चोरों ने ताला तोडकर लाखों के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए चोर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर रहे हैं लेकिन पुलिस चोरी की बढ़ती घटनाओं के बावजूद चोरों व चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रही है। बीती रात झज्जर की रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी राहुल के घर का ताला तोड़कर चोर करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी की घटना जिस क्वार्टर में हुई है उससे मात्र 20 मीटर की दूरी पर रेलवे पुलिस थाना है और कॉलोनी में बाहरी लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित भी है लेकिन बिना रोकटोक के बाहर के लोगों का इस कॉलोनी में आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। जिसके कारण करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाएं अभी तक के हो चुकी हैं। किसी भी घटना को पुलिस अभी तक हल नहीं कर पाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पेंतावास चरखी दादरी निवासी राहुल रेलवे में कर्मचारी है और दीपावली पर्व पर अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था। इसी दौरान गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने राहुल के क्वार्टर का ताला तोड़कर गोदरेज की अलमारी को खोला और अलमारी में रखे नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी व जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया है। अन्य सामान भी चोरों द्वारा इधर-उधर बखेरा गया, क्वार्टर की पूरी तरह से तलाशी ली गई। पुलिस घटना की सूचना के बाद दिन प्रातः काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है लेकिन देर शाम समाचार लिखे जाने तक न तो चोरों का पुलिस पता लगा पाई थी और नहीं चोरी हुए सामान की कोई बरामदगी की हो पाई थी। रेलवे कर्मचारियों ने एक के बाद एक हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस का गस्त बढाये जाने की मांग की है और चोरों को शीघ्र पकड़ने के भी गुहार लगाई है।
ग्रीन दीवाली स्वच्छ दीवाली: जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में दीपावली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- ग्रीन दीवाली स्वच्छ दीवाली इसी अभियान के अंतर्गत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी निमाणा में दीपावली का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीपावली दीए का त्योहार है इसी के अंतर्गत स्कूल में दीया सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीया सजाओ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग मे गीतिका और मयंक ने प्रथम झलक और शिया ने द्वितीय यशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में तेजस और वंशिका ने प्रथम और मुस्कान नेद्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम सदन ने प्रथम, विवेकानंद सदन ने द्वितीय व शास्त्री सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि दीपावली का पावन पर्व दीपोत्सव है इसलिए हमें मिट्टी के दीए जलाकर इस त्योहार को मनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पटाखे न चलाने की नसीहत दी। प्राध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा ने बच्चों को पांँचो त्योहारों के महत्व के विषय में बताया तथा कहा कि ये सभी त्योहार हमें आपसी सौहार्द प्रेम व एकता का संदेश देते हैं। हिंदू परंपरा के अनुसार हमें इन त्योहारों को मनाना चाहिए तथा प्रदूषण की विकट परिस्थिति को देखते हुए पटाखे मुक्त दिवाली मनानी चाहिए।
एल. ए. स्कूल में दीपावली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में दीपावली का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने भगवान श्री राम जी कि एक विशाल रंगोली स्कूल प्रांगण में बनाई। इस रंगोली के पास सभी ने एकत्रित होकर भगवान श्री राम जी को अपना नमन किया। इस पर्व पर कक्षा छठी से कक्षा बाहरवीं के बच्चों ने दीया-कैंडल मेंकिंग प्रतियोगिता में ओर कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने वॉल हेंगिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों के इस रचनात्मक कार्य के लिए स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने उनको सम्मानित किया व उनको व उनके अभिभावकों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, ने इस अवसर पर अपने विचारों से बच्चों को सम्बोधित किया व सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं भेंट की। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने दीपावली पर्व के महत्व को बच्चों को बताया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने विजेता कक्षाओं को एपरिशीयेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया। स्कूल संचालक मंडल की तरफ से सभी स्टाफ मेम्बरों को मिठाइयां वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की।
इंडो अमेरिकन स्कूल में दिवाली मेले का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- बुधवार को दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में दिवाली मेले का आयोजन किया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में सिलाना के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सिंह यादव ने शिरकत की। उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया तथा उनके कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रोबोटिक्स के अनेक प्रोजेक्ट्स बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए जैसे राडार डिटेक्शन सिस्टम वीरिका, देवांश व दुष्यंत ने प्रदर्शन करते हुए बताया की कैसे कैसे हम राडार का उपयोग कर सकते है। नारायण, सुदर्शन व मितांश ने आटोमेटिक बैरियर सिस्टम के अनेक लाभों के बारे में बताते हुए प्रदर्शनी की। 11वीं कक्षा के ध्रुव वर्मा, रोनित, विक्की व निशांत ने राजनीतिक विज्ञान की प्रदर्शनी में लोगों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मानव जीवन चक्र में बदलाव के बारे में बताया कि पहले मनुष्य प्रकृति से संबंधित था जैसे-जैसे प्रकृति को नष्ट करने लगा, शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति पर ध्यान नहीं दिया तो उसके दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ा। कक्षा दसवीं से दीपिका, वंशिका, बेबो व रोहित ने राजनीतिक पार्टी क्या है? नेशनल पार्टी कौन-कौन सी हैं और वह पार्टी बनाई किसने है और उनकी सोच क्या है? उसको प्रदर्शित किया। कॉमर्स के विद्यार्थियों ने इंश्योरेंस क्या है? कितनी तरह की होती हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं? इन्हें प्रदर्शित किया। साइंस विद्यार्थियों ने एसिड रेन को प्रदर्शित किया कि फैक्ट्री से जो केमिकल निकलते हैं वह वर्षा के साथ मिलकर धरती पर गिरकर उसके क्या-क्या दुष्प्रभाव होते हैं? विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि ने भूरी भूरी प्रशंसा की। दूसरी तरफ विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए। अभिभावकों व सभी विद्यार्थियों ने उनका खूब आनंद लिया। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होत। उसे पूरी लगन व ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दीपावली के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- मिनी सचिवालय गुरुग्राम रोड पर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दीपावली के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। प्राचार्य डॉ राजेंद्र दादरी तोए द्वारा पुरोहित के रूप में संपन्न कराया गया। जिसमें सभी स्टाफ स्दस्यों व अन्य लोगों ने भाग लिया और सभी के स्वस्थ, सुखी व समृद्ध जीवन की मंगल कामना की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्टाफ सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। यज्ञ में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य भी शामिल रहे। जिसमें मुख्य रूप से श्री सुरेंद्र खोखर अधीक्षक, जसवीर सिंह डीएसएस, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार सहायक, सत्यदेव राठी सहायक, अशोक कुमार, ओमवीर, सतवीर सिंह, सत्यनारायण सहायक, तेजपाल, शीलक राम, अनिल कुमार, श्रीमती रेखा, परमजीत, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।
हर क्षेत्रवासी को सफाई अभियान में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए-राजेश भाटिया
मार्किट क्लीन अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर, अभीतक:- दीवाली विद माय भारत वाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ब्यापार मंडल फरीदाबाद एवम नेहरू युवा केन्द्र संगठन व मेरा युवा भारत फरीदाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवम नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से मार्किट क्लीन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने सर्वप्रथम सभी सफाई कर्मचारियों एवं सभी स्वयं सेवकों को माला पहना कर उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्थानीय बाजारों और बाजारों की ओर आकर्षित करना है ताकि ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भरता कम हो सके। कार्यक्रम का मुख्य फोकस बाजार परिसर की सफाई करना रहा ताकि अधिक से अधिक लोग स्थानीय बाजार का दौरा कर सकें और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया जा सके। राजेश भाटिया ने कहा की हर क्षेत्रवासी को इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन वह मेरा युवा भारत फरीदाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व नगर निगम फरीदाबाद के सभी स्वास्थ्य सेवकों का आभार व्यक्त किया वह अभिनंदन किया। भाटिया ने कार्यक्रम के अंतर्गत काफी युवाओं की भी भागीदारी के निमित्त कहा हमें आशा है की युवाओं के अंदर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियां को अदा करने की भावना आवश्य जागृत होगी और वह समाज के प्रति अपने नैतिक जिम्मेदारियां को अदा करने हेतु, समाज को जागरूक करने हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार से आगे आएंगे ओर समाज मे व्यापत बुराई के खिलाफ एक अच्छा संदेश देने का कार्य आगे भी करते रहेंगे। नेहरू युवा केन्द्र व मेरा युवा भारत फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ष्दीवाली विद माय भारतष् कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण भारत देश में 500 से अधिक जिलों में किया जा रहा है इस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 27 अक्टूबर को की गई थी। जिसके अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र व ब्यापार मंडल फरीदाबाद के स्वयंसेवकों ने जिला फरीदाबाद के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों के अंदर अपना सहयोग किया। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने ईएसआई मेडिकल कॉलेज न. 3 में भर्ती मरीजों की सहायता हेतु अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों का सहयोग किया व इसी के साथ बेसिक प्राथमिक उपचार सहायता की जानकारी प्राप्त करने का कार्य किया। इसी के साथ-साथ स्वयंसेवकों के द्वारा फरीदाबाद शहर के अलग-अलग चैक-चैराहे पर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद के सहयोग से लोगों को ष्यह दिवाली सेफ दिवालीष् के संदेश के साथ यातायात के नियमों का पालन करने का भी संदेश देने का कार्य किया गया। इसी के साथ-साथ आज मार्केट क्लीन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जोकि पिछले तीन दिनों से स्वयंसेवकों के द्वारा बल्लभगढ़ मार्केट एरिया, मार्केट नंबर 1, मार्केट नंबर 2 और आज हार्डवेयर से मार्केट नंबर 1-2 के चैक तक स्वच्छता अभियान को चलाने का कार्य किया गया है इन सभी कार्यक्रमों में युवाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने अपनी पुरी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया है। इस अवसर ब्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा (महासचिव), गगन अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश भाटिया (चैयरमेन), वेद कुकरेजा (चैयरमेन), हरीश सेठी (उप प्रधान), हरीश भाटिया (उप प्रधान), नंदराम पाहिल, बी एन मिश्रा, दुल्ली चंद शर्मा, आई.एस. जैन, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु बी, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा, संतोष अरोड़ा, रविंदर मालिक, शिवानंद राय, कीर्ति, देवेंद्र, श्वेता, देवानंद, साक्षी, गायत्री, किरपान, समाज सेवी संगठनों से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से अजय शर्मा (दलपति), आशीष आशु (उप-दलपति), भव्य मलिक (झांकी इंचार्ज), रिंकल भाटिया (प्रचार मंत्री), सरदार परविंदर सिंह, सरदार मनीष जीत सिंह, अशोक बैसला, विकास शर्मा, जगत भाटिया, प्रेम भाटिया, विशाल भाटिया, प्रेम बब्बर रविंद्र गुलाटी, अरविंद शर्मा, अमित नरूला व नगर निगम से एस.आई. हरबीर सिंह रावत, ए.एस.आई. देवी सिंह व उनकी पूरी टीम मोहरपाल, बाबूराम, श्रीपाल, दीपचंद, आशा, विकास, धीरज, राजू, सुनील, कांता, फूलचंद, मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नाबार्ड द्वारा समर्थित बहादुरगढ़ मेला संपन्न
बहादुरगढ, 30 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित सेक्टर 6 के कम्युनिटी सेंटर में 20 से 30 अक्टूबर 2024 तक नाबार्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला एवं शिल्प मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन नाबार्ड की सीजीएम, श्रीमती निवेदिता तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्रीमती तिवारी ने भारतीय हस्तशिल्प एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। मेले में नाबार्ड चंडीगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिल्पकारों को विशेष रूप से उज्बेकिस्तान से आमंत्रित किया गया था, साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मेले के माध्यम से श्रीमती तिवारी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलता है, और यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए। नाबार्ड द्वारा समर्थित भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 20 एफपीओ और एसएचजी ने इस मेले में भाग लिया। मेले में कुल 90 शिल्पकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और इस नाबार्ड समर्थित हस्तशिल्प मेले में 50 लाख रुपये से अधिक की बिक्री हुई। प्राचीण कारीगर संगठन के अध्यक्ष, श्री राजेंद्र प्रसाद बोंदवाल ने समस्त बहादुरगढ़वासियों की ओर से नाबार्ड और उसके सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया, और भविष्य में भी इसी तरह के हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक मेलों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की। 30 अक्टूबर 2024 को नाबार्ड का यह राष्ट्रीय कला एवं शिल्प मेला संपन्न हुआ, जिसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
झज्जर पुलिस के कंट्रोल रूम में तैनात निरीक्षक देवेंद्री हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में एसीपी धर्मवीर सिंह व शमशेर सिंह ने दी शुभकामनाएं
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस के कंट्रोल रूम मे तैनात महिला निरीक्षक देवेंद्री के सेवानिवृत्ति पर, बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसीपी धर्मवीर सिंह व शमशेर सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाली देवेंद्री को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेनालीपिक उप निरीक्षक सज्जन कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बुधवार को सेवानिवृत्ति पाने वाली महिला निरीक्षक देवेंद्री को एसीपी धर्मबीर सिंह व एसीपी शमशेर सिंह ने कहा कि महिला पुलिस ने सारी उम्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा दी और अपने आप को आमजन की सेवा में समर्पित कर दिया। अब रिटायर होकर आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक और खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए वह इनका धन्यवाद करते हैं। एसीपी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगी और उन्हें यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस परिवार की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा और हमे अपने पुलिस परिवार की मदद करने में बहुत खुशी होगी। एसीपी ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में आज दौड़ेंगे झज्जर वासी,
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस
जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीएम रविंद्र यादव ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस (गुरुवार 31 अक्तूबर) राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीएम रविंद्र यादव ने बुधवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी दौड़ महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापिस स्टेडियम में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन होगा,जिसमें आमजन की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैराथन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर सरदार पटेल के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें और स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाएं। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक, आईटीआई के प्राचार्य जीतपाल सिंह, डीपीओ उर्मिल सिवाच, बीईओ रूपेंद्र नांदल, रेडक्रास सोसायटी के सहायक सचिव पवन शर्मा, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, साईकिलिंग कोच शर्मिला देशवाल, क्रिकेट कोच नरेश सैनी सहित शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
झज्जर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेते एसडीएम रविंद्र यादव।
कैप्टन शक्ति सिंह, उपायुक्त झज्जर।
जिला वासियों को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
डीसी ने किया जिला वासियों से प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का आह्वान
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला वासियों को दिवाली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी निवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि दीपावली का यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। उन्होंने ने कहा कि दिवाली का पर्व हमें सकारात्मकता, प्रेम और एकता का संदेश देता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखें और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा, प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में नई आशाएं लेकर आए। एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटे और सद्भाव का संदेश फैलाएं। मेरी शुभकामनाएं सभी परिवारों को समर्पित हैं, कि यह दिवाली उनके जीवन में नई रोशनी लेकर आए और सभी के जीवन को खुशहाल बनाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के सभी नागरिकों को सुरक्षित और हर्षोल्लास से भरपूर दिवाली मनाने का संदेश भी दिया।
जिला की मंडियों से 96 फीसदी बाजरे का उठान दर्ज – डीसी
अब तक मंडियों में 34 हजार 343 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 12 हजार 807 किसानों से 34 हजार 343 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद भी की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 13 हजार 457, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686, बहादुरगढ़ में 185 ,बेरी मंडी में 1657 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5133, मातनहेल में 13 हजार 225 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 36 हजार 714 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 33 हजार 72 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
कैप्टन शक्ति सिंह, उपायुक्त झज्जर।
दीवाली पर रात्रि आठ से दस बजे तक चलाएं ग्रीन पटाखे – कैप्टन शक्ति सिंह
जिला में ग्रीन पटाखों को छोडकर बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रोक
झज्जर, 30 अक्तूबर, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी 31 जनवरी तक वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जिला झज्जर में बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री व पटाखे बजाने पर रोक लगा दी है। केवल दिवाली, गुरु पर्व और क्रिसमस के दिन सीमित समय में ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। जिलाधीश द्वारा जारी किए अपने आदेश में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अनुसार अधिक मात्रा में पटाखे बजाने से वातावरण दूषित हो सकता है। जिससे श्वास के रोगियों को भारी तकलीफ होती है। सरकार के दिशा-निर्देश व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझाव पर अमल करते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पटाखों की बिक्री व उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जो कि आगामी 31 जनवरी, 2025 तक लागू रहेगा। इस दौरान दीवाली और गुरु पर्व के दिन रात को आठ से दस बजे तक ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। इसी प्रकार क्रिसमस से एक दिन पहले रात को 11.55 से 12.30 बजे तक ये ग्रीन पटाखे बजाए जा सकते हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, विस्फोटक अधिनियम के तहत जारी किए आदेश में जिलाधीश ने कहा है कि जोर की आवाज करने वाले पटाखे तथा पटाखों की लडियां आदि के उत्पादन तथा बेचने पर रोक रहेगी। पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण इंडेक्स 2.5 से दस पॉइंट तक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वायु इंडेक्स पर निगरानी रखेंगे। पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय, अग्निशमन व पंचायत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजारों में पटाखों की बिक्री न हो।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय दीपावली के पावन अवसर पर राजभवन में अधिकारियों व कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 30 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दीपावली के पावन अवसर पर हरियाणा और पूरे देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री दत्तात्रेय ने इस त्यौहार को प्रकाश, आनंद और सद्भाव का उत्सव बताते हुए सभी समुदायों में प्रेम, करुणा और एकता फैलाने के लिए दीपावली के महत्व पर जोर दिया। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आइए हम शांति, भाईचारे और एकजुटता के मूल्यों को अपनाकर इस खुशी के अवसर को मनाएं। दिवाली का प्रकाश हमें समृद्ध और समावेशी भविष्य की ओर ले जाए और हमें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करे। राज्यपाल ने नागरिकों से पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ जिम्मेदारी से त्योहार मनाने और वंचितों की देखभाल के महत्व को याद रखने का आग्रह किया, जिससे दिवाली की भावना समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे। राज्यपाल दत्तात्रेय ने राज्य भर के किसानों, कारीगरों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को भी अपनी विशेष शुभकामनाएं दी और हरियाणा के विकास और कल्याण में उनके समर्पण और अमूल्य योगदान को स्वीकार किया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि यह दिवाली हर घर में खुशियाँ, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए और हम सभी को एक मजबूत, अधिक सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करे।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बच्चों संग मनाया पावन पर्व
बच्चों को त्योहारों और परंपराओं की महत्ता से अवगत करवाते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया
रेवाड़ी, 30 अक्तूबर, अभीतक:- दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आस्था कुंज में रह रहे बच्चों के साथ खुशियां सांझा की। दीपावली पर्व के उपलक्ष में उपायुक्त ने इन बच्चों के अच्छे भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और पावन पर्व के उपलक्ष में उपहार और मिठाई वितरित की। बच्चों ने भी उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि दीपावली की असली खुशी तब है, जब हम दूसरों के साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाएं और उनके साथ खुशियां बाटे। ऐसे प्रयास ही समाज में प्रेम और भाईचारे के दीप जलाते हैं। उन्होंने अपने आवास पर पहुंचे बच्चों को मन लगाकर पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अच्छी शिक्षा ही समाज में आगे बढ़ने का रास्ता तैयार करती है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे हासिल कर हम अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव तथा कार्यक्रम अधिकारी पिंकी यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थी, उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को त्योहारों की महत्ता और परंपराओं से अवगत करवाते हुए उन्हें समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि उपहार केवल सामग्री नहीं बल्कि बच्चों के जीवन में प्रेम, अपनत्व और समाज का भाव जागृत करने का एक छोटा सा प्रयास है।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने एचसीएस अधिकारी विश्वजीत सिंह को किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विश्वजीत ने आयरनमैन ट्रायथलॉन गोवा-2024 में ‘फिनिशर’ का खिताब जीता
चंडीगढ़, 30 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को आयरनमैन ट्रायथलॉन गोवा-2024 में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी विश्वजीत सिंह को सम्मानित किया। अपनी दृढ़ता और उत्कृष्टता के लिए जाने जाने वाले सिंह ने इस वैश्विक आयोजन में ‘फिनिशर’ का खिताब जीता, जिससे वे यह चुनौतीपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले हरियाणा के पहले एचसीएस अधिकारी बन गए। विश्वजीत की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए और फिट इंडिया अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए, राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश भर में लोक सेवकों के लिए खेलों में नए मानक स्थापित करने के लिए सिंह का समर्पण सराहनीय है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि राज्य सरकार के और भी कई अधिकारी विभिन्न खेलों में हिस्सा लें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्हें दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए, खासकर युवाओं को, ताकि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बना सकें। इससे उन्हें फिट और स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी। यह उल्लेखनीय है कि आयरनमैन ट्रायथलॉन गोवा-2024 को भारत की सबसे कठिन प्रतियोगिता में से एक है, जिसे शारीरिक और मानसिक शक्ति दोनों की अंतिम परीक्षा के रूप में डिजाइन किया गया है। इस आयोजन में 1.9 किलोमीटर की तैराकी, 90 किलोमीटर की साइकिलिंग रेस और 21.1 किलोमीटर की दौड़ शामिल है। इस उपलब्धि के साथ, विश्वजीत एथलीटों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस कठिन ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘फिट इंडिया‘ पहल से प्रेरित होकर, विश्वजीत सिंह ने इस पहल का सटीक उदाहरण पेश किया है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने न केवल आयरनमैन गोवा में उनकी उपलब्धि के लिए बल्कि हरियाणा के युवाओं और जनता के बीच फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए उनके समर्पण के लिए भी सराहना की। अपनी हालिया ट्रायथलॉन सफलता के अलावा, सिंह के पास एक प्रभावशाली एथलेटिक रिकॉर्ड भी है। वे शूटिंग खेलों में एक अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता और हैंडबॉल में राष्ट्रीय पदक विजेता हैं। वर्तमान में हरियाणा में खादी और ग्रामोद्योग के सचिव के रूप में तैनात, विश्वजीत सिंह की उपलब्धियां युवाओं को शारीरिक फिटनेस और प्रतिस्पर्धी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगी।
घनश्याम सर्राफ, डा. शिवकांत, गोवर्धन आचार्य समेत नौ को भिवानी गौरव सम्मान
दस नवंबर को दिल्ली में भव्य समारोह में होगा सम्मान वितरण
भिवानी, 30 अक्तूबर, अभीतक:- समाज, राज्य व देश के प्रति दायित्वों के लिए समर्पित उत्तर भारत की सबसे अग्रणी सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के वार्षिक भिवानी गौरव सम्मान की घोषणा कर दी गई है। संस्था के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि राजेश चेतन ने विभिन्न क्षेत्रों, विषयों, वर्गों, विधाओं में विशेष योगदान करने वाली नौ विशिष्ट हस्तियों को भिवानी गौरव सम्मान देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन प्रमुख हस्तियों को यह सम्मान 10 नवंबर को रोहिणी, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में दिया जाएगा।
सम्मान का वर्गीकरण इस प्रकार रहेगा
घनश्याम सर्राफ -चैधरी बंसीलाल सम्मान (लोक प्रशासन एवं ग्राम विकास क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए)
गोवर्धन आचार्य -पंडित गोपाल कृष्ण सम्मान (कला एवं संगीत)
डा. शिवकांत शर्मा श्शिवश्-श्री माधव मिश्र सम्मान (साहित्य)
सुश्री चित्रलेखा शर्मा -नारायणी देवी-महावीर प्रसाद भग्गनका सम्मान
एसपी सांगवान- श्री सुरजीत सिंह सम्मान (खेल)
महेंद्र अग्रवाल- श्री राम कृष्ण गुप्ता सम्मान (शिक्षा)
अनिल समोता- पंडित नेकीराम शर्मा सम्मान (राष्ट्र सेवा)
इंद्रवेश दुहन- बाबू बनारसी दास गुप्ता सम्मान (पत्रकारिता)
संजय परमार- फकीर चंद सम्मान (सेवा क्षेत्र)।
बीपीएमएस अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि ये सभी दिग्गज राज्य व देश के अलग-अलग हिस्सों में विशिष्ट पदों व क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपने गांव, भिवानी व हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्वों की पहचान कर उन्हें यथोचित सम्मान देने की अपनी एक दशक से अधिक पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ ने 10 नवंबर के समारोह को चिर स्मरणीय बनाने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की इतनी तर्जमानी और वकालत क्यों करता है – मनीष तिवारी
दिल्ली, 30 अक्तूबर, अभीतक:- चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग को अधिकार दिया गया है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराए। अब चुनाव को क्या फर्क पड़ता कि ये चुनाव बैलेट पेपर या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हो। मुझे ये बात नहीं समझ आई चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की इतनी तर्जमानी और वकालत क्यों करता है? हरियाणा चुनाव में जो हुआ है उसे बची विश्वसनीयता भी समाप्त हो गई है इसलिए चुनाव आयोग को खुद से पहल करनी चाहिए कि जैसे बाकि मुल्कों में जहां ईवीएम का आविष्कार हुआ था वो सब बाद में बैलेट पेपर पर वापस चले गए वैसे भारत को भी बैलेट पेपर पर वापस आना जरूरी है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकीलों की लिस्ट से 107 फर्जी वकीलों को हटाया
चंडीगढ, 30 अक्तूबर, अभीतक:- बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली में वकीलों की लिस्ट से 107 फर्जी वकीलों को हटाया। यह कार्रवाई बार काउंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट एंड प्लेस ऑफ प्रैक्टिस (वेरिफिकेशन) नियम, 2015 के नियम 32 के तहत की गयी है। जिसके बाद अब यह वकील किसी भी कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, 2019 से 23 जून 2023 के बीच कई हजारों फर्जी वकीलों को उनकी साख और प्रैक्टिस की गहन जांच के बाद हटाया गया। ये निष्कासन मुख्य रूप से फर्जी और जाली प्रमाणपत्रों और नामांकन के दौरान गलत बयानी के मुद्दों के कारण हुए हैं। इसके अलावा, सक्रिय रूप से लीगल प्रैक्टिस करने में फेल होने और बार काउंसिल के वेरिफिकेशन प्रोसेस का पालन न करने के कारण भी वकीलों के नाम प्रैक्टिस से हटा दिए गए
बीजेपी के कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से जिला परिषद के नए चेयरमैन चुने गए
चंडीगढ, 30 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के कैथल में जिला परिषद में लंबी खींचतान के बाद बुधवार को नए चेयरमैन को लेकर फैसला हो गया। बीजेपी के कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से नए चेयरमैन चुने गए। मीटिंग में 21 में से 19 पार्षद पहुंचे थे। इसके साथ डिप्टी सीईओ रितु लाठर, पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर और जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ भी शामिल हुए। इससे पहले श्रश्रच् समर्थित दीप मलिक चेयरमैन थे, जिनको अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाया गया था। नए चेयरमैन की दौड़ में कर्मबीर कौल का नाम सबसे आगे था। वे पहले वाइस चेयरमैन थे।
सतीश खोला को फिर एचपीपीए का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया
चंडीगढ, 30 अक्तूबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने डॉ. सतीश खोला को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एचपीपीए का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया है। विभाग में पब्लिक की फीडबैक व मॉनिटरिंग के साथ वह सरकार की सभी डिजिटल सेवाओं की मॉनिटरिंग भी करेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र की स्वयं सतीश खोला ने ही पुष्टि की है। यह नायब सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी बड़ी नियुक्ति है। डॉ. सतीश खोला ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने मुझे दी है उसे पहले भी बेहतर करने की कोशिश की थी। आगे भी ओर बेहतर करने की कोशिश करेंगे।