Haryana Abhitak News 04/11/24

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को तुलसी का पौधा भेंट करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

 

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के स्थानांतरण पर विदाई कार्यक्रम आयोजित
जिले के विकास में सभी अधिकारियों का मिला पूरा सहयोग – डीसी
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के स्थानांतरण पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल जिला के सभी अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की कार्यकुशलता, नेतृत्व और प्रशासनिक सेवाओं की सराहना की। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को जिले के लिए विकासशील और प्रेरणादायक बताया। उल्लेखनीय है कि कैप्टन शक्ति सिंह, आईएएस ने 11 फरवरी 2022 को जिला उपायुक्त का कार्यभार संभाला था। उपायुक्त ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्हें जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला, जिसने जिले के विकास कार्यों को गति दी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले का समग्र विकास एक संयुक्त प्रयास का परिणाम होता है, और इसमें हर अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने विचार रखे और उपायुक्त की जिले के विकास को लेकर विकासात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। डीसी ने अधिकारियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जिले में विकास की गति को बनाए रखने के लिए टीम वर्क और समर्पण की भावना से कार्य करते रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के साथ लंबे समय से कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने उपायुक्त को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। एसडीएम बादली सतीश यादव व एसडीएम रविंद्र यादव ने शॉल भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआरओ प्रमोद चहल,डीडीपीओ निशा तंवर,डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंहल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

जिला की मंडियों में 13 हजार 363 किसानों ने बिक्री किया बाजरा – डीसी
अब तक मंडियों में 35 हजार 544 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 363 किसानों से 35 हजार 544 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 14, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686, बहादुरगढ़ में 185, बेरी मंडी में 1784 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5169, मातनहेल में 13हजार 704 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 37हजार 523 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 34 हजार 930 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

 

झज्जर में वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज शुरु – एसडीएम
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- उप मंडल अधिकारी (ना.) एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी रविंद्र यादव ने बताया कि वाहन पंजीकरण, झज्जर में एचआर-14 वी सीरीज समाप्त हो चुकी है और नई सीरिज एचआर-14 डब्ल्यू आरंभ हो रही है। इच्छुक व्यक्ति पेड नंबर लेने के लिए परिवहन पोर्टल पर जाकर अपना यूजर आईडी बनाकर ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से अपनी पसंद का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकता है।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीएमसी प्रवेश कादयान।

शिकायतों के शीघ्र समाधान सशक्त विकल्प बने समाधान शिविर
समाधान शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच बेहतर हो रहे संबंध, शिविर आयोजन को नागरिक बता रहे सराहनीय कदम
नगर परिषद, पालिका व बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित हो रहे समाधान शिविर
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सरकार की इस नायाब पहल से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास और नए उत्साह का संचार हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों का आयोजन नगर परिषद झज्जर, बहादुरगढ़, नगर पालिका बेरी व जिले के सभी 7 ब्लॉक लेवल पर किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं। शिविरों में अधिकारियों द्वारा तत्काल सुनवाई की जाती है और यथासंभव मौके पर ही समाधान प्रदान किया जाता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि प्रशासन द्वार आयोजित हो रहे समाधान शिविरों का भी फायदा उठाएं। सोमवार को जिले में आयोजित हुए शिविरों 7 समस्याएं दर्ज हुई। सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। शिविर में पहुंचे नागरिकों का कहना है कि सरकार की इस पहल से उन्हें न केवल अपनी समस्याओं को तेजी से हल करवाने का सशक्त विकल्प मिल रहा है, बल्कि उनके और प्रशासन के बीच संबंध और बेहतर हो रहा है। पहले हमें अपनी समस्याओं को लेकर कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इस समाधान शिविर के माध्यम से हमारी शिकायतों का निपटारा एक ही स्थान पर त्वरित व प्रभावी तरीके से हो रहा है। निःसंदेह प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत संबंध विकसित हो रहा है, जो बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए बेहद सकारात्मक है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने में काफी मदद मिल रही है। समाधान शिविरों में जिन समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं हो पाता है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को सौंप दिया जाता है और तय समय सीमा के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

 

मातृशक्ति उद्यमिता योजना में महिलाओं को तीन लाख तक ऋण सुविधा – डीसी
महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर कदम
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है। चालू वित्त वर्ष में 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है,यह योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। योजना के तहत वही महिला पात्र होगी व लाभ उठा पाएंगी जोकि हरियाणा की स्थाई निवासी होंगी व जिनकी 5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय होगी। ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज
उपायुक्त ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा कराने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं तथा आवेदक के पास उपरोक्त सभी दस्तावेजों की दो-दो कॉपी होनी चाहिए।
योजना के तहत इन व्यवसायों के लिए मिल सकता है ऋण
उपायुक्त ने बताया कि इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पात्र महिलाएं कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम,नजदीक पुराना बस स्टैंड, कोठी नंबर 612 झज्जर में संपर्क कर सकती हैं।

गांव एमपी माजरा में रक्तदान शिविर आयोजित
बेरी, 04 नवम्बर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव एमपी माजरा स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर परिसर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से किया गया,जिसमें रक्त संचरण सिविल अस्पताल, झज्जर की टीम द्वारा किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर हैल्थ एजुकेटर दीपक कुमार, रणबीर सिंह व सिविल अस्पताल से डॉ प्रमोद, ममता, कविता, मिनाक्षी, अशोक, विजय, नीरज, नितिन, पुरूषोतम, हरीश कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गांव एमपी माजरा में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करती मेडिकल टीम।

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल झज्जर में मंगलवार पांच नवंबर को उपभोक्ता कष्टड्ढ निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर के कार्यालय में क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी,जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्टि न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन अधीक्षक अभियंता के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।


सीवरेज के मेन हाल से निकल रहा गन्दा पानी, लोगों को हो रही परेशानी
झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- शहर के परशुराम चैक के सामने वाली गली के बाहर और अंदर सीवरेज के बने मेन हाल में से निरंतर गन्दा बदबूदार पानी निकलने से कालोनी वासीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राजेश, लक्ष्मण का कहना है कि बेरी गेट स्थित गऊशाला को जोड़ने वाली गली में से प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आगे इसी गली में नाली पर बने जाल कही पर मुड़े हुए तो कही पर नाली का जाल टूटा हुआ है तो कही मेन हाल टूटा हुआ है। जिससे रात्रि को जब लाइट नही होती तो चोट लगने का डर बना रहता है। सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गलियों में खड़ा रहता है। दुपहिया वाहन चालक अनजान व्यक्ति कई बार चोटिल हो चुके है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है, जिससे कोई और व्यक्ति चोटिल ना हो।

 

हरियाणा सरकार ने 27 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किए जारी
चण्डीगढ़, झज्जर, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 27 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। श्री सी.जी. रजनीकांथन को वित विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। श्री यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का निदेशक व विशेष सचिव और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का निदेशक भी लगाया गया है।
श्री अशोक कुमार गर्ग को गुरूग्राम का जिला नगर आयुक्त और आयुक्त, नगर निगम गुरूग्राम लगाया गया है। श्री राजेश जोगपाल को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा नियुक्त किया गया है। श्री धीरेन्द्र खडगटा को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग का विशेष सचिव तथा उपायुक्त, रोहतक नियुक्त किया गया है। श्री धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव तथा जिला नगर आयुक्त, रोहतक और आयुक्त नगर निगम, रोहतक लगाया गया है। श्री राम कुमार सिंह को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव तथा सिंचाई और जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक, एचएसएमआईटीसी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माइक्रो सिंचाई प्राधिकरण का विशेष सचिव लगाया गया है। श्री शक्ति सिंह को हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर मिल्स का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। श्री अजय कुमार को उपायुक्त गुरूग्राम और श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुरुग्राम का मुख्य प्रशासक भी लगाया गया है। श्री प्रदीप दहिया को झज्जर का उपायुक्त लगाया गया है। श्री मुनीष शर्मा को चरखी दादरी का उपायुक्त लगाया गया है। श्री अनीश यादव को हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर तथा उपायुक्त, हिसार और प्रशासक, एचएसवीपी, हिसार व अतिरिक्त निदेशक अर्बन एस्टेट हिसार लगाया गया है। श्रीमती मोनिका गुप्ता को उपायुक्त पंचकूला तथा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला का मुख्य प्रशासक भी लगाया गया है। श्री प्रशांत पवार को उपायुक्त, नूंह और सीईओ, मेवात डेवलपमेंट एजेंसी, नूंह लगाया गया है। श्रीमती प्रीति को उपायुक्त कैथल लगाया गया है। श्रीमती नेहा सिंह को उपायुक्त कुरूक्षेत्र लगाया गया है। श्री राहुल नरवाल को कॉन्फेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। डॉ विवेक भारती को उपायुक्त महेंद्रगढ़ लगाया गया है। डॉ बह्रमजीत सिंह रांगी को पानीपत का जिला नगर आयुक्त और आयुक्त नगर निगम पानीपत लगाया गया है। श्री विश्राम कुमार मीणा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, फरीदाबाद और विशेष अधिकारी, एपीजेड, फरीदाबाद तथा प्रशासक, एचएसवीपी, फरीदाबाद और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा, फरीदाबाद लगाया गया है। डॉ विशाली शर्मा को करनाल का जिला नगर आयुक्त और आयुक्त नगर निगम करनाल लगाया गया है। श्री सचिन गुप्ता को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अम्बाला और विशेष अधिकारी, एपीजेड, अम्बाला तथा अम्बाला का जिला नगर आयुक्त और आयुक्त नगर निगम अम्बाला लगाया गया है। श्रीमती अपराजित को पंचकूला का जिला नगर आयुक्त और आयुक्त नगर निगम पंचकूला तथा अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पंचकूला लगाया गया है। श्रीमती वैशाली सिंह को एचएसवीपी गुरूग्राम का प्रशासक और अर्बन एस्टेट गुरूग्राम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। श्री नीरज को हिसार का जिला नगर आयुक्त और आयुक्त नगर निगम हिसार लगाया गया है। श्री आनंद कुमार शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, महेंद्रगढ़ लगाया गया है। श्रीमती रेनू सोगन को आयुक्त नगर निगम मानेसर लगाया गया है।

 

डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं, सभी किसानों को समय पर मिलेगा खाद- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को समय पर खाद मिलेगा। पिछले साल रबी सीजन में अक्टूबर 2023 में डीएपी की कुल खपत 1,19,470 मीट्रिक टन (एमटी) थी, जबकि अक्टूबर 2024 में खपत 1,14,000 मीट्रिक टन रही। आज की तारीख में राज्य में डीएपी की उपलब्धता 24000 मीट्रिक टन है और किसानों के लिए डीएपी की दैनिक आपूर्ति के लिए रेक प्लानिंग की गई है। उन्होंने बताया कि 2023 रबी सीजन के दौरान नवंबर में कुल 72697 मीट्रिक टन की खपत हुई थी। राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप, केंद्र ने नवंबर महीने के लिए 1,10,000 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक आवंटित किया है, जिसमें से नवंबर के पहले सप्ताह के लिए रेक मूवमेंट पर 41,600 मीट्रिक टन और दूसरे सप्ताह के लिए 40,000 मीट्रिक टन की योजना बनाई गई है और नवंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में इसे घटाकर 20,000 मीट्रिक टन कर दिया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि डीएपी के लिए रैक योजना तैयार कर ली गई है। भिवानी, दादरी, रोहतक, महेंद्रगढ़, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और जींद को 3 नवंबर को रैक मिलेंगे। इसी प्रकार हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर, सोनीपत और रोहतक को 4 नवंबर, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, हिसार, सिरसा और जींद को 5 नवंबर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर को 6 नवंबर तथा पलवल, नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम को 7 नवंबर को रैक मिलेंगे। सरकार ने आश्वासन दिया कि सभी जिलों को कवर किया जा रहा है।


राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकती है आवेदन
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष पहचानध्मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स शामिल है। इसी प्रकार से एएनएमध्नर्सध्महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन करने की योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है। वहीं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं, सभी किसानों को समय पर मिलेगा खाद- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को समय पर खाद मिलेगा। पिछले साल रबी सीजन में अक्टूबर 2023 में डीएपी की कुल खपत 1,19,470 मीट्रिक टन (एमटी) थी, जबकि अक्टूबर 2024 में खपत 1,14,000 मीट्रिक टन रही। आज की तारीख में राज्य में डीएपी की उपलब्धता 24000 मीट्रिक टन है और किसानों के लिए डीएपी की दैनिक आपूर्ति के लिए रेक प्लानिंग की गई है। उन्होंने बताया कि 2023 रबी सीजन के दौरान नवंबर में कुल 72697 मीट्रिक टन की खपत हुई थी। राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप, केंद्र ने नवंबर महीने के लिए 1,10,000 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक आवंटित किया है, जिसमें से नवंबर के पहले सप्ताह के लिए रेक मूवमेंट पर 41,600 मीट्रिक टन और दूसरे सप्ताह के लिए 40,000 मीट्रिक टन की योजना बनाई गई है और नवंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में इसे घटाकर 20,000 मीट्रिक टन कर दिया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि डीएपी के लिए रैक योजना तैयार कर ली गई है। भिवानी, दादरी, रोहतक, महेंद्रगढ़, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और जींद को 3 नवंबर को रैक मिलेंगे। इसी प्रकार हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर, सोनीपत और रोहतक को 4 नवंबर, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, हिसार, सिरसा और जींद को 5 नवंबर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर को 6 नवंबर तथा पलवल, नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम को 7 नवंबर को रैक मिलेंगे। सरकार ने आश्वासन दिया कि सभी जिलों को कवर किया जा रहा है।

 

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकती है आवेदन
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष पहचानध्मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स शामिल है। इसी प्रकार से एएनएमध्नर्सध्महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन करने की योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है। वहीं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की बैठक में गठित की विभिन्न कमेटियां
रेवाडी़, 04 नवम्बर, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की बैठक सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने विभिन्न एजेंडों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभा व ब्रह्मगढ धर्मशाला के कार्य को सुचारू रूप देने के लिए सभा प्रेस सचिव व मैनेजर सहित विभिन्न कमेटियों के गठन करने में निर्णय लिया है। उन्होंने बताया सभा के प्रेस सचिव के रूप में रमेश वशिष्ठ कंपनी बाग, मैनेजर हेमंत भारद्वाज कुतुबपुर, सहमैनेजर सुरेश शर्मा सरस्वती विहार,दीपक शर्मा संगवाडी,परचेज कमेटी में खुशहाल शर्मा- नई आबादी,भूपेंद्र भारद्वाज बास सिताबराय, जितेंद्र तिवारी बलभद्रसराय, सुभाष शर्मा सेक्टर-4, राजेश वत्स- शुक्रपुरा, शुभ-संबंध कार्यक्रम कमेटी में सुभाष भारद्वाज भाड़ावास, भागमल शर्मा कुतुबपुर, मनमोहन शर्मा कंपनी बाग,दिनेश वशिष्ठ बाससिताबराय,नरेश भारद्वाज सीहा तथा कार्यालय मंत्री दिनेश वशिष्ठ व महेश वशिष्ठ- सरायबलभद्र को नियुक्त किया है। बैठक में सभा में उत्थान के लिए नई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा ब्रह्मगढ़ धर्मशाला के उत्थान के बारे में आपसी सौहार्द के साथ कार्य करने की जिम्मेवारी सभी उपस्थित सदस्यों ने ली। बैठक में उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, महासचिव जयकुमार कौशिक, सहसचिव संदीप भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाड़ी, प्रकाश चंद भारद्वाज, मनीष जोशी, कॉलेजियम मनीष वशिष्ठ व कपीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एल. ए. स्कूल के छात्र जतिन जाखड़ ने सीए फाउंडेशन को क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का किया बेहतरीन प्रदर्शन
झज्जऱ, 04 नवम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल के बाहरवीं कक्षा के छात्र जतिन जाखड़ ने सीए फाउंडेशन को क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया बताया कि झज्जर के जतिन जाखड़ ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीए फाउंडेशन में बेहतरीन अंक हासिल कर क्वालीफाई किया है। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र जतिन जाखड़ ने कॉमर्स स्ट्रीम में बेहतरीन अंक हासिल किए थे। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधक कमेटी, अध्यापिका मीनाक्षी वर्मा, ज्योति व अपने माँ-बाप को दिया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर जतिन जाखड़ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
झज्जऱ, 04 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में झज्जर रोहतक रोड फ्लाईओवर डिघल मौजूद थी। तभी उन्हें एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर चलने लगा जिसे पुलिस पार्टी ने शक की बिना पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि निवासी घरावठी जिला रोहतक के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बेरी, 04 नवम्बर, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी बेरी के एरिया में बीते दिनों जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतवीर सिंह ने बताया कि प्रिंस पुत्र श्री भगवान निवासी वजीरपुर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 25 मार्च 2024 को वह अपने साथियों के साथ बेरी में होली खेलने गया था तभी वहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर मेरी पवन व उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद हम वहां से चले गए और रात को जब हम हर्बल पार्क बेरी के गेट के पास खड़े थे तभी वहां पर पवन व उसके साथी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ गए। पवन ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से मेरे ऊपर फायर कर दिया जिसके बाद हम चारों गाड़ी में बैठकर वहां से गांव बेरी की तरफ भाग गए परंतु पवन व उसके साथियों ने हमारी गाड़ी का पीछा किया आगे रास्ता भीड़ा होने पर हमने अपनी गाड़ी रोक दी और मोटरसाइकिल सवार हमारे पास आ गए और उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश निवासी बेरी के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस की सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल व छः जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व छः जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ निरिक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में नाहरा नाहरी रोड पर मौजूद थी। तभी उन्हें एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर चलने लगा जिसे पुलिस पार्टी ने शक की बिना पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देशी पिस्तौल व छः जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रशांत निवासी लडरावण के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

झज्जर जिला के 29 कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, पुलिस कमिश्नर ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
झज्जऱ, 04 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के आदेशानुसार झज्जर जिला के 29 मुख्य सिपाही को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय झज्जर में पदोन्नति पाने वाले कर्मचारियों को उनका हौसला अफजाई करते हुए स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पदोन्नति पाने वाले कर्मचारी मुख्य सिपाही शक्ति 1627,राजेश कुमार 1099, जितेंद्र 1516, सुरेंद्र 1139, रविंद्र 143, पवन 1384, मुकेश सिपाही अनिल कुमार 573, संदीप 1102, सुरेंद्र 1279, संदीप 104, पव 1206, प्रदीप 1436, सतेन्द्र 54, मनोज 1290, सुरेंद्र 1225, पवन 341, सोमबीर 1307, हरिबल 770, अश्विंदर 1291, जयप्रकाश 952, राजकरण 1349, नीरज 1604, राजीव 160, विजयपाल 1364, अमित 403, सतीश 1626, प्रदीप 1664, मामन 1684, रवि 917 पदोन्नती पाने वाले कर्मचारियों को स्टार लगाकर उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थानाध्चैकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।

सुआ मारकर भागलपुरी निवासी एक व्यक्ति कि हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफतार
बेरी, 04 नवम्बर, अभीतक:- बीते शुक्रवार को भागलपुरी बेरी निवासी एक व्यक्ति की सुए मारकर हत्या करने के मामले में थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतवीर सिंह ने बताया कि मृतक की बहन ने शिकायत देते हुए बताया कि आज मेरा छोटा भाई अरुण बच्चों के साथ गली में खेल रहा था तभी मेरी मौसी का लड़का रिंकू वहां आया और मेरे भाई के साथ झगड़ा करने लगा और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया फिर शाम के समय मेरे भाई को संदीप निवासी भागलपुरी घर से बुलाकर ले गया कुछ समय बाद मुझे सूचना मिली कि मेरे भाई को किसी ने चोट मारी है जिस सूचना पर हम सिविल हॉस्पिटल बेरी पहुंचे तो मेरा भाई वहां खून से लथपथ था और एंबुलेंस में मेरे परिवार वाले मेरे भाई को पीजीआई रोहतक ले जा रहे थे। इन चोटों के कारण मेरे भाई की मौत हो गई है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करने और उपरोक्त मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के मामले में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में चैकी की पुलिस टीम ने कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रिंकू निवासी भागलपुरी बेरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया।


बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह ने झाबुआ के जंगल का दौरा किया
रेवाड़ी, 04 नवम्बर, अभीतक:- बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह ने झाबुआ के जंगल का दौरा किया तथा वन राजिक अधिकारी बावल तथा सरिस्का वन अभयारण्य की टीम को जंगली जानवरों से जानमाल की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कदम उठाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि गत दिनों सरिस्का के जंगल से गांव झाबुआ के जंगल में बाध के आने की सूचनाएं ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी, जिसके बाद से विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास में लगी है। सरिस्का एवं वन विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है और बाघ को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम द्वारा जंगल में ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं।


राजभवन में हरियाणा दिवस हमेशा की तरह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया
राज्यपाल ने समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा दिवस आज राजभवन में हर वर्ष की तरह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया गया। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, लेडी गवर्नर श्रीमती बंडारू वसंथा, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी इस अवसर में उपस्थित रहे। कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में हरियाणा का रसिया, पंजाब का भंगड़ा, राजस्थान का काल बेलिया, हिमाचल प्रदेश का गद्दी नवाला नृत्य की झलक भी देखने को मिली। सभी शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुति मनमोहक और लाजवाब रही। जिससे उन्हें राज्य के समृद्ध इतिहास, जीवंत संस्कृति और गतिशील प्रगति की याद आ गई। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा दिवस राज्य की अनूठी संस्कृति, परंपराओं और विरासत का उत्सव है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने समारोह के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की हरित क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाला हरियाणा आज सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) के विभिन्न प्रावधानों को लागू करने में भी हरियाणा काफी आगे है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कलाकारों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य का गहरा ऐतिहासिक महत्व है, जिसमें महाभारत महाकाव्य से जुड़े कुरुक्षेत्र जैसे स्थल इसे एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने कई शीर्ष स्तर के एथलीट दिए हैं, जिन्होंने ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है। हरियाणा दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा। हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि हम हरियाणा की चहुंमुखी प्रगति के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। हमने हरियाणा में बेहतर खेल नीति दी है, ताकि राज्य के युवा खेलों में आगे बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा हरियाणा दूध-दही वाला प्रदेश है। हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण पंवार, शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित थे। इनके अलावा, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री कृष्ण लाल मिड्ढा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

 

हरियाणा में डीएपी खाद की कृत्रिम कमी – सरकार का किसान विरोधी कदम और खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा
सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री ब्यान दे रहे हैं कि डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है – अभय सिंह चैटाला
बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि किसान को अपनी फसल एमएसपी से कम दाम में बेचनी पड़ रही है और खाद, बीज और दवाईयां ब्लैक में खरीदनी पड़ रही हैं
वैज्ञानिकों के विरोध करने के बावजूद भी खाद डीलर डीएपी के साथ किसानों को नैना यूरिया, बायो डीकंपोजर और बायो डीएपी जैसे बेकार खाद जबरदस्ती बेच रही है
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने कहा कि बीजेपी किसान हितैषी होने का नाटक करती है लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी हमेशा से किसान विरोधी रही है। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि किसान को अपनी फसल एमएसपी से कम दाम में बेचनी पड़ रही है और खाद, बीज और दवाईयां ब्लैक में खरीदनी पड़ रही हैं। हरियाणा में रबी सीजन शुरू होते ही डीएपी उर्वरक की कृत्रिम कमी किसान को सताने के लिए जानबूझकर बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में रबी सीजन में लगभग 25 लाख हेक्टेयर भूमि पर गेहूं और 7 लाख हेक्टेयर भूमि पर सरसों की खेती होती है जिसके लिए 2.5 लाख एम टी डीएपी खाद की जरूरत होती है जबकि 3 नवंबर तक मात्र 1.15 लाख एम टी डीएपी खाद वितरित हुआ है। बीजेपी किसानों को प्रताड़ित करने, उसे लाइन में खड़ा रखने, किसान अपने खेत में न जा सके और कैसे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सके उसके लिए हर संभव प्रयास करती है। सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री ब्यान दे रहे हैं कि डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। आज हालत यह है कि खाद ब्लैक में खरीदना हो तो कोई कमी नहीं है लेकिन किसानों को मिल नहीं रहा। बीजेपी सरकार ने खाद के बैग का वजन भी कम कर दिया, कीमत भी बढ़ा दी और किल्लत भी कर दी। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के विरोध करने के बावजूद भी खाद डीलर डीएपी के साथ किसानों को नैनो यूरिया, बायो डीकंपोजर और बायो डीएपी जैसे बेकार खाद जबरदस्ती बेच रही है। बेहद अफसोस की बात है कि किसानों को थानों में लंबी लंबी लाइन में लगके खाद लेनी पड़ रही है। उपर से पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हैं। बीजेपी सरकार का पूरा ध्यान प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचाने और किसानों को बर्बाद करने पर है। सरकार द्वारा डीएपी खाद की जानबूझकर बनाई गई कृत्रिम कमी राष्ट्र और किसान विरोधी कदम है जिससे फसलों की पैदावार में कमी आएगी और देश की खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित होगा।

सैन्ट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ स्कोलरशीप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टुडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ाई अन्तिम तिथि
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सैन्ट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ स्कोलरशीप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टुडेंट (च्ड-न्ैच् ब्ैैै) वर्ष-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि मंत्रालय द्वारा 31 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवम्बर, 2024 कर दिया है। यह प्रक्रिया 30 जून, 2024 से आरम्भ हो चुकी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के लिए फ्रैश छात्रवृति के पात्र छात्रध्छात्राओं की मैरिट कट ऑफ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त रिन्यूवल के पात्र छात्रध्छात्राएं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में दिशा निर्देश छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस ;ूूू.ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पदद्ध पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित पात्र छात्र, छात्राओं को पुनः सूचित किया जाता है कि वे प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रिन्यूवल हेतु छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस (ूूू.ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद) पर 15 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, संस्थानों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे 30 नवम्बर, 2024 तक आवेदनों का शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन सत्यापन करें ताकि समय पर छात्रवृति का भुगतान किया जा सके।

प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं, किसानों को घबराने की जरूरत नहीं -कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
अधिकारियों को यूरिया खाद की उपलब्धता का जायजा लेने के भी दिए निर्देश
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज प्रदेश में डीएपी खाद की उपलब्धता बारे अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि राज्य में डीएपी की कोई कमी नहीं है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पर्याप्त डीएपी उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। श्री श्याम सिंह राणा ने बैठक के बाद बताया कि मंत्रालय से प्रदेश सरकार को जानकारी दी गई है कि जहां अक्टूबर 2023 के रबी सीजन में डीएपी की कुल खपत 1,19,470 मीट्रिक टन थी, जबकि इस साल अक्टूबर 2024 में यह खपत 1,14,000 मीट्रिक टन दर्ज की गई है। वर्तमान में राज्य में 24,000 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक उपलब्ध है और प्रतिदिन किसानों के लिए डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु रेक योजना तैयार की गई है। 2023 के रबी सीजन में नवंबर माह में डीएपी की खपत 72,697 मीट्रिक टन रही थी। राज्य सरकार के प्रयासों से इस बार केंद्र ने नवंबर के लिए 1,10,000 मीट्रिक टन डीएपी खाद का आवंटन किया है। इसके तहत नवंबर के पहले सप्ताह में 41,600 मीट्रिक टन, दूसरे सप्ताह में 40,000 मीट्रिक टन और तीसरे सप्ताह में 20,000 मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति रेक द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों ने मंत्री को जानकारी दी कि विभिन्न जिलों में डीएपी खाद की आपूर्ति के लिए रेक योजना बनाई गई है। इसके तहत 3 नवंबर को भिवानी, दादरी, रोहतक, महेंद्रगढ़, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और जींद में तथा 4 नवंबर को हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर, सोनीपत और रोहतक में रेक पहुंच चुकी है। अब कल 5 नवंबर को कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पलवल, टोहाना और सिरसा में, 6 नवंबर को खोरी और सिरसा में, 7 नवंबर को कैथल और कुरुक्षेत्र में, 8 नवंबर को भट्टू, टोहाना, सिरसा और धूलकोट में, 9 नवंबर को भट्टू, टोहाना और हिसार में,10 नवंबर को भिवानी, कैथल, कुरुक्षेत्र और जींद में तथा 11 नवंबर को गोहाना और जींद में डीएपी की रेक पहुंचेगी। कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया है कि मांग के अनुसार डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे यूरिया खाद की उपलब्धता का भी जायजा लें। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर खाद की उपलब्धता की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को समय पर डीएपी खाद उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों से यूरिया खाद के स्टॉक का भी आकलन करने का निर्देश दिया, क्योंकि अगले महीने में इसकी मांग बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे पराली का उपयोग उर्वरक के रूप में करें और इसे जलाने से बचें। क्योंकि पराली जलाने से जहां जमीन की उपजाऊ शक्ति कम होती है वहीं मिट्टी में मिलाने से शक्ति बढ़ती है।

तकनीकी शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठयक्रम तैयार करे- महीपाल ढांडा
तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन सहित रोजगारपरक कोर्सों को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए उद्योगों के साथ तालमेल कर पास आउट होने वाले विद्यार्थियों की अधिक से अधिक प्लेसमेंट सुनिश्चित हो, इस पर हमें भविष्य में जोर देना होगा। शिक्षा मंत्री आज पंचकूला में तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर बैठक में शिक्षाविदों, परीक्षाओं, और उद्योग भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) और छात्र परिणामों में सुधार के लिए रणनीतियां बनाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण सुविधाओं, मशीनरी और उपकरणों तथा कंप्यूटर प्रणाली अपग्रेड की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में तकनीकी शिक्षा के शैक्षणिक मानकों को ऊपर उठाने के लिए योग्य शिक्षकों की सेवाएं लेना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हर स्तर की शिक्षा में राष्ट्र भाषा हिंदी को बढ़ावा देने की बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कही है और इस पर हमें अमल करना होगा। हिंदी माध्यम के लिए गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम सामग्री विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। श्री ढांडा ने इस संबंध में हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड को एक समिति गठित करने और समयबद्ध तरीके से इस पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूदा शैक्षणिक कार्यक्रमों की गहन समीक्षा का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे प्रासंगिक हैं या नहीं। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक छात्रों को नौकरी के लायक बनाने की बजाय रोजगार सृजन के लिए तैयार करें। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने समय पर मान्यता और परीक्षाओं के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती बनाने में भागीदारी निभाती है। उद्योगों के साथ वर्तमान में चल रहे समझौते-ज्ञापन को धरातल पर लागू करने के अलावा भविष्य के संभावित समझौता-ज्ञापनों (एमओयू) के बारे में पता करने के भी निर्देश दिए। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हरियाणा की तकनीकी संस्थानों में प्लेसमेंट की गुणवत्ता पर जोर दिया और कहा कि 18 वर्ष की आयु में नौकरियां प्रदान करने में विभाग की भूमिका की सराहनीय रही है। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश ने वर्ष 1966 से तकनीकी शिक्षा में उल्लेखनीय प्रगति तो की है, लेकिन विभाग में अभी भी हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने होंगे और इस क्षेत्र में अग्रणी बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह, निदेशक डॉ. केके कटारिया, अतिरिक्त निदेशक डॉ. वाईपीएस बेरवाल उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के (एचएसबीटीई) के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- आगामी 28 नवंबर से 15 दिसम्बर तक कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित होंगे। यातायात की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से प्रदेश सरकार ने गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत की थी। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानियां पार्टनर देश होगा तथा उड़ीसा पार्टनर राज्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर क्राफ्ट और सरस मेले का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 48 कोस की परिधि में आने वाले स्थलों पर गीता महोत्सव से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

एमडीयू बुक फेयरश् 6 नवंबर से
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा 6 से 8 नवंबर तक 7वें एमडीयू बुक फेयरश् का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस पुस्तक मेले का शुभारंभ करेंगे। यह पुस्तक मेला विवेकानंद पुस्तकालय में 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह पुस्तक प्रदर्शनी लगाएंगे।

यूजीसी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग 6 नवंबर से
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (यूसीसीई) आगामी दिसंबर माह 2024 में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा की तैयारी के लिए 6 नवंबर 2024 से कोचिंग क्लास प्रारंभ करेगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, संबद्ध महाविद्यालयों के नियमित, डीडीई एवं पूर्व विद्यार्थी इस कोचिंग प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन के लिए 5 नवंबर तक तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए यूसीसीई कर्मी अशोक से मोबाइल नंबर 8307920670 पर संपर्क किया जा सकता है।

देश के टाॅप 10 शहरों में शुमार होगा गुरुग्राम – राव नरबीर सिंह
मानेसर क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल करना प्रदेश सरकार का ध्येय है। नगर निगम मानेसर और गुरुग्राम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य हो। साथ ही उन्होंने सख्त शब्दों में अधिकारियों से कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त और पाॅलीथीन को पूरी तरह से बंद करने की दिशा में काम करें। राव नरबीर सिंह सोमवार को नगर निगम मानेसर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। बैठक में राव नरबीर सिंह ने नगर निगम, एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। राव नरबीर सींग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाॅलीथीन का प्रयोग करने वाले दुकान, रेहड़ी चालकों का चालान करें और सुनिश्चित करें कि जहां से वह पाॅलीथीन खरीदते है उन पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण की पहचान करें। पुलिस विभाग की मदद से अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। यदि इसके बाद भी उक्त जगह पर अतिक्रमण मिलेगा तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने निगम क्षेत्र की सोसाइटी में स्थापित एसटीपी की जांच के दिए निर्देश
राव नरबीर सिंह ने बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अशोक कुमार गर्ग से नगर निगम मानेसर से जुड़े विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकारी लेने उपरान्त कहा कि नगर निगम को अपना स्वयं का कार्यालय बनाने की दिशा में भी सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। इंजीनियरिंग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्यों पर जोर दें। सड़क और गलियों के किनारें बनी नाली,नालों की सफाई सुनिश्चित करें। खुले में डाले जाने वाले सीवर के गंदे पानी पर भी सख्ती बरतने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। अधिकारी विशेषकर इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे कार्यालय में समय व्यतीत करने की अपेक्षा फील्ड में ज्यादा समय दें ताकि उन्हें निगम क्षेत्र लोगों की समस्याओं के बारे में पता चल सके। बैठक में निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि निगम क्षेत्र में विभिन्न सोसाइटी से एसटीपी का पानी टैंकर के माध्यम से बिना ट्रीटमेंट के विभिन्न स्थानों पर खुले में छोड़ा जा रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कारवाई की जाए। इसके साथ-साथ निगम क्षेत्र की सभी सोसाइटी में स्थापित एसटीपी की कार्यप्रणाली की भी जांच की जाए कि वे पूर्ण रूप से काम कर रहे हैं या नही। उन्होंने बैठक में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े विषय पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि आमजन को इसमें कोई परेशानी ना हो। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा चैक पर जाम की स्थिति का आंकलन कर वहां दोनों ओर स्लिप रोड बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त श्री जितेंद्र कुमार, एसई श्री विजय ढ़ाका और उप-निगम आयुक्त श्री विनोद नेहरा सहित अन्य अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे।

 

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में तृतीय पुस्तक मेले का किया आगाज
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नये सरदार पटेल पुस्तकालयों का किया उद्घाटन
हमारी संस्कृति और विरासत किताबों में उपलब्ध, ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में अंधकार को किया जा सकता है दूर- मुख्यमंत्री’
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित तृतीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कुरूक्षेत्र के गांव अरूणाय, करनाल के बड़ा गांव और झज्जर के गांव मदाना में बनाए गए सरदार पटेल पुस्तकालयों का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तक मेले का अवलोकन किया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत किताबों में उपलब्ध है। ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में अंधकार को दूर किया जा सकता है। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भी हमारे ज्ञान को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है जहां अंधेरा घना है, वहां दीप जलाना कहां मना है। आज एक पुस्तक भी हम पढ़ते हैं तो वो एक पुस्तक ही दीपक जलाने का काम करेगी। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस मेले में विभिन्न भाषाओं की हजारों पुस्तकें उपलब्ध हैं। यहां उपस्थित लोगों की जनभागीदारिता को देखते हुए पता चलता है कि पुस्तकें कितनी जरूरी हैं। जिस व्यक्ति की जिन विषयों में रूचि है, वे इस मेले में उपलब्ध पुस्तकों से जानकारी हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना विद्यालयों और पुस्तकालयों में होती है। विद्यालयों में गुरु के चरणों में बैठकर और पुस्तकालयों में अध्ययन कर विषयों की गहन जानकारी हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सीएसआर योजना के तहत पिछले तीन साल में 25 से ज्यादा लाइब्रेरियां खोली हैं। आज भी तीन पुस्तकालयों का उद्घाटन किया गया है, जो दूसरे विभागों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
युवाओं को 10 सालों से बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरियां
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वायदा किया है। इन भर्तियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालयों की जरूरत है। जिला मुख्यालयों पर पहले ही जिला स्तरीय लाइब्रेरियां उपलब्ध हैं। अब कॉलेजों व स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी अपग्रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में पुस्तकालय खोले जा रहे हैं। इनमें कंप्यूटर की व्यवस्था भी मुहैया करवाई जा रही है। ऑनलाइन व्यवस्था और ई-बुकस भी उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं। युवा अपने विषय की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां मिली हैं। इससे प्रदेश के युवाओं का माहौल ही बदल गया है। अब प्रदेश का युवा सिफारिशों को ढूंढने की बजाए लाइब्रेरियों में जाकर तैयारी कर रहे हैं।
200 गांवों को बनाया जाएगा आदर्श
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि म्हारा गांव- जगमग गांव योजना के तहत 86 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। बिजली एजेंसियों ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत 200 से अधिक गांवों को आदर्श गांव बनाने का काम किया जा रहा है। सीएसआर के तहत ही गांव के विकास के अलावा गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता पखवाड़ा, पर्यावरण, पेंशन, शिक्षा, लिंगानुपात, खेलों के विकास और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सीएसआर के तहत प्राइवेट कम्पनियों व उद्योगों ने लोगों की बड़ी ही सहायता की थी।
20-20 लाख में तैयार हुई लाइब्रेरी
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा करनाल के बड़ा गांव, कुरूक्षेत्र के अरूणाय गांव तथा झज्जर मदाना कलां गांवों में सरदार पटेल पुस्तकालय के निर्माण में 20-20 लाख रुपये की लागत आई है। इन पुस्तकालयों में कम्प्यूटर व इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इनमें आसपास के गांवों के युवाओं को भी भरपूर लाभ मिलेगा। इस मौके पर कालका की विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह, एसईआईएए के चेयरमैन श्री पीके दास, यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का किया अभिनंदन
संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत डोम समाज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित – नायब सिंह सैनी
समस्त डोम समाज जो स्थान निश्चित कर देगा, वहाँ समाज के लिए धर्मशाला का किया जाएगा निर्माण – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आज उनके निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर प्रदेशभर से आए समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना खाया और कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार मजबूती के साथ प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति और हर वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही संत- महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत समस्त डोम समाज का एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इतना ही नहीं, समस्त डोम समाज प्रदेश में जहां कहीं भी कोई जगह निश्चित कर देगा, वहाँ समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा। श्री नायब सिंह सैनी ने जातिगत राजनीति करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। विपक्षी पार्टियों ने गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने गलत प्रचार किया कि संविधान खतरे में है, जबकि खतरे में संविधान नहीं विपक्ष का वजूद था। विपक्ष को जातिगत राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी हमारे साथ है। हर वर्ग का भरोसा और विश्वास सरकार पर है। हमारी डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। नागरिकों के इसी सहयोग के साथ हमारा हरियाणा प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में अहम योगदान देगा।

नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। श्री नायब सिंह सैनी ने श्री जोशी को सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम हरियाणा के तौर पर हम सब मिलकर प्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

शहरी लोगों के साथ ग्रामीण लोग भी पहुँच रहे समाधान शिविरों में
जनता का विश्वास बढ़ा, दिवाली के बाद लोग पहुँचे समाधान शिविरों में, मौके पर ही हो रहा समस्याओं का समाधान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के बाद 22 अक्टूबर से सभी जिलों में लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर
प्रातः 9 से 11 बजे के बीच अधिकारी कर रहे जन समस्याओं का समाधान
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- प्रदेश में 22 अक्टूबर से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में लोगों की बढ़ी हुई उम्मीद आंकड़ों में भी दिखाई दे रही है। गत माह से अब तक हजारों की संख्या में लोग समाधान शिविरों में पहुँच चुके हैं। इसमें से 3458 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। शेष लंबित समस्याओं का निदान संबंधित विभाग के अधिकारी तय समय सीमा में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर 22 अक्टूबर से लगातार एक माह तक सभी जिलों में जनता की समस्याओं के निवारण के लिए यह समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार स्थानीय निकायों एवं ब्लॉक स्तर पर बीडीपीओ कार्यालयों में अधिकारी सुबह 9 से 11 बजे तक इन शिविरों में जन समस्याओं का गंभीरता से समाधान कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में हर दिन आने समस्याओं में से अधिकतर का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है। प्रदेश के 22 जिलों में सोमवार चार नवंबर तक 5430 लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुँचे। इनमें से 3458 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। लंबित रही समस्याओं के समाधान बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर शिकायतकर्ताओं को अवगत करवाया जा रहा है और उनका भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गत माह में अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से भी इन शिविरों में आ रही शिकायतों की पूरी निगरानी की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरतों के अनुरूप विकास की कार्य योजना बनाने और लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

हरियाणा सरकार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्षों की अधिसूचना की जारी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे गुरुग्राम जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्ष
चंडीगढ़, 04 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने नये सिरे से जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समितियों के चेयरमैनों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को गुरुग्राम जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार, ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज को कैथल व सिरसा, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार को हिसार व रोहतक, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह को नूंह व फरीदाबाद तथा शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा को भिवानी व जींद जिलों की जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समितियों के अध्यक्षों की जिम्मेवारी दी गई है। इनके अलावा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल को रेवाड़ी व पंचकूला, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को महेंद्रगढ़, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा को चरखी दादरी व झज्जर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा को अंबाला व करनाल, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी को पानीपत व यमुनानगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी को फतेहाबाद तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव को पलवल जिलों की जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समितियों के अध्यक्षों की जिम्मेवारी दी गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर को कुरुक्षेत्र तथा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम को सोनीपत जिले की जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समितियों का चेयरमैन बनाया गया है।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के छात्रों का दल राज्य एडवेंचर शिविर जिस्पा के लिए हुआ रवाना
रेवाडी़, 04 नवम्बर, अभीतक:- इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के छात्रों का एक दल राज्य एडवेंचर शिविर के लिए जोश और उत्साह के साथ रवाना हुआ। यह शिविर जिस्पा (हिमाचल प्रदेश) में 5 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें विश्वविद्यालय से हर्ष और आशीष अर्थशास्त्र विभाग से, अनिरुध और तरुण प्रबंधन विभाग से, केशव बीटेक विभाग से और राजकीय महाविद्यालय, खरखड़ा से अभिषेक और अभय इस शिविर में आईजीयू का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में साहसिक गतिविधियों के प्रति रुचि को बढ़ावा देना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक भूमिका निभाना है। यह शिविर 10 दिनों तक चलेगा और इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं। इस दौरान छात्र ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, जिससे न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, बल्कि टीम वर्क और नेतृत्व कौशल भी विकसित होंगे। शिविर के लिए छात्रों के चयन प्रक्रिया में उनके शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक दृढ़ता और उनके पिछले शैक्षणिक प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है। आईजीयू के छात्रों को इस शिविर में भाग लेने के लिए चुना जाना उनके लिए गर्व की बात है। कुलपति प्रो. जे. पी. यादव ने इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के एडवेंचर शिविर छात्रों शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. करण सिंह ने कहा कि यह शिविर छात्रों में आत्मविश्वास और अनुशासन का भी संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों का समग्र विकास होता है और ये भविष्य में भी उनके जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी साबित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *