फिर नायब सिंह सैनी के सिर सजा हरियाणा का ताज
चण्डीगढ़, 16 अक्तूबर, अभीतक:- नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। वे 17 सितंबर को पंचकूला की दशहरा ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले पंचकूला स्थित भाजपा की कार्यालय पंच कमल में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। उनके नाम का प्रस्ताव अनिल विज और कृष्ण बेदी की ओर से किया गया। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। इस अवसर पर भाजपा के दो पर्यवेक्षक गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी उपस्थित थे। इसके बाद नवनिर्वाचित नेता नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू लक्ष्मण से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। पंच कमल में बैठक को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी हरियाणा प्रदेश में किसी दल ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी की नई व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में नौकरियों के मामले में नेताओं को जेल जाना पड़ा इसी बैक ग्राउंड से भाजपा ने नई कार्य संस्कृति की शुरुआत की। इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का 10 वर्ष का संकल्प और मेहनत तो है ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह संकल्प भी है जो उन्होंने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी के रूप में काम करते हुए लिया था।उन्होंने कहा कि हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसीलिए विशेष लगाव भी है।
5_6084608790181712558_241016_195413
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु औम प्रकाश धनखड़
मोदी ने दिया किसानों और कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा – धनखड़
गेहूं का 2425 और सरसों का भाव 5950 रुपए प्रति क्विंटल
कर्मचारियों का बढ़ाया तीन प्रतिशत मंहगाई भत्ता
चंडीगढ, 16 अक्तूबर, अभीतक:- केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने दिवाली की पावन बेला में देशभर के किसानों और केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि रबी की फसलों की एसएसपी में बड़ी बढ़ोतरी की है, वहीं सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है। धनखड़ ने किसानों को बड़ी राहत देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चैहान का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने कहा कि रबी के सीजन की बिजाई शुरू होने से पहले ही भाव तय होने से किसान अपना निर्णय ले सकते हैं कि कौनसी फसल की बिजाई सही रहेगी और ज्यादा लाभ देगी। धनखड़ ने कहा कि सरसों के लिए 300 रुपये और गेहूं के भाव 150 प्रति क्विंटल बढ़ाएं गए हैं। सरसों का एमएसपी 5,950 रुपये और गेहूं का 2425 रुपए क्विंटल हो गया है। मसूर दाल के लिए 275, चना, कुसुम और जौ के लिए क्रमशः 210 रुपये प्रति क्विंटल, 140 रुपये प्रति क्विंटल और 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि विपणन सत्र 2025-26 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई है।
धनखड़ ने नायब सिंह सैनी को दी बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री औम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के कार्यवाह मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर समस्त भाजपा परिवार एवं देवतुल्य जनता की तरफ से उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। धनखड़ ने बधाई देते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी जी हर हरियाणवासी की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे और उनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।
एल. ए. स्कूल बच्चों ने बाल महोत्सव में दी शानदार परफॉर्मेंस, स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने किया सम्मानित
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था उसकी को लेकर स्कूल के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने सम्मानित किया। जिला झज्जर के बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनहरी सफलता प्राप्त की। कक्षा 12जी से ने सोलो डांस में पायल ने सेकिंड पॉजिशन प्राप्त की। छात्र धीर व कुनाल ने क्विज कॉम्पिटिशन में थर्ड पॉजिशन, छात्रा सिद्धि ने क्लासिक्ल डांस में सेकिंड पोजीसन प्राप्त की। प्रतिभावान बच्चों को मेंजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब ने मिलकर इन बच्चों की इस सफलता तक पहुँचाने वाले संगीत प्राध्यापक जितेंद्र, कला प्राध्यापिका रितिका, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,मिडल विंग एचओडी पिंकी अहलावत, प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव को उनके कार्य के लिए बधाई प्रदान की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों अपनी तरफ से पुरस्कार प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
फसल में अच्छी पैदावार के लिए डीएपी की बजाय एसएसपी व एनपीके का प्रयोग करें किसान – डीसी
एसएसपी व एनपीके ही डीएपी खाद का बेहतर विकल्प
तिलहन फसलों की बंपर पैदावार के लिए एसएसपी का प्रयोग करें किसान
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- जिला में रबी फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है,किसान तिलहन फसलों की बेहतर पैदावार लेने के लिए डीएपी(डाई अमोनियम फॉस्फेट) की बजाय एसएसपी यानी सिंगल सुपर फॉस्फेट अथवा एनपीके का प्रयोग करें। इस खाद के इस्तेमाल से सरसों में तेल व वजन की मात्रा बढ़ती है व फसल की चमक में भी इजाफा होता है। इसके अलावा सर्दी के प्रकोप से बचानेे के लिए यह खाद कारगर है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरसों एक तिलहन फसल है इसलिए इसके बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को एसएसपी खाद का प्रयोग करना चाहिए। बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी का प्रयोग न केवल पौधे की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह फसल की गुणवत्ता की बढ़ोतरी में भी सहायक सिद्ध होता है। वहीं गेहूं की फसल में दाने का साइज व उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एनपीके का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आज भी सरसों व गेहूं की फसल के लिए डीएपी खाद पर निर्भर है जबकि बाजार में इसकी तुलना में कम दाम पर बेहतर विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान बाजार में उपलब्ध इस किफायती व बेहतर विकल्प का लाभ अवश्य उठाएं। डीसी ने कहा कि कोई भी खाद व दवा विक्रेता अगर खाद बीज देते समय किसानों को जबरदस्ती अन्य खाद,बीज या अन्य पदार्थ देता है ,तो किसान संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में शिकायत करें,साथ ही उन्होंने कृषि अधिकारियों को ऐसे खाद व दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई केे निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है,जिसके अंतर्गत एक हजार रुपए प्रति प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
एनपीके और एसएसपी खाद का इस तरह करें प्रयोग
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने उपरोक्त दोनों खाद की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि किसान सरसों की बिजाई के लिए एक एकड़ में 50 किलो डीएपी यानी एक कट्टा खाद का प्रयोग करता है, जिसमें 46 प्रतिशत फास्फेट व 18 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है। यह खाद जमीन में जल्दी घुलनशील होती है इसलिए बीज के अंकुरण के समय पौधे को इसका कम लाभ मिलता है। इसके साथ ही तिलहन फसलों के लिए सल्फर, जोकि सबसे आवश्यक तत्व है, इसकी मात्रा डीएपी में शून्य प्रतिशत होती है। वहीं एसएसपी के एक कट्टे में 15.8 प्रतिशत फॉस्फेट व सल्फर की मात्रा 11 व कैल्शियम की मात्रा 20 प्रतिशत होती है। चूंकि एसएसपी में नाइट्रोजन की मात्रा शून्य है इसलिए इसकी पूर्ति के लिए हम एसएसपी के साथ यूरिया का प्रयोग कर सकते है। डॉ अहलावत ने बताया कि एक एकड़ में डीएपी के एक कट्टे की तुलना में हमे बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी के दो कट्टे का प्रयोग करना होगा। इससे एक एकड़ में फॉस्फेट की मात्रा करीब 31 प्रतिशत हो जाएगी वहीं तिलहन फसलों के आवश्यक तत्व यानी सल्फर की मात्रा करीब 22 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी किसान खेत मे नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए एसएसपी खाद की बुवाई से पहले एक एकड़ में 25 किलो यूरिया का छिडकाव जरूर करें। यूरिया के एक कट्टे में नाइट्रोजन की मात्रा करीब 46 प्रतिशत के करीब है।
दी डीघल पैक्स के प्रदीप अहलावत प्रधान व हरिओम चुने गए उप प्रधान
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- बुधवार को दी डीघल एम पैक्स लिमिटेड डीघल के प्रधान व उप प्रधान का चुनाव शांतिपूर्वक माहौल में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें पैक्स के नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा श्री प्रदीप अहलावत निवासी गांव गांगटान को समिति का प्रधान चुना गया और धान्धलान के हरिओम सुपुत्र श्री हरि सिंह को उप प्रधान चुना गया। प्रधान व उप प्रधान को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी वीरेंद्र सिंह निरीक्षक सहकारी समितियां बेरी, अजय कुमार उप निरीक्षक सहकारी समितियां बेरी व विकास अधिकारी सीबी झज्जर श्री प्रियव्रत मौजूद रहे।
समग्र शिक्षा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की हुई बैठक
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा स्कूल शिक्षक परियोजना परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की दूसरी मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बैठक हुई। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के उपरांत एसएमसी प्रधान श्रीमती रामादेवी, उप प्रधान देवी दयाल, प्राचार्य कम कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र सिंह धनखड़ की अध्यक्षता में शहीद मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती झज्जर में मीटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसएमसी इंचार्ज श्री टन्नुमल शर्मा संस्कृत प्रवक्ता ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 व 2011 की धारा 21 के अलावा हरियाणा निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के नियम 14 पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के विकास में एसएमसी की भूमिका व जिम्मेदारियां को पूरा करने तथा एसएमसी की सक्रियता प्रशिक्षण बारे बताया गया। एसएमसी के प्रशिक्षण का एजेंडा, विद्यार्थियों के सीखने के परिणामों को बेहतर बनाना एसएमसी को सक्रिय और एसएमसी का उपयोग करना संबंध बनाना व टीम वर्क करना रहा। विद्यांजलि पोर्टल का उपयोग करना और एसएमसी प्रशिक्षण की समय सीमा 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 तक बताई गई। मीटिंग में एसएमसी सदस्यों व शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग दिया तथा विद्यालय हित में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बेहतरीन शिक्षा व सुविधाओं पर ध्यान देने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्रित रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती रामादेवी, उपप्रधान श्री देवीदयाल, प्राचार्य सुरेंद्र सिंह धनखड़, एसएमसी इंचार्ज श्री टन्नुमल शर्मा, रणवीर सिंह, मांगेराम चाहार, रणवीर सिंह सुहाग, श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती ऋतु आर्य, सतीश कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, राजवीर सिंह देशवाल, सुधीर सिंह गुलिया, योगेंद्र कुमार, श्रीमती शर्मिला देवी, श्रीमती रजनी देवी, श्रीमती बॉबी देवी आदि ने भाग लिया।
बादली में ड्रा के जरिए 23 अक्टूबर को होगा वार्डों का निर्धारण
बादली, 16 अक्तूबर, अभीतक:- एसडीएम बादली सतीश यादव ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बादली स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में ड्रा ऑफ लाटस के जरिए ग्राम पंचायत बादली,एमपी माजरा व फैजाबादध्पाहसौर के लिए वार्डों का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 (संशोधित, लेटेस्ट) की धारा 59 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बादली, एमपी माजरा व फैजाबाद, पाहसौर खंड बादली के वार्डों में पिछड़ा वर्ग (क), बीसीए के वार्ड ड्रा ऑफ लाट्स द्वारा आरक्षित जाने हैं तथा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जाति (महिला), महिलाओं के लिए व महिलाओं के अतिरिक्त के लिए वार्डों का आरक्षण निम्न हस्ताक्षरी द्वारा किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर प्रक्रिया देख सकते हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मंडियों में बाजरा व धान फसल को सुखाकर लाएं किसान – डीसी
फसल अवशेषों का करें उचित प्रबंधन, किसान बढ़ाएं आमदनी
फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण होता है प्रदूषित
जिला की मंडियों में अब तक 21070 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला झज्जर के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी बाजरा व धान फसलों को अच्छी तरह सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में बिक्री के लिए लाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंध करें तथा फसल अवशेषों को न जलाएं। फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। किसान फसलों का उचित प्रबंधन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। डीसी ने कहा है कि फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें। फसल अवशेषों को कृषि यंत्रों की सहायता से भूमि में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाये या स्ट्रॉ बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का फायदा उठाएं। फसल अवशेषों को जलाने से कई तरह से हानि होती है। इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति को भारी नुकसान होता है तथा पर्यावरण प्रदूषित होने से सांस लेने में कठिनाई होती है।
फसल अवशेष प्रबंधन के तहत किसानों को अनुदान पर दिए जाते हैं कृषि यंत्र
डीसी ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र जैसे सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रॉ चॉपर, हैप्पी सीडर, रिवर्सिबल प्लो आदि अनुदान पर प्रदान किए जाते हैं, जिनकी मदद से किसान पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या पराली की गांठ बनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं।
जिला में अब तक 7230 किसानों से खरीदा 21070 मीट्रिक टन बाजरा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 7 हजार 230 किसानों से 21070 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद भी की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 7877, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 276, बहादुरगढ़ में 105, बेरी मंडी में 805 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 3163,मातनहेल में 8845 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 25 हजार 598 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 13 हजार 644 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना महिलाओं के लिए लाभकारी – डीसी
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रियान्वित की जा रही है योजना
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से मातृशक्ति उद्यमिता योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है। मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योजना के तहत 5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय तथा हरियाणा की स्थाई निवासी महिला योजना के लिए पात्र होंगी। ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी। हरियाणा महिला विकास निगम की योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवआईवी को छोडकर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं।
योजना के तहत इन व्यवसायों के लिए मिल सकता है ऋण
डीसी ने बताया कि इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पात्र महिलाएं पुराना बस स्टेंड के समीप हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज
उपायुक्त ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा कराने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं तथा आवेदक के पास उपरोक्त सभी दस्तावेजों की दो-दो कॉपी होनी चाहिए।
सूचना मिली है झज्जर सिटी थाना के सामने चैक पर रोज यहां पर एक मुसलमान रेहडी पर सेब बेचता है जो हर सेब पर थूक लगाकर कस्टमर को देता है। कल कई व्यापारियों ने उसे हर सेब पर थूक लगाते देखा। जैसे ही कुछ व्यापारी हरकत में आते, वह भाग गया।
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकेंगी आवेदन
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचानध्मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें। यह भारतीय समाज में और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा। उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए निर्धारित राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से एएनएमध्नर्सध्महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिये योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है। वहीं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
स्कूल संचालक को जान से मारने की धमकी देने व अवैध रूप से पैसे मांगने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए झाड़ली स्कूल संचालक से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली प्रभारी उप निरीक्षक संयम ने मामले की जानकारी देते हुए की धर्मेंद्र निवासी गांव रईया जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए कहा कि वह स्कूल झाड़ली का संचालक हूं। 10 अक्टूबर 2024 की शाम के समय मालियावास निवासी एक व्यक्ति ने स्कूल में आकर 10 लाख रुपए की अवैध रूप से मांग की है, इस दौरान उसके साथ एक व्यक्ति और मौजूद था, पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात उप निरीक्षक राजेश की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी मालियावास व प्रवीन निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू, चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी छुछकवास की पुलिस टीम ने एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी छुछकवास प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र ने बताया कि मैनपाल निवासी ढाणी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को अपने लड़के रितिक को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए गांव छुछकवास मोटरसाइकिल पर गया था। मेरे लड़के को ट्यूशन पर छोड़कर मोटरसाइकिल को वहीं खड़ी करके बाजार में किसी काम से चला गया। जब मैंने बाजार से आकर देखा तो वहा पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी छुछकवास में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रतनपाल निवास नौगांवा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दो अवैध राईफल के साथ अलग-अलग स्थान से दो आरोपियो को किया काबू
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन में स्पेशल स्टाफ झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो अवैध राईफल के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिशिपाल ने बताया कि स्पेशल स्टाफ झज्जर की एक पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में झज्जर सापला रोड भापडौदा फ्लाईओवर के पास मौजूद थी। भापडोदा की तरफ से एक नौजवान लड़का आता हुआ दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर चलने लगा। पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए शक की बिनाह पर युवक को काबू किया तो उसके हाथ में राईफल थी। अवैध राइफल के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश निवासी भापड़ौदा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वही स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही अमरजीत की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में तैनाती थी। पुलिस टीम को गांव बहराणा की तरफ से अपने दाएं हाथ में बंदूक लिए हुई रेलवे फाटक की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मौका पर ही काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी बहराणा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से राइफल का कोई लाइसेंस व परमिट मांगने पर नहीं दिखा सका। पकड़े गए आरोपी खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपीय खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नैनो डीएपी के इस्तेमाल से किसान कम लागत में ले सकते हैं अधिक फसल उत्पादन
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक:- नैनो डीएपी के इस्तेमाल से किसान कम लागत में अधिक फसल उत्पादन ले सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि इफको नैनो डीएपी की लागत परंपरागत डीएपी के मुकाबले काफी कम है और इसके इस्तेमाल से फसल की पैदावार भी अच्छी होती है। धरती पर भी इसके दुष्प्रभाव नहीं है। यह पर्यावरण के भी अनुकूल हैं। यह एक नैनोटेक्नॉलेजी आधारित क्रांतिकारी फर्टिलाइजर हैं जो पौधो को नाइट्रोजन एंव फास्फोरस प्रदान करता हैं। नैनो डीएपी लिक्विड (तरल) जब पौधो पर डाला जाता हैं तो यह तत्काल पौधों की आवश्यकता अनुसार नाइट्रोजन एंव फास्फोरस की कमी को पूरा करता हैं। प्रवक्ता ने बताया कि यह पौधों में स्त्रोत छिद्र संबंध को मजबूत करता हैं, एंजाइमेटिक, ऊर्जा (एडीपी-एटीपी) और प्रोटीन आत्मसात करने के पथ को पुष्ट करता हैं। इससे क्लोरफिल चार्जिंग होती है, रूट-ट अनुपात में सुधार होता हैं, उच्च बायोमास होता हैं और मिट्टी के माइक्रोब की गतिविधि और जड़ों की गतिविधि को सुधारता हुआ अन्य पोषक तत्वों की बेहतर उपलब्धता प्राप्त होती हैं। नैनो डीएपी के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल से उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण उपज होती हैं। रासायनिक उर्वरक उपयोग में कमी आती हैं। छोटी बोटल रखरखाव और परिवहन में आसानी प्रदान करती हैं।
इफको नैनो डीएपी उपयोग करने का तरीका
इफको नैनो डीएपी को तीन प्रमुख तरीके से उपयोग किया जा सकता हैं। इसका उपयोग बीजोपचार, जड, कंद उपचार और पत्तो पर छिड़काव करके किया जा सकता हैं। बीजोपचार करने के लिए इफको नैनो डीएपी का 3-5 मिली प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से उपयोग करे। जड़ और कंद के उपचार के लिए इफको नैनो डीएपी का 3-5 मिली प्रति लीटर पानी के हिसाब से उपयोग करे। पत्तो पर छिड़काव फसल में 2 बार किया जा सकता हैं। पहला छिड़काव पत्ते आने की अवस्था में (जुताई का समय- शाखांए आने पर) 2-4 मिली प्रति लीटर पानी में और दूसरा छिड़काव फूल आने से पहले की अवस्था में करें।
इफको नैनो डीएपी उपयोग करने की विधि
प्रति छिड़काव के लिए नैनो डीएपी (तरल)/250 मिली-500 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें। छिड़काव के लिए पानी की आवश्यक मात्रा में स्प्रेयर के प्रकार पर निर्भर करती हैं। नैपसैक स्प्रेयर- हर 15-16 लीटर टैंक में नैनो डीएपी लिक्विड के 2-3 ढक्कन (50-70 मिली)य 8-10 टैंक सामान्य रूप से 1 एकड़ फसल को कवर करते हैं। बूम पावर स्प्रेयर- हर 20-25 लीटर टैंक में नैनो डीएपी लिक्विड के 3-4 ढक्कन (75-100 एमएल)य 4-6 टैंक सामान्य रूप से 1 एकड़ फसल को कवर करते हैं। नैनो डीएपी (लिक्विड) की आवश्यक मात्रा फसल के प्रकार, बीज के आकार और बीज दर के अनुसार बदलती रहती हैं। नैनो डीएपी को सभी फसलों पर लगाया व छिड़काव किया जा सकता हैं। जिसमें अनाज दाले, सब्जियां, फल, फूल, औषधि फसलें शामिल हैं।
फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान को प्रति एकड़ मिलेंगे एक हजार रूपए
रेवाड़ी, 16 अक्तूबर, अभीतक:- धान उत्पादक किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार एक हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान धान की कटाई के बाद अपने खेत में आग ना लगाएं। आग लगाने से वायु प्रदूषण होता है और मिट्टी के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा योजना का लाभ मूछल व नॉन बासमती धान के अलावा इस बार बासमती धान उत्पादक किसानों को भी दिया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन योजना 2024-25 के तहत अवशेषो को मशीनों की सहायता से मिट्टी में मिलाने पर किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढेगी तथा वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। जिला के किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रिवर्सेबल एमबी प्लॉव व जीरो टिल सीड ड्रील की सहायता से धान अवशेषो को मिट्टी में मिलाकर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर तीस नवंबर तक आवेदन करना होगा। ग्राम स्तरीय कमेटी (वीएलसी) से सत्यापन होने के बाद पात्र किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दे दिया जाएगा।
वर्ल्ड फूड डे पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से संतुलित भोजन अपनाने का दिया संदेश
झज्जर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से संतुलित भोजन अपनाने का संदेश दिया। मुकेश शर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य सभी लोगों को भोजन के माध्यम से अपने आपको स्वस्थ रखने का संदेश दिया जाता है। गलत दिनचर्या व गलत खानपान की वजह से काफी व्यक्ति अपने आपको संकट में डाल लेते हैं। इस रंगोली का शीर्षक – नॉनवेज व जंकफूड को छोड़िए, शाहकारी संतुलित भोजन से नाता जोड़िए रहा। आज का युवा जंक फूड की तरफ अपना आकर्षण रखता है। जबकि जंक फूड व नानवेज हमारे स्वास्थ्य पर अपना बुरा असर डालते हैं इसके सेवन से मोटापा व रक्तचाप बढ़ता है व पेट समन्धित बीमारियां बढ़ती हैं। हमें मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए व विदेशी खाने से बचना चाहिए। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, अमीर सिंह, रमेश कौशिक, नरेंद्र वशिष्ठ, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर संतुलित आहार को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश का पालन न करने पर लगाई फटकार
दिल्ली, 16 अक्तूबर, अभीतक:- वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को अपने पिछले आदेश का पालन न करने पर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो वह हरियाणा के मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि राज्य सरकार पराली जलाने के लिए लोगों पर मुकदमा चलाने से क्यों कतरा रही है और लोगों पर मामूली जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ क्यों रही है। इसरो आपको वह स्थान बता रहा है जहां आग लगी थी और आप कहते हैं कि आपको कुछ नहीं मिला, सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा से कहा। पीठ ने कहा, ष्यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। यदि मुख्य सचिव किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं, तो हम उनके खिलाफ भी समन जारी करेंगे। कुछ भी नहीं किया गया है, यही स्थिति पंजाब के मामले में भी है। रवैया पूरी तरह से अवज्ञाकारी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, मैंने घोषणा की थी कि 24,000 युवाओं की भर्ती परीक्षा के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे और उसके बाद मैं शपथ लूंगा। उस वादे को पूरा करते हुए, परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। भाजपा जो कहती है, वह करती है।
साल्हावास में खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित
साल्हावास, 16 अक्तूबर, अभीतक:- बीईओ कार्यालय साल्हावास में खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई बीपीआईयू की समीक्षा बैठक बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी (ठम्व्) श्री रतिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खंड संसाधन समन्वयक श्री हरिओम, जिला समन्वयक निपुण डॉ. सुदर्शन पुनिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में सभी क्लस्टर प्रमुखों, एबीआरसी ,बीआरपी और कम प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. सुदर्शन पुनिया ने मेंटर्स और मॉनिटर्स द्वारा विद्यालयों में की जा रही विजिट की समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नियमित निरीक्षण से विद्यालयों के प्रदर्शन में सुधार लाया जा सकता है। स्थलीय मूल्यांकन के आधार पर कम प्रदर्शन करने वाले क्लस्टरों की समीक्षा की गई। रतिंदर सिंह ने इन विद्यालयों की कमजोरियों पर शिक्षकों से चर्चा की और सुधार के लिए सुझाव मांगे। बैठक में निपुण रामलीला कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसका उद्देश्य शैक्षिक गतिविधियों को रोचक और सृजनात्मक बनाना है, ताकि छात्रों का समग्र विकास हो सके। खंड संसाधन संयोजक श्री हरिओम ने शिक्षक मार्गदर्शिका और कार्यपुस्तिकाओं के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया, जिससे छात्रों के शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके। बैठक का सफल संचालन खंड के निपुण संयोजक वीरेंद्र द्वारा किया गया। बैठक के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रतिंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।
टाटा बिल्डिंग इंडिया ने विद्यार्थियों को प्रदान किए मेडल्स एवं प्रशस्ति पत्र
टाटा बिल्डिंग इंडिया बच्चों की प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान कर रही है – बिश्नोई
जोधपुर, 16 अक्तूबर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में होनहार छात्र – छात्राओं को टाटा बिल्डिंग इंडिया द्वारा मेडल्स एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इवेंट कॉर्डिनेटर अजयराज सिंह ने बताया कि टाटा बिल्डिंग इंडिया द्वारा विद्यालय की कक्षा 6 से 8 जूनियर वर्ग एवं 9- 10 सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर स्कूल ऐसे कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक छात्र – छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचारों एवं भावों को पिरोया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि टाटा समूह और टाटा संस के अध्यक्ष स्वर्गीय रतन टाटा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी सीनियर वर्ग भावना, उर्मिला, श्रवण कुमार तथा जूनियर वर्ग आयुष, रवीना एवं सवाई राम को मुख्य अतिथि उप प्रधानाचार्य शिव प्रताप बिश्नोई की गरिमामय उपस्थिति में टाटा बिल्डिंग इंडिया द्वारा भेजे गए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि बिश्नोई ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ – साथ मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। संस्था प्रधान बिश्नोई ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिता में युवाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छुपी होती है, उसे निखारने के लिए टाटा बिल्डिंग इंडिया जैसे मंचों की आवश्यकता है। विद्यालय परिवार ने टाटा समूह एवं टाटा बिल्डिंग इंडिया का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीता राम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र –छात्रा प्रतिनिधि राजेश्वर एवं उर्मिला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाओं में नकल के कुल 15 मामले दर्ज किए
भिवानी, 16 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट(म्प्व्च्), रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक तथा डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25 की परीक्षाओं में नकल के कुल 15 मामले दर्ज किए गए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिकआज प्रदेशभर में संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की ऑप्शनल विषय की परीक्षा में नकल के 09 मामले तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल के 06 मामले दर्ज किए गए एवं डीएलएड की परीक्षा नकल रहित संचालित हुई। उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडनदस्ते द्वारा जिला नूँह के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 12 मामले दर्ज किए गए, जिसमें सैकेण्डरी कक्षा के 09 एवं सीनियर सैकेण्डरी के 03 केस शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए जिला प्रश्र पत्र उडनदस्ता, नूँह द्वारा 02 तथा भिवानी द्वारा 01 नकल का मामला दर्ज किया गया। शेष जिलों में परीक्षा नकल रहित, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 21078 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।
रेड क्रास भवन नारनौल द्वारा जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
नारनौल, 16 अक्तूबर, अभीतक:- रेड क्रास भवन नारनौल में 15 से 18 अक्टूबर तक जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस.पी. सिंह ने किया। सभी टीमों को प्रशिक्षण टेकचन्द यादव, डिविजनल कमाण्डर अशोक कुमार, फस्ट एड प्रवक्ता पवित्रा यादव द्वारा प्रतिदिन दिया जा रहा है। मार्च पास्ट की प्रतियोगिता के लिए डॉ. हंसराज गुर्जर ब्लॉक जे.आर.सी. कार्डिनेटर, सत्यवीर सिंह जे.आर.सी. कार्डिनेटर, मुकेश कुमार जे.आर.सी. कार्डिनेटर के द्वारा पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता दो वर्गो में तीन कैटेगिरी के माध्यम से करवाई जा रही है जिसमें कैटेगिरी एक छात्र-छात्रा वर्ग विधालय स्तर पर कैटेगिरी दो में विश्वविधालय महाविद्यालय से छात्र-छात्रा वर्ग और कैटेगिरी तीन में पुलिस, गृहरक्षि, एन.सी.सी. और एन.जी.ओ. के पुरूष एंव महिलाओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एंव जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के निर्देषानुसार जिले के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राऐं और ए.जी.ओ. माई भारत से पुरूष महिलाएं भाग ले रही है। महिलाओं की नर्सिंग डिविजन में छात्राओं को रोगी की कैसे देखरेख की जाती है, एक नर्स के कर्तव्यों एंव रोगी को बिस्तर के घावों से कैसे बचाया सुरक्षित रखा जा सकता है और एम्बुलैंस वर्ग में छात्र पुरूषो द्वारा रोगी को प्राथमिक सहायता देकर विभिन्न साधनों द्वारा नजदीक के अस्पताल में कैसे पहुॅचाया जाता है आदि बारें जानकारी दी जा रही है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीम द्वारा माह नवम्बर में आयोजित राज्य स्तरीय एम्बुलैंस प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर कविता, जे.आर.सी. काउन्सलर्स डॉ. सुमन यादव, जे.आर.सी. काउन्सलर्स, राजकुमार व्यास, प्राथमिक सहायता ईंचार्ज एंव रैड क्रास कार्यालय के अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
दिवाली का तोहफा कह कर हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों के घाव हरे किए
रोहतक, 16 अक्तूबर, अभीतक:- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा सम्बंधित एआईयूटीयूसी की राज्य प्रधान कृष्णा मंढ़ाना व महासचिव पुष्पा दलाल ने एक संयुक्त बयान में बताया कि हरियाणा सरकार ने गत दिवस आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय में क्रमशः 750 रूपए व 400 रुपए मासिक बढ़ोतरी को दिवाली का तोहफा करार दिया है। यूनियन नेत्रियों ने प्रदेश सरकार का ध्यान इस बात पर आकृष्ट किया है कि 12 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए क्रमशः 1500 रूपए व 750 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा कर उसे दिवाली का तोहफा बताया था। परन्तु हरियाणा सरकार ने इसे आज तक लागू नहीं किया है। गत 6 सालों से हमारी यूनियन द्वारा हरियाणा सरकार का हर दरवाजा खटखटाने के बावजूद वह चुप्पी साधे बैठी है और न ही केन्द्र सरकार ने इस पर कोई संज्ञान लिया है। यूनियन नेत्रियों ने आश्चर्य व क्षोभ के साथ सवाल उठाया है कि ऐसे में वर्तमान वृद्धि को हम तोहफा मानें या प्रधानमन्त्री द्वारा 6 साल पहले घोषित तोहफे की रकम पर मिट्टी डालना मानें। हरियाणा सरकार हरेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक लाख आठ हजार रुपए (1,08,000) और सहायिका के चैवन हजार रुपये (54,000) दबाए बैठी है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार का तोहफा हम तभी मानती यदि वह खट्टर सरकार द्वारा दबाई गई उपरोक्त रकम का भुगतान पहले करती। अन्यथा यह हमारे घावों को हरा करने के अलावा अन्य कुछ नहीं है। यूनियन ने कहा कि बात सिर्फ इतनी ही नहीं है। वर्ष 2022 के आन्दोलन के दौरान बर्खास्त की गई 975 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं बहाल कर दी गई थी। परन्तु चार महीने की हड़ताल अवधि का उनका मानदेय हरियाणा सरकार ने आज तक जारी नहीं किया है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री ने इसका भुगतान करने की बात स्वीकार कर ली थी। इसी तरह से वर्ष 2018 में सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों को श्रमिक का दर्जा देने व वेतन को थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर हर छः माह उपरांत मंहगाई भत्ता देने का समझौता किया था। परन्तु बाद में सरकार पीछे हट गई। इन सबसे प्रदेश की आंगनवाड़ी कर्मियों के दिल में गहरा विक्षोभ जमा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने बताया कि दिवाली से पहले आगामी 27 अक्टूबर को यूनियन ने रोहतक में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन बुलाया है। सम्मेलन में हरियाणा सरकार के अपेक्षापूर्ण रवैए पर विवेचना की जाएगी और अपनी बकाया मांगों की आवाज को बुलंद करने के साथ साथ संगठन को मजबूत करने की रणनीति तय की जाएगी।