Haryana Abhitak News 31/10/24

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों के साथ दौड़ लगाकर भारत की एकता व अखंडता को और मजबूत करने का दिया संदेश’
भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान – नायब सिंह सैनी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में हरियाणावासी देंगे अहम योगदान- मुख्यमंत्री’
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए देश के 140 करोड़ लोगों व हरियाणा के लोगों का दायित्व बनता है कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हुए उनके सपने को साकार करने में आगे बढ़ें। विकसित भारत बनाने में हरियाणा का महान योगदान होगा। मुख्यमंत्री वीरवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रन फॉर युनिटी का हिस्सा बने लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रन फॉर युनिटी में स्वयं दौड़ लगाते हुए भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल बहुआयामी सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे और जन-जन के दिलों में बसते हैं। कुरूक्षेत्र की इस पावन धरा से एकता का संदेश आज पूरे विश्व में जाएगा। रन फॉर युनिटी का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और मजबूत करना है। आज पूरे भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र की एकता की दौड़ में हरियाणावासी भी आगे आकर भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का काम करेंगे।


भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान’
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एकता की माला से हम सब जुड़े हुए हैं। हमारा तन मन अलग है लेकिन हम सब एक साथ मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान है। दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का बिना किसी भेदभाव व जाति भेद के विलय करवाया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल उच्च कोटि के राजनेता और प्रशासनिक व्यक्ति थे। उनके जीवन से हमें जानने को मिलता है कि उनका जीवन सदैव देश के हित और देश के लोगों समस्याओं के समाधान करने के लिए समर्पित रहा, ताकि आने वाली पीढ़ियां खुली हवा में साँस ले सकें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया।


प्रधानमंत्री ने धारा – 370 व 35-ए को समाप्त करके सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के सपने को किया साकार
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के पदचिन्हों पर चलते हुए जम्मू – कश्मीर में
केन्द्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किया बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा’
दीपावली के दिन भी स्वच्छता के प्रति गंभीरता व सजगता से कार्य करने के अधिकारियों को दिए निर्देश’
हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी रहे मौजूद’
कचरे से चारकॉल बनाने की दिशा में तेजी से किया जाएगा काम-केन्द्रीय मंत्री
चारकॉल प्लांट के लिए अगले 6 माह में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एनवीवीएनएल को 15 एकड़ भूमि की जाएगी हस्तांतरित’
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर, अभीतक:- केन्द्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल वीरवार को दीपावली के दिन स्वच्छता के प्रति गंभीरता व सजगता से कार्य करने का संदेश लेकर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के कार्य में और अधिक तेजी लाएं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों की कचरे की समस्या का समाधान करने की दिशा में केन्द्र व राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत बंधवाड़ी में लीगेसी कचरे के निस्तारण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा निर्धारित समयावधि में पूरे लीगेसी कचरे का निस्तारण करके प्लांट को कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) के साथ बंधवाड़ी में कचरे से चारकॉल बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू किया जा चुका है तथा अगले 6 माह में नगर निगम गुरुग्राम कंपनी को प्लांट स्थापित करने के लिए 15 एकड़ जमीन हस्तांतरित करेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित एनवीवीएनएल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निगम अधिकारियों को यह बता दें कि साईट के किस हिस्से में प्लांट के लिए जमीन खाली की जानी है, ताकि उनके बताए अनुसार जल्द से जल्द जमीन को खाली किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितनी जमीन खाली होती जाए, वहां पर मशीनरी लगाना शुरू करें। केन्द्रीय मंत्री ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे लीगेसी कचरे के निस्तारण के लिए लगातार कार्य करते रहें तथा कार्य में और अधिक तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने लीगेसी कचरा निस्तारण का कार्य करने वाली दोनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी कचरा निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को पूर्व की स्थिति तथा आज की स्थिति से अवगत कराया। इस मौके पर हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढ़ाका, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव व सुमन भांखड़, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त डा. गौरव अंतिल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन
रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जन सैलाब, झज्जर वासियों ने दिया एकता का संदेश
दयानंद सरस्वती स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन
हजारों युवाओं, बुजुर्गों और सामाजिक संगठनों ने की एकता की दौड़ में भागीदारी
झज्जर, 31 अक्तूबर, अभीतक:- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल करते हुए ष्रन फॉर यूनिटीष् मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। स्थानीय दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित दौड़ में हजारों युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया व एकता और अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी व भाजपा नेता संजय कबलाना ने शिरकत की। अतिथियों का उपायुक्त ने पुष्प गुच्छ देते हुए अभिनंदन किया। तदोपरांत सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। डीसी ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित करने का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शों से अवगत करवाना है। स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय पटेल जी को ही जाता है। उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी । इसके चलते उन्हें ‘‘लौह पुरुष’’ की उपाधि दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान भव्य कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक व जिमनास्टिक प्रस्तुतियां पेश की। संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति व राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में जिमनास्टिक की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी, इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती की छात्राओं ने मैं अपणे हरियाणे नै,इसा देखणा चाहूं सूं गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद रन फॉर यूनिटी दौड़ को मुख्य अतिथियों हरी झंडी दिखाते हुए स्टेडियम से रवाना किया। हजारों की संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व बुजुर्गों ने दौड़ में पूरे जोश व देश भक्ति के जज्बे के साथ भागीदारी की। रन फॉर यूनिटी वापिस स्टेडियम में आकर संपन्न हुई।


रन फॉर यूनिटी में ये रहे विजेता
रन फॉर युनिटी कार्यक्रम में लडकों के समूह में दीक्षांत प्रथम और विनय द्वितीय, युवाओं में सागर प्रथम,निखिल द्वितीय, लड़कियों के वर्ग में भूमिका व प्रियंका क्रमशरू प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार धावकों में नान्हा पहलवान प्रथम,दीपक कुमार द्वितीय और 85 वर्षीय कृष्ण बच्छराज तृतीय स्थान पर रहे। स्पोर्टस ग्रुप में मनीष,नितिन और विक्की क्रमशरू प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़, भाजपा नेता दिनेश कौशिक व संजय कबलाना, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान, पार्षद भागवंती, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल,किसान मोर्चा अध्यक्ष राम अहलावत, प्रकाश धनखड़, दीपक एडवोकेट, डॉ नंद सरदाना के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार कीर्ति, जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंघल, डीईओ राजेश खन्ना, प्राचार्य जीतपाल, बीईओ रूपेंद्र नांदल, डीपीई मुकेश कौशिक, महेंद्र सिंह, साईकिलिंग कोच शर्मिला देसवाल, क्रिकेट कोच नवीन सैनी, रेडक्रास सहायक सचिव पवन शर्मा, कोच नवीन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह शपथ दिलाई
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को यह शपथ दिलाई गई। ष्मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरकार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।

 

हरियाणा के 468 सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रधानाचार्य
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा प्रदेश के 468 सरकारी स्कूलों को नए प्रधानाचार्य मिलने जा रहे हैं। अभीतक दूसरे प्रधानाचार्य को ही डिस्वर्सिंग ड्राइंग ऑफिसर (डीडीओ) पावर दी हुई थी, जो सीनियर शिक्षक स्कूल का कामकाज संभालते थे। हालांकि अभी भी कई स्कूलों में प्रधानाचार्यों के पद खाली हैं। 31 शिक्षकों की पदोन्नति दस्तावेजों के अभाव में रुक गई। हरियाणा में प्रधानाचार्यों के बाकी के खाली पद भी जल्द भरे जाएंगे। हिसार जिले को भी 37 नए प्रधानाचार्य मिले हैं। इससे पहले दूसरे प्रधानाचार्य को ही डिस्वर्सिंग ड्राइंग ऑफिसर (डीडीओ) पावर दी हुई थी। उनकी जगह सीनियर शिक्षक ही स्कूल का कामकाज संभालते थे।
अभी भी स्कूलों में खाली हैं। प्रधानाचार्यों के पद हाल ही में सरकारी एवं शिक्षा विभाग की ओर से 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 94 हेड मास्टर की पदोन्नति की गई है। ऐसे में काफी हद तक स्कूलों में खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद भरे जा सकेंगे। वहीं, 31 शिक्षकों की पदोन्नति दस्तावेजों के अभाव में रुक गई। ऐसा ही कुछ ओर शिक्षकों के साथ हुआ, जिनकी पदोन्नति नहीं हो पाई। अब जो पदोन्नति हुई है, वो पर्याप्त नहीं। इसके अपेक्षा जिले को 37 प्रधानाचार्य मिले हैं। सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त वालों की संख्या ज्यादा है। हर माह तीन से चार प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हिसार जिले में गत 8 माह में 25 से ज्यादा प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हुए हैं। डिप्टी डीईओ, बीईओ के पद भी खाली शिक्षा विभाग में अकेले प्रधानाचार्य पद ही नहीं डिप्टी डीईओ, डिप्टी डीईईओ, डीपीसी व बीईओ व बीआरसी का भी ऐसा ही हाल है।
डिप्टी डीईओ, डिप्टी डीईईओ व बीईओ व बीआरसी के अधिकांश पद खाली है, जिसके चलते एक-दूसरे अधिकारियों के पास कार्यभार है। ऐसे में अधिकारियों पर भी वर्कलोड ज्यादा है’

झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय, सभी थाना चैकियों में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाई गई
झज्जर, 31 अक्तूबर, अभीतक:- वीरवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को “एकता दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में झज्जर पुलिस द्वारा आज प्रातरू 11रू00 बजे पुलिस कार्यालय झज्जर व सभी थाना, चैकियों व अपराध अन्वेषण टीमों के जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने की शपथ। एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता की शपथ दिलाई गई।
शपथ-
मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान – मनोहर लाल’
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर, अभीतक:- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर जिला गुरुग्राम में सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में आज राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दीपावली पर अवकाश होने के बावजूद युवा बड़ी संख्या जोश व उत्साह से लबरेज दिखे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। रन फॉर यूनिटी का आयोजन सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में प्रातः 7 बजे किया गया, जिसमें करीब 10 हजार से अधिक धावकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर 5 व 10 किलोमीटर की रेस में भाग लिया व राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। श्री मनोहर लाल ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया अभियान, सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। यह दिवस विविधता में एकता के महत्त्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजो की कुटिल चाल के बावजूद वह सरदार पटेल की महानतम देन थी कि उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके भारतीय एकता का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय जनमानस में जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को लेकर जो टीस थी, उसे भी सरदार पटेल की विचारधारा को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने हटाकर देश को पुनः एकता की डोर में पिरोया है।
केंद्रीय मंत्री ने आमजन से किया स्वच्छता का आह्वान’
केंद्रीय मंत्री ने आमजन से स्वछता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान ने पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब जबकि नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, महात्मा गांधी द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छता को अपना स्वभाव व संस्कार बनाकर अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़े। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान उपस्थितजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री रमेश चंद्र बिढांन, सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी श्री पंकज नैन, उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग
1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव
हाल ही में विवेक जोशी केंद्र से वापस हरियाणा में अपने मूल कैडर में लौटे हैंे


केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा करते हुए। साथ में है हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल।

भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के हटने का प्रोसेस पूरा, दिवाली पर किया एक-दूसरे का मुंह मीठा’
नई दिल्ली, 31 अक्तूबर, अभीतक:- आज दिवाली है और इस बार की दिवाली काफी खास है। एलएसी पर करीब साढ़े चार साल बाद दिवाली हैप्पी है। पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों से दोनों पक्षों के सैनिकों की वापसी पूरी होने के एक दिन बाद भारतीय और चीनी सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। यह मिठाइयां केवल एक जगह नहीं बल्कि पांच जगह एक-दूसरे को दी गई हैं। जहां-जहां पर एक दूसरे को मिठाइयां दी गई हैं। उनमें लद्दाख में चुशुल माल्डो और दौलत बेग ओल्डी, अरुणाचल प्रदेश में बंछा और बुमला व सिक्किम में नाथुला का नाम शामिल है। सेना के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिवाली के मौके पर एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक-दूसरे को मिठाइयां दी गईं। गश्त के समझौते में डेपसांग मैदानों और डेमचोक से टेंपरेरी कैंप समेत सैन्य कर्मियों को हटाने और सैनिकों को अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति में वापस बुलाने की बात कही गई थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन मामले पर क्या कहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘भारत और चीन एलएसी के साथ कुछ क्षेत्रों में मतभेदों को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं। वार्ता के नतीजों के मुताबिक, समान और पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर एक व्यापक सहमति विकसित हुई है। इस सहमति में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और चराई के अधिकार शामिल हैं।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘इस आम सहमति के आधार पर, सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास इस मामले को सैनिकों के पीछे हटने से आगे ले जाने का होगा, लेकिन इसके लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।

हरियाणा के कर्मचारियों को मिलेगा दीवाली का तोहफा
चण्डीगढ, 31 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मार्केटिंग बोर्ड) के सभी कर्मचारियों को इस बार दीपावली पर 1100 रुपये का उपहार मिलेगा। नियमित कर्मचारियों के साथ ही प्रतिनियुक्ति, हरियाणा कौशल रोजगार निगम और तदर्थ आधार पर लगे कर्मचारियों के खातों में भी 1100 रुपये का टोकन गिफ्ट डाला जाएगा।

अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान – सांसद रामचंद्र जांगङा
सांसद बोले देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का किया साहसिक कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 व 35 ए समाप्त करके सरदार पटेल को दी सच्ची श्रद्धांजलि – विधायक घनश्याम सर्राफ’
देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सरदार पटेल का योगदान प्रेरणादायीरूविधायक कपूर सिंह वाल्मीकि’
रन फॉर यूनिटी में एक साथ दौड़े नेता, अधिकारी, बच्चे और जवान’
भिवानी, 31 अक्तूबर, अभीतक:- राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जागंङा ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान रहा है। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया। सांसद रामचंद्र जांगङा वीरवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानी खेड़ा से विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि तथा उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित रहे। सांसद रामचन्द्र जांगङा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अखंड भारत के निर्माण में चार महापुरुषों का अहम योगदान है। इनमें प्रथम योगदान चाणक्य का रहा, जिन्होंने एक गरीब परिवार के बेटे चंद्रगुप्त मौर्य के नेतृत्व में अफगान से लेकर कन्याकुमारी तक अखंड भारत का निर्माण करवाया। श्री जांगड़ा ने कहा 1947 में देश की आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश में 562 रियासतों की चुनौती को स्वीकार करते हुए उनका एकीकरण कर भारत में जोड़ने का काम किया। इसी प्रकार डॉ राम मनोहर लोहिया ने 1962 में गोवा, दमन दीव और दादर नगर हवेली को अखंड भारत में शामिल करवाने का काम किया। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 तथा 35 ए को खत्म करके एक शक्तिशाली राष्ट्र की पहचान पूरे विश्व में करवाई है। सांसद ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे जनप्रिय नेता है। पूरी दुनिया में मान सम्मान के साथ उनका आदर किया जाता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से ही विदेशों में भारतीय नागरिकों का सम्मान बड़ा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का काम किया। जिसके लोहे के टुकड़े देश के हर घर,गांव से ब्लॉक स्तर पर इकट्ठे किए गए थे। कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 व 35 ए खत्म करके सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सरकार द्वारा रन फार यूनिटी के जरिए अनेकता में एकता देने का प्रयास समाज में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों का अनुसरण हम सबको करना होगा। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया था। उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जम्मू कश्मीर की धारा 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम किया है। इसलिए हमें आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर उनसे देश में अनेकता में एकता की प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि देश के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहा है।उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती बनाने का मकसद यही है कि देश की युवा पीढ़ी को उनके विचारों की जानकारी मिल सके। श्री वाल्मीकि ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोना का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहे और अखंड भारत की एकता के भागीदार बनकर अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा संत महात्माओं और महान स्वतंत्रता सेनानियों सम्मान करते हुए उनकी जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श को अपने जीवन में ढालें और उनको प्रेरणा स्रोत बनाकर देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान दे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर हम न केवल राष्ट्रीय एकता को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं बल्कि विकास की बुलंदियों को भी छुआ जा सकता है। सांसद रामचंद्र जांगडा, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि तथा उपायुक्त महावीर कौशिक ने रन फॉर यूनिटी को हरी जल्दी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी भीम स्टेडियम से शुरू होकर सदर थाना हांसी रोड होते हुए बासिया भवन और सनसिटी मॉल के साथ-साथ स्टेडियम रोड होते हुए वापिस भीम स्टेडियम में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की भागीदारी बराबर की रही। बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाओं तथा पुरुषों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई। कार्यक्रम में नगराधीश विपिन कुमार, सिविल सर्जन डॉ0 रघुवीर शांडिल्य, जिला खेल अधिकारी जितेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ संजीव सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर सहित विभिन्न भागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *