Haryana Abhitak News 13/10/24

एल. ए. स्कूल में एसए वन परीक्षा परिणाम को लेकर पीटीएम का आयोजन किया गया
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल,सेक्टर -9, झज्जर में एसए वन परीक्षा परिणाम को लेकर कक्षा प्री -नर्सरी से नौवीं कक्षा के बच्चों के लिए पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि बच्चों के लिए हाफ ईयरली परीक्षा को लेकर यह रिपोर्ट तैयार की गईं। जिसका परिणाम सभी अभिभावकों को पेश किया गया। बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर अभिभावकों को अध्यापकों ने अभी सुझाव दिए व उनके सुझावों को नोट किया गया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने सभी अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस पीटीएम की सार्थकता के बारे में बताया। स्कूल डायरेक्टर जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी अभिभावकों को स्कूल प्रांगण में पहुँचनें पर आभार व्यक्त किया। इस पीटीएम को सफल बनाने में एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर व उनके बड़े भाई अशोक कुमार की जयंती पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक:- गाँव भदाना में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर व उनके बड़े भाई अशोक कुमार की जयंती पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाया। किशोर कुमार हिंदी फिल्मों के महान गायक व अभिनेता थे। उनके द्वारा गाए गए गीत आज भी लोगों की जुबान पर मौजूद रहते हैं। उनके बड़े भाई अशोक कुमार जी हिंदी फिल्मों के महान अभिनेता थे लोग उनकों दादा मुनि के नाम से जानते हैं। इन्होंने अनेकों फिल्मों में अभिनय कर लोगों के मनोरंजन के साथ अभिनय की मिशाल कायम की। इस चैपाल रंगोली में ग्राम वासियों ने महान कलाकारों को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।


राम-भरत मिलाप के मनमोहन दृश्य को देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु – राजेश भाटिया
श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर ने निकाली भव्य
शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
फरीदाबाद, 13 अक्तूबर, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 एवं पंजाबी सभा द्वारा 74वें दशहरा पर्व के धूमधाम से सम्पन्न होने के उपरांत जहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं राम-भरत मिलाप का मनमोहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राज कुमार वोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा ने की। पूर्व विधायक चंद्र भाटिया व विधायक धनेश अदलक्खा ने शोभायात्रा में शामिल होकर कलाकारों की हौंसला अफजाई की और इस मनमोहन दृश्य को देख भाव विभोर हो गए। इस दौरान आशीष अरोड़ा राम, मनोज शर्मा लक्ष्मण, जतिन गांधी भरत, राजा भाटिया शत्रुघ्न, दीया गुलाटी सीता माता, गौरव गुलाटी हनुमान तथा कुलदीप सिंह गणेश भगवान की वेशभूषा में वास्तविक रुप में लग रहे थे। मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई शोभायात्रा बाजारों से होकर गुजरती जहां जगह-जगह लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाई। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्र भाटिया व विधायक धनेश अदलक्खा ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन था इसे देखकर वास्तव में श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि यह सब हमारी प्राचीन भारत की परंपरा है, जिसे मंदिर कमेटी बखूबी आगे बढ़ा रही है। इस मौके पर प्रधाान राजेश भाटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा इस बार राम-भरत मिलाप कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए दिन रात मेहनत की और आज इस कार्यक्रम को देखकर श्रद्धालु बहुत ही भाव विभोर हुए। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

जयपुर की सड़क पर चैंका देने वाली घटना हुई
जयपुऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक:- जयपुर की सड़क पर चैंका देने वाली घटना हुई। घटना हैरान करने वाली और बडे हादसे को अंजाम देने वाली साबित हो सकती थी। हुआ यूं कि एक ढलान वाली सड़क पर कार में अचानक भीष्ण आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार को प्रचंड आग ने देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। कार में लगी आग के बाद सडक पर आवागमन बंद हो गया और लोगों की भीड जमा हो गई। इसी बीच आग की लपेटों से घीरी कार ने अचानक चलना शुरू कर दिया। कार को चलता देख ऐसा लगा जैसे कार दूर खडे लोगों को कह रही हो कि दूर से क्या देख रहे हो लोगों मैं आपके पास ही आ जाती हूं। देखा जाए तो यह नजारा डरावना भी था क्योंकि गाड़ी में ड्राइवर नहीं है। कार में आग लपटे निकल रही थी। यह अचानक चल पड़ी पहले धीरे-धीरे चली तो फिर स्पीड पकड़ ली लेकिन यह कोई घोस्ट कार नहीं थी इसे कोई भूत आदि नहीं चला रहा था। असल बात यह थी कि आग लगने से पहले कार के हैंड ब्रेक लगे हुए थे। कार ढलान पर खड़ी हुई थी। आग में जलने से हैंड ब्रेक की रबर जल गई तो कार ब्रेक फ्री हो गई और ढलान के कारण चलने लगी। मौके पर खड़े लोगों के लिए यह डरावना नजारा था। क्योंकि कार एलिवेटेड रोड पर दौड़ रही थी। 300 मीटर से भी अधिक दूरी तक आग की लपटों से घिरी कार सडक पर दौड़ती रही और बाद में डिवाइडर से टकरा कर रुक गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब घंटेभर की कोशिश के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। जानकारी अनुसार जिस कार में आग लगी वह कार जयपुर के ही निवासी जितेंद्र जांगिड़ की थी। जितेंद्र ने बताया कि वह एमआई रोड पर शॉपिंग के लिए गया था। शॉपिंग करके लौटते समय एलिवेटेड रोड से होते हुए निकल रहा था। सोडाला चैराहे के नजदीक पहुंचने पर कार में कुछ जलने की बदबू आने लगी। जितेंद्र ने हैंड ब्रेक लगाकर कार रोकी। कार में प्लास्टिक का हिस्सा जलकर पिघलने लगा। जितेंद्र ने कार के चारों दरवाजे खोल दिए। देखते ही देखते कार के बोनट में आग लग गई। उसके बाद आग की तेज लपटें उठने लगी। वायरिंग जलने से हैंड ब्रेक फ्री हो गया और कार अपने आप चलने लगी। चूंकि सोडाला चैराहे के आगे एलिवेटेड रोड पर ढलान है। ऐसे में ढलान में जलती हुई कार तेजी से दौड़ने लगी तो सड़क पर अफरा तफरी मच गई।


मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
पकड़े गए आरोपी से दो मोटरसाइकिल बरामद
झज्जऱ, 13 अक्तूबर, अभीतक:- थाना शहर झज्जर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि दीपक निवासी गांव सिलानी जिला झज्जर ने शिकायत देते बताया कि दिनांक 3 मार्च 2023 को पढ़ने के लिए छिकार चैक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आया था तो अपनी मोटरसाइकिल को लाइब्रेरी के नीचे खड़ा कर दिया। लाइब्रेरी में पढ़ने के बाद मैंने अपनी मोटरसाइकिल को देखा तो वहा पर नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपयों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी से प्राथमिक पूछताछ की गई तो आरोपी से एक और अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संदीप निवासी गांव सुबाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हथियार के बल पर आभूषण, मोबाइल फोन व नगदी छिनने के मामले में दूसरा नाबालिक काबु
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने हथियार के बल पर आभूषण, नगदी व मोबाइल फोन छिनने के मामले में दूसरा नाबालिक आरोपी को काबू किया गया। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन ने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 11 सितंबर 2024 अपने घर पर सो रही थी। रात के समय दो नौजवान लड़के अपने हाथ में पिस्तौल लेकर आए और मकान की लाइट ऑन कर दी और मेरे को उठाया और मेरे ऊपर पिस्तौल रख कर कहा कि घर में जो भी कुछ रखा है बाहर निकाल दो नहीं तो हम तेरे को जान से मार देंगे और उन्होंने अलमारी से आभूषण व नगदी व मेरा मोबाइल फोन छिनकर ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दूसरा नाबालिक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी से छीने गए आभूषण में से एक सोने की चेन, चार बाली सोने की, एक जोड़ी पाजेब चांदी की व एक चांदी की अंगूठी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में गौचर के पास एक सुरंग हुई आर-पार
चमोली, 13 अक्तूबर, अभीतक:- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में एक उपलब्धि और जुड़ गई है। चमोली के गौचर के पास लगभग 2700 मीटर की एक सुरंग आर पार हो गई है। मेगा कंपनी के तत्वावधान में निर्मित कमेंडा गांव की सीमा से भटनगर गांव की सीमा तक सुरंग खुदान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मेगा कंपनी के सर्वे इंचार्ज दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सुरंग के निर्माण में लगभग 3 साल का वक्त लगा। इस सुरंग के निर्माण कार्य के पूरा होने पर कंपनी के कर्मचारियों ने खुशी व्यक्ति की। प्राप्त जानकारी अनुसार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 2025 तक सभी सुरंगों का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन ऋषिकेश से करणप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का 104 किलोमीटर हिस्सा सुरंग से होकर गुजरेगा। शेष 21 किलोमीटर में पुल और रेलवे स्टेशन होंगे रेलवे लाइन का 84 प्रतिशत हिस्सा सुरंग के अंदर से गुजरेगा रेल लाइन पर 16 मुख्य व 12 सहायक सुरंगे बनाई जाएगी। सात सहायक सुरंगें ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे से जोड़ी जा रही है जो आपातकाल में निकासी का कार्य करेंगी। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर एच एन सिंह, आरबीएल मैनेजर उमेश डांगी इंजीनियर दीपक कुमार, इंजीनियर अवनीश कुमार, सुभाष ठाकुर, दीपक शर्मा, आनंदपाल सिंह गंभीर सिंह व्यास देव शर्मा आदि कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे।

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी और तोशाम से विधायक श्रुति चैधरी ने आज उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट कर हरियाणा और देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बिग ब्रेकिंग’
पंडित मोहन लाल बड़ौली प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी, हरियाणा ने भाजपा के सभी विधायकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
बीजेपी के सभी विधायकों को अहम बैठक के लिए 16 अक्टूबर 2024 और 17 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ में रहना होगा।
रात्रि विश्राम के लिए एमएलए हॉस्टल, चंडीगढ़ रहेगा। ये संदेश बीजेपी के सभी विधायकों के लिए है।


दिल्ली से अमृतसर और कटरा को कनेक्ट करने वाला 650 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे
दिल्ली़, 13 अक्तूबर, अभीतक:- दिल्ली से अमृतसर और कटरा को कनेक्ट करने वाला 650 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे फिर से सुर्खियों में है। 8 साल बीत जाने के बाद भी ये फोर लेने वाला हाईवे अभी तक बन नहीं पाया है। ये हाईवे जम्मू के उत्तर में कटरा को दिल्ली के पास झज्जर जिले के जसौर खेड़ी से कनेक्ट करने वाला था। इस हाईवे को बनाने में देरी होने के कारण लागत में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। पहले इस हाईवे की लागत 25 हजार करोड़ रुपये थी अब यह बढ़कर 35,406 करोड़ रुपये हो गई है। काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। हाईवे का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस हाईवे को दो तरह से बनाया जा रहा है। कुछ हिस्सा पहले से मौजूद सड़कों को चैड़ा करके बनाया जाएगा और कुछ नई सड़कों को बनाकर तैयार किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 17 पार्ट और 3 छोटी सड़कें शामिल हैं, लेकिन अभी तक इनमें से किसी का भी काम पूरा नहीं हुआ है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे एनएचएआई की एक बड़ी परियोजना है, लेकिन ये कई राज्यों में जमीन अधिग्रहण की समस्या में फंसी हुई है। किसानों को ज्यादा मुआवजा न मिलने की वजह से वो अपनी जमीन नहीं दे रहे हैं। हरियाणा से होकर गुजरेगा ये सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, जिससे किसान मालामाल होंगे। एनएचएआई और मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री और गडकरी के सामने पेश करने के लिए एक प्रस्तुति तैयार की है। इस प्रजेंटेशन में हर परियोजना की मौजूदा स्थिति को रिपोर्ट किया गया है, जिसमें लागत और पूरा होने की लक्षित तिथि शामिल है। प्रेजेंटेशन के अनुसार, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे की प्रगति सबसे खराब है। इस एक्सप्रेस-वे के अलग-अलग हिस्सों का काम पूरा होने का प्रतिशत सिर्फ 3 से 90 के बीच है। इस एक्सप्रेस-वे के 11 हिस्से पंजाब में ही आते हैं। ये हाईवे पंजाब, हरियाणा और जम्मू से होकर गुजरेगा। इससे कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ने में आसानी होगी। पुराने नेशनल हाईवे से गाड़ियों का आना-जाना कम हो जाएगा, क्योंकि ज्यादातर गाड़ियां इस नए एक्सप्रेस-वे पर चलेंगी। इससे पुराने रास्तों पर जाम कम लगेगा और गाड़ी चलाने में कम पैसा खर्च होगा (ईंधन की बचत होगी) और कम समय भी लगेगा। इस नए रास्ते से सामान भी तेजी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकेगा और पूरे इलाके में ट्रैफिक ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। साथ ही, ये रास्ता सुल्तानपुर लोदी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतार और हाल ही में बने डेरा बाबा (नानक), करतारपुर साहिब अंतरराष्ट्रीय गलियारे जैसे महत्वपूर्ण सिख धर्मस्थलों को जोड़ने के लिए एक तेज रास्ता भी प्रदान करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *