एल. ए. स्कूल की पूर्व छात्रा जया शर्मा व छात्र पंकज पांचाल का हुआ का हुआ दिल्ली पुलिस में सलेक्शन
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर की पूर्व छात्रा जया शर्मा सुपुत्री राजेश शर्मा गाँव छबिली व छात्र पंकज पांचल का हुआ का हुआ दिल्ली पुलिस में सलेक्शन। दोनों बच्चों के सलेक्शन ने स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रा जया अपने पेरेंट्स राजेश शर्मा का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत। इन बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस उपलब्धि को प्राप्त किया। यह उपलब्धि बच्चों की अथा मेहनत व लग्न का नतीजा रहा। इन बच्चों ने अपने सलेक्शन से अपनी बौद्धिक क्षमता का व शारीरिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल मैंनेजर के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने अपने हाथों से जया शर्मा व उनके पिता राजेश शर्मा को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। जया व पंकज पांचाल की सफलता में एल. ए. स्कूल फेकल्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जया शर्मा के इस सम्मान कार्यक्रम में स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा मौजूद रहे।
मातनहेल गांव में संपन्न हुआ रफ्तार कार्यक्रम-निपुण हरियाणा मिशन
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- मातनहेल गांव में संपन्न हुआ रफ्तार कार्यक्रम-निपुण हरियाणा मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए खंड स्तर पर रफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 के उन विद्यार्थियों ने भाग लिया जो कलस्टर स्तर पर विजेता रहे। रफ्तार कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में धारा प्रवाह व समझ के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित करना है। बच्चों के आकलन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलपुर खेतावास से हिंदी प्रवक्ता प्रियंका रोहिला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकेहडी मदनपुर से हिंदी प्रवक्ता रानी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल से हिंदी प्रवक्ता सुनीता राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर कलां से हिंदी अध्यापक नरेश कुमार राजकीय उच्च विद्यालय नौगांव से हिंदी अध्यापिका उषा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छुछकवास से हिंदी अध्यापिका सोनिका, एबीआरसी सुशीला प्रमिला विभा यादव सुधा यादव व मोनिका शर्मा निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। प्रतियोगिताओं में कक्षा पहली में 30 शब्द प्रति मिनट जानवरों व वस्तुओं पर चर्चा,कक्षा दूसरी में 45 शब्द प्रति मिनट पठन, छोटी कहानियों पर रिले पठन,टंग ट्विस्टर दक्षताओं पर,कक्षा तीसरी में 60 शब्द प्रति मिनट पठन, कहानियों पर रिले पठन व टंग ट्विस्टर दक्षताओं पर, कक्षा चैथी में 70 शब्द प्रति मिनट पठन कहानियों का रिले पठन, टंग ट्विस्टर व उल्टा पठन की दक्षताओं पर तथा कक्षा पांचवी में 90 शब्द प्रति मिनट पठन कहानियों का रिले पठन, टंग ट्विस्टर व मजेदार उल्टा पठन की दक्षताओं पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।रफ्तार कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता परिणाम में कक्षा पहली में राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला अकेहडी मदनपुर से जानवी प्रथम,कक्षा दूसरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मारौत से हिमांशी प्रथम, कक्षा तीसरी में राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला झाड़ली से पूर्वी प्रथम, कक्षा चैथी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्वालिसन से काव्या प्रथम, कक्षा पांचवी में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला लडायन से प्रीति प्रथम रही। शिक्षक प्रतियोगिता में पवन कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला लडायन से ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहे। प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी विजय बाला अहलावत द्वारा कार्यक्रम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को ईनाम देकर सम्मानित करके किया। रफ्तार कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भूमिका में बीआरपी मोनिका रही। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षक, सभी एबीआरसी व बीआरपी उपस्थित रहे।
पूर्व राष्ट्रपति व मिशाइल मेन डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को जयंती की पूर्व संध्या पर रेखाचित्र बनाकर किया याद
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर पूर्व राष्ट्रपति व मिशाइल मेन डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर गुलाल के रंगों से उनका रेखा चित्र बनाया। महान साइंटिस्ट व बुद्धिजीवी कलाम जी ने हमेशा अपने देश के विकास हेतु काम करते रहे। बच्चों से मिलकर ज्ञान-विज्ञान की बाते करना उनको अच्छा लगता था। कलाम जी ने पोखरण विस्फोट से लेकर अंतरिक्ष सम्बन्धी कार्यो के द्वारा भारत वर्ष को न्यूक्लियर पावर राष्ट्र बनाया। उनका साधारण जीवन हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा। हमें कलाम के जीवन पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, रामावतार, राजेश्वर, अमीर सिंह, देवेंद्र वशिष्ठ, मास्टर वेदप्रकाश, कृष्ण शास्त्री, अजय वशिष्ठ, कुलदीप, अनिल(मुनीम), नरेंद्र वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।
मेन बाजार में बाइक से अचानक आग की लपटें निकलने लगी, जलकर हुई राख
झज्जर, 14 अक्तूबर, अभीतक:- सोमवार को सायंकाल झज्जर के मेन बाजार में एक बाइक में अचानक आग लग गई और आग की प्रचंड लपटों ने देखते ही देखते बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण बाइक धूं-धूं कर जलने लगी। आग लगने की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस व ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। भीड़भाड़ व बाजार होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और आसपास के दुकानदार दुकानों से बाहर निकल आए। बाजार में जाम भी लग गया। जानकारी अनुसार गांव खेड़ी खुम्मार निवासी सुनील मिस्त्री का बेटा बाइक से सामान खरीदने के लिए अंबेडकर चैक मेन बाजार स्थित तरुण हार्डवेयर पर आया था। सामान खरीदने के बाद जैसे ही बाइक को स्टार्ट किया, एकाएक बाइक में आग लग गई और आग की प्रचंड लपटों ने बाइक को घेर लिया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफ्रा तफरी मच गई। काफी देर तक बाइक आग की लपटों से घिरी रही। आग लगने की सूचना के बाद जब फायर ब्रिगेड व पुलिस कुछ देर बाद मौके पर पहुंची, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। आसपास देर तक लोगों की भीड़ जमा रही और अंबेडकर चैक पर लंबा जाम लग गया। बाजार में बाइक में आग लगने से दुकानदारों की चिंता बढ़ गई लेकिन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने गाँव मातनहेल में दादा मथुरा पुरी की समाध पर की पूजा अर्चना
झज्जर, 14 अक्तूबर, अभीतक:- सोमवार को श्रीमती गीता भुक्कल विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री ने अपने पैतृक गाँव मातनहेल में दादा मथुरा पुरी की समाध पर जाकर पूजा अर्चना की और सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण उनके साथ रहे।
स्कूल संचालक को जान से मारने की धमकी देने व अवैध रूप से पैसे मांगने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए झाड़ली स्कूल संचालक से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली प्रभारी उप निरीक्षक संयम ने मामले की जानकारी देते हुए की धर्मेंद्र निवासी गांव रईया जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए कहा कि वह स्कूल झाड़ली का संचालक हूं। दिनांक 10 अक्टूबर 2024 की श्याम के समय मालियावास निवासी एक व्यक्ति ने स्कूल में आकर 10 लाख रुपए की अवैध रूप से मांग की है, इस दौरान उसके साथ एक व्यक्ति और मौजूद था,पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात उप निरीक्षक राजेश की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
झज्जर के शहीद रमेश चंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रोजेक्ट वीर गाथा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते सैन्य अधिकारी।
सैन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों में भरा देश भक्ति का जोश, सैन्य सेवाओं की दी जानकारी
जिला मुख्यालय स्थित शहीद रमेश कुमार राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रोजेक्ट वीर गाथा कार्यक्रम आयोजित
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित शहीद रमेश कुमार राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रोजेक्ट वीर गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिसार 22 मेकेनाइज इंफेंटरी डिवीजन हिसार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बहादुर सैन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों को वीर गाथा से अवगत कराते हुए देश सेवा का आह्वान किया। इस अवसर रेजिमेंट के मेजर अतिल कुमार जैना ने विद्यार्थियों को देश में तीनों सेनाओं की पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी के साथ साथ सेना में भर्ती होने संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होने सैन्य सेवाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सैनिकों,पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सेना की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश सेवा के साथ साथ सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सेना सदैव तत्पर रहती है। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भारतीय सेना पर गर्व महसूस किया और भाषण सुनकर विद्यार्थियों ने सेना में दाखिल होने का इच्छा जाहिर की। प्राचार्य जोगेंद्र धनखड़ ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों व अध्यापकों में देशभक्ति का जोश भरा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में झज्जर जिला का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। इस जिला से वीर सैनिकों की अनेक गाथाएं है। उन्होंने इस अवसर पर अपने स्वयं के जीवन पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रवक्ता डा प्रवीण खुराना, 22 मेकेनाइज इंफेंटरी डिवीजन हिसार से सूबेदार सीडी रेडी, हवलदार हरी सिंह, लांस हवलदार नोडेन लेपचा (सेना मेडल), नायक राकेश कुमार, प्रवक्ता वरूण कुमार, सुनील कुमार, मदन अग्रवाल, विकास शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
धान की पराली मिट्टी में मिलाने से उपजाऊ शक्ति में बढ़ोतरी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले भर के किसानों से फसल अवशेष न जलाने का किया आह्वान
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही फसल अवशेष प्रबंधन योजना का पूर्ण लाभ उठाएं । किसान कृषि यंत्रों से धान की पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन की नीति अपनाकर आय का अतिरिक्त स्त्रोत बना सकते हैं। डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन की महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत किसानों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रा चोपर, हैपी सीडर एवं रिवर्सिबल प्लो अनुदान पर दिये जाते है। किसान इन कृषि यंत्रों का प्रयोग करके पराली को मिट्टी में मिलाकर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
डीसी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के दृष्टिगत माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार फसल अवशेष जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीसी ने बताया कि एक एकड़ में लगभग दो टन पराली का उत्पादन होता है। इसकी गांठ बेचने पर किसान की अच्छी आमदनी भी होती है तथा किसानों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने से एक हजार प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
वायु गुणवत्ता के लिए जिला पटाखों की बिक्री 22 अक्तूबर से 31 जनवरी तक रहेगी बंद
केवल ग्रीन पटाखों का हो सकता है सीमित उपयोग
जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने किए आदेश जारी
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी 22 अक्तूबर से 31 जनवरी 2025 तक वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रोक लगा दी है। केवल दिवाली, गुरु पर्व और क्रिसमस के दिन सीमित समय में ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। जिलाधीश ने जारी किए आदेश में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अनुसार अधिक मात्रा में पटाखे बजाने से वातावरण दूषित हो सकता है। जिससे श्वास के रोगियों को भारी तकलीफ होती है। सरकार के दिशा-निर्देश व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझाव पर अमल करते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पटाखों की बिक्री व उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जो कि 22 अक्तूबर से 31 जनवरी, 2025 तक लागू रहेगा। इस दौरान दीवाली और गुरु पर्व के दिन रात को आठ से दस बजे तक ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। इसी प्रकार क्रिसमस से एक दिन पहले रात को 11.55 से 12.30 बजे तक ये ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, विस्फोटक अधिनियम के तहत जारी किए आदेश में जिलाधीश ने कहा है कि जोर की आवाज करने वाले पटाखे तथा पटाखों की लडियां आदि के उत्पादन तथा बेचने पर रोक रहेगी। पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण इंडेक्स 2.5 से दस प्वाईंट तक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वायु इंडेक्स पर निगरानी रखेंगे। पुलिस, नगर निगम, अग्निशमन व पंचायत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजारों में पटाखों की बिक्री ना हो और कहीं पर भी फैक्ट्री में पटाखे ना बनाए जाएं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 के तहत आवेदन आमंत्रित – डीसी
चार श्रेणियों विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम में में दिए जाएंगे 56 पुरस्कार
पुरस्कारों की घोषणा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (11 मई 2025) पर की जाएगी
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- भारत सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार की घोषणा की है। राष्ट्रीय पुरस्कार शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकीविदों और नवप्रवर्तकों के उत्कृष्ट और प्रेरक वैज्ञानिक, तकनीक और नवाचार योगदान को मान्यता प्रदान करता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों या टीम से राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (आरवीपी) के लिए नामांकनध्आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार निम्नलिखित चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे विज्ञान रत्न (वीआर) रू विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जीवन काल की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञान श्री (वीएस): विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विज्ञान युवा रू शांति स्वरूप भटनागर (वीवाई-एसएसबी) पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विज्ञान टीम (वीटी) पुरस्कार: तीन या अधिक वैज्ञानिकोंध्शोधकर्ताओंध्नवप्रवर्तकों की एक टीम को अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं, जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया हो। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार निम्नलिखित 13 प्रक्षेत्र में दिए जाएंगे, जिनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और अन्य शामिल हैं। पुरस्कारों के इस गुलदस्ते के लिए गृह मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्ंूंतके.हवअ.पदध्) पर 17 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। सामान्य दिशा निर्देश और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का विवरण, पुरस्कार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस वर्ष पुरस्कारों का संचालन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा किया जा रहा है। पुरस्कारों की घोषणा 11 मई 2025 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर की जाएगी।
आईटीआई गुढा में अप्रेंटिसध्रोजगार मेला 16 अक्टूबर को
झज्जऱ, 14 अक्तूबर, अभीतक:- राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढा में 16 अक्टूबर को प्रातरू नौ बजे अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जिला के कई सरकारी संस्थान अप्रेंटिस हेतु छात्र छात्राओं का चयन करेंगे इस दौरान प्राइवेट कंपनियां भी अप्रेंटिसशिप व रोजगार हेतु भाग लेंगी। आईटीआई पास छात्र – छात्राएं जोकि अपरेंटिसशिप करना चाहते हैं, वो विद्यार्थी इस अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले में आईटीआई पास-आउट छात्र – छात्राओं का नियमानुसार चयन प्रक्रिया के जरिए चयन होगा। इच्छुक विद्यार्थी अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जिसमें ओरिजिनल व फोटो कॉपी साथ लेकर तथा फॉर्मल ड्रेस पहन कर निर्धारित समय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा में पहुंचना सुनिश्चित करें।
ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो व कॉलेजियम सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह ब्रह्मगढ़ में हुआ संपन्न
रेवाडी़, 14 अक्तूबर, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं कॉलेजियम सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती पारीशा शर्मा ने शिरकत की। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भगवान श्रीपरशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में उपप्रधान दीपक मुदगिल ने आए हुए अतिथियों एवं समस्त समाज का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि द्वारा ब्रह्मगढ़ परिसर स्थित विशाल प्रांगण में श्री गोपाल शर्मा व श्री हेमन्त शर्मा के परिवार द्वारा अपने माता-पिता श्री मती लक्ष्मी देवी एवं श्री रमेश चन्द मुदगिल की पुण्य स्मृति में नवनिर्मित टीन शेड व मार्बल फर्श का कार्य संपूर्ण होने पर नाम शिलापट्ट का अनावरण कर समाज को समर्पित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकजुटता व महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया तथा भाजपा की हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई व शुभकामनाएं समाज को दी तथा भाजपा सरकार की जनहित की योजना पर प्रकाश डाला एवं भविष्य में सभा को पूर्व की भांति पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सतबीर सिंह यादव ने नए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी व कॉलेजियम सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किए तथा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा ब्राह्मण समाज सभी समाजों में सबसे अग्रणी समाज है और समाज ने जो आप सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी है उसका सम्मान करते हुए समाज के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें। कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं कॉलेजियम सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।सभी सदस्यों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रोफेसर सुधीर त्यागी, विजय कौशिक एडवोकेट, मनीष शर्मा, दंलीप शास्त्री,राजेश शर्मा, अनूप शर्मा, प्रेम कौशिक, बाबूलाल शर्मा, महेश शर्मा,वीके वशिष्ठ एडवोकेट आदि सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें।प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने समाज का वर्तमान गवर्निंग बॉडी में पुनः विश्वास जता कर सभा के आम चुनाव में विजयश्री प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया व सभा में दानदाताओं के सहयोग व भावी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया तथा चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह व उनकी टीम का भी धन्यवाद व आभार प्रकट किया। सभा में महासचिव जयकुमार कौशिक द्वारा आए हुए समस्त समाज का धन्यवाद किया। सभा के अंत में प्रतीक कौशिक व लोकेश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। मंच का संचालन राकेश वत्स ने किया कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य कॉलेजियम सदस्य व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
माता गेट श्री मद भागवत कथा आज से
झज्जर, 14 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर माता गेट स्थित सैनी पुजाया कालोनी सैनी धर्मशाला के सामने प्रजापत भवन में श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के नीरज भगत जी ने बताया कि 15 से 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11ः15 से 3ः15 बजे तक आचार्य पूर्णदेव शास्त्री अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सवा आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। समस्त भगतगण एवं नगरवासियों के सहयोग से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर किया गया पौधारोपण
पन्ना, पवई, 14 अक्तूबर, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के अवसर पर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि.. हमें हार नहीं माननी चाहिए और समस्या को हमें हराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ज्ञान और कर्मठता के प्रतीक थे। भारत को सामर्थ्यवान बनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण दिया। उनके विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
कैंसर मरीजो की सहायता हेतु कल सेक्टर 13 पुलिस चैकी के सामने लगेगा विशाल रक्तदान शिविर – रक्तवीर राजेश डुडेजा
भिवानी, 14 अक्तूबर, अभीतक:- आप सभी सम्मानित रक्तदाताओं का कल होने वाले रक्तदान शिविर में स्वागत है’ कैंसर मरीजों की सहायता के लिए भिवानी की सेक्टर 13 पुलिस चैकी के सामने एसी बस में विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा’। यह जानकारी देते हुए रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि भिवानी में अब तक ब्लड बैंक में ही रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते थे। लेकिन सेक्टर 13 में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एसी बस के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। आप सभी सक्रिय रक्तदाता रक्तदान के लिए सादर आमंत्रित है।