Haryana Abhitak News 02/11/24

 

जिलेभर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई, मंदिरों में खूब बंटा अन्नकूट
झज्जर, 02 नवम्बर, अभीतक:- शनिवार को गौवर्धन पूजा व अन्नकूट का पर्व शहर व गांवों में धूमधाम से मनाया गया। भगवान गौवर्धन की गोबर से तस्वीर बनाकर विशेष रूप से पूजा की गई और परिवार व समाज की सुख-शांति व समृद्धि का भगवान गौवर्धन से आशीर्वाद मांगा गया। वहीं झज्जर शहर के अलावा कस्बा बेरी व प्रमुख गांवों में अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए मंदिरों व धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। परम्परा अनुसार अनेक मंदिरों में प्रातःकाल पूजा के उपरांत अन्नकूट का प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हो गया था, जो दोपहर बाद तक जारी रहा। अन्नकूट में बाजरा, चावल, मूंग को उबालकर जहां विशेष रूप से अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया गया था वहीं स्वादिष्ट कढ़ी व मूली की भुज्जी मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद के रूप में तैयार की गई। मिठाईयों के त्योहार दीपावली पर मिठाई खाकर ऊब जाने से अन्नकूट के प्रसाद का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। प्रसाद के लिए प्रातःकाल ही लोगों की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई और अन्नकूट प्रसाद की डिमांड को देखते हुए रात भर मंदिरों व धर्मशालाओं में पौष्टिक व स्वादिष्ट प्रसाद तैयार किए जाने में हलवाई व मंदिरों के कार्यकत्र्ता रात भर लगे रहते हैं। अन्नकूट प्रसाद का अपना अलग ही महत्व है और इसी कारण मंदिरों व धर्मशालाओं में अन्नकूट प्रसाद के लिए गौवर्धन के दिन मारामारी मची रहती है। झज्जर शहर के मंदिर बाबा कांशीगिरि, बाबा प्रसाद गिरि मन्दिर, प्राचीन श्री देवी मन्दिर चैरासी घण्टे वाले मन्दिर, बूढ़ा महादेव मन्दिर, प्राचीन श्री गौशाला, मैन बाजार स्थित हनुमान मन्दिर, श्री खाटूश्याम मंदिर, श्री दुर्गा भवन मन्दिर, गोपाल मन्दिर, लेखराज मन्दिर, गिरिराज मार्किट, डाबरा मन्दिर, फ्रैंडस कालोनी महादेव मन्दिर, हरिपुरा स्थित श्रीराम मन्दिर में अन्नकूट पर्व बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। उधर बादली, छुछकवास, मातनहेल, माछरौली, साल्हावास आदि क्षेत्रों में भी इस मौके पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
धर्मनगरी के मंदिरो में भी बंटा अन्नकूट                                                                                                                                                                                                                                                                    बेरी में भी गोवर्धन अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पंजाबियों वाले मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, बाला जी मंदिर, देबी मंदिर, श्राफो वाले मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर माजरिया वाला मंदिर, में ठाकुर जी का प्रसाद तैयार किया। महिलाओं ने भजन कीर्तन गाकर गोर्वधन उत्सव मनाया।
यह है अन्नकूट का महत्व
ज्योतिषाचार्य पंडित पवन कौशिक ने बताया कि गोकुल में जब इंद्र देवता ने घमंड़ में आकर मूसलाधार बरसात शुरूआत करा दी थी, तो भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर गोकुल वासियों की उस बरसात से रक्षा की थी। श्रीकृष्ण अवतार की बात जानकर इन्द्रदेव अपनी मूर्खता पर बहुत लज्जित हुए तथा भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा याचना की। श्रीकृष्ण ने सातवें दिन गोवर्धन पर्वत को नीचे रखकर ब्रजवासियो से आज्ञा दी कि अब से प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट का पर्व उल्लास के परम्परानुसार मनाया जाने लगा। उसी दिन से भगवान श्रीकृष्ण के निमित विशाल अन्नकूट बनना शुरू हुआ और तब से यह परम्परा चली आ रही है कि दिवाली से अगले दिन गोवर्धन की पूजा से पूर्व अन्नकूट बनाया जाता है।

धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, मशीनों व औजारों के साथ की पूजा
बेरी में विश्वकर्मा जयंती पर हवन के उपरांत हुगा भंडारे आयोजन
झज्जर, 02 नवम्बर, अभीतक:- शनिवार को आदि भगवान विश्वकर्मा जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा जयंती पर दस्तकारों, कारीगरों व विश्वकर्मा वंशजों ने अपने औजारों, मशीनों आदि की साफ-सफाई के उपरांत विधिवत रूप से विश्वकर्मा जी की पूजा की और प्रसाद वितरित किया। विश्वकर्मा जयंती पर कारीगरों व मिस्त्रियों ने कामकाज से पूरी तरह से छुट्टी रखी। झज्जर के विश्वकर्मा मंदिर में प्रातःकाल हवन के उपरांत विश्वकर्मा पूजन का कार्यक्रम हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। झज्जर रोड़वेज वर्कशॉप में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। यहां मैकेनिकल स्टाफ द्वारा श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा को याद किया गया और मशीनों व औजारों की पूजा के उपरांत प्रसाद वितरित किया। झज्जर के अलावा बहादुरगढ़ नगर में भी भव्य रूप से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई और अनेक स्थानों पर कार्यक्रम हुए। छुछकवास, बेरी, बहुझोलरी, मातनहेल, साल्हावास, माछरौली, छारा, डीघल, दुल्हेड़ा, दादरी तोए, बादली सहित अनेक कस्बों व गांवों में भी विश्वकर्मा वंशजों ने मशीनों व उपकरणों के साथ-साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। विश्वकर्मा जयंती पर मशीनों व उपकरणों की खासतौर से सफाई भी की गई और अपने आराध्य देव को याद किया गया। कस्बा बेरी की जांगड़ा धर्मशाला एवं विश्वकर्मा मंदिर में भव्य कार्यक्रम हुआ। विश्वकर्मा वंशजों की बैठक में समाज को संगठित होकर आगे बढऩे पर बल दिया गया। राजनैतिक हिस्सेदारी पर भी चिंतन किया गया। समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान फोकस करने पर चर्चा की गई। समाज की प्रतिभाओं व विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किए जाने पर भी चर्चा हुई। बेरी में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बेरी में प्रधान जोरा सिंह जांगड़ा मुख्यातिथि रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन हजारी प्रसाद जांगडा ने की। मंच संचालन अनिल जांगडा ने किया। प्रधान जयभगवान जांगडा, सोमबीर जांगडा ठेकेदार, पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल, अजीत सिंह, मास्टर दयानंद, जोगेन्द्र, मास्टर रामफल, रामधन जांगड़ा, रणसिंह, सुन्दर जांगडा धौड, रामकुमार जहाजगढ, उमेद सिंह जांगड़ा, प्रवीण जांगडा, कुष्ण कुमार, मुकेश पार्षद, सुनिल जांगडा, राहुल जंागडा, हरिदर्शन जांगडा आदि उपस्थित रहे।
निर्माणाधीन श्री विश्वकर्मा के मन्दिर में जांगड़ा समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा की
भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस पर तावडू में निर्माणाधीन श्री विश्वकर्मा के मन्दिर में जांगड़ा समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा व तुलसी पूजा की। विश्वकर्मा पूजा के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

छात्र जतिन जाखड़

एल. ए. स्कूल के  छात्र जतिन जाखड़ ने सीए फाउंडेशन को क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का किया बेहतरीन प्रदर्शन
झज्जर, 02 नवम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल के बाहरवीं कक्षा के छात्र जतिन जाखड़ ने सीए फाउंडेशन को क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया बताया कि झज्जर के जतिन जाखड़ ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीए फाउंडेशन में बेहतरीन अंक हासिल कर क्वालीफाई किया है। स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र जतिन जाखड़ ने कॉमर्स स्ट्रीम में बेहतरीन अंक हासिल किए थे। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधक कमेटी,अध्यापिका मीनाक्षी वर्मा, ज्योति व अपने माँ-बाप को दिया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर जतिन जाखड़ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

शनिवार को गाँव भदाना से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने अपने आँगन में गोवर्धन कि स्थापना कर भगवान गोवर्धन कि पूजा कि व सभी को हार्दिक शुभकामनायें भेंट की।


एच. डी. पब्लिक स्कूल में गोवर्धन पूजा का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया
झज्जर, 02 नवम्बर, अभीतक:- एच. डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में गोवर्धन पूजा का त्योहार बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया। यह त्योहार हिन्दूओं का प्रसिद्ध त्योहार है। निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि गोवर्धन पूजा दीपावली से अगले दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है। इस दिन श्री कृष्ण, गाय और गोवर्धन की पूजा की जाती है। लोग गाय के गोबर से श्री कृष्ण और गोवर्धन पर्वत का स्वरूप बनाकर उनका पूजन करते हैं। इस स्वरूप को अन्नकूट का भोग लगाकर परिक्रमा की जाती है। गोवर्धन पूजा देवराज इंद्र पर भगवान श्री कृष्ण की विजय के अवसर पर मनाया जाता है। यह त्योहार मनाने का उद्देश्य बच्चों में त्योहारों के प्रति संस्कृति और सामाजिकता को बनाए रखना व त्योहारों के प्रति उत्साह पैदा करना है। सभी अध्यापकों एवं मैनेजमेंट के सदस्यों ने अभिभावकों को गोवर्धन की शुभकामनाएं दी।


भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है गोवर्धन पूजा – राजेश भाटिया
श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सव
फरीदाबाद, 02 नवम्बर, अभीतक:- श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-1 में गोवर्धन पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गौ माता के गोबर से गोवर्धन पर्वत की भव्य आकृति तैयार की गई, जिसे दीयों व रंगोली के माध्यम से सजाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व यजमान डॉक्टर मुकेश मेहरा एवं उनकी धर्मपत्नी तपस्या मेहरा व पुत्री निष्ठा एवं प्रतिष्ठा द्वारा सायं 6 बजे विधिवत रुप से गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें भाईचारे व एकता का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है। गोवर्धन पूजा का संबंध द्वापर युग से है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। गोवर्धन पूजा विशेष रूप से मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसाना में मनाई जाती है। राजेश भाटिया ने गोवर्धन पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में श्री कृष्ण ने बृजवासियों को बरसात के देवता इंद्र देव की पूजा ना करके गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए कहा क्योंकि गोवर्धन पर्वत ही बृजवासियों के भरण पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं जब इस बात का पता इंद्र देव को चला तो वे क्रोधित हो गए और बृजवासियों पर मूसलाधार बारिश का प्रहार प्रारंभ कर दिया तब श्री कृष्ण ने गोकुलवासियों व गायों की रक्षार्थ और इंद्र का घमंड तोडने के लिए गोवर्धन पर्वत, छोटी अंगुली पर उठा लिया था। इस तरह से ब्रज वासियों पर जल की एक बूंद भी नहीं पड़ी, सभी गोप-गोपिकाएं उसकी छाया में सुरक्षित रहे। तब श्रीकृष्ण को अवतार की बात जानकर इन्द्रदेव अपने इस कार्य पर बहुत लज्जित हुए और भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा-याचना की। गोवर्धन पूजा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आज के कार्यक्रम के संचालक प्रधान राजेश भाटिया व उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया तथा कार्यकारणी से चेयरमैन-बंसीलाल कुकरेजा, संजीव ग्रोवर-उप प्रधान, अनिल चावला-दलपति, अजय शर्मा-दलपति, आशीष अरोड़ा-उप दलपति, रिंकल भाटिया-प्रचार मंत्री, प्रेम बब्बर-स्टोर इंचार्ज, गगन अरोड़ा, आई.एस. जैन, अरविंद शर्मा, रविंद्र गुलाटी, अमित नरूला, प्रवेश अरोड़ा (पनकी), परीन अरोड़ा, यश छाबड़ा, राजा भाटिया, जतिन मलिक, वरिंदर, सौरभ रत्रा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


एक साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले में उत्तरप्रदेश निवासी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश से बच्चों को सहकुशल किया बरामद
बहादुरगढ़, 02 नवम्बर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई की पुलिस टीम ने एक आरोपी को बच्चों का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एमआईंई सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ पार्ट 2 में चाय काम करती है। उसने शिकायत देते हुए बताया कि सुनील निवासी उत्तर प्रदेश जिसका हमारे घर आना जाना है जिसने रात को मेरे पास फोन किया तब मैं सो गई थी और उसका फोन नहीं उठा पाई वह सुबह मेरी दुकान पर आया और मेरे बच्चे को जिसकी आयु करीब एक वर्ष है को जबरदस्ती लेकर भाग गया जिसकी मैंने काफी तलाश की वह कहीं नहीं मिला इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले की तत्परता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने आरोपी को ढूंढने का साइबर सेल की सहायता से भ्रसक प्रयास किया। इसके बाद पुलिस की टीम बच्चे के वारसान को लेकर आरोपी के ठिकानों पर पहुंची। तो आरोपी को उत्तर प्रदेश से काबू किया गया और बच्चे को से सहकुशल उसके वारसान के हवाले किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील निवासी मोहल्ला बाग नानक चंद जिला आगरा उत्तर प्रदेश पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्याय हिरासत में भेज दिया गया।


पूर्व सैनिकों ने दवाईयां समय पर न मिलने के कारण लगाया जाम
झज्जर, 02 नवम्बर, अभीतक:- पूर्व सैनिकों के लिए झज्जर में खोली गई ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में दवाइयां समय पर मिलने और अव्यवस्था के चलते आज पूर्व सैनिकों के सब्र का बांध टूट गया। पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्स के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने पूर्व सैनिकों को समझाया और समझा बूझकर जाम खुलवा दिया। जाम लगा रहे पूर्व सैनिकों का आरोप है कि ईसीएचएस पॉली क्लिनिक में दवाइयां समय पर नहीं मिल रही हैं और कर्मचारियों द्वारा बार-बार दवाइयांे के लिए चक्कर कटाए जा रहे हैं। दुव्र्यहार भी किया जा रहा है। पूर्व सैनिकों ने कहा है कि ईसीएचएस के प्रबंधक कर्नल अनूप सिंह का व्यवहार भी संतोषजनक नहीं है, जिससे पूर्व सैनिकों में रोष है। कबलाना निवासी पूर्व सैनिक सुरेश कुमार व अन्य पूर्व सैनिकों ने बताया कि दवाइयां समय पर नहीं मिलती, व्यवहार भी अच्छा नहीं किया जाता और कई बार दुव्र्यवहार की शिकायतें भी कई बार आ चुकी हैं। जिससे पूर्व सैनिकों में रोष है। पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस प्रबंधक व अच्छा व्यवहार न करने वाले कर्मचारियों का तबादला किए जाने की मांग की है।

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 2 फैक्ट्री गोदामों में लगी भीषण आग।
दोनों गोदामों में वेस्ट प्लास्टिक की होती थी कटाई और छंटाई।
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी के प्लाट नंबर 1820 ए और बी में लगी आग।
राधिका प्लास्टिक और राम प्लास्टिक नाम से बनाये गए हैं गोदाम।
आग से लाखों का माल जलकर हुआ राख
आग लगने के कारणों का नही हुआ खुलासा।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी।


श्री कप्तान बिरधाना जी के 03 नवंबर के धन्यवादी दौरे के कार्यक्रम

पटाखों के जानलेवा धुएं के कारण झज्जर, बहादुरगढ हिसार, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, जींद, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण लेवल 500 पार पहुंच गया है।
पराली को प्रदूषण का कारण बताकर किसानों पर केस दर्ज करने वाली सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आंख, कान, नाक दिवाली के प्रदूषण से बंद हो गए हैं।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग’
’हरियाणा में जल्द होगा प्रसाशनिक फेरबदल’
सीएमओ में जल्द होगी नई एंट्री
सीएमओ में जल्द मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की नियुक्ति हो सकती हैं
सीएम के प्रधान सचिव की रेस में 3 आईएएस के नाम शामिल हैं
सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रसाशन में भी बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकता हैं

ब्रेकिंग झज्जर
बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत।
भूरावास गांव के किसान संदीप की करंट से हुई मौत।
खेत में धान की फसल की कटाई के लिए गया था संदीप।
किसान के खेत में टूट कर गिरा था हाइटेंशन लाइन का तार।
शिकायत करने पर लाइनमैन बोला- टूटे तार में नही है करंट।
लाइनमैन की बात मानकर किसान खेत से हटा रहा था टूटा हुआ तार।
टूटे हुए तार से किसान संदीप को लगा तेज करंट।
हॉस्पिटल ने किसान को किया मृत घोषित।
मृतक किसान संदीप की पत्नि ने दी पुलिस को शिकायत।
लाइनमैन उपदेश, जे ई, बिजली विभाग के एसडीओ ओर एक्सईएन पर कार्यवाही की मांग।
ग्रामीणों ने पीड़ित किसान परिवार के लिए मांगा मुआवजा।
बिजली के लटकते तारों को ठीक करने के कई बार गुहार लगा चुके थे ग्रामीण।
लेकिन बिजली विभाग ने लटकते और कमजोर तारों की नही ली सुध।

अवैध पीवीसी गोदामो में लगी भीषण आग।
बहादुरगढ बाईपास पर बालौर गांव के पास है अवैध पीवीसी गोदाम।
प्लास्टिक कबाड़ को इकठ्ठा किया जाता था।
अचानक लगी आग से धुंआ धुंआ हुआ आसमान।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।

बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप वाली बेल्ट पहनाने का चलाया अभियान – अजय तेवतिया
झज्जर, 02 नवम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के आदेश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के दिशा निर्देश पर शहर झज्जर में घूमते बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टिव वाली बेल्ट पहनाने का अभियान शुरू किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से ठोस कदम उठाया गया है। न्यायाधीश ने कहा कि धुंध के समय में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर वाली बेल्ट पहनाने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। पशुओं के गले में एक खास किस्म की रेडियम बेल्ट को पहनाया। इससे अंधेरे में भी दूर से आती हर गाड़ियों की रोशनी से बेल्ट चमकेगी। जिससे ड्राइवर सतर्क हो जाएंगे और इंसानों के साथ-साथ पशु भी घायल होने से बच सकेंगे। टीम के सदस्यों ने शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर मिलने वाले हर पशुओं के गले में बेल्ट को बांधा ताकि बढ़ती दुर्घटना को रोका जा सके। अभियान को सफल बनाने में पैरा लीगल वॉलिंटियर श्री कर्मजीत छिल्लर, भोला सिलानी, नवीन सिलाना, प्रदीप धोड, गौरव, निक्कू, संदीप, रोहित, कुलदीप हैप्पी, रौनक, सिद्धार्थ, विकास अक्षय आदि का योगदान रहा।


वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुराग रस्तोगी ने आज हरियाणा के नये मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया
नई दिल्ली, 02 नवम्बर, अभीतक:- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुराग रस्तोगी ने आज हरियाणा के नये मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी श्री विवेक जोशी हरियाणा के मुख्य सचिव होंगे। उनके पदभार ग्रहण करने तक श्री अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

कॉस्मेटिक एसोसिएशन ने दिव्यांग बहनों के साथ मनाया भैया दूज का पर्व
गु्रप डी में चयनित हुई 100 प्रतिशत नेत्रहीन सुमन को सम्मानित कर बताया प्रेरणादायक
कठिन परिस्थितियों में भी क्षमताओं को साबित कर समाज के लिए मिसाल बनी सुमन – अभिषेक बंसल
नेत्रहीन बच्चों के साथ त्यौहार मनाना मानसिक और भावनात्मक विकास में है सहायक – अभिषेक बंसल
भिवानी, 02 नवम्बर, अभीतक:- नेत्रहीन बच्चें समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन कई बार वे अकेलापन महसूस कर सकते हैं। ऐसे में नेत्रहीन बच्चों के साथ त्यौहार मनाने से समाज में उनका स्वागत होता है और वे परिवार एवं समाज के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ कॉस्मेटिक एसोसिएशन ने शनिवार को भैया दूज का पर्व स्थानीय मिनी बाईपास स्थित दिव्यांग चैरिटेबल ट्रस्ट में नेत्रहीन बहनों के साथ मनाया। इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा विशेष रूप से हालही में ग्रुप डी में चयनित हुई 100 प्रतिशत नेत्रहीन युवती सुमन को सम्मानित कर समाज के अन्य लोगों के लिए उसे प्रेरणा बताया। कॉस्मेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों की उपलब्धियां समाज के लिए वास्तव में प्रेरणादायक होती हैं। ये बच्चे कठिन परिस्थितियों में भी अपनी क्षमताओं को साबित करते हैं और समाज के लिए एक मिसाल बनते हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण नेत्रहीन युवती सुमन है, जिन्होंने अपना लक्ष्य साधकर मेहनत की तथा सफलता हासिल करते हुए गु्रप डी में चयन हुई। उन्होंने कहा कि सुमन की सफलता हमें सिखाती है कि असली चुनौती शारीरिक बाधाओं में नहीं होती, बल्कि हमारी सोच में होती है। किसी भी शारीरिक कमी के बावजूद यदि इरादा मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कॉस्मेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है तथा नेत्रहीन बच्चों के साथ भैया दूज मनाकर उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाकर उनका समर्थन और अपनापन महसूस कराते हैं। यह उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाता है। नेत्रहीन बच्चों के साथ भैया दूज मनाना उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक हो सकता है, जो कि उनके जीवन में एक सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *