एल. ए. स्कूल के छात्र वंश बसीवाल ने नेशनल आरईसी कम्बाइंड नेशनल टेलेंट हंट सब जूनियर बॉक्सिंग चेपिनशिप में ब्रोँज मेडल प्राप्त किया
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र वंश बसीवाल सुपुत्र सुबोध कुमार ने नेशनल आरईसी कम्बाइंड नेशनल टेलेंट हंट सब जूनियर बॉक्सिंग चेपिनशिप में ब्रोँज मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। वंश बसीवाल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस उपलब्धि को प्राप्त किया। यह चैंपियनशिप का आयोजन रोहतक में 06 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुई थी। दसवीं कक्षा के छात्र वंश बसीवाल ने आरईसी – कम्बाइंड नेशनल टेलेंट हंट बॉक्सिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वंश बसीवाल का स्कूल प्रांगण में पहुंचने के बाद स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल मैंनेजर के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने अपने हाथों से वंश बसीवाल को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वंश की सफलता में इनके डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वंश के इस सम्मान कार्यक्रम में स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल टीम में एच.डी. स्कूल बिरोहड़ के 25 बच्चों का चयन
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा स्टेट चैंपियशिप 2024 में वॉलीबॉल खेल में एचडी स्कूल के छात्रों की टीम ने अन्डर-12, अन्डर-14 एवं अन्डर-19 के तीनों समूहों में गोल्ड मेडल जीतकर अपने कोच, माता-पिता एवं स्कूल द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त कोचिंग का नाम रोशन किया। खेलों के साथ-साथ ये बच्चें पढ़ाई में भी अव्वल हैं। इन बच्चों ने अनेक बार सीबीएसई व हरियाणा स्कूली खेलों में भी अपना नाम रोशन किया है। प्राचार्या नमिता दास व उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए आशीर्वाद दिया। अमनदीप कोच, सुंजीत पीटीआई व सरोज डीपीई ने संयुक्त रुप से बताया कि अन्डर-12 में दैविक, यश कादयान, कुनाल, अंश, विहान, हर्ष और यश, अन्डर-14 में मुकुल, जतिन, धनन्जय, अमन, कार्तिक, प्रतीक, पूर्व, शौर्य, जतिन सेहरावत व अन्डर-19 में नमन, नीतिन, यश, प्रिंस, यकिन, आर्यन, अंगद, दक्ष नीखिल 26 अक्टूबर को करनाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएँगे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, बलराज फौगाट, बलजीत नेहरा और सुरेन्द्र फौगाट ने अभिभावक व बच्चों को शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बादली, पाहसौर और एमपी माजरा में सरपंच और पंच के लिए वार्ड ड्रॉ से आरक्षित हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर माह में चुनाव होंगे
परिश्रम की पराकाष्ठा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान – धनखड़
अगले चुनाव में 63 प्रतिशत मत प्राप्त करने का संकल्प लें कार्यकर्ता
धनखड़ ने भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर किया सभी का धन्यवाद
झज्जर को अब किसी के पीछे नहीं, आगे चलना होगा – बोले धनखड़
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने हसनपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है। मेहनती कार्यकर्ताओं के दम पर ही केंद्र और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बहुत ही शानदार और जानदार ढंग से चुनाव लड़ा। भाजपा एंटी इनकम्बेंसी को प्रो इनकंबैंसी में बदलना जानती है। अपने इलाके में कांग्रेस ने एक परिवार के स्वार्थ के लिए भ्रम फैलाया। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ के आधार पर जनादेश लूटने का काम किया है। अब इन लोगों का समय चला गया है। अब झज्जर लोगों के किसी के पीछे चलने की जरूरत नही रही बल्कि आगे बढकर चलने का समय आ गया है। धनखड़ ने कहा कि पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। झज्जर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक लाख कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य तय किया है। यानि जिला में चार लाख नये कार्यकर्ता बनाए जाएंगे। धनखड़ जी की आयु 63 वर्ष पूरी होने पर कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि अगले चुनाव में भाजपा का लक्ष्य 63 प्रतिशत मत प्राप्त करना है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मंच पर ही धनखड़ का जन्मदिन मनाया। संत समाज, क्षेत्र की सरदारी और अनेक गणमान्य लोगों ने धनखड़ को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। परिश्रम की पराकाष्ठा के लिए धन्यवाद कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, जिला परिषद चेयरमैन एवं झज्जर से प्रत्याशी रहे कप्तान बिरधाना, बहादुरगढ़ से प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक, बेरी से प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शिनी, महिला जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, आनंद सागर, युवा नेता आदित्य धनखड़, बादली विधानसभा संयोजक विनोद भटेड़ा, हलके के सभी मंडल अध्यक्ष, शिक्षाविद्ध सोमवीर कोडान, गुरुकुल के आचार्य विजय पाल सङ्क्षहत अनेक गणमान्य लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह
जिला की मंडियों में 30 हजार 950 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज – डीसी
अब तक 33 हजार 882 मीट्रिक टन बाजरा की हुई आवक, 80 फीसदी हुआ उठान
विभिन्न खरीद एजेंसियों ने 11 हजार 278 किसानों से खरीदी बाजरा उपज
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों से 30 हजार 950 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद भी की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 12 हजार 245, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 530,बहादुरगढ़ में 166,बेरी मंडी में 1372 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 4625,मातनहेल में 12011 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि 33 हजार 882 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 24 हजार 902 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
फेस्टिवल सीजन में सतर्कता से करें ऑनलाइन शॉपिंग – उपायुक्त
बंपर डिस्काउंट और लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें
साइबर फ्रॉड का शिकार होते ही डायल करें 1930
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- फेस्टिवल सीजन के चलते ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ गया है, इसी के मद्देनजर, जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें और धोखाधड़ी के शिकार होने से बचें। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल सीजन में बंपर डिस्काउंट, लॉटरी और ईनाम के लालच में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ जाते हैं। लोग कई बार लालच में आकर संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और घटना की सूचना दें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नागरिकों को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि बैंक खाते और पासवर्ड आदि सांझा करने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार की अनचाही कॉल, मैसेज या ईमेल से सतर्क रहें और केवल अधिकृत वेबसाइट्स पर ही शॉपिंग करें। पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि सतर्कता और सावधानी ही धोखाधड़ी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस फेस्टिवल सीजन का आनंद लें, उपायुक्त ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने जिला के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध पर तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। इसके अलावा साइबर क्राइम की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चरूध्ध्222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
फसल अवशेष प्रबंधन अपनाकर आर्थिक स्थिति मजबूत करें किसान – डीसी
सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ प्रदान की जा रही एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में फसल अवशेष व पराली जलाने के प्रति सख्त है। उन्होंने कहा कि हरसेक पर आगजनी की लोकेशन मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में फसल के अवशेष जलाने से रोकने के लिए सख्त निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएक्यूएम के निर्देशों के अनुसार, चालू सीजन के दौरान धान की फसल के अवशेषों को जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित अधिनियम में अभियोजन चलाया जाएगा। इसके अलावा धान की फसल के अवशेष जलाने वाले किसानों के मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की जाएगी। आनलाइन लॉगिन में इसके लिए प्रावधान दिया जा चुका है। इससे किसानों को अगले दो सत्रों के दौरान ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से मंडियों में अपनी फसल बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। जिले में संबंधित एसडीएम की देखरेख में रेड जोन व येलो जोन सहित जिन गांवों में धान की फसल बोई गई है, उन गांवों में गांव अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, गांव के पटवारी, ग्राम सचिव, नोडल अधिकारियों, राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की इंफोर्समेंट, सुपरविजन व मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी निर्धारित की गई है, जो लगातार निगरानी रखने के साथ-साथ किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं।
नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए डीएमसी प्रवेश कादयान।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ मौके पर ही निदान
जिले में 22 शिकायतें दर्ज हुई, 12 का किया मौके पर समाधान, 10 के तुरंत समाधान के निर्देश
समाधान शिविर की नागरिकों ने की सराहना, मौके पर समाधान से नागरिक खुश
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ व नगर पालिका बेरी में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा जिले के सभी सात ब्लॉक में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में जिले में कुल 22 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। नगर परिषद झज्जर में डीएमसी परवेश कादयान द्वारा शिकायतों पर सुनवाई की गई। शिविर में कुल सात नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया व अन्य शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद बहादुरगढ़ में कुल 2 शिकायतें आई व दोनों का ही मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बेरी नगर पालिका में कुल दो शिकायतें प्राप्त हुई व दोनों का मौके पर ही समाधान किया गया। इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा जिले के सातों ब्लॉक में बीडीपीओ के स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल सात शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई।
नागरिकों ने जताई खुशी
समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों ने सरकार के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का बेहतर जरिया है। अधिकारी इस मौके पर ही गंभीरता के साथ समस्याओं का समाधान करते हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
जिले में ग्रेप-टू प्रतिबंधों के प्रतिबंध लागू, वायु प्रदूषण कम करने के उपाय लागू
पराली ना जलाएं किसान, 1 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें – डीसी
वायु प्रदूषण स्तर सुधारने के लिए प्रशासन गंभीर, अधिकारी फील्ड में उतरे
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर, ग्रेप-टू (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2) लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए ग्रेप-टू के तहत उपायों को लागू करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पराली प्रबंधन उपायों के प्रति किसानों का जागरूक किया जा रहा है व कचरा, इंडस्ट्रियल वेस्ट व फसल अवशेष जलाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) स्तर 300 पार जा चुका है और ऐसे में जिले में ग्रेप-टू के नियम स्वतरू लागू हो जाते हैं और प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा लगातार वायु गुणवत्ता स्तर की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि म्युनिसिपल काउंसिल को शहर में धुल कणों उडने से रोकने के लिए पानी के छिडकाव करवाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं, अगर जिले में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलते ही है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। अवशेष जलाने वाले किसानों के खिलाफ एनजीटी के साथ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मार्केट में दुकानदारों को कचरा न जलाने के बारे में जागरूक करें। अगर किसी मार्केट में ऐसी सूचना मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जाए।
इंडस्ट्रियल वेस्ट जलाने पर होगी कार्रवाई
डीसी ने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल क्षेत्र में वेस्ट जलाने के मामलों में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल वेस्ट जलने की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई करे। अगर किसी भी स्तर पर कार्रवाई में देरी की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीजल जनरेटरों पर प्रतिबंध
एलपीजी, प्राकृतिक गैस, प्रोपेनध्ब्यूटेन पर चलने वाले सभी क्षमताओं के पावर जनरेटिंग सेट्स पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा अन्य ईंधन जैसे डीजल से चलने वाले जनरेटिंग सेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। डीसी ने कहा कि पोर्टेबल तरीके से एलपीजी, प्राकृतिक गैस आदि निर्धारित ईंधन का इस्तेमाल करते हुए जनरेटर चलाए जाएं ताकि वायु प्रदूषण ना हो।
बेरी स्थित नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को आमजन की समस्याएं सुनते नपा सचिव।
बुधवार को समाधान शिविर में समाधान के लिए प्राप्त हुई चार शिकायतें
बेरी स्थित बीडीपीओ व नगरपालिका कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित
बेरी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में नगरपालिका कार्यालय तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बेरी में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। बुधवार को लगे समाधान शिविरों में कुल चार शिकायतें समाधान के लिए आई जिनमें दो का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि दो के लिए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। समाधान शिविरों में आई सभी शिकायतों पर एसडीएम रविन्द्र मलिक ने संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें। लोगों को एक समस्या के लिए फिर से न आना पड़े। इसके अलावा समाधान शिविर में आने वाले लोगों को उनके काम के लिए संतुष्ट होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बीडीपीओ व नगरपालिका कार्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में नागरिक प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, स्वामित्व योजना, जमीन रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रकार की समस्याएं समाधान के लिए रख सकते है। जिनका सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
बुधवार को समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल चार समस्याएं समाधान के लिए आईं, जो संबंधित विभागों को सौंपी गई। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान शिविर में उनके समक्ष आने वाली हर समस्या को बड़ी गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए। नगरपालिका कार्यालय बेरी में लगाए गए समाधान शिविर में नगर पालिका सचिव ललित गोयल, कनिष्ठ अभियंता रोहित लोहचब, लेखाकार देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। इसी प्रकार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बेरी में बीडीपीओ राजाराम व एसईपीओ सत्यवान अहलावत ने लोगों की शिकायतें सुनी।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में लगा रक्तदान शिविर 34 लोगों ने किया महादान
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के दिशानिर्देशानुसार डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन झज्जर में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा और मदर टेरेसा वेलफेयर फाउंडेशन झज्जर के संयुक्त सहयोग से किया। शिविर में 34 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। सामान्य चिकित्सालय गुरूग्राम की मेडिकल टीम और रेड क्रॉस झज्जर की टीम ने इस शिविर का सफल आयोजन करने के लिए पूरा योगदान दिया उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। मेडिकल टीम ने झज्जर की महिलाओं के स्वास्थ्य की सराहना करते हुए कहा की यहाँ की महिलाओं के खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा पुरुषों के बराबर है। शिविर के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में पधारे जिला समन्वय निपुण हरियाणा, श्री सुदर्शन पुनिया ने सभी युवक व युवतियों को बढ़चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा जिला गणित विशेषज्ञ विक्रम सिंह, जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसबीर दलाल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया और रक्त दानियों को फल तथा प्रशस्ति पत्र देकर विदा किया।
जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा
जिले में ग्रेप प्रावधानों को सख्ती से लागू करें अधिकारी – उपायुक्त
इंडस्ट्रियल वेस्ट, कचरा व फसल अवशेष जलाने पर होगी कार्रवाई
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत लागू विभिन्न प्रावधानों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं है। उन्होंने कहा कि सभी पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जाए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी सख्त हैं। इनके द्वारा वायु गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को शहर में धुल कणो को उडने से रोकने के लिए पानी के छिडकाव के लिए वाटर स्प्रिंकल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर जिले में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मार्केट में दुकानदारों को कचरा न जलाने के बारे में जागरूक करें। अगर किसी मार्केट में ऐसी सूचना मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र में वेस्ट जालने के मामलों में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर किसी भी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल वेस्ट जलने की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई करे। अगर किसी भी स्तर पर कार्रवाई में देरी की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि त्योहारों पर ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य पटाखे की बिक्री न होने पाए।
जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा
जिला में बाजरा खरीद सुचारू रूप से जारी, लगभग 72 प्रतिशत फसल का उठान हुआ
अब तक मंडियों में 85442.60 एमटी बाजरा खरीदा गया, 61245.55 एमटी की लिफ्टिंग हुई
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- जिले की विभिन्न मंडियों में अभी तक 85838.50 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है। इसमें से 85442.60 एमटी बाजरा विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। खरीदे गए बाजरे में से 61245.55 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हुई है जो कि लगभग 72 प्रतिशत है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन, हैफेड तथा खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद की जा रही है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा मार्केटिंग बोर्ड की ओर से किसानों की शिकायतों का निवारण किया जा रहा हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि
अनुसूचित जाति के पात्र लाभार्थियों को सोलर होम सिस्टम राजकीय अनुदान पर दिए जाएंगे
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- अनुसूचित जाति की स्कूल जाने वाली छात्राओं के परिवारों को अनुदान पर सोलर होम सिस्टम दिए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर सोलर होम सिस्टम सभी शर्तें पूरी करने वाले परिवारों को आवंटित किए जाएंगे। सोलर होम सिस्टम में दो लाइट, एक पंखा, 75 वाट का एक सोलर पैनल तथा 30 एएच की एक बैटरी होती है। बाजार भाव के हिसाब से इसकी कुल कीमत 14250 रुपए बनती है लेकिन राजकीय अनुदान पर पात्र लाभार्थियों को यह सोलर होम सिस्टम 4250 रुपए में प्रदान किए जाएंगे। इस प्रकार से पात्र परिवारों को इस सोलर होम सिस्टम पर 10000 का राजकीय अनुदान दिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त क्राइम शशांक कुमार सावन ने सीआईए, स्पेशल स्टॉफ व पीओ स्टाफ के प्रभारियों, कर्मचारियों की मीटिंग में आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- लघु सचिवालय झज्जर के तृतीय तल पर बने पुलिस कार्यालय में पुलिस हैडक्वाटर एवं क्राइम डीसीपी शशांक कुमार सावन ने सीआईए, स्पेशल स्टॉफ व पीओ स्टाफ की मीटिंग लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि इन तीनों युनिट को जिले में क्राइम के मामलों की जांच व अपराधियों को दबोचने के लिए बनाया गया है। इन सभी यूनिटों का मुख्य कार्य मर्डर, लूट, डकैती, अपहरण, दहेज हत्या, धोखाधड़ी, झपटमारी, वाहन व अन्य चोरी आदि के मामलों की जांच का काम सोफा गया है। इस दौरान डीसीपी शशांक कुमार सावन ने अपने कार्यालय में सीआईए,स्पेशल स्टॉफ व पीओ स्टाफ के कर्मचारी को बुलाकर तीनो यूनिटों के कार्य की समीक्षा की और उन्हें स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध की रोकथाम करना हमारी पहली प्राथमिकता है इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने संदिग्ध अपराधों जैसे मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के निर्देश दिए, उन्होंने जेल से बाहर आए पुराने क्रिमिनल की हर गतिविधि पर नजर रखने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जेल से जमानत पर आने के बाद में अपराधी क्या कर रहा है उसके द्वारा कोई कारोबार किया जा रहा है या अपराधी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों से मेल-जोल कर रहा है उन्होंने ऐसे बदमाशों पर शिकंजा कसने के भी दिशानिर्देश दिए गए। तीनों युनिट के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कदम उठाते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जाएं। उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सुनिशित करने तथा अपराधों की रोकथाम करने के साथ साथ वांछित व अति वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए । उन्होंने तीनों युनिट को वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष नीति बनाकर कार्य करने के दिशा निर्देश किए। बैठक में शशांक कुमार सावंन द्वारा जिले में दर्ज संगीन किस्म के लंबित अनसुलझे मामलो की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई । अज्ञात व अनसुलझे लंबित मामलो पर गहनता से कार्रवाई करके उनको जल्द से जल्द सुलझाने व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने तीनों युनिट को हत्या, दुराचार व महिला विरुद्ध अपराधों सहित हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, छीनाझपटी आदि के गंभीर व संगीन किस्म के अपराधों की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करने के कड़े दिशा-निर्देश किये। उपरोक्त संगीन किस्म के अनसुलझे मामलों के वांछित दोषियों की पहचान करके प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तार करने के निर्देश किए। वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के संबंध में आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि मॉस्ट वॉन्टेड, बेल जंपर, पैरोल जंपर तथा उद्घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर स्पेशल टीमों द्वारा दबिश देने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान एसीपी शुभम सिंह आईपीएस, एसीपी शमशेर सिंह और सीआईए, स्पेशल स्टॉफ व पीओ स्टाफ के प्रभारी व कर्ममचारी मौजूद रही।
गांव ग्वालिसन में जिला परिषद चेयरमैन श्री कप्तान बिरधाना ने पिछडा वर्ग की चैपाल को शिलान्यास किया। भाजपा नेता एवं जिला परिषद चैयरमेन ने ग्रामीणों का विधानसभा चुनाव में भरपुर साथ व समर्थन देने के लिए लोगों का आभार भी जताया। इस मौके पर जिला पार्षद वीरभान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी की पुलिस टीम ने नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्तर पर किया जागरुक
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी सुनीता कुमारी ने नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, महिला विरुद्ध अपराध एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि साइबर फ्रॉड कैसे होता है-आजकल साइबर अपराधी शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर आमजन के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर फ्रॉड मुख्यत लालच के कारण होता है साइबर ठग, पीडित को तुरंत कम रेट पर लोन देने का वादा करते है, शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर, विदेश भेजने के नाम पर, लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर, टास्क पूरा करने के नाम पर, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, लॉटरी लगवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने के नाम पर, फ्री में गिफ्ट दिलाने के नाम पर, वाउचर जीतने के नाम पर, केवाईसी के नाम पर, बैंककर्मी या किसी कंपनी के अधिकारी बनकर, बड़ी कंपनी या एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर, अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। साइबर फ्रॉड से बचाव-अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्राकर का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो सरकारी नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते,पैनकार्ड, आधार कार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे। अगर किसी सरकारी विभाग से कॉल आए तो, सरकारी नम्बर से सम्पर्क करके जानकारी ले, किसी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉलध्कॉल आने पर नजरअंदाज करें। किसी के बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते और ना ही रिचार्ज फ्री होते है। इस तरह के मेसेज भेजने वाले नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डालें और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें। महिला विरद्ध अपराध-छात्र-छात्राओं डायल 112 ऐप के बारे में जागरूक करते हुए स्कूल में पढ़ रहे छात्रओं को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। अगर कोई व्यक्ति किसी का शोषण करता है तो तुरंत परिजनों व पुलिस को डायल 112 पर सूचित करे। नशे के दुष्परिणाम-नशे से होने वाली स्वास्थ्य व धन की हानि के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्वाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो इसकी सूचना तुरंत अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में लगा रक्तदान शिविर 34 लोगों ने किया महादान
झज्जर, 23 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के दिशानिर्देशानुसार डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन झज्जर में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा और मदर टेरेसा वेलफेयर फाउंडेशन झज्जर के संयुक्त सहयोग से किया। शिविर में 34 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। सामान्य चिकित्सालय गुरूग्राम की मेडिकल टीम और रेड क्रॉस झज्जर की टीम ने इस शिविर का सफल आयोजन करने के लिए पूरा योगदान दिया उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। मेडिकल टीम ने झज्जर की महिलाओं के स्वास्थ्य की सराहना करते हुए कहा की यहाँ की महिलाओं के खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा पुरुषों के बराबर है। शिविर के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में पधारे जिला समन्वय निपुण हरियाणा, श्री सुदर्शन पुनिया ने सभी युवक व युवतियों को बढ़चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा जिला गणित विशेषज्ञ विक्रम सिंह, जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसबीर दलाल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया और रक्त दानियों को फल तथा प्रशस्ति पत्र देकर विदा किया।
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर लगाकर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी समाधान शिविर के माध्यम से अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुना गया। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि व नगर पालिकाओ में सचिवो ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इसी प्रकार से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास यादव के दिशा निर्देशन में सभी खंडों में आयोजित समाधान शिविर के दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में नागरिक प्रोपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। आज जिले में कुल 19 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से 5 का मौके पर ही समाधान करवाया गया तथा शेष का समाधान जल्द ही किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि नागरिक समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या के फोटो या कोई ठोस सबूत जरूर लेकर आएं। नागरिकों का समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रोपर्टी की रजिस्ट्री, प्रोपर्टी आईडी में किसी प्रकार की त्रुटि को दुरुस्त करवाने, प्रोपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 पर गठित निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित
भिवानी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 पर गठित निगरानी समिति की बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस आयोजित ऑनलाइन बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सीजेएम पवन कुमार ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं के मामलों की समीक्षा की। सीजेएम पवन कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 के अंतर्गत पीडितों को मुआवजे के बारे में जागरुकता पैदा करने और योजना के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी के बेहतर तरीके तैयार करना मुख्य उद्देश्य बताएं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उन्होंने बताया कि हिट-एंड-रन वाहन दुर्घटना के पीडितों के मुआवजे के लिये एक नई योजना को अधिसूचित किया है। इस योजना के तहत मुआवजे की धनराशि बढ़ाने, यानी गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजे की राशि को 12,500 रुपये से बढकर 50 हजार रुपये तथा मृत्यु होने की स्थिति में मुआवजा राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है। मुआवजे के आवेदन और पीड़ितों को भुगतान की प्रक्रिया की समय-सीमा तय कर दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम भिवानी, तोशाम, सिवानी, लोहारू सहित डीएसपी हेडक्वार्टर मौजूद रहे।
किसान को मंडियों में अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न आने दे अधिकारी – उपायुक्त
अधिकारी खरीद प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाएं रखे सुचारू
जिला की मंडियों में 22 अक्टूबर तक 63716 मी.टन बाजरा की आवक और 57950 मी.टन की खरीद तथा 43457 मी.टन का हुआ उठान
भिवानी, 23 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि संबंधित अधिकारी किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न आने दें, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुचारु की जाएं। अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया है कि वे मंडियों में अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखाकर व साफ-सुथरी करके लाएं। उन्होंने कहा कि किसान को मंडी में किसी प्रकार से परेशानी हो तो सचिव मार्केट कमेटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में 22 अक्टूबर तक 63716 मी.टन बाजरा फसल की आवक हुई है। 57950 मी.टन बाजरा फसल की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि 43457 मी.टन बाजरा का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि जुई मंडी में आवक 12862 मी.टन हुई, जिसमें 11176 खरीद हुई है और 8271 मी.टन का उठान हो चुका है। बहल मंडी में आवक 2360 मी.टन हुई, जिसमें 2284 खरीद हुई है और 1771 मी.टन का उठान हो चुका है। ढिगावा मंडी में आवक 6247 मी.टन हुई, जिसमें 5919 खरीद हुई है और 4179 मी.टन का उठान हो चुका है। लोहारू मंडी में आवक 3128 मी.टन हुई, जिसमें 3048 खरीद हुई है और 2220 मी.टन का उठान हो चुका है। सिवानी मंडी में आवक 1750 मी.टन हुई, जिसमें 1719 खरीद हुई है और 1443 मी.टन का उठान हो चुका है। डीसी ने बताया कि बवानीखेडा मंडी में आवक 3573 मी.टन हुई, जिसमें 3438 खरीद हुई है और 2550 मी.टन का उठान हो चुका है। तोशाम मंडी में आवक 11741 मी.टन हुई, जिसमें 11216 खरीद हुई है और 9825 मी.टन का उठान हो चुका है। भिवानी मंडी में आवक 22053 मी.टन हुई, जिसमें 19149 खरीद हुई है और 13200 मी.टन का उठान हो चुका है।
महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह कब देगी भाजपा सरकार – कुमारी सैलजा
कहा-500 रुपये वाला गैस सिलेंडर कब पहुंचेगा रसोइघर में
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने पहले भी झूठ बोलकर और झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की थी और इस बार झूठ के सहारे ही जीत हासिल की। पहली कलम से भाजपा ने संकल्प पूरे करने की बात कही थी पर पता नहीं ये सरकार महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह कब देगी और कब 500 रुपये वाला गैस सिलेंडर रसोईघर में पहुंचेगा। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है जहां नेता, नीयत और नीति सब झूठ पर टिके है, झूठे वायदे करना, झूठी घोषणाएं करने में भाजपा को कोई सानी नहीं है। झूठे वायदे कर जनता को गुमराह करती है और सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल जाती है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि 18 से 60 साल तक की 78 लाख महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। कांग्रेस ने इन महिलाओं को 2000 रुपए प्रति महीना देने का वादा किया था लेकिन भाजपा ने इसे 100 रुपए बढ़ा दिया। भाजपा सरकार ने अभी तक महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये देना शुरू नहीं किया है, ये भी नहीं पता वह कब से देना शुरू करेगी, करेगी भी या नहीं करेगी यह तो भाजपा ही जानती है। महिलाएं आज भी इस प्रतीक्षा में कब उनके खाते में 2100 रुपये आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र में हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया। इसका फायदा राज्य में उज्जवला स्कीम से जुड़ी तकरीबन 49 लाख महिलाओं को होना है। इस योजना के तहत महिलाओं को सिलेंडर की पूरी रकम का भुगतान करना होगा। उसके बाद सब्सिडी की रकम उनके बैंक अकाउंट में डाली जाएगी। कांग्रेस ने भी अपने घोषणा-पत्र में महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था यानि भाजपा का अपने पास कुछ भी नहीं था उसने कांग्रेस की घोषणाओं को कॉपी किया। परन्तु अभी तक भाजपा सरकार ने अपने वायदे अनुसार 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देना शुरू नहीं किया है। महिलाओं का आज भी इंतजार है कि 500 रुपये वाला गैस सिलेंडर उनके रसोईघर में आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पहले भी महिलाओं के साथ खिलवाड़ करती आई है और आज भी ऐसा ही कर रही है।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश के एक लाख बेघर लोगों को सस्ते मकान और प्लॉट दिए जाएंगे चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश के एक लाख बेघर लोगों को सस्ते मकान और प्लॉट दिए जाएंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 88 नगर निगम क्षेत्रों में लोगों को मकान दिए जाएंगे। हालांकि सरकार की पहली शर्त यह है कि इस योजना का लाभ केवल हरियाणा का निवासी ही उठा सकता है, वह किसी अन्य राज्य का नहीं होना चाहिए। वहीं परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये तक होनी चाहिए। इसके अलावा जिनके पास अपना घर नहीं है या फिर कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें कम दामों पर मकान या प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा। लाभार्थियों को सैनी सरकार की ओर से 30 गज तक के प्लॉट के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें सबसे पहले हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ींतलंदं.हवअ.पद पर जाएं। यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें। यहां आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप यहां सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हेल्प ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा आप सरकार की ओर से जारी किए गए नंबर पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। हरियाणा सरकार से इस योजना के तहत एक हजार से ज्यादा परिवारों को अपना घर मिल चुका है।
नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ही स्कूलों में पाठ्यक्रम तय किया जाएगा – शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के स्तर में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है। हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा स्तर में हरियाणा प्रथम स्थान पर रहे। इसी के तहत चरणबद्ध तरीके से सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में संसाधनों को बढ़ाया जाएगा। निजी शिक्षण संस्थानों की तुलना में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों का शिक्षा स्तर काफी ऊंचा है। निजी स्कूलों की बजाय अभिभावकों का रुझान अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने का हो, इसके लिए हम योजनाएं बनाएंगे। इसके साथ-साथ शिक्षा के स्तर में और सुधार करवाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 को वर्ष 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है, जबकि भारत सरकार ने राज्यों को इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक दिया है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा का भी उद्योगों की मांग के अनुसार विस्तार किया जाएगा। इसके लिए औद्योगिक संस्थानों से पहले भी समझौते हुए हैं और भविष्य में भी इन्हें बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने उन्हें शिक्षा मंत्री बनने का मौका दिया है। मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वे उसे बखूबी निभाने के साथ-साथ शिक्षा स्तर में सुधार कराएंगे। शीघ्र ही वे स्कूल शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्चतर शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और पूरे विभाग की कार्यप्रणाली समझकर भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में अव्वल है। स्कूल स्तर से ही युवा खेलों में रुचि लें, इसके लिए स्कूलों में और नई खेल नर्सरियां खोली जाएंगी, ताकि उभरती खेल प्रतिभाओं को आरंभ से ही सही मंच मिल सके।
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्टूबर-2024 के तिथि-पत्र में हुआ संशोधन
संशोधित तिथि की सार्वजनिक सूचना बोर्ड वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा 31 अक्तूबर 2024 को दीपावली का अवकाश घोषित होने के मध्यनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) अक्तूबर-2024 की पूरक परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित होने के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड की 31 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी की संस्कृत, उर्दू एवं जैव विज्ञान विषय की परीक्षा अब 11 नवम्बर, 2024 को संचालित करवाई जाएगी। इस संदर्भ में परीक्षा तिथि बारे सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमीण्वतहण्पद पर अपलोड कर दी गई है।
शिक्षा का स्तर उन्नत करने, बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने व आत्मविश्वास से लबरेज करने के उद्देश्य सेकिए जाएगें सकारात्मक प्रयास – अजय चोपड़ा
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- प्रदेश में शिक्षा का स्तर उन्नत करने, बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने व आत्मविश्वास से लबरेज करने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सकारात्मक प्रयास। ये उद्गार श्री अजय चोपड़ा, एच.सी.एस. ने आज हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के बोर्ड मुख्यालय पर सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के पश्चात् व्यक्त किए। श्री अजय चोपड़ा ने कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की गुणवत्ता व विश्वसनीयता में अभिवृद्धि के लिए बहुत सराहनीय प्रयास किए गए हैं। अब इन प्रयासों को जारी रखा जाएगा। बोर्ड में सचिव श्री अजय चोपड़ा वर्तमान में जिला परिषद व जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, भिवानी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के स्तर में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है। हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा स्तर में हरियाणा प्रथम स्थान पर रहे। इसी के तहत चरणबद्ध तरीके से सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में संसाधनों को बढ़ाया जाएगा। निजी शिक्षण संस्थानों की तुलना में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों का शिक्षा स्तर काफी ऊंचा है। निजी स्कूलों की बजाय अभिभावकों का रुझान अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने का हो, इसके लिए हम योजनाएं बनाएंगे। इसके साथ-साथ शिक्षा के स्तर में और सुधार करवाए जाएंगे।
हरियाणा सरकार का दिवाली तोहफा, कर्मचारियों के लिए 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत
चंडीगढ़, 23 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियोंध्पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी संशोधित वेतन संरचना (7वें वेतन आयोग) के तहत वेतन और पेंशनध्पारिवारिक पेंशन पाने वालों पर लागू होगी। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर 2024 के वेतन और पेंशन में जुड़ कर आएगा। इसके अलावा, जुलाई, अगस्त और सितंबर के एरियर का भुगतान दिसंबर 2024 में किया जाएगा। महंगाई भत्ते में इस संशोधन से राज्य सरकार पर 498 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में कार्यरत आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के लिए 1 जुलाई, 2024 से 53 प्रतिशत की दर से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।