Haryana Abhiatk News 05/11/24


नवनियुक्त डीसी प्रदीप दहिया ने संभाला कार्यभार
जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- आईएएस अधिकारी प्रदीप दहिया ने मंगलवार को झज्जर उपायुक्त का पदभार संभाल लिया। इससे पहले प्रदीप दहिया जिला हिसार में उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। पदभार संभालते ही डीसी ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और उनसे जिले से संबंधित परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक कार्यों को सुचारु और प्रभावी ढंग से संचालित करने में वे उनका पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है,ऐसे में कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदीप दहिया भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2013 बैच के अधिकारी हैं और राज्य में विभिन्न अहम प्रशासनिक पदों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासनिक प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाएंगे और जनकल्याण की दिशा में सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। डीसी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपना कार्य ईमानदारी, निष्ठा व निर्धारित समय में पूरा करें।
नवनियुक्त डीसी प्रदीप दहिया का लघु सचिवालय पहुंचने पर स्वागत करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा व अन्य अधिकारी।

पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन आईपीएस ने संभाला पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम का कार्यभार
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- हिसार से स्थानांतरित होकर आए दीपक सहारन, आईपीएस ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नरी झज्जर में पुलिस उपायुक्त (पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी श्री दीपक सहारन का तबादला पुलिस डीसीपी मुख्यालय झज्जर व क्राइम के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वे हिसार में अधीक्षक के तौर पर तैनात थे। झज्जर पहुंचने पर उनका पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी शमशेर सिंह, सुरक्षा शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार, सेना शाखा प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन कुमार, रिडर सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार, एमटीओ सहायक उप निरीक्षक राजकुमार, रिडर सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार, स्टैनो सहायता उपनिरीक्षक कुलदीप भुक्कल व सभी शाखा प्रभारियो ने बुके भेंट कर स्वागत किया। पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने कहा कि पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली कार्यवाही की जायेगी। संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई की जायेगी तथा उनके सहयोगियों व गिरोह सहित पूरे अपराधिक तंत्र को पूर्णतया ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही अपराधियों को सूचना तथा सहायता पनाह देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का खरीद फरोख्त करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा झज्जर में सुगम यातायात बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। वे हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं। जिनमे पुलिस उपायुक्त ईस्ट तथा वेस्ट गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त मानेसर, फतेहाबाद, रेवाड़ी, नारनौल करनाल व हिसार आदि जिले शामिल हैं। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस उपायुक्त ने पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया और सभी को अपना कार्य मेहनत और लगन के साथ नियम अनुसार व अविलंब बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन की मजबूत नींव – नीलम अहलावत
संगठन को मजबूत करना सदस्यता अभियान का लक्ष्य – अहलावत
बेरी, 05 नवम्बर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की बेरी विधानसभा की कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बेरी में किया गया। जिसमें सदस्यता अभियान की जिला सह-संयोजक एवं झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्तााओं के मध्य अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्त्ता को पूरी लग्न और मेहनत के साथ सदस्यता के अभियान को पूरा करना है। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत बेरी विधानसभा क्षेत्र मे हजारों की संख्या में भाजपा के सदस्य बनाए जा रहे हैं। बेरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन को बूथ कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश तक मजबूत करना है इस मुहिम से जुड़कर ज्यादा ज्यादा से सदस्य बनाने की भागेदारी निभाए। विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 300 नए सदस्य बनाने हैं। चेयरमैन नीलम अहलावत ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से लोगो को जोड़ना और पार्टी संगठन को मजबूत करना ही सदस्यता अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। देश व प्रदेश लगातार विकास की राह पर दौड़ता रहे इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करते रहना हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा संगठन में विचारधारा का बड़ा महत्व है। कार्यकर्ताओं की मेहनत व पार्टी के संविधान और परम्परा पर पार्टी का संगठन चलता है। पार्टी का सदस्यता अभियान संगठन की मजबूत नींव है। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा प्रदेश सहित पूरे भारत में लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है। जनता को भाजपा पर अटूट विश्वास है। देश की आधी आबादी महिलाओं की है इसलिए महिलाओें काके भी ज्यादा से ज्यादा भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। पूर्व प्रत्याशी संजय कबलाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्यता अभियान 2024 शुरू किया गया है। जिसके तहत आमजन को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवा सकते हैं। अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव बूथ स्तर पर सदस्यता दिलाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला सदस्यता अभियान प्रमुख विनोद बाढसा, जिला महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी, रत्न सागर, विधानसभा संयोजक राजेश आर्य, राजेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सीमा दहिया, जिला सचिव युद्धवीर कादयान, जिला मीडिया प्रभारी नवीन राठी, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, बुद्धराम डीघल, हरीश दलाल, अनुसुचित मोर्चा सन्नी बाल्मीकि, जयपाल भम्वेवा, कैप्टन सुखबीर अहलावत, जगबीर सिंह, बलजीत सिंह शेरिया, संदीव काद्यान, योगेश दुजाना, नरेन्द्र वत्स एवं संदीप राज्याण आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।


जिला की मंडियों में 13 हजार 546 किसानों ने बिक्री किया बाजरा – डीसी
अब तक मंडियों में 35 हजार 904 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 546 किसानों से 35 हजार 904 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 43, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686, बहादुरगढ़ में 187, बेरी मंडी में 1837 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5260, मातनहेल में 13 हजार 890 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 37 हजार 765 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 35 हजार 114 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते चेयरमैन डाॅ रविंद्र बलियाला। उपस्थित जनों को संबोधित करते हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा रविंद्र बलियाला।

एससी वर्ग के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध – चेयरमैन डाॅ रविंद्र बलियाला
हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डाॅ रविंद्र बलियाला ने बहादुरगढ़ में आयोजित एससी एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन कार्यक्रम में की शिरकत
बहादुरगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक:- बीएसएनएल हरियाणा परिमंडल के एससी एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को बहादुरगढ़ स्थित महेश्वरी सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा रविंद्र बलियाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा बीएसएनएल रोहतक की जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया। आयोग के चेयरमैन डा रविंद्र बलियाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष बिजेंद्र बडगुर्जर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है और केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं चलाकर इस वर्ग के चहुंमुखी विकास को कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर ने शिक्षित बनें,संगठित रहें, संघर्ष करें का नारा दिया था,जिसे हमें अपने जीवन में धारण करते हुए निष्ठड्ढा के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करते हुए महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाया। चेयरपर्सन ने कहा कि देशभर में बीएसएनएल की सेवाएं सुदुर व दुर्गम इलाकों में भी सुगमता के साथ मिल रही हैं। इस अवसर पर बीएसएनएल के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, महाप्रबंधक एसके चोपड़ा,डीजेएम सुरेश कुमार, पीजीएम गोबिंद सिंघ, महासचिव एनडी राम, सचिव विजयपाल,बिजेंद्र सिंह, एतेंद्र कुमार, राजेश अलवारिया, अमित कुमार,बिजेंद्र कुमार,सतीश नंबरदार सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संस्कारम स्कूल की छात्रा ने ब्। फाउंडेशन परीक्षा में किया कमाल
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल, खातिवास की छात्रा दिया ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में स्कूल की छात्रा दिया ने उत्तीर्ण होकर स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी की इस सफलता पर माता-पिता के साथ साथ पूरे स्कूल में हर्ष का माहौल है। बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाली दिया गांव खातीवास की निवासी है और यह स्कूल के मेधावी छात्रों में से एक है। इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा बहुत बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी और उसके बाद से ही सीए की तैयारी में जुट गई थी। छात्रा दिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। छात्रा ने बताया कि वह अपनी परीक्षा के परिणाम से काफी खुश हैं और उनका लक्ष्य कॉर्पोरेट क्षेत्र में बतौर सीए सेवा देना है। संस्कारम स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने छात्रा को इस सफलता पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जागरण में आनंद दास आश्रम के अजय दास महाराज का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए समिति सदस्य

रहणीया कालोनी में मां भगवती का नौवां जागरण आयोजित
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया.. भजन पर मंत्र मुग्ध श्रद्धालु
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- रहणीया कालोनी में टैक्टर एजेंसी के पास माँ वैष्णव युवा सेवा समिति के द्वारा नौवें मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। माँ भगवती का भव्य दरबार रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ भगवती के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में शिवानी सैनी, विकास हरियाणवी, कृष्ण, मोहित, मास्टर पवन सहित शेखर सूर्या ने मां भगवती के भजनों से गुणगान किया। मुख्यतिथि कप्तान बिरधाना, विशेष सहयोगी मनीष बंसल, अश्वनी रंगा, मुकुल, सागर, आनंद दास आश्रम के अजय दास महाराज ने शिरकत की। माँ वैष्णव समिति के सदस्यों ने मुख्यतिथि, विशेष सहयोगी एवं अजयदास महाराज का फूल मालाओं से स्वागत किया। पंडाल जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा। इससे से पूर्व विधिवत पूजन कर मुख्यतिथि सतेंद्र कबलाना ने ज्योति प्रचंड की। भजन गायकों ने गणेश वंदना मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे..बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी..बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया..एक बार माँ आ जाओ,फिर आके चली जाना..सहित अन्य भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के प्रधान ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कालोनी के आसपास के लोगों ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया।

सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले शक्ति सिंह को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
बहादुरगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस कार्यालय बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही शक्ति सिंह को सहायता उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने शक्ति सिंह के कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति के बाद आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं इसलिए आपको और अधिक मेहनत लगन व सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता है अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए अपने आप को एक रोल मॉडल स्थापित करना है सहायता उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले हरियाणा पुलिस में 5 अक्टूबर 2008 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जो वर्तमान में पुलिस कार्यालय बहादुरगढ़ में सेनालिपि के पद पर में ही तैनात है।

अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 नवम्बर, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू किया गया। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि धीरज निवासी पैतावास कला चरखी दादरी अवैध हथियार लिए हुए बादली चुंगी शहीदी पार्क बहादुरगढ़ के पास बेचने की फिराक में खड़ा है। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शक की बिना पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

सडक सुरक्षा नियमों को लेकर स्कूलों में होंगी प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं – एसीपी धर्मवीर सिंह
एसीपी कार्यालय में हुआ पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजित
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से जिलाभर के शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं का आयोजित किया जाएंगी,ताकि आमजन को सडक सुरक्षा नियमों से अवगत कराया जा सके। एसीपी धर्मवीर सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को लघु सचिवालय में बने एसीपी ऑफिस में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं 12 नवंबर 2024 को स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी। एसीपी ने कहा कि यातायात संबंधी नियमों के बारे में जागरूकता लाने और भावी चालकों के ड्राइविंग कौशल को बढ़ाने के लिए जिला झज्जर सहित प्रदेशभर में अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चा बचपन से ही जब यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर देता है ,तो यह उसके जीवन भर की आदत बन जाती है, जोकि युवा पीढ़ी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे एक अच्छे शिक्षक भी होते हैं तथा जब वे अपने अभिभावकों व सगे संबंधियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे,तो निश्चित रूप से अभिभावक बच्चों की बात नजर अंदाज नहीं करते। बच्चों द्वारा यातायात नियम संबंधी संदेश उनके माता- पिता व सगे संबंधियों की अंतरआत्मा पर गहरी छाप छोड़ता है। उन्होंने कहा कि ड्राईविंग की समझ के अभाव और यातायात नियमों की निरंतर अवहेलना से सडकों को हादसों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात नियमों की पालना करना बच्चों के साथ ही हम सबके लिए अत्यंत जरूरी है। सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होंगी। इस बीच बैठक में झज्जर ट्रैफिक प्रभारी उप निरीक्षक नरेश संधू ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उपनिरीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक,कक्षा छह के कक्षा आठवी तक,कक्षा नौंवी से दस जमा दो तथा आईटीआई और कॉलेज स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे,जबकि जिला में अग्रणी रहने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, बीईओ बेरी अशोक कादियान, बीईओ झज्जर उपेंद्र नांदल, बहादुररगढ़ बीईओ मुन्नी देवी व यातायात समन्वय उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सहित सडक सुरक्षा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


जेब से मोबाइल फोन व पर्स चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को जेब से मोबाइल फोन व पर्स चोरी करने के मामले में काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि रमेश निवासी ढाकला जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को किसी काम से गैस एजेंसी में आया था।जब वह तहसील मोड पर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और कोसली का रास्ता पूछने लगे और उन्होंने मेरे को भी ले जाने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। जब हम लुहारो की बस्ती के पास पहुंचे तो उन्होंने मुझे वहा पर उतार दिया। जब मेंने उतरने के बाद अपना मोबाइल फोन व पर्स देखा तो जेब में नहीं मिला। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दारा निवासी उकलाना जिला हिसार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी शुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशाल आर्य सम्मेलन का आयोजन गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रांगण में                                                                                                                                                                  झज्जर, 05 नवम्बर, अभीतक:- आगामी शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशाल आर्य सम्मेलन का आयोजन गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रांगण में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा व गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। जिसमें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गरीमामयी उपस्थित रहेगी। जिला झज्जर के आर्यजन आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। आयोजन के समापन के अवसर पर जिला झज्जर की ओर से 10 नवम्बर को डी ए वी बहादुरगढ़ से बसें उपलब्ध रहेगी।

श्री नीतीश अग्रवाल ने संभाला जिला भिवानी के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार, वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
जिला भिवानी पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
जिले को अपराध मुक्त व नशा मुक्त करना पहली प्राथमिकता
भिवानी, 05 नवम्बर, अभीतक:- जिला गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी श्री नीतीश अग्रवाल आईपीएस ने सोमवार को जिला भिवानी में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार संभाल लिया। एसपी श्री नीतीश अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही डीएसपी व अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री नीतीश अग्रवाल आईपीएस ने कहा कि जिले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिये भरसक प्रयास किया जाएगा। साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए गम्भीरत से कार्य किया जाएगा और अधिक से अधिक आम नागिरकों को साइबर अपराधों के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया जाएगा । युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें । उन्होंने कहा कि नए सिरे से सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं और सुरक्षा मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ ही डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी सभी एसएचओ व चैकी इंचार्ज से सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था व अमन शांति बनी रहे, इसी नीति के तहत मेहनत करते हुए कार्य किये जाएंगे। वर्ष 2017 बैच के आईपीएस नीतीश अग्रवाल मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। इससे पहले श्री नितीश अग्रवाल जिला जींद में एएसपी के पद पर, फरीदाबाद में डीसीपी हेड क्वार्टर के पद पर, एन आई टी व डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के पद पर, जिला महेंद्रगढ़ में एसपी के पद पर, स्टेट क्राइम ब्यूरो में एसपी के पद के बाद डीसीपी क्राइम गुरुग्राम से स्थानांतरण जिला भिवानी के एसपी के पद पर हुआ है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्त को जयंती के उपलक्ष्य पर श्रद्धा के साथ किया याद
भिवानी, 05 नवम्बर, अभीतक:- स्थानीय बी डी गुप्ता स्मृति पार्क, हांसी रोड, भिवानी में शिक्षा, राजनीति, समाजसेवा एवं मानव कल्याण के लिए समर्पण भाव से कार्य करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा बाबू श्री बनारसी दास गुप्त की 107वीं पावन जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित हवन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके परिवार व नगर के प्रमुख लोगों ने बाबू जी के स्मृति स्थल पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटिश नमन किया।

परिवहन विभाग की बैठक के बाद अनिल विज ने दी जानकारी’
बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं
हरियाणा में कोई भी वाहन बिना नंबर के नही चलेगा
कोई भी सरकारी बस प्राइवेट ढाबे पर खड़ी नही होगी – अनिल विज
अनिल विज ने कहा सभी जीएम को रूटीन में बस डिपो चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
बिना परमिट के चलने वाली बसों को रोकने के लिए कहा गया है – अनिल विज
बसों की आने-जाने के टाइम के लिए डिजिटल एप बनाने को कहा गया है ताकि आम लोग और विभाग के अधिकारी भी देख सकें बस कहाँ है – अनिल विज
यही नियम प्राइवेट बसों पर भी लागू होगी, जीपीएस लगने के बाद लोगों को परेशानी नही आएगी क्योंकि ग्रामीण लोग इससे परेशान होते है – अनिल विज
हरियाणा के जिन भी बस स्टैंड की मेंटिनेंस होनी है तुरंत करवाने के आदेश दिए हैं – अनिल विज
फूड सेफ्टी टीम बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की चेकिंग करें इसके लिए सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा है – अनिल विज
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पोट आईडेंटिफाई किया जाए और उन्हें ठीक किया जाएगा – अनिल विज
चंडीगढ, 05 नवम्बर, अभीतक:- विज ने कहा हर साल लगभग 10 हजार मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है इसलिए इस संख्या को कम से काम किया जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा। अनिल विज ने कहा रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाने को कहा गया है। अनिल विज ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की प्रमोशन ड्यू है तो तुरंत दिए जाए ये निर्देश दिए है। विज ने कहा गाड़ियों की फिटनेस चैक करने के लिए लेटेस्ट इक्यूपमेंट खरीदने को कहा गया है। अनिल विज ने कहा कि 4300 सरकारी बस चल रही है, जबकि 1500 प्राइवेट बस चल रही है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज से ही प्राइवेट ढाबों पर नही रुकेंगी सरकारी बसे आज से ही आदेश लागू होंगे।
कांग्रेस की तरफ से हार के कारणों के मंथन को लेकर बनाई गई कमेटी पर बोले कैबिनेट मंत्री अनिल विज’
विज ने कहा हार के कारण मैं बता देता हूँ
चुनाव के दौरान राहुल गांधी जैसे ही हरियाणा आये थे मैने कहा था की जहां भी वो जाते है कांग्रेस हार जाती है
विज ने कहा राहुल गांधी जिस जिस राज्य के गए है कांग्रेस हारी है
अब कांग्रेस को देखना है उन्हें कैसे रोकना है
हरियाणा में विपक्ष के नेता पर सहमति ना बन पाने पर बोले अनिल विज
पार्टी में नेता होते हैं धड़ों के नेता नही होता
कांग्रेस धड़ों में बंटा हुआ एक ग्रुप हैं

 

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर 2024 को प्रातः 11 बजे चंडीगढ़ सेक्टर-1 स्थित हरियाणा विधानसभा सदन में बुलाया गया है। विधानसभा सचिवालय द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है।

सिंचाई एवं जल संसाधन व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में सम्मिलित हुई। बैठक में राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

हरियाणा : CETके लिए फिलहाल वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने के संकेत नहीं,
CET में अभी संशोधन नहीं हुआ
बकाया पदों के पेपर 30 नवंबर, 2024 से पहले संभव
चयनित क्लर्क उम्मीदवारों को सही विभाग आवंटन मेरिट अनुसार हों

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित किए गए विभिन्न पदों के परिणामों के आधार पर सभी 2702 नव चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की जांच 11 से 21 नवंबर तक होगी। उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए निदेशालय भू-अभिलेख हरियाणा बेज नंबर 25-26 सेक्टर-4 पंचकूला में उपस्थित होना होगा।


क्षेत्र में बिजली, पानी व डीएपी आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी – राज्यसभा सांसद किरण चैधरी
हलके के लंबित विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा – किरण चैधरी
केबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी हलके के विकास व किसानों को नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कर रही है लगातार कार्य -किरण चैधरी
राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने मंगलवार को राजपुरा खरकड़ी, बापौडा, बीरण, ढाणी बीरण, दांगकला व खुर्द, सागवान व अलखपुरा गांवों में किया जनसभाओं को संबोधित कर लोगों की सुनी समस्याएं
भिवानी, 05 नवम्बर, अभीतक:- राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री किरण चैधरी ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल व नहरी पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नहरी पानी का सामान बंटवारा कर क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक गांव में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसान को बिजाई के समय डीएपी खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। राज्यसभा सांसद किरण चैधरी मंगलवार गांव राजपुरा खरकड़ी, बापौडा, बीरण, ढाणी बीरण, दांगकला व खुर्द, सागवान व अलखपुरा गांव में ग्रामीण जनसभाओं संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली व पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। जिन गांवों के जलघरों में अतिरिक्त वाटर टैंक निर्माण की जरूरत है वहां वाटर टैंकों का निर्माण करवाया जाएगा। क्षेत्र के किसान को सिंचाई के लिए पूरा नहरी पानी दिया जाएगा। सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कई सालों से लंबित पड़े विकास कार्य पूरे करवाएं जाएंगे। गावों में गलियों व नालियों के निर्माण के लिए पूरा ग्रांट दिया जाएगा। देश व प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने बीरण गांव में फिरनी व गलियों के पक्का करवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। दांग खुर्द गांव में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए भी 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। डीएपी खाद के रेलवे रैक जरूरत अनुसार जिले में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री से उनकी खाद को लेकर बात हो चुकी है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी अन्तोदय की भावना से प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। बिना भेदभाव के हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया। पारदर्शिता के साथ बिन खर्ची और पर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई है। इससे गरीब परिवारों के घरों में खुशहाली आई है। इसी की बदौलत से प्रदेश में स्पष्ट बहुमत तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की गरीब कल्याण व प्रत्येक वर्ग के हित में लागू की गई योजनाओं से जरूरत मंद लोगों फायदा मिला है। गरीब व किसानों के परिवारों में खुशहाली आई है। उन्होंने चैधरी बंसीलाल और चैधरी सुरेन्द्र सिंह के रेतिले टीबो को हरियाली के सपने को साकार करना है। हमें मिलजुल आपसी सहयोग से विकास कार्य करवाने हैं। विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों को आगे बढ़ाना है। विधानसभा चुनाव में सबका सहयोग इसके लिए धन्यवाद करती हूँ। उसके लिए मैं हमेशा हमेशा आभारी रहूंगी। क्षेत्र के हर गांव, हर ढाणी और हर बिरादरी के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है। यह विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। यहां अपने परिवार के बीच में आकर अलग ही खुशी की अनुभव करती हूं और हमेशा अपने परिवार के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगी। प्राथमिकता से विकास कार्य करवाऊंगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, ग्रामीण विकास आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व सशक्त है। प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत की साख बढ़ाई है। चैधरी सुरेंद्र सिंह और चैधरी बंसीलाल की सोच के विकास कार्यों के सपने को साकार करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और विकसित भारत के लिए के बेहतर क्रियान्वयन का कार्य करना है। इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, बीडीपीओ विनोद सांगवान, एक्सईएन नवीन देशवाल, अमनदीप देशवाल, कपिलदेव, जितेंद्रमान, एसडीओ विक्रम पूनियां, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, पूर्व चेयरमैन शीशराम गोलागढ़, कृष्ण लेघां, कुलदीप मनसरबास, प्रदीप गोलागढ़, परमजीत मडडू, सुनील सिंघानी, विजय खोरडा, रमेश पंघाल, जयसिंह बाल्मिकी, मोनूदेवसर, सुनील भारीवास, बजरंग मड़डू, सुखबीर चेयरमैन, केके शर्मा, पंकज सिंगला, वासु शर्मा,अशोक सिंगला, रविन्द्र, सरपंच सुल्तान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में कुल 2050 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को मिली मंजूरी
729 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
जीएमडीए की 249.77 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं मंजूर, लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत की 174 किलोमीटर की 6 बड़ी सड़क परियोजनाओं को मिली स्वीकृति’
बाबा सरसाई नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिरसा के निर्माण हेतु ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर को भी मिली मंजूरी’
नई दिल्ली, 05 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल मिलाकर 2050 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में 729 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 36 करोड़ रुपये की बचत की गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री महीपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, डॉ अरविंद कुमार शर्मा, श्री रणबीर गंगवा और श्रीमती श्रुति चैधरी भी उपस्थित रहे। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन, जीएमडीए, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), शुगरफेड, स्कूल शिक्षा और पुलिस विभागों से संबंधित कुल 49 एजेंडा रखे गए, जिसमें से 45 मंजूर किए गए। बैठक में 90 करोड़ रुपये की लागत से जींद शहर में 60 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 15 करोड़ रुपये की लागत से जिला रेवाड़ी के 7 गांवों में नहर आधारित जल आपूर्ति योजना का विकास तथा 96.95 करोड़ रुपये की लागत से पलवल और नूहं में जलापूर्ति में वृद्धि के लिए गांव चांदहट और जनाचोली में 4 रैनीवेल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। इनके अलावा, अन्य परियोजनाओं में गांव बहल में जल आपूर्ति योजना का विस्तार, सीवरेज सुविधाएं और एसटीपी बनाना, महाग्राम योजना के तहत गांव मालब, जिला नूंह में सीवरेज सुविधाएं और सीवरेज उपचार संयंत्र स्थापित करना, फिरोजपुर झिरका शहर (अमृत-2.0 के तहत) के लिए ट्यूबवेल ड्रिलिंग, 2 भूमिगत टैंक और पंपिंग मशीनरी का कार्य, भट्टू कलां में 4 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माण, गन्नौर में 3 एमएलडी डब्ल्यूटीपी और वितरण पाइप लाइन बिछाने सहित वाटर वर्क्स और बूस्टिंग स्टेशन संरचनाओं का निर्माण तथा जगाधरी और यमुनानगर में औद्योगिक अपशिष्ट सहित सीवेज के लिए 19.50 एमएलडी क्षमता का एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शामिल है। बैठक में बाबा सरसाई नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिरसा के निर्माण हेतु ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर को मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 832 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह 24 महीनों में बनकर तैयार होगा।
जीएमडीए की 249.77 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं मंजूर’
बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के 249.77 करोड़ रुपये के 11 प्रोजेक्ट को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसमें 16.40 करोड़ रुपये की लागत से केंद्रीकृत एकीकृत जल प्रबंधन प्रणाली (सीआईडब्ल्यूएमएस) की आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण और कमीशनिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी गई। इनके अलावा, लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत से 174 किलोमीटर की 6 सड़क परियोजनाओं के पुनः निर्माण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य को भी मंजूरी दी गई। इनमें मुख्यतरू द्वारका एक्सप्रेस-वे से आईएमटी मानेसर तक सड़क का पुनः निर्माण और महरौली रोड दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से इफको चैक तक तथा सेक्टर 58 से 67 तक सर्विस रोड का पुनः निर्माण शामिल है। इसके अलावा, 17.34 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम के सेक्टर-48 में ई-बसों के लिए बस डिपो का विकास, गुरुग्राम के सेक्टर 68-95 में जीएमडीए क्षेत्र में 19.73 करोड़ रुपये की लागत से बस क्यू शेल्टर व सेक्टर 99-115 में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ 17.35 करोड़ रुपये की लागत से बस क्यू शेल्टर के निर्माण करने को भी मंजूरी दी गई। जीएमडीए क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दी गई।
झारखंड के दुमका में आवंटित कल्याणपुर-बादलपाड़ा कोयला ब्लॉक के लिए खदान डेवलपर के चयन को मिली मंजूरी’
बैठक में हरियाणा सरकार को झारखंड के दुमका जिले में आवंटित कल्याणपुर-बादलपाड़ा कोयला ब्लॉक के लिए खदान डेवलपर एवं ऑपरेटर (एमडीओ) के चयन को भी अंतिम रूप दिया गया। एमडीओ पहले चरण में इस कोयला ब्लॉक में कोयले की मात्रा तथा उसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगा। इसके अलावा बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए (समूह-1) के अंतर्गत कक्षा 1, 2, 7 और 8 तथा (समूह-ई प्प्) के अंतर्गत कक्षा 3, 4, 5 और 6 के लिए पाठ्य पुस्तकोंध्कार्य पुस्तकों की छपाई और आपूर्ति के लिए भी दरों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि पुस्तकों की कागज की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए तथा समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसैक), सीसीएसएचएयू परिसर, हिसार के लिए 128 जीबी रैम के 66 वर्कस्टेशन तथा 256 जीबी रैम के 44 वर्कस्टेशन की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्थापित आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोर आईटी उपकरणों के रखरखाव के लिए भी एजेंसी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पिराई सत्र 2024-25 के लिए पीपी बैग और जूट बैग की खरीद को भी मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद थे।

कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों में महाभारत काल से जुड़े ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों का विकास होगा
करनाल, 05 नवम्बर, अभीतक:- करनाल में आयोजित द्वितीय महाभारत सर्किट सम्मेलन के बाद सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों में महाभारत काल से जुड़े ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों का विकास होगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिस तरह वृंदावन में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना – जाना लगा रहता है, उसी तरह धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आगमन को लेकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और बेहतर तरीके से योजना बनाकर पर्यटन स्थलों को सुविधाजनक बनाया जाएगा।

सरकार को मंत्रिमंडल पर नोटिस: 14 मंत्री बनाए जाने पर जवाब मांगाय याचिका में कहा- तय सीमा से ज्यादा मिनिस्टर’
इस मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी
चंडीगढ, 05 नवम्बर, अभीतक:- 17 अक्टूबर को नायब सैनी के अलावा 13 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद 18 अक्टूबर को एडवोकेट जगमोहन भट्टी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। याचिका में आरोप लगाया गया कि मंत्रिमंडल में अधिकतम मंत्री 13.5 हो सकते हैं, लेकिन हरियाणा में इस समय 14 मंत्री हैं। संविधान के 91वें संशोधन के तहत राज्य में कैबिनेट मंत्रियों की संख्या विधानसभा के कुल विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती। याचिका में भट्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण कुमार बेदी, श्रुति चैधरी, आरती राव, राजेश नागर और गौरव गौतम के अलावा केंद्र सरकार व हरियाणा विधानसभा को प्रतिवादी बनाया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि हरियाणा सरकार द्वारा जो मंत्री पद और कैबिनेट रैंक बांटी गई है, उसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। विधायकों को खुश करने के लिए मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जा रही है और उनको भुगतान जनता की कमाई से किया जाता है. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा कि तय संख्या से अधिक मंत्री होने के चलते अतिरिक्त मंत्रियों को हटाया जाए। याचिका पेंडिंग रहने तक उन्हें मिलने वाले लाभ पर भी रोक लगाई जाए। इससे पहले भी एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी ने तेरहवीं व चैदहवीं विधानसभा के दौरान 15 फीसदी से ज्यादा मंत्री बनाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

पेंशन लाभ: अब विधवा व तलाकशुदा बेटियों को भी मिलेगा राज्य सम्मान पेंशन का लाभ’
सरकार ने पाॅलिसी में किया संशोधन, मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र’
हरियाणा सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार विधवा या तलाकशुदा बेटियों (बशर्ते उनकी आय के अन्य स्रोत न हों) को भी राज्य सम्मान पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसमें अब सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व के दिशा निर्देशों में संशोधन किया है.प्रहलाद। हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप मंडल अधिकारियों (उपमंडल अधिकारी नागरिक) को पत्र जारी किया है।’
संशोधन के तहत राज्य सम्मान पेंशन पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा बेटियों और दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र जिनकी दिव्यांगता 75 प्रतिशत है, उन्हें भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं तो उन्हें पेंशन में बराबर हिस्सा मिलेगा।’

राजनीतिक धौंस नहीं दिखा सकेंगे अधिकारी:
लिखा- अपने हितों के लिए प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, आदेश नहीं माने तो नौकरी जाएगी’
स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला: अधिकारियों की नहीं चलेगी अब दादागिरी, आदेश नहीं माना तो जाएगी नौकरी’
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकारियों के लिए चेतावनी भरा आदेश जारी किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *