Haryana Abhitak News 28/10/24

झज्जर में तैनात सहायक कृषि अभियंता आमीन को 45000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा पात्र लाभार्थी को सब्सिडी की राशि उपलब्ध करवाने के बदले में 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी
सहायक कृषि अभियंता आमीन को 45 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी द्वारा इस रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देने के बदले में की जा रही थी।

एनसीसी कैंप में छाएं इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- 18 से 27 अक्टूबर तक संस्कार भारती पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में एनसीसी की तरफ से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। यहां अनेकता में एकता का महत्व समझाया। कैंप का आयोजन कर्नल सोमवीर डबास की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासन का पालन एक फौजी जवान की तरह कर रहे थे। कैंप के दौरान अनेक खेलो का आयोजन किया गया जिसमें इंडो अमेरिकन स्कूल की यांशी ने टग ऑफ वॉर में गोल्ड, तमन्ना ने रंगोली में गोल्ड, तनिषा, चाहत व प्रिंसी ने ड्रिल में सिल्वर जीता। कैंप के समापन पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी ने हर्षोल्लास से कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विद्यार्थियों को कैंप की सफलता पर बधाई दी तथा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

युथ स्पोर्टस फिजिकल फीटनस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा करनाल में विशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- तृतीय राष्ट्रीय फेडरेशन कप 2024 का आयोजन युथ स्पोर्टस फिजिकल फीटनस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा करनाल में स्थित ऊणक गाँव में एक विशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के अन्डर-12, दैविक, यश कादयान, कुनाल, अंश, विहान, हर्ष और यश, अन्डर-14 मुकुल, जतिन, धनन्जय, अमन, कार्तिक, प्रतीक, पूर्व, शौर्य, जतिन सेहरावत एवं अन्डर-19 नमन, नीतिन, यश, प्रिंस, यकिन, आर्यन, अंगद, दक्ष नीखिल टीम सदस्यों ने प्रथम स्थान पाकर अपना, अपने माता-पिता व स्कूल के नाम सफलता का परचम लहराया। यह जानकारी विद्यालय के कोच अमनदीप ने दी। उन्होनें कहा कि तीनों ही आयु वर्ग में एच.डी. स्कूल बिरोहड़ के खिलाड़ियों ने गोल्ड प्राप्त किया है। इसके लिए मैं खिलाड़ियों की मेहनत, अभिभावकों से मिल रहा सहयोग एवं स्कूल निदेशक बलराज फौगाट का तहदिल से आभार व्यक्त करता हूँ। विद्यालय की तरफ से हमेशा खिलाड़ियों को उच्च कोटि की सुविधा एवं प्रोत्साहन के तौर पर समय-समय पर पुरस्कार देकर सम्मानित करते रहते हैं।

जिला झज्जर में चार लाख नए कार्यकर्ता बनाएगी भाजपा – धनखड़
सदस्यता अभियान को लेकर राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में ली कार्यकर्ताओं की बैठक
भाजपा में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल – बोले धनखड़
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मौजूदा सदस्यों को अपना नवीनीकरण कराना होगा और साथ ही नए सदस्य भी बनाएं जाएंगे। धनखड़ ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी (भाजपा) से जुड़ना अपने आप में गौरव की बात है। भाजपा की नीति और रीति सबको साथ लेकर चलने की है। भाजपा की सोच भौतिक विकास के साथ साथ अपनी समृद्ध संस्कृति के विकास की है। पीएम मोदी ने वर्ष 2047 तक हर लिहाज से भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने का लक्ष्य तय किया है। भाजपा का यह लक्ष्य हर भारतीय का सपना है। इसलिए भाजपा से हर भारतीय अपने आप को जुड़ा हुआ पाता है। भाजपा में ही साधारण की असाधारण यात्रा होती है। आदिवासी समाज की बेटी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रही है, किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को बढ़ा रहा है। गरीब मां का बेटा देश का प्रधान सेवक है। यह केवल और केवल भाजपा में ही हो सकता है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस में केवल एक ही परिवार को स्वार्थ के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। कांग्रेस को देश की प्रगति से कोई सरोकार नहीं है। अभी हरियाणा हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग बोल रहे थे कि पहले अपना घर भरेंगे, फिर रिश्तेदारों का घर भरेंगे, दूसरा कांग्रेसी 50 वोट पर एक सरकारी नौकरी देने की गारंटी दे रहा था। एक कांग्रेसी पिता पुत्र में चुनाव का परिणाम आने से पहले ही मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई थी। हरियाणा की जनता ने समझदारी से पिता पुत्र के साथ साथ कांग्रेस को भी तसल्ली से ठिकाने लगा दिया। यही भारत के लोकतंत्र की सुंदरता है। झज्जर जिले में हमारा लक्ष्य साफ है, अगले चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करना। धनखड़ ने देश व प्रदेश वासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में 20 हजार 629 बूथ हैं और हर बूथ पर 250 सदस्य बनाए जाने हैं। जिला झज्जर में कार्यकर्ताओं ने हर विधानसभा में एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।यानी चार लाख नए सदस्य भाजपा से जुड़ेंगे। श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा अपने हर काम को उत्सव की तरह करती है। चुनाव हो या कोई अन्य कार्यक्रम भाजपा के कार्यकर्ता उसे उत्साहित होकर संपन्न करते हैं। धनखड़ ने कहा कि 4, 5 और 6 नवम्बर को मंडल स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। एक महीने में हमें इस अभियान को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि 50 नए सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता को सक्रिय कार्यकर्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा ने सदस्यता अभियान को लेकर अभी तक की गई तैयारियों और आगे की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सदस्यता अभियान में जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, बेरी से पार्टी प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, बहादुरगढ़ से पार्टी प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक, रत्न सागर, विनोद बाढसा, सोमवती जाखड़, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दीपावली के अवसर पर नकारात्मकता को ठुकराकर सकारात्मकता अपनाएं – बलराज फौगाट
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- शंकर कॉलोनी, चरखी दादरी स्थित फस्ट स्टेयर प्ले स्कूल में अभिभावक एवं अतिथियों के एक साथ ‘‘साझा रात्रि भोज’’ कर दीपावली मिलन समारोह आयोजन का आगाज किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजबाला फौगाट ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए स्कूल मुखिया वंदना शर्मा एवं समस्त टीम का धन्यवाद किया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएँ दी। डॉ. सरिता प्रधान ने नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ प्रदूषण रहित फुलझडियाँ जलाकर अपने बचपन को फिर ताजा किया। उन्होंने अपने संबोधन में अभिभावक से आग्रह किया कि कम से कम रात्रि का भोज परिवार के साथ मिलकर जरुर करें। इससे बच्चों में संस्कार एवं अपनेपन की भावना जागृत होगी। बलराज फौगाट ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘‘राम-आएंगे, राम-आएंगे’’ झांकी की विशेषतौर पर सराहना की और अभिभावकों द्वारा घर से बनाकर लाया गया हलवा (मिठाई) के स्वाद की भी प्रशंसा की। विद्यालय मुखिया वंदना शर्मा ने सभी बच्चों को दीपावली के गिफ्ट भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ. सरिता प्रधान, डॉ. रश्मि आर्या, सविता यादव, डॉ. नितिका गोदारा, डॉ. स्नेह फौगाट, डॉ. लोकेश यादव, डॉ. रवि मलिक, प्रवीण गर्ग, प्रदीप, कविता जांगड़ा, विकास जैन, ज्योति मित्तल, सोनिया, निशा, चारु, टीना, मोनिका और ज्योति सिंधवानी आदि मौजुद रहे।

व्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से सफाई अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फरीदाबाद, 28 अक्तूबर, अभीतक:- दीवाली विद माय भारत वाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को ब्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन मार्किट नंबर 1, स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से शुरू किया गया। इस अवसर पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ऐसी वह कामना करते है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ने जो मुहिम शुरू की है, वह काबिले तारीफ है क्योंकि दीपावली का पर्व आते ही हम जिस प्रकार से अपने घरों में सफाई करते है, ठीक उसी प्रकार हमें अपने आसपास भी साफ सफाई करनी चाहिए, कूड़े का उठान करवाना चाहिए क्योंकि दीपावली का सही अर्थ ही साफ-सफाई होता है क्योंकि जहां-साफ-सफाई होती है, वहां परमात्मा का वास होता है इसलिए वह नेहरू युवा केंद्र संगठन की इस पहल का स्वागत करते है और इसमें उन्हें भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी देते है। प्रधान राजेश पाटिल ने अंत में कहा कि कल चिराग 29 अक्टूबर 2024 को व्यापार मंडल तिकोना पार्क से सफाई कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा और तिकोना पार्क क्षेत्र की सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने कार्यक्रम सहयोगी संस्थान ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया इसी के साथ साथ उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों का भी इस सफाई अभियान कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग देने हेतु धन्यवाद किया। इस अवसर ब्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा (महासचिव), गगन अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश भाटिया (चैयरमेन), वेद कुकरेजा (चैयरमेन), हरीश सेठी (उप प्रधान), हरीश भाटिया (उप प्रधान), नंदराम पाहिल, बी एन मिश्रा, दुल्ली चंद शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु बी, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से अजय शर्मा (दलपति), आशीष आशु (उप-दलपति), भव्य मलिक (झांकी इंचार्ज), रिंकल भाटिया (प्रचार मंत्री), सरदार परविंदर सिंह, सरदार मनीष जीत सिंह, अशोक बैसला, विकास शर्मा, जगत भाटिया, प्रेम भाटिया, प्रेम बब्बर व नगर निगम से एस.आई. हरबीर सिंह रावत, ए.एस.आई. देवी सिंह व उनकी पूरी टीम मोहरपाल, बाबूराम, श्रीपाल, दीपचंद, आशा, विकास, धीरज, राजू, सुनील, कांता, फूलचंद, मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

घर में घुसकर लड़ाई झगड़ा करके चोटे मारने के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली के एरिया में घर में घुसकर चोटे मारने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक संयम ने बताया कि अजय निवासी खेड़ा थरु जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि शनिवार को साहिल व नवीन दोनों कुल्हाड़ी लेकर हमारे घर में घुसकर झगड़ा करने लगे। जब हमने बीच बचाव करने लगे तो मेरे व मेरी भाभी को चोटे मेरी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपीयो के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल व नवीन दोनों निवासी खेड़ा थरु जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई दो कुल्हाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी काबु
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक जोगेंद्र ने बताया कि दीपक निवासी मसूदपुर जिला रोहतक ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2024 को मोटरसाइकिल लेकर बेरी माता मंदिर में आया था। मैंने अपनी मोटरसाइकिल को जाट धर्मशाला के पास गली में खड़ी करके मंदिर में चला गया। जब में वापिस आया तो वहा पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपीयों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित निवासी दुबलधन व साहिल निवासी धांधलान जिला झज्जर के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में दो अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदातो का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जिला पुलिस के द्वारा धनतेरस व दीपावली त्यौहार में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए – पुलिस कमिश्नर
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छट पूजा, विश्वकर्मा दिवस आदी त्यौहार मौसम के चलते जिला पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के निर्देशानुसार अलर्ट है, तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैड आदी सार्वजनिक स्थानों पर चोरी व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिला के नागरीकों को दीपावली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि वे जिला में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग करें। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करने के आदेश दिए गये है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बाजारों व मंदिरों में सादा कपड़ो में अतिरिक्त महिला व पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस कमिश्नर द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ाई पुर्वक पेश आते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गये है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर व बहादुरगढ़ के मुख्य बाजारों व भीडभाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राईडर व पीसीआर टीम निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी। दीवाली व त्यौहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ो में डयूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मनचले युवकों, चैन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कडी नजर रखेंगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्यौहार के दृष्टिगत कपड़े, मिठाईयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदी की दुकानों पर देर रात तक खरीददारी करती है। इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को रात्रीकालीन गस्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चैक किया जा रहा है। इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है, जिसके लिए पुलिस के खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश देते हुए छोटी-बडी सुचनाए एकत्र करने को कहा गया है, ताकी समय रहते कार्रवाई की जा सके। किसी भी संदिग्ध व अजनबी व्यक्ति को अपने पास ठहरने न दें तथा सामाजिक सौहार्दय कायम रखें। किसी असामाजिक तत्व की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन, पुलिस चैकी अथवा पुलिस कंट्रोल रुम 7056667275,76 को सुचना दें, ताकी ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहतेे एक्शन लिया जा सके।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में बाँटे स्कूल स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स प्रमाणपत्र
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन की अध्यक्षता में डीएवी स्कूल झज्जर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबलाना के उन विद्यार्थियों को जिन्होंने एस.पी.सी. की दक्षता परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है उन्हें सामूहिक रूप से प्रशस्ति पत्र व प्रमाणपत्र वितरित किए। स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स में विद्यार्थी एसपीसी की वर्दी धारण करते हैं व यातायात के नियमों की समझ ट्रेनिंग के माध्यम से विकसित करते हैं। इसके अलावा योग व विभिन्न खेलों के साथ साथ कानून की समझ भी विकसित करते हैं तथा सभ्य, अनुशासित व संयमित विद्यार्थी जीवन जीते हैं जिससे भावी जीवन में रक्षा सेवाओं में जाने व समाज सेवा की वैचारिक पृष्ठभूमि तैयार हो जाती है। प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासित जीवन की प्रेरणा दी।

कुम्हार परिवारों ने दिवाली पर की अपील रू मिट्टी के दिये खरीदंे, जिससे हमारा त्योहार भी मन सके
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में दिन रात लगे हैं ताकि इस बार उनकी दीपावली भी शुभ हो। प्रकाश पर्व दिवाली पर हर घर रोशन हो, सबकी दहलीज पर खुशियों की दस्तक हो, इसके लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हम परंपरागत मिट्टी के दीये खरीदें और जलाएं। इससे कुम्हारों के घर भी रोशन होंगे। दीपावली त्योहार को खुशियों से मनाने के लिए कुम्हारों ने मिट्टी का दिया आदी बनाकर उसकी अधिक से अधिक बिक्री की आस लगाए बैठे हैं। हमारे पूर्वज मिट्टी के दिया का उपयोग करते थे। मिट्टी के दिया में सरसों का तेल और कपास की बाती के जलते दीपों से निकलने वाली किरणें हमारे पर्यावरण के हितकारी तो होती ही है। साथ हानिकारक कीट पतंगे भी मर जाते हैं। और मिट्टी के बने दीपों को बेच कर हमारे देश के गरीब कुम्हारों की दीवाली भी बड़े धूम से मनाते थे। इस दीपावली में कुम्हारों की भी बेहतर दीवाली हो इसके लिए हम सबको मिट्टी के बने दीपों का उपयोग करना चाहिए। दीपावाली में शहरवासियों से मिट्टी का दीया खरीदने की अपील भी प्रजापत समाज कारीगर कर रहा है।
सबको करना होगा प्रयास
इस दिपावली में अधिक से अधिक मिट्टी का दीया जल सके, उसको लेकर हम सबको प्रयास करना होगा। तभी यह संभव हो सकता है। हमें अपने आस-पास के लोगों को बताना होगा कि इस बार मिट्टी का दिया जरूर जलाएं। शहर के छावनी मोहल्ला में वर्षों से 40 से ज्यादा प्रजापति परिवार रहते हैं, जो मिट्टी से खिलौने बनाकर और दिवाली के समय गणेश -लक्ष्मी व रंग- बिरंगे दियों को बनाने का काम करते हैं। यहां रहने वाले परिवार वालों से बात करने पर पता चला की कई घर ऐसे हैं, जिनके यहां कई पीढियों से मिट्टी के खिलौने और गणेश -लक्ष्मी बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में उनकी जिंदगी के गुजर -बसर का यही संसाधन है। इन परिवारों ने अपनी आपबीती बताई कि लोग अब मिट्टी के गणेश -लक्ष्मी कम खरीदने लगे हैं, जिसकी वजह से लगातार दिवाली पर बनने वाली गणेश -लक्ष्मी की मूर्तियां कम बिक रही हैं। जबकि दीपावली पर मिट्टी के बने गणेश लक्ष्मी से ही पूजन करना शुभ माना जाता है।
लोगों से कुम्हार परिवारों ने की अपील
कुम्हार परिवारों ने अपील की है कि इस दीपावली पर मिट्टी के बने ही गणेश लक्ष्मी से पूजन करें। मिट्टी के गणेश लक्ष्मी- पूजन के लिए शुभ माने जाते हैं। इसके साथ ही ऐसा करने से मिट्टी की मूर्तियों को बनाने वाले परिवारों में भी खुशी से दीपावली मनाई जा सकेगी। सुरेश प्रजापति ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां इस काम को करती चली आ रही हैं। उनका कहना है कि यहां के अधिकांश परिवार कई पीढियां से मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाने का ही काम करते हैं।
दीयों का धार्मिक महत्व
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि मिट्टी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिस घर में सुबह-शाम दीये जलाए जाते हैं, वहां भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है। मिट्टी के दीपक घर में सुख-समृद्धि लाते हैं।

एनसीसी कैंप में छाएं इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- 18 से 27 अक्टूबर तक संस्कार भारती पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में एनसीसी की तरफ से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। यहां अनेकता में एकता का महत्व समझाया। कैंप का आयोजन कर्नल सोमवीर डबास की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासन का पालन एक फौजी जवान की तरह कर रहे थे। कैंप के दौरान अनेक खेलो का आयोजन किया गया जिसमें इंडो अमेरिकन स्कूल की यांशी ने टग ऑफ वॉर में गोल्ड, तमन्ना ने रंगोली में गोल्ड, तनिषा, चाहत व प्रिंसी ने ड्रिल में सिल्वर जीता। कैंप के समापन पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी ने हर्षोल्लास से कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विद्यार्थियों को कैंप की सफलता पर बधाई दी तथा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ब्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से सफाई अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फरीदाबाद, 28 अक्तूबर, अभीतक:- दीवाली विद माय भारत वाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को ब्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन मार्किट नंबर 1, स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से शुरू किया गया। इस अवसर पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ऐसी वह कामना करते है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ने जो मुहिम शुरू की है, वह काबिलेतारीफ है क्योंकि दीपावली का पर्व आते ही हम जिस प्रकार से अपने घरों में सफाई करते है, ठीक उसी प्रकार हमें अपने आसपास भी साफ सफाई करनी चाहिए, कूड़े का उठान करवाना चाहिए क्योंकि दीपावली का सही अर्थ ही साफ-सफाई होता है क्योंकि जहां-साफ-सफाई होती है, वहां परमात्मा का वास होता है इसलिए वह नेहरू युवा केंद्र संगठन की इस पहल का स्वागत करते है और इसमें उन्हें भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी देते है। प्रधान राजेश पाटिल ने अंत में कहा कि कल चिराग 29 अक्टूबर 2024 को व्यापार मंडल तिकोना पार्क से सफाई कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा और तिकोना पार्क क्षेत्र की सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने कार्यक्रम सहयोगी संस्थान ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया इसी के साथ साथ उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों का भी इस सफाई अभियान कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग देने हेतु धन्यवाद किया। इस अवसर ब्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा (महासचिव), गगन अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश भाटिया (चैयरमेन), वेद कुकरेजा (चैयरमेन), हरीश सेठी (उप प्रधान), हरीश भाटिया (उप प्रधान), नंदराम पाहिल, बी एन मिश्रा, दुल्ली चंद शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु बी, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से अजय शर्मा (दलपति), आशीष आशु (उप-दलपति), भव्य मलिक (झांकी इंचार्ज), रिंकल भाटिया (प्रचार मंत्री), सरदार परविंदर सिंह, सरदार मनीष जीत सिंह, अशोक बैसला, विकास शर्मा, जगत भाटिया, प्रेम भाटिया, प्रेम बब्बर व नगर निगम से एस.आई. हरबीर सिंह रावत, ए.एस.आई. देवी सिंह व उनकी पूरी टीम मोहरपाल, बाबूराम, श्रीपाल, दीपचंद, आशा, विकास, धीरज, राजू, सुनील, कांता, फूलचंद, मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

यौन शोषण मामले पर बड़ा अपडेट’
टीम की शुरूआती जांच में आरोप मिले संदेहास्पद, नहीं आया कोई साक्ष्य सामने
19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान किए गए दर्ज, नहीं मिला कोई साक्ष्य
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- जींद के एसपी पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते आनन-फानन में आला अधिकारियों ने फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी (आईपीएस) के नेतृत्व में जांच तेज कर दी है। जांच टीम की मुखिया आस्था मोदी (आईपीएस) ने शनिवार को जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच में अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि लगाए गए आरोप संदेहास्पद हैं तथा किसी प्रकार की साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वायरल चिट्ठी में जिन 7 महिला पुलिस कर्मियों के नाम शिकायतकर्ता के तौर पर दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। जिन्होंने अपने बयानों में ऐसी किसी चिट्ठी के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। जांच अधिकारी आईपीएस आस्था मोदी ने बताया कि शुरूआती जांच में अभी तक 19 महिला कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। लेकिन कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट पूरी करके मुख्यालय को सौंप दी जाएगी।

 

वोकल फॉर लोकल के नारे के साथ व्यापारियों ने शहर में चलाया डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान
व्यापारियों ने बैनर, पट्टी लेकर किया ऑनलाईन की बजाए लोकल दुकानों से खरीदारी का आह्वान
देश की अर्थव्यवस्था के साथ पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है ऑनलाईन शॉपिंग – अभिषेक बंसल
लोकल दुकानों से खरीदारी से रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ अर्थव्यवस्था होती है मजबूत रू अभिषेक बंसल
ऑनलाईन शॉपिंग में कई बार ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार होकर झेलते है आर्थिक नुकसान रू राजेश सिंगला
भिवानी, 28 अक्तूबर, अभीतक:- बदलते समय के साथ लोगों ने स्थानीय बाजारों से खरीदारी की बजाए ऑनलाईन शॉपिंग का रास्ता बहुत तेजी से अपनाया है, जिसका दुष्प्रभाव ना केवल देश की अर्थव्यवस्था व पर्यावरण पर भी पड़ रहा है, बल्कि कई बार लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे है। ऐसे में भिवानी के व्यापारियों ने रविवार को एक विशेष अभियान चलाते हुए शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाया तथा हाथ में बैनर, पट्टी लेकर नागरिकों को वोकल फॉर लोकल अपनाते हुए ऑनलाईन की बजाए स्थानीय बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता अभियान चलाते हुए व्यापारी अभिषेक बंसल ने कहा कि जब हम स्थानीय दुकानों से सामान खरीदते हैं, तो हम अपने स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों की आमदनी में योगदान करते हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होते हैं। यही नहीं स्थानीय दुकानों से खरीदारी करने पर हम अपने आस-पास के लोगों से जुड़ते हैं। इससे समाज में एकजुटता और सामुदायिक सहयोग की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी के साथ परिवहन और पैकेजिंग से जुड़ी कई प्रक्रियाएं होती हैं, जो पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। ऐसे में नागरिक स्थानीय दुकानों से खरीदरी कर कम पैकेजिंग और कम दूरी के कारण पर्यावरण को होने वाला नुकसान को भी कम कर सकते है। इस मौके पर व्यापारी राजेश सिंगला ने कहा कि स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की खरीदारी से स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे समाज में सांस्कृतिक विविधता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन शॉपिंग में कई बार ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते है, जिससे उन्हे आर्थिक नुकसान व मानसिक प्रताडना झेलनी पड़ती है, जो कि ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बनते है। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वे ऑनलाईन की बजाए स्थानीय दुकानों से खरीदारी कर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता, मनीष गोयल, अमित गोयल, राहुल भाट, महेश गोयल, नवनीत सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
ईश्वर आई सेंटर चरखी दादरी द्वारा गाँव सासरौली में फ्री आई चैक अप कैंप का आयोजन
ईश्वर आई सेंटर चरखी दादरी, रोहतक तथा जाने-माने समाजसेवी एलपीएस बोसार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश जैन के मिले-जुले प्रयासों से आस-पास के क्षेत्र में फ्री आई चेक कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप की विशेषता है कि आंखों की जांच विशेषज्ञों द्वारा एक पूर्णतया आधुनिक सुस्सज्जित वातानुकूलित चलती फिरती आई क्लीनिक में किया जाता है। सही जांच, सही राय, सही समय पर जरूरतमंदों को बिना खर्च के मिल जाती है। यह क्वालिटी आई केयर की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनमानस अवश्य लाभप्रद होगा। इस संयुक्त मुहिम के अंतर्गत अभी तक काफी कैंप लगाये जा चुके हैं। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज गाँव सासरौली में कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जिसमें 156 मरीजों की आँखों की जांच की गई। 21 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गई तथा कैंप के दौरान आँखों को अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। सभी को हरी व पत्तेदार सब्जियाँ व पौष्टिक आहार लेने का आग्रह किया गया जिससे शरीर में विटामीन की आपूर्ति हो सके और शरीर तन्दुरुस्त रह सके। सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, रामनिवास, राम कुमार, डाॅ. रामचन्द्र, राजकुमार मैनेजर, संजय, शिवेन्द्र, कुनाल, शताब्दी आदि के सहयोग से निशुल्क आई चैक अप कैंप का सफल आयोजन रहा।

 

 

शिव-हनुमान मंदिर में प्रथम खाटू श्याम का विशाल जागरण आयोजित
तेरी अमर कहानी का सारे जग में डंका बाजे..भजन पर झूमें भक्त
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- श्री श्याम सेवा मंडल झज्जर द्वारा शिव-हनुमान मंदिर छावनी में खाटू श्याम जी के प्रथम विशाल जागरण का आयोजन किया गया। बाबा का विशाल भव्य दरबार विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइटों से सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जागरण के दौरान भक्त खाटू श्याम की जय, तीन बाणधारी की जय, हारे के सहारे की जय के जयकारे लगाते रहे। मन्दिर के पुजारी पंडित राजकुमार मिश्रा चित्रकूट ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से जसबीर जस्सी, तन्नू -मंजू ठाकुर गुरुग्राम, सुमन तंवर पलवल, राजेश लाला झंकार म्यूजिकल ग्रुप रेवाड़ी, सहित राजगढ़ से जगमोहन परासर ने अपनी मधुरवाणी से भजन गायकों ने लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर, तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा, एक के बाद एक बाबा खाटू श्याम के भजनों से गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर किया। पूरी रात श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमते गाते रहे। वातावरण श्याम मय हो गया। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने मुख्य रूप से नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, अतिथियों, समाजसेवियों एवं नगर पार्षदों का स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर स्वागत किया। चेयरमैन ने भव्य आयोजन के लिए समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बाबा श्याम अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बरसाते रहते हैं। दिल्ली से जागरण में पहुंचे जसबीर जस्सी ने मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे..इस दुनिया में श्याम के जैसा कोई भी दातार नहीं, जो मानगो वो मिल जाता है करे कभी इंकार नहीं, मेरे शीश के दानी का…भूले से भी जो प्राणी मेरे श्याम शरण में आता है, मेरे श्याम लगाते गले उसे, वो कभी नहीं ठुकराता है, तेरी अमर कहानी का सारे जग में डंका बाजे, मेरे शीश के दानी का… सहित अन्य भजन सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर विवश कर दिया। समिति के प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। सेठ सावरियाँ मित्र मंडल द्वारा चरण पादुका की सेवा की। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया।

शिक्षाविद डॉ. बंशीधर बिश्नोई पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
जोधपुर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- हेसन यूनिवर्सिटी जर्मनी द्वारा आयोजित दिल्ली के पांच सितारा होटल रेडिसन में इंटरनेशनल इन्फ्लुएंस लीडर्स अवार्ड कार्यक्रम में फलोदी जिले के मानेवड़ा हाल मदेरणा कॉलोनी, जोधपुर निवासी शिक्षाविद डॉ.बंशीधर बिश्नोई को (डॉक्टर आफ फिलासफी) समाज सेवा के विषय पर उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए पीएचडी की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया। बिश्नोई नौसेना की चिकित्सा संवर्ग एवं राजस्थान शिक्षा सेवा से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में गौरव नौसैनिक कल्याण संस्था जोधपुर (रजिस्टर्ड) के सचिव हैं। बिश्नोई ने उपाधि प्राप्त करने को सम्मान का विषय बताते कहा की आईआईएलए एवं हेसन यूनिवर्सिटी जर्मनी द्वारा प्राप्त डिग्री से समाज को और अधिक सेवा का लाभ मिलेगा। आईआईएलए एवं हेसन यूनिवर्सिटी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कालानियों की ढाणी विद्यालय के विद्यार्थियों ने फ्रांसीसी पर्यटकों के साथ मित्रता दौड़ लगाई
जोधपुर, चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी के विद्यार्थियों ने फ्रांस देश से आए विदेशी सैलानियों के दल के साथ मित्रता दौड़ लगाई। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी एनजीओ एड द किड्स कंपनी से मिस्टर फिलीप एवं चीफ़ गाईड अरुण सिन्हा के नेतृत्व में फ्रांस देश से 35 सैलानियों का दल द थार ओएसिस रिजॉर्ट एंड कैंप गिलाकोर के सौजन्य से राजस्थान भ्रमण के लिए आया जिसके साथ स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कैंप गिलाकोर से जोधपुर लिफ्ट कैनाल के साथ-साथ लगभग 8 किलोमीटर की लंबी मित्रता दौड़ का आयोजन किया गया, विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं ने इस दौड़ में भाग लेकर आनंद की अनुभूति ली। दौड़ की समाप्ति के उपरांत फ्रांसीसी सैलानियों ने समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को आकर्षक गिफ्ट आइटम तथा टी-शर्ट वितरित किए। बच्चों ने इस सुनहरे पल को बड़ा आनंदित महसूस करते हुए दौड़ के साथ साथ सुबह-सुबह जोगिंग तथा कसरत व्यायाम का लुत्फ भी उठाया।

 

बीसी कैटेगरी-ए के सारांश के साथ मिलकर हक-अधिकारों लड़ाई लड़ने वाली राजबाला नोखवाल के निरीक्षक पद पर पदोन्नति जताई खुशी
बड़वा, 28 अक्तूबर, अभीतक:- शिक्षित, वैचारिक एवं सम्मानित साथियों, सामाजिक आर्थिक राजनैतिक न्याय समिति (सारांश) संगठन की स्थाई सदस्या एवं पूरे हरियाणा स्तर पर बीसी कैटेगरी-ए के सारांश संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संवैधानिक हक-अधिकारों की एवं समाज के वर्चस्व, मान-सम्मान और स्वाभिमान की सामाजिक इमानदारी से संवैधानिक दायरे में रहकर लड़ाई लड़ने वाली एक कर्मठ, जुझारु व दृढ़संकल्पित सबला महिला बहन राजबाला नोखवाल का अभी हाल ही में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई है। इसलिए हमारे समाज (बीसी कैटेगरी-ए) में उत्साह एवं प्रेरणादायक सोच बनाने के लिए आगामी रविवार को खंड सिवानी के गांव बड़वा की (कुम्हार-खाती धर्मशाला), में सुबह 9ः30 बजे बीसी कैटेगरी-ए के संपूर्ण समाज को एकजुट होकर बहन राजबाला नोखवाल को सम्मानित करके मान-सम्मान एवं स्वाभिमान को जगाने का कार्य करके साथ व सहयोग करना है। ताकि उक्त पुलिस अधिकारी अपने समाज के संवैधानिक हक-अधिकारों के लिए और अधिक जोर-जोश से व तरोताजा होकर कार्य कर सकें। इस कार्यक्रम में सारांश के मुख्य संस्थापक वेद भारती (वेदप्रकाश जांगड़ा), प्रदेशाध्यक्ष मा. लालचंद प्रजापति, बलराज लखेरा पशु चिकित्सक, बलजीत सैन, सुरेंद्र जांगड़ा प्रिंसीपल, रामतीर्थ जांगड़ा थानेदार, प्रताप जांगड़ा प्रिंसीपल, मा.कलवंत जांगड़ा, महाबीर सोनी इंस्पेक्टर, नरेश जांगड़ा (पीएचडी), रामस्वरुप सुथार इंजिनियर, सतपाल नोखवाल, मा.बहन बलविंद्र कौर छिंपा प्रिंसीपल, बहन कृष्णा रोहिल्ला प्राध्यापक, बहन मैना जांगड़ा, मा.राजेंद्र वर्मा, वेदपाल सैन, मुकेश सैन, मांगेराम पेंसिया, महाबीर वर्मा, आजाद जोगी, राजकुमार कालोड़, छबिलदास वर्मा, पवन जी वर्मा,मा.सुभाष रानोलिया, नरेश रोहिल्ला, रामानंद कारगवाल, पवन कुमार रोहिल्ला एक्सईएन, आजाद जोगी, विजेंद्र कुमार माल, दलीप टाक अन्य सभी पदाधिकारीगण व सभी स्थाई सदस्यगण मौजूद रहकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

कानूनी सहायता के लिए श्15100श् पर कॉल करें – सीजेएम अमित वर्मा
रेवाड़ी, 28 अक्तूबर, अभीतक:- जनसाधारण को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन नंबर 15100 शुरू किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से देश भर के नागरिक किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए देश के सभी जिलों में इस हेल्पलाइन को लागू किया गया है । किसी भी कानूनी सहायता का समाधान चाहने वाले ,चाहे किसी भी वर्ग से हो 15100 नंबर पर फोन करके निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल न्याय व्यवस्था को आम जनता तक पहुंचाने और लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है। अमित वर्मा ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है या कानूनी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इस हेल्पलाइन नंबर को देश के सभी जिलों में लागू किया गया है जिसे सुनिश्चित हो सके कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्र में रह रहे लोग इस सेवा का लाभ उठा सके। 15100 हेल्पलाइन सेवा लोगों को न्याय से जोड़ने का एक सरल एवं प्रभावी माध्यम साबित हो रही है जो बिना किसी जटिल प्रक्रिया के त्वरित कानूनी सहायता और सलाह लेने का अवसर प्रदान करती है।

 

सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरु की विधवा अनुदान योजना
रेवाड़ी, 28 अक्तूबर, अभीतक:- सरकार महिलाओ को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर रही है , जिनके माध्यम से महिलाओ को स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। इसी दिशा में सरकार ने महिला सशक्तिरण की दिशा में विधवा अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओ को 3 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि योजना का लाभ महिलाओ को केवल तभी प्रदान किया जाएगा, जब उनकी पारिवारिक आय 3 लाख या फिर इससे कम हो। महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नही होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। डीसी ने बताया की बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा की जायेगी,जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रूपये या 3 वर्ष जो भी पहले होगी। इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाए स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिको को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी। हरियाणा महिला विकास निगम की योजना के तहत डेयरिंग, वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल , आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, स्कूल यूनिफार्म सिलना आदि काम शुरु कर सकती है। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजो में आवेदक पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पति का मत्यु प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र आदि शामिल है। सभी दस्तावेजो कि दो- दो कॉपी होनी चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सती कॉलोनी, गली न. 3, नजदीक नाई वाली चैक के पास महिला विकास निगम कार्यालय या फोन न. 01274-225294 पर संपर्क किया जा सकता है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह आयोजित, विधायक लक्ष्मण यादव ने पासआउट छात्र-छात्राओं को वितरित किए प्रमाण पत्र
रेवाड़ी, 28 अक्तूबर, अभीतक:- स्थानीय राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में विधायक लक्ष्मण यादव ने पासआउट छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जेआरएम संस्था के चेयरमैन महेंद्र रूपेला मौजूद रहे। इस अवसर पर आईटीआई से 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के अलावा हर ट्रेड में प्रथम 3 स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 60 छात्र-छात्राओं को स्टेज से सम्मानित किया गया। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में भी काम करें और दूसरों को भी रोजगार दें। वर्तमान केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने स्किल डेवलेपमेंट पर जोर देते हुए कई अनूठे कार्यक्रम आरंभ किए हैं। तकनीकी रूप से कुशल युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा आसान शर्तों पर ऋण दिया जाता है, ताकि मेक इन इंडिया की अवधारणा को पूरी तरह से सार्थक किया जा सके। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनील यादव ने रोजगार के अवसरों को लेकर जानकारी दी। मंच संचालन वर्ग अनुदेशक प्रदीप यादव व निशा यादव ने किया। इस अवसर पर आईटीआई से अधीक्षक, वर्ग अनुदेशक पवन कुमार, हनुमान, विनोद, प्रदीप यादव, वनिता यादव, भगतसिंह व सभी अनुदेशक के साथ साथ सैनिक परिवार आईटीआई से कुसुम शर्मा स्टेनो इंग्लिश अनुदेशक आदि मौजूद रहे।

जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 28 अक्तूबर, अभीतक:- सोमवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आयोजित की गई। जिला परिषद के चेयरमैन मनोज कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास यादव ने बैठक के आरंभ में एजेंडा रखा। इस दौरान जिला परिषद की पिछली विशेष बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ साथ जिला परिषद को एफएफसी० तथा एसएफसी स्कीम के तहत प्राप्त राशि से करवाये जाने वाले विकास कार्यों की सूचि (जिला परिषद विकास योजना) को सदन में रखा गया। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की गई तथा उसे जिले के विकास को लेकर रोड मैप तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, सभी पार्षद गण व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

जिले में सडक दुर्घटनाओं में आई कमी, और सुधार के प्रयास जारी – डीसी
धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कड़े प्रबंध, डीसी का अधिकारियों को निर्देश
डीसी का आदेशरू सडक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जीरो टॉलरेंस
धुंध के चलते बेसहारा पशुओं के सींगों पर लगाए रिफ्लेक्टर पेंट, ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बीते महीनों की तुलना में जिले में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है और इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। मीटिंग को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को धुंध के समय में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंध करें। सडकों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्ट करने वाला लाल रंग लगाया जाए। इसके अलावा ट्रैक्टर आदि वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को वाहन दुर्घटना रोकने के संबंध में मामलों में बिना देरी के एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजे के निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लाइंड कर्व पर ट्रिमिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। केएमपी हाईवे पर रुकने के लिए निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य स्थान पर अवैध तरीके से वाहन रुकने पर चालान काटे जाए व बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीडीपीओ निशा तंवर, एसीपी धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।
सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए।
गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियम तोडने पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाए – डीसी
डीसी ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी वाहन चालक सडक सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडकों पर किसी भी व्यक्ति की सडक दुर्घटना में जान न जाए। बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल झज्जर में मंगलवार 29 अक्टूबर को उपभोक्ता कष्टड्ढ निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर के कार्यालय में क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्टि न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन अधीक्षक अभियंता के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीएमसी प्रवेश कादयान।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हो रहा मौके पर निदान – डीसी
समाधान शिविर में 14 शिकायतें दर्ज, अधिकतर शिकायतों का मौके पर किया समाधान
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़, नगर पालिका बेरी के अलावा ग्रामीण स्तर पर सातों ब्लॉक में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। नागरिकों की समस्याओं का शिविरों में मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में 14 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया गया। नगर परिषद झज्जर कार्यालय में डीएमसी प्रवेश कादयान ने शिकायतें सुनी व इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीडीपीओ स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए गए हैं जिनमें नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों के आयोजन से नागरिकों व प्रशासन के बीच रिश्ता बेहतर हुआ है। नागरिकों को दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के प्रभावी समाधान का एक बेहतर मंच मिला है। उन्होंने कहा कि नागरिक समाधान शिविर में अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। डीसी ने सभी जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से वह अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

जिला में 12 हजार 437 किसान बिकी कर चुके बाजरा उपज – डीसी
अब तक जिला की मंडियों में 33 हजार 488 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
मंडियों से 94 प्रतिशत बाजरे का हुआ उठान
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 12 हजार 437 किसानों से 33488 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद भी की जा चुकी है,जबकि 35 हजार 959 मीट्रिक टन की आवक दर्ज की गई है। अब तक 94 प्रतिशत बाजरे का उठान हो चुका है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 13 हजार 229, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 678, बहादुरगढ़ में 181, बेरी मंडी में 1521 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5008, मातनहेल में 12870 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 35 हजार 554 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 31 हजार 364 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

 

 

मिलावट करने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर
स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ ही आमजन को परोसे खाद्य पदार्थ बनाने वाले प्रतिष्ठान रू डीसी
आमजन मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थो से रहे सतर्क एवं सावधान
झज्जर, 28 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि दीपावली त्योहार पर बाजारों में मिठाई व अन्य खादय पदार्थों की बिक्री काफी बढ़ जाती है,ऐसे में जिला प्रशासन व संबंधित एजेंसियों की मार्केट में बिक रहे खादय पदार्थों की गुणवत्ता पर पैनी नजर है। कुछ लोग मुनाफे के चक्कर में इसमें मिलावट कर देते हैं, जोकि बहुत गलत है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन आमजन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,ऐसे में आमजन को भी मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों से सतर्क एवं सावधान रहना चाहिए। खाद्य पदार्थ बनाने वाले प्रतिष्ठानों को स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ ही आमजन को परोसना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानों पर साफ सफाई व खादय पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। डीसी ने कहा कि जिला में इस प्रकार की कहीं शिकायत मिलती है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन इस बारे जागरूक रहें। दिवाली पर मिठाई खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए और जांच-परख कर ही मिठाईयां, ड्राई फ्रूट्स व चॉकलेट आदि खरीदनी चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जहां तक हो सके भरोसेमंद दुकान से ही मिठाई खरीदें। मिठाई खरीदने से पहले उसे चखकर जरूर देखें।

गांव डीघल में सोमवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ करते एसडीएम रविंद्र मलिक।

 

समाजसेवा से बढकर दूसरी कोई सेवा नहीं – एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने रिबन काटकर शिविर का किया शुभारंभ
गांव डीघल में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में दो सौ से ज्यादा मरीजों की जांच
एसडीएम ने ग्रामीणों को फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने के लिए किया प्रेरित
बेरी, 28 अक्तूबर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव डीघल में सोमवार को विजय एकता मंच के तत्वाधान में वेणु नेत्र संस्थान के सहयोग से निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम रविन्द्र मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काट कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि समाज के विकास में ऐसे सेवा कार्यों का विशेष महत्व है। समाजसेवा से बढकर दूसरा कोई कार्य नहीं है। मानवता की भलाई के लिए समय समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन अवश्य होना चाहिए। उन्होंने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया। एसडीएम ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से फसल अवशेष प्रबन्धन अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि धान की कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उनका खेत में ही प्रबंधन करना चाहिए, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सीआरएम स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपए प्रोत्शाहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन को लेकर विजय एकता मंच की टीम का उत्साहवर्धन किया।
समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य
इस बीच विजय एकता मंच के चेयरमैन विजय गुडियानी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, विशेषकर उन लोगों तक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास चिकित्सा सुविधाओं की कमी है।
मोतियाबिंद के रोगियों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन
इस अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र अहलावत ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 200 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क परामर्श व दवाइयां प्रदान की गई तथा मोतियाबिंद के रोगियों का वेणु नेत्र संस्थान दिल्ली में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें भी रियायती दरों पर चश्मे वितरित किए गए।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस मौके पर अहलावत 27 खाप के प्रधान जयसिंह अहलावत, रविंद्र अहलावत, पूर्व सैनिक बिजेंद्र सिंह, सुरेंद्र गांधी, अमित श्योराण, सुधीर तालू, सुभाष पहलवान, तसवीर अहलावत (पूर्व जिला पार्षद) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *