Haryana Abhitak News 14/11/24

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने बाल दिवस पर बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में पाई सुनहरी सफलता
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव कार्यक्रम में पाई सुनहरी सफलता। बच्चों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था उसी को लेकर स्कूल के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को झज्जर जिले की अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर श्रीमती नीलम, प्रोग्राम ऑफिसर रीतू व स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने सम्मानित किया। जिला झज्जर के बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनहरी सफलता प्राप्त की थी। कक्षा फर्स्ट से सिया ने सोलो डांस व अमरजीत ने दीया डेकोरेशन में पोजीसन प्राप्त की। वन एक्ट प्ले में ग्याहरवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं, क्विज के छात्र धीरव कुनाल, सोलो डांस की छात्राएं पायल व सिद्धि को मेंजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्रबंधक के.एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब ने मिलकर इन बच्चों की इस सफलता तक पहुँचाने वाले संगीत प्राध्यापक जितेंद्र, कला प्राध्यापिका रितिका, इंग्लिश टीचर प्रियंका यादव,भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,मिडल विंग एचओडी पिंकी अहलावत, प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव को उनके कार्य के लिए बधाई प्रदान की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों अपनी तरफ से पुरस्कार प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।

इंडो अमेरिकन स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- वीरवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भिन्न भिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुतियां देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। सीनियर वर्ग में लड़कियों की खो खो प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता इंटरहाउस हुई। सभी हाउस की टीमों ने अपना शत प्रतिशत देकर जीतने की जी तोड़ कोशिश की। कड़े मुकाबले के बाद यूनिटी हाउस की टीम विजेता रही। लड़कों ने कबड्डी में अपना जोर आजमाया। मुकाबला बड़ा ही रोमांचक चल रहा था।यूनिटी हाउस ने अपने दांव पेंच लगाकर पीस हाउस को धूल चटाई और प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को पंडित जवाहरलाल नेहरु के व्यक्तित्व से परिचित कराया और खेलो के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि खेलो से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।

बाल दिवस उर्वशी व प्रिंस को अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा इनाम देकर किया गया सम्मानित
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद झज्जर द्वारा वीरवार को बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उर्वशी पुत्री श्री सोनू एवं प्रिंस पुत्री श्री राजपाल को श्रीमती सलोनी शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसमें जिले भर के स्कूल के बच्चों ने बढ चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसमें वी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा की दो छात्राओं उर्वशी और प्रिंस ने तृतीय स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने इस खुशी के अवसर पर बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत करके व मानसिक संतुलन से बड़ी से बड़ी सफलता भी हासिल की जा सकती है। महोदय ने दोनों छात्राओं को उचित पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एच.डी. स्कूल बिरोहड़ के 20वें वार्षिक खेल महोत्सव में दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने जीते मैडल एवं खिल्ल-खिल्लाये
बच्चों को केवल किताबी ना बनाकर काबिल बनाएं – रजत फौगाट
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- बालदिवस के अवसर पर एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में 20वें वार्षिक खेल उत्सव के दुसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलों का शुभारंभ हुआ। सीबीएसई 57 केजी बाॅक्सिंग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट स्कूल की बेटी निशा उनके पिता सुनील कुमार व माता विनोद देवी का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत व स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने निशा को 11000 रुपये की नकद राशि एक किट और शिल्ड देकर सम्मानित किया। निशा के पिता सुनील को शाॅल व माता विनोद देवी को नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। आज के इन खेलों में निशा सांतौर मुख्य आकर्षण केन्द्र बिन्दु रही। यह कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास, खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस विशेष दिन पर बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन में एनआईएस कोच राजेश जाखड़ बतौर मुख्य अतिथि तौर पर शिरकत की। कोच ने बच्चों से खेलों को खेलों की भावना से खेलने की प्रेरणा दी। रजत फौगाट ने अपने स्कूली जीवन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि मैं भी आपकी तरह एचडी स्कूल का ही छात्र रहा हूँ। मैं आपके सामने जो बोल पा रहा हूँ, मेरे अध्यापकों के आशीर्वाद से संभव हुआ। स्कूल द्वारा दी गई सभी गतिविधियों में आप हमेशा हिस्सा लें। रजत फौगाट ने सभी हैड को कहा कि बच्चों को केवल किताबी ना बनाकर काबिल बनाएं। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हार-जीत के भय से अपने कदम पीछे नहीं हटाने चाहिएँ। हार-जीत एक पहेली मात्र हैं। असफलता सफलता के लिए प्रथम सोपान है। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उत्सव की शुरुआत में विद्यालय के चारों सदनों द्वारा विद्यालय ध्वज की अगुआई में मार्च पास्ट किया गया। अग्नि, अंबर, समीर, और वसुंधरा सदन की टुकड़ियों ने मंच को सलामी देते हुए खेल शपथ ग्रहण की, जिसमें बच्चों ने अनुशासन और एकता का संदेश दिया। नवित, प्रिया, साक्षी और तनु ने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाए। इसके बाद विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ , लेमन -स्पून रेस, बैक रेस आदि प्रतियोगिताएं शामिल थीं। हर खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। लेमन रेस में दीक्षा, पल्लवी, वृधि, प्रिया, महक, खुशी, लविका, अनुष्का, हिमानी, ईषिका, रोनित, हर्षित, हर्षित, केशव, विराज, पुनित, सन्नी, मयंक, लक्ष्य, जतिन ने प्रथम, तन्वी, गरिमा, नैव्या, तन्वी, दीपिका, रिया, ललिता, आदित्य, काव्या, रुपांशी, मोहित, नकुल, जीवेश, मन्नु, यतेश, विहान, रोहित, हरेन्द्र, मयंक ने द्वितीय, प्रज्ञा, दिविषा, जशिका, अन्वी, काव्या, ईवांशी, मोहिनी, रक्षिता, तन्वी, सान्वी, अक्षिता, दिव्या, रिया, ध्रुव, कार्तिक, मीत, निशांत, जयंत, विनु, अमन, गौरव और लक्ष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बैक रेस में तन्वी, हर्षदीप ने प्रथम, वाणी, हर्ष ने द्वितीय और हिमांशी, खुशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा से लड़कियों में 100 मीटर रेस में समीक्षा, स्नेहलता और याचिका व लड़कों में कार्तिक, निशांत और शिवम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में लड़कों में कार्तिक, हर्ष और शिवम व नौवीं और दसवीं कक्षा से लक्ष्य, कुनाल और मुकुल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 200 मीटर रेस में समीक्षा, स्नेहलता और याचिका कक्षा नौवीं और दसवीं से प्रिया, ईशु, नेहा और निशा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से 100 मीटर रेस में मनित, मोन्टी, राहुल, आरजु, हिमांशी और नैन्सी ने प्रथम, दीपेश, समीर, वरुण, दिव्या, हिमांशी, साक्षी और लक्षिता ने द्वितीय, सौम्या, भावेष, धीरेन्द्र, नेहा, हर्षिका, सुनिधि और योगिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से 100 मीटर रेस में कार्तिक, प्रिंस, प्रियांशु, हर्षिता, नमन और वर्षा ने प्रथम, सागर, कुनाल, अभिनव, रिया, दिव्या और प्रिया ने द्वितीय, प्रिंस, आदित्य, दिपांशु, मोहित, शगुन, रोनक और बनिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से 100 मीटर रेस में दक्ष, यश, सुमन, हनी और कपिल ने प्रथम, लक्षिता, स्नेहा, निशांत, मयंक, अंश और कार्तिक ने द्वितीय तथा तन्वी, अंजलि, योगांशु, अभिषेक और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को उनकी श्रेणियों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। यह पुरस्कार बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए थे। इसके अलावा, विद्यालय के कुछ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, जिसमें हरियाणवी नृत्यगीत और भाषण की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में प्राचार्या महोदया नमिता दास ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी बच्चों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया। इस खेल उत्सव ने न केवल बच्चों के अंदर खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया, बल्कि उनमें खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन की भावना का भी संचार किया। इस तरह, एचडी स्कूल बिरोहड़ का बाल दिवस पर वार्षिक खेल उत्सव का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे बच्चों को एक प्रेरणादायक अनुभव प्राप्त हुआ। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने कहा कि कल फिर कड़े मुकाबले के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर अशोक गहलावत झामरी व स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

संस्कारम स्कूल के नौनिहालों ने बाल दिवस के अवसर पर जमकर मचाई धूम
बाल वाटिका से लेकर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने लिया भाग
नर्सरी से कक्षा दो तक फैंसी ड्रेस कम्पटीशन द्य कक्षा तीसरी से पांचवीं तक डांस प्रतियोगिताएं
कक्षा छः से आठ तक फूड विदाउट फायर का हुआ आयोजन
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में वीरवार, 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस की धूम रही। बचपन को चिह्नित करने वाला एक दिन – बाल दिवस समारोह, बच्चों और उनके आनंद पर केंद्रित है। यह दिन महान स्वतंत्रता सेनानी और भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जिन्हें बच्चे सबसे प्रिय थे, को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। हर साल झज्जर के खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में भव्य भव्यता और उत्सव के साथ मनाया जाता है। इस साल भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इस अवसर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने धूमधाम से भाग लिया। स्कूल परिसर में निबंध, भाषण, स्लोगन, कविता, चित्रकला और पेंटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिक्षकों द्वारा एक आकर्षक प्रस्तुति के साथ छात्रों के लिए एक विशेष बाल सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भावपूर्ण प्रार्थना से हुई जिसके बाद दिन के बारे में विचार और उसकी व्याख्या की गई। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में परिचय व इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल में बाल दिवस को भव्य रूप से मनाया गया और स्कूल परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल रहा क्योंकि यह एक ऐसा दिन था जिसमें मौज-मस्ती का बोलबाला था। नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने जमकर उठाया लुफ्त बाल दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से दूसरी के बच्चों ने चाचा नेहरू बन उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन कराया गया जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वेशभूषा पहनकर अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनके व्यक्तित्व को निखारना था। बच्चे कैजुअल ड्रेस पहनकर स्कूल आए और सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ उठाया। इसके अलावा नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, फैंसी ड्रेस, डांस, सिंगिंग, मूवी शो, कविता आदि का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से पांचवी में प्रतिभाओं को निखारने के लिए हुई भाषण व कविता प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों के बीच डांस, स्पीच, कविता जैसी गतिविधियों का आयोजन कराया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताओं, डांस व भाषण प्रतियोगिताओं ने सबको भाव विभोर कर दिया। बच्चों ने मधुर स्वरों एवं आकर्षक भावों से कविता के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने ओजमयी भाषण द्वारा खूब वाही लूटी। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। विद्यार्थियों का रचनात्मक ज्ञान बढ़ाने के लिए स्कूल द्वारा बाल सभा का आयोजन भी कराया गया। छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने बिना ईंधन के बनाए स्वादिष्ट व्यंजन कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के बीच फलेमलेस कुकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बिना किसी इंधन की सहायता के जैसे गैस, माइक्रोवेव, इंडक्शन आदि का प्रयोग किए बिना स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं। इसमें स्टूडेंट्स ने फायर फ्री व्यंजन बनाकर ईंधन बचाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और अलग-अलग व्यंजन बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इसमें क्लास छठी से आठवीं तक के लगभग 100 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। कक्षा नौवीं से बारहवीं में भाषण व स्लोगन के माध्यम से दिया वातावरण संरक्षित का संदेश कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने बाल दिवस के अवसर पर भाषण, स्लोगन व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से जल बचाएं, पेड़ बचाएं और पर्यावरण की रक्षा करें आदि संदेश प्रस्तुतियां के माध्यम से जागरुक किया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने विशेष दिन पर बच्चों को गर्मजोशी से बधाई दी। उन्होंने बच्चों की तुलना खूबसूरत फूलों से की और उन्हें हर जगह अपनी खुशबू फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए असाधारण बलिदानों की भी याद दिलाई और छात्रों से अपने सभी प्रयासों में उन्हें एक आदर्श के रूप में रखने के लिए कहा।

सत्यमेव जयते यूएसए, अमेरिका ने बाल दिवस पर बच्चों को बांटी मिठाई
कालाणी नगर विद्यालय के बच्चों को मिलेंगे आकर्षक उपहार
फाउंडर ओम वर्मा ने विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों से वर्चुअल बातचीत की
जोधपुर, 14 नवम्बर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राउमावि कालानियों की ढाणी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ बाल दिवस मनाया गया। बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, विजेता बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि बाल दिवस कार्यक्रम में खुशी की विशेष सौगात ये रही की सत्यमेव जयते यूएसए, न्यू यॉर्क सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं फाउंडर ओम वर्मा की तरफ से समस्त विद्यार्थियों के लिए मिठाई रूपी स्वदिष्ट लड्डू भिजवाए गए और बच्चों ने खुशी के साथ लड्डु खाने का आनंद उठाया और नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे। फाउंडर वर्मा ने संस्था प्रधान बिश्नोई सहित विद्यार्थियों एवं स्टाफ से झूम एप द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल मुलाकात की और विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों को जाना परखा। बातचीत के दौरान छात्रा पवन के लिए आकर्षक उपहार रूपी स्कूल बैग, छात्र महेंद्र के लिए स्मार्ट डिजिटल वॉच और विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका के लिए आकर्षक स्मार्ट वॉच उपहार देने की घोषणा की। आकर्षक गिफ्ट्स आईटम बहुत जल्द विद्यालय पहुंच जाएंगे। बिश्नोई ने कहा कि ओम वर्मा काफी लंबे समय से मुझसे जुड़े हुए हैं और वे समय-समय पर भारत के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की इवेंट्स का आयोजन कर होनहार एवं जरूरत मंद बच्चों को तरह-तरह के आकर्षक उपहार भेजते रहते हैं, बच्चों की खुशी की हमारी खुशी को चरितार्थ करने में हमेशा तत्पर रहते हैं, पहले स्थानीय विद्यालय के दर्जनों बच्चों को उपहार मिल चुके हैं। विद्यालय स्टाफ ने ओम वर्मा जी एवं सत्यमेव जयते यूएसए टीम का आभार जताते हुए शानदार पहल के लिए शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए पुलिस कार्यालय में बनाया गया पुलिस हेल्प डैक्स
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने पुलिस कर्मचारी और उनके परिजनों की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए पुलिस उपायुक्त कार्यालय में पुलिस हेल्प डैक्स चालू किया है। जिसके लिए एक महिला सिपाही गीता को नियुक्त किया गया है। इस हेल्प डेस्क के बनने से पुलिस कर्मचारियों को काफी सुविधा होगी अब उन्हें अपने किसी भी कार्य के लिए जैसे की मेडिकल बिल, सैलरी, पुलिस क्वार्टर लेने व छोडने, जीपीएफ निकलवाने, पढ़ाई के लिए परमिशन, हर प्रकार की छुट्टी के संबंध में, हाउस बिल्डिंग लोन, मैरिज लॉन, अपने आई कार्ड से संबंधित और अपनी तैनाती के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कार्य है तो आप इस महिला कर्मचारी को बताएंगे आपकी वहीं पर हर संभव सहायता की जाएगी। इस हेल्प डेस्क के बनने के बाद पुलिस कर्मचारियों को अन्य किसी भी ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं यहां पर कर्मचारी के आने से जाने तक की सारी सूचना रजिस्टर में लिखी जाएगी जिस पर पुलिस उपायुक्त की नजर होगी और अगर किसी भी कर्मचारी का कार्य समय पर पूरा नहीं होता तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्ग दर्शन में हुई सभा
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अजय तेवतिया के दिशा निर्देशन में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्री विशाल सचिव एवं सीजेएम ने किया। सभा में उपस्थित पैनल अधिवक्ता गण एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर को बताया कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय लीगल सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए गए हैं। नया न्यायमूर्ति सूर्यकांत को इस पद पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजीव खन्ना द्वारा किया गया है। इस आशय की अधिसूचना 12 नवंबर 2024 को आधिकारिक राजपत्र में नालसा द्वारा प्रकाशित किया गया है। इससे पहले यह है पद न्यायमूर्ति बी आर गवई के पास था। जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है।

 

पुलिस उपायुक्त श्री लोगेश कुमार ने झज्जर जोन के एसीपी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी के साथ की अपराध गोष्टी
बैठक में दिये पेंडिंग शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही तथा वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर के पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा एसीपी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गई और अपराध गोष्ठी में वांछित दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए । लम्बित मामलों एवं लंबित शिकायतों के जल्द निपटारे को लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त झज्जर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार बैठक में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा थाना में दर्ज आपराधिक मुकदमों तथा लंबित शिकायतों का जायजा लेते हुए उनपर जल्द से जल्द कार्यवाही करके उनके निपटारे को लेकर कड़े दिशा निर्देश किए गए। मीटिंग में थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारियों को पुलिस उपायुक्त द्वारा थाना में आए प्रत्येक शिकायतकर्ता से सद्भावना एवं सम्मान व सहयोग पूर्ण व्यवहार करने तथा प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत पर निष्पक्ष एवं तत्परता से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश किए गए। पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने अपराधों की रोकथाम तथा दर्ज मामलों के वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने के दिशा-निर्देश किए गए। उन्होंने एसीपी ,थाना प्रबन्धक व थाना के अंर्तगत चैकी प्रभारियों को शहरी एवं ग्रामीण इलाका में आपसी सामाजिक भाईचारा, सौहार्द्र पूर्ण माहौल तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।पुलिस उपायुक्त ने अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ- सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि समय समय पर अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग करवाएंगे और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करेगे। इसके साथ ही थाना प्रबंधक यातायात से सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उचित प्रकार से लागू करने हेतु चर्चा की गई। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर मामला पंजीबद्ध करने के साथ ही साइबर सेल की मदद से आरोपीयो की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें।एनडीपीएक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियो और उद्घोषित अपराधियो की प्रॉपर्टी अटैचमेंट के लिए सार्थक प्रयास करे। साथ ही नशीले पदार्थों की रिकवरी होने पर अभियोग में आखरी कड़ी तक जांच करे। पुलिस थानों में खड़े अनक्लेम्ड व्हीकल्स के तुरंत प्रभाव से निपटारे के लिए सार्थक प्रयास करे। थाना क्षेत्र में प्रभावी गस्त कर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस दौरान एसीपी अनिरुद्ध चैहान, एसीपी गुलाब सिंह व सभी थाना चैकी प्रभारी मौजूद रहे।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू, दो अवैध पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 14 नवम्बर, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को थाना क्षेत्र से किया काबू। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने मामले की जानकारी देती है बताया कि थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए पारले-जी कंपनी बहादुरगढ़ के पास खड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक रणदीप कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पारले फैक्ट्री बहादुरगढ़ के पास पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमन निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

 

इंटरनेशनल भारत कनाडा संबंधों के प्रकरण पर सद्भावना कमेटी संयोजक डॉ ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- बैठक के बाद इंटरनेशनल भारत कनाडा संबंधों के प्रकरण पर आगे की कार्रवाई हेतु सद्भावना कमेटी का संयोजक भी डॉक्टर ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत तथा कृषि विशेषज्ञ गांव ढाकला जिला झज्जर हरियाणा को सर्व समिति से आगंतुक प्रबुद्ध जनों एवं मेहमानों ने नियुक्त किया तथा भविष्य की कार्रवाई के लिए कमेटी का निर्माण किया ताकि इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी किस्म के वाद विवाद को आपस में मिल बैठकर सुलझाया जा सके। और इस प्रकार की धर्मवाद की घटनाएं भविष्य में आपस के भाईचारे में ना हो। परस्पर प्रेम व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु भरसक प्रयास किया जाएगा। पिछले सप्ताह कनाडा में दोहराए गए दुःखद प्रकरण के बारे में रोहतक के प्रदीप हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष लोक दल के कार्यालय रोहतक में सर्वखाप पंचायत के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे तथा बैठक का आयोजन किया गया और अपने विचार व्यक्त किये। इस बैठक की अध्यक्षता मास्टर देवराज नांदल अध्यक्ष पूर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने किया। इस प्रकरण में सम्मिलित बच्चों के प्रति दोनों सरकारों से प्रस्ताव पास करके प्रार्थना की गई और भविष्य में इस प्रकार का आपसी भाईचारा खराब करने की रची गई गहरी साजिश के प्रकरण दोबारा ना होने की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक का मंच संचालन सरदार मनोज सिंह दूहन ने किया तथा श्री प्रदीप हुड्डा किसान नेता ने आए हुए अध्यक्षों, किसान नेताओं प्रबुद्ध जनों का स्वागत किया तथा हाथ उठाकर सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करवाये। इस बैठक में विशेष रूप से डॉ ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत, पंजाब से निहंग बाबा राज सिंह अध्यक्ष अरबा, खरबा दल, अजय पाल सिंह बराड़, श्री जय सिंह अहलावत प्रधान अहलावत खाप, श्री कुलदीप सिंह मलिक प्रधान मलिक खाप, जाट संस्थाओं के रखवाले एवं दानदाताओं के तीसरी पीढ़ी के सदस्य एडवोकेट चंचल नांदल जी बोहर निवासी, श्री राजपाल सिंह कलकल, प्रधान कल कल खाप, श्री राजपाल सिंह प्रधान कादियान खाप, डॉ पुष्पेंद्र सिंह समाजसेवी एवं किसान नेता उत्तर प्रदेश, पूर्व सैनिक संगठन नेता एवं प्रवक्ता दीपक फौजी, किसान नेत्री मोनिका नैन, एडवोकेट पूनम आर्य चंडीगढ़, श्री सतवीर सिंह पुनिया प्रवक्ता पूनिया खाप, श्री अतर सिंह काध्यान प्रवक्ता काध्यान खाप, श्री उमराव सिंह सेक्रेटरी कादियान खाप बेरी, किसान नेता श्री वीरेंद्र सिंह हुड्डा, किसान नेता सुनील बेरी, राम भगत कोच जाखड़ खाप, पवन रणखंडा पूर्व सेक्रेटरी धनखड़ खाप, हेड मास्टर मांगेराम हसनपुर सेक्रेटरी धनखड़ खाप, ढोलू पहलवान ढाकला, सत्तल जांगड़ा ढाकला, तथा अन्य दर्जनों दलाल खाप, देसवाल खाप, सहरावत खाप, हुड्डा खाप, महम चैबीसी, पावंडिया खाप, राठी खाप, छिल्लर, छिक्कारा खाप, इत्यादि से प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस बैठक में विशेष रूप से कैथल, करनाल जिले से रोड जाति के प्रबुद्ध जन विक्रम महला, विकास चोपड़ा, छात्र नेता अमन कुंडू जींद, जसविंदर सिंह खासा, दिलबाग सिंह छिछड़ाना, सरदार बलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, सरदार निर्मल सिंह जर्मनी विदेश से भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए, तथा इस बैठक का पूर्ण सहयोग करने का समर्थन दिया। इस प्रस्ताव की प्रक्रिया दोनों देशों के अध्यक्षों से उचित सहानुभूति, भाईचारे को बनाए रखने हेतु प्रार्थना की गई। इसके अलावा एक बहुत बड़ी उत्तर भारत की जनसभा दीनबंधु चैधरी सर छोटू राम की जयंती पर 24 नवंबर को उनकी जन्मस्थली गढ़ी सांपला में आयोजन किया जाएगा और इस प्रकरण पर भी चैधरी छोटू राम के आदर्शों पर चलते हुए गहन विचार करके ठोस कार्रवाई हेतु रणनीति तैयार की जाएगी। ताकि भविष्य में हमारे खाप खेड़ा और खेत तथा फसल और नस्ल को रुचि जा रही गहरी साजिशों से बचाया जा सके और भाईचारा इस देश में इस संसार में बनाए रखा जा सके।

बाल दिवस पर रंगोली के माध्यम से बचपन को तेज गति से गुजरता हुआ प्रदर्शित किया
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर बाल दिवस पर एक रंगोली के माध्यम से बचपन को तेज गति से गुजरता हुआ प्रदर्शित किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि आज के इस आधुनिक युग में मानव मशीन की तरह कार्य कर रहा है। जिसके कारण उसके अंदर सवेंदनाएँ समाप्त होती जा रही हैं। भाग-दौड़ की इस जिंदगी में हम अपनी बड़ी उम्मीदों के कारण बच्चों से उनका बचपन छिनता जा रहा। हमें बच्चों को उनके बचपन के साथ जीने के लिए प्रेरित करना चाहिए उनको अच्छे संस्कार व संतुलित आहार देकर उनका नैतिक व चरित्र विकसित करना चाहिए। उनको अपना बचपन जीने देना चाहिए। पुस्तकों व अनावश्यक पाठ्क्रम के बोझ के नीचे दबने नहीं देना है। क्योंकि बचपन लौट कर फिर नहीं आता। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक, नवीन कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा,अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे ।

 

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जिला की मंडियों में 36 हजार 848 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद – डीसी
समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा बाजरा
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 926 किसानों से 36 हजार 848 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है,जिसके चलते 98.63 फीसदी बाजरा उपज का उठान भी हो चुका है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 531, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686, बहादुरगढ़ में 193, बेरी मंडी में 1975 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5329, मातनहेल में 14हजार 134 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि 38 हजार 717 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 36 हजार 343 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

दयालु योजना में मृत्यु या दिव्यांग होने पर अंत्योदय परिवार को दी जाती है आर्थिक सहायता – डीसी
आयु वर्ग के अनुसार मृतक के आश्रित को दी जाती है एक से पांच लाख तक की राशि
सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने चलाई योजना
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने किसी पारिवारिक सदस्य की आकस्मिक मृत्यु या स्थाई दिव्यांगता होने की स्थिति में अंत्योदय परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना चलाई हुई है। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के अंतर्गत योजना विभाग द्वारा यह वित्तीय सहायता दी जाती है। डीसी प्रदीप दहिया ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना विभाग ने हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास बनाया हुआ है, जिसके माध्यम से दयालु नाम से यह स्कीम चलाई जा रही है। जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए या इससे कम है, उन परिवारों को दयालु योजना का लाभ दिया जाता है। पात्र परिवार हरियाणा प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। पात्र परिवार का बैंक में खाता हो और उसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना या प्रधानमंत्री जीवन बीमा सुरक्षा योजना का फार्म भरा हुआ हो। उन्होंने बताया कि दयालु योजना में 6 से 12 साल तक के बच्चे की मृत्यु होने पर एक लाख रुपए, 12 से 18 साल तक के बच्चे की मृत्यु होने पर दो लाख रुपए, 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा की मृत्यु होने पर तीन लाख रुपए, 25 से 45 वर्ष के युवा की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए तथा 45 से 60 साल के व्यक्ति की मृत्यु होने पर तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि स्थाई दिव्यांग होने की स्थिति में दी जाएगी। डीसी ने बताया कि दयालु योजना का मुख्य उद्देश्य पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करना है, जिससे कि उसे सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में जो बैंक खाता नंबर दिया हुआ है, उसी में सहायता राशि को भेजा जाएगा। दुर्घटना होने के तीन माह के भीतर इस योजना के तहत आवेदन करना आवश्यक है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने दयालु पोर्टल बनाया हुआ है। जिस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

 

पुलिस उपायुक्त श्री लोगेश कुमार ने झज्जर जोन के एसीपी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी के साथ की अपराध गोष्टी
बैठक में दिये पेंडिंग शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही तथा वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर के पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा एसीपी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गई और अपराध गोष्ठी में वांछित दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए । लम्बित मामलों एवं लंबित शिकायतों के जल्द निपटारे को लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त झज्जर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार बैठक में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा थाना में दर्ज आपराधिक मुकदमों तथा लंबित शिकायतों का जायजा लेते हुए उनपर जल्द से जल्द कार्यवाही करके उनके निपटारे को लेकर कड़े दिशा निर्देश किए गए। मीटिंग में थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारियों को पुलिस उपायुक्त द्वारा थाना में आए प्रत्येक शिकायतकर्ता से सद्भावना एवं सम्मान व सहयोग पूर्ण व्यवहार करने तथा प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत पर निष्पक्ष एवं तत्परता से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश किए गए। पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने अपराधों की रोकथाम तथा दर्ज मामलों के वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने के दिशा-निर्देश किए गए। उन्होंने एसीपी ,थाना प्रबन्धक व थाना के अंर्तगत चैकी प्रभारियों को शहरी एवं ग्रामीण इलाका में आपसी सामाजिक भाईचारा, सौहार्द्र पूर्ण माहौल तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।पुलिस उपायुक्त ने अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ- सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि समय समय पर अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग करवाएंगे और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करेगे। इसके साथ ही थाना प्रबंधक यातायात से सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उचित प्रकार से लागू करने हेतु चर्चा की गई। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर मामला पंजीबद्ध करने के साथ ही साइबर सेल की मदद से आरोपीयो की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें।एनडीपीएक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियो और उद्घोषित अपराधियो की प्रॉपर्टी अटैचमेंट के लिए सार्थक प्रयास करे। साथ ही नशीले पदार्थों की रिकवरी होने पर अभियोग में आखरी कड़ी तक जांच करे। पुलिस थानों में खड़े अनक्लेम्ड व्हीकल्स के तुरंत प्रभाव से निपटारे के लिए सार्थक प्रयास करे। थाना क्षेत्र में प्रभावी गस्त कर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस दौरान एसीपी अनिरुद्ध चैहान, एसीपी गुलाब सिंह व सभी थाना चैकी प्रभारी मौजूद रहे।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू, दो अवैध पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 14 नवम्बर, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को थाना क्षेत्र से किया काबू। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने मामले की जानकारी देती है बताया कि थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए पारले-जी कंपनी बहादुरगढ़ के पास खड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक रणदीप कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पारले फैक्ट्री बहादुरगढ़ के पास पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमन निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

धान की कटाई उपरांत फसल अवशेष ना जलाकर उपयोग में लाएं किसान
एसडीएम रविंद्र मलिक ने उपमंडल के किसानों से किया आह्वान
बेरी, 14 नवम्बर, अभीतक:-एसडीएम रविन्द्र मलिक ने कहा कि धान फसल की कटाई उपरांत किसान पराली ना जलाएं बल्कि फसल अवशेष प्रबंधन कर जमीन की उर्वरा शक्ति को बचाए रखें। फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान की पराली में आग लगाने से किसान सिर्फ अपनी जमीन को ही बंजर नहीं बना रहे बल्कि पर्यावरण प्रदूषण की वजह से भविष्य में जानलेवा बीमारियों को भी सीधा निमंत्रण दे रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि खेतों में आगजनी की गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम सचिव, पटवारी,चैकीदार, नंबरदार तथा सरपंचों को भी हिदायत दी गई है कि वे अपने-अपने गांव में पराली न जलाने संबंधी मुनादी करवाते रहें। उन्होंने विशेषकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि गांव में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर मुनादी करवाएं और ग्रामीणों को जागरूक करें।

झज्जर स्थित नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए एमई मंदीप जांगड़ा।

समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक – डीसी
समाधान शिविर में समस्या का समाधान होने पर लोग सरकार व जिला प्रशासन का जता रहे आभार
समाधान शिविर में 21 नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के निदान में कारगर साबित हो रहे हैं। गुरुवार को जिले में आयोजित शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित व प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में गुरुवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में 21 नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही समाधान किया गया। गुरुवार को नगर अभियंता मंदीप जांगड़ा ने नगर परिषद कार्यालय में शिकायत सुनी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में समाधान शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में नगर परिषद, नगर पालिका व ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश नागरिक प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। जिले में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अगर किसी नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में व अन्य कोई समस्याएं पेश आ रही हैं तो वे समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। इस अवसर पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता अतुल कुमार, मंजेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के अध्यक्ष के रूप में नामित
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अजय तेवतिया के दिशा निर्देशन में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने किया। उन्होंने सभा में उपस्थित पैनल अधिवक्ता गण एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर को बताया कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय लीगल सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए गए हैं। भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना द्वारा यह नामांकन किया गया है। इस आशय की अधिसूचना 12 नवंबर 2024 को आधिकारिक राजपत्र में नालसा द्वारा प्रकाशित किया गया है। इससे पहले यह है पद न्यायमूर्ति बी आर गवई के पास था जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है।

झज्जर स्थित संवाद भवन में गुरूवार को बाल महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करती एडीसी सलोनी शर्मा।

बाल प्रतिभाएं देश का उज्जवल भविष्य – एडीसी सलोनी शर्मा
संवाद भवन में बाल महोत्सव 2024 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
झज्जर, 14 नवम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में गुरुवार को बाल महोत्सव 2024 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संवाद भवन में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी सलोनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि बाल प्रतिभाएं देश की नींव व भविष्य होता है। बच्चों को आगे बढ़ने के जज्बे में कोई भी परिस्थिति रुकावट नहीं बन सकती। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति पर बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बाल दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी नीलम ने उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद किया।

 

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में होगा आयोजन
चण्डीगढ़, 14 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आगामी 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत 5 से 11 दिसंबर,2024 तक मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के तहत 18 दिन विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें गीता यज्ञ, गीता पाठ, श्रीमद्भागवत कथा, अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी, महाआरती, भजन संध्या, संत सम्मेलन, अखिल भारतीय देव संस्थानम सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ, पुरुषोत्तमपुरा बाग के नजदीक पैवेलियन, शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, हरियाणा कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, दीपोत्सव, गीता रन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में गुरुवार को तीन दिवसीय सातवें युवा महोत्सव का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज होगा।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय सातवें युवा महोत्सव का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शानदार आगाज
रेवाडी, 14 नवम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में गुरुवार को तीन दिवसीय सातवें युवा महोत्सव का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज हो गया। सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की परंपरा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने की जबकि विंग कमांडर हरदीप सिंह रायर एवं पदम श्री डॉ. एस.एस. यादव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। सर्वप्रथम अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि पदम श्री डॉ. एस.एस. यादव ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने चरित्र निर्माण के साथ समग्र व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया। उन्होंने स्वंय एवं समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को समझने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर हरदीप सिंह रायर ने कहा कि हमारे मूल्य और रिश्तो में मिठास घटती जा रही है। आज इस पर विचार करने की आवश्यकता है। महिलाओं को समाज में समान अवसर मिलना चाहिए। सही सफलता तभी है जब हम अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए अपने साथ समाज को भी साथ लेते हुए आगे बढ़े। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने विश्वविद्यालय के प्रगति कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रतिभा को बाहर लाते हैं और उनका सर्वांगीण विकास करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने डॉ. रीना यादव एवं प्राचार्य डॉ. ज्योति यादव को पुस्तक विमोचन के लिए बधाई दी। कुलपति एवं अतिथियों द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, रेवाड़ी के अंग्रेजी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. रीना यादव द्वारा लिखित पुस्तक मंजू कपूर का कार्य एक आलोचनात्मक अन्वेषण का विमोचन किया गया। डॉ. सत्यवीर नाहड़िया, महासचिव बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद ने रेवाड़ी के संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया। राजा रेवत सिंह की पुत्री रेवती जिनका विवाह भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम के साथ हुआ उनके नाम पर इस शहर का नाम रेवाड़ी हुआ। कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। आज सात अलग-अलग स्टेज पर कार्यक्रम हुए। पहली स्टेज पर ग्रुप डांस (जनरल) और स्किट (हरियाणवी), स्टेज 2 पर क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, हरियाणवी फोकॅ सॉन्ग एवं लाइट वोकल (इंडियन), स्टेज नंबर 3 पर वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, माईम, स्टेज 4 पर हिंदी कविता पाठ, स्टेज 5 पर इंग्लिश, पंजाबी और हरियाणवी कविता पाठ, स्टेज 6 पर डिक्लेमेशन इन संस्कृत, संस्कृत श्लोक उच्चारण एवं उर्दू कविता पाठ और स्टेज 7 पर ऑन द स्पॉट पेंटिंग और क्ले मॉडलिंग एवं कार्टूनिंग के कार्यक्रम हुए।

 

पानीपत में एलिवेटिड हाईवे पर बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को कुचला
पानीपत, 14 नवम्बर, अभीतक:- पानीपत में एलिवेटिड हाईवे पर एक ट्रक ने रॉन्ग साइड से जाकर बड़ा हादसा किया है। बेकाबू ट्रक ने अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भगने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया है। आरोपी चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही हाईवे पर पड़ी लाशों और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया है। वहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक चालक ने सिवाह पुल के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला। इसके बाद मलिक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल डाला। तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ। यहां ट्रक ने 2 लोगों को टक्कर मारी है। डेडबॉडी हाईवे पर पड़ी रही। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु करवाया। साथ ही शवों को भी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।

हिसार में सीआईए टीम पर बदमाशों ने किया हमला
हिसार, 14 नवम्बर, अभीतक:- हिसार के गाँव मलापुर में देर रात सीआईए-प्रथम की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिये जाने की खबर है। सीआईए-प्रथम की टीम जानकारी मिली थी कि न्योली खुर्द रोड़ पर एक कार खड़ी है, जिनके पास 4 युवक सवार है। जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वे लांधड़ी टोल हुई लूट के संदिग्ध भी हो सकते हैं। सीआईए-प्रथम के 7 स्टाफ के सदस्य सरकारी और प्राइवेट गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद आरोपी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी कार लेकर मलापुर गांव पहुंच गए। वहां सीआईए-प्रथम पीछा करते हुई गई तो बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में सीआईए-प्रथम स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के सिर पर और सिपाही राकेश के हाथ पर चोट आई है। दोनों को हिसार के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सब इंस्पेक्टर के अनुसार संदिग्ध कार 3-4 युवक सवार थे। उस कार को दोनों तरफ से घेर लिया। इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी से सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से गाड़ी को कच्चे रास्ते भगाकर ले गए। इसके बाद आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते हुए आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मलापुर गांव के एक घर में घुस गए। उनका पीछा करते हुए प्राइवेट गाड़ी से वह अपने साथियों के साथ ईन्द्र उर्फ दाउद के घर के आगे पहुंचे तो आरोपियों ने एकदम अपनी गाड़ी को अपने घर में घुसकर रोक दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपना आई कार्ड निकाल कर सीआईए का परिचय दिया, तो एक लड़के ने आई कार्ड छीनकर तोड़ दिया।

झज्जर से दिल्ली के बीच चलेंगी डीटीसी बसें, महिलाओं को मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
दिल्ली, 14 नवम्बर, अभीतक:- दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली और झज्जर के बीच बस सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे दिल्ली से झज्जर तक सफर करने वालों को काफी राहत मिलेगी। करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद, शुक्रवार से पांच से छह बसें इस रूट पर चलेंगी, जिससे झज्जर के लोगों को दिल्ली से सीधा कनेक्शन मिलेगा। इससे पहले, कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने बादली और दिल्ली के बीच डीटीसी बस सेवा शुरू की थी, जो यात्रियों के लिए एक सुविधा साबित हुई। अब इसे झज्जर तक विस्तारित किया गया है, जिससे यहां के यात्रियों को और भी अधिक सहूलियत मिलेगी। दिल्ली-झज्जर डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस यात्रा में किसी पास की जरूरत नहीं होगी, जिससे महिलाएं बिना किसी पास के इन बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली और झज्जर के बीच बस सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे दिल्ली से झज्जर तक सफर करने वालों को काफी राहत मिलेगी। करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद, शुक्रवार से पांच से छह बसें इस रूट पर चलेंगी, जिससे झज्जर के लोगों को दिल्ली से सीधा कनेक्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *