Haryana Abhitak News 02/10/24

हरियाणा में बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू – दीपेन्द्र हुड्डा
केवल 5 दिन की रह गई है बीजेपी सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश देगी हरियाणा की जनता – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी ने कौशल निगम, अग्निपथ योजना लाकर पक्की सरकारी नौकरियों को कच्चे में बदल दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार आने पर कौशल निगम के जरिए भर्ती कर्मियों को नीति बनाकर पक्का करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा झज्जर विधानसभा के गाँव अकेहड़ी मदनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भारी जनसैलाब को देखकर गदगद हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब केवल 5 दिन की ही रह गई है बीजेपी की सरकार। हरियाणा की जनता कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश देगी। पूरे हरियाणा के 90 हलकों से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि 10 साल में बीजेपी सरकार ने विकास में नंबर 1 रहे हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और गरीबों के हित की सारी योजनाएं बंद कर देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, अपराध, नशा, महंगाई, भ्रष्टाचार वाला राज्य बना दिया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय झज्जर में रेल लाइन बिछ रही थी, बहादुरगढ़ मेट्रो बनी, बाढ़सा एम्स में अस्पताल आए, 4 नये थर्मल कारखाने लगे। लेकिन 10 साल में बीजेपी सरकार ने इलाके में विकास के काम करना तो दूर यहाँ आने तक की जहमत नहीं उठाई। चुनाव के पहले दिल्ली से बीजेपी के नेता यहाँ वोट लेने आते हैं लेकिन अपनी सरकार के 10 साल के काम नहीं बता पाते। किसान, मजदूर, आँगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, सरपंच, खिलाड़ी बेटियां, नौजवान समेत ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिस पर बीजेपी सरकार ने अत्याचार न किया हो। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय संविधान की धरती पर बीजेपी ने न जवान छोड़े, न किसान और बाबा साहब के संविधान को कुचलने के लिए 400 पर के नारे लगाने लगे। लेकिन जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अहंकार को तोड़ दिया अब हरियाणा की बारी है। 10 साल तक हमने तानाशाही ताकतों के आगे डटकर मुकाबला किया बड़े-बड़े झुक गये तो कई बिक गये। बीजेपी सरकार ने हरियाणा के लोगों को पोर्टलों, प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी में उलझा दिया और 2 लाख सरकारी पद समाप्त करके नौजवानों को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। भर्तियों में जमकर रिश्वतखोरी की गई। कौशल निगम समेत अग्निपथ योजना लाकर फौज में भी कच्ची भर्ती ले आये। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार आने पर कौशल निगम के जरिए भर्ती कर्मियों को नीति बनाकर पक्का करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करी कि कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को डैच् व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

घर मजबूत रखना, पूरा प्रदेश खड़ा है साथ – दीपेंद्र
दीपेंद्र बोलेरू पांच अक्तूबर को दिल्ली तक सुना देना मशीन की बीप
कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल के समर्थन मे पहुंचे थे अकेहड़ी मदनपुर गांव
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- घर मजबूत रखना, पूरा प्रदेश आपके साथ खड़ा है। पूरी भाजपा की जुबान पर केवल चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम है। गोहाना रैली में भी कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने प्रधानमंत्री के सामने दस मिनट में 18 बार उनका नाम लिया था। ये लोग टारगेट कर रहे हैं, आप लोग भी मशीन का बटन इतना दबा देना की बीप की आवाज दिल्ली तक जाए। यह बात सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही। वे बुधवार को झज्जर विधानसभा के गांव अकेहड़ी मदनपुर में प्रत्याशी गीता भुक्कल के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो झज्जर में रेल लाइन बिछ रही थी तो बहादुरगढ़ में मैट्रो आ रही थी। झाड़ली और खेदड़ में पावर प्लांट लग रहे थे। कहीं पर एम्स के अस्पताल खुल रहे थे। पूरा हरियाणा आगे बढ़ रहा था। लेकिन भाजपा ने दस साल के दौरान प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया। प्रदेश को भाजपा ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशे में हरियाणा को नंबर एक बना दिया है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जनता को प्रापर्टी आइडी और फैमिली आइडी में उलझा दिया। युवाओं को कच्ची भर्तियों के नाम पर दस साल परेशान किया गया। भाजपा ने विकास का एक काम नहीं किया, गरीब के उत्थान की सारी स्कीम बंद कर दी। अब समय बदलाव का है, सरकार आपकी बन रही है। प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, भाजपा जा रही है और कांगेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार आ रही है। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा कि चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस सरकार में झज्जर के लोग भी अपना योगदान करेंगे। उन्होंने बताया कि वीरवार तीन अक्टूबर को झज्जर शहर में पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा की शुरूआत शहीद भगत सिंह चैक से होगी तथा मुख्य बाजारों से होते हुए श्रीकृष्ण यादव भवन चुनाव कार्यालय तक जाएगी।

सिग्नेचर कैंपेन में शामिल होकर मतदान करने की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर करते हुए युवा।

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024
सिग्नेचर कैंपेन में उमड़ा मतदान का जुनून, विद्यार्थियों, युवाओं और बुजुर्गों ने लिया मतदान का संकल्प
लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिले में चला सिग्नेचर कैंपेन, सिग्नेचर कर लिया मतदान का संकल्प
युवाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर सिग्नेचर कैंपेन में शामिल होकर लिया मतदान का संकल्प
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिग्नेचर कैंपेन (हस्ताक्षर अभियान) ने जिले में एक नया जोश भर दिया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, युवाओं और बुजुर्गों को मतदान के महत्व से अवगत कराना है, और यह संदेश देना है कि 5 अक्टूबर के दिन अधिक से अधिक मतदान करें। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि अभियान की खास बात यह रही कि स्कूलों, कॉलेजों, और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में न सिर्फ युवाओं ने उत्साह से भाग लिया, बल्कि बुजुर्ग और उम्रदराज लोग भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ अपने हस्ताक्षर किए और मतदान का संकल्प लिया। इस सिग्नेचर कैंपेन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। अभियान को विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। युवाओं का उत्साह देखने लायक है, और बुजुर्गों की भागीदारी ने इस अभियान को और अधिक खास बना दिया है।
जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है, नारे की गूंज
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए इस बार हमने ठाना है, जिला झज्जर में शत-प्रतिशत मतदान करवाना है नारा दिया गया है। इस नारे को लेकर काफी सकारात्मक प्रक्रिया दिखी है और इस नारे ने स्वीप अभियान में नया रंग भर दिया है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में यह नारा गूंज रहा है।

झज्जर में अनोखी पहल, मतदाता जागरूकता के लिए आकाश में उड़ते बैलून
जिले के आसमान में उड़ते विशाल गुब्बारे दे रहे शत प्रतिशत मतदान का संदेश
स्वीप अभियान के तहत बहादुरगढ़, बादली, बेरी व झज्जर में लगाए गुब्बारे
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव में हर एक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अभियान के तहत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में बड़े-बड़े बैलून लगाए गए हैं। जिन पर लिखा गया है, इस बार हमें ठाना है, जिला झज्जर में शत-प्रतिशत मतदान करवाना है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यह विशेष बैलून अभियान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य के लिए चलाया गया है। उन्होंने बताया कि एक-एक बैलून जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर लगाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका संदेश पहुंच सके। झज्जर शहर में अम्बेडकर चैक, बहादुरगढ़ में रेस्ट हाउस, बेरी बस स्टैंड व बदाली राजकीय कॉलेज में आसमान उड़ते गुब्बारे स्थापित किये गए हैं। इन गुब्बारों को दूर-दूर तक देखा जा सकता है। झज्जर जिले में यह अनूठी पहल लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
बैलून का उद्देश्य और संदेश
इन बैलूनों पर बड़े-बड़े अक्षरों में स्लोगन लिखा गया है, जिसका सीधा संदेश हैकृ विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें प्रेरित करना कि वे अपना कीमती वोट डालने से न चूकें।
जिला प्रशासन का प्रयास
स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा, झज्जर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। इन बैलूनों का उपयोग शत प्रतिशत मतदान के संदेश को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है ताकि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
शहर में अम्बेडकर चैक पर लगाया गया मतदाता जागरूकता बैलून।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झज्जर।

पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के चलते एग्जिट पोल जारी करने पर शाम 6ः30 बजे तक रहेगी रोक – जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगाई गई है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 126 ए, के तहत पांच अक्टूबर को मतदान शुरू होने के लिए निर्धारित समय से लेकर मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक की अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करने और उनके परिणामों के प्रसार पर रोक रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनावों की अधिसूचना के अनुसार मतदान शुरू होने का समय सुबह 7 बजे से माना गया है,जोकि शाम छह बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करना, प्रकाशित करना या प्रचारित करना या किसी अन्य तरीके से प्रसारित करना, उक्त आम चुनाव केे संबंध में किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम पर पांच अक्टूबर शनिवार को शाम 6 बजे तक रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी जनमत सर्वेक्षण या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणाम सहित किसी भी चुनावी मामले को प्रदर्शित करना, आम चुनाव के संबंध में मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय से समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान प्रतिबंधित रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। सभी मीडिया को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में निर्देशों का पालन करें।

गांधी जयंती पर शांति मार्च का आयोजन
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- गांधी जयंती के शुभ अवसर पर झज्जर में एक विशाल शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का आयोजन महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके द्वारा प्रतिपादित शांति एवं अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। मार्च के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार और जिला विधिक साक्षरता क्लबों के समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई, जिससे मार्च की औपचारिक शुरुआत हुई। इस मार्च में एच आर ग्रीन फील्ड स्कूल, झज्जर के 150 से अधिक छात्रों ने बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। इस शांति मार्च का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य एम एस गुलिया, विकेश ठाकुर, अवधेश, गिन्नी और रामकुमार ने किया। ये शांति मार्च एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया ।मार्च मिनी सचिवालय से प्रारंभ होकर सिलानी गेट, यादव धर्मशाला और पुरानी तहसील रोड से होते हुए अहिंसा परमो धर्म, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे लगाते हुए महार्षि दयानंद स्टेडियम में संपन्न हुआ। छात्रों की उपस्थिति और उनकी अनुशासित भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बना दिया। मार्च का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के संदेश को समाज के हर वर्ग में पहुंचाना था। इस अवसर पर छात्रों ने शांति, सौहार्द्र और सामाजिक एकता के संदेशों को प्रसारित किया। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को गांधी जी के आदर्शों से अवगत कराया, बल्कि आम जनता के बीच भी अहिंसा, एकता और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा दिया। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों का भी विकास किया गया। सीजेएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति मार्च ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को पुनर्जीवित करते हुए समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया। इस अवसर पर ट्रैफिक एस एच ओ नरेश सिंधु, सिटी एसएचओ बलदेव, कर्मजीत और मनोज आदि भी उपस्थित रहे।

झज्जर के युवाओं का दिल्ली में परचम, अनमोल सतीजा और सागर सतीजा की डिजिटल पाठशाला को मिला बड़ा सम्मान
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर के रहने वाले ’’अनमोल सतीजा’’ और उनके भाई ’’सागर सतीजा’’ द्वारा स्थापित ’’द डिजिटल पाठशाला’’ को हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ’’बेस्ट ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटष्’’ का खिताब मिला। इस सम्मान का वितरण प्रसिद्ध उद्योगपति ’’अशनीर ग्रोवर’’ द्वारा किया गया। इस सफलता के पीछे उनके पिता श्री गुलशन सतीजा की प्रेरणा है, जिन्होंने झज्जर में शिक्षक के रूप में वर्षों तक सेवा की और कई छात्रों को मार्गदर्शन दिया। उनके इसी प्रेरणादायक व्यक्तित्व से प्रेरित होकर अनमोल और सागर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही, अनमोल को ’’राजनयिक दीपक वोहरा’’ द्वारा ’’सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन’’ भी प्रदान किया गया, जो डिजिटल शिक्षा में उनके योगदान को मान्यता देता है। दिल्ली स्थित ’’द डिजिटल पाठशाला’’ डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है, जहां सैकड़ों युवा ट्रेनिंग लेकर अपने करियर को नई दिशा दे रहे हैं। अनमोल की पत्नी पूजा भी उनके इस सफर में साथ हैं और दिल्ली में ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय चलाती हैं। झज्जर के लिए यह गर्व का पल है, और अनमोल व सागर की यह उपलब्धि युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग प्रक्रिया जारी
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में सुविधा केंद्रों पर चार अक्टूबर तक होगा मतदान
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में इलेक्शन ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया जारी है। राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है,जिस पर 4 अक्टूबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉर्म 12 भरने वाले इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। सुविधा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोस्टल पोस्टल वोटिंग की सुविधा रहेगी।

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सर्वभद्र: ग्रुप ने चलाया स्वच्छता जागरूक अभियान
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सर्वभद्रः ग्रुप ने गुरुग्राम रोड के पास स्थित एक पार्क में स्वच्छता व स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य पार्क की सफाई करना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। सर्वभद्रः ग्रुप के अध्यक्ष अजीत कुमार ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अजीत कुमार, अनूप, भारत, दुष्यंत, लोकेश, मुकुल कुमार, अनिल कुमार, भूमि गुप्ता, साहिल, लक्ष्य वर्मा सहित कई अन्य सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। ग्रुप के सदस्यों ने पार्क की सफाई की और तुला राव चैक पर लोगों के बीच जाकर स्वच्छता का प्रचार किया। उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छता को अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर यह स्वच्छता अभियान एक श्रद्धांजलि थी, जिसका उद्देश्य उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना था।
मुख्य बिंदु
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सर्वभद्रः ग्रुप ने स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया।
ग्रुप के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
अनूप, मुकुल, अनिल, भूमि गुप्ता, साहिल, लक्ष्य वर्मा सहित कई अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
पार्क की सफाई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
यह स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक श्रद्धांजलि थी।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

4 व 5 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य
विज्ञापन के लिए उम्मीदवार या प्रतिनिधि को एमसीएमसी के समक्ष करना होगा आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- मतदान से एक दिन पहले और मतदान के दिन यानी 4 व 5 अक्टूबर को प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व उम्मीदवार या राजनीतिक दल को एमसीएमसी से प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है। जिला स्तर पर मीडिया मॉनिटरिंग के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी से विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 48 घंटे पहले आवेदन कर प्रमाण पत्र लेना होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मतदान से पहले और मतदान के दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले प्रत्येक विज्ञापन संबंधित उम्मीदवार या पार्टी को एमसीएमसी से अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी विज्ञापन के प्रसारण पर कमेटी को आपत्ति है तो वह आवेदन को निरस्त कर सकती है या फिर विज्ञापन को दुरुस्त करने के लिए संबंधित उम्मीदवार को लिख सकती है। इसके लिए संबंधित पक्ष को 24 घंटे का समय दिया जाएगा और उस विज्ञापन को दुरुस्त करके दोबारा आवेदन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व केबल टीवी पर चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण के लिए उम्मीदवार को एमसीएमसी द्वारा अनुमति लेनी होगी।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़, 02 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान और सत्य, अहिंसा के उनके कालातीत संदेश को याद किया। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने इस बात पर जोर दिया कि महात्मा गांधी के सिद्धांत विश्व स्तर पर गूंजते रहते हैं, शांति, समानता और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरणादायक आंदोलन जारी रखते हैं। उन्होंने कहा, ष्अहिंसा और सत्य पर बापू की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान थीं। उनका निस्वार्थ सेवा जीवन, स्वच्छ भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और एक समावेशी समाज के लिए उनका दृष्टिकोण हम सभी के लिए मार्गदर्शक शक्ति बना हुआ है। श्री दत्तात्रेय ने हरियाणा के लोगों से गांधी जी द्वारा प्रतिपादित एकता, सद्भाव और आत्मनिर्भरता के मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने कहा आज के समय में एक मजबूत, शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों का पालन करना महत्वपूर्ण है, जिसका उन्होंने सपना देखा था।राज्यपाल ने अपने संदेश में प्रत्येक नागरिक से बेहतर भारत के लिए महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक कल्याण, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक पहल में भाग लेने का आह्वान किया।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़, 02 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महान नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में, श्री दत्तात्रेय ने शास्त्री जी के अपार योगदान, विशेष रूप से राष्ट्र के लिए चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके मजबूत नेतृत्व पर प्रकाश डाला। ष्लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, विनम्रता और कर्तव्य की गहरी भावना हम सभी के लिए प्रेरणा बनी हुई है।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान श्जय जवान, जय किसानश् के उनके आह्वान ने न केवल हमारे बहादुर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि हमारे देश की कृषि की रीढ़ को भी मजबूत किया है। उनकी विरासत हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी क्योंकि हम एक आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्र सेवा के मूल्यों का प्रमाण है। आइए हम उन आदर्शों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करें जिनके लिए वे खड़े रहे और भारत के लोगों के प्रति उनके नैतिक नेतृत्व और प्रतिबद्धता के मार्ग पर चलने का प्रयास करें।ष् राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने नागरिकों, विशेषकर युवाओं से शास्त्री जी के सिद्धांतों को आत्मसात करने और देश के विकास में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। राज्यपाल ने लोगों से एकता, सद्भाव और समाज के उत्थान की दिशा में काम करके इस महान नेता की स्मृति का सम्मान करने का भी आग्रह किया।

पीईईओ लोड़ता में निपुण मेला एवं विधिक सेवा जागरूकता रैली का आयोजन
बापूजी एवं शास्त्री जी को नमन कर मनाई जयंती
जोधपुर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- जोधपुर चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्णायक सौभाग्य सिंह, गोपाल लेगा, शैताना राम बिश्नोई एवं श्रवण सिंह की देखरेख में पीईईओ स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता रैली तथा निपुण भारत मेले का आयोजन किया गया, साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापूजी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन कर तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए महापुरुषों की जयंती मनाई। इसमें स्थानीय विद्यालय सहित राउप्रावि लोड़ता हरिदासोता, राउप्रावि स्वरूप सागर तथा कालानी नगर सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने चार्ट, चित्रकारी, पोस्टर बनाओ, क्ले क्राफ्ट, कविता एवं कहानी लिखो, निबन्ध, जलेबी खाओ सहित विभिन्न नवाचारी गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में बड़ी रोचकता एवं सृजनशीलता के साथ भागीदारी निभाई। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य एवं पीईईओ गिरधारी सिंह तथा अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य गिरधारी सिंह ने बताया कि इस प्रकार की अनूठी पहल बाल गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली है, इनका समय समय पर आयोजन होना चाहिए। इस मौके वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, दुर्गेश, प्रियंका कविया, शीला, ओम प्रकाश, भगवान सिंह, भुरा राम, कान सिंह, सत्य नारायण, लक्ष्मण, नरेंद्र, विक्रम, जोगा राम, देवेन्द्र, अशोक, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि रावल सिंह, झमकी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।


रग्बी फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन
जोधपुर बालेसर क्षेत्र के निंबो का गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार विद्यार्थियों का रग्बी फुटबॉल में राज्य स्तर पर चयनित हुए। प्रधानाचार्य एवं पीईईओ पन्नालाल चैहान ने बताया कि 68 वीं राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता नागौर में आयोजित हो रही है इस हेतु जोधपुर ग्रामीण की टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव के विद्यार्थी छात्र वर्ग में शंभु सिंह व हरीश एवं छात्रा वर्ग में सरस्वती व मनीषा राखेचा का चयन हुआ है, ये खिलाड़ी 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेल प्रभारी एवं जोधपुर रग्बी कोच कैलाश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु 30 सितंबर से प्रशिक्षण चल रहा है एवं टीमें 3 अक्टूबर को नागौर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश कुमार स्वयं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार निर्णायक के रूप में अपनी सेवाए देंगे। इस उपलक्ष में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने खुशियाँ व्यक्त करते हुए सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित की। 

बैठक के दौरान उपस्थित उपायुक्त अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण कड़ी – जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 02 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के साथ बुधवार को स्थानीय बाल भवन में सेक्टर ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा उनके साथ जुड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। सभी सेक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट कर्मठता एवं बेहतर तालमेल से कार्य करें। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसलिए पूरी प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। चुनाव कंट्रोल रूम व प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहें। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम जिम्मेदारी रहती है। मतदान के दिन ईवीएम और वीवीपैट को जोड़ने, माकपोल कराने, ईवीएम मशीन सील कराने आदि के कार्य भी काफी महत्वपूर्ण हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की सभी पोलिग पार्टियों से आपसी समन्वय स्थापित करें और निर्धारित अंतराल पर मतदान की स्थिति की रिपोर्ट देते रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी ड्यूटी में लगे संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाओं को पुनः जांच लिया जाए। सभी के पास संबंधित बूथों का नक्शा होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित बूथों पर जल्द से जल्द पर पहुंचने में आसानी हो। बैठक में रेवाड़ी, कोसली तथा बावल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे।

एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण करते उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कक्ष का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 02 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय में स्थापित किए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण करते हुए अभी तक की गई कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान में अब कुछ ही समय शेष रह गया हैं, इसलिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी पेड न्यूज व विज्ञापनो पर लगातार नजर रखें। उपायुक्त ने अभी तक बुक किए गए विज्ञापनों के खर्च रजिस्टर तथा अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर को जांचते हुए कहा कि 24 घंटे प्रचार साधनों की निगरानी होती रहे। प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का भी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। प्रचार सामग्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए 48 घंटे पहले एमसीएमसी के पास निर्धारित फार्म में आवेदन करना होगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
रेवाड़ी, 02 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और नागरिकों का आह्वान किया कि वे महान विभूतियों के विचारों और उनके आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करें। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की शिक्षा आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है। आजादी के आंदोलन में उनका त्याग और बलिदान हमें प्रेरणा देता है। जिला प्रशासन स्वच्छता, महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने, योजनाओं का लाभ देने और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

कौशल निगम और कच्चे कर्मचारियों समायोजित कर पक्का करेगी कांग्रेस : हुड्डा
आमने-सामने की लड़ाई में कांग्रेस से नहीं जीत सकती बीजेपी, इसलिए बीजेपी ने वोट काटुओं को उतारा – हुड्डा
बेनकाब हुआ भाजपा का ‘वोट काटू’ गठबंधन, विपक्ष की ताकत को बंटने मत देना – हुड्डा
कादयान हमारे मजबूत साथी, इन्हें जिताकर राज में साझा पक्का कर लेना – हुड्डा
बेरी के छारा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघुवीर कादयान के लिए मांगे वोट
सांघी से जितना प्यार मुझे मिलता है उतना ही प्यार छारा गांव भी देता है – हुड्डा
भाजपा झूठ की दुकान, बेच रही है नफरत और भ्रम का सामान – हुड्डा
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:- भाजपा झूठ की दुकान है, जो सुबह खुलते ही नफरत और भ्रम का सामान बेचने लगती है। भाजपा का 10 साल प्रदेश में राज रहा, लेकिन इनके नेता अपने भाषणों में अपना एक काम नहीं गिनवाते, बल्कि अपने स्वार्थ के चलते वो सिर्फ प्रदेश का भाईचारा तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। भाजपा के मंचों, रैलियों और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे झूठ, इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है। यह बात नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने छारा में आयोजित जनसभा में कही। अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि चुनाव में एक तरफ झूठे वादे करने वाली बीजेपी है और दूसरी तरफ वादे की पक्की कांग्रेस है। जो हम कहते हैं, वो हम करते हैं। हमने कौशल रोजगार निगम के तहत ठेके पर लगे कर्मियों और कच्चे कर्मचारियों को समायोजित कर पक्का करने का वादा किया है। सरकार बनने पर बाकायदा पुख्ता नीति बनाकर उन्हें पक्का किया जाएगा। पहले भी हमने कई हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था और भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में यह फैसला लेंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है। बीजेपी कांग्रेस से आमने-सामने की लड़ाई में नहीं जीत सकती। इसलिए कई जगह भाजपा ने वोट काटुओं को खड़ा करके साजिश रची है। सिरसा में गोपाल कांडा इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा को समर्थन देने की बात कर रहे हैं। भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार बैठाकर कांडा को समर्थन कर दिया। इसलिए बीजेपी-इनेलो और दूसरे दलों का गठबंधन अब जगजाहिर हो चुका है। जनता को भी समझना होगा ये सब भाजपा के मोहरे हैं। जो भी वोट काटुओं को वोट देगा, वो भाजपा के ही खाते में जाएगा। मैं जनता से अपील करता हूं कि विपक्ष की ताकत बंटने मत देना। हुड्डा ने कहा कि सांघी से मुझे जितना प्यार और वोट मिलते हैं, उतने ही वोट और प्यार छारा गांव से भी मिलता है। मैं प्रदेश के सम्मान के लिए विरोधियों के सामने अपनी छाती अड़ाकर खड़ा हूं, आप मेरी पीठ पर वार मत होने देना। वोट देते हुए याद रखना है कि भाजपा ने 10 साल बेरी के साथ हमेशा भेदभाव किया है। जबकि कांग्रेस ने यहां विकास कार्य करवाए हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर आगे भी बेरी हलके में विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ेंगे। यहां के युवाओं को रोजगार देने की खातिर नए उद्योग- धंधे लगाए जाएंगे और शिक्षा का प्रसार किया जाएगा। डॉ. कादयान हमारे मजबूत साथी हैं। ये बेरी हलके की आवाज जोर-शोर से विधानसभा में उठाते हैं। अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तो राज में अपनी मजबूत भागीदारी जरूर करना और यह मौका मत चूकना। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में हवा इसलिए बनी है क्योंकि जनता ने दोनों सरकारों के काम को तोल लिया है। कांग्रेस में जहां प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार और खेल-खिलाड़ियों में नंबर वन था। वहीं, अब भाजपा के राज में प्रदेश अपराध, बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन हो गया है। स्कूलों में मास्टर, अस्पतालों में डॉक्टरों और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है। प्रदेश में दो लाख मंजूरशुदा सरकारी पद खाली पड़े हैं। वहीं, भाजपा सरकार इन पर पक्की भर्ती करने की बजाय ठेकेदार बनकर कौशल रोजगार निगम में कच्ची भर्तियां कर रही है। कौशल निगम में बिना मेरिट, बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना और यहां परचून की दुकान की तरह नौकरियां बांटी गईं। भाजपा ने इस निगम के जरिये दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया। कांग्रेस सरकार बनने पर पूरे भर्ती विधान के तहत पारदर्शिता व मेरिट से दो लाख पक्की भर्तियां दी जाएंगी। साथ ही कौशल कर्मियों को भी उचित वेतन देकर समायोजित कर किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को उचित भाव के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी और जनविरोधी पोर्टलों को बंद किया जाएगा। किसानों को डीजल पर सब्सिडी भी देंगे। इसके अलावा महिलाओं को दो हजार रुपए महीना सम्मान राशि, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 600 रुपए पेंशन, 100-100 गज के प्लाट व दो कमरे का मकान, कर्मचारियों को ओपीएस, मेरिट पर दो लाख पक्की भर्ती की जाएंगी। पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर को 6 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। जनसभा में दिल्ली के पूर्व स्पीकर डॉ. योगानंद, पूर्व विधायक हरि राम, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, मोहित चत्तर सिंह, पूर्व विधायक विरेंद्र पाल, विक्रम कादयान, जाट संस्था के अध्यक्ष गुलाब दिमाना भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *