Haryana Abhitak News 26/10/24

 

बेरी में 2 नवम्बर को मनाया जाएगा श्री विश्वकर्मा दिवस समारोह
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- बेरी में 2 नवम्बर को श्री विश्वकर्मा दिवस समारोह का आयोजन होगा। इस संबंध में श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं जांगिड़ धर्मशाला बेरी के प्रधान जय भगवान जांगड़ा, सचिव अनिल कुमार जांगड़ा ने जानकारी देते बताया कि 2 नवंबर को भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः काल 9 बजे हवन यज्ञ के उपरांत 10 बजे अतिथि सत्कार और 12 बजे दोपहर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। समारोह में जांगिड़ धर्मशाला एवं मंदिर के पूर्व प्रधान जोरा सिंह जांगड़ा मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि जांगिड़ समाज के अन्य प्रमुख लोग भी इस बैठक में भाग लेंगे।

सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षिका का इंटरनेशनल फैबटॉक्स पर हुआ इंटरव्यू
झज्जर, 26 अक्तूबर, अभीतक:- विजयलक्ष्मी भारद्वाज हरियाणा सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षिका का इंटरनेशनल फैबटॉक्स शो की संस्थापक एंड्रिया क्रिस्टल ने मेरा इंटरव्यू लिया जिसमें मेरी जीवनी के बारे में पूछा गया। विजयलक्ष्मी भारद्वाज हरियाणा ने बताया कि ये एक ऐसा मंच है जो दुनिया भर के सभी लोगों के लिए खुला है। इस संगठन की स्थापना सितंबर 2023 में हुई थी, जिसका उद्देश्य अनसुने नायकों, आम लोगों, उपलब्धि हासिल करने वालों, विश्व रिकॉर्ड धारकों दृ संक्षेप में, विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमियों और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले लोगों का इंटरव्यू करना है। इसी के चलते मुझसे भी मेरे परिचय के साथ अन्य समाज सेवा के बारे चर्चा हुई। शिक्षा के क्षेत्र में, भ्रूण हत्या जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सैक्सूअल हैरेसमेंट को लेकर, नशा मुक्ति अभियान और जो आज संसार में युद्ध हो रहे हैं। इस मुद्दो पर बातें हुई। विजयलक्ष्मी ने बताया कि हमें देश को आगे ले जाने है तो इस विषयों के प्रति समाज को जागरूक करना होगा। रही स्वस्छता की बात ये हर देश वासी का कर्तव्य है अपने देश को साफ रखें। कूड़ा जगह जगह न डाल कर कूड़ा दान में डालना चाहिए। इंटरव्यू बहुत बढ़िया रहा और एंड्रिया मेम ने विजयलक्ष्मी का धन्यवाद किया और कहा आप समाज के लिए एक पंथ प्रदर्शक हो। विजयलक्ष्मी ने बताया कि अब तक, 13 महीनों के अंतराल में, विभिन्न देशों के 635 से अधिक व्यक्तित्वों का साक्षात्कार किया है। एंड्रिया क्रिस्टल, जो इंटरनेशनल फैबटॉक्स की संस्थापक, होस्ट और अध्यक्ष हैं, एक शिक्षाविद, मनोवैज्ञानिक और ऑनलाइन ट्रेनर हैं, और उनके पास एक पेशेवर के रूप में 3 दशकों का अनुभव है। वे एक ऑनलाइन प्रभावशाली व्यक्तित्व भी हैं। अंत में मेम ने भविष्य में और भी मेरे इंटरव्यू लेने के कहा।


सीआईए टु बहादुरगढ़ टीम ने चार आरोपियों को पांच अवैध हथियारों व 15 जिंदा कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा जिले में अपराधियों गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के नेतृत्व में सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शनिवार को डीसीपी आफिस बहादुरगढ़ में इस संबंध में पत्रकारवार्ता हुई। मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार की अगुवाई वाली सीआईए टु ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि अपराधी किस्म के कुछ युवक ड्रेन रोड पर दुर्गा कॉलोनी के पास मौजूद हैं। वे हथियारों लिए हुए हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची और वहां एक स्कोडा गाड़ी नजर आई। गाड़ी में चार युवक सवार थे। टीम ने उनको काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास चार अवैध पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ लाइनपार में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी, रवींद्र निवासी टिटौली (रोहतक), अमन निवासी नौनंद (रोहतक) तथा दिनेश उर्फ गोगा निवासी निजामपुर माजरा सोनीपत के रूप में हुई है। गांव में ही एक दूसरे से रंजिश चल रही है। अब सन्नी और उसके तीन साथियों को बहादुरगढ़ सीआईए ने काबू किया है। सन्नी पर सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रवींद्र उसके साथ लगभग सभी वारदातों में शामिल रहा है। रवींद्र पर 9 केस अपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दिनेश पर भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित अन्य केस हैं। पुलिस ने सन्नी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ये सभी बदमाश बहादुरगढ़ इलाके में भारी मात्रा में हथियार लेकर किससे और किस मकसद से मिलने आए थे, इसका खुलासा पूछताछ के दौरान हो पाएगा। पूछताछ में वारदातों और हथियारों के बारे में भी अहम सुराग लगने की उम्मीद है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि सन्नी और उसके साथियों द्वारा कुछ समय पहले एमपी से हथियारों की खेप लाई गई थी। इनमें से काफी हथियार रोहतक और झज्जर की पुलिस बरामद कर चुकी है।सन्नी रिटोली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार।
गैंगस्टर सन्नी रिटोली भी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
बहादुरगढ अपराध शाखा 2 पुलिस ने किए गिरफ्तार।
इंस्पेक्टर रविन्द्र की टीम को मिली सफलता।
बदमाशो से 5 हथियार और करीबन 15 राउंड हुए बरामद।
हिमांशु भाऊ गैंग का एन्टी गैंग है सन्नी रिटोली का।
भाऊ के ताऊ के लड़के की भी की थी हत्या।
गिरफ्तार आरोपी हत्या जैसे कई अपराधों में थे वांटेड।
आरोपियों से सघन पूछताछ में जुटी पुलिस।
बहादुरगढ की दुर्गा कॉलोनी के पास से किया गिरफ्तार।

 

बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 26 अक्तूबर, अभीतक:- थाना साल्हावास के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी झाड़ली की टीम ने दो आरोपियों को बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक संयम ने बताया कि खाचरोली निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि हमारे घर से इनवर्टर की बैटरी चोरी हो गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सालावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन व भूपेंद्र निवासी खाचरोली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई बैटरी बरामद की गई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों को दिया सीपीआर व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में विद्यार्थियों व स्स्टॉफ सदस्यों को प्राथमिक उपचार (फस्र्ट एड) का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आपातकाल के समय पीडितों को राहत पहुंचाने संबंधी तमाम जानकारियां हासिल की। इस मौके पर स्कूल पहुंचे फस्र्ट एड प्रवक्ता महेश सिंह व उनकी टीम का प्राचार्य रश्मि व स्टॉफ सदस्यों ने स्वागत किया। स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट निशांत यादव तथा डायरेक्टर कमल सिंह ने सभी स्टॉफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों से इस प्रकार के आयोजनों का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिथि विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि फस्र्ट एड यानि प्राथमिक उपचार उसे कहा जाता है, जो हम आपातकाल या किसी भी हादसे में पीडित व्यक्ति को डाक्टर के पास ले जाने से पहले उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने घायलावस्था में व्यक्ति के खून को रोकने, दिल की धडकन को जांचने, कृत्रिम श्वांस उपलब्ध कराने के साथ-साथ पीडित को दी जाने वाली तमाम प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपातकाल तथा किसी भी हादसे के पीडित की जान बचाने में फस्र्ट एड (प्राथमिक उपचार) महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को फस्र्ट एड की संपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने निजी वाहनों में भी फस्र्ट एड बॉक्स अवश्य रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को हृदय गति व सांसे थमने की सूरत में सीपीआर के माध्यम से प्राथमिक उपचार देकर रोगी की जान बचाने का डेमो भी प्रस्तुत किया। स्कूल की प्राचार्या रश्मि ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान का उद्देश्य केवल शिक्षा ही नहीं अपितु प्रत्येक क्षेत्र में बच्चों को परारंग बनाना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को जीवन में काफी लाभ मिलता है। इस मौके पर सभी स्टॉफ सदस्यगण मौजूद रहे।

बादली विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता के सम्मान में 27 अक्टूबर 2024, वार रविवार को सुबह 10 बजे प्रीति गार्डन, झज्जर’ में आयोजित होने वाले धन्यवाद कार्यक्रम ’(जन मिलन व लंच कार्यक्रम)’ में आप सभी साथी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
आपका बेटा आपका भाई
कुलदीप वत्स, विधायक हल्का बादली- 9810959255, 9416390255’

 

बैडमिंटन एसोसिएशन भिवानी द्वारा श्री सत्यनारायण गुप्ता की याद में दो दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
भिवानी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- शनिवार को भीम स्टेडियम भिवानी में जिला स्तरीय बैडमिंटन खेलों का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्यअतिथि श्री महावीर कौशिक जिला उपायुक्त भिवानी थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को कहा कि हमें प्रतिदिन अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने हेतु किसी ना किसी खेल का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अथक प्रयासों से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी में बैडमिंटन एसोसिएशन काफी समय से निष्क्रिय थी। उन्होंने कहा कि जिले में बैडमिंटन एसोसिएशन को पुनर्जीवित किया गया है जिसके लिए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार गुप्ता तथा सचिव सतविंदर सिंह व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयासों को जाता है। उन्होने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन की जितनी भी जायज मांग हैं वो सभी जिला प्रशासन जल्द से मुहैया करवाएगी क्योंकि जिला भिवानी से अर्जुन अवॉर्डी व डेफ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रोहित भाकर तथा महेश सिंहमार डेफ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सहित काफी संख्या मे बैडमिंटन के उभरते प्रतिभावान खिलाङी प्रतिदिन स्टेडियम के अंदर बैडमिंटन कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनको बैडमिंटन कोर्ट में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसके लिए समस्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला भिवानी के लिए यह गौरव के क्षण है कि जिला भिवानी के खिलाडियों ने विभिन्न खेलो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर,राष्ट्रीय स्तर पर तथा राज्य स्तर पर अनेक पदक प्राप्त करके जिला भिवानी का नाम देश-विदेश में रोशन किया है। जिला प्रधान श्री सुरेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन खिलाड़ी हेतु जितनी भी आवश्यक सामग्री और आवश्यक संसाधन है वह अपनी तरफ से उपलब्ध करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और बच्चों का तन मन धन से हमेशा साथ देंगे। बच्चों को खेलों से संबंधित किट, रैकेट और स्टल आदि की किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर जिला सचिव सतविंदर ने कहा कि इस तरह के जिलास्तरीय प्रोग्राम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाएंगे ताकि जिले की प्रतिभा निखर कर आए और जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला भिवानी का नाम रोशन करें। उन्होंने जिला प्रशासन से उम्मीद की की जिला प्रशासन बैडमिंटन एसोसिएशन भिवानी का पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि आज अंडर 13, अंडर 15, अंडर, 17 अंडर-19 तथा पुरुष एकल डबल तथा वेटरन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। कल खेलों का अंतिम दिन है। जिसका समापन समारोह सायं 5 बजे किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि श्री एडवोकेट शिवरतन गुप्ता जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि भिवानी के माननीय विधायक श्री घनश्याम दास सर्राफ जी व सम्मानित अतिथि श्री अशोक कुमार बवानी वाला जनरल सचिव आदर्श महिला महाविद्यालय होंगे। आज के कार्यक्रम मे हरियाणा की तरफ से ओपन खेलों के प्रथम गोल्ड व स्कूली खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट व सिविल सर्विसेज के गोल्ड मेडलिस्ट श्री अनिल सांगवान, आल इंडिया यूनिवर्सिटी के तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट श्री सतविंदर सिंह व सुखविंदर सिंह, दिल्ली में साई कोच रोहित लोहचब, जिला एसोशिएशन के सयुंक्त सचिव सुरेश अरोङा, स्टैंडर्ड फर्नीचर के निदेशक गंगाबिशन जांगङा, स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश जांगड़ा कैलाश बैटरी के मालिक कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा, सुमित दहिया नेशनल चैंपियन, करितेश कुमार नेशनल चैंपियन, नरेन्द्र सिहं सहित बैडमिंटन के खिलाड़ियों सहित उनके अभिभावक शामिल थे।

रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से दिया संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश
झज्जऱ, 26 अक्तूबर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल, खातिवास में शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 को दीपपर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली बनाना हमारे देश में दिवाली के उत्सव का एक अहम हिस्सा रहा है। हालाँकि दिवाली रोशनी का त्यौहार है, लेकिन रंगोली के रंग इस उत्सव के दौरान उत्सव की भावना को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए स्कूल के छात्रों के बीच इस पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर-सदनीय रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी सदनों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने दिवाली थीम पर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। इसके अलावा नो स्मोकिंग, यूनिटी इन डायवर्सिटी आदि रंगोलियां भी सम्मिलित थीं। सभी टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में परिणाम घोषित किया गया। जूनियर वर्ग में करेज हाउस अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर करेज व रिस्पेक्ट हाउस के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। वही तीसरे स्थान पर ऑनेस्ट करेज हाउस रहे। सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर ऑनेस्ट हाउस के विद्यार्थी रहे। रिस्पेक्ट व ट्रस्ट हाउस के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त शैक्षिक गतिविधियां बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव पैदा करती हैं। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने में मदद मिलती है।

रेवाड़ी में दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाजख् ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग व दिया सज्जा प्रतियोगिता का किया आयोजन
रेवाडी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- शनिवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग तथा दिया सज्जा प्रतियोगिता के आयोजन के साथ किया गया। जिसमें मिडिल विंग के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर दीपोत्सव के चमक-दमकयुक्त दिवस को हर्षोल्लास से भर दिया। शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने बताया कि मिडिल विंग में अध्ययनरत कक्षा छटी से आठवीं के सभी बच्चे शिक्षा से संस्कार की ओर मुखर होकर अनवरत उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो रहे हैं जो समाज के लिए और विशेषतौर पर इस प्राचीनतम विद्यालय के लिए एक अनुपम संकेत है जिसके लिए विद्यालय प्राचार्य डॉ पंकज यादव तथा राजपाल यादव ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं इसका सारा श्रेय समस्त स्टाफ को दिया। आज इन दोनों प्रतियोगिताओं अर्थात ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग व दिया सज्जा में लगभग 90 बाल प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबके आकर्षण का केंद्र बनकर खूब वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने म्यूजिक सिस्टम पर सामूहिक नृत्य कर आज के इस कार्यक्रम को संगीतमय सज्जा देकर चिरस्मरणीय बना डाला। इस कार्यक्रम को सफलतम तरीके से आयोजित करवाने में श्रीमती सरोज देवी टीजीटी अंग्रेजी, उषा वर्मा टीजीटी संस्कृत, ओमबाला कला अध्यापिका तथा रीना यादव टीजीटी अंग्रेजी का विशेष प्रसंशनीय योगदान रहा।

चंडीगढ
हरियाणा के नए मुख्य सचिव विवेक जोशी होंगे’
विवेक जोशी की नियुक्ति के आदेश जल्द जारी होंगे
विवेक जोशी 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर है
विवेक जोशी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस अपने कैडर हरियाणा में आए
31 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद हो रहे हैं सेवानिवृत्त
टीवीएसएन प्रसाद की जगह पर विवेक जोशी बनेंगे हरियाणा के नए मुख्य सचिव

 

10 हजार करोड़ की संपत्ति के अब डॉगी टिटो, कुक व दोस्त शांतनु हकदार
दिल्ली़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा की संपत्ति को लेकर अनुमान है कि, यह 10 हजार करोड़ के करीब है इसमें उनके भाई जिम्मी टाटा, उनकी सौतेली बहन शिरीन और डिना जीजभॉय के लिए भी एक हिस्सा रखा गया है, सहयोगी रहे शांतनु नायडू के अलावा उन्होंने अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते टीटो और खाना बनाने वाले कुक राजन शॉ और बटलर सुब्बियाह को भी वसीयत का हिस्सा बनाया है। बाकी ज्यादातर संपत्ति उनके अपने फाउंडेशन के नाम कर दी गई है।

 

पटाखों की बिक्री व भंडारण को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश’
अनाधिकृत रूप से पटाखों की बिक्री तथा भंडारण करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही के दिए गए निर्देश
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा में पटाखों के भंडारण तथा बिक्री के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव को लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान बिना लाइसेंस तथा अनाधिकृत रूप से पटाखों की बिक्री तथा भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। नियमानुसार कोई भी व्यक्ति पटाखों का भंडारण बिना औपचारिक अनुमति के नहीं कर सकता। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए पटाखों के गोदामो, बिक्री केंद्रों तथा ट्रांसपोर्ट वाहनों की पहचान करते हुए उन्हें सूचीबद्ध करें। ऐसे सभी दुकानों अथवा गोदामो का संबंधित क्षेत्र के एसएचओ व राजपत्रित अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए निर्देशित करें जहां पर पटाखे की बिक्री अथवा भंडारण किया जाता हो। इस दौरान वे अनुमति चेक करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर नियमानुसार सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए गए हो। बिक्री अथवा भंडारण के सभी स्थान अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों से दूर होने चाहिए तथा उनके चारों तरफ खुला स्थान होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर लोग जितनी जल्दी हो सके उस स्थान से बाहर निकल सके। जारी दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि पटाखा विक्रेता केवल चयनित स्थानों पर ही सभी सुरक्षा उपायों की पालना करते हुए पटाखे की बिक्री कर सकते हैं जहां पर अग्नि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हो। जिला प्रशासन के अधिकारी शॉप इंस्पेक्टरो तथा अन्य गठित टीमों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करें। संबंधित जिलों के उपायुक्त द्वारा इस बारे में टीमें गठित करने को कहा गया है, जो सरकार द्वारा इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगी और अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कड़ी निगरानी रखेंगी। जारी दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में किसी भी अपराध की संभावनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील स्थानों तथा बाजार आदि में पेट्रोलिंग व नाकाबंदी करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। दीपावली के दिन आगजनी संबंधी घटनाओं से निपटने के लिए विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि आग से जलने आदि के मामले आने पर व्यक्ति का तुरंत उपचार किया जा सके। जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पटाखे की बिक्री व इस्तेमाल को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनका सख्ती से पालना करने के लिए सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की 31 अक्तुबर को होने वाली परीक्षा की तिथि बदली
भिवानी, 26 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाओं की तारिखों में बदलाव कर दिया है। 31 अक्तुबर को दीपावली के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित होने के चलते ये फैसला लिया गया है। इसी के चलते शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। बता दें कि पहले ये जो परीक्षा 31 अक्तुबर को होने वाली थी वो अब इस दिन नहीं होगी। 31 अक्तुबर को अवकाश घोषित है, इसी दिन बारहवीं की परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी। बता दें कि इस बार दीपावली के अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति थी। हरियाणा बोर्ड ने छात्रों की भलाई के लिए 31 अक्तुबर को होने वाली परीक्षा को 11 नवंबर को लेने का फैसला लिया है। बता दें कि सिर्फ 31 अक्तुबर को होने वाली परीक्षा 11 नवंबर को होगी। बाकी परीक्षाओं को शेड्युल वही रहेगा।

आगामी विधानसभा सत्र को लेकर इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल और अर्जुन चैटाला ने किया मंथन
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- इनेलो के विधायक आदित्य देवीलाल और अर्जुन चैटाला ने चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रि. आईएएस आरएस चैधरी, इनेलो की नीति एवं निर्णय कमेटी के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, पार्टी सचिव नछत्तर सिंह मल्हान, प्रो. हरबंश, उपाध्यक्ष अश्विनी दत्ता एवं प्रदेश प्रवक्ता डा. सतबीर सैनी मौजूद रहे। इस बैठक में जनहित से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाने की रूपरेखा तैयार की गई।


हरियाणा कौशल निगम की तरफ से विदेश में निकली नौकरी
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- विदेश में नौकरी करने वाले हरियाणा वासियों के लिए सुनहरा मौका हरियाणा कौशल रोजगार निगम लेकर आया है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने विदेश में नौकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अक्तुबर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया इंटरव्यू आधारित होगी, इसके लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने अपने ऑफिशियल नोटिस में नौकरी से संबंधित क्या जानकारी सांझा की है और फॉर्म कैसे अप्लाई करना है? हरियाा कौशल रोजगार निगम ने जापान देश में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती निर्दिष्ट कौशल कार्यकर्ता (एसएसडब्ल्यू) देखभाल करने वाले कर्मचारी के पदों पर निकाली गयी है। योग्य उमीदवार 26 अक्टूबर से आॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित ये हैं मुख्य तिथियां
आवेदन शुरु – 26 अक्तुबर
लास्ट डेट- 4 नवंबर
आवेदन करने का तरीका- ऑनलाइन
चयन- इंटरव्यू के आधार पर
आवेदन फीस
इस बारे में हरियाणा कौशल निगम द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर कोई सूचना सांझा नहीं की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिस अच्छे से चेक कर सकते हैं। वेबसाइट का आधिकारिक पता नीचे है।
शैक्षणिक योग्यता
बारहवीं पास, बीएससी कोर्स, एएनएम, जीएनएम कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या के बारे में नोटिफिकेशन में नहीं बताया गया है।
सैलरी
भारतीय रुपयों में सैलरी- 97308 रुपये महीना।
सिलेक्शन प्रक्रिया
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
फाइनल सिलेक्शन
आवेदन करने का तरीका
हरियाणा कौशल निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
ओपन होने के बाद जॉब बटन पर क्लिक करना है।
अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी है।
मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
फॉर्म को सबमिट कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
आधिकारिक लिंक- https://hkrnl-itiharyana-gov-in/
ऑफिशियल नोटिफिकेशन-https://hkrnl-itiharyana-gov-in/RegisterCompanyDocuments/Caregiver_Staff_30345-pdf

फेस्टिवल सीजन: 3 दिन रहेगी छुट्टी
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर, अभीतक:- त्योहारों का सीजन जोरों शोरों पर चल रहा है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने छुट्टियों का एलान कर दिया है। इस कड़ी में जो लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए ये आने वाले महीने का पहला सप्ताह छुट्टियों से भरा है। मध्य प्रदेश में भी दीपावली और छठ पर्व की तैयारियां चल रही हैं। नवंबर का पहला हफ्ते में बहुत सारी छुट्टियां है। दीवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज पर लगातार तीन की छुट्टियां है। इस बार दीपावली की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति थी। अब 31 अक्तुबर की छुट्टी रहेगी। कई जगहों पर 1 नवंबर की छुट्टी की गई है। कुछ जगहों पर 31 और 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी। उसके बाद 2 और 3 नवंबर को स्कूल, कॉलेज और बैंकों की छुट्टी रहेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *