Haryana Abhitak News 15/10/24

बाल भवन प्रतियोगिताओं में छाए संस्कारम के विद्यार्थी
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर स्थित बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद के द्वारा सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिले के विभिन्न स्कूलों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें संस्कारम स्कूल, खातीवास के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कला का लोहा मनवाया है। इन प्रतियोगिताओं में एकल गायन, एकल नृत्य, भाषण, कविता गायन, प्रस्ताव लेखन, हैंडराइटिंग कॉम्पिटिशन, मिमिक्री, पेपर क्राफ्ट, फैंसी ड्रेस, व दियाध् कैंडल डेकोरेशन इत्यादि शमिल थे। ग्रुप 3 से भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से प्रभाषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-2 से क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-2 से दिया और कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा दृष्टि व ग्रुप-1 से कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में इशिका दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-1 से परिधि ने क्ले मॉडलिंग में पहला स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-2 से दीपांकर ने क्लासिकल डांस में पहले स्थान पर और ग्रुप-3 से तनीषा ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। वही ग्रुप-4 से हिमांशी भी क्लासिकल डांस में द्वितीय स्थान पर रही। ग्रुप-2 से एकल नृत्य में वंशिका व ग्रुप-3 से तनिष्का दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-1 से बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में यश पहले स्थान पर और ग्रुप-2 से चेष्टा दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-2 में हिंदी हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में गोरीश्री ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में तो आगे बढ़कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं, साथ में खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हिस्सेदारी करके अपना हुनर का प्रदर्शन करते रहें तथा जीवन में कामयाबी प्राप्त करते रहें।

 

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया
सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने किया सम्मानित
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था उसकी को लेकर स्कूल के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने सम्मानित किया। जिला झज्जर के बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनहरी सफलता प्राप्त की थी। कक्षा फर्स्ट से सिया ने सोलो डांस व अमरजीत ने दीया डेकोरेशन में पोजीसन प्राप्त की। प्रतिभावान बच्चों को मेंजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब ने मिलकर इन बच्चों की इस सफलता तक पहुँचाने वाले संगीत प्राध्यापक जितेंद्र, कला प्राध्यापिका रितिका, इंग्लिश टीचर प्रियंका यादव,भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,मिडल विंग एचओडी पिंकी अहलावत, प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव को उनके कार्य के लिए बधाई प्रदान की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों अपनी तरफ से पुरस्कार प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।

जिला में किसानों से 18 हजार 998 टन खरीदा जा चुका है बाजरा
खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी – डीसी
किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- जिला की मंडियों में इन दिनों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा बाजरा की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। अभी तक 18 हजार 998 मीट्रिक टन बाजरा जिला के 6 हजार 365 किसानों से खरीदा जा चुका है, जबकि 23 हजार 693 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 7877, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 276, बहादुरगढ़ में 98, बेरी मंडी में 698 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 2705, मातनहेल में 7345 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया व मंडी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार पेयजल, किसानों के लिए विश्राम, बिजली आपूर्ति, फसल के शीघ्र भुगतान व बाजरा के उठान का विशेष प्रबंध किया गया है। डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सरकारी खरीद के अलावा मंडी के आढ़तियों द्वारा भी बाजरा खरीदा जा रहा है। किसानों को निर्धारित समय अवधि में फसल का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 हजार 924 मीट्रिक टन बाजरा की लिफ्टिंग हो चुकी है। फसल उठान का कार्य नियमित रूप से जारी है।
झज्जर स्थित अनाज मंडी में बाजरा उपज का उठान करते श्रमिक।

16 अक्टूबर से 9 नवंबर तक जिला के परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर 16 अक्टूबर से 09 नवंबर तक जिला झज्जर के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू की गई है। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) डीएल एड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास परीक्षाओं दौरान दो सौ मीटर की परिधि में नागरिकों की भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा परीक्षा की तिथि वाले दिन परीक्षा केंद्र के आस-पास दो सौ मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट के व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया जाता है। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग और अन्य सरकारी कर्मचारी के ऊपर लागू नहीं होगा।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिलाधीश झज्जर।

बच्चों को प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान कर रही बाल कल्याण परिषद – सीजेएम विशाल
जिला मुख्यालय पर बाल महोत्सव 2024 के दूसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों ने लिया प्रतियोगिताओं में भाग
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय पर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे बाल महोत्सव 2024 के दूसरे दिन बाल भवन और सवेरा स्कूल परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि विशाल ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का शैक्षणिक विकास के साथ – साथ मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है,साथ ही रचनात्मक प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छुपी होती है। बस उसे निखारने के लिए बाल भवन जैसे मंचों की आवश्यकता है जो जिला बाल कल्याण परिषद बखूबी निभा रही है। दूसरी ओर से जिला बाल कल्याण अधिकारी नीलम ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन ग्रुप डांस, सोलो सोंग, फन गेम्स बॉयज और गल्र्स की विधाएं बाल भवन तथा पोस्टर मेकिंग, थाली कलश डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन सवेरा स्कूल झज्जर के प्रांगण में आयोजित की गई जिनमें बच्चों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में सुमन, रितु, रचना, ईश्वर, नरोतम, प्रदीप,राखी बबीता,ज्योति,पिंकी,विनय,यशवीर, कृष्ण,लवकेश,संजय, अनूप की सराहनीय भूमिका रही। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 42 स्कूलों के लगभग 550 बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया। मंच संचालन मा.महेन्द्र व संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रितु धनखड़, सवेरा स्कूल के प्राचार्य लोकेश कुमार, सहित बाल भवन व सवेरा स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
झज्जर में बाल महोत्सव 2024 के दौरान मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते मुख्य अतिथि एवं सीजेएम विशाल।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते स्कूली बच्चे।

18 अक्टूबर को बहादुरगढ़ सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल 18 अक्टूबर शुक्रवार को बहादुरगढ़ के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल सुबह नौ बजे बहादुरगढ स्थित सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी।

खानक में एनजीटी अधिकारियों संग अधिकारियों ने किया खनन क्षेत्र का निरीक्षण
तोशाम, 15 अक्तूबर, अभीतक:- राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल और हरियाणा ग्रीन ट्रिब्यूनल के अधिकारियों के संग तोशाम के एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन व वन, खनन, एचएसआईआईडीसी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम ने सयुंक्त रूप से गांव खानक के खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। खनन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान टीम के अधिकारियों ने गांव खानक के खनन क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के अनुसार जांच बारीकी से हर पहलू पर की गई। बता दें कि खानक गांव की सरपंच सुनीता देवी ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष गांव में अवैध खनन सम्बन्धित शिकायत दी थी। खनन क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत एसडीम डॉ अशवीर सिंह नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि खानक पंचायत की वर्तमान सरपंच सुनीता देवी द्वारा राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल को शिकायत दी गई थी कि गांव में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिससे इलाके में प्रदूषण फैल रहा है। उसी शिकायत के मद्देनजर आज मंगलवार को केंद्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल और प्रदेश ग्रीन ट्रिब्यूनल के अधिकारियों के साथ खनन, वन, एचएसआईडीसी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से खानक गांव के खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां अधिकारियो की संयुक्त टीम द्वारा राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के अनुसार खनन क्षेत्र में पैरामीटर की जांच भी की गई है।
खानक के खनन क्षेत्र में एनजीटी की टीम निरीक्षण करते हुए।

चण्डीगढ, 15 अक्तूबर, अभीतक:-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का बयान।’
हरियाणा की जनता ने बीजेपी को शानदार जनादेश दिया है। उतना ही शानदार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।
कार्यकर्ताओं को भी अपनी खुशी इजहार करने का मौका मिलेगा।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए होने वाली बैठक में बीजेपी नेता विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री नायब सैनी, अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सहित सभी नेता हिस्सा लेंगे।
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव घोषणा पर ओमप्रकाश धनखड़ का बयान।
चुनाव एक अच्छा अवसर होते हैं। महाराष्ट्र में एंटी इनकंबेंसी के बावजूद बीजेपी चुनाव जीतेगी।
वही झारखंड में जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
चुनाव एक उत्सव की तरह होते हैं। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी जीत हासिल करेगी।
कांग्रेस का एवं में गड़बड़ी के आरोप लगाने पर ओपी धनखड़ का बयान।
कांग्रेस मअउ की बजाय अपनी गलतियों पर ध्यान दे। जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष उदयभान विधायक नीरज शर्मा जैसे कई नेताओं ने बयान दिए।
कुमारी शैलजा का अपमान किया। इन सब पर चिंतन करने की बजाय मअउ पर आप नहीं लगाने चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा देने के सवाल पर कॉपी धन करने कहा कि जिन लोगों की चुनाव जीतने की जिम्मेदारी थी उन्हें अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

फसल अवशेषों को जलाने की बजाय मिट्टी में मिलाने से उर्वरा शक्ति को बढ़ावा – एसडीएम
बेरी में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित
बेरी, 15 अक्तूबर, अभीतक:- लघु सचिवालय में मंगलवार को एसडीएम रविन्द्र मलिक की अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन एवं निगरानी हेतु गठित उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेरी उपमंडल के समस्त ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच व नंबरदार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि क्षेत्र में धान की कटाई की शुरुआत हो चुकी है। किसानों को धान की कटाई उपरांत खेत में पराली को जलाने की बजाय कृषि विभाग द्वारा सुझाए गए यंत्रों का प्रयोग कर खेत में ही मिलाना चाहिए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ फसल अवशेष जलने के दुष्प्रभावों से भी बचाया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रशासन द्वारा फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए धारा 163 लागू है। ग्राम स्तरीय टीम अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर निगरानी करें और किसानों को फसल अवशेष न जलाने तथा उनके जलने से होने वाले नुकसान बारे जागरूक करें। यदि फिर भी कोई किसान पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ऐब बीच सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने बताया कि सरकार की ओर से फसल अवशेष प्रबंधन हेतु उपयोग में आने वाले यंत्रों पर 50-80 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उसके अतिरिक्त जो भी किसान अपने धान के खेत में पराली के जलाने के बजाय उसको खेत में ही मिलाते हैं अथवा तरीके से प्रबंधन करते हैं उन्हें विभाग द्वारा हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अतःरू अधिक से अधिक किसानों को इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना चाहिए। सरपंचों की ओर से एक स्ट्रॉ बेलर उपलब्ध करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने बताया कि कृषि विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर जागरूकता शिविर लगाकर, गांव में मुनादी करवाकर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक कर रही हैं उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को जलाने की बजाय खेत में ही मिट्टी में मिलाना चाहिए। यह फसल अवशेष विभिन्न पोषक तत्वों, जैविक कार्बन की पूर्ति के साथ-साथ खेत की जलधारण क्षमता को भी बढ़ाते हैं। फसल अवशेषों को पशु चारे के लिए उपयोग में लेने तथा बेचकर भी अतिरिक्त आय ली जा सकती है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से सरकार व प्रशासन की इस मुहिम में शामिल होकर सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रितु पुनिया, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, कृषि सुपरवाइजर अरुण कुमार, नेत्रपाल, मदन, सचिन, ज्योति सहित समस्त ग्राम सचिव व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में मंगलवार को आयोजित उपमंडल स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक में जरुरी निर्देश देते एसडीएम रविंद्र मलिक।

रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिला की बिजली संबंधी समस्याएं
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले झज्जर जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 16 अक्टूबर बुधवार को राजीव गांधी विद्युत भवन पॉवर हाउस रोहतक के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रातरू 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में झज्जर जिला के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर एसडीएम ने ली मीटिंग
पराली जलाने की घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश
पराली प्रबंधन पर मिलते हैं 1 हजार प्रति एकड़, किसानों को जागरूक करें- एसडीएम
झज्जऱ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लेते हुए किसान पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए फसल अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं। इन योजनाओं के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम रविंद्र यादव ने फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर आयोजित मीटिंग में कृषि व अन्य विभागों के अधिकारियों को ये बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन करने पर किसानों को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा जो किसान अगर पराली प्रबंधन करते हुए पराली को रजिस्टर्ड गौशालाओं में भेजते हैं तो उन्हें 500 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया जाए। कृषि विभाग विशेष अभियान चलाते हुए इसके बारे में किसानों को जानकारी प्रदान करे। सीएससी सेंटर के माध्यम से किसान प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलने की घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाए। मीटिंग में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें फसल अवशेष जलाने की घटनाओं के मामले में तुरंत पुलिस सहयोग उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक करें
एसडीएम ने कहा कि किसानों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए जागरूक किया जाए। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रा चोपर, हैपी सीडर एवं रिवर्सिबल प्लो अनुदान पर दिये जाते है। किसान इन कृषि यंत्रों का प्रयोग करके पराली को मिट्टी में मिलाकर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
पराली बेचने से होती है अच्छी आमदनी
एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के दृष्टिगत माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार फसल अवशेष जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में लगभग दो टन पराली का उत्पादन होता है। इसकी गांठ बेचने पर किसान की अच्छी आमदनी भी होती है तथा किसानों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने से एक हजार प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार जयवीर सिंह, इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, एसडीओ जगजीत राठी, आशीष यादव बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
झज्जर स्थित एसडीएम कार्यालय में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते एसडीएम रविंद्र यादव।

आईटीआई रेवाडी में मेगा अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला आज
500 छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का लक्ष्य
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक:- जिले की राजकीय आईटीआई रेवाडी में बुधवार 16 अक्टूबर को जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में बावल, धारूहेड़ा, मानेसर से लगभग 15 कंपनियां हिस्सा ले रही रही है। इन कंपनियों के माध्यम से लगभग 500 बच्चो को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिले का हर बेरोजगार युवा, जिसने आईटीआई कर रखी है, वो इस रोजगार मेले में आ सकते है। इस रोजगार मेले में एक ही स्थान पर छात्र -छात्राओं को अनेक कंपनियों में साक्षात्कार देना का अवसर प्राप्त होगा। अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप यादव ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले सभी बच्चे अपना रिज्यूम बनवाकर साथ लाये। सुबह 9 बजे से रोजगार मेले की प्रक्रिया शरू हो जाएगी व दिन भर जारी रहेगी। बच्चो के पास अपनी मनपसंद कंपनियां चुनने का विकल्प रहेगा, जिसमे वो अपनी योग्यता के अनुसार कार्य देख सकते है। इसलिए आईटीआई रेवाडी की प्लेसमेंट ब्रांच की तरफ से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस रोजगार मेले में शामिल हो व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाये।

फसल में अच्छी पैदावार के लिए डीएपी की बजाय एसएसपी व एनपीके का प्रयोग करे किसान
प्रगतिशील किसानों को साथ लेकर कृषि विभाग द्वारा फील्ड डेमोंसट्रेशन किए जाएंगे
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक:- जिला में रबी फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है। जिला रेवाड़ी में रबी सीजन के दौरान लगभग 1 लाख 90 हजार एकड़ सरसों व 85 हजार एकड़ गेहूं की बिजाई की जाती है। इन फसलों की बिजाई के समय किसान प्रति एकड़ एक बैग डीएपी खाद का प्रयोग करते हैं, जबकि फसलों को फास्फोरस के अलावा नाइट्रोजन, पोटाश, सल्फर, जिंक इत्यादि पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है। इसलिए किसानों को दो मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। पहला, बीज व दूसरा, उर्वरक। अगर बीज का चुनाव सही है लेकिन सही उर्वरक का प्रयोग नहीं किया तो यह फसल की उत्पादन क्षमता पर भी प्रभाव डालता है। किसान डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) की बजाय एसएसपी यानी सिंगल सुपर फॉस्फेट अथवा एनपीके का प्रयोग करें। कृषि विभाग द्वारा जारी हिदायत के अनुसार किसान डीएपी की जगह एनपीके 12ः32ः16 या एनपीके 20ः20ः13 या जिनकेटेड एसएसपी बोरोनेकेड एसएसपी का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिला परिषद सीईओ विकास यादव तथा एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृभको इफको तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए की इस संबंध में किसानों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाए और इसके लिए प्रगतिशील किसानों को साथ लेकर फील्ड डेमोंसट्रेशन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सरसों एक तिलहन फसल है इसलिए इसके बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को एसएसपी खाद का प्रयोग करना चाहिए। बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी का प्रयोग न केवल पौधे की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह फसल की गुणवत्ता की बढ़ोतरी में भी सहायक सिद्ध होता है। वहीं गेहूं की फसल में दाने का साइज व उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एनपीके का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आज भी सरसों व गेहूं की फसल के लिए डीएपी खाद पर निर्भर है जबकि बाजार में इसकी तुलना में कम दाम पर बेहतर विकल्प उपलब्ध है। किसान सरसों की बिजाई के लिए एक एकड़ में 50 किलो डीएपी यानी एक कट्टा खाद का प्रयोग करता है, जिसमें 46 प्रतिशत फास्फेट व 18 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है। यह खाद जमीन में जल्दी घुलनशील होती है इसलिए बीज के अंकुरण के समय पौधे को इसका कम लाभ मिलता है। इसके साथ ही तिलहन फसलों के लिए सल्फर, जोकि सबसे आवश्यक तत्व है, इसकी मात्रा डीएपी में शून्य प्रतिशत होती है। वहीं एसएसपी के एक कट्टे में 15.8 प्रतिशत फॉस्फेट व सल्फर की मात्रा 11 व कैल्शियम की मात्रा 20 प्रतिशत होती है। चूंकि एसएसपी में नाइट्रोजन की मात्रा शून्य है इसलिए इसकी पूर्ति के लिए हम एसएसपी के साथ यूरिया का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में डीएपी के एक कट्टे की तुलना में हमे बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी के दो कट्टे का प्रयोग करना होगा। इससे एक एकड़ में फॉस्फेट की मात्रा करीब 31 प्रतिशत हो जाएगी वहीं तिलहन फसलों के आवश्यक तत्व यानी सल्फर की मात्रा करीब 22 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी किसान खेत मे नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए एसएसपी खाद की बुवाई से पहले एक एकड़ में 25 किलो यूरिया का छिड़काव जरूर करें। यूरिया के एक कट्टे में नाइट्रोजन की मात्रा करीब 46 प्रतिशत के करीब है। इन खाद के प्रयोग से फसल का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि फास्फोरस के अलावा पोटाश, सल्फर, जिंक आदि तत्वों की भी पूर्ति होती है। तिलहन फसलों में विशेष रूप से सल्फर तत्व की आवश्यकता होती है, जिस कारण दोनों में तेल की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए किसानों को हिदायत दी जाती है कि अपनी फसलों में एक बैग डीएपी की जगह 1.5 बैग एनपीके या दो बैग एसएसपी प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं।

ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे जनसुरक्षा योजनाओं के शिविर
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर, अभीतक:- मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में सीटीएम प्रीति रावत ने डीएलसीसी की बैठक में बैंक अधिकारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि जनसुरक्षा योजनाओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों को शिविरों की पूर्व सूचना दें। जनसुरक्षा योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को एनरोल करने के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। सीटीएम ने कहा कि शिविरों के शेड्यूल जारी कर आमजन को समुचित सूचना दी जाए। इसी के साथ बैंक अधिकारी संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर शिविरों का सफल संचालन सुनिश्चित करें। एलडीएम राजीव रंजन कुमार ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी, 2025 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुरक्षा योजनाओं के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नाबार्ड के एजीएम जगदीश परिहार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान आदि उपस्थित थे।

 

दिनेश कौशिक ने अनाज मंडी में जाकर बाजरा खरीद कार्य का लिया जायजा
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक:- भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक सेवामूर्ति ने मंगलवार शहर की अनाजमंडी का दौरा कर बाजरे की फसल खरीद कार्य का जायजा लिया। इससे पहले यहां पहुंचने पर आढ़तियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों ने दिनेश कौशिक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। दिनेश कौशिक ने आढ़तियों व किसानों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं जानी। साथ ही उनका निदान करवाये जाने को लेकर मार्कीट कमेटी परचेज एजेंसी हैफेड के संबंधित अधिकारियों से बात कर उनका समाधान करवाने को कहा। अनाज मंडी में बाजरा खरीद कार्य जायजा लेने दौरान मार्कीट कमेटी अधिकारी अशोक, अंजू बाला व अन्य मौजूद रहे। दिनेश कौशिक ने विभागीय अधिकारियों से बात कर मंडी में फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों की फसल को समय पर खरीदने, खरीदी गई फसल का समय पर उठान करवाये जाने के लिए कहा। साथ में फसल खरीद कार्य के लिए हर जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा। दिनेश कौशिक ने किसानों से बात करते हुए कहा कि उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। समय पर उनकी पेमेंट होगी। दिनेश कौशिक ने अनाजमंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न हों, मंडी में फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे और यहां किसानों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने, मंडी में साफ-सफाई का ध्यान रखने को लेकर भी मार्कीट कमेटी व परचेज एजेंसी अधिकारियों से कहा। दिनेश कौशिक ने बताया कि बाजरे की सरकारी खरीद 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा रही है। अब तक करीब 1200 क्विंटल बाजारा खरीदा जा चुका है। इस दौरान किसानों व आढ़तियों ने दिनेश कौशिक के समक्ष कुछ मांगे भी रखी है, जिसमें नई अनाज मंडी, पुरानी अनाज मंडी में नई सडकों का निर्माण करवाने सहित अन्य मांगे शामिल है। दिनेश कौशिक ने आश्वासन दिया है कि अधिकारियों से बात कर किसानों व आढ़तियों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। जो मांगे रखी है उन्हें भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। सेवामूर्ति दिनेश कौशिक के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद कर्मबीर शर्मा, पार्षद अश्वनी शर्मा, राजेश मकडौली, हरिमोहन धाकरे, अशोक शर्मा, पवन रोहिल्ला, सत्यप्रकाश छिकारा, जयभगवान, राजेश तंवर, गजराज राठी, रामकंवार सैनी, ऋर्षि भारद्वाज, पंकज गर्ग, प्रदीप बब्लू, राम अहलावत, प्रवीन भारद्वाज, अमित जून, दुष्यंत काजला, अशोक मित्तल, मुकेश, प्रदीप प्रधान, ईश्वर चन्द्र गोयल, रोशनलाल, विजय बंसल, राहुल गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।
अनाज मंडी में आढ़तियों व किसानों से बातचीत करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।
अनाज मंडी में पहुंच कर बाजरा खरीद फसल कार्य का जायजा लेते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।

बहादुरगढ़ निवासी एक युवक को गंभीर चोट मारकर हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में एक युवक को गंभीर चोटे मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई आयुष निवासी कबीर बस्ती बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा भाई करन मेहनत मजदूरी का काम करता है जो 2 साल से अनिल निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के पास रह रहा हैं। अनिल ने डेहा बस्ती में परचून की दुकान कर रखी है। 14 अप्रैल 2024 को मुझे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि आपके भाई करन को कुछ व्यक्ति मृत अवस्था में हॉस्पिटल मे लेकर आए और उसे छोड़कर फरार हो गए हैं। मैंने अपने तौर पर जाच की तो पता चला कि मेरे भाई की रितिक व उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के द्वारा अपराधिक घटनाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई करने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मैं तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पशु अस्पताल से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु
बादली, 15 अक्तूबर, अभीतक:- थाना बादली के एरिया से पशु अस्पताल से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश ने बताया कि लाभ सिंह पशु चिकित्सक ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को अस्पताल का दैनिक कार्य निपटाकर ताला बंद करके चले गए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने अंदर से एक मोबाइल फोन, डिजिटल माप तोल काटा, पशु खटकड़ में इस्तेमाल होने वाला लोहे का पाइप, गैस सिलेंडर व प्लास्टिक की बाल्टी चोरी करके ले गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली में तैनात मुख्य सिपाही विवेक की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज निवासी बादली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छीना हुआ मोबाइल फोन खरीदने वाला एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक:- छीना हुआ मोबाइल फोन खरीदने पर एक आरोपी को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने काबू करने में सफलता हासिल कि। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने बताया कि दीपक निवासी मकडौली जिला रोहतक ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं और अपनी ड्यूटी खत्म करके वापिस घर जा रहा था जब मैं पुरानी तहसील बहादुरगढ़ के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और मेरा फोन छीन कर रोहतक की तरफ भाग गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार नई बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से खरीदा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बहादुरगढ़ में जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस व नगर परिषद कमेटी ने अतिक्रमण हटवाया
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक:- आमजन के लिए नासूर बनी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए बहादुरगढ़ शहर में यातायात पुलिस व नगर परिषद कमेटी की टीम के साथ मिलकर रेलवे रोड, मेंन मार्केट, नजफगढ़ रोड व पुराना बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात बहादुरगढ़ थाना प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ में रेलवे रोड, मेंन मार्केट, नजफगढ़ रोड व पुराना बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन की काफी शिकायत आ रही थी। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ शहर के लोगों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई की गई। आज यातायात पुलिस व नगर परिषद कमेटी द्वारा कार्रवाई करते हुए रेलवे रोड, मेंन मार्केट, नजफगढ़ रोड व पुराना बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया गया और दुकानदारों को सफेद पट्टी से आगे कोई भी सामान रखने पर उनका सामान जपत करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नौ पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान भी किए गए और वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है। झज्जर पुलिस का प्रयास रहता है कि आमजन को यातायात संबंधी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य कर रही है। पुलिस व नगर परिषद की कमेटी शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तरह जुटी हुई है। पुलिस की कार्यशैली की आम नागरिक प्रशंसा कर रहा। पुलिस द्वारा सुगम यातायात और रास्ते खुलवाने के इस विशेष अभियान को नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से बहादुरगढ़ शहर में लगातार जारी रखा जाएगा। जिससे शहर के लोग अतिक्रमण और जाम जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस और बहादुरगढ़ नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई
मिसाइल मैन को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
जोधपुर, 15 अक्तूबर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती को उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि अपनी असाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जाने माने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात थे। जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं। अध्यापक रुघ सिंह भाटी एवं मुकेश कुमार ने कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। छात्रा रवीना, रेखा, निकिता एवं प्रियंका ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर संस्था प्रधान बिश्नोई, अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीता राम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र -छात्रा प्रतिनिधि भोमा राम एवं आयुष सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भाजपा की परम्परा: सभी विधायक बैठकर फैसला करते हैं कि विधायक दल का नेता कौन होगा – धनखड
चंडीगढ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा में 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में पार्टी नेताओं से बैठक कर रहे है। बैठक में पार्टी के लगभग 125 पदाधिकारी मौजूद है। यहां शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। मीटिंग से पहले नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पार्टी की परम्परा रही है कि सभी विधायक बैठकर फैसला करते हैं कि विधायक दल का नेता कौन होगा। उधर, चीफ सेक्रेटरी ऑफिस की तरफ से पंचकूला जिले को छोड़कर सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजा गया है, जिसमें आदेश दिए गए हैं कि 17 तारीख को पंचकूला में सभी जिलों से शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए स्पेशल बसें आएंगी। प्रत्येक बस में 45 फूड पैकेट के इंतजाम किए जाएं। दरअसल, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए भाजपा यहां 50 हजार की भीड़ जुटाकर विपक्षी दलों के गठबंधन प्.छ.क्.प्.।. के मुकाबले छक्। की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। इसे देखते हुए शपथग्रहण की जगह को परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड किया गया है। शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी और सहयोगी दलों के शासित 16 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथग्रहण से पहले नए सीएम के चुनाव के लिए 16 अक्टूबर को पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी। जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के 2 ऑब्जर्वर गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के ब्ड मोहन यादव भी हिस्सा लेंगे। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपतियों, खिलाड़ियों और सरकारी स्कीमों के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन सभी के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे।

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने ईएसआई को 50000 रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
चंडीगढ, 15 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज सोनीपत जिला के सिटी पुलिस थाने में तैनात ईएसआई बलवान सिंह को 50000 रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। इस मामले में अनुसंधान जारी है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी जिस संबंध में दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया था। आरोपी बलवान सिंह शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में 50000 रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। इस मामले में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से 3.50 लाख रुपए की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी है। मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। रेड के दौरान आरोपी बलवान सिंह रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार हो गया जिसे कुछ देर बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूर्ण अंकुश लगाने की की तैयारी में
भिवानी, 15 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की कल से शुरू होने वाली पूरक परीक्षाओं में नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के प्रबंध किये गए हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं की भान्ति इस बार पूरक परीक्षाओं में भी प्रश्र-पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर अंकित किए गए हैं। यदि किसी परीक्षार्थीध्छात्र अध्यापक द्वारा पेपर आउट किया जाता है तो उसकी तुरन्त पहचान करके सम्बन्धित परीक्षार्थी, अध्यापक, अभिभावक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिंट करें तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय, अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य, मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

दिवाली का तोहफा कह कर हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों के घाव हरे किए
रोहतक, 15 अक्तूबर, अभीतक:- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा सम्बंधित एआईयूटीयूसी की राज्य प्रधान कृष्णा मंढ़ाना व महासचिव पुष्पा दलाल ने एक संयुक्त बयान में बताया कि हरियाणा सरकार ने गत दिवस आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय में क्रमशः 750 रूपए व 400 रुपए मासिक बढ़ोतरी को दिवाली का तोहफा करार दिया है। यूनियन नेत्रियों ने प्रदेश सरकार का ध्यान इस बात पर आकृष्ट किया है कि 12 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए क्रमशः 1500 रूपए व 750 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा कर उसे दिवाली का तोहफा बताया था। परन्तु हरियाणा सरकार ने इसे आज तक लागू नहीं किया है। गत 6 सालों से हमारी यूनियन द्वारा हरियाणा सरकार का हर दरवाजा खटखटाने के बावजूद वह चुप्पी साधे बैठी है और न ही केन्द्र सरकार ने इस पर कोई संज्ञान लिया है। यूनियन नेत्रियों ने आश्चर्य व क्षोभ के साथ सवाल उठाया है कि ऐसे में वर्तमान वृद्धि को हम तोहफा मानें या प्रधानमन्त्री द्वारा 6 साल पहले घोषित तोहफे की रकम पर मिट्टी डालना मानें। हरियाणा सरकार हरेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक लाख आठ हजार रुपए (1,08,000) और सहायिका के चैवन हजार रुपये (54,000) दबाए बैठी है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार का तोहफा हम तभी मानती यदि वह खट्टर सरकार द्वारा दबाई गई उपरोक्त रकम का भुगतान पहले करती। अन्यथा यह हमारे घावों को हरा करने के अलावा अन्य कुछ नहीं है। यूनियन ने कहा कि बात सिर्फ इतनी ही नहीं है। वर्ष 2022 के आन्दोलन के दौरान बर्खास्त की गई 975 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं बहाल कर दी गई थी। परन्तु चार महीने की हड़ताल अवधि का उनका मानदेय हरियाणा सरकार ने आज तक जारी नहीं किया है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री ने इसका भुगतान करने की बात स्वीकार कर ली थी। इसी तरह से वर्ष 2018 में सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों को श्रमिक का दर्जा देने व वेतन को थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर हर छः माह उपरांत मंहगाई भत्ता देने का समझौता किया था। परन्तु बाद में सरकार पीछे हट गई। इन सबसे प्रदेश की आंगनवाड़ी कर्मियों के दिल में गहरा विक्षोभ जमा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने बताया कि दिवाली से पहले आगामी 27 अक्टूबर को यूनियन ने रोहतक में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन बुलाया है। सम्मेलन में हरियाणा सरकार के अपेक्षापूर्ण रवैए पर विवेचना की जाएगी और अपनी बकाया मांगों की आवाज को बुलंद करने के साथ साथ संगठन को मजबूत करने की रणनीति तय की जाएगी।

ईवीएम की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है: चीफ इलेक्शन कमिश्नर
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम चार्जिंग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। आयोग की ओर से चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयोग ने कहा है कि ईवीएम में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमीशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99 प्रतिशत बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4 प्रतिशत से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि हमने सभी रिटर्निंग ऑफिसर से उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कौन-कौन मौजूद था, इसकी पूरी जानकारी देने को कहा है।

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर ने बस को मारी टक्कर, महिला की मौत                                                                                                                                                                                 बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर, अभीतक:- केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार शाम को तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक महिला केशव को भी पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *