Haryana Abhitak News 04/10/24

            

जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मतदान के दिन कंट्रोल रूम के लिए विशेष नंबर जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से कोई भी नागरिक चुनाव अवांछित गतिविधि के बारे की सूचना दे सकते हैं। जिला स्तर पर चारों विधानसभा से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत व सूचना फोन नंबर 01251-253116 पर दे सकते हैं। इसके अलावा बहादुरगढ़ विधानसभा के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 01276-297306, तथा झज्जर के फोन नंबर 01251-296058 पर भी सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलते ही टास्क फोर्स त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत पर एक्शन लेगी। कंट्रोल रूम में विशेष तौर पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं जिनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों के जरिये प्रत्येक बूथ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

जिला झज्जर आज करेगा अधिक से अधिक मतदानः एडीसी
स्वीप अभियान को मिला जबरदस्त समर्थन
इस बार हमने ठाना है, जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है…
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- एडीसी एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी सोलनी शर्मा ने कहा कि जिले में स्वीप अभियान का व्यापक असर बढ़े हुए मतदान प्रतिशत के रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीते समय से जिले में प्रभावी ढंग से स्वीप अभियान चलाया जा रहा है व और अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता रही। जिले के प्रत्येक क्षेत्र लोगों का भरपूर समर्थन व भागीदारी स्वीप अभियान में देखने को मिली। एडीसी ने कहा कि इस बार स्वीप अभियान विशेष नारे के साथ चलाया गया जो जिले में काफी लोकप्रिय हुआ है। इस बार हमें ठाना है, जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है नारे के साथ पूरा अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें युवाओं का काफी क्रेज देखने को मिला। उन्होंने कहा मतदाताओं से आह्वान किया कि वह अपना वोट डालने अवश्य जाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएँ। चुनाव आयोग की तरफ से पोलिंग स्टेशनों पर पेयजल, पार्किंग, रैंप, व्हीलचेयर, वॉलेंटियर की व्यवस्था की गई है। किसी भी स्थिति में सहायता के लिए 1950 टोल फ्री नंबर डायल करें।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन तैयार
लोकतंत्र का पर्व, पूरे उत्साह से पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में हुई पोलिंग पार्टियां रवाना
मतदान प्रतिशत देखने के लिए वोटर टर्नआउट एप का करें इस्तेमाल
मतदान केंद्र पर लाइन की जानकारी के लिए वोटर इन क्यू का करें इस्तेमाल
ज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल आयोजित
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों (बहादुरगढ़, बेरी, बादली व झज्जर) की पोलिंग पार्टियां नेहरू पीजी कॉलेज से रवाना कर दी गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ नेहरू कॉलेज का दौरा किया और पोलिंग पार्टियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। लोकतंत्र के महापर्व में पोलिंग पार्टियां पूरे उत्साह के साथ पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हुई। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने पोलिंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस दौरान डीसी ने पोलिंग पार्टियों के साथ तैनात पुलिस अधिकारियों को भी संबोधित किया और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर की सीमा के अंदर केवल मतदाता या फिर चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ही रहेंगे, इसके अलावा कोई व्यक्ति 200 मीटर की परिधि में नहीं रहेगा। 200 मीटर की सीमा निर्धारित करते हुए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर लाल रंग से सीमा रेखा खिंची गई है। झज्जर जिले की चार विधानसभा सीटों पर कल सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आम चुनाव संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह की निगरानी में 807 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। इस दौरान जिले की चारों की विधानसभा क्षेत्रों के आरओ (निर्वाचन अधिकारी) ने अपने विधानसभा के अनुसार पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों व पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के समय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाए। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिले में शराब बिक्री चुनाव संपन्न होने तक प्रतिबंधित है। मतदान से 48 घंटे पूर्व शराब बिक्री व खरीद बंद रहेगी व 5 अक्टूबर शाम छह बजे तक यह पाबंदी जारी रहेगी।
नाकों पर पुलिस तैनात
नियमानुसार जिले में स्थापित नाकों पर पुलिस फोर्स के साथ एफएसटी व एसएसटी टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। इन नाकों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। प्रशासन की तरफ से चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान, वोटर टर्नआउट से जाने मतदान प्रतिशत
शनिवार सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानी सुबह 6 बजे मॉक पोल होगा। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वोटर मतदान प्रतिशत देखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लॉन्च की गई वोटर टर्नआउट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप के जरिये मतदान प्रतिशत को जानकारी देखी जा सकती है। एप पर विधानसभा के अनुसार वोटर टर्न आउट (मतदान प्रतिशत) देखा जा सकता है।
वोटर इन क्यू एप से जाने मतदान केंद्र पर लाइन में भीड़
वोटर इन क्यू एप मतदाताओं को कतार में खड़े होने के दौरान समय बचाने और सुविधाजनक रूप से मतदान केंद्र पर पहुंचने में मदद करता है। इस एप के जरिये ये पता किया जा सकता है कि मतदान केंद्र पर कितनी भीड़ है, ताकि वे अपने मतदान का समय बेहतर तरीके से तय कर सकें।
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए वालंटियर
प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर वॉलंटियर रहेंगे जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग करेंगे। इसके अलावा पोलिंग स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, रैंप, फस्र्ट एड, व्हीलचैयर आदि की सुविधा होगी। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान केंद्रों पर सुविधा सुनिश्चित की गई है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए दो स्तर पर मॉनिटरिंग
जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए दो स्तरों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। दोनों स्तर पर मतदान प्रक्रिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जिला स्तर पर विशेष टीम पोलिंग प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगी।
बेरी, झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली विधानसभाओं में 8 लाख 17 हजार 255 पात्र
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन सभी चार विधानसभा क्षेत्रों बेरी,बादली,बहादुरगढ़ और झज्जर में 8 लाख 17 हजार 255 मतदाता पंजीकृत हैं,जोकि अपने मत का प्रयोग करेंगे,जिसमें 04 लाख 35 हजार 563 पुरूष तथा 03 लाख 81 हजार 679 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 64 बहादुरगढ़ विधानसभा में 02 लाख 47 हजार 141 मतदाता, 67-बेरी विधानसभा में 01 लाख 86 हजार 219, 65 बादली विधानसभा में 01 लाख 90 हजार 224 और 66-झज्जर विधानसभा में 01 लाख 93 हजार 671 मतदाता पंजीकृत हैं।
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज परिसर में आयोजित फाइनल रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को जरूरी निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।
कालेज परिसर में पुलिस बल को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां

5 अक्तूबर मतदान के दिन रहेगा पेड हॉलिडे – जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 5 अक्तूबर शनिवार को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड हॉलीडे रहेगा। इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में वोट हैं उन्हें सवेतन अवकाश दिया जाएगा। दिल्ली की सीमा पर लगते क्षेत्रों में वहां के स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए औद्योगिक इकायों को हरियाणा के वोटरों को सहवेतन अवकाश देने के निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने बताया कि सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पात्र मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान का आह्वान किया है।

 

5 अक्तूबर मतदान के दिन रहेगा पेड हॉलिडेरू जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 5 अक्तूबर शनिवार को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड हॉलीडे रहेगा। इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में वोट हैं उन्हें सवेतन अवकाश दिया जाएगा। दिल्ली की सीमा पर लगते क्षेत्रों में वहां के स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए औद्योगिक इकायों को हरियाणा के वोटरों को सहवेतन अवकाश देने के निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने बताया कि सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पात्र मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान का आह्वान किया है।

मतदाताओं को आकर्षित करेंगे विशेष मतदान केंद्र
दिव्यांग, महिला, यूथ व मॉडल बूथ बनाए
प्रत्येक विधानसभा में 4 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव में शनिवार पांच अक्टूबर को मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चार-चार स्पेशल मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने बताया कि जिले में मॉडल, दिव्यांग, युवा और पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में मतदान से पहले मतदाताओं का स्वागत होगा। पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर, पीने के लिए पानी, बैठने की सुविधा आदि की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि बेरी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 91 को महिला, बूथ संख्या 153 को दिव्यांग, बूथ संख्या 101 को मॉडल, बूथ संख्या 115 यूथ स्पेशल बूथ बनाया गया है। झज्जर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 88 को महिला, बूथ संख्या 76 को दिव्यांग, बूथ संख्या 60 को मॉडल व बूथ संख्या 81 को यूथ स्पेशल बूथ बनाया गया है। बादली विधानसभा क्षेत्र 27 बूथ संख्या महिला, बूथ संख्या 11 दिव्यांग, बूथ संख्या 80 मॉडल व बूथ संख्या 94 मॉडल पोलिंग बूथ होगा। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 117 को महिला, बूथ संख्या 127 को दिव्यांग, बूथ संख्या 56 को मॉडल व बूथ संख्या 9 को यूथ स्पेशल बूथ बनाया गया है।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

वोटर कार्ड न होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर करें मतदान
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदान की है विभिन्न आईडी की सुविधा
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के चलते यदि मतदाता के पास वोटर पहचान पत्र नहीं भी है तो वोट डालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी न होने की स्थिति में 11 पहचान पत्र दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। बशर्ते वोट डालने के लिए पहुंचे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।
ये वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोट डालने के लिए वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय या राज्य सरकार तथा सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं। उन्होंने पात्र मतदाताओं से शनिवार पांच अक्टूबर को बढ़ चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया है।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग से प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
सोशल मीडिया पर भी एक्सपर्ट की नजर, भ्रामक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई
आरओ व जिला मुख्यालय दो स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पांच अक्टूबर शनिवार को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। चारों विधानसभा के सभी 807 पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं व जो सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। किसी भी पोलिंग स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशन पर जो सीसीटीवी लगाए गए हैं उन्हें इस प्रकार से लगाया है जिससे मतदान की गोपनीयता बरकरार रहे।

नेपाल में आयोजित साउथ एशिया कैम्बैट चैंपिशनशिप’ में हरगोविंद जांगड़ा ने जीता सिल्वर मैडल
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- नेपाल में आयोजित ’साउथ एशिया कैम्बैट चैंपिशनशिप’ में सिल्वर मैडल हासिल किया है। हरगोविंद जांगड़ा पुत्र श्री जवाहर सिंह जांगड़ा गांव रूडियावास, तहसील मातनहेल जिला झज्जर से हासिल किया सिल्वर मेडल, हरगोविंद जांगड़ा ने कुस्ती स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर अपने गांव व जिला का नाम रोशन किया। हरगोविंद जांगड़ा को जांगिड समाज पूर्व प्रधान मनमोहन खंडेलवाल, प्रधान नंदकिशोर आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए मंगल भविष्य की कामना की है।

 

मोबाइल फोन छिनने के मामले में दो आरोपी काबू, छीनना गया मोबाइल फोन बरामद
बहादुरगढ़, 04 अक्तूबर, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक महिला का मोबाइल फोन छीनने के मामले में थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में नौकरी करती है आज वह अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकलकर बोम्बे वाली गली के नजदीक पहुंची तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और मेरा मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील व कृष्ण निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से छिना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

 

निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- शहर झज्जर में एक निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने के मामले में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बलदेव सिंह ने बताया कि समर सिंह निवासी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि हम प्रीया कालोनी झज्जर मे नया मकान बना रहे है। 23 सितंबर 2024 को सुबह लेबर आई तब उन्होने फोन करके मुझे बताया कि मकान मे चोरी हो गई है। यह सुनकर मै अपने मकान प्रिया कालोनी पर गया तो देखा कि मकान के बिजली बोर्ड के पास छोडी गई तारे सभी तारे काट रखी है और बंडलो मे बचे सभी तार चोरी होने पाये गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन व ललित निवासी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी चुराये गये तार को जलाकर बेचने की फिराक में थे,जिनसे जलाया गया तार बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक रियासत में भेज दिया गया।


प्रत्येक कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पुरी ईमानदारी व निष्ठा से करें,
चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले पर की जाए सख्त कार्रवाई – डीसीपी लोगेश कुमार
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- आज शनिवार को विधान सभा के लिए मतदान होना है। पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार आईपीएस ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं। मतदान के समय मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे। जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करे उससे सख्ती से निपटे। सभी अपनी ड्यूटी के बारे में अच्छे से पता करे। मतदाताओं से विनम्र व्यवहार कर मतदान के लिए एक लाइन बनवाए ताकि बूथ पर व्यवस्था बनी रहे। ईवीएम मशीन लेने के बाद ईवीएम जमा होने तक अपनी ड्यूटी पर रहे। मतदान केंद्र के अंदर बेवजह भीड़ न होने दे। यह भी सुनिश्चित करे कि इलेक्शन के समय लगाए गए टैंटध्टेबल मतदान केंद्र से निर्धारित 200 मीटर की दूरी पर लगे हो। 200 मीटर के दायरे में कोई भी टैंटध्टेबल या वाहन पार्किंग नही होगी। पुलिस कर्मी अपनी पूर्ण वर्दी में होगे। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति बूथ के अंदर नहीं होनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करे कि जिन नागरिकों की वोटिंग हो चुकी हो वो बूथ के अंदर न रुके। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बूथ के बाहर लगाई गई है इसलिए बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखें। जवानों को ब्रीफ करते दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों को सूचित करें। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना पुलिस का कर्तव्य है। अफवाहों पर ना दें ध्यान’-डीसीपी लोगेश कुमार आईपीएस ने कहा कि सोशल मीडिया पर झज्जर पुलिस की पैनी नजर है तथा स्पेशल सेल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी झूठी एवं भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें।


सड़क पर बह रहा सप्लाई का पानी
झज्जर, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। भट्टी गेट स्थित चैगाना माता के पास पानी का वाल लगा है जिसे हर रोज क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए खोला और बंद किया जाता है। उस वाल से प्रतिदिन जितने समय पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती है उतने समय तक पानी व्यर्थ सड़क पर बहता है। रोजाना सैकड़ों लीटर पानी सप्लाई का पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है। ऐसा ही एक वाल पुराना पी एन बी बैंक वाली गली में संतोष जैन की दुकान के सामने लगा है जिससे बहुत ज्यादा सप्लाई के समय पानी सड़क पर बहता है। मुकेश, राजू, राजेंद्र गोयल, संतोष जैन ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसका स्थाई समाधान करने की मांग की है। बता दे कि भट्टी गेट चैगाना माता के पास सीवर का मेन हाल सड़क के लेवल से काफी नीचे हो गया है जिससे अंधेरे में दुपहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मतदान के दौरान मतदान केन्द्र, बूथ तथा इसके 100 मीटर के दायरे में मोबाईल, वायरलेस व कॉर्डलेस उपकरणों पर पाबंदी
जिलाधीश अभिषेक मीणा ने भारतीय नागरिंक संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी किए आदेश
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने भारतीय नागरिंक संहिता की धारा-163 के तहत प्रदत शक्तियो का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए है कि मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित नही किया जा सकता है। 200 मीटर के बाहर भी बूथ स्थापित करने के लिए उम्मीदवार या राजनैतिक दल द्वारा सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी की अनुमति लेना आवश्यक हैं। इसके इसके अलावा बूथ स्थापित करने से पहले सम्बन्धित नगर निकाय संस्था, जिला परिषद, कस्बा क्षेत्र समिति, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत इत्यादि से स्थानीय कानून के तहत अनुमति ली जानी चाहिए। बूथ में भी दो कुर्सी और एक मेज लगाई जा सकती हैं। मौसम के मद्देनजर इनके ऊपर छाता या कपडे से बना आवरण लगाया जा सकता है। उम्मीदवार या राजनैतिक दल के नाम या निशान वाली अनाधिकृत वोटर पर्चियां भी नही दी जा सकती। बूथ पर किसी तरह की भीड़ इकट्ठी नहीं की जा सकती। वोट डालने के बाद मतदाता वहां इक्टठा नही हो सकते। बूथ के कारण से मतदान केन्द्र तक आने-जाने के रास्ते पर किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नही किया जाना चाहिए, जिससे कि मतदाता को कोई दिक्क्त हो। बूथ को किसी मतदाता पर मतदान के सम्बन्ध में कोई दबाव नही बनाया जा सकता। विधानसभा चुनाव के दिन मतदान केन्द्र, बूथ तथा इसके 100 मीटर के दायरे में मोबाईल, सेल्यूलर, वायरलेस व कॉर्डलेस आदि उपकरण रखने पर भी पाबंदी रहेगी। प्रतिबधिंत क्षेत्र में अगर किसी भी व्यक्ति के पास मतदान केन्द्र में ऐसा उपकरण मिला, तो उसे जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेश दिनांक 8 अक्टूबर के दिन मतगणना केन्द्रो तथा इसके 100 मीटर के दायरे मे लागू रहेंगे। चुनाव ड्यूटी व कानून व्यवस्था पर तैनात अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार इन आदेशों से छूट दी गई है। इसके अलावा आयोग द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षकों और अधिकृत व्यक्ति पर ये आदेश लागू नहीं होंगे। विस्तृत आदेश जिला प्रशासन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटरेवाड़ीडॉटजीओवीडॉटइन
(ूूू.तमूंतप.पद) पर देखे जा सकते हैं। जिला, सबडिवीजन, तहसील सत्र के कार्यालय, न्यायिक परिसर, थानाध्चैकियों इत्यादि के नोटिस बोर्ड पर भी इन्हें लगाया गया हैं।

 

अनाधिकृत व्यक्तियों के मतदान केन्द्रों में प्रवेश पर पाबंदी
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक:- जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने भारतीय नागरिंक संहिता 2023 की धारा-163 के तहत प्रदत शक्तियो का प्रयोग करते हुए अनाधिकृत व्यक्तियों के मतदान केन्द्रों में प्रवेश पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए है। जारी आदेशों के अनुसार मतदान केंद्र में मतदाता, पोलिंग पोलिंग टीम, एक समय में एक उम्मीदवार या उसका एक एजेंट, जिला निर्वाचन अधिकारी या आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, ड्यूटी में लगे अधिकारीध्कर्मचारी, किसी मतदाता के के साथ उसका छोटा बच्चा, बिना सहायता के चलने फिरने या वोट करने में अक्षम दृष्टिबाधित या दिव्यांग, प्रेसिडिंग ऑफिसर द्वारा समय-समय पर वोटर की पहचान या मदद के लिए बुलाए गए व्यक्ति को छोड़कर अन्य कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। कोई भी उम्मीदवार, एजेन्ट या उनका सुरक्षा गार्ड, अन्य कोई व्यक्ति हथियार के साथ मतदान केंद्र में आता है तो उसे एक अपराध माना जाएगा। आदेशो की अवहेलना पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार से जनसभाएं करने तथा लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी मतदान की समाप्ति तक पाबंदी लगाई गई है। मतदान प्रक्रिया के पूर्ण होने तक किसी भी संचार माध्यम पर चुनाव संबंधी पोल , एग्जिट पोल पर पाबंदी रहेगी। विस्तृत आदेश जिला प्रशासन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटरेवाड़ीडॉटजीओवीडॉटइन (ूूू.तमूंतप.पद) पर देखे जा सकते हैं। जिला, सबडिवीजन, तहसील सत्र के कार्यालय, न्यायिक परिसर, थानोंध्चैकियों इत्यादि के नोटिस बोर्ड पर भी इन्हें लगाया गया हैं।

मतदान के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए बनाए गए हैं कुल 792 पोलिंग बूथ
72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 259 पोलिंग बूथ
रेवाड़ी, 04 अक्तूबर, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार रेवाड़ी जिला में 5 अक्टूबर को होने वाले 15वीं विधानसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला रेवाड़ी में लोकसभा आम चुनाव के तहत कुल 792 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में 259 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
जिला में 732913 वोटर करेंगे बावल, कोसली व रेवाड़ी के एमएलए का चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 732913 वोटर बावल, कोसली व रेवाड़ी के विधायक का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 732913 है। जिनमें 382482 पुरूष, 350424 महिलाएं व 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 229170 मतदाता हैं। जिनमें 119626 पुरूष व 109544 महिलाएं, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 249851 मतदाता हैं। 130301 पुरूष, 119549 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 253892 मतदाता हैं। जिनमें 132555 पुरूष, 121337 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं। जिलें में 792 ईवीएम से चुनाव होगा, इनके अलावा रिजर्व ईवीएम भी रखी गई है। रिजर्व में भी पोलिंग पार्टियों की डयुटिया लगाई गई है। चुनाव डयूटी में लगभग 5000 अधिकारीध्कर्मचारी लगाए गए है। इनके अलावा 25 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 66 सैक्टर आफिसर भी तैनात रहेंगे।

मतदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए पिंक, यूथ, पीडब्लयुडी और पीतल नगरी थीम पर बूथ स्थापित
विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए पिंक, यूथ, पीडब्लयुडी और पीतल नगरी थीम पर आधारित बूथ भी बनाए गए हैं। रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में शिशु शाला में पिंक बूथ तथा सैक्टर 1 के अंतोदय भवन में पीतल नगरी थीम पर आधारित मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *