स्वच्छ भारत मिशन के संकल्पों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी – एडीसी सलोनी शर्मा
झज्जर स्थित संवाद भवन में बादली खंड के सरपंचों, स्वच्छता ग्राही और ग्राम सचिवों ने लिया प्रशिक्षण’
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक:- इन दिनों जिला में डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों के बारे में एक सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। बुधवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन संवाद भवन में बादली खंड के अलग अलग गांव के सरपंच, ग्राम सचिव और स्वेच्छा ग्राही ने प्रशिक्षण लिया। काबिलेगौर है कि झज्जर जिला में स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों के बारे में सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले की सभी 250 पंचायतों के सरपंच, स्वच्छा ग्राही, लगभग 200 ग्राम सचिव को शामिल किया जाएगा। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी की तरफ से मास्टर ट्रेनर सुशीला और ललिता राठी सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रही है। प्रत्येक दिन 80 से 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी
डीपीएम मीनू रानी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राम सचिव, सरपंच और स्वच्छाग्रही को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि गांव की स्वच्छता बनाए रखने के लिए हम किस तरीके से योजना बना सकते हैं। किस प्रकार से उसे सफल बना सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी को बताया गया कि वो किस प्रकार से अपने गांव के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अपने गांव के गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक लाभ पहुंचा सकते हैं। ग्राम स्वच्छता कार्य योजना के जरिए अपने गांव को बेहतर सुविधा प्रदान करवा सकते हैं और उसमे सुधार ला सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदान की जा रही अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा से जुड़ी जानकारी
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज -दो में संस्थागत प्रबंधन, शौचालयों का नवीनीकरण, अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा, कीचड़ तथा गंदे पानी की निकासी तथा प्रबंधन की जानकारी प्रदान की जा रही है। भारत सरकार ने ग्राम पंचायत को 9 संकल्पना पर कार्य करने का लक्ष्य दिया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत को पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में असिस्टेंट कॉर्डिनेटर संदीप बोड़िया, खंड समन्वयक संगीता की विशेष भागीदारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवम्बर तक चलेगा।
झज्जर स्थित संवाद भवन में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी प्रदान करती मास्टर ट्रेनर।
जिला की मंडियों से 35 हजार 227 मीट्रिक टन बाजरे का उठान दर्ज – डीसी
अब तक मंडियों में 35 हजार 979 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 575 किसानों से 35 हजार 979 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 54, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 188, बेरी मंडी में 1837 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5323,मातनहेल में 13हजार 890 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि 37हजार 863 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 35 हजार 227 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
करनाल में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक:- करनाल स्थित राजीव गांधी विधुत सदन में 7 नवम्बर गुरुवार को 11 बजे से 1 बजे तक हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन चीफ इंजीनियर, जोनल सीजीआरएफ रोहतक की अध्यक्षता में होगी। बैठक में विशेष तौर पर झज्जर जिला के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ रोहतक के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
गांव छारा में आयोजित जागरूकता शिविर में किसानों को जरूरी जानकारी प्रदान करते अधिकारी।
बागवानी व सब्जी उत्पादन से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी – डॉ राजेन्द्र
गांव छारा में बागवानी विभाग के तत्वावधान में किसान जागरूकता शिविर आयोजित
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव छारा में बुधवार को बागवानी श्जागरूकता अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया, जिसमें गांव व आसपास के कई किसानों ने भाग लिया। जागरूकता शिविर में उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ पिंकी यादव ने किसानों को बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने किसानों से आह्वान किया कि वे अन्य फसलों के अलावा बाग एवं सब्जी फसल लगाने के प्रति रुझान बढ़ायें क्योंकि बाग एवं सब्जी फसलों की काश्त से अन्य फसलों की तुलना में अधिक आय प्राप्त होती है। इस दौरान उद्यान विकास अधिकारी डा नीतू यादव ने किसानों को बताया कि बागवानी विभाग द्वारा नये बागों हेतू 43 हजार रुपये प्रति एकड़ व मसालों की खेती पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़, फूलों की खेती पर चार हजार से 64 सौ रूपये प्रति एकड़ एवं एकीकृत सब्जी उत्पादन हेतु 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जा रही है। बागों में मुख्यत अमरूद, सिटरस एवं बेर के बागों के पौधा रोपण पर सहायता प्रदान की जा रही है। बांस के सहारे सब्जी की खेती, लॉ टनल व ड्रीप पद्धति पर सब्जी उत्पादन हेतु सहायता दी जा रही है।अनुसुचित जाति के किसानों हेतु बांस के सहारे सब्जी की खेती, एकीकृति सब्जी उत्पादन, मशरूम ट्रे व मशरूम झोपड़ी मद में 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। लाभार्थी को स्कीम का लाभ लेने हेतु हार्टनेट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करते हुए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के विवरण सहित सभी दस्तावेज उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होगें। इस अवसर पर पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केन्द्र, मुनीमपुर के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ हेमन्त सैनी ने फूलो की खेती एवं केन्द्र पर चल रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। डॉ सतपाल यादव, वैज्ञानिक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, रईया द्वारा किसानों को बाग लगाने की विधि एवं कौन-2 सी सावधानियां बाग लगाने हेतू ध्यान में रखनी चाहिए, सब्जियों की खेती बारे विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों के परस्पर सहयोग से सही तकनीक का उपयोग करें ताकि कम खर्च से अधिक आय प्राप्त कर सके। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हरभगवान निवासी अग्रवाल कॉलोनी बहादुरगढ़ की दुकान से 10 फरवरी 2024 को दो लड़कों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर कार्रवाई करके तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मंजीत कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी विक्रम निवासी बादली को जो पहले से ही किसी अन्य आपराधिक मामले में भिवानी जेल में बंद है।जिसको पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशान देही पर 2000 रूप कि नगदी बरामद कि गई। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमवीर की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में नजफगढ़ रोड जटवाडा मोहल्ला के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9310 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नितेश निवासी विकास नगर बराही रोड लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने एक पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अमित पुत्र कृष्ण निवासी लाईनपार वत्स कॉलोनी गली बहादुरगढ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा नाहरा-नाहरी रोङ पर शिवम हस्पताल के पास हरिदास स्टील का स्टोक है। हम दो भाई है। 02 सितंबर2024 को मै अपने स्टोक को संभालने के लिए गया हुआ था तभी मेरा भाई नसीब फ्लाई ओवर की साईड से स्टोक पर आया। जिसके कमीज पर काफी खुन लगे हुए थे। जिसने मुझे बताया कि जितेन्द्र के दोस्त ललित ने मुझ पर गोली चलाई। उसके बाद वह वेहोश हो गया,जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्बारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उपनिरीक्षक सहायता उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद कि गई। पकड़े गए आरोपी ललित निवासी झाड़ौदा कला दिल्ली पर उपरोक्त मामले में 5000 का इनाम घोषित किया गया था। वहीं दूसरी आरोपी की पहचान प्रशांत निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत क्या देश अनुसार आरोपियों को न्यायिक की हिरासत में भेज दिया गया।
बीते माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले 1407 वाहनों के किए चालान
ब्लैक फिल्म लगी 16 गाड़ियों, 4 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 266 रॉन्ग पार्किंग के चालान किए गए
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए लगातार जागरूकता के अभियान किए जा रहे हैं और साथ ही यातायात का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1407 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशानिर्देशा अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी करते हुए हजारों वाहनो को चैक किया गया। सभी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी ने स्वयं अपने अपने एरिया में नाकाबंदी व गस्त करते हुए चालान किये है। थाना ट्रैफिक बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार व झज्जर उप निरीक्षक नरेश ने भी अपने एरिया में रहकर नियमो की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किये है। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत गलत दिशा मे वाहन चला रहे 168 वाहन चालकों के चालान किए गए। भारी वाहनो व अन्य वाहनो के लिए निर्धारित लेन को छोडकर दूसरी लेन मे चला रहे 130 वाहनो के चालान काटे गए है। बिना हेलमेट के 44, बिना नंबर प्लेट व बिना पटनर की नंबर प्लेट 159 वाहन के, वहां को गलत पार्किग करने पर 266 वाहनों के चालान किए गए, बुल्ट पटाखा के 4 व ब्लैक फिल्म के16चालान, वही लेने चेंज के संबंध में 130 वाहनों चालकों के चालान किये गये। इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे अन्य 490 वाहनो के चालान काटे गए है। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहा कि झज्जर पुलिस के अभियान के तहत विशेष तौर पर बिना नंबर प्लेट,व ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हेलमेट व कागजातों की जांच भी की जा रही है। इस जांच के कारण चोरी की गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है साथ ही शराब व नशीले पदार्थ कि तस्करों पर भी नकेल कसी जाएगी।आमजन से निवेदन है कि अपना वाहन पार्किंग या पार्किंग के लिए निश्चित किए गए स्थान पर ही खड़ा करे व निर्धारित लेन मे ही अपने वाहन को चलाए। अपने साथ साथ दूसरों की जिंदगी को खतरे मे ना डाले व सुरक्षित वाहन चलाए। आमजन से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा नियमो की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपी काबू, 62 ग्राम 64 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद
बहादुरगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनाकोटिक सैल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दिपक महलावत ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोंटी निवासी बसंत विहार बहादुरगढ़ व हरविंदर निवासी बादली रोड बहादुरगढ़ मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करते है। व नशीला पदार्थ लिए हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली की तरफ से बहादुरगढ़ की तरफ आएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम दिल्ली बहादुरगढ़ रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान दो पहिया वाहन पर विशेष निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात दिल्ली की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को रुकवा कर ड्राइवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोंटी व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरविंदर बताया। पकड़े गए आरोपियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 62 ग्राम 64 मिलीग्राम पाया गया।मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोसली में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करवाएं अधिकारी – विधायक अनिल कुमार
कोसली उपमंडल के अधिकारियों की ली बैठक
रेवाड़ी, 06 नवम्बर, अभीतक:- कोसली उपमंडल के विकास कार्यों को गति देने और लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के उद्देश्य से कोसली के विधायक अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने बैठक के दौरान कोसली में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में देरी आमजन के हितों के विपरीत है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री अनिल कुमार ने कहा कि इन विकास कार्यों का समय पर संपन्न होना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिल सके। विधायक ने इस अवसर पर आमजन की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का हल मौके पर किया जाए। जनता से जुड़ी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करें और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। बैठक में प्रमुख रूप से पानी की आपूर्ति, सडक निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्यों पर चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करें ताकि क्षेत्र के विकास की गति को और अधिक तेज किया जा सके।
जन समस्याओं के निवारण की दिशा में सार्थक सिद्ध हो रहे हैं समाधान शिविर
नागरिकों की समस्याओं का किया जा रहा है त्वरित समाधान
रेवाड़ी, 06 नवम्बर, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे समाधान शिविर सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा बावल व धारूहेड़ा स्थित कार्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खंड स्तर पर बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के दौरान अभी तक 98 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 61 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है जबकि 35 शिकायतें ऐसी है, जिन पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। दो शिकायत सही नहीं पाए जाने पर रिजेक्ट की गई हैं। कुछ शिकायतें ऐसी होती है जिन पर कार्रवाई में समय लगता है। एडीसी एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने बुधवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मकान के लिए मिलेगा 25 लाख का एडवांस लोन
चंडीगढ, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब कर्मचारी मकान बनाने के लिए 25 लाख रुपये तक अग्रिम ले सकेंगे। बेटे-बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये ऋण मिलेगा.प्रहलाद। वाहन और कंप्यूटर खरीदने के लिए भी ऋण की राशि में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी कर्मचारी अब मकान बनाने के लिए 25 लाख रुपये तक ले सकेंगे। अग्रिम राशि और विवाह, वाहन तथा कंप्यूटर खरीदने के लिए ऋण में भी बढ़ोतरी। सभी अग्रिमों की कुल ईएमआइ वेतन के एक तिहाई से अधिक नहीं होनी चाहिए। हरियाणा में सरकारी कर्मचारी अब मकान बनाने के लिए 25 लाख रुपये तक अग्रिम (एडवांस) ले सकेंगे। बेटे-बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये ऋण मिलेगा। वाहन और कंप्यूटर खरीदने के लिए भी ऋण की राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश सरकार ने 14 साल बाद गृह निर्माण, विवाह, वाहन और कंप्यूटर खरीदने के लिए अग्रिम और ऋण की सीमा में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 22 नवंबर 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में यह राशि बढ़ाई गई थी, जबकि इसके बाद प्रदेश में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो चुकी हैं। इसके अलावा महंगाई में भी काफी वृद्धि हुई है। इसे आधार बनाते हुए कर्मचारी संगठन कई वर्षों अग्रिम राशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अग्रिम राशि में बढ़ातेरी को लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, मंडल आयुक्तों, उपायुक्त एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को निर्देश जारी कर दिए हैं। आहरण एवं वितरण अधिकारी (डीडीओ) सुनिश्चित करेंगे कि कर्मचारी द्वारा लिए गए सभी अग्रिमों की कुल मासिक किस्त (ईएमआइ) वेतन के एक तिहाई से अधिक नहीं होनी चाहिए। कर्मचारी की संपत्ति ऋण पूरा होने तक गिरवी रखी जाएगी’
जिला स्तर पर 18 व 19 नवंबर को होगा युवा महोत्सव
विजेता प्रतिभागियों को दिए जाएंगे 1100 रुपये से 21 हजार रुपये तक के नकद पुरस्कार
इच्छुक युवा 12 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
रेवाड़ी, 06 नवम्बर, अभीतक:- केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाने का फैसला लिया है। युवा महोत्सव मनाने का उद्देश्य देश में अनेक लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाने के साथ युवाओं में उनके प्रति जागृति लाना है। इसी कड़ी में 18 व 19 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर युवा महोत्सव के लिए इच्छुक युवा 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव आईजीयू सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाने हेतु सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित करवाने की दिशा में व्यापक कदम उठाए जाएं। इस संबंध में जिला के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि आयोजन में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की सहभागिता रहे। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयोजन में प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान से किसी ना किसी श्रेणी में आवेदन जरूर आएं। संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध अवश्य रहे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता और राज्य की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में भाग लेंगी। यह एक अच्छी पहल है, इससे न केवल लुप्त होती परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं में भी अपनी परंपराओं एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया कि इस युवा महोत्सव में साइंस मेला, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल, लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोकगीत (ग्रुप), लोकगीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व फोटोग्राफी सहित कुल 10 विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता श्रेणी में राज्य की लोक कला, नृत्य एवं सभ्याचार के संबंध में ग्रुप व एकल प्रस्तुति दी जाएगी। ग्रुप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 13 होगी। एकल नृत्य में प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम 5 होगी। इस श्रेणी में ऐसी लोक परंपरा से संबंधित प्रस्तुति दी जाएगी जो लुप्त होने के कगार पर है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की टीमध् दल को 2100 रुपए प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 21 हजार रुपए, जो भी कम हो, इनामी राशि दी जाएगी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की टीमध् दल को 1500 रुपए प्रतिभागी की दर से अथवा अधिकतम 15 हजार रुपए, जो भी कम हो, इनामी राशि दी जाएगी। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 12 नवंबर तक अपनी नजदीकी राजकीय आईटीआई में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से माईभारतपोर्टलडॉटजीओवीडॉटइन पर भी आवेदन किया जा सकता है। युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी व उनकी आयु 16 जनवरी 2025 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है तथा वह अपनी विधा में पूर्ण रूप से निपुण होने चाहिए। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं।
कोसली में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करवाएं अधिकारी – विधायक अनिल कुमार
कोसली उपमंडल के अधिकारियों की ली बैठक
कोसली, 06 नवम्बर, अभीतक:- कोसली उपमंडल के विकास कार्यों को गति देने और लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के उद्देश्य से कोसली के विधायक अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने बैठक के दौरान कोसली में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में देरी आमजन के हितों के विपरीत है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री अनिल कुमार ने कहा कि इन विकास कार्यों का समय पर संपन्न होना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिल सके। विधायक ने इस अवसर पर आमजन की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का हल मौके पर किया जाए। जनता से जुड़ी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करें और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। बैठक में प्रमुख रूप से पानी की आपूर्ति, सडक निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्यों पर चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करें ताकि क्षेत्र के विकास की गति को और अधिक तेज किया जा सके।
पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी करने वाले जालसाजो से रहें सावधान – पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा लगातार शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर विद्यार्थियों व आमजन को अलग-अलग तरीकों से होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जा रही है। आजकल डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भी काफी धोखाधड़ी चली हुई है जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने बताया कि यदि आप थोड़े भी सजग हैं और जागरूक हैं तो डिजिटल अरेस्ट स्कैम से बच सकते हो और ऐसे अपराधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। डिजिटल अरेस्ट ब्लैकमेलिंग का एक नया तरीका है। डिजिटल अरेस्ट का सीधा मतलब होता है कि कोई आपको ऑनलाइन धमकी देकर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आपको डराकर पैसे मांगता है और वीडियो कॉलिंग के दौरान ही जल्द से जल्द पैसे अपने खाते में डालने के लिए दबाव बनाता है। डिजिटल अरेस्ट के दौरान साइबर ठग नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाते हैं और अपना शिकार बनाते हैं। इस दौरान वे लोगों से वीडियो कॉल पर लगातार बने रहने के लिए कहते हैं और इसी बीच केस को खत्म करने के लिए पैसे भी ट्रांसफर करवाते रहते हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यूजर की लापरवाही के कारण लोग अक्सर साइबर ठगी का शिकार होकर अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी गवाह बैठते हैं। साइबर ठग लोगों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए यकीन दिलाते हैं कि उनके या उनके किसी रिश्तेदार के साथ कुछ बुरा हो चुका है या होने वाला है व्हाट्सएप कॉल के समय एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में होता है तो अधिकांश लोग डर जाते हैं इसके बाद उनके जाल में फंसते चले जाते हैं डिजिटल अरेस्ट में साइबर ठग का सबसे बड़ा हथियार व्हाट्सएप वीडियो कॉल होता है वह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं इसलिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में कुछ बदलाव करें जिन में अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आए तो आपके पास सिर्फ नोटिफिकेशन पहुंचे पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घर में रहने वाली महिलाओं डिजिटल अरेस्ट की चपेट में ज्यादा आती हैं क्योंकि वे उनके बेटा, बेटी या पति को किसी फ्रॉड में अरेस्ट करने की बात सुनते ही डर जाती हैं और उन्हें छोड़ने की एवरेज में साइबर ठग पैसों की डिमांड करते हैं या बैंक से संबंधित अकाउंट डिटेल मांग लेते हैं। महिलाएं डर की वजह से पैसे भेज देती हैं या फिर बैंक में संबंधित डिटेल उनको दे देती हैं। इस तरह से साइबर फ्रॉड करने वाले अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता बैंक अकाउंट की डिटेल आधार कार्ड पैन कार्ड की जानकारी ना दें। पर्सनल डाटा और किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड लगा कर रखें। किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर अपनी जानकारी देने की बजाय पहले सामने वाले की पूरी जांच कर लें, शक होने पर तुरंत फोन काट दें और नंबर को ब्लॉक कर दें। साइबर क्राइम होने पर उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।
सड़क हादसा: रोडवेज बस के साथ थार की भीषण टक्कर
हरियाणा की रोडवेज बस ने थार गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके कारण थार गाड़ी पुल से भी नीचे जा गिर गई और बस भी पुल पर जाकर लटक गई। घटना नारनौल की है, जहां ये हादसा हुआ है। हरियाणा रोडवेज बस सवारियों से भरी हुई थी और थार में भी 2 युवक सवार थे। जानकारी अनुसार जिस समय एक्सीडेंट हुआ, उस समय दोनों युवक गाड़ी से बाहर थे। इसलिए उन्हें मामूली चोटें आईं। ये दोनों युवक नारनौल के पटीकरा गांव में सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यहां रोहतक के अस्थल बोहर मठ का संचालन करने वाले कुलदीप यादव के बेटे की सगाई थी। हादसा रेवाड़ी रोड पर चिंकारा रेस्ट हाउस के पास बने पुल पर हुआ।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा राशन वितरण का काम – राजेश नागर
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई सहन नहीं की जाएगी। श्री नागर आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने विभाग की प्रथम बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक से वंचित न रहे, हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है। गरीबों को एएवाई तथा बीपीएल कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा समय पर पहुँचाने के लिए उन्होंने जहां अधिकारियों से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपुओं पर राशन एक तारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि गरीब लोग समय पर अपने अनाज का प्रबंध कर सकें। उन्होंने सभी डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इससे डिपो होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और गरीब व्यक्तियों के राशन में धांधली होने से भी बचा जा सकेगा। श्री राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप और टेक्स्ट-मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए। डिपुओं के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये। उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए , मिलीभगत से कई डिपुओं का लाइसेंस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
हरियाणा पुलिस में डॉग स्क्वायड में शामिल किए गए 27 प्रशिक्षित डॉग, 63 हुई संख्या
इस वर्ष अक्टूबर तक प्रशिक्षित डॉग की मदद से 24 मामले सुलझाते हुए भारी संख्या में नशीला पदार्थ दिया गया बरामद’
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए क्षमता निर्माण को लेकर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड में तैनात डॉग की संख्या को 36 से बढ़ाकर 63 किया गया है। संख्या बढ़ाने के साथ ही डॉग्स को उच्च कोटि का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके एवं अपराधियों को पकड़ा जा सके। परिणामस्वरूप जनवरी 2024 से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक हरियाणा पुलिस के डॉग स्क्वायड की 24 मुकदद्मो को सुलझाने में मदद मिली है। प्रदेश में इस अवधि के दौरान डॉग स्कवायड की मदद से 24 किलो 450 ग्राम गांजा, 17.18 ग्राम हेरोइन, 42.45 ग्राम स्मैक, 10 किलो 572 ग्राम डोडा पोस्त तथा 62 ग्राम चरस की रिकवरी की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस में वर्तमान में तीन तरह के डॉग्स को तैनात किया गया है। इन डॉग्स को इनकी खूबियों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। पहले तरह के डॉग को ट्रैकर डॉग्स कहा जाता है जो चोरी, मर्डर इत्यादि के मामलों में अनुसंधान अधिकारी(आईओ) की मदद करते हैं। इस तरह के डॉग्स राज्य अपराध शाखा के पास है जोकि लैब्राडोर नस्ल के होते हैं। दूसरी प्रकार के डॉग एक्सप्लोसिव डॉग्स के नाम से जाने जाते हैं जो वीआईपी सुरक्षा तथा संदिग्ध स्थानों पर बम आदि की चेकिंग के लिए प्रयोग होते हैं। ये डॉग्स सीआईडी के पास होते हैं। इनमें भी लैब्राडोर नस्ल के डॉग्स प्रयोग किए जाते हैं। तीसरी प्रकार के डॉग नारकोटिक्स डॉग्स होते हैं। ये डॉग्स मादक पदार्थों को जमीन, मकान, बिल्डिंग, व्हीकल आदि से सूंघ कर उनके बारे में इशारा करते है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा पुलिस के पास 63 डॉग्स है जिसमें से पांच डॉग्स हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में तथा 58 डॉग्स हरियाणा के सभी जिलों में तैनात है। इन सभी डॉग्स पर एक-एक डॉग हैंडलर तथा असिस्टेंट डॉग हैंडलर तैनात किया गया है। हरियाणा पुलिस के बेड़े में बेल्जियम शेफर्ड, जर्मन शेफर्ड तथा लैब्राडोर तीन प्रजाति के डॉग शामिल है। इन डॉग्स के खान पान तथा रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स डॉग्स को 3 माह से 6 माह तक की आयु में विभिन्न फर्मों से खरीदा जाता है। तत्पश्चात् इनका मेडिकल चेकअप करवाकर 6 माह के नारकोटिक कोर्स करवाया जाता हैं। यहां इन्हें 6 महीने की और ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद इन डॉग्स को जिलों में भेजा जाता है। नारकोटिक्स डॉग तकरीबन 10 या 11 साल के बाद रिटायर हो जाते है जिसमें रिटायर्ड डॉग्स को नियम अनुसार सबसे पहले डॉग हैंडलर तथा उसके बाद असिस्टेंट डॉग हैंडलर को अपने साथ घर ले जाने का ऑफर दिया जाता है अगर ये दोनों नहीं लेते तो इन्हें किसी एनजीओ या संस्था को दिया जाता है। इन सभी डॉग्स का प्रशिक्षण एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार होता है। इसके अलावा डॉग स्क्वायड द्वारा 26 जनवरी तथा 15 अगस्त पर डॉग शो भी किया जाता है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अपराध नियंत्रण में डॉग स्क्वायड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉग स्क्वायड की मदद से कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। हरियाणा पुलिस द्वारा इन डॉग्स को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के साथ साथ इनकी मूलभूत सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। इन डॉग्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
स्मार्ट आंगनवाड़ी टीम ने प्रारंभिक बचपन शिक्षा एवं देखभाल तथा स्मार्ट आंगनवाड़ी की ट्रैनिंग दी गई
रेवाडी, 06 नवम्बर, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास डिपार्टमेंट के साथ मिलकर रेवाड़ी स्मार्ट आंगनवाड़ी टीम ने प्रारंभिक बचपन शिक्षा एवं देखभाल तथा स्मार्ट आंगनवाड़ी की ट्रैनिंग सभी जैनाबाद और मुंडी के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं दी गई। ट्रेनिंग के दौरान वहां सर्कल सुपरवाइजर प्रियंका, प्रोग्राम मैनेजर दीपांशु दिक्षित उपस्थित थे। नीतीश कुमार जिला कॉर्डिनेटर ने ये कार्यशाला की शुरुआत की। कुल 40 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज के इस सत्र में भाग लिया। जिसको रेवाड़ी स्मार्ट आंगनवाड़ी टीम ने आयोजित किया था। कार्यशाला में खेल आधारित शिक्षण के ऊपर भी बात चित हुई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल साक्षरता पे भी जानकारी दी गई।
काम में कोताही न बरतें अधिकारी – विपुल गोयल
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों साथ बैठक करते हुए काम में कोताही न बरतने और तय समय में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समय में काम पूरा न होने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हमारा लक्ष्य तय समय में विकास कार्यों को पूरा कर फरीदाबाद को और आगे बढ़ाना है और आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है। कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने बैठक में अधिकारियों को सड़कों से संबंधित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि काम को पूरा करने के लिए दैनिक कार्यक्षमता को बढ़ाया जाए, ताकि फरीदाबाद निवासियों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी संबंधित क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को जाने और उनका निदान करें। उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग से जुड़े विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
महिलाओं को जागरूक कर सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करें अधिकारी – श्रुति चैधरी
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिलाओं को जागरूक करते हुए सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करें। ताकि विभाग की योजनाओं का उद्देश्य हासिल किया जा सके। प्रदेश में महिला एवं बाल कल्याण के लिए अधिकारी विटामिन-डी के वितरण, महिलाओं में स्किल डेवलपमेंट व पोषण पर फोकस करते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में सक्रियता से काम करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व पराली न जलाने बारे जागरूकता अभियान में आंगनबाड़ी वर्कर्स अहम भूमिका निभा सकती हैं। इसीलिए विभाग इस बारे में विशेष अभियान चलाए। यह भी महिलाओं व बच्चों के पोषण से जुड़े हुए हैं। विभाग के अधिकारियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पोषण, वात्सल्य व महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं का केंद्र बिंदु हैं। इनके इर्द-गिर्द चलाई जा रही सभी योजनाओं के विकास के लिए एक कार्य योजना का चार्ट तैयार करते हुए उस पर काम शुरू करें। ताकि समय-समय पर इसकी समीक्षा की जा सके। मंत्री ने अधिकारियों से योजना अनुसार प्रगति की जानकारी हासिल की। उन्होंने पोषण योजना के तहत महिलाओं, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से लेकर उनके वितरण तक की बारीकी से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अन्य विभागों के साथ तालमेल से जो योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, उनके लिए आपसी सहयोग बढ़ाएं। वे स्वयं भी जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन देखने के लिए दौरे करेंगी। साथ ही अधिकारी भी फील्ड में दौरा करें और योजना में लक्षित अंतिम बच्चे व महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। कैबिनेट मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर योजनाओं के क्रियान्वयन में तकनीक के प्रयोग को लेकर सजगता जरूरी बता चुके हैं। इसलिए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि विभाग की वेबसाइट पर ढीला-ढाला रवैया न हो। विभाग की वेबसाइट हर समय अपडेट हो। इसे इस तरह से डिजाइन करवाया जाए कि आम आदमी योजनाओं को समझ सके। वेबसाइट में योजनाओं के लिंक इस तरह से अपडेट हों कि लोग वेबसाइट को खोलें तो लिंक पर जाकर बिना किसी परेशानी के योजनाओं को समझ कर उसका लाभ उठा सकें। वेबसाइट अपडेट में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी। वे स्वयं हर रोज वेबसाइट खोलकर देखेंगी। युवा वर्ग को विभाग के जागरूकता अभियानों में जोड़ने की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने महिलाओं व बच्चों में वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड आटा, चावल, पंजीरी व दूध वितरण की जानकारी हासिल की। उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल महिला चैपाल बनाने व नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही प्रदेश में छह साल तक के बच्चों के विकास के मानदंडों वजन व ऊंचाई आदि के मानकों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की रिपोर्ट ली और इस दिशा में ओर अधिक गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। महिलाओं को मोटे अनाज से उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलवाने के निर्देश भी जारी किए। मंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, प्ले स्कूल, क्रैच केंद्रों, खाली पड़े पदों में भर्ती संबंधी परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि नियमानुसार खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बैठक में विभाग की एसीएस अमनीत पी. कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
डीएपी की निर्बाध आपूर्ति का भरोसा, हरियाणा के कृषि मंत्री का ऐलान
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- रबी सीजन के लिए डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) की मांग को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर किसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि डीएपी की कमी के कारण कोई भी खेत बुआई से नहीं छूटेगा। मंत्री ने किसानों की मांग के अनुसार डीएपी की लगातार आपूर्ति का वादा किया। श्री राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजना 3 नवंबर से 11 नवंबर के बीच हरियाणा में कुल 46,495 मीट्रिक टन (एमटी) डीएपी लाने की है। इस सप्लाई शेड्यूल में दैनिक आगमन शामिल हैं, जिसमें गेहूं और अन्य रबी फसलों के लिए महत्वपूर्ण खाद की मौसमी मांग को पूरा करने के लिए वितरण की व्यवस्था की गई है। कृषि मंत्री ने आपूर्ति की समय-सीमा का विवरण देते हुए बताया कि राज्य में 3 नवंबर को 7,938 एमटी, 4 नवंबर को 12,007 एमटी, और 5 नवंबर को 5,350 एमटी, 6 नवंबर को 5,250 एमटी पहुंचा है। अब 7 नवंबर को 2,700 एमटी और 8 नवंबर को भी निर्धारित मात्रा में डीएपी की खेप आने की उम्मीद है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि 9, 10, और 11 नवंबर को क्रमशः 2,650 एमटी प्रतिदिन डीएपी की सप्लाई की जाएगी। इस तरह कुल 46,495 एमटी डीएपी नौ दिनों में राज्य को प्राप्त होगा, जो कृषि विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, किसानों को आवश्यक डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। श्री श्याम सिंह राणा ने वर्तमान में डीएपी के भंडार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में वर्तमान में 6 नवंबर तक 28,670 मीट्रिक टन डीएपी का भंडार मौजूद है। किसानों को समय पर खाद पहुंचाने के लिए लगातार वितरण जारी है। सरकार की तैयारियों को रेखांकित करते हुए, मंत्री ने कहा कि रबी सीजन के लिए कुल डीएपी की लगभग 70ः मांग पहले ही पूरी की जा चुकी है। यह सीजन 24 सितंबर से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा, और इस अवधि में खाद की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे पैनिक खरीदारी से बचें और आवश्यकता अनुसार ही डीएपी खरीदें ताकि आपूर्ति श्रृंखला संतुलित रहे। उन्होंने कहा, अगर किसान केवल अपनी जरूरत के अनुसार डीएपी खरीदेंगे तो यह सुनिश्चित हो सकेगा कि हर किसान को आवश्यकता अनुसार खाद मिले और वितरण में किसी तरह की बाधा न आए। उन्होंने प्रदेश के किसानों के हितों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए बताया कि इन सक्रिय कदमों के साथ, हरियाणा का कृषि क्षेत्र किसानों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराते हुए एक मजबूत बुआई सीजन की ओर अग्रसर है, जिससे प्रदेश की कृषि उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद है।
विज के निर्देश बिना नम्बर केवेहिकल्स की अब खैर नहीं
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि ऐसा कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढ़ाबे पर खड़ी न मिले। परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बसों के आने-जाने के समय इत्यादि की व्यवस्था को लेकर हर तरह से निगरानी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस स्टैडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाईट तथा पंखों सहित मेंटीनेस के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही वहां पर खाने-पीने की वस्तुओ को प्रति दिन चेक करवाया जाए। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है। इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटीन बनाने की संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगाए जाएं और साथ ही दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और कम करना है। उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नति नहीं रूकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए नई तकनीक के उपकरण खरीदे जाए। परिवहन मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पोलिसी तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से सम्बंधित नियम बनाएं जाए। परिवहन मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 4040 बसें, 24 बस डिपो व 13 सब डिपो है। इसके साथ ही 649 रूटों पर राज्य के अंदर रूट, 443 राज्य के बाहर रूट, 877 गांवों के बस रूट है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रति दिन लगभग 11 लाख किलोमीटर बसें चलती है, जिसमें प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते है।
चयनित 2702 पटवारियों के दस्तावेजों की जांच 11 से 21 नवंबर तक’
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही घोषित किए गए विभिन्न पदों के परिणामों के आधार पर सभी 2702 नव चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की जांच 11 नवंबर से 21 नवंबर तक की जाएगी.प्रहलाद। उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए निदेशालय भू-अभिलेख हरियाणा बेज नंबर 25-26 सेक्टर -4 पंचकूला में उपस्थित होना होगा। रोल नंबर 1 से 350 तक के उम्मीदवारों को 11 नवंबर को प्रात 9 बजे, 351 से 700 रोल नंबर वालों को 12 नवंबर को, 701 से 1055 वालों को 13 नवंबर को, 1056 से से 1400 तक वालों को 14 नवंबर को, 1401 से 1750 तक वालों को 18 नवंबर को, 1751 से 2100 तक वालों को 19 नवंबर को, 2101 से 2450 रोल नंबर वालों को 20 नवंबर को तथा 2451 से 2702 तक रोल नंबर वालों को 21 नवंबर को दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्तमअमदनमींतलंदंण्हवअण्पद पर भी देख सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों साथ बैठक करते हुए काम में कोताही न बरतने और तय समय में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों साथ बैठक करते हुए काम में कोताही न बरतने और तय समय में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समय में काम पूरा न होने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हमारा लक्ष्य तय समय में विकास कार्यों को पूरा कर फरीदाबाद को और आगे बढ़ाना है और आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है।
ड्राइविंग लाइसेंस धारक अब 7500 किलोग्राम तक के ट्रांसपोर्ट वाहन चला सकेंगे, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला’
दिल्ली़, 06 नवम्बर, अभीतक:- मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) का ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों को 7,500 किलोग्राम तक के वजन वाले परिवहन वाहन चलाने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला और इसके प्रभाव इस फैसले से अब एलएमवी लाइसेंस धारक 7,500 किलोग्राम तक के वजन वाले ट्रांसपोर्ट वाहनों को भी चला सकते हैं, जिससे उनके लिए कई नई संभावनाएं खुल जाएंगी. इस फैसले के बाद बीमा कंपनियों के लिए भी कुछ नया दृष्टिकोण आएगा, क्योंकि अब उन्हें ऐसे मामलों में बीमा भुगतान करना होगा, जहां एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस धारक ट्रांसपोर्ट वाहनों में दुर्घटना का शिकार होते हैं।
क्या था पहले का नियम?
पहले, मोटर वाहन अधिनियम में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि एलएमवी लाइसेंस धारक को 7,500 किलोग्राम से अधिक वजन वाले परिवहन वाहन चलाने का अधिकार नहीं था. यह मुद्दा पहले भी अदालत में उठ चुका था, खासकर मुकुंद देवांगन बनाम ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मामले में, जहां यह सवाल उठाया गया था कि क्या एलएमवी लाइसेंस धारक को 7,500 किलोग्राम तक के वाहनों को चलाने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे संविधान पीठ को भेजा था, और अब इस मामले में फैसला दिया गया है। इस फैसले के बाद, बीमा कंपनियों को अपने दावों की समीक्षा करनी होगी और अब ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने के लिए एलएमवी लाइसेंस धारकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. इसके अलावा, इस फैसले का असर मोटर वाहन अधिनियम में बदलावों के रूप में भी देखा जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस फैसले को स्वीकार किया है और अब इसके आधार पर नियमों में संशोधन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लाखों लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोग बड़ी गाड़ियों को चलाने के योग्य होंगे, जिससे उनके लिए नई रोजगार और कारोबार के मौके बनेंगे। हालांकि, इसके साथ ही बीमा कंपनियां और सरकार भी इस बदलाव को लागू करने के लिए नए नियमों पर काम करेंगी।
कांग्रेस के नए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल बोले, हरियाणा प्रदेश संगठन को मजबूत करेंगे
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- सबसे बड़ी प्राथमिकता सबको साथ लेकर संगठन मजबूत करने की है। हार को लेकर बनाई गई कमेटी की 9 नवंबर को बैठक होनी है, कई प्रत्याशी की शिकायत आई है, धांधली हुई है म्टड की शिकायत हो अनियमितताएं की शिकायत हैं। सारे प्रूफ इकट्ठा कर कर न्यायालय का रुख करेंगे। कांग्रेस का परिवार एक है, सभी चीजों पर हाई कमान की नजर रहती है। मैं खुद संगठन का व्यक्ति है सह प्रभारी के नाते में खुद ध्यान दूंगा कि संगठन अच्छा बने। सभी लोगों का सामंजस्य स्थापित करेंगे। हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है आइए जानते है उन्हे क्या क्या सौगातें मिली है। हरियाणा सरकार ने 14 साल बाद सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सैनी सरकार ने कर्मचारियों को एडवांस और लोन को लेकर बड़ी राहत दी है।
भारत के महान वैज्ञानिक डॉ सी. वी. रमन की जयंती की पूर्व संध्या पर बनाया विशाल रेखाचित्र
झज्जर, 06 नवम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारत के महान वैज्ञानिक डॉ सी.वी. रमन की जयंती की पूर्व संध्या पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि सीवी रमन का जन्म 7 नवम्बर सन 1888 ई. में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली नामक स्थान में हुआ था। सीवी रमन के पिता चन्द्रशेखर अय्यर एसपीजी कॉलेज में भौतिकी के प्राध्यापक थे। सर सीवी रमन की माता पार्वती अम्मल एक सुसंस्कृत परिवार की महिला थीं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाखापत्तनम में ही हुई। सर चन्द्रशेखर वेंकटरामन ने बारह वर्ष की अल्पावस्था में ही मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। कई दशक पहले की गई कोई वैज्ञानिक खोज, जिसे वर्षों पहले नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया हो और आज भी वह खोज उतनी ही प्रासंगिक हो तो उससे जुड़े वैज्ञानिकों को बार-बार याद करना जरूरी हो जाता है। चन्द्रशेखर वेंकटरमन या सर सीवी रमन एक ऐसे ही प्रख्यात भारतीय भौतिक-विज्ञानी थे, जिन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर में याद किया जा रहा है। उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहला एशियाई होने का गौरव प्राप्त है। प्रकाश के प्रकीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सर सीवी रमन को वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया। उनका आविष्कार उनके नाम पर ही रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता है। रमन प्रभाव का उपयोग आज भी विविध वैज्ञानिक क्षेत्रों में किया जा रहा है। भारत से अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान ने चांद पर पानी होने की घोषणा की तो इसके पीछे भी रमन स्पैक्ट्रोस्कोपी का ही कमाल था। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक, वेदपाल कौशिक, राधेश्याम कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महान वैज्ञानिक डॉ चन्द्रशेखर वेंकटरमन को शत-शत नमन किया।
पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच अध्यक्ष डाॅ अशोक दिक्षित ने कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से महत्वपूर्ण विषयों पर किया विचार-विमर्श
चंडीगढ़, 06 नवम्बर, अभीतक:- पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डाॅ अशोक दिक्षित ने चंडीगढ़ सचिवालय में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के कार्यालय में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया। उनके साथ पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के उपाध्यक्ष रणधीर भारद्वाज, उपाध्यक्ष प्यारेलाल कटारिया, उपाध्यक्ष धर्मवीर डाबला, सचिव धर्म सिंह प्रजापति, सचिव रमेश सांसी ठेकेदार, कार्यकारिणी के सदस्य जगदीश शर्मा, नफे सिंह कौशिक भी साथ में थे।