झज्जर शहर सब्जी मंडी में गीता भुक्कल का चुनाव प्रचार अभियान
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल जी विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर शहर की सब्जी मंडी में चुनाव प्रचार किया और आने वाली 5 अक्टूबर को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करती हुई।
कांग्रेस 3सी और 3डी की सरकार चलाती है – शिवराज सिंह चैहान
3-सी मतलब क्राइम, कमीशन और करप्शन, 3डी का मतलब डीलर, दलाल और दामाद शिवराज सिंह चैहान
कांग्रेस, आरक्षण, दलित और ओबीसी विरोधी पार्टी है
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में दोस्ती और हरियाणा में कुश्ती करते हैं – चैहान
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बहादुरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में सभा को संबोधित किया
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारों की पार्टी है, दिल्ली में माँ-बेटे और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है। ये 2जी घोटाला करते हैं, 3जी घोटाला करते हैं, 4जी घोटाला करते हैं और जीजाजी घोटाला भी करते हैं। सस्ती जमीन देकर ये लोग हरियाणा को बेचने का काम करते हैं। कांग्रेस का जनता के सुख-दुख और राज्य के विकास से कोई वास्ता नहीं है। ये केवल अपने परिवार का ही भला कर सकते हैं और इसलिए हरियाणा में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।
हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, कांग्रेस 3सी और 3डी की सरकार चलाती है। 3सी का मतलब है क्राइम, कमीशन और करप्शन, जब-जब भी कांग्रेस की सरकार आई है तब-तब अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ा ही है, और 3डी का मतलब डीलर, दलाल और दामाद। शिवराज सिंह ने कहा कि, हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी है, दलित विरोधी है और ओबीसी विरोधी है। श्री चैहान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। राहुल अमेरिका गए थे, वहां कह कर आए हैं कि, जैसे ही हमें मौका मिलेगा हम आरक्षण खत्म कर देंगे। कांग्रेस के लोग कहते कुछ है और करते कुछ हैं, हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग हैं। उन्होंने कहा कि, मैं हरियाणा की जनता से अपील करने आया हूं कि कांग्रेस के झांसे में मत आना, कांग्रेस केवल झूठे वादे करके जाल में फंसाने का काम करती है।
दिल्ली में दोस्ती, हरियाणा में कुश्ती
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, दिल्ली में मां-बेटे की पार्टी और हरियाणा में पिता-पुत्र की पार्टी है। पिता-पुत्र में भी होड़ मची है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि अभी तो मैं जवान हूं और दीपेन्द्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि बापू सेहत के लिए हानिकारक है। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अजीब पार्टी है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में दोस्ती करते हैं और हरियाणा में कुश्ती करते हैं। यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है। ये अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन करते हैं। एक तरफ शैलजा दीदी नाराज हैं, दूसरी तरफ रणजीत सुरजेवाला अलग रण में खड़े हैं। ये सब आपस में ही लड़ रहे हैं, जनता की सेवा क्या करेंगे। हरियाणा का जो विकास भाजपा ने किया है, वो कांग्रेस कभी भी नहीं कर पाएगी।
लाडो योजना के तहत बहनों को मिलेंगे 2100 रूपए
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बनाई है और कई महीनों से बहनों के खातो में पैसा दे रहे हैं। ऐसे ही छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और ओडिशा में अलग-अलग योजनाओं के तहत बहनों को खाते में राशि दी जा रही है। श्री चैहान ने कहा कि हम हरियाणा की बहनों के जीवन में भी अंधेरा नहीं रहने देंगे, उनकी जिंदगी में रोशनी लाएंगे। हर गरीब बहन को भी मुस्कुराने का अधिकार है, इसलिए हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही लाडो योजना के तहत बहनों के खाते में प्रति माह 2100 रूपए की राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं यहां बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपए में दिया जाएगा। बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का वचन और संकल्प है। शिवराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जितने भी वादे किए हैं उन्हें पूरा करके दिखाएंगे।
किसान कल्याण मोदी जी की पहली प्राथमिकता
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने चावल के एक्सपोर्ट पर जो बैन लगा था उस बैन को हटा दिया है। क्योंकि हमारे यहां चावल के भंडार भरे पड़े हैं। विदेश में चावल जाएगा तो इससे धान के दाम बढ़ेंगे और धान के किसानों को ठीक दाम मिलेंगे। हमने मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइज खत्म कर दी, अब हमारा बासमती अमेरिका और कनाडा जायेगा। पहले खाद्य तेल बाहर से सस्ते में आते थे, हमने उस पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दी तो हमारे किसानों को खाद्य तेल की फसलों के भी ठीक दाम मिलेंगे। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि फैसले ऐसे लो जिससे फायदा मिले, कांग्रेस कभी भी ऐसे फैसले नहीं कर पाई। श्री चैहान ने कहा कि मैंने राज्यसभा में पूछा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते थे..? असल में कांग्रेस की सरकार ने गेहूं और चावल के अलावा कभी भी किसी और फसल को एमएसपी पर खरीदा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई देता हूं कि उन्होंने 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया। श्री चैहान ने कहा कि हम मिलकर यहां राइस प्रोसेसिंग करेंगे। हम हरियाणा की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलेंगे।
नीमा चुनाव में डॉ केके तनेजा प्रधान बने, डॉ. अपर्णा वधवा चुनी गई महिला विंग की प्रधान
रेवाड़ी, 1 अक्टूबर। नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) एनसीआर एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव डॉ केके तनेजा को प्रधान, डॉ.दिनेश वर्मा को सचिव, डॉ. अरविंद अदलखा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। नीमा एसोसिएशन की महिला विंग के चुनाव में डॉ. अपर्णा वधवा को प्रधान, डॉ. अनु सिरोहा को सचिव, डॉ. ममता वशिष्ठ को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इसी प्रकार से शिवशान चंद्रा तथा डॉ. के सी बत्रा को संरक्षक पद के लिए चुना गया। चुनाव में 85 सदस्यों ने पदाधिकारियों को चुना।
श्री विकास रामलीला तीन अक्टूबर से आरंभ
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- श्री रामलीला के भव्य मंचन की तैयारियाँ जोरों से शुरू हो चुकी हैं। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री विकास रामलीला क्लब की ओर से भगत सिंह चैक पर श्री रामलीला आयोजित किया जाएगा। रामलीला क्लब के प्रधान मोनू जांगड़ा ने बताया कि आगामी तीन अक्तूबर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर से 13 अक्तूबर तक रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक
कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला दिखाई जाएगी। शहर की रामलीला का मंचन और झाकियों की प्रस्तुति देखने के लिए लोग दूर दूर से शहर में जुटते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों और अन्य लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मंचन में आने की अपील की है।
रिलायंस ने किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- रिलायंस फाउंडेशन, एम.ई.टी सिटी तथा केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान के संयुक्त तत्वावधान में दादरीतोए ग्राम सचिवालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा – स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस सलोनी शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त जिला झज्जर उपस्थित थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम रिलांयस की ओर से रिटार्यड कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश सिन्हा, संरपच सुनील तथा डॉं शिव खाड़ेकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों का गुलदस्ता तथा तुलसी का पौधा भेंट कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्वच्छता विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी बड़ी हैं उन्होंने बताया कि स्वच्छता रखने से हम बिमारियों से अपने आप को बचाव कर सकते है साथ ही अपने गांव, प्रदेश तथा देश को भी विभिन्न बिमारियों के प्रकोप से दूर रख सकते है। उन्होंने रिलायंस स्वच्छता टीम तथा केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा टीम को शुभकामनांए देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिमाह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया। रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण ने कहा कि आज का कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा विषय पर आयोजित हो रहा है, इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली से आमजनों को स्वचछता ही सेवा के विषय में जानकारी दी जाएगी, दादरीतोए मेन मार्केट को भी साफ किया जाएगा साथ ही विद्यालय में चि़त्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भी बच्चों को स्वच्छता ही सेवा का महत्व बताया जाएगा। इस अवसर पर डॉं शिव खाड़ेकर, सलाहकार, केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान ने सभी को स्वच्छता – स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की शपथ दिलाई साथ ही कहा कि हमें रोज स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की अगुवाई में स्वच्छता कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ने स्वयं रोड पर झाडू लगाकर रोड की सफाई की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर प्रेषित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 4 एवं 5 के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केप्टन जिला सिंह अकेडमी, संभव फांउडेशन, सारस फांउडेशन के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियो ने सफाई कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर जिला झज्जर से डीपीआरओ सुरेन्द्र कुमार, एपीआरओ मनप्रीत सिंह, दादारीतोए से संरपच सुनील कुमार, वीरूमल सारस फाउंडेशन से, अभिमन्यु संभव फांउडेशन से मिंटु श्योराण जिले सिंह अकेडमी से, जोगेन्द्रर एस.आर.आई संस्था से, रिलायंस से लोकेश कापसे, हनीमलिक, सोमबीर सुखाला, आशीष, संदीप, राजकुमार, अक्षय तथा संजय गुलाटी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024
झज्जर जिला में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के सभी पुख्ता प्रबंध – डीसी
पोलिंग पार्टियों के लिए 199 जीपीएस युक्त वाहनों की व्यवस्था
चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी के लिए टीमें 24 घंटे फील्ड में तैनात
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर झज्जर, बेरी, बादली और बहादुरगढ निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने वीसी के जरिए की चुनाव तैयारियों की रिपोर्ट ली। उपायुक्त ने कहा कि झज्जर जिला में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अधिकारी हर लक्ष्य को समय से पहले ही पूरा करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे। डीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार होम वोटिंग के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे,जिसमें इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 89 तथा 35 दिव्यांग नागरिकों ने मतदान किया। वहीं चुनावी डयूटी में तैनात कर्मियों के लिए बनाए गए सुविधा केद्रों पर अब तक 889 कर्मियों ने पोस्टल बेलेट से मतदान किया है। उपायुक्त ने बताया कि 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से वोटर स्लिप पहुंच जाए। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए 199 वाहनों की व्यवस्था की गईं है,जिनमें जल्द से जल्द जीपीएस की प्रक्रिया पूरी की जाए। चुनाव के दौरान जिला में 79 माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं जिनमें से 13 रिजर्व में रखे गए हैं। वहीं पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देकर मतदान के लिए तैयार किया गया है। इसी प्रकार एफएसटी, एसएसटी तथा वीएसटी 44 टीमें लगातार चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है। हर प्रत्याशी के चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी की जा रही है। स्वीप एक्टिविटी के तहत जिला झज्जर में नागरिकों को लगातार मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी वर्ष लोकसभा चुनाव 2024 में जिला झज्जर में 63.4 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार प्रशासन का लक्ष्य है कि इसमें भारी बढ़ोतरी की जाए,जिसके लिए स्वीप कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर स्वीप की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार, झज्जर विधानसभा क्षेत्र के आरओ रविंद्र यादव, बादली विधानसभा क्षेत्र के आरओ सतीश यादव, बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ परमजीत सिंह, बेरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ रविंद्र मलिक, डीएमसी परवेश कादियान, डीईटीसी अनिरुद्ध शर्मा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
3 अक्तूबर को होगा प्रत्याशियों के खर्च का मिलान
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला झज्जर में भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक अजीत पाल सिंह (आईआरएस) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 3 अक्टूबर को चुनाव प्रत्याशियों के खर्च का लेखा टीमों द्वारा मिलान किया जाएगा। व्यय पर्यवेक्षक द्वारा इससे पूर्व दो बार प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान किया जा चुका है। इसी प्रकार तीसरी बार 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लेखा टीमों द्वारा चुनाव प्रत्याशियों के खर्च का मिलान किया जाएगा। आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीन बार चुनाव प्रत्याशियों के खर्च के ब्योरे के रजिस्टरों का मिलान करना अनिवार्य है।
मौहल्ला हरिपुरा में सीवर के मेन हाल की समस्या को कराया गया ठीक
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- शहर के वार्ड नंबर-09 में काफी लंबे समय से चली आ रही सीवर लाइन की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिल गई है। हरिपुरा मोहल्ला स्थित श्री राम धर्मशाला और मढ़ी दुर्गा माता मंदिर के बीच में सीवर के मेन हाल को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने ठीक करवा दिया है। मेन हाल से सारा दिन निकलने वाला गंदा बदबूदार पानी अब निकलना बंद हो गया जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सास ली है। बता दे महोल्ला वासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड नंबर-09 की सीवर लाइन को ठीक कराने का काम किया। महोल्ला हरिपुरा श्री राम धर्मशाला एवं मढ़ी माता मंदिर के पंडित विजय, रोहित शर्मा, सुंदर, नारायण सलूजा, जगदीश, सतीश,विनोद भूटानी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, नगर परिषद, नगर पार्षद सुषमा गोसाई एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया है।
इंडो अमेरिकन स्कूल में पर्सनेलिटी केयर फाउंडेशन के संस्थापक राज आलमपुर ने सेमिनार का शुभारंभ किया
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा में पर्सनेलिटी केयर फाउंडेशन के संस्थापक श्री राज आलमपुर ने सेमिनार का शुभारंभ किया। उनके साथ उनकी टीम के सदस्य दीक्षा और मोहित भी उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, उनकी शैक्षिक सुधार में मदद करना और व्यवहारिक समस्याओं से अवगत कराना था। सभी विद्यार्थियों ने इस सेमिनार में उत्साहपूर्वक भाग लिया, ध्यानपूर्वक सब सुना और बढ़ – चढ़कर प्रश्न भी किए। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेमिनार आपके सामाजिक और शैक्षिक जीवन में सुधार लाने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने श्रीमान राज आलमपुर व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर द्वारा गाँव देवरखाना में प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए सामान्य उधमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के फैकल्टी, सतपाल सिंह राठी और कार्यालय सहायक आशीष शर्मा ने प्रमाण पत्र वितरित किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पाकर कैसे महिलाये अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती है। इस अवसर पर नारायणी एन.जी.ओ से सीमा मौजूद रही। जल्द ही संस्थान में सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, जूट बैग, डेरी फार्मिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये जा रहे है। सतपाल सिंह राठी ने बताया कि सभी प्रशिक्षण निःशुल्क है। इसके साथ ही कुशलता से स्वरोजगार करने के लिए बैंक द्वारा तय मानदंडो के अनुसार ऋण देने में सहयोग प्रशिक्षण पूरा कर चुके लोगो को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका है।
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- एचडी स्कूल, बिरोहड में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी कविता जांगड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें विचारशीलता और समस्या समाधान के कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। प्रतियोगिता का आरंभ प्राचार्या श्रीमती नमिता दास द्वारा किया गया द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी गणित शिक्षकों और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। प्राचार्या ने बताया कि ‘गणित केवल संख्याओं का खेल नहीं है, बल्कि यह जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने का एक महत्वपूर्ण साधन है। गणित क्विज प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी के सभी अनुभागों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों पर प्रश्न पूछे गए, जो न केवल गणितीय कौशल को रखने में सक्षम थे बल्कि छात्रों की सामान्य ज्ञान और तार्किक सोच को भी चुनौती देने वाले रहें। प्रश्नों में अल्जेब्रा, ज्यामिति, संख्या प्रणाली, और समस्याओं को हल करने की तकनीक शामिल रही। प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन स्कूल के गणित शिक्षकों द्वारा किया गया। सभी भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिए गए। अनुभाग डेजी, ट्यूलिप, लिली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त जैस्मिन अनुभाग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। गणित के साथ-साथ इस आयोजन का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य गांधी जी के विचारों को फैलाना भी रहा। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने शिक्षा के महत्व को हमेशा प्राथमिकता दी और उन्होंने कहा था, ‘शिक्षा का उद्देश्य आंतरिक विकास है।’ इसीलिए, प्रतियोगिता के अंत में गांधी जी के विचारों पर एक संक्षिप्त चर्चा भी की गई। विद्यालय की ओर से इंदु, पूजा, प्रियंका, संदीप भारद्वाज आदि की सराहना की गई। निदेशक बलराज फौगाट जी ने अभिभावकों, अध्यापकों एवं क्षेत्रवासियों को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झज्जर।
विधानसभा चुनाव के लिए 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे बंद होगा प्रचार – जिला निर्वाचन अधिकारी
5 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों का प्रचार 3 अक्तूबर को सायं 6 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार किसी भी प्रकार की बैठक या जनसभाएं आयोजित नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 5 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की समयावधि के दौरान किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार बंद हो जाता है। इस समय अवधि में कोई भी उम्मीदवार न तो किसी तरह की जनसभा आयोजित कर सकता है और न ही उसमें शामिल हो सकता है। इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमाटोग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, किसी मतदान क्षेत्र में इस प्रतिबंधित अवधि के दौरान आमजन को आकर्षित करने की दृष्टि से म्यूजिक कॉन्सर्ट या थियेटर प्रोग्राम या अन्य मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से किसी प्रकार का चुनावी प्रचार भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ के 200 मीटर की परिधि में कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टी अपना प्रचार नहीं कर सकती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा धारा 126 उपधारा (1) की उल्लंघना की जाती है तो उस व्यक्ति को 2 साल तक की सजा या जुर्माना लगाया जा सकता है या दोनों ही हो सकती है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झज्जर।
4 व 5 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य
विज्ञापन के लिए उम्मीदवार या प्रतिनिधि को एमसीएमसी के समक्ष करना होगा आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- मतदान से एक दिन पहले और मतदान के दिन यानी 4 व 5 अक्टूबर को प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व उम्मीदवार या राजनीतिक दल को एमसीएमसी से प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है। जिला स्तर पर मीडिया मॉनिटरिंग के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी से विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 48 घंटे पहले आवेदन कर प्रमाण पत्र लेना होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मतदान से पहले और मतदान के दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले प्रत्येक विज्ञापन संबंधित उम्मीदवार या पार्टी को एमसीएमसी से अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी विज्ञापन के प्रसारण पर कमेटी को आपत्ति है तो वह आवेदन को निरस्त कर सकती है या फिर विज्ञापन को दुरुस्त करने के लिए संबंधित उम्मीदवार को लिख सकती है। इसके लिए संबंधित पक्ष को 24 घंटे का समय दिया जाएगा और उस विज्ञापन को दुरुस्त करके दोबारा आवेदन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व केबल टीवी पर चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण के लिए उम्मीदवार को एमसीएमसी द्वारा अनुमति लेनी होगी।
गांव दादरी तोए में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलाते हुए एडीसी सलोनी शर्मा। कार्यक्रम में मतदान जागरूकता की शपथ लेते विद्यार्थी व अन्य नागरिक। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता को लेकर नाटक के जरिए मतदान का संदेश देती छात्राएं।
दादरी तोय में आयोजित हुए जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम
जैसे जीवन में स्वच्छता जरूर, वैसे ही लोकतंत्र में मतदान जरूरी
इस बार हमने ठाना है, जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है नारा हुआ लोकप्रिय – एडीसी
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- आगामी 5 अक्तूबर को मतदान दिवस के दिन जिला के सभी मतदाताओं से आह्वान है कि वह सभी काम छोडकर पहले मतदान करें। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं। मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, वेटिंग रूम, वाहन पार्किंग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। एडीसी एवं जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने ये बात दादरी तोय गांव में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों के कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने के निर्देश दिए गए हैं। एडीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जिला झज्जर ने स्पेशल मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन तैयार किया है हम सबने मिलकर ठाना है, जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है। यह स्लोगन पूरे जिले में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मोबाइल एप वोटर हेल्पलाईन के जरिये मतदाता सूची में नाम, पोलिंग बूथ की जानकारी, वोट बनवाने के लिए आवेदन, वोट डिटेल में संशोधन करने के लिए आवेदन आदि सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ दिलाई गई। एडीसी ने स्वयं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाई और आने वाली 5 अक्तूबर को मतदान करने को लेकर स्वयं व अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के बाद गांव में रिलायंस मेट लाइफ द्वारा सफाई अभियान चलाया गया व गांव में सफाई व मतदान जागरूकता को लेकर स्कूल बच्चों व अन्य लोगों के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। इस अवसर पर डीपीआरओ सुरेंद्र सिंह, रिलायंस मेट की तरफ से कर्नल रामेल राजयान, राकेश सिन्हा, सरपंच सुनील कुमार, डॉ शिव खांडेकर, एपीआरओ मनप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छात्राओं ने किया नाटक मंचन
स्वीप कार्यक्रम में बहादुरगढ़ के वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने मतदाता जागरुकता हेतु नाटक का मंचन किया और दर्शकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने नाटक के जरिये बताया कि मतदान के दिन युवा मूवी देखने या सैर सपाटा करने के बजाए लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान करने जाएं। प्रस्तुति के दौरा उन्होंने कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार, मेरा वोट मेरी आवाज है। नाटक की प्रस्तुति को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब सराहा।
आया लोकतंत्र का त्यौहार, खुशी मनावै नर और नार
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार मंडली ने हरियाणवी लोकगीत के जरिये अपने प्रस्तुति दी और मतदाताओं का जागरुक किया। कार्यक्रम में प्रचार टीम ने आया लोकतंत्र का त्यैहार गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया व 5 अक्तूबर के दिन अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 01 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री दत्तात्रेय ने अपने संदेश के माध्यम से श्री कोविंद जी को भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने विशिष्ट कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र, न्याय और समानता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए, राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सराहना की। उन्होंने समाज के हाशिए पर पड़े और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए श्री कोविंद के समर्पण पर भी प्रकाश डाला, जिसने राष्ट्र पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। हरियाणा के लोगों और मेरी ओर से, मैं श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। राष्ट्र की सेवा के लिए उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और दृढ़ समर्पण हम सभी को प्रेरित करता रहता है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्नता तथा देश की सेवा के लिए अनेक वर्षों तक आशीर्वाद प्रदान करे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 01 अक्तूबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य और देश के बुजुर्गों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा समाज, संस्कृति और मूल्यों को आकार देने में बुजुर्गों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान पर जोर दिया। श्री दत्तात्रेय ने कहा “हमारे बुजुर्ग हमारी परंपराओं और विरासत के संरक्षक हैं। उनके ज्ञान, अनुभव और बलिदान से आज हम जो प्रगति देख रहे हैं, उसकी नींव रखी है। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि वे अपने स्वर्णिम वर्षों में सम्मानजनक, स्वस्थ और पूर्ण जीवन जिएं। राज्यपाल ने युवा पीढ़ी से बुजुर्गों का सम्मान करने और उनकी देखभाल करने का भी आग्रह किया, जिससे एक पीढ़ी का अगली पीढ़ी से मधुर संबंधों का सिलसिला बना रहे।
गांधीजी के विचार और सभ्य दुनिया
मनोज कुमार वशिष्ठ शिक्षाविद् रेवाड़ी
गाँधी जी का सत्य से अभिप्राय उस सम्पूर्ण ज्ञान अथवा वास्तविकता से है, जो शाश्वत है, जो सदा से है, जो सदा रहेगा, जो समस्त प्राणियों की गतिविधियों का ही नहीं, बल्कि समस्त ब्रह्माण्ड का संचालन करता है तथा जिसका अनुसरण करने से सुख,सन्तोष व परम आनन्द की अनुभूति होती है। गाँधी जी कहते थे कि हर मनुष्य में स्वयं के लिए सत्य निर्धारण की एक ऐसी अद्भुत,अनुपम क्षमता है जिसका ज्ञान व अनुसरण करके आत्मसात करने पर वह अन्य प्राणियों से अलग,अद्वितीय व श्रेष्ठ बनता है। इस व्यापकता के सन्दर्भ में गाँधी जी ने सत्य को सच्चिदानन्द की संज्ञा दी है। सत्य ही ईश्वर है, यह अजर, अमर, अमिट, अविनाशी है। यह समय और स्थान की सीमाओं से परे है। सत्य का सम्बन्ध सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक एवं आर्थिक जीवन के सभी क्षेत्रों से है। गाँधी जी सत्य को ही सम्पूर्ण, सर्वोच्च तथा सर्वश्रेष्ठ धर्म मानते थे। स्वयं ईश्वर को सत्य का पर्यायवाची मानते थे। ईश्वर ही सत्य हैश् के सिद्धान्त को मानने वाले इस जगत में गाँधी जी ने श्सत्य ही ईश्वर हैश् के सिद्धान्त को मानना तथा इसका इस रूप में प्रचार करना उस समय शुरू किया जब उन्होंने यह जान लिया कि इस धरती पर ईश्वर को नकारने वाले तो अनेक हुए हैं, पर सत्य को नकारने वाला न कभी कोई हुआ है, न ही होगा, क्योंकि सत्य ही परम वास्तविकता का परिचायक है। इस प्रकार उन्होंने जीवन भर सत्य रूपी ईश्वर की ही आराधना उपासना की। उनकी मान्यता थी कि सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त एक सर्वगुणसम्पन्न जीवन शक्ति है जिसको सच्चिदानन्द, ब्रह्म, राम,प्रभु, ईश्वर अथवा केवल सत्य कहा जा सकता है। गाँधी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन सत्य के अनेक रूपों की खोज में लगा दिया। उदाहरण के तौर पर नैतिक दृष्टि से उन्होंने सत्य को परमार्थ के रूप में देखा।सामाजिक, आर्थिक दृष्टिकोणों से सत्य से उनका अभिप्राय ऐसे पारस्परिक सम्बन्धों से था जो न्यायोचित हो, भेदभाव रहित हो तथा सद्भाव व सहिष्णुता पर आधारित हो। राजनैतिक दृष्टिकोण से, सत्य से उनका अभिप्राय न केवल भारत की स्वतन्त्रता से था, बल्कि श्प्रत्येक राष्ट्र की प्रत्येक पराये शासन से स्वतन्त्रताश् से था। शाश्वत, सम्पूर्ण अथवा परमसत्य को गाँधी जी केवल ईश्वर की ही विशिष्टता मानते थे। वे सम्पूर्ण सत्य में साध्य की प्राप्ति की दिशा में, आंशिक सत्य के अनुसरण को एक अत्यन्त कारगर साधन मानते थे। उनका दृढ़ विश्वास था कि तपस्वियों के रूप में पहाड़ों व जंगलों में भटकते मनुष्य परमसत्य को प्राप्त नहीं कर सकते। वे मानते थे कि परमसत्य की प्राप्ति एक सांसारिक आदर्श है, जिसे समाज में रहते हुए प्राणी मात्र की सेवा के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। यदि मनुष्य अपने आस पास रहने वाले लोगों के दुःखों को दूर करने के महान व पुनीत यज्ञ में लग जाये, तो उससे एक विपदा विहीन समाज की संरचना होगी, जो अपने आप में एक अपार सत्य होगा। गाँधी जी के लिए यदि सत्य एक परम साध्य था तो अहिंसा उसकी प्राप्ति का एक अद्वितीय साधन। उनकी मान्यता थी कि अहिंसा के अभाव में, सत्य मात्र असत्य ही रहेगा। सत्य रूपी साध्य को अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही प्राप्त किया जा सकता है। अहिंसा से उनका अभिप्राय था- मन, वचन, कर्म से हिंसा का त्याग करना। सत्य की खोज के लिए गाँधी जी नैतिक जीवन की प्रबलता को भी अनिवार्य मानते थे। जिसका आचरण अनैतिक होगा, वह सत्य की प्राप्ति कर ही नहीं सकता। गाँधी जी को महात्मा गाँधी के नाम से जाना गया क्योंकि उनकी सत्य रूपी परमात्मा में पूर्ण आस्था थी। सत्य रूपी परमेश्वर की आराधना में सत्य के रास्ते पर चलना और समस्याओं का अहिंसा द्वारा निदान करना, गाँधी जी की जीवन शैली का अनूठा अभिन्न अंग था। सत्य साध्य है, अहिंसा साधन है। अहिंसा दुर्भावनाओं, दुर्वचनों तथा दुष्कर्मों के स्थान पर- अपने सकारात्मक रूप में स्नेह, विनम्रता, प्रेम, दया, करुणा,परोपकार, सहयोग,सदाचार,सदव्यवहार, न्याय तथा निर्भयता जैसे सदभावों में झलकती है। अहिंसा वह स्वाभाविक और सर्वोत्तम साधन है जिसके द्वारा साध्य अर्थात् सत्य रूपी ईश्वर को, सर्वशक्तिमान ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। व्यक्ति की ही नहीं अपितु सार्वभौम की अखण्ड अनन्त शान्ति से सत्य रूपी ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है।
उनका अत्यन्त प्रसिद्ध समूहगान –
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे।
गाँधी जी का सत्य रूपी ईश्वर इस श्पीरश् में निहित है जो दूसरों के मनप्राण, अंतरात्मा की पीड़ा को पहचानता है, वही वास्तव में सत्य की, ईश्वर की, प्रभु, जगदीश्वर की उपासना कर सकता है। दूसरों के दुःखों को दूर करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है, कोई सत्य नहीं है, सत्य ही वास्तव में ईश्वर है।
सत्यम् शिवम् सुन्दरम्! सत्यमेव जयते!
महात्मा गांधी की जयंती पर उनका व उनके तीन मूलभूत सिद्धान्त को प्रदर्शित करती हुई विशाल रंगोली बनाई
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महात्मा गांधी जी की 156 वीं जयंती के शुभावसर पर उनका व उनके तीन मूलभूत सिद्धान्त को प्रदर्शित करती हुई एक विशाल रंगोली बनाई। जिसका शीर्षक था बुरा मत देखो,बुरा मत सुनों व बुरा मत बोलो। महात्मा गांधीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर में हुआ था। उनके पिता का नाम करमचन्द गांधी एवं माता का नाम पुतलीबाई था। गांधीजी के पिता राजकोट के दीवान थे। उनकी माताजी धार्मिक विचारों वाली महिला थीं, जिनके विचारों का गांधीजी पर विशेष प्रभाव पड़ा। गांधीजी की प्रारम्भिक शिक्षा राजकोट में हुई थी। सन् 1881 में उन्होंने हाईस्कूल में प्रवेश ले लिया था। उनका विवाह तेरह वर्ष की अवस्था में कस्तूरबा बाई से हो गया था। सन् 1887 में गांधीजी ने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की और भावनगर के सामलदास कॉलेज में प्रवेश ले लिया, किन्तु परिवारवालों के कहने पर उन्हें अपनी शेष पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैण्ड जाना पड़ा। इंग्लैण्ड में उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की। भारतीय संस्कारों में पले-बढ़े गांधीजी को वहां की पाश्चात्य सभ्यता से समन्वय करने में काफी कठिनाई हुई। उन्होंने पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करके भी देखा, किन्तु जीत उनके पारिवारिक संस्कारों की ही हुई। गांधीजी ने यहां रहकर पारिवारिक संस्कारों का पूर्णतरू पालन किया। सन् 1891 में वे बैरिस्ट्रर होकर भारत लौटे। इसी दौरान गांधीजी को दादा अब्दुल्ला एण्ड अब्दुल्ला नामक मुस्लिम व्यापारिक संस्था के मुकदमे के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा। यहां दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी को रेल द्वारा प्रीटोरिया की यात्रा करते हुए उन्हें अपमानजनक तरीके से ट्रेन से उतार फेंका गया। वे काले भारतीय थे। इसीलिए दक्षिण अफ्रीका के गोरों ने अपनी अश्वेत नीति के तहत अत्यन्त दुर्व्यवहार किया। इसके कारण उनके हृदय में विद्रोह की ज्वाला भड़क उठी। गांधीजी ने काले भारतीयों के साथ मिलकर गोरी सरकार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प ले लिया। यहां रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर एक संगठन बनाया और सत्याग्रह छेड़ दिया। मई 1894 में गांधीजी ने नेटाल में इण्डियन कांग्रेस की स्थापना की। सन् 1896 में भारत आकर दक्षिण अफ्रीकी भारतीयों के लिए उन्होंने आन्दोलन शुरू कर दिया। जिसके कारण अंग्रेजों को भारतवर्ष को स्वतंत्र करना पड़ा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, वेदपाल कौशिक, गोपाल कौशिक, विजय वशिष्ठ, नरेंद्र वशिष्ठ, देवेंद्र शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा, सुकृति शर्मा ने उपस्थित रहकर गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर गांधी जी को शत-शत नमन किया।
विधानसभा चुनाव के मध्यनजर झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च लगातार जारी
बादली, 01 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस तथा पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा मंगलवार को भी बादली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आम जन को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने का विश्वास दिलाया गया है पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी की बैठक लेकर चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके पूरी चैकसी बरती जा रही है और संदिग्ध वाहनों व लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं मादक पदार्थ तथा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धड़कन योजनाबद्ध तरीके से की जाए।
असंध में राहुल के आरक्षण विरोधी बयान पर गरमाई सियासत, मायावती ने साधा निशाना
असंध, 01 अक्तूबर, अभीतक:- असंध हलके में आयोजित की गई इनेलो बसपा गठबंधन की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रही बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने को लेकर कहा कि भारत को आजाद हुए और संविधान को लागू हुए अब बरसों बीत गए हैं और इस दौरान हरियाणा में विरोधी पार्टियों की रही सरकारों में सर्व समाज में से खासकर दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों और पिछड़े वर्गों व अन्य अल्पसंख्यकों के साथ-साथ गरीबों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों का भी पूर्ण रूप से विकास एवं उत्थान नहीं हो सका। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा हो अब इन्हें और ज्यादा आजमाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में दिए गए आरक्षण की सुविधाओं को पहले कांग्रेस की और अब बीजेपी की जातिवादी सोच के चलते लाभ नहीं दिया जा रहा है। अब तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां माननीय कोर्ट की आड़ में आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही हैं। एससी और एसटी में वर्गीकरण करने के लिए कोर्ट में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस ने भी पूरी सहमति दी है। हरियाणा में सभी विभागों में आरक्षण कोटे की सीटें खाली पड़ी हैं जिन्हें पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार द्वारा धीरे धीरे खत्म किया जा रहा है। एससी, एसटी में वर्गीकरण करने का कार्य जो पहले संसद और राष्ट्रपति के पास था उनसे वापिस लेकर अब राज्य सरकारों के उपर छोड़ दिया है। अब राज्यों में जिसकी भी सरकार बनेगी वो अपने हिसाब से इसका राजनीतिक फायदा उठाएगी साथ ही इन वर्गों को बांट कर आपस में लड़ाएगी अर्थात अब भाजपा और कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति का भरपूर फायदा उठाएगी। भाजपा ने एससी और एसटी में भी फूट डालने का काम किया है जिससे वोटों का बंटवारा हो सके और सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने इसका अब तक विरोध नहीं किया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने विदेश में बयान देकर आगे वक्त आने पर आरक्षण खत्म करने का ऐलान कर दिया। अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को मंडल कमीशन के तहत आरक्षण भी बसपा ने दिलवाया था। हरियाणा प्रदेश में भी एससी, एसटी के साथ साथ अपर कास्ट के जाट समाज में भी खासकर गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति अभी भी प्रदेश सहित पूरे देश में दयनीय ही बनी हुई है। मायावती ने कहा कि हरियाणा में आरक्षण विरोधी भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को कोई वोट नहीं देना है और अब इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बना कर ही आरक्षण को बचाया जा सकता है साथ ही इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर सर्व समाज का विकास किया जाएगा।
हरियाणा में पीएम मोदी की अंतिम रैली आज, ये विधानसभा होंगी कवर
आज पीएम मोदी की जनसभा पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास होगी। यहां से पीएम मोदी प्रदेश की 22 विधानसभाओं को कवर करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा में 22 विधानसभाओं को साधने का प्रयास करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पलवल की 3, फरीदाबाद की 6, नूंह की 3, गुरुग्राम की 4, रेवाड़ी की 3 और महेंद्रगढ़ की 3 सीटों के उम्मीदवारो के लिए वोट की अपील करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और 6 जिलों के जिलाध्यक्ष व 6 जिला परिषद चेयरमैन मौजूद रहेंगे।
पूर्व मंत्री विक्रम यादव ने भाजपा को छोड़ा
कोसली, 01 अक्तूबर, अभीतक:- भाजपा को लगातार बड़े झटके लग रहे है। एक बार फिर से खट्टर सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोसली से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री विक्रम यादव ने भाजपा को छोड़ दिया है। विक्रम में पार्टी के अध्यक्ष को इसका इस्तीफा भी भेज दिया है। इस्तीफे में पूर्व मंत्री ने लिखा कि हम एक राष्ट्रवादी विचार व आदर्श राजनीति के लिय पार्टी के साथ जुड़े थे। आज पार्टी अपने सिधांत देश प्रथम, दल द्वतीय, व्यक्ति तृतीय के सिधांत व कार्यशैली से पूर्णतया भटक चुकी है। पार्टी कार्यकर्ता के समर्पण व अनुशासन उसकी कमजोरी समझने लग गयी। मैंने व मेरे परिवार ने 10 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है। पार्टी ने मुझे जो भी कार्य दिया उसको मैने पूरी निष्ठा के साथ काम किया। यह पीड़ा केवल मेरी व्यक्तिगत नही है, यह सभी समर्पित कार्यकताओ की है। इसलिये मैं अपने पार्टी के सभी दायित्व से त्याग पत्र दे रहा हूँ ! कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के आदेश जारी हो गए है. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि या तो कल तक वह खुद ही सरेंडर कर दें। ऐसा नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा रहा है। यह आदेश उस समय आया है जब हरियाणा में चुनावी गतिविधियां अपने चरम पर हैं, और प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होना है। पानीपत के समालखा से सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि समालखा सीट से निवर्तमान विधायक धर्म सिंह छोकर कानून के परविधान को दरकिनार कर रहे हैं और गिरफ्तारी के डर के बिना चुनाव लड़ रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ईडी ने अदालतों को सूचित किया है कि वे आरोपित का पता लगाने में असमर्थ हैं, हालांकि, आरोपित खुलेआम प्रचार करके चुनाव लड़ रहा है, जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि राज्य के अधिकारी अदालतों को गुमराह कर रहे हैं और आरोपित विधायक के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। कई आरोपों के लिए छौक्कर और उनके बेटे को ईडी द्वारा जांच सहित कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता ने ईडी को धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की है, जो विभिन्न गैर-जमानती वारंट, एफआईआर के पंजीकरण और प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट के बावजूद समालखा निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। यह आरोप लगाया गया है कि ईडी और राज्य सरकार आरोपित विधायक को उनके राजनीतिक रसूख के कारण अनुचित लाभ दे रही है। एनफोर्मेंट डायरेक्टोरेट ने घर खरीदारों के पैसों की धोखाधड़ी में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसी मामले में 5 महीने पहले म्क् ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया था, जो अभी तक जेल में हैं। छौक्कर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटे सिकंदर सिंह और विकास छौक्कर माहिरा रियल एस्टेट समूह के मालिक और प्रमोटर हैं। 2 दिन पहले धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर हाईकोर्ट ने चिंता जताई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं, फिर भी उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार, म्क् और छौक्कर को नोटिस जारी किया था। कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के आदेश जारी हो गए है. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि या तो कल तक वह खुद ही सरेंडर कर दें। ऐसा नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा रहा है। यह आदेश उस समय आया है जब हरियाणा में चुनावी गतिविधियां अपने चरम पर हैं, और प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होना है। पानीपत के समालखा से सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि समालखा सीट से निवर्तमान विधायक धर्म सिंह छोकर कानून के परविधान को दरकिनार कर रहे हैं और गिरफ्तारी के डर के बिना चुनाव लड़ रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ईडी ने अदालतों को सूचित किया है कि वे आरोपित का पता लगाने में असमर्थ हैं, हालांकि, आरोपित खुलेआम प्रचार करके चुनाव लड़ रहा है, जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि राज्य के अधिकारी अदालतों को गुमराह कर रहे हैं और आरोपित विधायक के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। कई आरोपों के लिए छौक्कर और उनके बेटे को ईडी द्वारा जांच सहित कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता ने ईडी को धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की है, जो विभिन्न गैर-जमानती वारंट, एफआईआर के पंजीकरण और प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट के बावजूद समालखा निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। यह आरोप लगाया गया है कि ईडी और राज्य सरकार आरोपित विधायक को उनके राजनीतिक रसूख के कारण अनुचित लाभ दे रही है। एनफोर्मेंट डायरेक्टोरेट (म्क्) ने घर खरीदारों के पैसों की धोखाधड़ी में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसी मामले में 5 महीने पहले म्क् ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया था, जो अभी तक जेल में हैं। छौक्कर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटे सिकंदर सिंह और विकास छौक्कर माहिरा रियल एस्टेट समूह के मालिक और प्रमोटर हैं। 2 दिन पहले धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर हाईकोर्ट ने चिंता जताई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं, फिर भी उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार, म्क् और छौक्कर को नोटिस जारी किया था।
सी-विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबधी 277 शिकायतों में से 264 पर हुई कार्यवाही
100 मिनट से कम की अवधि में 216 शिकायतें निपटाई गई
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक:- सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबधी 277 शिकायतों में से 264 का समाधान किया जा चुका है। 13 शिकायतें ड्रॉप की गई है। 100 मिनट या इससे कम की अवधि में 216 शिकायतें निपटाई गई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को सशक्त करते हुए तथा चुनाव व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य सी-विजिल एप बनाया है जिस पर कोई भी नागरिक फोटो, वीडियो व ऑडियो बनाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन बारे शिकायत दर्ज कर सकता है। मुफ्त उपहार, शराब वितरण आदि की रिपोर्ट करने के लिए सी-विजिल एप सशक्त माध्यम है। मोबाइल एप का उपयोग करके नागरिक लाइव फोटो या वीडियो कैप्चर करके अपलोड कर सकते हैं। सी-विजिल एप को ऐसी व्यवस्था से कनेक्ट किया गया है कि निर्वाचन तंत्र उल्लंघन का प्रमाण मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल पर दर्ज होने वाले प्रत्येक मामले पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर में जाकर यह एप डाउनलोड की जा सकती है।
पांच अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया संपन होने तक नही किया जा सकेगा चुनाव नतीजों संबंधी पोल का प्रकाशन व प्रसारण
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव के चलते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया संपन होने तक चुनाव संबंधी पोल के प्रकाशन या प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। शनिवार पांच अक्टूबर को शाम 6ः30 बजे या मतदान प्रक्रिया संपन होने तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य तरीके से प्रसार के माध्यम से संभावित नतीजों संबंधी पोल के किसी भी प्रकाशन या प्रसारण नही किया जा सकेगा।
निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में दी प्रबन्धों की जानकारी
रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला रेवाडी की तीनां विधानसभा सीटों पर चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित कर लिये गये हैं। जिले में 25 व 27 सितम्बर को होम वोटिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं। सोमवार 30 सितम्बर से आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त सर्विस वोटर से ईटीपीबीएस निरंतर प्राप्त किए जा रहे हैं।मंगलवार को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होनें यह जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए चुनाव डयूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गये हैं। ईवीएम केवल जीपीएस लगे निर्धारित वाहन में सुरक्षा बलों के साथ ही मूवमेंट करेगी। इसके लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मतदान प्रक्रिया व चुनावों से संबंधित अन्य कार्यों को निर्धारित नियमावली के तहत पूरा करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लिए गये हैं। वैब कास्टिंग, ईवीएम, कमीशनिंग, सुरक्षा प्रबंध, चुनाव सामग्री प्रबन्धंन, वोटर टर्न आउट एप तथा मतदान केन्द्रों पर सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गये हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप दी जा रही हैं। जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
फोटो संलग्न हैं।
मढ़ी दुर्गा माता मंदिर में सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या आयोजित
भक्तों से भगवान का रिश्ता गहरा होता है, मेरे दरवाजे पे हनुमान का…
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- महोल्ला हरिपुरा स्थित मढ़ी माता मंदिर में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री मढ़ी माता बजरंग सेवा दल द्वारा संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित भावुक भारद्वाज ने कहा कि हिंदू धर्म में राम भक्त हनुमान जी का विशेष महत्व है. मान्यता है हनुमान जी अपने भक्तों के सभी प्रकार के भय और कष्टों का नाश कर देते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व माना जाता है। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हनुमान जी का स्वरूप धारण करने वाले हनुमान भक्तों ने बाला जी महाराज की पूजा की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुंदरकांड कथा वाचक मनमोहन शर्मा, देवेश शर्मा, पंकज भारद्वाज, अमित दहिया, कथा वाचक भावुक भारद्वाज निष्काम रामायण मंडली की ओर से रजनीश हरित, चिंटू सक्सेना सहित भक्तों ने पाठ का सामूहिक गुणगान किया। श्री दुर्गा मंदिर के पंडित मीनू शर्मा ने जपते जपते नाम इन्ही का सवेरा होता है, मेरे दरवाजे पे हनुमान का पहरा होता है, भक्तों से भगवान का रिश्ता गहरा होता है, मेरे दरवाजे पे हनुमान का..रजनीश हरित ने लहर लहर फहराएं झंडा बजरंग बली का..देवेश शर्मा ने राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना..पंकज भारद्वाज ने दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना..भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भक्त जय श्री राम जय बजरंगी बली के जयकारे लगाते रहे। इससे पूर्व ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज भारद्वाज ने पूजन कराया। कार्यक्रम में नगर पार्षद सुषमा तिलक राज गोसाई ने मुख्यातिथि के रूप में ज्योति प्रज्वलित कर श्री सुंदरकांड पाठ का शुभारम्भ किया। समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का पटका पहनाकर स्वागत किया। नगर पार्षद सुषमा गोसाई ने नवरात्र के पावन पर्व की श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। कहा कि धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि हर इंसान धर्म से जुड़ा रहे। सुंदरकांड पाठ के विश्राम पर हनुमान चालीसा, आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मढ़ी मन्दिर के पुजारी विजय शर्मा, रोहित शर्मा, विनीता शर्मा, अन्नू नागपाल, जगदीश चोपड़ा सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
मढ़ी दुर्गा माता मंदिर में ज्योत प्रज्जलित कर सुंद
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज शहीदों को भावपूर्ण नमन के साथ याद किया गया। मॉडल संस्कृति विद्यालय जिसका नाम शहीद रमेश कुमार पर है उनके आज जन्म दिवस पर विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने उन्हें याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज के प्रार्थना सभा में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा को भी याद किया गया। प्राध्यापक रणवीर सिंह, डॉ प्रवीण खुराना, सुदीप कुमार, वरुण कुमार, अमित कुमार, मदन अग्रवाल, पंकज नागर, बबिता, मुनेश, सोनू, खुशी राम, प्रदीप वर्मा, योगेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने इस अवसर पर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। दो अक्टूबर को जन्मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जोगेंद्र सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों इन शहीदों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।वक्ताओं ने उनके कार्यों का उल्लेख किया। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के पराक्रम की बदौलत ही आजम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। विद्यार्थियों ने भी अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत की
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के दसवीं भी के विद्यार्थियों ने आज स्वीप कार्यक्रम के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत की। अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार की गई इस लगा टीका में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्राध्यापक वरुण कुमार के नेतृत्व में इस टीम ने अपना कार्यक्रम रखा। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की।
आरक्षण पर भाजपा और कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है – कुमारी मायावती
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने विदेश में बयान देकर आगे वक्त आने पर आरक्षण खत्म करने का ऐलान कर दिया
इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बना कर ही आरक्षण को बचाया जा सकता है साथ ही गठबंधन की सरकार बनने पर सर्व समाज का विकास किया जाएगा
असंध, 01 अक्तूबर, अभीतक:- करनाल जिला के असंध हलके में आयोजित की गई इनेलो बसपा गठबंधन की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रही बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने को लेकर कहा कि भारत को आजाद हुए और संविधान को लागू हुए अब बरसों बीत गए हैं और इस दौरान हरियाणा में विरोधी पार्टियों की रही सरकारों में सर्व समाज में से खासकर दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों और पिछड़े वर्गों व अन्य अल्पसंख्यकों के साथ-साथ गरीबों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों का भी पूर्ण रूप से विकास एवं उत्थान नहीं हो सका। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा हो अब इन्हें और ज्यादा आजमाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में दिए गए आरक्षण की सुविधाओं को पहले कांग्रेस की और अब बीजेपी की जातिवादी सोच के चलते लाभ नहीं दिया जा रहा है। अब तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां माननीय कोर्ट की आड़ में आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही हैं। एससी और एसटी में वर्गीकरण करने के लिए कोर्ट में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस ने भी पूरी सहमति दी है। हरियाणा में सभी विभागों में आरक्षण कोटे की सीटें खाली पड़ी हैं जिन्हें पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार द्वारा धीरे धीरे खत्म किया जा रहा है। एससी, एसटी में वर्गीकरण करने का कार्य जो पहले संसद और राष्ट्रपति के पास था उनसे वापिस लेकर अब राज्य सरकारों के उपर छोड़ दिया है। अब राज्यों में जिसकी भी सरकार बनेगी वो अपने हिसाब से इसका राजनीतिक फायदा उठाएगी साथ ही इन वर्गों को बांट कर आपस में लड़ाएगी अर्थात अब भाजपा और कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति का भरपूर फायदा उठाएगी। भाजपा ने एससी और एसटी में भी फूट डालने का काम किया है जिससे वोटों का बंटवारा हो सके और सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने इसका अब तक विरोध नहीं किया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने विदेश में बयान देकर आगे वक्त आने पर आरक्षण खत्म करने का ऐलान कर दिया। अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को मंडल कमीशन के तहत आरक्षण भी बसपा ने दिलवाया था। हरियाणा प्रदेश में भी एससी, एसटी के साथ साथ अपर कास्ट के जाट समाज में भी खासकर गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति अभी भी प्रदेश सहित पूरे देश में दयनीय ही बनी हुई है। मायावती ने कहा कि हरियाणा में आरक्षण विरोधी भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को कोई वोट नहीं देना है और अब इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बना कर ही आरक्षण को बचाया जा सकता है साथ ही इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर सर्व समाज का विकास किया जाएगा। मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियों की गलत नीतियों के कारण ही आज गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई काफी बढ़ रही है जिसके कारण जनता बेहद परेशान और दुखी है। भ्रष्टाचार हर स्तर पर बूरी तरह से फैला हुआ है जिससे आज हरियाणा भी अछूता नहीं है। पूरे देश में बसपा ही ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जो धन्ना सेठों की आर्थिक मदद से नहीं बल्कि बसपा के आम कार्यकर्ताओं के आर्थिक मदद से चुनाव लडकर प्रदेश और देश में सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने कहा कि यूपी में हमने चार बार बसपा की सरकार बनाई है और चारों बार रही सरकारों में अपनी पार्टी की विचारधारा एवं सिद्धांतों पर चलकर सर्वसमाज का पूरा ध्यान रखा खासकर गरीब, मजदूर, दलित और पिछड़ा वर्ग जिनकी विरोधी सरकारों में जातिवादी और संकीर्ण सोच के कारण उपेक्षा की गई। यूपी में बसपा की सरकार के दौरान गरीब एवं बेरोजगारों को दूसरी पार्टियों की रही सरकारों की तरह मामूली बेरोजगारी भत्ता न देकर उन्हें बड़ी तादाद में सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराए गए। गरीब भूमिहीन लोगों को मुफ्त सरकारी जमीन दी गई और गरीब लोगों को जिनके पास मकान नहीं थे उन्हें दो कमरों का मकान बना कर दिया गया और उनके लिए शिक्षा और अस्पतालों की रोजमर्रा जरूरतों को पूरा किया गया।
भाजपा और कांग्रेस ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए – अभय सिंह चैटाला
असंध में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए। या तो जननायक चै. देवीलाल के राज में, चै. ओम प्रकाश चैटाला के राज में या फिर दलित समाज के लिए संघर्ष करके यूपी में बसपा की सरकार बनने पर बहन कुमारी मायावती ने अपने किए वादों को पूरा किया। चै. देवीलाल ने बुजुर्गों को 100 रूपए पेंशन, किसान और मजदूरों के 10 हजार रूपए कर्जा माफी और गरीब कन्या की शादी में 5100 रूपए कन्यादान देने जैसे वादे किए जिनको सत्ता में आते ही पहली कलम से पूरा किया गया। वैसे ही बहन कुमारी मायावती ने यूपी की मुख्यमंत्री बनने के बाद न केवल गरीबों को उत्थान किया, किसानों की मदद की बल्कि यूपी का गुंडाराज भी खत्म किया। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते हरियाणा के साथ भेदभाव किया और सरकारी नौकरी के साथ साथ सडकों का विकास भी सिर्फ रोहतक में ही सिमट कर रह गया था। मुख्यमंत्री रहते चै. ओम प्रकाश चैटाला ने पूरे हरियाणा का विकास किया और जहां स्वच्छ पीने का पानी नहीं था वहां पर कैनाल बेस्ट वाटर वर्क्स बनवाए, गावों के स्कूलों को अपग्रेड किया, गावों में सीएचसी और डिस्पेंसरी खोली, कच्चे रास्तों को पक्का किया और सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चलाकर लाखों करोड़ों रूपए हर साल गावों के विकास पर खर्च किए। इन विधानसभा के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस वाले लंबे लंबे इस्तीहार दे रहे हैं और तरह तरह के झूठे वादे कर रहे हैं। भाजपा को हरियाणा के लोग सत्ता से उखाड़ फैंकेंगे। वहीं कांग्रेस के नेता जिन्होंने दस साल राज किया और प्रदेश को जमकर लूटा अब बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने, प्लॉट देने और रियायत दर पर गैस सिलेंडर देने जैसे लोक लुभावने वादे कर रहे हैं, ये सारी सुविधाएं जब 10 साल सीएम रहे तब क्यों नहीं दी? अब कह रहे हैं कि ओपीएस लागू करेंगे, उनसे पूछना बंद भी तो इन्होंने ही की थी। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है और आम जनमानस का जीवन जीना दूभर हो गया है। 18 से 44 साल का युवा मजबूरी में विदेशों में पलायन कर रहा है, गांव के गांव खाली हो गए हैं। अभय चैटाला ने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर 37 साल पहले चै. देवीलाल ने बुजुर्गों की 100 रुपए पेंशन की थी उसको 7500 रुपए करके देंगे। महिलाओं को हर महीने की पहली तारीख को मुफ्त सिलैंडर देने के साथ-साथ प्रति माह 1100 रुपए रसोई खर्च के लिए दिए जाएंगे तो चै.देवीलाल आवास योजना के तहत सभी गरीबों को 100-100 गज के प्लाटों पर पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्करों को पक्का किया जाएगा। नरेगा मजदूरों को पूरे साल काम देने के साथ ही प्रतिदिन 600 रुपए मजदूरी दी जाएगी साथ ही हम पोर्टल बंद करेंगे और राशन कार्ड के जरिए सुविधाएं दी जाएंगी। अभय चैटाला ने कहा कि महिलाओं के लिए गांवों में सत्संग भवन बनाकर दिए जाएंगे।
झज्जर शहर सब्जी मंडी में गीता भुक्कल का चुनाव प्रचार अभियान
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक:- सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल जी विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर शहर की सब्जी मंडी में चुनाव प्रचार किया और आने वाली 5 अक्टूबर को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करती हुई।
जिला रेवाडी की बावल तहसील के गांव गुर्जर माजरी में लाया जायेगा सिपाही स्वर्गीय मुन्शीराम का पार्थिव शरीर
साल 1968 में रोहतांग दर्रे के पास हुआ था विमान हादसा
रेवाड़ी, 01 अक्टूबर। भारतीय सेना को साल 1968 में रोहतांग दर्रे के पास हुए एक विमान हादसे के चार और शव मिले हैं। यह हादसा 56 साल पहले हुआ था। जिला रेवाडी की बावल तहसील के गांव गुर्जर माजरी के सिपाही स्वर्गीय मुन्शीराम भी इसी विमान में सवार थे। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि सैन्य अभियान दल ने बर्फ से ढके पहाड़ों से जो चार शव बरामद किए हैं, उनमें स्वर्गीय मुन्शीराम के अवशेष भी हैं। उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही गांव में लाया जायेगा। स्वर्गीय मुन्शीराम के पिता का नाम श्री भज्जूराम, माता का नाम श्रीमति रामप्यारी तथा पत्नी का नाम श्रीमति पार्वती देवी है। स्वर्गीय मुन्शीराम के भाई कैलाशचन्द को इस सम्बन्ध में सेना की और से सूचना मिल गई हैं। गौरतलब है कि यह विमान हादसा 7 फरवरी, 1968 को हुआ था। चंडीगढ़ से 102 यात्रियों को ले जा रहा भारतीय वायु सेना का एएन-12 विमान खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कई दशकों तक विमान का मलबा और विमान सवारों के अवशेष बर्फीले इलाके में थे। 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के पर्वतारोहियों ने विमान के मलबे को खोज निकाला। इसके बाद सेना, खासकर डोगरा स्काउट्स ने कई अभियान चलाए। 2005, 2006, 2013 और 2019 में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में ऊंचाई वाले अभियानों में विशेषज्ञता के लिए डोगरा स्काउट्स सबसे आगे रहे। 2019 तक केवल पांच शव ही बरामद हो पाए थे। चंद्र भागा ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सेना अपने जवानों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए कितनी दृढ़ है।