बताया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिता, स्वास्थ्य शिविर आदि जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान किसी विशेष विभाग का नहीं बल्कि हम सबका जन आंदोलन है जिसमें हम सबको सहभागी होना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता ललिता भारती, अधिवक्ता यशपाल शर्मा, सीमा यादव, हेमलता, राकेश भार्गव, मनोरमा, मुकुल शर्मा, चिराग, विजय दयाराम, दीपक,रोहित व नगर परिषद की टीम उपस्थित रही।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने अधिक से अधिक मतदान का किया आह्वान
रेवाड़ी, 30 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतर्गत रेवाड़ी जिला में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अभियान में शामिल होते हुए अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया है। एसोसिएशन के आह्वान पर अस्पतालों की ओपीडी के दौरान मतदान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, नुक्कड नाटक, और शहर में विभिन्न स्थानों पर मतदान करने संबंधी होर्डिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से भी स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 30 सितम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा जी की जयंती की पूर्व संध्या पर रंगोली के माध्यम से एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, इतिहासकार एवं प्रसिद्ध पत्रकार पंडित श्रीराम शर्मा का जन्म 1 अक्टूबर, 1899 को पुराने रोहतक जिले के झज्जर में पंडित बिशंबर दयाल शर्मा के घर हुआ था। झज्जर में ही उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी। काग्रेस द्वारा स्वाधीनता प्राप्त करने के लिए चलाए जा रहे आदोलन का उन पर व्यापक असर पड़ा और 1921 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर शुरू किए गए असहयोग आदोलन में कूदे। उस समय वे बीए अंतिम वर्ष के छात्र थे। इस कारण उनकी शिक्षा बीच में ही रह गई। देश को आजाद करने के लिए काग्रेस की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अखबार को एक सशक्त माध्यम मानते हुए 18 मार्च, 1923 को उर्दू भाषा में हरियाणा तिलक नामक साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण वे अनेक बार जेल गए। वे करीब 10 वर्षो तक विभिन्न जेलों में बंद रहे। असहयोग आदोलन के दौरान 1922 में झज्जर के टाऊन हाल में ध्वज फहराने व लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक का चित्र लगाने पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। पंडित श्रीराम शर्मा 1937 से 1962 तक संयुक्त पंजाब की विधानसभा के सदस्य भी रहे। वे संविधान सभा के भी सदस्य थे। 1952-59 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। वह 1960-61 में पंजाब विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन रहे। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी 1961 से 63 तक पंजाब पुलिस कमीशन के सदस्य तथा इसी अवधि में पंजाब इक्नोमिक्स कमेटी के चेयरमैन रहे। 1966-67 में उन्हे दिल्ली पुलिस कमीशन का सदस्य बनाया गया था। 1977-79 तक हरियाणा स्टेट विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन रहे। पंडित श्रीराम शर्मा एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ साहित्यकार व इतिहासकार भी थे। उन्होंने हरियाणा का इतिहास, हरियाणा के नवरत्न तथा स्वतंत्रता सेनानियों पर कई पुस्तकें लिखी जिन्हे काफी पसंद किया गया। हरियाणा सरकार ने 1976 में उन्हे हरियाणा साहित्यकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आजादी से पूर्व जहा उन्होंने अंग्रेजों के जुल्म व दमन के खिलाफ संघर्ष किया। पंडित श्रीराम शर्मा का स्वर्गवास सात अक्टूबर 1989 को हुआ था। उस दौरान हरियाणा के तीनों लाल उनके दाह संस्कार पर मौजूद थे, जिनमें चैधरी देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे जबकि चैधरी भजनलाल केंद्र में कृषि मंत्री थे व पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी बंसीलाल भी पहुंचे थे। दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरफ से पहुंची थी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा जी को शत-शत नमन किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *