विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में हरियाणा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 01 नवम्बर, अभीतक:- विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में हरियाणा दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। हरियाणा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रस्तुत कराई गई। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर स्पीच स्लोगन कविता और डांस की गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य में हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिली। छात्राओं ने हरियाणवी वेशभूषा पहनकर हरियाणा की संस्कृति को दर्शाया। बच्चों ने स्लोगन, भाषण, कविताओं व डांस के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति को बखूबी दर्शाया। और बच्चों ने हरियाणा मानव श्रृंखला बनाकर रियाणा एक हरियाणवी एक संदेश दिया। जिससे बच्चे हरियाणावासी होने पर गर्व महसूस करने लगे। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को बताया कि हरियाणा दिवस हर साल 1 नवंबर को पूरे हरियाणा राज्य में मनाया जाता है। हरियाणा राज्य को पंजाब से अलग करके औपचारिक रूप से 1 नवंबर 1966 को एक अलग राज्य घोषित किया गया था। देश के भौगोलिक क्षेत्र का 1.37 प्रतिशत और जनसंख्या का दो प्रतिशत होने के बावजूद हरियाणा ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां प्राप्त की हैं जो अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं। हरियाणा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास करते हुए अग्रणी राज्य बन गया है। हरियाणा आज दूध व खाद्यान्न उत्पादन में अव्वल है। आज हरियाणा खेलों के क्षेत्र में बाकी सभी राज्य से आगे हैं। आज हरियाणा के खिलाड़ी देश-विदेश में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। अंत में उन्होंने बताया कि कि हमें हमारी हरियाणवी संस्कृति पर गर्व महसूस होना चाहिए।
हर्षोल्लास से मनाया गया दीपावली का पावन पर्व
दीपावली का पावन पर्व सुख-समृद्धि का है प्रतीक
झज्जर, 01 नवम्बर, अभीतक:- दीपावली का पर्व वीरवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों, प्रतिष्ठानों व मंदिरों में विधि विधान से पूजा की। मिट्टी के दियों, मोमबती और लड़ियों की रोशनी से ग्रामीण क्षेत्र एवं झज्जर शहर रोशन रहा। लोगों ने एक दूसरे को उपहार देने के अलावा खूब आतिशबाजी कर खुशी मनाई। हर घर, हर कोना रोशनी से सराबोर रहा। मंदिरों और घरों में लोगों ने श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी का पूजन किया। हर घर में मां के भजनों से भक्तिमय माहौल बना रहा। लोगों ने मां की आराधना करके परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। शहर के बाबा प्रसाद गिरी मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर, चैरासी घंटे वाले मंदिर,प्राचीन खाटू श्याम मंदिर, चैपटा बाजार शिव मंदिर, श्रीराम मंदिर श्री हनुमान मंदिर, श्री गोपाल मंदिर, पंडित लेखराज मंदिर,श्री दुर्गा मंदिर, श्री प्रेम मंदिर, बाबा कांशीगिरि मंदिर, बेरी गेट शिव मंदिर, अखंड ज्योति मंदिर एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की व दीप जलाएं। श्री दुर्गा भवन मन्दिर के पंडित मीनू शर्मा ने दिवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि पौराणिक मान्यतानुसार दीपावली पर्व पर भगवान श्रीराम अपना वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे। इस खुशी में दिवाली पर्व मनाया जाता हैं। भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशी में देशी घी और तेल के दिये जलाए थे। हमें भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए। दिवाली का पर्व सुख-समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माता वह शक्ति है जो हमारी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। मां लक्ष्मी की उपासना से धन की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी की पूजा से केवल धन ही नही बल्कि नाम और यश भी प्राप्त होता है। दीपावली के दिन मिठाई खाना और खिलाना मधुर बोल बोलने का प्रतीक हैं। यह त्योहार हमारे आपसी रिश्तों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि दीये जलाने से घर मे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और समृद्धि आती हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में पूजा के लिए दीपक का इस्तेमाल किया जाता हैं। दीपक रोशनी, अंधकार और दुःखों को दूर करने का प्रतीक है। घरों से अंधकार को दूर करने के लिए दिया जलाया जाता हैं। इसके अलावा किसी भी शुभ कार्य से पहले दीपक जलाने की परंपरा है।
HTET-December-2024-Notification
देश को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का सबसे बडा योगदान – विधायक लक्ष्मण यादव
राव तुलाराम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजित
युवाओं को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने तथा शहिद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए
हरियाणा दिवस और जिला रेवाड़ी के स्थापना दिवस को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की
रेवाड़ी,, 01 नवम्बर, अभीतक:- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली के विधायक अनिल यादव और बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त अभिषेक मीणा, जिला परिषद सीईओ विकास यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा उदय सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। विधायक लक्ष्मण यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उपस्तिथजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद रियासतों के रूप में अलग-अलग टुकडों में बंटे हुए भारत को एकसूत्र में पिरोने जैसा साहसिक और कठिन कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुरदर्शिता से ही संभव हो पाया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व और देश के निर्माण में जितना बड़ा योगदान था उनके इस कद के मुताबिक ही विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की गई। आज सभी भारतवासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वे जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा की पहचान से पहले एक भारतीय है। यदि सभी भारतवासी एकजूट होकर प्रयास करें तो विश्व की कोई भी शक्ति भारत को विश्व शक्ति बनने से नहीं रोक सकती। इस अवसर पर स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने तथा शहिद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा दिवस और जिला रेवाड़ी की स्थापना दिवस को लेकर भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के दौरान कुशल मंच संचालन शिक्षाविद सत्यवीर नाहड़िया ने किया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासीयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं
चंडीगढ़, 01 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हरियाणा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में, राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कृषि, खेल, शिक्षा और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में हरियाणा की जबरदस्त प्रगति की सराहना की और इस प्रगति का श्रेय हरियाणा के लोगों की कड़ी मेहनत को दिया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा दिवस पर न केवल जश्न मनाने का समय है, बल्कि हरियाणा के लोगों की एकता, भाईचारे और प्रतिबद्धता को दर्शाने का भी क्षण है, जिसने वर्षों से हरियाणा की समृद्ध यात्रा को आगे बढ़ाया है। राज्यपाल ने भारत की हरित क्रांति में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका और राष्ट्रीय रक्षा और खेल में इसके योगदान पर प्रकाश डाला, हरियाणा प्रदेश ने अनगिनत एथलीट तैयार किए जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। श्री दत्तात्रेय ने कहा, हरियाणा का गौरव यहां के लोगों के समर्पण और देशभक्ति में निहित है, जो राज्य को विकास और एकता का मॉडल बनाते हैं। राज्यपाल ने लोगों से भविष्य की पीढ़ियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिक सद्भाव, समावेशिता और सतत विकास की दिशा में मिलकर काम करने का आग्रह किया, जिससे उन्हें हरियाणा की गौरवशाली विरासत को जारी रखने के लिए प्रेरणा मिले। हरियाणा अपना स्थापना दिवस मना रहा है, राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने राज्य की प्रगति और विकास के साथ प्रत्येक हरियाणा वासी की खुशी, समृद्धि और सफलता की भी कामना की।
हरियाणा दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाए
विराट छंद में कविता
हरियाणा बना था एक नवम्बर, उन्नीस सौ छियासठ में,
अलग हुआ पंजाब से, धरा नव साकारित हित में।
जनसंख्या तब थी छोटी, चार करोड़ से कम तब,
आज बढ़ी सात करोड़ के करीब, जन-जन में उत्सव जब।
इकतीस जिलों की रचना है, संग राजधानी चंडीगढ़,
उत्तर में लगे हिमाचल, पश्चिम में पंजाब की पग।
पूर्व संग उत्तर प्रदेश और दक्षिण में राजस्थान,
धरा यहां के वीरों की है, यह हरियाणा की पहचान।
यहीं कुरुक्षेत्र की भूमि पर, श्रीकृष्ण ने ज्ञान दिया,
अर्जुन के भ्रमित मन को, कर्म का समाधान दिया।
गीता का वो ज्ञान अजर है, जीवन का मर्म सिखाता,
हरियाणा की भूमि अमर है, इतिहास नित गाता।
यहाँ है कृषक, जवान सबल, मेहनत का बल प्रबल,
हर अन्नदाता वीर सपूत, नदियों से सज्जित जल।
हरियाणा दिवस पर आज, गर्व से सिर ऊँचा उठाएं,
मातृभूमि की सेवा में, हर मुश्किल में संग निभाएं।
हरियाणा में है सौंदर्य, संस्कृति और साहस अद्भुत,
भारत माँ का रत्न अटल, समर्पण भाव में अमूल्य।
श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं, पावन भूमि का मान करें,
हरियाणा दिवस पर मिल, संकल्प की शपथ ग्रहण करें।
विजयलक्ष्मी भारद्वाज हरियाणा
सभी जिलों सहित सोनीपत में भी ढ़ाई लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा खास नंबर
चंडीगढ, 01 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के सोनीपत में शिक्षा विभाग द्वारा स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री- एपीएएआर (अपार) आईडी बनाने को लेकर स्कूलों में काम शुरू हो गया है। स्टूडेंट कार्ड में अपार आईडी नंबर लिखना जरूरी कर दिया है, ताकि विद्यार्थियों की नई पहचान जल्द उजागर हो सके। सोनीपत जिले में 2,64,299 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जानी है। इसको लेकर कुछ स्कूलों ने तो बच्चों को फार्म भी थमा दिए हैं, जो कि अभिभावकों की ओर से भरे जाने हैं। सोनीपत में प्री-प्राइमरी से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाई जाएगी। इसके बनने के बाद उनका रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाएगा। इसके बाद एक क्लिक में ही उनका पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। सोनीपत में जिले के सरकार व प्राइवेट 1302 स्कूलों के 2 लाख 64 हजार 299 स्टूडेंट्स की अपार आईडी बनाई जाएगी। सभी विद्यार्थियों की 12 अंकों की यूनिक आईडी मिलेगी।’ शिक्षा विभाग के अनुसार अपार आईडी बनने के बाद विद्यार्थी देश भर में किसी भी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करेगा, उसकी आईडी वही रहेगी। इसके लिए सभी शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह आईडी बनाते समय बच्चे से संबंधित सभी विवरण ध्यान पूर्वक भरें। इसमें बच्चे के माता-पिता का नाम, कक्षा, पिछली कक्षा का परिणाम, बच्चे की व्यक्तिगत जानकारियां शामिल रहेंगी। इस योजना का विद्यार्थियों व स्कूलों को फायदा मिलेग। सोनीपत में प्री-प्राथमिक कक्षा के 11,219 बच्चों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। इसी प्रकार कक्षा एक से 5 तक के बच्चों की संख्या 1,01,670 है। इन सभी की भी अपार आईडी बनाने का टार्गेट रखा गया है। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8वीं के 70,324, 9वीं व 10वीं के 44,840 और 11वीं व 12वीं कक्षा के 36,246 स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक छात्र की एक अद्वितीय और स्थाई 12-अंकीय आईडी बनाई जाएगी। यह छात्रों को रोजगार तक बेहतर पहुंच के लिए शैक्षणिक रिकॉर्ड आसानी से साझा करने में सहायक रहेगा।
ये होंगे फायदे
अपार आईडी के माध्यम से छात्रों की परीक्षा परिणाम,रिपोर्ट कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, लर्निंग आउटकम, ओलंपियाड, स्किल ट्रेनिंग और खेल उपलब्धियों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी डिजिटल रूप से संरक्षित की जाएगी। इन सभी आंकड़ों तक डिजी लॉकर से सरलता से पहुंचा जा सकेगा। आईडी का उच्च शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी योगदान होगा।
युवक पर मोबाइल पर बात करते तेज गति से चलाता रहा स्कूटी चलाता
भिवानी, 01 नवम्बर, अभीतक:- ये तस्वीरें भिवानी के सर्कुलर रोड की हैं। हांसी गेट से आईटीआई तक ये युवक जितनी देर स्कूटी पर देर तक मोबाइल पर बात करता स्कूटी चलाता जा रहा था। जब इसको ऐसा ना करने को कहा गया और रुककर फोन पर बात न करने को कहा तो इसने स्कूटी और तेज गति से भगा दी। फिर इसको वीडियो बनाने का भय दिखाया तो इसने बड़ी शान से अपनी स्कूटी का नंबर भी बताया लेकिन इसको नहीं मालूम था वीडियो बना ली गई है। इसके बाद भी इसने फोन नहीं हटाया और ई रिक्शा व डिवाइडर को टक्कर मारकर स्कूटी दौड़ाकर ले गया। ऐसे हर युवा के पीछे पुलिस नहीं जा सकती, अपनी संतानों को यातायात नियमों के बारे में हर आम और खास को समझाना होगा। इस स्कूटी को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से देखा जा सकता है।
श्री रामप्रसाद रामेश्वरदास धर्मार्थ ट्रस्ट भिवानी द्वारा स्थानीय श्री रामकुंज सत्संग भवन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में साथियों संग पहुंचकर भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सांसद श्री धर्मबीर सिंह के साथ मौजूदा सभी गणमान्य बंधुओं को दीपावली के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
देश को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का सबसे बडा योगदान – विधायक लक्ष्मण यादव
राव तुलाराम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजित
युवाओं को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने तथा शहिद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए
हरियाणा दिवस और जिला रेवाड़ी के स्थापना दिवस को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की
रेवाड़ी, 01 नवम्बर, अभीतक:- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली के विधायक अनिल यादव और बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त अभिषेक मीणा, जिला परिषद सीईओ विकास यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा उदय सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। विधायक लक्ष्मण यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उपस्तिथजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद रियासतों के रूप में अलग-अलग टुकडों में बंटे हुए भारत को एकसूत्र में पिरोने जैसा साहसिक और कठिन कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुरदर्शिता से ही संभव हो पाया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व और देश के निर्माण में जितना बड़ा योगदान था उनके इस कद के मुताबिक ही विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की गई। आज सभी भारतवासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वे जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा की पहचान से पहले एक भारतीय है। यदि सभी भारतवासी एकजूट होकर प्रयास करें तो विश्व की कोई भी शक्ति भारत को विश्व शक्ति बनने से नहीं रोक सकती। इस अवसर पर स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने तथा शहिद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा दिवस और जिला रेवाड़ी की स्थापना दिवस को लेकर भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के दौरान कुशल मंच संचालन शिक्षाविद सत्यवीर नाहड़िया ने किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने अपने परिवार सहित राज भवन में पहुंच कर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व लेडी गवर्नर श्रीमती बंडारू वसंथा से मुलाकात की और हरियाणा दिवस एवं त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को उपहार भेंट किए व मुख्यमंत्री ने भी राज्यपाल को उपहार भेंट किए। इस दौरान राज्यपाल की सुपुत्री श्रीमती बंडारू विजयलक्ष्मी व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर हरियाणा का नवनिर्माण करेंगे: नायब सिंह सैनी
गोहाना, 01 नवम्बर, अभीतक:- ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि क्रांतिकारी वीरों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर हरियाणा का नवनिर्माण करेंगे। प्रदेश के 2 करोड 80 लाख हरियाणवियों को बिना भेदभाव विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र को राज्य सरकार द्वारा हु-ब-हु धरातल पर उतर जाएगा। मुख्यमंत्री आज गोहाना में आयोजित हरियाणा दिवस पर समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों व प्रदेश वासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती, हरियाणा दिवस, दीपावली, भैया दूज व गोपाष्टमीं की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2 करोड 80 लाख नागरिकों की उम्मीद व आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तेजी से काम करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संकल्प पत्र के अनुरूप योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। विकास के विभिन्न पड़ाव पार करते हुए आज हरियाणा 58 साल का हो चुका है। इसके लिए सभी वर्ग बधाई के पात्र हैं। नायक सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं, मतदाताओं ने भाजपा पर अपने विश्वास को मजबूत करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पूर्व में साढे 9 साल मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर लाल द्वारा बनाई गई मजबूत व्यवस्था पर आगे बढ़ते हुए हमारे डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से अपना काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी को लेकर जो भ्रामक प्रचार चुनाव के दौरान किया गया था और उनके नेताओं द्वारा 24 हजार युवाओं के भर्ती परिणाम रोकने का जो प्रयास किया गया था। उससे उनकी युवा विरोधी मानसिकता जनता जनार्दन के सामने आ गई है। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आम आदमी को यह एहसास दिलाने का काम किया है कि बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं के उज्जवल भविष्य को भाजपा ही सुरक्षित कर सकती है और जनता विशेष कर युवाओं के साथ देकर हमारी सरकार पर भरोसा जताया है।
सरकार बनते ही जन कल्याण के निर्णय लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नॉनस्टॉप रफ्तार का नजारा पेश किया – मोहनलाल बडौली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार विधानसभा में जारी किए गए संकल्प पत्र को लक्ष्य मानकर पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही 24000 युवाओं को पक्की नौकरी, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करते हुए डीएसई समाज को आरक्षण व अस्पतालों में डायलिसिस निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्णय लेकर सरकार की नॉनस्टॉप रफ्तार का नजारा पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ाते मुख्यमंत्री नए हरियाणा का निर्माण करेंगे।
प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा के नाम से योजनाएं चला कर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया अनुकूल माहौल – डॉ अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा के नाम से योजना चला कर युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुकूल माहौल दिया है। गरीब की भलाई से लेकर फसलों पर एमएसपी देने के निर्देश से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आज प्रदेश की 36 बिरादरी का भरोसा प्रदेश सरकार पर बना है। इस अवसर पर विधानसभा की डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिढ्ढा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फर्जी कंपनियां बनाकर विदेश में काला धन भेजने वाले आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
आरोपियों द्वारा लगभग 700 करोड रुपए अवैध रूप से भेजे जा चुके थे विदेश, अब तक सात आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
चंडीगढ़, 01 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस की राज्य अपराध शाखा ने संगठित अपराध के एक ऐसे मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है। जिसमें आरोपियों द्वारा फर्जी कंपनियां बनाते हुए विदेश में अवैध तरीके से काला धन भेजा जा रहा था। जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा लगभग 700 करोड रुपए अवैध तरीके से विदेशी कंपनियों के खाते में भेजे जा चुके हैं। इस मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जसीट दाखिल की गई है। जानकारी अनुसार हरियाणा पुलिस को इस बारे में 18 मार्च 2024 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत को संज्ञान लेते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध शाखा तथा पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम नीतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी गण संगठित होकर डमी डायरेक्टर्स के नाम कंपनियां रजिस्टर्ड करते थे। इन कंपनियों के डायरेक्टर के बैंक अकाउंट, बैंक कर्मियों से सांठगांठ करके व्यक्तिगत तथा ईकेवाईसी के माध्यम से खुलवाए जाते थे और इन अकाउंट से एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, पासवर्ड रजिस्टर्ड, मोबाइल सिम अपने पास रखकर इन अकाउंट्स को खुद ऑपरेट करते थे। डमी डायरेक्टर्स के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाई गई कंपनियों का विदेशी कंपनियों के साथ बिजनेस दिखाकर गुजरात और मुंबई की बंदरगाह पोर्ट पर विदेश से माल मंगाकर उसे आयात व निर्यात करते थे। इस दौरान इनवॉइस बिल में सामान की कीमत को बाजार की कीमत से कई गुना ज्यादा दर्शाकर भारतीय मुद्रा को विदेशों में भेजते थे और अवैध तौर पर प्रति डॉलर मोटा मुनाफा वसूल करते थे। आरोपियों द्वारा कंपनियों के बिजनेस परिसर, बैंक रिकॉर्ड, आरओसी एंड जीएसटी रिकॉर्ड और आयात निर्यात से संबंधी दस्तावेजों में अलग-अलग दर्शाए जाते थे ताकि राजस्व और सूचना के निर्देश के कस्टम विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जीएसटी आदि विभागों की पकड़ में ना आ सके।
अपराध का यह था तरीका
आरोपित कंपनियों के खाते में रुपए अन्य कंपनियों के खातों से फर्जी सेल, परचेस दिखाकर मंगाए जाते थे और इन कंपनियों के मेजर अकाउंट से रुपए आरोपियों द्वारा डॉलर में विदेशी कंपनियों के अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिया जाता था। आरोपी विदेशी कंपनियों से सामान किराए पर लेकर दस्तावेजों में उनसे खरीदा हुआ दिखते थे और माल का आयात व कुछ समय बाद वापस उसी माल को निर्यात दिखते थे। आयात दिखाए गए सामान की पेमेंट को विदेशी कंपनी के खाते में भेज दिया जाता था। परंतु निर्यात किए गए माल की पेमेंट वापस स्वदेशी कंपनी के खाते में आ जाती। अनुसंधान में तीन आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं जबकि अन्य देहरादून, झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद से हैं। मामले में 5 के खिलाफ न्यायालय में पूर्ण साक्ष्यों के आधार पर चार्ज सीट दाखिल की गई है। अनुसंधान के दौरान आरोपियों से बड़े स्तर पर कंपनियों के फर्जी दस्तावेज, 26 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंपनियों की मोहरें इत्यादि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ इस प्रकरण के अलावा हत्या, गम्भीर चोट इत्यादि के अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं। विशेष अनुसंधान टीम द्वारा उच्च अधिकारियों की देखरेख में गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
नरेश जांगड़ा बने हरियाणा कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के कार्यकारी चेयरमैन
सफीदों, 01 नवम्बर, अभीतक:- कांग्रेस पार्टी के ओबीसी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने सफीदों के पूर्व नगरपार्षद नरेश जांगड़ा को अपने डिपार्टमेंट में हरियाणा प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। नरेश जांगड़ा कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआईं के पूर्व जिलाध्यक्ष व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव और राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कैप्टन अजय यादव ने इस बारे कहा कि नरेश जांगड़ा संगठन में पुराने हैं और वह पार्टी की गतिविधियों में निष्ठा के साथ समर्पित रहे हैं। आज ऐसे जुझारू कार्यकर्ताओं को संगठन में आगे लाने की जरूरत है। जांगड़ा ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ओबीसी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा, हरियाणा के सह- प्रभारी जितेंद्र बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व सांसद डॉ० अशोक तंवर, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का आभार जताया है।
अम्बाला छावनी व शहर के यात्रियों को बड़ी सौगात’
बस का सफर हुआ सस्ता, 10 रुपये से लेकर 25 रुपये में पहुंचेंगे घर
चंडीगढ़, 01 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आज अम्बाला छावनी व शहर के लाखों लोगों को 20 सालों के बाद हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर लोकल बस सेवा की सौगात दी है। इस लोकल बस सेवा के सफलता के बाद नागरिकों को इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इस इलेक्ट्रिक बस सेवा से प्रदूषण भी नहीं होगा। इस जिले के नागरिकों को चुनाव जीतने के बाद एस्केलेटर प्रोजेक्ट के बाद लोकल बस सेवा का दूसरा तोहफा दिया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के लिए विभिन्न रूटों पर चलने वाली चार मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर लोकल बस सेवा का शुभारम्भ किया। हरियाणा दिवस पर शहर के लोगों को लोकल बस सेवा की सुविधा दी गई है। यह बसें अम्बाला शहर से बोह, बब्याल वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, टांगरी बांध, बोह-बब्याल से अम्बाला शहर वाया टांगरी बांध अम्बाला छावनी व लघु सचिवालय, अम्बाला शहर से कलरहेड़ी वाया लघु सचिवालय अम्बाला छावनी, तोपखाना, डिफैन्स कॉलोनी तथा कलरहेड़ी से अम्बाला शहर वाया डिफेन्स कॉलोनी, तोपखाना, छावनी व लघु सचिवालय के रूट पर यह बस सेवा शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन बसों के बारे में लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। इन सुझावों के बाद बस के रूटों में और सुधार लाया जाएगा। यह बस सेवा हर घंटे के बाद लोगों को मिलेगी और 10 रुपये से लेकर 25 रुपये की राशि में लोग अपना सफर तय कर पाएंगें। इससे सालाना सफर करने वाले लोगों को करोड़ों रुपये का आर्थिक फायदा भी होगा, क्योंकि इस रूट पर अब लोगों को 60 रुपये से लेकर 80 रुपये देने पड़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन रूटों पर विदेशों की तर्ज पर बस स्टैंड व बस शैल्टर भी बनाए जाएगें। परिवहन विभाग की तरफ से जनसूई हैड में छठे नए बस स्टैण्ड का निर्माण 3 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और 22 करोड़ रुपये की लागत से अम्बाल कार्यशाला व उपकेंद्र नारायणगढ़ में नए बस स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं अम्बाला शहर बस स्टैण्ड पर 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से ग्राउंड लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।