Haryana Abhitak News 11/10/24

इंडो अमेरिकन स्कूल में किया रावण दहन
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में समय -समय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास हो सके। 11 अक्टूबर, शुक्रवार को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दशानन रावण का पुतला बनाकर उसका दहन किया गया। विद्यार्थियों ने दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में कविताएं व भाषण प्रस्तुत कर संदेश दिया कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है। पाप पर पुणय की विजय होती हैं। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे सत्संगति को अपनाना चाहिए और सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को दशहरा के इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दीं।

एचडी स्कूल बिरोहड में दशहरा उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड में दशहरा उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के संस्कार सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, राम दरबार, रावण, मेघनाथ भगवान राम आदि का अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने दशहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। भगवान राम द्वारा रावण का वध किए जाने की कथा न केवल धार्मिक महत्त्व रखती है, बल्कि हमें यह भी सिखाती है कि जीवन में सदाचार और नैतिकता का कितना बड़ा महत्त्व है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण बाल -रामलीला का मंचन रहा। राम और लक्ष्मण के किरदार निभाने वाले छात्रों ने अपने अद्भुत अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। रावण दहन को देख छात्रों के चेहरों पर उल्लास और जोश साफ झलक रहा था। इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत करना था। प्राचार्या नमिता दास ने सबको धन्यवाद एवं शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि दशहरा उत्सव न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का उत्सव है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षण अवसर भी रहा। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना और उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करना था। कार्यक्रम ने सभी को यह संदेश दिया कि जीवन में नैतिकता, सत्य और साहस को अपनाना ही वास्तविक विजय है। समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, सुरेन्द्र फौगाट, बलजीत नेहरा ने नवरात्रों और दशहरे की शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

दशहरे पर बच्चों को घुमाने ले जा रहे हैं मेला तो उनकी सुरक्षा का भी रखें विशेष ध्यान
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिलावासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।इस दिन दशहरा मेला घूमना बच्चों को काफी पसंद होता है।दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है। इस पर्व को देश भर में लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन लोग रावण दहन देखने के लिए मेलों में जाते हैं, जहां लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं और मेले का लुफ्त उठाते हैं। छोटे बच्चों को भी मेला घूमना काफी पसंद होता है अपनी प्राचीन परंपराओं को निभाते हुए अगर आप अपने बच्चे को मेले में घूमाने ले जा रहे हैं तो हमेशा अपने बच्चे का हाथ पकड़कर रखें। ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें और बच्चों की जेब में पर्ची पर मोबाइल फोन नंबर लिखकर उनकी जेब में डाल दें ताकि बच्चा ही इधर-उधर भटक जाए तो आपकी खुशियां कम ना हो। वैसे तो पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा दशहरा पर्व की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए रावण दहन के स्थान पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इसके लिए झज्जर शहर में भी करीब छह जगहो पर नाका बंदी की गई है। ताकि कोई भी भारी वाहन शहर में ना जा सके। सभी थाना प्रबंधकों चैकी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। यातायात प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ व यातायात प्रभारी शहर झज्जर को भी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखना के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सभी राइडर पीसीआर अपने-अपने एरिया में लगातार गस्त करेंगी।


संस्कारम स्कूल में धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातिवास में शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे रामायण के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र व गणेश वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों को दशहरे के महत्व से अवगत कराया गया। नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण की विचित्र वेशभूषा में रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन कर सभी अध्यापकों और छात्रों को भाव विभोर कर दिया। बच्चों ने रामचंदजी के जीवन चरित्र को प्रस्तुत कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प किया। अंत में रावण दहन कर बच्चों ने बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बच्चों की कला को खूब सराहा। उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि हमें रामायण से जीवन में अनुशासन, सत्य, निष्ठा और परिश्रम की प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी

 

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां जरूरीः उपायुक्त
रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हुए प्रतिभा दिखाने का मौका
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 14 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक बाल भवन झज्जर और सवेरा स्कूल, झज्जर में आयोजित की जाएंगी उपायुक्त महोदय ने कहा कि विद्यार्थियों को चहुंमुखी विकास के लिए रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि बाल महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला स्तर के विजेताओं को मंडल स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, साथ ही जिला स्तर के विजेता बच्चों को दिनांक 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस संदर्भ में जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खूँडिया ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया है। पहले समूह में 5 वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। इसी प्रकार दूसरे समूह में छठी से आठवीं कक्षा तथा तीसरे समूह में 9वीं व 10वीं और चैथे समूह में 11वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 अक्टूबर से बाल भवन झज्जर और सवेरा स्कूल, झज्जर में किया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्पर्धाओं के लिए विषयों का निर्धारण किया गया है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में बाल भवन कार्यालय दूरभाष नंबर 01251,254859 संपर्क कर सकते हैं। कबूवररत/हउंपस.बवउ मेल भेज कर सरकारी, गैर सरकारी स्कूल अपनी उपस्थिती दर्ज करा सकते है उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड व कैटेगरी प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोकॉपी साथ लानी होगी। रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग स्पर्धाओं के लिए प्रतिभागी को सामान खुद लाना होगा। ड्राइंग सीट कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं (नृत्य एवं गायन) में वल्गर गीतध् नृत्य की अनुमति नहीं होगी ।

बेरी अनाज मंडी में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
बेरी अनाज मंडी में बाजरा बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत करते हुए जिले के प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

प्रशासनिक सचिव व डीसी ने किया अनाज मंडी दौरा, जिले में फसल खरीद प्रक्रिया का स्टेटस जाना
फसल बेचने आए किसानों से प्रशासनिक सचिव ने की चर्चा, किसानों को अनाज मंडियों में मिले समुचित सुविधाएं
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- जिला के प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश (आईएएस) व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को बेरी अनाज मंडी का निरीक्षण किया व मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से धान व बाजरा खरीद को लेकर स्टेट्स जाना व किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सचिव ने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। साथ ही, किसानों को जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर एक्सपर्ट कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी समस्याओं का समाधान हेल्प डेस्क पर ही हो जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बनाए गए सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा शुक्रवार को अनाज मंडी निरीक्षण दिवस के तहत जिले की सभी अनाज मंडियों में संबंधित अधिकारियों ने दौरा करते हुए अनाज मंडी आढ़तियों व किसानों से चर्चा की। इस दौरान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। फसल अवशेष प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि किसानों को धान के अवशेष जलाने के बजाय इसका सही प्रबंधन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसा करने वाले किसानों को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जबकि जो किसान धान की पराली को जिले की पंजीकृत गौशालाओं में भेजते हैं, उन्हें 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को जागरूक करने के लिए प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। मंडी निरीक्षण के दौरान मंडी प्रधान तेजवीर सिंह ने मंडी की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी बेरी के प्रशासक एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक,डीएफएससी अशोक शर्मा, बीईओ डॉ अशोक रोहिल्ला,सचिव मार्किट कमेटी बेरी संजय फौगाट,निरीक्षक खाद्य आपूर्ति हरीओम भारद्वाज सहित खरीद एजेंसी से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर में शुक्रवार को दर्शन उपरांत पूजा अर्चना करते प्रशासनिक सचिव टी एल सत्यप्रकाश आईएएस और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर माता दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु।
मेला परिसर में स्काउट गाइड सीनियर सिटीजन ओर दिव्यांगों को दर्शन करवाते हुए।
देवी मंदिर में सजा माता भीमेश्वरी देवी का दरबार।

दुर्गाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने लगाए मां भीमेश्वरी देवी के जयकारे
जिला झज्जर के लिए नियुक्त प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश आईएएस, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने देवी मंदिर में किए माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन
मेला में आए श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों को सराहा
मुख्य मेला के चलते दिनभर अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन
बेरी, 11 अक्तूबर, अभीतक:- महाभारत कालीन कस्बा बेरी में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने माता भीमेश्वरी देवी के अंदर और बाहर वाले मंदिर में देवी की आराधना कर विधिवत पूजा अर्चना की। गुरुवार की रात को देवी के अंदर वाले भवन में माता के जयकारे लगाकर दूरदराज से आए भक्तों ने मां भगवती के दर्शन किये और मनोकामना की। परंपरा के अनुरूप रोजाना की भांति सुबह के समय माता को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर वाले मंदिर ले जाया गया, जहां भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। शुक्रवार को जिला झज्जर के लिए नियुक्त प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश आईएएस और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने देवी मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मेला परिसर में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्काउट एंड गाइड द्वारा मेला में भक्तों की मदद की प्रशंसा की और भविष्य में भी सेवाभाव से जरुरत मंद की मदद के संकल्प का आह्वान किया। दूसरी ओर एसडीएम रविंद्र मलिक और एसीपी अनिल कुमार अल सुबह से ही मंदिर में स्थिति का जायजा लेते रहे। मेला में श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा मेला के चलते किये गए प्रबंधों की सराहना की। माता भीमेश्वरी देवी मेले में हर श्रद्धालु को बिना किसी कठिनाई के माता के दर्शन हो सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे। अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां की गई थी। मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जहां खोया पाया सुविधा केंद्र बनाया गया था,वहीं एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गई थी। कंट्रोल रूम से मेला परिसर में स्थापित आठ दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की मांटिरिंग की गई।
श्रद्धालुओं ने नवजात शिशुओं का कराया मुंडन, नवविवाहितो ने लगाई गठजोडे की जात
बेरी मेला में आए अनेक श्रद्धालुओं ने अपने नवजात शिशुओं के मुंडन और गठजोड़ों की जात लगाकर माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन किए। इसके उपरान्त बाय नामक तालाब से मिट्टी निकालकर पुरानी परंपरा को बरकरार रखा। बताया जाता है कि प्राचीन काल से ही माता के दर्शन उपरांत तालाब से मिट्टी निकाली जाती थी,जिसके कारण आज भी मान्यता के अनुरूप आज भी देवी दर्शन को आने वाले भक्तों ने मंदिर के साथ लगते तालाब से मिट्टी निकालकर कार सेवा की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा तालाब पर सुरक्षा के मद्देनजर स्टील की ग्रिल लगाई गई हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
स्काउट वॉलिंटियर्स ने दिव्यांग और वृद्धजनों को कराए भीमेश्वरी देवी के दर्शन
मेला में माता के दर्शन को आने वाले भक्तों की रेडक्रॉस वालेंटियर्स और स्काउट्स के विद्यार्थियों ने दिन भर की सहायता की। स्काउट्स गाइड ने स्काउट प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार शर्मा और मास्टर चांद राम रोहिल्ला के मार्गदर्शन में वृद्ध और दिव्यांगों को मंदिर तक पहुँचाया और माता के दर्शन कराए। इतना ही नहीं रेडक्रॉस वालिंटियर ने भी श्रद्धालुओं की हर प्रकार की सहायता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। मेला में दिल्ली के रेवला खानपुर निवासी सुधीर कुमार, होशियार सिंह, उत्तम नगर की रहने वाली सुषमा रानी, लखनऊ से आए आनंद अग्रवाल,कानपुर निवासी लाला गोपाल दास, गुरुग्राम निवासी कुसुम यादव, रीतेश कुमार, भीलवाड़ा से दर्शन के लिए आए पुष्पेंद्र सिंह आदि ने बताया कि पिछले कई सालों से हर मेले में कुछ नया देखने को मिलता है।इस बार मेला में साफ -सफाई,पर्याप्त बेरिकेटिंग व्यवस्था,जीग जैग में एलईडी सुविधा सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी, जिसके लिए झज्जर प्रशासन की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। उन्होंने बताया कि टोकन प्रणाली, माता के चांदी सिक्के की व्यवस्था के अलावा मेला परिसर में खोया पाया स्टाल,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाई गई स्टालों और अन्य प्रबंधों की जमकर तारीफ की।

मुख्यमंत्री नायब सैनी को भाजपा को जीत दिलाने व तीसरी बार सरकार बनाने पर कप्तान बिरधाना ने दी बधाई
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को भाजपा को जीत दिलाने और लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बधाई देने के लिए कप्तान सिंह, झज्जर जिला परिषद के अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने अपने सुपुत्र अंकित के साथ मुलाकात की। कप्तान सिंह बिरधाना ने मुख्यमंत्री को शानदार बहुमत भाजपा को दिलाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न राज्य चुनावों में भाजपा के विधायक उम्मीदवार के रूप में कप्तसन बिरधाना के चुनाव प्रचार अभियान की सराहना की। अंकित ने कहा कि वास्तव में, उन्हें पिता की जीत की बहुत उम्मीद थी। उन्होंने कांग्रेस के गढ़ में पिताजी द्वारा की गई कड़ी टक्कर की भी सराहना की। जहाँ भाजपा कभी सत्ता में नहीं आई और उन्होंने कहा कि पिता को झज्जर के विकास और उन्नति के लिए अटूट समर्थन का आश्वासन दिया।

दशहरे पर बच्चों को घुमाने ले जा रहे हैं मेला तो उनकी सुरक्षा का भी रखें विशेष ध्यान
झज्जऱ, 11 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिलावासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।इस दिन दशहरा मेला घूमना बच्चों को काफी पसंद होता है।दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है। इस पर्व को देश भर में लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन लोग रावण दहन देखने के लिए मेलों में जाते हैं, जहां लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं और मेले का लुफ्त उठाते हैं। छोटे बच्चों को भी मेला घूमना काफी पसंद होता है अपनी प्राचीन परंपराओं को निभाते हुए अगर आप अपने बच्चे को मेले में घूमाने ले जा रहे हैं तो हमेशा अपने बच्चे का हाथ पकड़कर रखें। ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें और बच्चों की जेब में पर्ची पर मोबाइल फोन नंबर लिखकर उनकी जेब में डाल दें ताकि बच्चा ही इधर-उधर भटक जाए तो आपकी खुशियां कम ना हो। वैसे तो पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा दशहरा पर्व की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए रावण दहन के स्थान पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इसके लिए झज्जर शहर में भी करीब छह जगहो पर नाका बंदी की गई है। ताकि कोई भी भारी वाहन शहर में ना जा सके। सभी थाना प्रबंधकों चैकी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। यातायात प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ व यातायात प्रभारी शहर झज्जर को भी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखना के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सभी राइडर पीसीआर अपने-अपने एरिया में लगातार गस्त करेंगी।


यातायात नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं – यातायात प्रबंधक विकास कुमार
सड़क दुर्घटना दौरान घायल व्यक्तियों की करें मदद,आपकी छोटी सी मदद उसके परिवार को बिखरने से बचा सकती है
बहादुरगढ़, 11 अक्तूबर, अभीतक:- यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक विकास कुमार ने यातायात के नियमों का पालन करना क्यों है जरूरी व यातायात के नियमों का पालन न करने से आमजन को होने वाली हानी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शहर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके। इसके लिए यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि छोटी सी गलती से भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। यातायात के नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है जिसका खामियाजा उसके परिवार के लोगों को भुगतना पड़ता है। इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात पाया जा सकती है। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम होगी और सही सलामत आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं। विशेष कर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। यातायात प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमों की पालना हेतु लगातार जागरूक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख मागों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें। मार्गों पर वाहनों की गति को नियंत्रण में रखें। कभी ओवरटेक न करें। आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज और अनियंत्रित रफ्तार के कारण ही होती हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन भी इसमें एक बड़ा कारण है। यातायात के निर्देशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी सुरक्षित रख सकते हैं। जो चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाता है। जो लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाता है। यह अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग मोटर साइकिल पर पूरे परिवार को ही बिठा लेते हैं। चार-चार बच्चों को एक साथ बिठा लेते हैं। यह उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। खुद व परिवार की सुरक्षा के साथ औरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना जरूरी है। किसी भी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भर नहीं होती, पूरा परिवार उजड़ जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्तियों की अवश्य मदद करें, आपकी छोटी सी मदद घायल व्यक्ति के परिवार को बिखरने से बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *