एल. ए. स्कूल के बच्चों ने एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी में सेनर्जी शैक्षणिक कार्यक्रम में लिया भाग
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, झज्जर के बच्चों ने आज एस.जी.टी.यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय सेनर्जी शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस सेनर्जी कार्यक्रम में कक्षा नौवीं व ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल संचालिका अनिता गुलिया, नीलम दहिया की उपस्थिति में बच्चों ने इस महोत्सव में अनेकों कार्यक्रमों का आनन्द लिया। बच्चों को वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट,आर्गनिक कृषि, पेंटिंग, रंगोली, ग्लोबल वार्मिंग थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक व अनेकों थीम पर आधारित सेल्फी प्वांट पर बच्चों ने पूरे कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब ने किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करवाया। इस शैक्षणिक ट्रीप में मिडल विंग एचऑडी पिंकी अहलावत,अध्यापिका सुदेश, मीनाक्षी, हिना शर्मा,डांस टीचर जितेंद्र, लाइब्रेरीयन अशोक पवार आदि मौजूद रहे। वसंत महोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने एस.जी.टी.यूनिवर्सिटी की पूरी टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।
संस्कारम स्कूल में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल खातीवास में कक्षा नर्सरी ने बारहवीं तक अभिभावक और शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। लगभग सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का अर्ध वार्षिक परीक्षाफल अभिभावकों के साथ सांझा किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के विकास पर अपने अनुभव को साझा किया। मौके पर अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शैक्षणिक प्रदर्शन पर चर्चा के अलावा, अभिभावक शिक्षक बैठक में बच्चे की शिक्षा के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई। विद्यार्थियों के अलग-अलग विषयों में प्रदर्शन, कक्षाओं में अनुशासन तथा उनकी उपस्थिति प्रतिशत पर चर्चा हुई। अभिभावकों को उनके बच्चों की ताकत, कमजोरियों व समग्र प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी देने का रहा। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया कि इस मीटिंग का मुख्य लक्ष्य छात्रों के प्रदर्शन के बारे में अभिभावकों को अवगत कराना और उन्हें उन्मुख करना था। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावकों व शिक्षकों का जुडाव अत्यंत आवश्यक है। माता पिता को समय समय पर विद्यालय द्वारा आयेाजित ऐसे कार्यक्रमों में अवश्य शिरकत करनी चाहिए जिससे कि वो विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति अधिक जागरूक हो सके।
बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का कार स्केनिंग विद एआई डिजाइन हुआ यूके में पेटेंट’
बीएमयू के वीसी डॉ. वर्मा ने की काव्यांश हारित, मयंक गौतम व जतिश सैनी के डिजाइन की सराहना’
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- कार में आने वाली सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर खामी का पता लगाने के लिए बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के बीटेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के 3 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर कार स्केनिंग विद एआई तकनीक का उपयोग करते हुए अपने डिजाइन को यूनाइटेड किंगडम से पेटेंट करवाया है। बीटेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र झज्जर निवासी काव्यांश हारित, मयंक गौतम व जतिश सैनी सहित संस्थान के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एच. एल. वर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि नवाचार पद्धति के साथ विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया यह डिजाइन बेहद कारगर है। बीटेक कम्प्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी काव्यांश हारित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह डिजाइन बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनियों को टारगेट कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ छात्र साथी मयंक गौतम व जतिश सैनी ने मिलकर ऐसा डिजाइन तैयार किया है जिसमें किसी भी कार में यदि कोई सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर में कमी होती है तो इस डिजाइन के माध्यम से प्रयोग किये जाने वाले सेंसर से कमी का पता लगाया जाएगा और उक्त कमी को सम्बंधित ऑटोमोबाइल कम्पनी तुरंत प्रभाव से दूर कर देगी। इससे लेबर कॉस्ट व समय की बचत होने के साथ ही ह्यूमन एरर भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस नवीनतम डिजाइन नम्बर 6395410 को उनकी ओर से यूके में पेटेंट करवाया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनके शिक्षकों द्वारा सहयोग किया गया है।
दी डीघल पैक्स के प्रदीप अहलावत प्रधान व हरिओम चुने गए उप प्रधान
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- दी डीघल एम पैक्स लिमिटेड डीघल के प्रधान व उप प्रधान का चुनाव शांतिपूर्वक माहौल में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें पैक्स के नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा श्री प्रदीप अहलावत निवासी गांव गांगटान को समिति का प्रधान चुना गया और धान्धलान के हरिओम सुपुत्र श्री हरि सिंह को उप प्रधान चुना गया। प्रधान व उप प्रधान को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी वीरेंद्र सिंह निरीक्षक सहकारी समितियां बेरी, अजय कुमार उप निरीक्षक सहकारी समितियां बेरी व विकास अधिकारी सीबी झज्जर श्री प्रियव्रत मौजूद रहे।
बाल विवाह और बालश्रम को रोकने हेतु जागरूकता कार्यक्रम
संस्कारम स्कूल, खातिवास में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच एमडीडी बाल भवन, करनाल के अधिकारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। बाल विवाह के दुष्प्रभावों समेत इससे जुड़े अधिनियम, कानूनी पक्ष, बाल विवाह के साथ जुड़े मानव तस्करी के पहलु आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से किशोर व किशोरियां, जो बाल विवाह के संभावित शिकार हो सकते हैं, उनके साथ बाल विवाह से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर छात्रों व शिक्षकों से भी बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी ना कराएंगे को लेकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया कि कहीं भी बाल विवाह, बाल श्रम जैसा कानूनी अपराध हो रहा हो तो तुरंत जिला बाल प्रतिषेध अधिकारी अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, पुलिस 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और चाइल्ड लाइन 1098 में जानकारी दें। जिससे समय रहते हुए यह गैरकानूनी काम रोका जाए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अन्य मौजूद थे।
बोर्ड कैम्पस मे मनाई गई आदि कवि पूज्य गुरुवर बाल्मिकी जी की जयन्ती
शांति-अमन चैन समाजिक भाईचारा बनाने का दिया संदेश – राजेन्द्र कुमार जोगपाल
भिवानी, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैंपस भिवानी में पूज्य गुरु आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बोर्ड कैंपस में स्थापित उनकी प्रतिमा पर फूलमाला- पुष्प अर्पित किए एवम प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षा बोर्ड के पूर्व सहायक सचिव राजेंद्र कुमार जोगपाल, बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी जोगेंद्र सिंह जादू- अधीक्षक, अशोक कुमार कैलाना- अधीक्षक, मुकेश कुमार मरोडिया- अधीक्षक सुदर्शन पोडिया, धर्मपाल जमालपुर- पूर्व अधीक्षक अभियन्ता सिचाई विभाग, अजीत सिहं -आरएसए- आडिट, प्रदीप कुमार ढाडा- पूर्व इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, समाज से प्रदीप कुमार रंगा, अजीत सिहं-पूर्व डिप्टी कमांडेंट -बीएसएफ, अमनदीप, बहादुर सिंह, अंकित कुमार, राजेन्द्र सुरक्षा कर्मचारी, विकास एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार जोगपाल- पूर्व सहायक सचिव ने अपने संदेश में कहा कि आपसी सामाजिक सद्भाव बनाने के लिए पूज्य गुरु वाल्मीकी जी के दी गई, उपदेश शिक्षाओं पर चलने के लिए और उनके दिखाए गए मार्गदर्शन के अनुसार समाज में रचनात्मक कार्यों के लिए सहयोग करना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उपस्थित सभी ने महर्षि गुरु वाल्मीकि जी का आशीर्वाद सभी को मिले, सभी के सुखी खुशहाल समद्धि रहने की मंगल कामना की प्रार्थना की गई। आयोजन समिति के आयोजक मण्डल संयोजक जोगेंद्र जादू अधीक्षक ने सभी का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
एसीपी अखिल कुमार ने ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम व साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
एसीपी अखिल कुमार ने कहा किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाएं
बहादुरगढ़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में एसीपी अखिल कुमार व सड़क सुरक्षा सेल उप निरीक्षक सत्य प्रकाश की पुलिस टीम ने शिव टर्बो ट्रक यूनियन नयागांव रोड बहादुरगढ़ पर स्थित ट्रक यूनियन के ड्राइवरों को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम, साइबर अपराध के बारे जागरूक करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एसीपी अखिल कुमार ने ड्राइवर को नशा करने पर होने वाली सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से जहां हमारे शरीर का नाश होता है। वही अगर हम किसी भी प्रकार का वहान नशा करके चलाएंगे तो सामने वाले व अपने सामान की जान माल की हानि हो सकती है। इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का कोई भी नशा ना करें। अगर आपको कहीं पर भी नशे की खरीद फिरौत करने की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे।उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से तभी बचा जा सकता है जब हम इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने बताया कि आज का युग टेक्निकल युग है। किसी के भी पास कोई भी ओटीपी मैसेज लिंक किसी अनजान नंबर से आए तो उसे पर क्लिक न करें तथा ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें तभी हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं। उन्होंने आगे बताते हुए कहां की हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए दो पहिया वाहन चलती हमें हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए व चार पहिया वाहन चलाते समय हमें सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए तथा रोड पर बने चिन्हों का पालन करना चाहिए। हम तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजना चाहिए। इस दौरान एसीपी अखिल कुमार ने उपस्थित सभी वाहन चालकों को बुकलेट भी दी गई। इस दौरान एसीपी अखिल कुमार ट्रैफिक सड़क सुरक्षा सेल झज्जर उप निरीक्षक सत्य प्रकाश, ट्रक यूनियन प्रधान हरवीर सिंह जून व ट्रक ड्राइवर मौजूद रहे।
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना साइबर प्रबंधक निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि नरेश निवासी बहु झोलरी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 17 जनवरी 2023 को मेरे नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया और कहा कि आपके लड़के ने मुझे नंबर दिया है और आपके अकाउंट में पैसे भेजने हैं उसे अनजान व्यक्ति ने अपनी बातों में उलझा कर मेरे बैंक अकाउंट से व मेरे लड़के हर्ष के अकाउंट नंबर से पैसो की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुस्ताक निवासी पुन्हाना जिला नूह के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले देवेंद्र कुमार को पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- थाना दुजाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने देवेंद्र कुमार के कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति के बाद आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं इसलिए आपको और अधिक मेहनत लगन व सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता है अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए अपने आप को एक रोल मॉडल स्थापित करना है उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले हरियाणा पुलिस में 14 अगस्त 2001 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जो वर्तमान में थाना दुजाना में ही तैनात है।
सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे – कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री अनिल विज तथा पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने कार्यभार ग्रहण करवाया
चडीगढ़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में गत 10 वर्षों में हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर सरकार ने जो काम किया, उसे निरंतर जारी रखा जाएगा। शुक्रवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण करने उपरांत उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्ण पंवार तथा पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने उन्हें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करवाया। रणबीर गंगवा ने समस्त हिसार विशेषकर बरवाला हल्कावासियों का आभार जताते हुए कहा कि जिस भरोसे के साथ आपने मुझे चुना है, उस भरोसे को कायम रखना मेरा कर्तव्य रहेगा। हलके के सर्वांगीण विकास और व्यापक जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। बरवाला की ऐतिहासिक जीत जनता के भरोसे की जीत है, पार्टी के सुशासन और समानता की जीत है और अंतिम पायदान पर खड़े वंचित व्यक्ति के कल्याण की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा नई बुलंदियों को हासिल करेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता का भरोसा भाजपा के सक्षम नेतृत्व, सुशासन और कल्याणकारी नीतियों में है। गंगवा ने कहा कि जिस प्रकार से बरवाला के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर डबल इंजन सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया वैसे ही आगे भी जन कल्याण के लिए पार्टी और कार्यकर्ता समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, मनीष गोयल तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी दलबीर भारती सहित बरवाला हल्के के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का कार स्केनिंग विद एआई डिजाइन हुआ यूके में पेटेंट’
बीएमयू के वीसी डॉ. वर्मा ने की काव्यांश हारित, मयंक गौतम व जतिश सैनी के डिजाइन की सराहना’
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- कार में आने वाली सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर खामी का पता लगाने के लिए बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के बीटेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के 3 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर कार स्केनिंग विद एआई तकनीक का उपयोग करते हुए अपने डिजाइन को यूनाइटेड किंगडम से पेटेंट करवाया है। बीटेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र झज्जर निवासी काव्यांश हारित, मयंक गौतम व जतिश सैनी सहित संस्थान के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एच. एल.वर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि नवाचार पद्धति के साथ विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया यह डिजाइन बेहद कारगर है। बीटेक कम्प्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी काव्यांश हारित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह डिजाइन बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनियों को टारगेट कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ छात्र साथी मयंक गौतम व जतिश सैनी ने मिलकर ऐसा डिजाइन तैयार किया है जिसमें किसी भी कार में यदि कोई सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर में कमी होती है तो इस डिजाइन के माध्यम से प्रयोग किये जाने वाले सेंसर से कमी का पता लगाया जाएगा और उक्त कमी को सम्बंधित ऑटोमोबाइल कम्पनी तुरंत प्रभाव से दूर कर देगी। इससे लेबर कॉस्ट व समय की बचत होने के साथ ही ह्यूमन एरर भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस नवीनतम डिजाइन नम्बर 6395410 को उनकी ओर से यूके में पेटेंट करवाया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनके शिक्षकों द्वारा सहयोग किया गया है।
भारत अनेक लोक परंपराओं का देश – डॉ. महिपाल
पटौदा स्थित संस्कारम् विश्वविद्यालय के प्रांगण में
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- डांडिया उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल ने ज्ञानदात्री माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ महिपाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ. महिपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अनेक लोक परंपराओं का देश है। हाल ही में नवरात्रि पर्व के अंतर्गत नौ रूपों में अवतरित मां दुर्गा की शक्ति की पूजा की गई थी। गरबा नृत्य भी इसी उपासना परंपरा का एक अभिन्न रूप है। वास्तव में प्रत्येक नारी में नौ दुर्गा के रुप होते हैं। नारी को अपनी शक्ति और सामर्थ्य को स्वयं पहचानना चाहिए। वर्तमान समय की नारी किसी से कम नहीं है, वह अपनी प्रतिभा और शक्ति के बल पर प्रगति के पथ पर पुरुषों से आगे बढ़ रही है। हमारे सभी त्यौहार भारतीय संस्कृति के पोषक होते हैं, जो हमें आपस में एकजुट होकर प्रेम और सौहार्द बढ़ाने का संदेश देते हैं। हम चाहे कितने भी आधुनिक क्यों न हो जाएं फिर भी इन त्यौहारों को परंपरागत तरीके से मनाने का ढंग और पहनावा हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ता है। हम इन त्यौहारों को मनाकर अपनी भावी पीढ़ी को भी भारतीय संस्कारों से जोड़ने का प्रयास करते हैं। सभी त्यौहार हमें प्रकृति सरंक्षण का भी संदेश देते हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने डांडिया उत्सव के दौरान हिंदी, गुजराती और पंजाबी गानों की धुनों पर कई घंटों तक जमकर डांस किया।
विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी डांडिया उत्सव में खूब लगाए ठुमके
संस्कारम् विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी डांडिया उत्सव में जमकर डांस किया। उनके डांस की मस्ती को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो वे भारतीय संस्कृति और सभ्यता में पूरी तरह से रच बस गए हों। वास्तव मे भारतीय नृत्य और खानपान है ही ऐसा जिसका दीवाना हर कोई बन जाता है। अपनी संस्कृति और सभ्यता को दर्शाने वाले देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधानों में नजर आए विद्यार्थी
सभी विद्यार्थी डांडिया के रंग में रंगे हुए अनेक राज्यों के पारंपरिक परिधानों में थिरकते हुए नजर आए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जो प्रमुख रूप से नव दुर्गा और भगवान श्री राम और कृष्ण से प्रेरित थीं। इसके अलावा एक फैशन शो ने भी एक रोमांचक आयाम जोड़ा, जिसमें छात्रों ने भारत की विविध संस्कृतियों और परंपराओं को खूबसूरती से पेश किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
डांडिया उत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया।विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभाओं के सम्मान में उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान और उपहार विद्यार्थियों की उपलब्धि और एकता की भावना को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया गया और विविधता में एकता को बढ़ावा दिया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों की आंतरिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक बेहतर माध्यम है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
एच०डी० पब्लिक स्कूल बिरोहड में हुआ अभिभावक – अध्यापक मिलन समारोह
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:-एच०डी० पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अभिभावक, अध्यापक मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 80 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों ने अपने बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा की रिपोर्ट ली और अध्यापकवृन्द के साथ अपने बच्चे के सर्वांगीण विकास हेतु खुलकर संवाद किया। विद्यालय प्राचार्या नमिता दास की अध्यक्षता में आयोजित अभिभावक-अध्यापक मिलन समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकगण भी बड़े जिज्ञासु नजर आए। कक्षाध्यापकों द्वारा अभिभावकों को अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम से अवगत कराया गया। इस मौके पर निदेशक महोदय बलराज फौगाट ने अभिभावकगण से वार्तालाप करते हुए बताया कि आज के बदलते परिवेश में बच्चों पर 24 घंटे नजर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अपने बच्चों को मोबाइल व टेलिविजन से दूर रखें। उन्हें हर समय किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। नैतिक मूल्यों का पतन और घटते संस्कार आज हम सभी के लिए चिंतनीय विषय बन चुके हैं। बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखकर उनके मन की बात जानें। उन्हें समय-समय पर समझाना चाहिए और जरुरत पड़े तो डाँटना भी चाहिए। आधुनिक दौर में बच्चे को अनुशासित, संस्कारी व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण बनाना अभिभावकों व अध्यापकवृन्द दोनों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है। विद्यालय प्रबंधन समीति रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा एवं सुरेन्द्र फौगाट ने अभिभावकों के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर तहेदिल से आभार व्यक्त किया और उन्हें समय-समय पर अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारी लेने के लिए विद्यालय आने का आग्रह किया। अभिभावकों ने भी इस आयोजन के लिए स्कुल मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों और स्कूल की प्रंशसा की। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, समन्वयक सीमा मलिक, कविता जांगड़ा, मुक्ता रानी, पूजा शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों का योगदान काफी सराहनीय व बधाई के योग्य रहा।
बुजुर्गो के आदर्शो पर चलकर फरीदाबाद के विकास में निभा रहे है भागेदारी – राजेश भाटिया
केक काटकर मनाया गया फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस-राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 18 अक्तूबर, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैंकेडरी स्कूल एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के तत्वाधान में फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने बुजुर्गो व गणमान्य लोगों के साथ केक काटा और फरीदाबाद शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर डॉ0 अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था और 17 अक्टूबर, 1949 को हमारे बुजुर्गो ने न्यू इंडस्ट्रियल टाऊन की नींव रखी थी। उनके प्रयासों और मेहनत की बदौलत यह शहर विकसित हुआ और आज हम सभी अपने बुजर्गो की मेहनत और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए इस शहर की विकास में अपनी भागेदारी निभा रहे है। श्री भाटिया ने कहा कि यह ऐसा शहर है, जिसने दूसरे राज्यों व प्रदेशों से आए सभी लोगों को न केवल रोजगार दिया बल्कि रहने के लिए आशियाना भी दिया, यहां सभी धर्मो के लोग मिलजुकर रहते है, जो कि भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने फरीदाबाद शहर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी बुजुर्गो को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस जिले के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया की धर्मपत्नी जनक भाटिया, तपस्या मेहरा, बंसीलाल कुकरेजा, नंदराम पाहिल, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, विशाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, संदीप यादव, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, अरविंद शर्मा, रविंद्र गुलाटी व स्कूल अध्यापकों में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, श्वेता कौर, मान्या रतड़ा, नेहा चैहान, शोभा शर्मा, नीलम सचदेवा, इंदु देसवाल, मोनिका, हिमानी, सुनीता गागर, रजनी खस, सोनिया ठुकराल, चाहत, विकास शर्मा व अशोक बैंसला शामिल रहे।
चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा में बीजेपी की तीसरी सरकार है – मुख्यमंत्री नायब सैनी
क्रॉनिक किडनी रोगियों को मिलेगा निशुल्क इलाज – नायब सैनी
निःशुल्क दी जाएगी डायलिसिस की सुविधा – नायब सैनी
यह गरीब व्यक्ति द्वारा चुने हुई सरकार है – नायब सैनी
कांग्रेस में झूठ फैलाने का काम किया – नायब सैनी
कांग्रेस के प्रदेश की जनता को भ्रमित किया – नायब सैनी
कांग्रेस ने किसानों को भड़काने का काम किया – नायब सैनी
कांग्रेस के युवाओं को अंधविश्वास में धकेल – नायब सैनी
कांग्रेस में खिलाड़ियों को भी इस्तेमाल किया – नायब सैनी
जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया- नायब सैनी
मुकेश के हित में सरकार कर रही है काम मुख्यमंत्री – नायब सैनी
किसानों का एक-एक दाना डैच् पर खरीदेंगे सरकार – नायब सैनी
धान की खरीद का रिव्यू किया- मुख्यमंत्री
17ः धान नमी तक डैच् पर खरीद – मुख्यमंत्री
करीब 23.21 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई – मुख्यमंत्री
11 लाख मैट्रिक टन धान का उठान हुआ – मुख्यमंत्री
3 हजार 56 करोड रुपए किया ट्रांसफर – मुख्यमंत्री
2.70 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद कर चुके हैं -मुख्यमंत्री
93 लाख मीट्रिक टन बाजरे का उठान हुआ- मुख्यमंत्री
बाजरे की खरीद का 331 करोड रुपए ट्रांसफर – मुख्यमंत्री
’आज से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू किया जा रहा है – मुख्यमंत्री’
अनुसूचित जातियों में वर्गीकरण पर फैसला लागू – मुख्यमंत्री’
कांग्रेस की सरकारी युवाओं के जीवन में अंधेरा कर रही थी- मुख्यमंत्री
कांग्रेस राज में पर्ची खर्ची के साथ नौकरी मिल रही थी – मुख्यमंत्री
युवाओं को रोजगार देना हमारा दायित्व – मुख्यमंत्री
कांग्रेस युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही थी – मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के नौकरी दी – मुख्यमंत्री
आने वाले 5 सालों में हरियाणा का और विकास होगा – मुख्यमंत्री
’हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट की बैठक जारी’
सीएम सैनी की अध्यक्षता में बैठक जारी
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा मौजूद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद
विधानसभा के सत्र की तारीख पर लगेगी मुहर
बैठक में सरकार के विजन पर चर्चा।
भाजपा सरकार के गठन के तुरंत बाद विधायक राजेश जून एक्शन में आए
बहादुरगढ, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार के गठन के तुरंत बाद बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून एक्शन में आ गए हैं। राजेश जून ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव से गांव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को जल्द सभी सड़कों की हालत सुधारने के आदेश दिए। उनके अनुसार बहादुरगढ़ हलके के चारों तरफ की सड़कों का जल्द नवीनीकरण होगा। बता दें कि कल मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण के बाद से ही बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून हलके के विकास कार्यों को लेकर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार की सुबह विधायक ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सत्यवान सिंह व जेई अनिल कुमार के साथ लोवा कला से सौलधा, सौलधा से लोवा खुर्द, माजरा से डाबोदा और बेरी रोड का निरीक्षण किया। अधिकारियों को जल्दी इन सड़कों के नवीनीकरण कार्य के आदेश दिए। विधायक का कहना है कि इन सभी सड़कों के नवीनीकरण के आदेश सरकार द्वारा 9 अक्टूबर को दे दिए गए हैं। जल्द ही इन पर कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ विधानसभा का विकास करवाना ही उनका लक्ष्य है। बहादुरगढ़ हलके की समस्याओं का जल्द ही निदान किया जाएगा।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने टेक इन्वेंट-2024 का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को भारत के सबसे बड़े तकनीकी कार्यक्रम, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के वार्षिक टेक फेस्ट, टेक इन्वेंट-2024 का उद्घाटन किया। जो पूरे देश से युवा दिमागों को सृजन और नवाचार के लिए एक साथ लाता है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टेक इन्वेंट-2024 जैसे तकनीकी कार्यक्रम एक जीवंत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस तरह के टेक फेस्ट बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में उभरते रुझानों पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करने में मदद करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में तकनीकी उन्नति और उन्नयन का अधिकतम लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, रक्षा से लेकर कृषि तक, तकनीकी हस्तक्षेप के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अधिक रोजगार पैदा हो रहे हैं, व्यापार बढ़ रहा है, बल्कि लोगों को अपना जीवन आसान बनाने में भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी विकास मानवीय जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए, जो आज हमारे देश में बहुत अच्छे तरीके से हो रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम आर्टिफिशियल लर्निंग, ऑटोमेशन, इंटेलिजेंस, मशीन रोबोटिक एज प्रोसेस कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी, ब्लॉक चेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 5जी और साइबर सिक्योरिटी के उपयोग में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। राज्यपाल ने छात्रों से नौकरी चाहने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनने का आग्रह करते हुए कहा कि आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। क्वांटम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में भारत वैश्विक मानकों से मेल खाने के लिए तैयार है। कुछ मायनों में, यह दूसरों से भी आगे है। देश भर के 1500 से अधिक शीर्ष विश्वविद्यालयों और आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 20,000 पंजीकरणों के साथ, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के शानदार आयोजन में पूरे भारत से इंजीनियरिंग, प्रबंधन, जनसंचार, होटल प्रबंधन, ललित कला, कानून, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, फैशन डिजाइनिंग, औद्योगिक डिजाइन और वास्तुकला के विविध क्षेत्रों के छात्रों की प्रभावशाली उपस्थिति देखी जा रही है। राज्यसभा सदस्य और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सतनाम सिंह संधू ने कहा कि शिक्षा के तीन प्रमुख घटक हैं जिनमें पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियाँ शामिल हैं। ये सभी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मेरा मानना है कि सह-पाठ्यचर्या गतिविधियाँ एक छात्र के भविष्य को आकार देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
ऋण योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त बनें महिलाएं
स्वरोजगार के लिए महिला निगम से मिलेगा 3 लाख का ऋण
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि निगम की ऋण सुविधाओं का महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। डीसी ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं को बैंकों के माध्यम से अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए 3 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है स्कीम के तहत बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा करके की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रु व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी। इस ऋण योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो महिला की वार्षिक आमदनी 3 लाख रु से ज्यादा ना हो तथा वह हरियाणा कि स्थायी निवासी हो। इस स्कीम में निम्न व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण सुविधा दी जानी है जैसे की मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, ऑटो रिक्शा इत्यादि शामिल है। आवेदन करने के लिए व फार्म प्राप्त करने के लिए पुराना बस अड्डा निकट स्थित कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम में संपर्क किया जा सकता है।
जिला की मंडियों में 25 हजार 571 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
मंडियों में बाजरा खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी – डीसी
किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- जिला की मंडियों में इन दिनों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा बाजरा की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। अभी तक 25 हजार 571 मीट्रिक टन बाजरा जिला के 8 हजार 897 किसानों से खरीदा जा चुका है,जबकि 28 हजार 728 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 9866, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 376,बहादुरगढ़ में 124,बेरी मंडी में 929 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 3956,मातनहेल में 9702 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया व मंडी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार पेयजल, किसानों के लिए विश्राम, बिजली आपूर्ति, फसल के शीघ्र भुगतान व बाजरा के उठान का विशेष प्रबंध किया गया है। डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सरकारी खरीद के अलावा मंडी के आढ़तियों द्वारा भी बाजरा खरीदा जा रहा है। किसानों को निर्धारित समय अवधि में फसल का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17445 मीट्रिक टन बाजरा की लिफ्टिंग हो चुकी है। फसल उठान का कार्य नियमित रूप से जारी है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान को प्रति एकड़ मिलेंगे एक हजार रूपए – डीसी
वायु प्रदूषण होता है खेत में आग लगाने से
अनुदान पर यंत्र दिए जा रहे हैं किसानों को
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- धान उत्पादक किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार एक हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान धान की कटाई के बाद अपने खेत में आग न लगाएं। आग लगाने से वायु प्रदूषण होता है और मिट्टी के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना एसबी-82, 2024-25 के तहत अवशेषों को मशीनों की सहायता से मिट्टी में मिलाने पर किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढेगी तथा वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। जिला के किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रिवर्सिबल एमबी प्लॉव व जीरो टिल सीड ड्रिल की सहायता से धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर आवेदन करना होगा। ग्राम स्तरीय कमेटी (वीएलसी) से सत्यापन होने के बाद पात्र किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से किसान अनुदान पर रोटावेटर, एमबी प्लाव, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर आदि आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं।
फसल में अच्छी पैदावार के लिए डीएपी की बजाय एसएसपी व एनपीके का प्रयोग करें किसान – डीसी
एसएसपी व एनपीके ही डीएपी खाद का बेहतर विकल्प
फसलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एनपीके व एसएसपी का उपयोग
तिलहन फसलों में सल्फर की कमी को पूरा करता है एसएसपी
झज्जर, 18 अक्तूबर, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसान तिलहन फसलों की बेहतर पैदावार लेने के लिए डीएपी(डाई अमोनियम फॉस्फेट) की बजाय एसएसपी यानी सिंगल सुपर फॉस्फेट अथवा एनपीके का प्रयोग करें। इस खाद के इस्तेमाल से सरसों में तेल व वजन की मात्रा बढ़ती है व फसल की चमक में भी इजाफा होता है। इसके अलावा सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए यह खाद कारगर है। डीसी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरसों एक तिलहन फसल है इसलिए इसके बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को एसएसपी खाद का प्रयोग करना चाहिए। बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी का प्रयोग न केवल पौधे की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह फसल की गुणवत्ता की बढ़ोतरी में भी सहायक सिद्ध होता है। वहीं गेहूं की फसल में दाने का साइज व उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एनपीके का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आज भी सरसों व गेहूं की फसल के लिए डीएपी खाद पर निर्भर है जबकि बाजार में इसकी तुलना में कम दाम पर बेहतर विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान बाजार में उपलब्ध इस किफायती व बेहतर विकल्प का लाभ अवश्य उठाएं। डीसी ने कहा कि कोई भी खाद व दवा विक्रेता अगर खाद बीज देते समय किसानों को जबरदस्ती अन्य खाद,बीज या अन्य पदार्थ देता है ,तो किसान संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में शिकायत करें,साथ ही उन्होंने कृषि अधिकारियों को ऐसे खाद व दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है,जिसके अंतर्गत एक हजार रुपए प्रति प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
एनपीके और एसएसपी खाद का इस तरह करें प्रयोग
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने उपरोक्त दोनों खाद की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि किसान सरसों की बिजाई के लिए एक एकड़ में 50 किलो डीएपी यानी एक कट्टा खाद का प्रयोग करता है, जिसमें 46 प्रतिशत फास्फेट व 18 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है। यह खाद जमीन में जल्दी घुलनशील होती है इसलिए बीज के अंकुरण के समय पौधे को इसका कम लाभ मिलता है। इसके साथ ही तिलहन फसलों के लिए सल्फर, जोकि सबसे आवश्यक तत्व है, इसकी मात्रा डीएपी में शून्य प्रतिशत होती है। वहीं एसएसपी के एक कट्टे में 15.8 प्रतिशत फॉस्फेट व सल्फर की मात्रा 11 व कैल्शियम की मात्रा 20 प्रतिशत होती है। चूंकि एसएसपी में नाइट्रोजन की मात्रा शून्य है इसलिए इसकी पूर्ति के लिए हम एसएसपी के साथ यूरिया का प्रयोग कर सकते है। एक एकड़ में डीएपी के एक कट्टे की तुलना में हमे बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी के दो कट्टे का प्रयोग करना होगा। इससे एक एकड़ में फॉस्फेट की मात्रा करीब 31 प्रतिशत हो जाएगी वहीं तिलहन फसलों के आवश्यक तत्व यानी सल्फर की मात्रा करीब 22 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी किसान खेत मे नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए एसएसपी खाद की बुवाई से पहले एक एकड़ में 25 किलो यूरिया का छिडकाव जरूर करें। यूरिया के एक कट्टे में नाइट्रोजन की मात्रा करीब 46 प्रतिशत के करीब है।
राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने किया बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल दौरा
अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रत्येक नागरिक को मिले उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं – सोनिया अग्रवाल
बहादुरगढ़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह और पीएमओ मंजू कादयान सहित अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर में वार्डो का निरीक्षण किया और सेवाएं परखीं। इस दौरान मरीज और उनके साथ आए तीमारदारों से भी उन्होंने बातचीत की और स्टाफ के व्यवहार तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से संबंधित चर्चा की। वहीं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कुछ लोगों ने भी एक मांग पत्र सौंपकर उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने की मांग की। इस पर वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने लोगों को जल्द से जल्द उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर का दौरा किया है व स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हैं। दवा, वाटर कूलर, लिफ्ट संबंधित कुछ विषयों पर लोगों ने जो मांग रखी हैं उन्हें जल्द पूरा करवाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से अस्पताल परिसर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा की। इस मौके पर एसएमओ विनय कुमार, डीएमएस डॉ देवेंद्र मेघा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ ममता, एसएचओ महिला थाना राजेश कुमारी, एसएचओ सिटी थाना हरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सिविल अस्पताल में नागरिकों से बातचीत करते हुए महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल व साथ में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।
मंत्रियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पदभार ग्रहण करवाया
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रियों को उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम श्री अनिल विज को पदभार ग्रहण कराया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर व लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी। श्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज खुशी का दिन है। वर्तमान सरकार पहले के दो कार्यकाल की भांति केवल नॉन -स्टॉप ही नहीं चलेगी बल्कि मैट्रो की स्पीड से दौड़ेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे वे पूरी निष्ठा से निभाते आए हैं और आगे भी इसे निभाते रहेंगे। श्री अनिल विज ने कहा कि लगभग 25 हजार नौकरियों का जो रिजल्ट निकला है उसको लेकर प्रदेश ही नहीं देश में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि उनके गांव के युवा बिना पर्ची -खर्ची के नौकरी लगे हैं। उन्होंने मेरिट के आधार पर दी जा रही नौकरियों को देश में मेरिट-क्रांति करार दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमारी सरकार ने कार्यभार संभालते ही युवाओं को रोजगार प्रदान करने का अपना वायदा पूरा किया है। इसके तहत ही सरकार ने लगभग 25 हजार युवाओं को नौकरी देकर दीवाली का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार संविधान के अनुरूप कार्य कर रही है और संविधान सुरक्षित हाथों में है। पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने की प्राथमिकता रहेगी। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले गुरुग्राम में जलभराव जैसी समस्या का भी जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण सरकार का ही नहीं आम जनता की भी जिम्मेवारी है। कैबिनेट मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य जरूरतमंद, गरीब, युवाओं व किसानों के जीवन को सुगम बनाना है। युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी हैं और भविष्य में भी इसी संकल्प के साथ नौकरियां दी जाएंगी। किसानों की फसलों की एमएसपी के तहत खरीद की जा रही है, जिससे किसानों को राहत मिली है। कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि वह प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरे साबित होंगे। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता भाजपा के संकल्प पत्र को लागू करना है। वह केवल विकास की नीति में विश्वास रखते हैं। वह अब फरीदाबाद को विकसित शहर बनाने का काम करेंगे। साथ ही विकास के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने पदभार ग्रहण करने उपरान्त कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है। अब मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जनता की सेवा करने का जो अवसर उन्हें दिया है उस कसौटी पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने इस अवसर पर कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नाम पूरे विश्व में है और यही कारण है कि तीसरी बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला हलके की मुख्य समस्याओं के निदान करवाने के अलावा पार्टी के संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करवाना उनका प्रथम उद्देश्य रहेगा। श्री रणबीर गंगवा ने इस दौरान कहा कि तीसरी बार प्रदेश में बनी बीजेपी सरकार विकास के नये आयाम लिखने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया हैं, उस पर वो पूरी तरह खरा उतरेंगे। कैबिनेट मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व किसान कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकतायें होंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों ने अपने वोट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है। मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करती हूँ। उन्होंने कहा कि तोशाम के लोगों को वे अपना परिवार मानते हैं और सभी आवश्यकताओं को पूरा करने व वहां का विकास करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। कैबिनेट मंत्री कुमारी आरती राव ने कहा कि मुझे हरियाणा की जनता का सेवा करने का मौका मिला है जिसे मैं बखूबी निभाऊंगी। मैं प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी करती हूं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से इतनी मेहनत कर मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर ने पदभार ग्रहण करने उपरांत मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और प्रदेश की जनता का भी आभार जताया, जिन्होंने तीसरी बार भाजपा को भारी बहुमत प्रदान किया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम एक टीम की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है हरियाणा नॉन स्टॉप आगे बढ़ेगा और हमारा राज्य देश के अग्रिम राज्यों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करेगा। सभी मंत्रियों ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जिस आशाओं व अपेक्षाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर दिया है, उनकी उम्मीदों पर हम खरे उतरेंगे। मंत्रिमंडल की पहली औपचारिक बैठक हुई है और शीघ्र ही मंत्रियों को विभाग आवंटित किये जायेंगे। इसके पश्चात विभाग के अनुसार आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
चार बच्चों के पिता की तेजधार हथियार से हमला कर किया घायल, हुई मौत
रोहतक़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- रोहतक की कॉलोनी खोखराकोट में चार बच्चों के पिता की तेजधार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई, जो मेहनत मजदूरी करता था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मृतक की पत्नी कृष्णा ने बताया कि वीरवार रात को मनोज अपने घर पर सो रहा था। घर पर मनोज बेटी भी मौजूद थी। रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया, जिसने मनोज के हाथ व अन्य शरीर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इसका पता लगते ही उन्होंने मनोल को संभाला और उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मनोज के चार बच्चे है, जिनमें दो बेटे व दो बेटियां है। एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि तीन अभी अविवाहित हैं। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट को बुलाया गया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच होने के बाद ही कारण व हत्यारोपी का पता लग पाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
हरियाणा सोसायटी रजिस्ट पंजीकरण तथा विनियमन नियम, 2012 में संशोधन करने के लिए बनाए नियम
चंडीगढ़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने हरियाणा सोसायटी रजिस्ट पंजीकरण तथा विनियमन नियम, 2012 में संशोधन करने के लिए नियम बनाये हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये नियम हरियाणा सोसायटी रजिस्ट्रीकरण तथा विनियमन (संशोधन) नियम, 2024 कहे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सोसायटी रजिस्ट्रीकरण तथा विनियमन नियम 2012 में नियम 8 में उपनियम (1) के स्थान पर अग्रलिखित उपनियम प्रतिस्थापित किया जाएगा। इनमें (1) प्रत्येक विद्यमान सोसायटी, परिशिष्ट दृ 1 में अंतर्विष्ट फीस की अनुसूची में दी हुई फीस के भुगतान पर प्रारूप -टप् में नई रजिस्ट्रीकरण संख्या के आबंटन के लिए जिला रजिस्ट्रार को आवेदन करेगी तथा जिला रजिस्ट्रार के सम्मुख प्रस्तुत किये जाने वाले अपेक्षित दस्तावेजों के साथ -साथ शासकीय निकाय द्वारा विधिवत प्राधिकृत पदाधिकारी से इस आशय का प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेगी कि सोसायटी का ज्ञापन तथा उपविधियां अधिनियम तथा आदर्श उपविधियों के उपबंधों के अनुरूप है।
शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु पी.जी.टी विशेषज्ञ कर सकते हैं आवेदन
भिवानी़, 18 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु विषय-विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया जाना है, जिसके लिए प्रदेशभर से पीजीटी प्रवक्ताओं का चुनाव किया जाना है। हरियाणा प्रदेश में स्थित किसी भी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी विषयों के पीजीटी प्रवक्ता आवेदन कर सकते हैं। पैनल का गठन होने उपरांत चयनित प्रवक्ताओं को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में आमंत्रित किया जाएगा तथा उन द्वारा बोर्ड से संबंधित शैक्षणिक कार्यों को सम्पन्न करवानें में सहयोग लिया जाएगा। सभी संबंधित प्रवक्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध गुगल लिंक से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।