Haryana Abhitak News 07/11/24

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जागरूकता रंग लाई ,पराली प्रबंधन को लेकर जिले के किसानों में उत्साह
3930 किसानों ने किया पराली प्रबंधन स्कीम के तहत आवेदन
बीते वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ी किसानों की संख्या
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- जिले में पराली प्रबंधन को लेकर किसानों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। पराली प्रबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। यह सकारात्मक बदलाव सरकार और जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियानों का परिणाम है, जिससे किसानों को पराली जलाने के विकल्पों के प्रति संवेदनशील और जागरूक किया है। जिले में करीब 3930 किसान आवेदन कर चुके हैं जिसके तहत 28 हजार 640 एकड़ का रजिस्ट्रेशन हुआ है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसानों को पराली प्रबंधन करने के लिए जोर दिया जा रहा है। पराली का इन सीटू तथा एक्स सीटू प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अब तक जिला के करीब 3 हजार 930 किसानों ने पंजीकरण भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान पराली प्रबंधन को लेकर जागरूक हो रहे हैं जो बेहद सकारात्मक है। किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में रहकर कार्य करें। ग्राम स्तर की टीमें किसानों को जागरूक करें और उन्हें फसल अवशेष प्रबंधन के लाभ तथा पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। वहीं खंड व ग्राम स्तरीय टीमें के नोडल अधिकारी पुलिस विभाग के साथ मिलकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। इस बार भी पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को अनुदान राशि दी जाएगी। किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग के डीडी जितेंद्र अहलावत ने बताया कि जिले में इस वर्ष करीब 28640 एकड़ जमीन पराली प्रबंधन को लेकर रजिस्ट्रेशन हुई है। 3930 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीते वर्ष तक जिले में करीब 900 किसानों ने करीब 9300 एकड़ का फसल अवशेष प्रबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्होंने कहा कि किसान लगातार जागरूक हो रहे हैं जो पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहद अहम है।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जिला की मंडियों में 13 हजार 626 किसानों ने बिक्री किया बाजरा – डीसी
अब तक मंडियों में 36 हजार 66 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 626 किसानों से 36 हजार 66 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 90, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 189,बेरी मंडी में 1897 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5323,मातनहेल में 13 हजार 890 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 37 हजार 952 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 35 हजार 466 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

झज्जर स्थित संवाद भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में झज्जर खंड के पंचायती राज से जुड़े प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर।

स्वच्छता के साथ ही ग्रामीण विकास में आमजन की सहभागिता जरूरी
संवाद भवन में स्वच्छ भारत मिशन के संकल्पों को लेकर झज्जर खंड के सरपंच, ग्राम सचिव और स्वच्छाग्रही को दिया गया प्रशिक्षण
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों को लेकर चल रहे सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंचों,स्वच्छाग्रही और ग्राम सचिवों को खंडवार स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को कार्यक्रम के चैथे दिन झज्जर खंड के प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर ने गांव की स्वच्छता से जुड़े उपायों की जानकारी दी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवम्बर तक चलेगा। डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार आयोजित कार्यक्रम में डीपीएम मीनू रानी ने गांवों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए हम किस तरीके से योजना बना सकते हैं। किस प्रकार से उसे सफल बना सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वो किस प्रकार अपने गांव के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अपने गांव के गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक लाभ पहुंचा सकते हैं। ग्राम स्वच्छता कार्य योजना के जरिए अपने गांव को बेहतर सुविधा प्रदान करवा सकते हैं और उसमे सुधार ला सकते हैं। नव चयनित ग्राम सचिवों, सरपंचों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने मन में आने वाले सवाल पूछे तथा अपने संदेह को दूर करके जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि झज्जर जिला में स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों के बारे में सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसमें जिले की सभी 250 पंचायतों के सरपंच, स्वच्छा ग्राही, लगभग 200 ग्राम सचिव को शामिल किया जाएगा। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी की तरफ से मास्टर ट्रेनर सुशीला और ललिता राठी सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा से जुड़ी जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज -दो में संस्थागत प्रबंधन , शौचालयों का नवीनीकरण,अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा, कीचड़ तथा गंदे पानी की निकासी तथा प्रबंधन की जानकारी प्रदान की जा रही है। केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत को 9 संकल्पना पर कार्य करने का लक्ष्य दिया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बादली में वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज एचआर 89बी शुरु – एसडीएम
बादली, 07 नवम्बर, अभीतक:- उप मंडल अधिकारी(ना.) एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी सतीश यादव ने बताया कि वाहन पंजीकरण, बादली में एचआर-89 ए सीरीज समाप्त हो चुकी है और नई सीरीज एचआर-89 बी आरंभ हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति पेड नंबर लेने के लिए परिवहन पोर्टल पर जाकर अपना यूजर आईडी बनाकर ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से अपनी पसंद का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकता है।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना आवेदन तिथि बढ़ी, 15 नवम्बर तक का मौका
दिव्यांग छात्रों के शैक्षिक सपनों को मिलेगा संबल, वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों के शैक्षिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय द्वारा विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से दिव्यांग छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में प्रमुख रूप से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी की छात्रवृत्तियां शामिल हैं, जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ दिव्यांग छात्र देशभर में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी और वे समाज में अपनी एक विशेष पहचान बना सकेंगे। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 15 नवम्बर कर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को आवेदन का मौका मिल सके। डीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शुरू हो चुकी हैं। ये योजनाएं ऐसे दिव्यांग छात्रों के लिए हैं, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। उन्होंने बताया कि आवेदकों के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। साथ ही, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय भी निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी, जिसको बढ़ाकर अब 15 नवम्बर कर दिया गया है। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (ीजजचरूध्ध्ूूू.ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पदध्) पर जा सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदक के अभिभावक या संरक्षक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नगर परिषद कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए ईओ केके यादव।

समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक – डीसी
समाधान शिविर में समस्या का समाधान होने पर लोग सरकार व जिला प्रशासन का जता रहे आभार
समाधान शिविर में 15 नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के निदान में कारगर साबित हो रहे हैं। गुरुवार को जिले में आयोजित शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित व प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में गुरुवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में 15 नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही समाधान किया गया। सर्वाधिक शिकायतें स्थानीय निकाय विभाग के पास पहुंची। ईओ केके यादव ने नगर परिषद में शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में समाधान शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में नगर परिषद, नगर पालिका व ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश नागरिक प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। जिले में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अगर किसी नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में व अन्य कोई समस्याएं पेश आ रही हैं तो वे समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जागरूकता रंग लाई, पराली प्रबंधन को लेकर जिले के किसानों में उत्साह
3508 किसानों ने किया पराली प्रबंधन स्कीम के तहत आवेदन
बीते वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ी किसानों की संख्या
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- जिले में पराली प्रबंधन को लेकर किसानों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। पराली प्रबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। यह सकारात्मक बदलाव सरकार और जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियानों का परिणाम है, जिससे किसानों को पराली जलाने के विकल्पों के प्रति संवेदनशील और जागरूक किया है। जिले में करीब 3508 किसान आवेदन कर चुके हैं जिसके तहत 25 हजार 859 एकड़ का रजिस्ट्रेशन हुआ है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसानों को पराली प्रबंधन करने के लिए जोर दिया जा रहा है। पराली का इन सीटू तथा एक्स सीटू प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अब तक जिला के करीब 3 हजार 508 किसानों ने पंजीकरण भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान पराली प्रबंधन को लेकर जागरूक हो रहे हैं जो बेहद सकारात्मक है। किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में रहकर कार्य करें। ग्राम स्तर की टीमें किसानों को जागरूक करें और उन्हें फसल अवशेष प्रबंधन के लाभ तथा पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। वहीं खंड व ग्राम स्तरीय टीमें के नोडल अधिकारी पुलिस विभाग के साथ मिलकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। इस बार भी पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को अनुदान राशि दी जाएगी। किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग के डीडी जितेंद्र अहलावत ने बताया कि जिले में इस वर्ष करीब 25859 एकड़ जमीन पराली प्रबंधन को लेकर रजिस्ट्रेशन हुई है। 3508 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीते वर्ष तक जिले में करीब 900 किसानों ने करीब 9300 एकड़ का फसल अवशेष प्रबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्होंने कहा कि किसान लगातार जागरूक हो रहे हैं जो पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहद अहम है।

भारतीय आस्था से जुड़ा पर्व है छठ पूजा – राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 07 नवम्बर, अभीतक:- प्रवासी परिषद रजि. द्वारा छठ महापर्व पर पृथला क्षेत्र की बालाजी कालोनी पार्ट-2 स्थित नागेश्वर शिव मंदिर, तिगांव सेक्टर-91 शिव कालोनी स्थित बालाजी मंदिर व बडखल के मुल्ला होटल एसजीएम नगर स्थित छठ घाट पार्क में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नं0 1 एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद, तिकोना पार्क के प्रधान राजेश भाटिया ने शिरकत की और विधिवत रुप से पूजा अर्चना की। इस मौके पर राजेश भाटिया ने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ का त्यौहार भारतीय संस्कृति से जुड़ा त्यौहार है, जो कि समूचे भारत वर्ष में पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। उन्होनें छठ से जुड़ी कथा के बारे में बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, राजा प्रियव्रत बहुत दुखी थे क्योंकि उनके कोई संतान नहीं थी। उन्होंने महर्षि कश्यप को अपनी समस्या बताई। महर्षि कश्यप ने उन्हें पुत्रेष्टि यज्ञ कराने की सलाह दी। यज्ञ के दौरान, आहुति के लिए बनाई गई खीर रानी मालिनी को खाने को दी गई। खीर खाने से रानी गर्भवती हुईं और उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन दुर्भाग्य से, बच्चा मृत पैदा हुआ।राजा प्रियव्रत पुत्र के शव को लेकर श्मशान घाट गए और दुख में डूबकर अपने प्राण त्यागने ही वाले थे कि तभी ब्रह्मा जी की मानस पुत्री देवी षष्ठी प्रकट हुईं। देवी ने राजा से कहा, ष्मैं सृष्टि की मूल प्रवृत्ति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हूँ, इसलिए मेरा नाम षष्ठी है। तुम मेरी पूजा करो और लोगों में इसका प्रचार-प्रसार करो। देवी षष्ठी के कहने पर, राजा प्रियव्रत ने कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को विधि-विधान से उनका व्रत किया। देवी की कृपा से, उन्हें जल्द ही एक स्वस्थ पुत्र की प्राप्ति हुई। राजा ने पुत्र को पुन प्राप्त करने के बाद नगरवासियों को षष्ठी देवी का प्रताप बताया। तब से पष्ठी देवी की आराधना और उनके व्रत की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक राहुल झा, डॉक्टर देवेंद्र बक्शी, डॉ अनुपम बक्शी, सचिन भाटिया, संदीप भाटिया, गगन अरोरा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, आशु आशीष, रविंद्र गुलाटी, करण, सीताराम, राजेश, विष्णु, अनुज, शंकर, अभिषेक, विजय, जसवंत, पवन, मनोहर,अशोक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जय दुर्गे सेवा समिति की ओर से मां भगवती जागरण आयोजित
वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियों रे…
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- जय दुर्गे सेवा समिति द्वारा शिव कॉलोनी स्थित बेरी गेट में बुधवार को 23 वें मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। भव्य मंच पर सजा माता का दरबार हर भक्त के लिए आकर्षण का केंद्र था। इसमें अन्नू हरियाणवी, विक्की झज्जर एंड पार्टी ने मां भगवती जागरण में एक के बाद एक मधुर भजन प्रस्तुत किए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती की पावन ज्योत के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। देर रात तक भक्त माता के जयकारे लगाते रहे। विधिवत पूजन कर गणेश वंदना से मां भगवती के जागरण का शुभारंभ किया। भजन गायक विक्की भगाना ने अपने साथी कलाकारों ने प्रथमे गुरु वंदना करां, फेर मानावा गणेश सिमरा माता शारदा मेरे कंठ करो प्रवेश, जय माँ, मेरी आन रखना मेरी शान रखना मेरी याद रखना मेरी लाज रखना.. आनंदिनी आनंद करों, कल्याणी कल्याण.. सदा भवानी दाहिने, गौरी पुत्र गणेश पांच देव रक्षा करें, ब्रह्मा, विष्णु, महेश.., वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे…, सहित हनुमान जी, माता के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। अन्नू हरियाणवी ने बड़ा प्यास सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी.. भजन प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं रेवाड़ी से बाल किशन सहगल साउंड और हिसार से झांकी सम्राट सुनील, अनिल तिलकधारी ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम, हनुमान जी अन्य मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर मोहित ठेकेदार, भागवत ठेकेदार, दीपक ठेकेदार, मोंटी भगाना, विजय ठेकेदार, संदीप एम एल ए बरहाना, मोनू मालिक ठेकेदार , विशाल ठेकेदार ने मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पूर्व कुलदीप नाथ महाराज, मोहित ठेकेदार ने मां भगवती की पावन ज्योत प्रचंड कर मां का आशीर्वाद लिया। कहा कि जो मां के दरबार में आता है उसका बेड़ा पार हो जाता है। इस प्रकार के आयोजनों से मनुष्य में धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ती है। समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि, सहयोगियों का पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में बर्फ से बना शिवलिंग, भगवान गणपति जी की रंगोली एवं प्रवेश द्वार पर बनी गुफा आकर्षण का केंद्र रही जिसे दूर दूर से लोग देखने आए और फोटो भी खींचे। जय दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों ने मोहित ठेकेदार का को मां भगवती जागरण में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता सहित बेरी गेट क्षेत्र के श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।


भिवानी के गांव बापोड़ा के सरकारी स्कूल में टीचर की कुर्सी के नीचे शरारती तत्वों ने लगाया टाइम बम
घटना में टीचर को लगी चोट
बापोड़ा स्कूल की केमिस्ट्री की टीचर हॉस्पिटल में भर्ती, डीएसपी, डीईओ, बीईओ मौके पर पहुंचे
12 वी के विद्यार्थियों ने की शरारत

 

हरियाणा के खिलाड़ियों को मिल सकती है खुशखबरी
प्रदेश सरकार ग्रुप सी के सभी विभागीय पदों में खिलाड़ियों को तीन फीसदी आरक्षण कर सकती है बहाल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने खेल विभाग, एचएसएससी के साथ बैठक में की चर्चा
चंडीगढ़, 07 नवम्बर, अभीतक:- खिलाड़ियों को खुशखबरी मिल सकती है। प्रदेश सरकार ग्रुप सी के सभी विभागीय पदों में तीन फीसदी फीसदी आरक्षण बहाल कर सकती है। अभी तक सात विभागों में ही खिलाड़ियों की ग्रुप सी पदों पर भर्ती किए जाने का प्रावधान है। जिसका खिलाड़ी पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पहले तो ग्रुप ए, बी, सी पदों में खेल कोटे का आरक्षण समाप्त कर दिया था। बाद में जब इसे बहाल किया तो सभी ग्रुप सी के एक साल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से चयनित पदों का तीन फीसदी पदों की संख्या के बराबर कोटा तो बहाल कर दिया मगर उसे पहले तो चार विभागों तक सीमित किया और बाद में उसे बढ़ाकर सात विभागों तक सीमित किया। जब इसे चार विभागों गृह, सेकंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और खेल तक सीमित कर दिया था। तब खेल, खिलाड़ी बचाओ संघर्ष समिति हरियाणा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मांग पत्र सौंपा था। मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा गया था कि भाजपा सरकार ने जो ग्रुप सी की भर्तियों में तीन फीसदी स्पोट्स कोटा बहाल किया था, उसके बारे में मुख्य सचिव की तरफ से भेजे पत्र में कहा गया था कि ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी के अंडर जो भर्ती होगी, उसमें स्पोर्ट्स कोटे की ग्रुप सी में कोई भी पद नहीं आएगा और तीन फीसदी स्पोर्ट्स कोटे को अप्रत्यक्ष तरीके से खत्म करने के लिए इसे सिर्फ पुलिस, बिजली, जेल, खेल, सेकेंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और क्षा और वन विभाग तक सीमित कर दिया है। इन विभागों में पैरा खिलाड़ी गृह विभाग (पुलिस) में नहीं जा सकते। इसी तरह स्कूल शिक्षा विभाग में एचटेट और बीएड पास नहीं कर सकते। खेल विभाग में एनआईएस कोर्स नहीं कर पाते। इसलिए इन विभागों में खिलाड़ियों के लिए नौकरी न के बराबर है। खेल नीतिर वरदान था।

 

सीबीएसई ने देशभर के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द
दिल्ली, 07 नवम्बर, अभीतक:- सीबीएसई ने देशभर के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की, जो सिर्फ कागजों में चल रहे थे। जानकारी अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हुई हैं उनमें दिल्ली के नरेला स्थित खेमो देवी पब्लिक स्कूल, दी विवेकानंद स्कूल के अलावा अलीपुर स्थित संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, सुलतानपुरी रोड स्थित पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के खंजवाल स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन स्थित राहुल पब्लिक स्कूल, पश्चिम दिल्ली के चंद्र विहार स्थित भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, नांगलोई स्थित यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, एसजीएन पब्लिक स्कूल व एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल शामिल हैं. इसी तरह बपरोला स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के मदनपुर डबास स्थित हीरालाल पब्लिक स्कूल, मुंगेशपुर स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 21 स्थित हंसराज मॉडल स्कूल, धंसा रोड स्थित केआरडी इंटरनेशनल स्कूल व मुंडका स्थित एमआर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।


जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
बेरी, 07 नवम्बर, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी बेरी के एरिया में बीते दिनों जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतवीर सिंह ने बताया कि प्रिंस पुत्र श्री भगवान निवासी वजीरपुर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 25 मार्च 2024 को वह अपने साथियों के साथ बेरी में होली खेलने गया था तभी वहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर मेरी पवन व उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद हम वहां से चले गए और रात को जब हम हर्बल पार्क बेरी के गेट के पास खड़े थे तभी वहां पर पवन व उसके साथी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ गए। पवन ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से मेरे ऊपर फायर कर दिया जिसके बाद हम चारों गाड़ी में बैठकर वहां से गांव बेरी की तरफ भाग गए परंतु पवन व उसके साथियों ने हमारी गाड़ी का पीछा किया आगे रास्ता भीड़ा होने पर हमने अपनी गाड़ी रोक दी और मोटरसाइकिल सवार हमारे पास आ गए और उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान सिंह की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन निवासी बेरी के तौर पर की गई। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

सीएम फ्लाइंग बनकर दुकान से नगदी व दवाइयां उठा कर ले जाने के मामले में एक महिला आरोपी काबू
साल्हावास , 07 नवम्बर, अभीतक:- गांव बहु बस स्टैंड पर बने मेडिकल स्टोर से सीएम फ्लाइंग बनकर दवाइयां और नगदी ले जाने के मामले में एक महिला आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक संयम ने बताया कि मनोज निवासी खानपुर खुर्द जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने मनोज मेडिकल स्टोर के नाम से बहु बस स्टैंड पर दुकान कर रखी है। दिनांक 12 अगस्त को खाना खाने के लिए घर आया हुआ था। और दुकान पर प्रदीप व अंकित बैठे थे। इस समय एक नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी आई और उसमें से 5 लोग उतरकर दुकान में घुस गए। जिनमें से एक महिला पुलिस की वर्दी में थी चार लोग और थे और उन्होंने दुकान में घुसते ही चेकिंग करने के नाम पर दुकान में खड़े सभी ग्राहकों को बाहर निकाल दिया और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए दुकान में से सैंपल के नाम पर तीन कार्टून में महंगी महंगी दवाइयां भर के ले गए और गले पर बैठे प्रदीप को डरा धमका कर 15000 की नगदी भी साथ ले गए। दिनांक 20 अगस्त को किसी काम से ड्रग्स कंट्रोल ऑफीसर झज्जर के ऑफिस में गया तो पता चला कि ऐसी कोई टीम ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं गई। जिन्होंने कई जगह जाकर मेडिकल स्टोर संचालक से सीएम फ्लाइंग के नाम पर अवैध वसूली की गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने महिला मुख्य सिपाही को साथ लेकर जिला रोहतक निवासी एक महिला आरोपी को जो पहले से ही किसी अन्य अपराधिक मामले में भिवानी जेल में बंद है को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद अदालत झज्जर में पेश करके वापिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- सीआईए झज्जर की टीम ने डिघल निवासी एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि योगेश निवासी डिघल ने शिकायत देते हुए कहा कि 18 अगस्त 2024 की शाम को घर पर बैठे हुए थे तभी वहां पर हमारे ही गांव के कुछ लड़के आये और मार-पिटाई करने लगे, शोर सुनकर जब हम वहा पर आए तो उपरोक्त व्यक्ति मौके से भाग गए इसके कुछ समय बाद दो-तीन गाड़ियों में 8ध्10 लड़के हमारे घर के सामने आए और ललकारते हुए उन्होंने मेरे ताऊ के लड़के जितेंद्र पर जान से मारने कि नियत से उसपर गोलियां चला दी जिनमें से एक गोली उसकी दाहिने पैर में लगी और वह पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर मे तैनात सहायक उपनिरीक्षक राम अवतार कि पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित निवासी डिघल के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मकान से चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बेरी, 07 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना बेरी की पुलिस टीम ने एक मकान से चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कुलदीप निवासी चिमनी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर 2024 की रात को मै अपनी ससुराल गया हुआ था। रात को मेरे ताऊ ने फोन कर के मुझे बताया कि घर मे चोर घुसे हुऐ है।मैने मेरे चाचा को बताया तो वे वहा पर आए और उन्होने घर पर आकर देखा तो खिडकी से फट्टे उखाड़ रखे थे।थोडी देर पहले मेरे ही गांव का रितिक मेरे दरवाजे पर लगे हुए बन्द ताले को पकडकर खीच रहा था। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान रितिक व विक्की निवासी चिमनी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने पुलिस अधिकारियों की ली क्राइम मीटिंग
मीटिंग में दिए लंबित शिकायतो व मुकदमो पर तुरंत कार्रवाई तथा मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश
झज्जर, 07 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर के लघु सचिवालय में बने कांफ्रेंस हॉल में वीरवार को पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने क्राइम की मीटिंग ली है । जिसमें पुलिस उपायुक्त क्राइम दीपक सहारन, पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा व जिले के सभी एसीपी, थाना प्रबंधक, चैकी प्रभारी, सभी क्राइम यूनिट मौजूद रही। मीटिंग में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने थाना में दर्ज संगीन किस्म के लंबित अनसुलझे मामलों की वर्तमान स्थिति की एक-एक करके समीक्षा की गई। अज्ञात व अनसुलझे लंबित मामलों पर गहनता से करवाई करके उनको जल्द से जल्द सुलझाने व दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती छीना झपट आदि के गंभीर किस्म के अनसुलझे मामलों के वांछित दोषियों की पहचान करके प्राथमिकता के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश देते हुए जिला में अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हर संभव कदम उठाते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने व आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ वांछित व अति वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने सभी डीसीपी को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में जल्द से जल्द गिरफ्तारी और एक तय समय के अंदर चार्जशीट फाइल करने के आदेश भी दिए। पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में किरायेदारों की वेरिफिकेशन पर भी जोर देने के लिए कहा इस मीटिंग में क्राइम को रोकने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की भी सलाह दी जिनमें सभी सीआईए यूनिट, एंटी नारकोटिक सेल और सभी पुलिस थाना प्रबंधकों को आपसी तालमेल बैठाकर क्राइम को रोकने पर जोर देने की सलाह दी.पुलिस कमिश्नर ने चोरी और छीना झपटी जैसे मामलों को भी गंभीरता से लेने के साथ ही किसी भी क्राइम वारदात की जगह पर जल्द से जल्द पुलिस टीम और क्राइम टीम को पहुंचने के निर्देश दिये. जिससे कि जल्द से जल्द घटनास्थल से फिंगर प्रिंट, सीसीटीवी फुटेज और दूसरे अहम सबूतों को उठाया जा सके। मौका घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य उठाने चाहिए, ताकि आईसीजेएस,इग्ल एप, क्राइम मक और दूसरे सॉफ्टवेयर के जरिए अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपराधियों को जहां से हथियार मिलते हैं उस चैन को तोड़ना भी बेहद जरूरी है. इस चैन को तोड़ने से ही क्राइम ग्राफ को कम किया जा सकता है।पुलिस कमिश्नर ने अवैध शराब, जुआ- सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने और अवैध शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि समय समय पर अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग करवाएंगे और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करेगे। इसके साथ ही थाना प्रबंधक यातायात से सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उचित प्रकार से लागू करने हेतु चर्चा की गई। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर मामला पंजीबद्ध करने के साथ ही साइबर सेल की मदद से आरोपीयो की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना व चैकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लड़ाई झगड़े के मामलों में तुरंत कार्रवाई करे और सभी तरह की शिकायतों चाहे वह पीएम विंडो, सीएम विंडो या हर रोज आने वाली सभी तरह की शिकायतों का तुरंत प्रभाव से समय रहते निपटारा करे। झूठी शिकायते देने वाले और जिनकी शिकायते बार बार झूठी पाई जाती है उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूरक व्यवहार करें और शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपना अच्छा तालमेल बनाकर रखें। इस दौरान पुलिस उपायुक्त हैडक्वाटर, क्राइम दीपक सहारन, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, झज्जर पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार, एसीपी बादली शुभम सिंह आईपीएस, एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी गुलाब सिंह, एसीपी अनिरुद्ध चैहान, एसीपी अनिल कुमार ,एसीपी राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रेवाड़ी शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद का अभियान निरंतर जारी, 12 लोगों के किए चालान
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि के दिशा निर्देशों पर रेवाड़ी शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद का अभियान निरंतर जारी है। नगर परिषद टीम ने वीरवार को शहर के अम्बेडकर चैक, बावल चैक तथा बस अड्डा क्षेत्र सहित व्यस्त स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। 12 लोगों के चालान काटे गए और सड़कों पर रखा काफी सामान जब्त किया गया। गंदगी फैलाने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई। इस अभियान के दौरान कई जगहों से टीम ने सड़कों पर रखा सामान हटवाया। अतिक्रमण करने वालों को समझाते हुए चेतावनी दी गई कि भविष्य में सामान सड़क पर रखा तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

युवाओं को नैतिकता और संस्कारों से जोड़ना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता – विधायक लक्ष्मण यादव                                                                                                                                                  रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा है कि आज के युवा को वर्तमान समय के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज आईटी तथा एआई का क्षेत्र व्यापक होता जा रहा है। इसके साथ ही हमें युवाओं को नैतिकता और संस्कार से भी जोड़ना होगा ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सके। वीरवार को भारत स्काउट एवं गाइडस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करते हुए उन्होंने यह बात कही। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। इस अवसर पर उन्हें अवगत करवाया गया कि अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति सामुदायिक सेवा और नेतृत्त्व की भावना विकसित करने तथा युवा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संगठन भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियानों से जुड़ा हुआ है तथा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिट इंडिया मूवमेंट और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। जैसे-जैसे हम विकसित भारत की और बढ़ रहे हैं. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। पदाधिकारियों ने बताया कि हीरक जयंती वर्ष के आयोजन के दौरान मोटरसाइकिल रैली और स्मास्क टिकटों और सिक्कों के जारी करने सहित 75 विशेष कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों में पौध रोपण, स्क्तदान शिविर, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएँ, सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और युवा संसद भी शामिल हैं।

धारूहेड़ा में आ रहे दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली
समस्या के स्थाई समाधान हेतु विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक:- भिवाड़ी क्षेत्र से धारूहेड़ा में आ रहे दूषित पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरुवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दूषित पानी को धारूहेड़ा के इलाके में आने से रोकने, ड्रेन के पानी की निकासी तथा समस्या के स्थाई समाधान हेतु अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह अवगत करवाया गया कि क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाने की योजना है। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में मसानी बैराज के पानी का भी सही से उपयोग किया जाए।

भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे, हीरक जयंती पर वर्ष भर होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
रेवाड़ी, 07 नवम्बर, अभीतक:- भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने पर यह वर्ष हीरक जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान युवाओं की प्रतिभागिता के साथ वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों का केंद्र बिंदु प्रधानमंत्री श्री नरेंट मोदी द्वारा प्रचारित मिशन लाइफ पहल रहेगा, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर आधारित है। हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष में भारत स्काउट एवं गाइड्स के प्रतिनिधियों ने वीरवार को जिला उपयुक्त अभिषेक मीणा के साथ मुलाकात की और आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। प्रतिनिधियों में उपायुक्त को अवगत करवाया कि वर्तमान में भारत स्काउट एवं गाइडस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब तक लगभग 4.5 करोड इस संस्था के साथ जुड चुके हैं। भारत स्काउटस एवं गाइडस में स्काउटिंग में प्रतिज्ञा ली जाती है कि मैं ईश्वर व देश के प्रति कर्तव्य का पालन करूंगा अर्थात सारी मानवता के प्रति कर्तव्य करना, बीमार की तिमारदारी करना, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना, पशु व पक्षियों के देखभाल तथा पेड व पौधों इत्यादि का सरंक्षण करना शामिल है। एक स्काउट को वतन के वास्ते जीना सिखाया जाता है तथा सार्वजनिक रक्षा करना, सदभाव बनाए रखना, मेलजोल बनाए रखना तथा दूसरों की सहायता बनाए रखना भी सिखाया जाता है। स्काउट को अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है और इस संबंध में नौ नियम का पालन करना एक स्काउट को बताया जाता है जिसमें विश्वसनीयता, अनुशासन, साहसी और विनम्र होना इत्यादि हैं। इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त (कब) अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, सुनील कुमार तथा राजकुमार आदि मौजूद थे।

 

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हेल्थ विभाग, आयुष विभाग और मेडिकल एजुकेशन विभाग की मीटिंग ली
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री की ओर से हेल्थ विभाग, आयुष विभाग, और मेडिकल एजुकेशन विभाग की मीटिंग ली गई। बैठक में डिस्कशन हुआ कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और ट्रामा सेंटर खोले जाएंगे। जल्द ही गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, पानीपत, अंबाला के अस्पतालों में आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया जाएगा। बढ़ते डेंगू के मरीजों के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे मामला संज्ञान में आया की डेंगू से बोहोत सारे लोग पीड़ित हो रहे हैं। बैठक में डिस्कशन हुआ कि सभी क्ब् को आदेश दिए गए हैं कि वो अपने स्तर पर फॉगिंग करवाएं। आज शाम तक सभी डिप्टी कमिश्नर आदेशों की पालना करेंगे।

 

 

दिल्ली खेल मंत्री गौरव गौतम का दिल्ली दौरा’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
प्रदेश की खेल सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

फरीदाबाद – जींद एसपी यौन शोषण मामला’
मामले में महिला आयोग के ने एसएचओ को किया तलब
डीएसपी को भी महिला आयोग ने किया है तालाब
7 महिला पुलिस कर्मियों को भी किया गया तलब
फरीदाबाद में महिला आयोग के ऑफिस में पूछताछ जारी
जींद में तैनात 6 महिला पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए पहुंची

सुप्रीम कोर्ट के नए नियमों को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट में अब होंगे दो सत्र, केस फाइलिंग
सुनवाई के तरीके सहित अन्य विषयों में हुए महत्वपूर्ण बदलाव
आंशिक कार्य दिवस अवकाश इत्यादि की संख्या 95 दिन से अधिक नहीं होगी अवधि
अवकाश न्यायाधीश की जगह न्यायाधीश शब्द का होगा प्रयोग
साथ ही अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पेश करने,
सुनवाई के संबंध सहित अन्य विषयों में भी किया आंशिक बदलाव,
संशोधन के संबंध में नया गैजेट नोटिफिकेशन हुआ जारी
संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत सुप्रीम कोर्ट (दूसरा) संशोधन अधिनियम 2024 हुआ लागू
2013 के अधिनियम को संशोधित करते हुए लाया गया सुप्रीम कोर्ट अधिनियम 2024

 

संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की दी जानकारी
इस छात्रवृत्ति को कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद नवीन जिन्दल ने अपने निजी कोष से प्रारम्भ किया है – सतीश भारद्वाज
कैथल, 07 नवम्बर, अभीतक:- महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, कैथल के टीक परिसर में विद्यार्थियों को नवीन जिन्दल फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया गया। यह छात्रवृत्ति कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए नवीन जिन्दल फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही है। नवीन जिन्दल फाउण्डेशन से विश्वविद्यालय में आए जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज व उनके साथ आए जूनियर एग्जीक्यूटिव राहुल शर्मा ने इस छात्रवृत्ति के बारे में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी एवं छात्र एवं छात्रों को अच्छे से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सतीश भारद्वाज ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय से पांच विद्यार्थियों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। इस छात्रवृत्ति को कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद नवीन जिन्दल ने अपने निजी कोष से प्रारम्भ किया है, जिसके माध्यम से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों एवं लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी शहर के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही इस छात्रवृत्ति से संबंधित जिज्ञासाओं का भी सतीश भारद्वाज ने समाधान किया। उन्होंने बताया कि संस्कृत हमारी संस्कृति, सभ्यता और विद्याओं के संरक्षण और विकास के लिए आवश्यक है और हरियाणा सरकार द्वारा इस विश्वविद्यालय की स्थापना संस्कृत और भारतीय विद्याओं के विकास के लिए की गई है इसलिए संस्कृत पढ़ने के लिए भी हम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। हरियाणा में संस्कृत का केवल एक ही विश्वविद्यालय है और यह कुरुक्षेत्र लोकसभा के अन्तर्गत कैथल में स्थित है, इसलिए भी इस विश्वविद्यालय के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सांसद नवीन जिन्दल हरसंभव अपना सहयोग देने के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. सत्य प्रकाश दूबे, डॉ. जगत नारायण कौशिक, डॉ. सुरेन्द्र पाल वत्स, डॉ. रामानन्द मिश्र, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. गोविन्द वल्लभ तथा डॉ. नवीन शर्मा से विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

नायब सैनी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के हित में लिया एक और बड़ा फैसला
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार विधवा और तलाकशुदा बेटियों को राजकीय सम्मान पेंशन का लाभ देगी। हालांकि, इसके लिए शर्त यह होगी कि ऐसी महिलाओं के पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं होना चाहिए। दिव्यांग पुत्र को पेंशन हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित बेटियों, विधवाओं और तलाकशुदा बेटियों को राजकीय सम्मान पेंशन पाने के पात्रता दायरे में शामिल कर लिया है। साथ ही दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 75 प्रतिशत तक विकलांगता वाले अविवाहित बेरोजगार पुत्र को मासिक पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं, तो उन्हें पेंशन में आनुपातिक हिस्सा मिलेगा। सरकार ने जारी किया परिपत्र हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों को भेजा गया है। यह परिपत्र सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर जारी किया गया है।

 

हरियाणा सरकार ने समाज के कई वर्गों को दी बड़ी सौगात
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने समाज के कई वर्गों को बड़ी सौगात दी है। डोहलीदार (गरीब ब्राह्मण, पुजारी व पुरोहित), बूटीमार, भोंडेदार व मुकरीदार को राहत देते हुए सरकार ने उन सभी परिवारों को मालिकाना हक देने का फैसला किया है, जो सरकार द्वारा दान की गई जमीन पर 20 साल या उससे अधिक समय से काबिज हैं।
सरकार ने नियमों में संशोधन किया
बेशक यह फैसला पुराना है, लेकिन इसमें कई खामियों के कारण दिक्कतें आ रही थीं। अब सरकार ने अपने नियमों में संशोधन किया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किए हैं। पात्र लोगों को मालिकाना हक के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन करना होगा।
जिन परिवारों को दान की गई जमीन पर काबिज हुए 20 साल पूरे नहीं हुए हैं, वे निर्धारित समय अवधि पूरी होने के बाद आवेदन कर सकेंगे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मंजूरी के बाद वित्त आयुक्त राजस्व व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पात्र परिवार कर सकते हैं आवेदन
अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब पात्र परिवार जमीन पर मालिकाना हक के लिए कलेक्टर के पास आवेदन कर सकेंगे। मालिकाना हक मिलने के बाद वे भविष्य में जमीन किसी को भी बेच सकेंगे। निजी व्यक्तियों व संस्थाओं को दान की गई जमीन को बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बता दें कि वर्ष 2014 में तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक नियम बनाकर डोहलीदारों, बूटीमारों, भोंडेदारों व मुकरीदारों को दान की गई जमीन के मालिकाना हक को अनुचित करार देते हुए कहा था कि डोहलीदार इस जमीन को खरीद या बेच नहीं सकते। ऐसी जमीन पर केवल खेती ही की जा सकती है। जब सत्तारूढ़ सरकार द्वारा विधानसभा सत्र में संशोधन विधेयक लाया गया था, तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया था।
मनोहर लाल खट्टर ने की थी घोषणा
इसके बाद 11 दिसंबर 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोहलीदारों को करीब 1700 एकड़ जमीन का मालिकाना हक देने की घोषणा की थी और अब इस पर अमल हो रहा है। दरअसल, पुराने समय में गरीब ब्राह्मणों, पुरोहितों और पुरोहितों को फसल बोने के लिए जमीन दान में दी जाती थी। यह जमीन पंचायती होती थी, जिस पर उनका मालिकाना हक तो नहीं होता था, लेकिन फसल बोने से मिलने वाली आय को वे खुद पर खर्च करने का अधिकार रखते थे। इस वर्ग के लोगों को दोहलीदार कहा जाता है।

मंडियों में अब तक 5069092 मीट्रिक टन धान की हुई आवक, 4972833 मीट्रिक टन खरीदा
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा की मंडियों में धान और बाजरे की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। मंडियों में अब तक 5069092 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 4972833 मीट्रिक टन की खरीद हुई। सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके खातों में फसल खरीद का पैसा सीधे भेज रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 12,001.04 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें धान किसानों को 10961.15 करोड़ रुपये और बाजरा किसानों को 1039.89 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है।

पक्के मकान का सपना देख रहे गरीब परिवारों के लिए आ रही अच्छी खबर
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा में अपने खुद के पक्के मकान का सपना देख रहे गरीब परिवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2024-25 के लिए नया लक्ष्य सामने आया है। फरीदाबाद सिटी घर घर कॉलोनी इस बार पिछले साल से 10 गुना ज्यादा लक्ष्य रखा गया है।
पिछले साल जहां इस योजना के तहत 7,746 पात्र लोगों ने घर बनाए थे, वहीं इस साल 69,325 लोगों को पक्के मकान की सौगात मिलेगी। सर्वे के बाद मिलेगा लाभ इस योजना के तहत पक्का मकान बनाने पर एक लाख 38 हजार रुपये का लाभ दिया जाता है। यह राशि सरकार तीन किस्तों में देती है। उन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जो पात्र थे, लेकिन अब मकान बना चुके हैं। योजना का लाभ देने के लिए जल्द ही टीमें गांव-गांव जाकर सर्वे करेंगी। महत्वपूर्ण नियम आयकर न चुकाता हो और उसकी मासिक आय 15 हजार रुपये से ज्यादा न हो। उपजाऊ भूमि 2 एकड़ से अधिक और बंजर भूमि 5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए। परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई फर्म पंजीकृत नहीं होनी चाहिए। घर में कोई भी कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर और अन्य वाहन नहीं होना चाहिए। कोई भी तीन और चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
वर्ष 2017-18 में खोला गया था पोर्टल
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में पोर्टल खोला गया था। विभाग के अनुसार वर्ष 2017-18 के बाद आज तक भी पोर्टल दोबारा नहीं खोला गया है। उस समय पोर्टल पर आवेदन करने वालों को ही पात्र माना गया है और हर जिले में लक्ष्य दिया गया है।

सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोपों के कारण एचसीएस अधिकारी सस्पेंड
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा सिविल सेवा के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोपों के कारण की गई है। अधिकारी के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने त्वरित जांच कर उन्हें निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए अधिकारी पर यह आरोप है कि उन्होंने अपनी सरकारी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया और कई मामलों में लापरवाही बरती। इसके अलावा, उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पोजीशन का दुरुपयोग किया और सरकारी कामकाजी प्रक्रिया में अव्यवस्था फैलाई। यह आरोप उस वक्त सामने आए जब अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया। हरियाणा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और सस्पेंशन का आदेश जारी किया। राज्य सरकार का कहना है कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो अधिकारी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अधिकारियों के लिए यह संदेश है कि भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर किसी अधिकारी पर इस प्रकार के आरोप लगते हैं तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है और कोई भी अधिकारी अगर अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में विफल रहता है या भ्रष्टाचार में लिप्त होता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह निलंबन सरकार की सख्त नीति का उदाहरण है और राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ऐसे कदम लगातार उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य प्रशासन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता को बढ़ाना है, और इसके लिए वे किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे।
अधिकारियों से सख्त चेतावनी
राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को यह सख्त चेतावनी दी है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी ईमानदारी से करें और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या कर्तव्यहीनता में लिप्त न हों। सरकार ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अपनी पदवी का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच अब विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है, और यदि आरोप सही पाए गए, तो अधिकारी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें और सार्वजनिक विश्वास को बनाए रखें। हरियाणा सरकार के इस कदम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सांसद नवीन जिंदल ने जजों, आईएएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के घरों से सफाई कर्मचारियों को हटाने का दिया आदेश
नहीं हटाया तो भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होगा
नई दिल्ली, 07 नवम्बर, अभीतक:- नई दिल्ली में आज सांसद नवीन जिंदल ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने जजों, आईएएस अधिकारियों और अन्य उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों के घरों से सफाई कर्मचारियों को हटाने की मांग की है। सांसद जिंदल ने कहा कि इन अधिकारियों के पास पहले से अपना निजी स्टाफ उपलब्ध है, इसलिए सरकारी सफाई कर्मचारियों को इन अधिकारियों के घरों में तैनात किया जाना अनुचित है। नवीन जिंदल ने कहा कि सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और यह कदम सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह आदेश लागू नहीं होता है तो संबंधित कमेटी के कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया जाएगा। सांसद जिंदल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कदम का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ उन स्थानों पर तैनात करना है जहां उनकी वास्तविक आवश्यकता हो। उन्होंने कहा, जब इन अधिकारियों के पास निजी स्टाफ है, तो सरकारी सफाई कर्मचारियों को उनके घरों में तैनात करने का कोई कारण नहीं है। इसके अलावा, जिंदल ने कहा कि यह आदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए एक मिसाल पेश करेगा और सरकारी खजाने के सही इस्तेमाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उनका मानना है कि सरकारी सेवाओं का सही उपयोग केवल सार्वजनिक कार्यालयों और अन्य सरकारी सुविधाओं तक सीमित होना चाहिए, न कि निजी आवासों तक।
क्या होगा इसका असर?
इस आदेश के बाद, सवाल यह उठता है कि क्या सच में जजों और अन्य उच्च अधिकारियों के घरों से सफाई कर्मचारी हटा दिए जाएंगे और इस बदलाव का कितना असर होगा। इस कदम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सरकारी कर्मचारियों का सही तरीके से इस्तेमाल हो और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग ना हो। नवीन जिंदल का यह कदम कई तरह के सवाल भी उठाता है, खासकर सरकारी कर्मचारियों की भूमिका और उनके कार्यस्थल पर तैनाती को लेकर। हालांकि, उनका मुख्य उद्देश्य सरकारी संसाधनों की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और हर स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकना है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चैटाला समेत इन पूर्व विधायकों को मिल रही पेंशन पर रोक लगाने की मांग
हाईकोर्ट में याचिका दायर
चंडीगढ, 07 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला और राज्य के अन्य पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य के नेताओं को पेंशन का भुगतान एक ऐसे समय में किया जा रहा है जब उनकी आय में कोई कमी नहीं है और वे पहले ही सार्वजनिक पदों पर रह चुके हैं, जिससे यह सरकारी खजाने पर अनावश्यक बोझ बन रहा है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि पेंशन की यह राशि उन पूर्व विधायकों को दी जा रही है, जो खुद आर्थिक रूप से सक्षम हैं और जिनकी पेंशन की कोई आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। साथ ही, याचिका में इस बात की ओर भी इशारा किया गया है कि पेंशन की राशि राज्य के अन्य नागरिकों के लिए उपयोगी योजनाओं में खर्च की जानी चाहिए, ताकि इसका फायदा आम जनता को मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला समेत अन्य पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन पर यह सवाल उठाए गए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि ये पेंशन उन्हें उनके सार्वजनिक जीवन के योगदान के आधार पर दी जाती है। हालांकि, वर्तमान में राज्य में कई ऐसे लोग हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और उन्हें सरकार से मदद की अधिक आवश्यकता है। याचिका दायर करने वाले ने यह मांग की है कि उच्च न्यायालय इस मुद्दे पर सुनवाई करे और पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की कि सरकारी धन का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह जनता के हित में काम आ सके।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *