Haryana Abhitak News 03/10/24

जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार की शाम थमा चुनाव प्रचार
झज्जर नेहरू कालेज परिसर से कल शुक्रवार को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां- जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की सभी तैयारियां पूरी
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पांच अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार सांय 06 बजे चुनाव प्रचार थम गया है और चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए राजकीय नेहरू कॉलेज झज्जर परिसर से सभी पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार चार अक्टूबर को रवाना किया जाएगा। शनिवार पांच अक्टूबर को जिला की बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बादली विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला में चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान में केवल वही मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल है।
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी ये सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई हैं। सभी स्थानों पर रैंप की व्यवस्था भी रहेगी। दिव्यांग मतदाता सक्षम एप से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इन एप से जाने मतदान प्रतिशत व क्यू में खड़े मतदाताओं की जानकारी
वाटर इन क्यू एप के माध्यम से मतदाता कतार में खड़े मतदाताओं की संख्या भी देख सकते हैं।
वोटर टर्न आउट एप से मिलेगी मतदान प्रतिशत जानकारी
मतदान केंद्र पर आते समय क्या-क्या करें?
सभी मतदाता मतदान के लिए आते समय अपना पहचान पत्र साथ अवश्य रखें।
मतदान केंद्र में जाने के लिए निर्धारित लाईन में खड़े होकर मतदान करें। सभी मतदाता अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही मतदान करने के लिए जाएं। मतदान करने के लिए कौशिश करें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया वोटर पहचान पत्र लेकर ही मतदान केंद्र पर जाएं। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन इत्यादि शामिल हैं।
-वोटर स्लिप पहचान के लिए मान्य नहीं होगी। मतदान उन्हीं मतदाताओं को करने दिया जाएगा जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल होगा।
-बुजुर्ग, बीमार मतदाताओं तथा गोद में बच्चे वाली महिला मतदाताओं को पहले मतदान करने दें। लंबी कतार होने पर एक पुरुष के बाद दो महिलाओं की मतदान केंद्र के अंदर इंट्री करवाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं।
-मतदान के दौरान शांति बनाए रखें, किसी भी तरह की धक्का-मुक्की से बचें और अपनी बारी आने पर ही मतदान के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश करें।
मतदान केंद्र पर क्या नहीं करें?
-मतदान केंद्र के अंदर अथवा 200 मीटर के दायरे में वोट मांगने तथा प्रचार-प्रसार करना मना है। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
-मतदान करने के बाद मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे से बाहर चले जाएं, भीड़ इकऋा न करें।
-किसी भी भीड़, हुड़दंगबाजी का हिस्सा न बनें, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
-अफवाह न फैलाएं और सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फॉरवर्ड करने से बचें।
-मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर न जाएं।
-पोलिंग कंपार्टमेंट में किसी भी पोलिंग एजेंट को मतदाता के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी।
-प्रत्याशियों एवं सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्र के अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
-चुनाव से संबंधित सूचना अथवा जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1950 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन
-सभी प्रत्याशी सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों का ही प्रयोग करें।
-किसी भी मतदाता को भय, प्रलोभन, डर, दवाब इत्यादि न डालें, जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-सभी प्रत्याशी अपने चुनाव एजेंटों की पहले से ब्रिफिंग करें कि अगर मतदान केंद्र के अंदर चुनाव प्रक्रिया में कोई भी बाधा पहुंचाने का कार्य न करें।
-मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाना वर्जित है।
पोलिंग पार्टिंयों व चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए यह रहेंगी गाइडलाइन
-जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद होकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अपनी ड्यूटी करें। सभी शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करुवाएं।
-चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी व्यवहार को संयमित रखें व मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें।
-चुनाव ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करें। इसके लिए औचक चेकिंग के लिए टीमें भी नियुक्त की गई हैं।
मतदान केंद्र के अंदर फोटो व वीडियो नहीं ले सकते
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मीडियाकर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र जारी किए गए हैं। इन पहचान पत्रों के साथ वह मतदान केंद्र पर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर की विडियो अथवा फोटो नहीं ली जा सकती। मीडियाकर्मी केंद्र के बाहर लगी लाइन के फोटो अथवा वीडियो बना सकते हैं। मतदान केंद्र के अंदर लाईव रिपोर्टिंग अथवा प्रत्याशियों के इंटरव्यू लेने पर भी पाबंदी रहेगी।
मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं, जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा वोट पर्चियों के लिए ईसीआई ढस्पेसझ (वोटर आईडी नंबर) लिखकर 1950 पर एसएमएस करने के 15 सेकंड के अंदर वोट पर्ची मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने तथा मतदान केंद्र संख्या की जानकारी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट देखी जा सकती है।
शराब की दुकाने बंद रहेगी
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला में 05 अक्तूबर को मतदान के दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सार्वजनिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इसे अनिवार्य किया है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 सी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी स्पिरिट युक्त या नशीली शराब या इसी तरह की प्रकृति के अन्य पदार्थ किसी होटल में बेचे, दिए या वितरित नहीं किए जाएंगे। मतदान क्षेत्र में किसी भी चुनाव के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर घर, शराबखाने, दुकान या कोई अन्य स्थान, सार्वजनिक या निजी होटल पर शराब बेचना या परोसना प्रतिबंधित रहेगा।

जिला में एग्जिट पोल पर रहेगी रोक
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगाई गई है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 126 ए, के तहत पांच अक्टूबर को मतदान शुरू होने के लिए निर्धारित समय से लेकर मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक की अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करने और उनके परिणामों के प्रसार पर रोक रहेगी।
जिला की चार विधानसभा सीटों के लिए 8 लाख 17 हजार 255 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत 05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन 8 लाख 17 हजार 255 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 04 लाख 35 हजार 563 पुरूष तथा 03 लाख 81 हजार 679 महिला मतदाता हैं। सभी चारों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा 64 बहादुरगढ विधानसभा में 02 लाख 47 हजार 141 मतदाता तथा सबसे कम मतदाता 67-बेरी विधानसभा में 01 लाख 86 हजार 219 है। इसके अलावा 65 बादली विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 90 हजार 224 और 66-झज्जर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 93 हजार 671 है।
जिला की सभी चार विधानसभाओं में 807 मतदान केन्द्रों पर होगा शनिवार को होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान जिला की सभी चार विधानसभाओं में इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या 797 से बढकर 807 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र 64 बहादुरगढ़ विधानसभा में 233 तथा 67-बेरी विधानसभा में सबसे कम 186 बूथ बनाए गए हैंजबकि बादली विधानसभा क्षेत्र में 198 और झज्जर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 190 बूथ बनाए गए हैं।                                                                                                                                                                                            प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक, युवा, दिव्यांग और माडल बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक विशेष मतदान केद्र बनाए गए हैं,जिनमें एक-एक बूथ पर मतदान के दिन महिला कर्मी,एक-एक बूथ पर विक्लांग कर्मी और एक-एक बूथ पर युवा,एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मिलाकर प्रत्येक विधानसभा में चार मतदान केंद्रों के हिसाब से नामतरू पिंक, युवा, आदर्श और दिव्यांग बूथ मिलाकर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला में स्थित हैं 154 क्रिटिकल मतदान केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला के कुल 807 मतदान केन्द्रों में 66 लोकेशनों पर 154 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला की सभी चार विधानसभाओं में सबसे ज्यादा क्रिटिकल मतदान केंद्र बहादुरगढ़ विधानसभा में हैं जिनकी संख्या 59 है जोकि 21 लोकेशनों पर स्थित है। इसके साथ ही बादली विधानसभा में 15 लोकेशनों पर 34, झज्जर विधानसभा में 7 लोकेशनों पर 18 और बेरी विधानसभा में 23 लोकेशनों पर 43 मतदान केंद्र शामिल हैं।

 

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाना, प्रशासन की प्राथमिकता – डीसी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में तैयारियां पूरी की जा रही हैं, निष्पक्ष व बिना प्रलोभन के चुनाव कराना भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है जिसकी अनुपालना प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने कहा कि प्रशासन मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने और चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय व प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जो लोग यह सोचते हैं कि उनका एक वोट कोई मायने नहीं रखता, उन्हें शायद यह एहसास नहीं है कि निष्पक्ष और सटीक जनप्रतिनिधि का चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और प्रत्येक वोट का अपना महत्व है। इसी सोच के साथ जिला के नागरिकों को आगामी पांच अक्टूबर को मतदान के दिन लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढकर भागीदारी करनी चाहिए।

सीबीएसई द्वारा शिक्षकों को दिया गया तनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण
संस्कारम स्कूल, खातिवास में
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए तनाव प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। पांच घंटे के इस शिविर में विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर, शिक्षक किस तरह से तनाव रहित रह सकते हैं. इसके गुण सिखाये गये। प्रशिक्षकों ने कहा की तनाव मुक्त रहकर कार्य करना चाहिए। तनाव को दूर करने के लिए संगीत, ध्यान योग एक अच्छा माध्यम हो सकता है। यदि हम अपना सारा काम समय पर करें तो तनाव होने की संभावना बहुत कम होती है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को सक्रिय सीखने का महत्व बताया गया और तनाव प्रबंधन के लिए रणनीतियों को सीखाया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को चर्चा, रोल प्ले, कहानी सुनाना, केस स्टडी, नाटक, खेल जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करना सिखाया गया। सीबीएसई ने शिक्षकों को तनाव प्रबंधन के लिए आत्म-जागरूकता, समस्या समाधान, निर्णय लेने, आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच कौशल विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया। इसके अलावा शिक्षकों को तनाव प्रबंधन के लिए मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होने पर भी जोर दिया।


एल. ए. स्कूल के छात्र वंश बसीवाल ने नेशनल आरईसी सब जूनियर बॉक्सिंग चेपिनशिप में ब्रोँज मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र वंश बसीवाल सुपुत्र सुबोध कुमार ने नेशनल आरईसी सब जूनियर बॉक्सिंग चेपिनशिप में ब्रोँज मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। वंश बसीवाल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस उपलब्धि को प्राप्त किया। यह चैंपियनशिप का आयोजन गोहाटी में 14 सितंबर से 30 सितंबर 2024 को आयोजित हुआ था। दसवीं कक्षा के छात्र वंश बसीवाल ने नेशनल लेवल बॉक्सिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वंश बसीवाल का स्कूल प्रांगण में पहुंचने के बाद स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल मैंनेजर के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने अपने हाथों से वंश बसीवाल को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वंश की सफलता में इनके डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वंश के इस सम्मान कार्यक्रम में स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा मौजूद रहे।

नेहरू कॉलेज में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह व पुलिस अधिकारी।
पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी को लेकर संबोधित करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
जनरल आब्जर्वरों की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया करवाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

आईएएस अबनिकांता पटनायक ने संभाला बहादुरगढ़ व बेरी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक का दायित्व – डीसी
आमजन से मिलने के लिए अपने मोबाइल नंबर किए सार्वजनिक
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए झज्जर जिला में दो सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए अबनिकांता पटनायक (आईएएस) ने बहादुरगढ़ व बेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। आमजन, मतदाता, प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की अवहेलना से संबंधित शिकायत या मतदान प्रतिशत बढ़ाने आदि से संबंधित अपने सुझाव विधानसभा क्षेत्र के अनुसार सामान्य पर्यवेक्षक के समक्ष रख सकते हैं। डीसी ने बताया कि बेरी व बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अबनिकांता पटनायक (आई ए एस) से उनके मोबाइल नंबर 9253641572 पर संपर्क किया जा सकता है। संबंधित विधान सभा क्षेत्र से कोई भी नागरिक व प्रत्याशी चुनाव से संबंधित समस्या, शिकायत या सुझाव को लेकर सामान्य पर्यवेक्षक से सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोक निर्माण विभाग के झज्जर स्थित विश्राम गृह के मीटिंग हॉल में मिल सकते हैं।

भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 2023 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धाराओं के तहत विभिन्न पाबंदियां लागू
मतदान के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी आदेशों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
रेवाड़ी, 04 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले में मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 अक्तूबर को प्रचार सीमा की समाप्ति से 5 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत विभिन्न पाबंदियां लगाई हैं। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला के क्षेत्राधिकार में पांच से अधिक व्यक्तियों के गैरकानूनी रूप से एकत्रित होने तथा सार्वजनिक सभाएं करने पर रोक लगाई गई है। भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित किया जा सकता है। 200 मीटर के बाहर भी दस बाई दस फीट के बूथ में भी केवल दो मेज और कुर्सी लगाई जा सकती हैं, यहां किसी प्रकार का पोस्टर, झंडा या चुनाव चिन्ह नहीं लगाया जा सकता। अनाधिकृत वोटर पर्चियां भी नही दी जा सकती। बूथ पर किसी तरह की भीड़ भी इकट्ठी नहीं की जा सकती। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह आदेश भी जारी किए गए हैं कि मतदान केंद्र में मतदाता पोलिंग ऑफीसर, एक समय में एक उम्मीदवार या उसका एक एजेंट, जिला निर्वाचन अधिकारी या आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, ड्यूटी में लगे अधिकारीध्कर्मचारी, किसी मतदाता के छोटे छोटे बच्चे, बिना सहायता के चलने फिरने या वोट करने में अक्षम दृष्टिबाधित या दिव्यांग, प्रेसिडिंग ऑफिसर द्वारा समय-समय पर वॉटर की पहचान या मदद के लिए बुलाए गए व्यक्ति को छोड़कर अन्य कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदान पार्टियां 4 अक्तूबर को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के कार्य में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीतिक पार्टियां अपने प्रभाव के चलते उनकी ड्यूटी में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदान केंद्र के अंदर यदि किसी व्यक्ति का आचरण सही नहीं है या पीठासीन अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करता है तो उसे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी द्वारा मतदान केंद्र से बाहर निकाला जा सकता है। उसके बाद भी यदि वह व्यक्ति पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना मतदान केंद्र में पुनः प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पुलिस ऑफिसर या कोई अन्य व्यक्ति जिसे मतदान केंद्र के अंदर शांति और व्यवस्था कायम रखने हेतु ड्यूटी पर तैनात किया गया हो, उन्हें छोड़कर यदि कोई व्यक्ति हथियार के साथ मतदान केंद्र में आता है तो उसे एक अपराध माना जाएगा। विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र में मोबाइल इत्यादि लेकर नहीं जा सकता। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे आदेश दिए गए हैं। उन्होंने आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केन्द्र में मोबाईल, वायरलेस व कॉर्डलेस आदि रखने पर भी पाबंदी रहेगी। अगर किसी भी व्यक्ति के पास मतदान केन्द्र में मोबाइल इत्यादि मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी व कानून व्यवस्था पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदेशों में छूट दी गई है। इसके अलावा आयोग द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षकों और अधिकृत व्यक्ति पर ये आदेश लागू नहीं होंगे। गुरुवार सायं 6 बजे के बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार किसी भी प्रकार की बैठक, जनसभाएं, लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की समयावधि के दौरान किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार बंद हो जाता है। इस समय अवधि में कोई भी उम्मीदवार न तो किसी तरह की जनसभा आयोजित कर सकता है और न ही उसमें शामिल हो सकता है। इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमाटोग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, किसी मतदान क्षेत्र में इस प्रतिबंधित अवधि के दौरान आमजन को आकर्षित करने की दृष्टि से म्यूजिक कॉन्सर्ट या थियेटर प्रोग्राम या अन्य मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से किसी प्रकार का चुनावी प्रचार भी नहीं किया जा सकता। विस्तृत आदेश जिला प्रशासन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटरेवाड़ीडॉटजीओवीडॉटइन (ूूू.तमूंतप.पद) पर देखे जा सकते हैं। जिला, सबडिवीजन, तहसील सत्र के कार्यालय, न्यायिक परिसर, थानोंध्चैकियों इत्यादि के नोटिस बोर्ड पर भी इन्हें लगाया गया हैं।

लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024,चुनाव का पर्व- प्रदेश का गर्व
विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को लेकर रेंडमाइजेशन संपन्न – जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर जिले में 807 पोलिंग बूथों को लेकर पोलिंग पार्टियां तैयार, रवानगी के समय पोलिंग पार्टियों को पता चलेगा उनका मतदान बूथ
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित की गई। इस दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों के जनरल ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे। जिले में कुल 807 पोलिंग बूथ हैं, जिन पर शनिवार पांच अक्टूबर को प्रातरू सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। डीसी ने बताया कि रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है। जिले में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चुनाव आयोग की तरफ से मिलने वाले दिशा-निर्देशों को तय समय में पूरा किया जा रहा है। जिला का मतगणना केंद्र राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज झज्जर में बनाया गया है जहां मतदान के साथ ही मतगणना की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को कॉलेज परिसर में होगी, जहां से चारों विधानसभा क्षेत्र नामतरू बेरी, बादली, झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को भेजा जाएगा। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल व आईएएस अबनिकांता पटनायक, एडीसी सलोनी शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह चहल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआईओ अमित बंसल, नायब तहसीलदार (इलेक्शन) सुरेंद्र रंगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर स्थित नेहरू कॉलेज परिसर में चुनाव तैयारियों का जायजा लेते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

चुनाव की ड्यूटी को निष्ठा से निभाएं अधिकारी – डीसी
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि मतदान करवाना एक जिम्मेदारी का काम है और बूथ पर मौजूद प्रत्येक अधिकारी को यह कार्य तल्लीनता से करना चाहिए। चुनाव करवाना भी देश की सेवा है। इस सेवा को पूरी निष्ठा से निभाएं। डीसी गुरुवार को राजकीय नेहरू पीजी कालेज में पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने उपरांत रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। डीसी ने कहा कि पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन का पहला कार्य है। सम्बंधित अधिकारी को अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिड़की से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5.30 बजे शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें। जिससे कि और आदमी लाइन में लगकर खड़े ना हों। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा। इस अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से एक अवैध हथियार 3 मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद करने वाले पैरामिलिट्री के पांच जवानों को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने किया सम्मानित
बहादुरगढ़, 03 अक्तूबर, अभीतक:- बृहस्पतिवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय बहादुरगढ़ में पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा द्वारा अपना कार्य पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से करने पर उनका हौसला अफजाई करते हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों को पुलिस उपायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया। जिस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए झज्जर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के द्वारा बहादुरगढ शहर में करीब 15 जगह पर नाकाबंदी की गई है जिन पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इसी दौरान सेक्टर 6 थाना के अंतर्गत होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ में नाकों पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने एक संदिग्ध वाहन की जांच की तो उसमें एक अवैध पिस्तौल तीन मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। झज्जर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने नाकों के दौरान अपने कार्य को पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से किया। जिनको पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने आज नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया है ताकि भविष्य में और भी कर्मचारी इनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य को पूरी लगन ईमानदारी से करें। पुलिस उपायुक्त द्वारा सम्मानित किए गए पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों में निरीक्षक अजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही सुरेश, सिपाही जसप्रीत सिंह व एस थिरुमुरूगन को सम्मानित किया गया।


चुनाव को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त मतदान केन्द्र पर होगी कड़ी सुरक्षा – पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन
हरियाणा पुलिस, अर्धसैनिक बल व शस्त्र राज्य पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जवानों को किया संबोधित करते हुए कहा निष्पक्ष चुनाव के लिए सख्ती से कराए कानून का पालन, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए शनिवार 5 मई को मतदान होना है। पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। जिला झज्जर में शांतिपूर्वक चुनाव हो सके इसके लिए झज्जर पुलिस द्वारा नाकाबन्दी, गस्त पार्टी, रिजर्व पुलिस बल आदि तैनात किया गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए झज्जर पुलिस प्रतिबद्ध है। आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। होटल, धर्मशाला, सरायों आदि को लगातार चैक किया जा रहा है। सभी अधिकारी अपने-2 ईलाके में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर गस्त कर रहे है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने आज वीरवार को पुलिस लाईन में जवानों को संबोधित किया तथा चुनाव ड्यूटी बारे, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश तथा आदर्श आचार संहिता बारे विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय शशांक कुमार सावन, डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एसीपी शुभम सिंह, एसीपी धर्मबीर सिंह, एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी राजेंद्र कुमार, एसीपी अनिल कुमार, एसीपी अनिरुद्ध चैहान , एसीपी गुलाब सिंह, एसीपी अखिल कुमार व जिला के सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट इंचार्ज व चैकी इंचार्ज पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी सबसे अहम ड्यूटी होती है। संयम व जोश के साथ अपनी ड्यूटी करे। निष्पक्षता व तटस्थ रहकर अपना कार्य करे। मतदान केन्द्र के निश्चित किए गए दायरे के अन्दर कोई भी प्रचार सामग्री, वाहन या व्यक्ति खड़ा नही होना चाहिए। मतदान केन्द्र के अन्दर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रेवश न करने पाए। मतदान केन्द्र के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखे। अनुशासन बनाए रखे। ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों व जिला पुलिस कंट्रोल रुम को तुरंत दे। कानून तथा आदर्श आचार संहिता की उल्लंधना करने वाले व्यक्तिध्व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। जिला झज्जर में चार विधानसभा क्षेत्र आते है। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। झज्जर का नोडल अधिकारी एसीपी गुलाब सिंह,बेरी का नोडल अधिकारी अनिल कुमार, बहादुरगढ़ का नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह व बादली का नोडल अधिकारी एसीपी शुभमसिंह को नियुक्त किया गया है। अन्य राजपत्रित अधिकारी अपने-2 अधिकारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थिती को संभालेंगे। सभी राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारी थाना को एक-2 रिजर्व पुलिस बल दिया गया है। सभी अधिकारी अपने-2 क्षेत्र में निरंतर गस्त में रहेगे तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। जिला स्तर पर 3 जिला प्लाटून बनाई गई है। जो आवश्यकता पड़ने पर पूरे जिला में कहीं भी जाकर कानून व्यवस्था की स्थिती को संभाल सकते है। सभी रिजर्व पुलिस बल दंगा निरोधक उपकरणों से सुज्जित रहेंगा। जिला झज्जर में कुल 807 मतदान केन्द्र बनाए गए। जिसमें से 66 स्थानों पर 154 संवेदनशील मतदान केन्द्र सुनिश्चित किए गए है। मतदान केन्द्रों पर हरियाणा पुलिस, होमगार्ड व एसपीओ के 2700 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों व शस्त्र राज्य पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। मतदान वाले दिन थानाध्चैकी का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए प्रत्येक थानाध्चैकी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगा। चुनाव ड्यूटी में हरियाणा पुलिस, एसपीओ व होमगार्ड के करीब 2700 अधिकारियों व जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त चुनाव के समय झज्जर में अर्धसैनिक बलो की 12 कंपनियां भी तैनात की गई है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा 194 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है। प्रत्येक पेट्रोलिगं पार्टी के अंतर्गत 3 से 4 गांव या कालोनी आती है। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिती उत्पन्न होने पर पेट्रोलिंग पार्टी 5 से 10 मिनट के अंदर-2 संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर स्थिती को संभालेंगी। सभी प्रबंधक अफसर व राजपत्रित गस्त में रहेंगे तथा मतदान केन्द्रों को चैक करेंगे। पुलिस कमिश्नर भी समय-2 पर मतदान केन्द्रों का दौरा करेंगे। पुलिस कमिश्नर के साथ भी एक रिजर्व पुलिस बल तैनात रहेंगा। सूचना के आदान-प्रदान में तीव्रता लाने के लिए जिला पुलिस कंट्रोल रुम में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जो चुनाव से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करके बिना विलम्ब संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी। सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचेंगा तथा स्थिती को संभालेगे तथा उच्च अधिकारियों व कंट्रोल को हालात बारे बताएगे। हर घण्टे सभी अधिकारियो से स्थिती का जायजा लिया जाएगा तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। हर प्रकार की स्थिती से निपटने के लिए झज्जर पुलिस सक्षम है।

 

बावरिया समाज ने एकजुट होकर  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाने का संकल्प लिया
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- जिला झज्जर में आने वाली बादली, झझर, बेरी विधानसभा क्षेत्र में बावरिया समाज ने डॉ देवेंद्र कुमार बावरिया के नेतृत्व में एकजुट होकर बादली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़, झज्जर से कप्तान सिंह बिरधाना, बेरी से संजय कबलाना को भारी बहुमत से विजय दिलाने का संकल्प लिया है। क्योंकि भाजपा शासन काल में बावरिया समाज के सैकड़ों बच्चे सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची और बिना खर्ची मेरिट के आधार पर लगे हैं। इसमें इस प्रकार के बच्चों को भी सरकारी नौकरी मिली है, जो पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी कर कार्य करते थे बावरिया समाज के 08 हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर, हरियाणा बिजली विभाग मे 02 एसडीओं, 03 असिस्टेंट प्रोफेसर, 10 समाज के युवक युवतिया ज्ळज्ध् च्ळज् अध्यापक एवं सैकड़ो युवक हरियाणा पुलिस विभाग में सिपाही , मेडिकल भाग में नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, वह हरियाणा सरकार करने बोर्ड और आयोग में क्लर्क, ग्रुप डी की नौकरी प्राप्त करने में सफल रहे दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति का वर्गीकरण करते हुए 10 प्रतिशत आरक्षण शिक्षा में वर्ष 2020 से दिया वर्तमान तक दिया हुआ है परिणाम स्वरूप हमारे बावरिया समाज के 25 से 30 युवक और युवतियां एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, वेटनरी साइंस, कानून की पढ़ाई हरियाणा के विभिन्न सरकारी कॉलेजो, विश्वविद्यालय में कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने शिक्षा में आरक्षण इसलिए दिया यदि समाज के बच्चों को विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा तो भविष्य में उच्च अधिकारी भी नियुक्त होंगे इसलिए शिक्षा में मिले वंचित अनुसूचित जाति क्ैब् के 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ हमारे समाज को मिला है और अब हरियाणा की सरकारी नौकरियों में इस आरक्षण को आगे बढ़ाते हुए लागू करवाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिसका भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने एवं दक्षिण हरियाणा के भाजपा के वरिष्ठ नेता राव इंद्रजीत सिंह जी ने सार्वजनिक मंच से घोषणा की है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो अनुसूचित जाति आरक्षण बंटवारे के पक्ष में फैसला दिया है उसे हम हरियाणा मे भाजपा सरकार बनने पर तुरंत प्रभाव से लागू करेंगे ताकि गरीब और वंचित अनुसूचित जातियों को समान रूप से आरक्षण का लाभ मिलेगा वर्तमान सरकार के इस फैसले के बाद बावरिया समाज ने पूरे हरियाणा में निर्णय किया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिए एक तरफा मतदान करते हुए आरक्षण बंटवारे को लागू करवा कर अपना हक और अधिकार प्राप्त करेंगे इसके लिए हम समाज को गांव-गांव घूम कर बावरिया समाज के परिवारों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। दूसरी तरफ अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस विषय को लेकर हरियाणा में किसी भी प्रकार की कोई भी घोषणा या अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल नहीं किया। इससे समाज में नाराजगी है केवल बीजेपी पार्टी के द्वारा ही खुले मन से आरक्षण से वंचितों अनुसूचित जातियों के हक का आरक्षण पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा हैं। इसलिए भी भारतीय जनता पार्टी को हमारा बावरिया समाज हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एकतरफा वोट देकर ठश्रच् सरकार बनाने में भागीदार बनेगा वर्तमान हरियाणा सरकार के आरक्षण वर्गीकरण के फैसले को समाज के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक एवं युवतियो के परिवारजनों ने स्वागत किया है सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर देवेंद्र कुमार बावरिया की टीम समाज में घर-घर जाकर समाज को संगठित कर बीजेपी को मतदान करने का जागता अभियान चलाया हुआ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हरियाणा सरकार को स्वतंत्र रूप से वंचित अनुसूचित जातियो को निर्धारित आरक्षण में से आधा आरक्षण हरियाणा की सरकारी नौकरियों में 20 प्रतिशत आरक्षण में से 10-10 प्रतिशत एससी -ए व एससी-बी वर्गों में विभाजित कर हरियाणा की सरकारी नौकरियों में दिया जाएगा परिणाम स्वरुप वंचित अनुसूचित जातियों को उनके अलग से आरक्षण देकर गरीब के घर में सरकारी नौकरी देने की घोषणा भाजपा सरकार योजना सफल होगी बावरिया समाज के युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम सबने मिलकर ठश्रच् के पक्ष में मतदान करवाने का फैसला किया है बावरिया समाज का यह अभियान हरियाणा की सभी विधानसभाओं में सामूहिक रुप से बीजेपी समर्थक कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन विधानसभा चुनाव 2024 में बावरिया समाज कल्याण संघ हरियाणा के सदस्य डॉ देवेंद्र कुमार बावरिया सामाजिक कार्यकर्ता की अध्यक्षता में चल रहा है साथ ही हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का दृढ़ निश्चय भी बावरिया समाज के द्वारा किया गया है। बावरिया समाज की शिक्षित महिलाओं ने भी सामाजिक के इस अभियान में अपने भागीदारी सुनिश्चित की और समाज के तरफ से भाजपा को जो समर्थन दिया जाता है उसमें अधिक से अधिक महिलाएं भाजपा को समर्थन करने के लिए आ गया रहे हैं हरियाणा की वनवास अभाव में हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों में समाज की महिलाओं ने भी भागीदारी सुनिश्चित की है साथ ही जिन विधानसभाओं में समाज की तरफ से खुले मंच से भाजपा को समर्थन दिया गया उसमें समाज की महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशियों को बावरिया समाज की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया बावरिया समाज की महिला शक्ति ने झज्जर जिले की बादली से भाजपा प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश धनखड़ एवं झज्जर से भाजपा प्रत्याशी श्री कप्तान सिंह बीरधाना को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, जो एक ऐतिहासिक और अनूठी पहल मानी जा रही है। इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओश् अभियान से प्रेरित माना जा रहा है। समाज की इस एकजुटता और सम्मान ने झज्जर जिले में भाजपा प्रत्याशियों की जीत की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है। इस प्रकार का कार्यक्रम बादली विधानसभा के गांव बिलोचपुरा, झज्जर विधानसभा का कार्यक्रम छुछकवास, कोसली विधानसभा का गांव डहीना, रेवाड़ी विधानसभा का कार्यक्रम रेवाड़ी, बावल विधानसभा का कार्यक्रम बावल तथा अटेली विधानसभा का कार्यक्रम गांव कनीना में बावरिया समाज कल्याण संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हो चुके हैं।


जोधपुर ग्रामीण रग्बी फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नागौर रवाना
बालेसर क्षेत्र के निंबों का गांव के चार विद्यार्थी चयनित
जोधपुर, 03 अक्तूबर, अभीतक:- जोधपुर, बालेसर क्षेत्र के निंबो का गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार विद्यार्थियों का रग्बी फुटबॉल में राज्य स्तर पर चयन हुआ। प्रधानाचार्य एवं पीईईओ पन्नालाल चैहान ने बताया कि नागौर में 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 68 वीं राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर ग्रामीण टीम रवाना हुई, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव के छात्र वर्ग में शंभु सिंह व हरीश तथा छात्रा वर्ग में सरस्वती व मनीषा राखेचा का चयन हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं रग्बी कोच कैलाश कुमार राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार निर्णायक के रूप में अपनी सेवाए देंगे। इस उपलक्ष में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने खुशियाँ व्यक्त करते हुए सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

मतदान और मतगणना के दिन जिला में रहेगा ड्राई डे
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिशेक मीणा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला में पांच अक्टूबर शनिवार को मतदान के दिन तथा आठ अक्टूबर मंगलवार को मतगणना के दिन ड्राई-डे रहेगा। चुनाव आयोग ने सार्वजनिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इसे अनिवार्य किया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदशों का उद्देश्य मुफ्त शराब के वितरण के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकना है। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई भी स्पिरिट युक्त या नशीली शराब या इसी तरह की प्रकृति के अन्य पदार्थ किसी होटल में बेचे या वितरित नहीं किए जाएंगे। मतदान क्षेत्र में किसी भी चुनाव के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर घर, शराबखाने, दुकान या कोई अन्य स्थान, सार्वजनिक या निजी होटल पर शराब बेचना या परोसना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को उपरोक्त दिनों में किसी को भी शराब बेचनेध्परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गैर-मालिकाना क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां आदि और होटल शराब रखने और आपूर्ति के लिए लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के तहत काम करने वालों को भी उक्त दिनों में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मतदान और मतगणना के दिन जिला में रहेगा ड्राई डे
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला में पांच अक्टूबर शनिवार को मतदान के दिन तथा आठ अक्टूबर मंगलवार को मतगणना के दिन ड्राई-डे रहेगा। चुनाव आयोग ने सार्वजनिक व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इसे अनिवार्य किया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदशों का उद्देश्य मुफ्त शराब के वितरण के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकना है। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई भी स्पिरिट युक्त या नशीली शराब या इसी तरह की प्रकृति के अन्य पदार्थ किसी होटल में बेचे या वितरित नहीं किए जाएंगे। मतदान क्षेत्र में किसी भी चुनाव के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान मतदान क्षेत्र के भीतर घर, शराबखाने, दुकान या कोई अन्य स्थान, सार्वजनिक या निजी होटल पर शराब बेचना या परोसना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को उपरोक्त दिनों में किसी को भी शराब बेचनेध्परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गैर-मालिकाना क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां आदि और होटल शराब रखने और आपूर्ति के लिए लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के तहत काम करने वालों को भी उक्त दिनों में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

नीमा रेवाड़ी एनसीआर ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर 2024 को होने वाले मतदान में रेवाड़ी जिले में शत प्रतिशत मतदान बड़ाने और लोगो को ज्यादा से जायदा मतदान कराने के उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए, नीमा रेवाड़ी एनसीआर के सभी सदस्यों की तरफ से जनता को अपील की गई है और नीमा रेवाड़ी एनसीआर के सभी सदस्यों द्वारा एक जन जागरूक अभियान चलाया गया है। नीमा रेवाड़ी एनसीआर के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर दिनेश वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी डॉक्टर्स अपनी क्लिनिक और हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों से निष्पक्ष रूप से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरह का संभव प्रयास कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत अपने अपने हॉस्पिटल में दाखिल सामान्य मरीजों के लिए मतदान केंद्र तक मरीज को लाने ले जाने और मतदान कराने के लिए हॉस्पिटल में उपलब्ध वाहन की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

 

 

 

पंचतत्व में विलीन हुआ गांव गुर्जर माजरी के सिपाही स्वर्गीय मुन्शीराम का पार्थिव शरीर                                                                                                                                                      रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक:- जिला रेवाडी की बावल तहसील के गांव गुर्जर माजरी के सिपाही स्वर्गीय मुन्शीराम को पूरे सम्मान के साथ गुरुवार को विदाई दी गई। भारतीय सेना, जिला सैनिक बोर्ड तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामवासियों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि वर्ष 1968 में रोहतांग दर्रे के पास एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें सिपाही मुंशी राम सवार थे। 56 साल बाद एक सैन्य अभियान दल को बर्फ से ढके पहाड़ों से स्वर्गीय मुन्शीराम के अवशेष मिले थे। यह विमान हादसा 7 फरवरी, 1968 को हुआ था। चंडीगढ़ से 102 यात्रियों को ले जा रहा भारतीय वायु सेना का एएन-12 विमान खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *