कांग्रेस को भ्रष्टाचार में महारत हासिल, भाजपा भ्रष्टाचार को मिटाने में जुटी – पंडित मोहन लाल बड़ौली
सदस्यता अभियान के लिए झज्जर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – भाजपा सरकार में गरीब का हक गरीबों के घर तक पहुंच रहा है
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- सदस्यता अभियान के लिए झज्जर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार में महारत हासिल, लेकिन भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटाने में जुटी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने झज्जर जिले के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए भी कहा। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस शासन में जमीन से लेकर आसमान तक करोड़ों के घोटाले हुए हैं। कांग्रेस की बदनीयती को जनता ने समझा और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर भाजपा को शासन सौंपा। अब भाजपा सरकार बनाकर जनसेवा में जुटी है। भाजपा का सदस्यता अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और 50 लाख का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ बहुत बड़े-बड़े धोखे किए हैं और भ्रष्टाचार से सरकारें चलाई हैं। कांग्रेस द्वारा बढ़ रही गरीबी की सीबीआई से जांच कराने के बारे में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर श्री बड़ौली ने कहा कि 2014 में केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और हमने पारदर्शी तरीके से काम किया। युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार दिया है और उनके परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ रहे हैं। एचकेआरएन के जरिए भी गरीब युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। मुद्रा लोन के जरिए रोजगार बढ़ाने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार गरीब उत्थान के लिए बहुत सारे काम कर रही है। गरीब का हक गरीबों के घर तक पहुंच रहा है। भाजपा सरकार में सही मायने में गरीबों को न्याय मिला है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की देश व प्रदेश में जब-जब सरकार बनी भ्रष्टाचार बढ़ा है। देश और प्रदेश की जनता ने 2014 में भाजपा की सरकार बनाई और इन 10 वर्षों में सरकारी पैसे का कहीं भी दुरुपयोग नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम किया है। अब भी अगर कोई भ्रष्टाचार का प्रयास करता है तो उसे कानून के हिसाब से सजा दी जा रही है।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का नेरेटिव सेट किया था
पत्रकार के एक अन्य सवाल पर बोलते हुए पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के काम में लगा रहता है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का नेरेटिव सेट किया और ऐसा माहौल बनाया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता भ्रमित होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। भाजपा के संगठन के पास सभी की जानकारी है। उन्होंने कहा कि संगठन की बहुत सारी आंखें हैं जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी में रहते हुए पार्टी हित में काम नहीं किया उनकी भी पहचान की जा रही है।
अभी नई ज्वाइनिंग पर रहेगी रोक
पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि अभी हम पटका पहनाकर नई ज्वाइनिंग नहीं करा रहे हैं, हमारा सदस्यता अभियान पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन की नई रचना व प्रक्रिया जारी है। बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश की नई कमेटियां बननी है। जब तक ये प्रक्रिया चलेगी तब तक नई ज्वाइनिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास संगठन को और अधिक मजबूत करना है। पिछले चुनाव और 2024 के चुनाव का आंकड़ा बताता है कि भाजपा लगातार मजबूत हो रही है।
संगठनात्मक बैठक के बारे में श्री बड़ौली ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हरियाणा में 50 लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसे कार्यकर्ता निष्ठा से पूरा करने में जुटे हैं।
संगठनात्मक बैठक में ये नेता रहे मौजूद
आज की बैठक में सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक वेदपाल एडवोकेट, सदस्यता अभियान के प्रवास प्रमुख वरुण श्योराण, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, बहादुरगढ़ से पार्टी प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक, बेरी से पार्टी प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, प्रदेश युवा कार्यकारिणी सदस्य आदित्य धनखड़, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सोमवती जाखड़, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी, दिनेश शास्त्री, दिनेश गोयल, बिजेंद्र दलाल, राजकुमार कटारिया, जिला महामंत्री रतन सागर व रामफल सैनी एडवोकेट, जिला सदस्यता अभियान संयोजक विनोद बाढ़सा, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एचडी स्कूल बिरोहड में तीन दिवसीय खेल उत्सव का हुआ समापन
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड में तीन दिवसीय खेल उत्सव का समापन निदेशक बलराज फौगाट व प्राचार्या नमिता दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। खेल प्रशिक्षक अमनदीप कोच संजीत पीटीआई ने संयुक्त रूप से बताया कि 200 मी० रेस, रिले रेस, लोंग जम्प, बलुन रेस, म्युजिकल चेयर, टग आॅफ वार, सुई धागा के साथ-साथ थ्री लेग्ड रेस, लेमन, स्पून रेस आदि अनेक प्रतियोगिताएँ हुई। विद्यालय के चारों सदन अग्नि, अंबर, समीर और वसुंधरा में कड़े मुकाबले देखने को मिले। 400 मीटर रेस में यश, चिराग, आर्यन और भावेश ने प्रथम, दक्ष, अभिनव, धनन्ज्य और वरुण ने द्वितीय, धनुज, लक्की, प्रिंस, सागर और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में कक्षा छठी से समीर सदन, सातवीं से अग्नि सदन, आठवीं से समीर सदन, नौवीं-दसवीं से अंबर और ग्यारहवीं-बारहवीं से अंबर सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस लड़कियों में नौवीं-दसवीं से समीर सदन ग्यारहवीं-बारहवीं से अग्नि सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोंग जम्प में ईशिका, हर्षिता, अंशु, वर्षा, समीक्षा ने प्रथम, हन्नी, सुमन, रिया, मीनाक्षी, नीति, स्नेहलता ने द्वितीय व कीर्ति, शगुन, बनिता, लक्षिता, नेहा, वंशिका और नविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विभाग में रेस में मन्नत, सन्नी, तेजस, देवेन, तरुण, कुनाल, जक्ष, प्रत्युश, कपिल, आयान, प्रिंस, दक्ष, वंदना, खुशी आदि ने प्रथम, हितेष, विहान, योगेश, विशेष, मोहित, नवनित, वंशु, पूर्व, सादिक, तनिष, गरिमा, जशिका, तन्वी, आदि ने द्वितीय, केशव, अनिकेत, रजत, सार्थक, मुकुल, रिषिपाल, लक्ष्य, तक्षित, आयुश, तन्वी, पूर्व, महक, तमन्ना, कामाक्षी आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का दिन पूर्णतः बच्चों के मनोरंजन के नाम रहा। विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होते देख सभी गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहना अच्छे परिणाम व स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। रजत फौगाट ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को मानसिक रूप से तैयार करना अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और तरोताजा मस्तिष्क शिक्षण के लिए पोषक तत्व हैं। मैं अभिभावकों से भी अनुरोध करना चाहूँगा कि वे भी इन दिनों बच्चों के खानपान और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और परीक्षा की तैयारी में अपने स्तर पर पूरा-पूरा सहयोग करें। विद्यालय की ओर से बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल व समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
देश के विकास में पत्रकारिता का अहम योगदान
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सामूहिक चर्चा में पत्रकारों ने सांझा किए अनुभव
रेवाड़ी, 16 नवम्बर, अभीतक:- देश की आजादी से पहले और आजादी के बाद में पत्रकारिता का राष्ट्र के विकास में अहम योगदान है। आजादी की लड़ाई में तो बहुत से ऐसे महान पत्रकार भी थे, जिन्होंने अपना सर्वस्व त्याग करके देश को स्वतंत्रता दिलाई। रेवाड़ी की बलिदानी धरती से बाबू बाल मुकुंद गुप्त जैसे पत्रकारों का नाम आज भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित सामूहिक चर्चा के दौरान विभिन्न समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह के वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर का यह दिन इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसी दिन नसीबपुर क्षेत्र में आजादी की लड़ाई के दौरान इस क्षेत्र के लोगों ने अंग्रेजों के साथ बड़ी ही वीरता के साथ लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई में लगभग 5000 के करीब लोगों ने अपनी शहादत दी। इसलिए आज का यह दिन इन शहीदों को भी नमन करने का अवसर है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र सिंह सैनी ने सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज के प्रहरी के रूप में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सबसे अधिक विपरीत परिस्थितियों में बेहद कुशलता के साथ कार्य करने में जिसका नाम आता है वह पत्रकारिता का क्षेत्र है, पत्रकार ही जनता को सूचना संपन्न बनाते हैं। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया गया और उनमें संशोधन हेतु सुझाव भी दिए गए। इन सुझावों को चंडीगढ़ मुख्यालय के साथ सांझा कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार बन्धुओं की शक्ति प्रदर्शित करता बनाया रंगोली रेखाचित्र
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार बन्धुओं शक्ति प्रदर्शित करता एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। पत्रकारिता लोकतंत्र का तीसरा स्तम्भ है। जो हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करके आमजन की निष्पक्ष आवाज उठाती है । हमें सभी पत्रकारों बन्धुओं का सम्मान करना चाहिए । इन्हीं की कड़ी मेहनत से हमें घर बैठे देश-विदेशों के सामाचार प्राप्त होता रहता जजिस्के द्वारा हम पूरी दुनियां से जुड़े रहते हैं । इससे पूरे विश्व का भूमण्डलीकरण होने में सुविधा प्राप्त हुई है । इस चैपाल रंगोली पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा,सूबेदार सुभाष शर्मा,रामवतार शर्मा,केशव शर्मा,अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर सभी कलम के सिपाहियों पत्रकार बन्धुओं को दिल से सलाम किया ।
देश के समग्र विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका
झज्जर स्थित शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वर्तमान दौर में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- स्थानीय शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वर्तमान दौर में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। इस बीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबी पंडित सहित सभी मेहमानों का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चैनसुख गुरहिया ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथिगण का स्वागत किया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित ने कहा कि आजादी के समय से लेकर अब तक देश में मीडिया का बहुत बड़ा रोल रहा है। तकनीक के इस युग में मीडिया के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं लेकिन हम सबको मिलकर उनका निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में मीडिया में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म के उदय ने पारंपरिक भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए समाचारों की पहुंच का दायरा बढ़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने व्यक्तिगत आवाज को भी सशक्त बनाया है, लेकिन इसके कारण कई चुनौतियां भी सामने हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भाषा शैली पर पकड़ बनानी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने उपस्थित पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही देश व समाज हित में लेखनी चलाने पर जोर देते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश व समाज हित में अपनी कलम चलाने का काम करें। उन्होंने प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने की परंपरा पर प्रकाश डाला और कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1966 में भारतीय प्रेस परिषद का गठन हुआ था। लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की स्वतंत्रता और उसके नैतिक मूल्य बने रहें,इसी उद्देश्य को लेकर भारतीय प्रेस परिषद का गठन किया गया था। देश के निर्माण में प्रेस की अहम भूमिका रही है। यही कारण है कि मीडिया को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहा गया है। इसकी विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए हम सबको आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करते हुए मिलकर कार्य करना होगा। डीआईपीआरओ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका पत्रकार लाभ उठा सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार उदयभान पूनिया ने कहा कि आज पत्रकारिता को अपने नए लक्ष्य तय करने होंगे। पत्रकारिता का मकसद लोकतंत्र की मजबूती से जुड़ा है। उन्होंने आम आदमी से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की बात कही। उन्होंने निष्पक्ष होकर समाज व देश हित में लेखनी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। पत्रकार ही समाज में छिपी कुरीतियों, लोगों की समस्याओं व अन्य मुद्दों को उजागर करने का काम करते हैं। राजनीतिक विशलेषक विरेंद्र राठी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता सहज कार्य नहीं है। हर रोज, हर समय और हर कदम पर पत्रकारों को किसी ना किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों को रोजाना पत्रकार खुशी से डटकर सामना करता है और समाज का सही आईना दिखाने का काम करता है। पत्रकार व हरियाणवी कलाकार देव कुमार देवा ने कहा कि पत्रकारिता की कठिन राह पर चलकर पत्रकार समाज का सही आईना दिखाने में सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहा गया है। संसार में पत्रकारों से कोई बात छिपी नहीं है और न ही कभी छिपी रहेगी। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता डा प्रवीण खुराना ने किया। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सम्मान किया गया,साथ ही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पत्रकारों को मंच से सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में प्राचार्य जोगेंद्र सिंह,डा बिजेंद्र रंगा एडवोकेट,राजेंद्र खेरा दिल्ली,जितेंद्र दुबे, सुरेश चैधरी,एआईपीआरओ अश्विनी कुमार ने भी पत्रकारिता के विकास पर प्रकाश डाला।
झज्जर में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
जिला की मंडियों में 37 हजार 319 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज – डीसी
खरीद के साथ ही मंडियों में 97.73 प्रतिशत बाजरा उपज का हुआ उठान
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 14 हजार 46 किसानों से 37 हजार 319 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। वहीं मंडियों में 97.73 प्रतिशत बाजरा उपज का उठान हो चुका है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 869, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686, बहादुरगढ़ में 234, बेरी मंडी में 2000 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5329, मातनहेल में 14 हजार 200 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 39 हजार 98 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 36हजार 473 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
18 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा स्वानिधि भी और स्वाभिमान भी पखवाड़ा – डीसी
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्कीम के अंतर्गत लगेंगे कैम्प
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- आगामी 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत स्वानिधि भी और स्वाभिमान भी नामक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी डीसी प्रदीप दहिया ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्कीम के अंतर्गत 15 दिन के पखवाड़े का आयोजन बेरी,झज्जर और बहादुरगढ़ स्थानीय शहरी निकायों में प्रातरू 11 बजे से 1 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सम्बंधित विभाग एवं बैंक के अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जिसका उदेश्य स्वीकृत लोन को शीघ्र जारी करवाना है। वेंडर्स के परिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग और वित्तीय सेवा विभाग से जोडकर योजनाओ का लाभ दिलवाना, अनुमोदन मामलों का समाधान करना, सम्बंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी और अभियान के माध्यम से कार्यक्रम को प्रभावी बनाना व पीएम स्वनिधि योजना के उद्देश्यों की प्रगति में तेजी लाना है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद कार्यालय झज्जर, बहादुरगढ़ व नगर पालिका बेरी द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत अब तक झज्जर में 1492, बहादुरगढ़ में 4403 और बेरी में 822 स्ट्रीट वेंडर्स ने आवेदन किए हैं। इसमें अब तक कुल 3203 को प्रति स्ट्रीट वेंडर्स 10 हजार रूपए का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है। 424 स्ट्रीट वेंडर्स को 20 हजार रुपए तथा 65 स्ट्रीट वेंडर्स को 50 हजार रुपए का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत वेंडर्स को पंजीकृत करके सरकार आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स को लोन के रूप में आर्थिक मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की है जिसका उद्देश्य पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सहायता, नियमित पुनरू भुगतान को प्रोत्साहित करना, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है। डीसी ने बताया कि दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर का समापन समारोह भी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हितधारकों को आमंत्रित करते हुए उनके योगदान व उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को हार्दिक बधाई दी
चंडीगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है, जो समाज को जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मीडिया कर्मी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं और जनता की दुख तकलीफ को सरकार तक पहुँचाते है। सही मायने में कहा जाए तो मीडिया कर्मी जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। हरियाणा के 60 वर्ष के पत्रकारों को 15 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाती है। हरियाणा की वॉल्वो सहित सभी बसों 4 हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में सूचान को प्रेषित करने में मीडिया की जिम्मेदारी कहीं अधिक बढ़ जाती है। सोशल मीडिया के दौर में बिना तथ्यों की जांच किए किसी सूचना को प्रेषित नहीं करना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन मीडिया में गई खबर कमान से निकले उस तीर के समान है जिसे वापिस नहीं लिया जा सकता अर्थात् कुछ ही मिनटों में वह सूचना लाखों करोड़ों लोगों तक पहुँच जाती है।
दिल्ली में 72 साल के रिटायर्ड इंजीनियर को किया श्डिजिटल अरेस्ट, 10 करोड़ रुपए की ठगी कर 1500 खातों में भेजा पैजा
दिल्ली, 16 नवम्बर, अभीतक:- दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक रिटायर्ड इंजीनियर को उनके घर में आठ घंटे तक श्डिजिटल अरेस्ट कर रखा. इसके बाद 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। डिजिटल अरेस्ट (धन उगाही के लिए ऑनलाइन डराना-धमकाना) के पीड़ित अपनी पत्नी के साथ रोहिणी के सेक्टर 10 में रहते हैं. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को 60 लाख रुपयए श्फ्रीजश् करने में सफलता मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा संदेह है कि धोखाधड़ी विदेश से कॉल करने वालों द्वारा की गई थी, लेकिन भारत में उनके सहयोगियों ने उन्हें लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद की।
झज्जर तक आज से शुरू हुई डीसीटी बस सेवा
परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने ढासा बार्डर पर दिखाई हरी झंडी
लंबे प्रयासों से शुरू हुई है बस सेवा, लंबे अरसे से बंद थी बस सेवा,
बस सेवा शुरू होने से होगा झज्जर जिले के आसपास क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा- मास्टर रणबीर गुलिया
ढासा बार्डर पर गुलिया तीसा का प्रधान विनोद गुलिया समेत आस पास के सरपंचों ने किया परिवहन मंत्री का स्वागत
ढासा बार्डर पर हरी झंडी दिखाई परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत
हरियाणा में विपक्ष का अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल, सरकार को उसके चुनावी वायदे पूरे करने को मजबूर करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
जनता ने कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मजबूती से निभायेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
प्रदेश में सकारात्मक एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज उठायेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि उसने चुनाव में जैसे-तैसे सरकार बना ली, अब उसे कोई टोकने वाला नहीं दृ दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सकारात्मक एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज उठायेगी। हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अच्छे से निभायेंगे। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि विपक्ष के 37 विधायकों वाला विधायक दल हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल है। सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि उसने चुनाव में जैसे-तैसे करके सरकार बना ली है। अब उसे कोई टोकने वाला नहीं है। कांग्रेस पार्टी मजबूत व सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और सरकार को उसके चुनावी वायदे पूरे करने को मजबूर करेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि सभी कांग्रेसजन प्रदेश के आम गरीब, किसान, नौजवान की आवाज उठाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और पहले की तरह ही हर वर्ग की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो-जो वादे किये थे उन्हें अविलंब पूरा करे। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने विधान सभा चुनाव के समय महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रूपये देने, हर घर गृहणी योजना तहत 500 रूपयेमें सिलेंडर देने, किसानों की उपज को डैच् पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जैसे तमाम वादे किये थे, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। प्रदेश के किसान मंडियों में अपनी धान की उपज को 300 दृ 400 रुपए कम भाव में बेचने को मजबूर हैं, तो खाद किल्लत के चलते थानों से क्।च् के टोकन बंट रहे हैं। किसानों को खाद के लिए कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार करना पड़ रहा जबकि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी।
राज्यपाल ने डीएसआर खेती प्रक्रिया का उपयोग करने वाले किसानों से मुलाकात की
चंडीगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, राज्य ने हर्बिसाइड-टॉलरेंट बासमती धान किस्मों का उपयोग करके 1015 एकड़ में धान की सीधी बिजाई की खेती को सफलतापूर्वक लागू किया है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित इस पहल से कृषक समुदाय को उल्लेखनीय लाभ हुआ है। सीधी बिजाई विधि के तहत बासमती धान को अपनाने से हरियाणा के किसानों को पारंपरिक तरीकों की तुलना में प्रति एकड़ 1.5 से 2 क्विंटल की वृद्धि के साथ अधिक अनाज की पैदावार प्राप्त करने में मदद मिली है। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन में किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार राज्य के कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने और किसानों की समग्र समृद्धि के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि बीजों की सर्वोत्तम गुणवत्ता, नई तकनीक, आधुनिक मशीनों और ड्रोन जैसी तकनीक का उपयोग, उर्वरकों की उपलब्धता से लेकर किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने तक, राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है। राज्यपाल ने शिक्षा और उद्योग की तरह खेती में भी नवाचर और नई पद्धतियों को अपनाने का किसानों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले सिजन में हरियाणा के किसानों ने सीधी बिजाई कर 191 मिलियन क्यूबिक लीटर पानी की बचत की है, जो कि सराहनीय है। किसानों ने लगभग 5000 रुपये प्रति एकड़ की महत्वपूर्ण लागत बचत के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए गए 4,000 रुपये के पर्याप्त बोनस के अपने अनुभव साझा किए। इसके अलावा, इस पद्धति ने महत्वपूर्ण जल संरक्षण में योगदान दिया और स्थायी कृषि प्रथाओं के साथ तालमेल बिठाते हुए खेती के लिए आवश्यक समय को कम किया। यह पहल हरियाणा सरकार, कृषि विभाग, नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड, हिसार कृषि विश्वविद्यालय, भारत में कृषि कौशल के लिए उत्कृष्टता केंद्र और कार्बन निकासी कंपनी- वराह एजी द्वारा समर्थित एक सहयोगी प्रयास है। डीएसआर की सफलता की कहानी हरियाणा के राज्यपाल के साथ एक विशेष प्रस्तुति के दौरान साझा की गई, जिसमें कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजा शेखर वुंडरू और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इस अवसर पर 15 प्रमुख किसानों द्वारा साझा की गई प्रतिक्रिया और सफलता की कहानियों ने एचटी बासमती धान को अपनाने के आर्थिक, व्यावहारिक और पर्यावरणीय लाभों पर चर्चा हुई। हरियाणा ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है, जो खरपतवार नाशक-सहिष्णु प्रौद्योगिकी के साथ डीएसआर के लाभों को प्राप्त करने के लिए भारत में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। यह अग्रणी दृष्टिकोण अन्य राज्यों के लिए अनुसरण करने के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करता है, यह दर्शाता है कि आधुनिक कृषि पद्धतियों को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में हरियाणा के किसान धान की सीधी बिजाई पद्धति को अपनाकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।
प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेप तीन के नियमों की सख्ती से पालना जरूरी – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने प्रदूषण को रोकने के खिलाफ सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश
झज्जर में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
डीसी ने जिले वासियों से वायु प्रदूषण नियंत्रण करने में भागीदार बनने का आह्वान किया
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण हम सबके लिए चिंता का विषय है, जिससे हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रैप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है। डीसी ने केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से झज्जर सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) थ्री के तहत संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा सभी जिलावासी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। डीसी ने कहा कि जिला झज्जर में 15 नवंबर से ग्रेप- तीन की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा। डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों, एचएसआईआईडीसी सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जिला में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाएं। सभी विभाग जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें। सभी ताजा व खुली हवा में सांस ले सकेंगे। प्रदूषण को लेकर एनजीटी की गाइडलाइन पूरी तरह से स्पष्ट और सख्त है। डीसी ने कहा केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले झज्जर सहित साथ लगते जिलों में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए विस्तार से दिशा निर्देश आदेश जारी किए गए हैं। विभागों को उनकी जिला में सख्ती से पालना सुनिश्चित करानी होगी।संबंधित विभागाध्यक्ष नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए नियमित रूप से एटीआर भिजवाना सुनिश्चित करें।
ग्रेप नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई’
डीसी ने नगर परिषद, नगर पालिका, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एचएसवीपी, खनन, निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि वे जिला में कंस्ट्रक्शन साइट व औद्योगिक इकाइयों की नियमित रूप से विजिट करते हुए चेकिंग करें और ग्रैप नियमों की अनदेखी, अनियमितताएं व कोताही पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें।
जगह-जगह होगा पानी का छिड़काव’
उन्होंने कहा कि हाई डस्ट क्षेत्र को चिह्नित करते हुए जरूरी कदम उठाए जाएं। वहीं कूड़े के ढेरों में आगजनी की मॉनिटरिंग की जाए,सभी प्रमुख सड़कों पर जहां यातायात ज्यादा है। ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से पानी छिड़काव कराया जाए। आरडब्लूए व अन्य एसोसिएशन से संपर्क करते हुए ग्रेप तीन के नियमों की पालना कराई जाए। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन साइट, औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। झज्जर और बहादुरगढ़ नगरपरिषद व बेरी नगरपालिका क्षेत्रों में स्प्रिंकलर के जरिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने के निर्देश भी दिए।
वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को बहादुरगढ़ में टैंकरों से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।
प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।
अवैध कालोनियों में प्लाट ना खरीदें नागरिक – डीसी
अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए निरंतर अभियान चला रहा प्रशासन
बहादुरगढ, 16 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने जिलावासियों से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न लेने का आह्वान करते हुए कहा कि अवैध क्षेत्र में सक्रिय भू-माफिया से सतर्क रहने की जरूरत है। जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के बालौर में कुछ भू-माफियाओं अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। नागरिक अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने पर अपनी गाढ़ी कमाई को व्यर्थ न करें। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले शहरी व साथ लगते क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी व संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे जिला नगर योजनाकार द्वारा चिन्हित खसरा नंबर में रजिस्ट्री व इंतकाल न करें। इसके अलावा बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में बिजली कनेक्शन जारी नहीं किए जाएं। वहीं जिला भू गर्भ व खनन अधिकारी, आरटीओ बहादुरगढ़ और हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए,जंाप किसी प्रकार की अवैध कालोनी पनपने ना पाए। दूसरी ओर जिला नगर योजनाकार ने बताया कि बहादुरगढ़ उपमंडल के बालौर क्षेत्र में खसरा नंबर 47/1,2,3,4,5,8,9 और 10 को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बालौर क्षेत्र में ही खसरा नम्बर 32//22,33//6,15,16,25,43//4,6,15,16,17,18,24,25,44//1,2,3,4,8,9,10,23,45//1,2,3,4,8,9,10,11,12,13,18,19,20,21,22,46//3,4,5,6,15,16,17,18,19,20,21,24,25,47//6,24,25,53//14/2,15,17,18,22,23,24,25,54//4,5,10/3,11,12,13,55//1,4,5,6,7,8,10,14,15,56//1,2,10,59//2,3,8,9 और 12 हैं। उन्होंने बताया कि उक्त नंबर वाली भूमि पर संवंधित विभाग द्वारा प्लाटिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई सीएलयू और एनओसी जारी नहीं की गई है।
जिला की मंडियों में 36 हजार 900 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज – डीसी
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 929 किसानों से 36 हजार 900 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 531, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 219,बेरी मंडी में 2000 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5329,मातनहेल में 14 हजार 134 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 38 हजार 754 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 36हजार414 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
पीएम इंटर्नशिप योजना से युवाओं को होगा लाभ
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- आईटीआई झज्जर एट गुढा के प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना को लॉन्च किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ योजना की एक पायलट परियोजना शुरु की जा रही है। इसमें इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी तथा उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परियोजना से पास आउट छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में डायरेक्ट काम करने का मौका मिलेगा। इस महत्वाकांक्षी योजना में कई हितधारक और कौशल विकास की नवीन अवधारणाएं शामिल हैं । योजना की अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.pm internship.mca.gov.in पर जाएं और आवेदन करें।
नकद पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि एक अप्रैल 2024 तथा इसके बाद की खेल उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताध्प्रतिभागी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान करने हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन खेल विभाग के पोर्टल यू.आर.एल. ीजजचरूध्ध्ींतलंदंाीमसबंेींूंतक.पद पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है। खिलाडी प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत नकद ईनाम हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- आपसी लड़ाई झगड़े की रंजिश को मन में रखते हुए बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फतेह सिंह निवासी जटिया मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 नवंबर 2024 की रात को वह अपने परिवार सहित अपने मकान पर सोया हुआ था तभी मुझे मकान के बाहर से पुकारने की आवाज आई तो मैं और मेरी पत्नी पढियो से नीचे उतरकर गली में आए तो मैंने देखा कि वहां पर साहिल और उसके अन्य साथी खड़े हुए थे जिनमे से साहिल के हाथ में पिस्टल था मैंने साहिल को पूछा कि क्या बात है तभी साहिल के दोस्तों के कहने पर साहिल ने मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ गोली चला दी जो मुझे नहीं लगी और हम भाग कर अपने कमरे में चले गए। इसके बाद आरोपियों ने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किए और मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए।सीआईए वन बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन निवासी बोम्बे वाली गली बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी कई अपराधिक मामले बहादुरगढ़ और दिल्ली में दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साइबर अपराध से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही बेहतर उपाय – पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा लगातार स्कूलों, कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं, कंपनियां, वेयरहाउस, चैक चैराहो व सार्वजनिक स्थान पर जाकर आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने बताया कि साइबर अपराध एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि समूचे समाज के लिए एक गंभीर खतरा है इसलिए सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। उन्होंने बताया है कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों तथा उनसे बचाव बारे विभिन्न कार्यक्रम आयोजत कर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सेमिनार के माध्मय से लगातार लोगों को साइबर अपराधों के बारे जागरुक करें ताकि भविष्य में साइबर धोखाधड़ी व ठगी की पुनरावृति न होने पाए। उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकास कर रहे है कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है इसके साथ साइबर अपराध के भी मामले बढ़ रहे है। पुलिस उपायुक्त ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर फ्राड से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही बेहतर उपाय है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जिला पुलिस अलग-अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने में जुटी है। पुलिस ने इस विषय के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जिला पुलिस सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक कर रही है वही आम लोगों को भी जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी के साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा सके ।
सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में डेहा बस्ती बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1690 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी बराही रोड बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
हथियार के बल पर मारुति शोरूम में लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई के एरिया से हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि मन्दीप छिल्लर निवासी बराही रोड़, बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में बने मारुति शोरूम में मैनेजर की नौकरी करता हूं। मुझे सुचना मिली थी कि शोरूम में लुटपाट हो गई है। इस सूचना पर मैंने मारुति शोरूम में पहुंच कर देखा तो कैश रूम में तिजोरी नही मिली। जिस बारे में मैनें अपने गार्ड मनोज से पुछताछ की तो उसने बताया कि करीब 3रू00 बजे सुबह तीन लड़के मास्क लगाकर शोरुम के अन्दर आए थे। जिनमें से एक लड़के ने मेरे कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और कहा चुपचाप रहना नही तो गोली मार दुँगा। जो मैं डर के मारे चुप रहा तथा दो लड़के कैश रूम वाले कमरें में घुसे और दरवाजा तोड़कर तिजोरी को लूटकर अपने साथ ले गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी ने तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान लाडू श्याम लाल निवासी मरी मध्य प्रदेश के तौर पर की गई ।प्राथमिक पुछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को जान दिया था। उपरोक्त मामले में चैकी की पुलिस टीम ने पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विषय: राष्ट्रीय प्रेस और अंतरराष्ट्रीय सत्य, सहिष्णुता और न्याय का प्रकाश दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।
(वर्णिका छंद)
कुछ बनना है तो बनो सागर, जिसका क्षितिज विशाल हो,
हर कण में साहस हो ऐसा, जो बनता मिसाल हो।
औकात नापने वालों की, सीमाएँ डिगने लगें,
तुमसे जो टकराए उसमें, खुद की ही हिम्मत टले।
चर्चा में आए वही, जिनके किस्से गढ़े गए,
उनके नाम पे उँगलियाँ, जमाने भर में उठे।
मशहूर होने की राह में, कांटे भी मिलते बहुत,
पर सहिष्णुता सिखाए, हर ठोकर का नव सबक।
समय करे जब न्याय यहाँ, गवाहों का क्या काम है,
सच की ज्वाला से जलते, झूठ के सब आयाम हैं।
प्रेस दिवस का मान करो, ये सत्य का आधार है,
अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता, मानवता का सार है।
तटस्थ कलम को झुकाना, अन्यायों का धर्म है,
हर सच्ची बात का बन जाए, समाज में मर्म है।
तो सागर बन, झेलो सब, जीवन में ये मूल है,
तुम्हारी गहराई में ही, विजय का प्रतिकूल है।
✍️ विजयलक्ष्मी भारद्वाज हरियाणा ✍️
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की करी घोषणा
राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए ले रही निरंतर फैसले
पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग भी सरकार के विचाराधीन
चंडीगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के सभी बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के लिए कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही, पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह मामला सरकार के विचाराधीन है और सरकार इसे गंभीरता से देख रही है। मुख्यमंत्री आज यहाँ राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्र, समाज तथा लोगों को दी जा रही सेवा के लिये पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली में पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चैथा स्तम्भ माना जाता है तथा इसे समाज के सजग प्रहरी के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है। समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं सरकार और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करते हैं। सरकार की सभी प्रगतिशील एवं कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जनता के विचारों से सरकार को अवगत कराने में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की दिये जा रहे मान एवं सम्मान का उल्लेख करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार उनके कल्याण के लिये सरकार सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की पेंशन की मांग को एक मुकाम पर पहुँचाया। फिलहाल 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को 15000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, पेंशन योजना में दो महत्वपूर्ण संशोधनों को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत यदि पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो जाता है तो भी पेंशन की सुविधा जारी रहेगी। साथ ही अब परिवार में एक से अधिक सदस्यों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मान्यताप्राप्त पत्रकारों को वॉल्वो सहित हरियाणा रोडवेज की बसों में एक वर्ष में 4000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए निरंतर फैसले ले रही है और आने वाले दिनों में पत्रकारों की सभी लंबित मांगों पर विचार करते हुए पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा की वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार ऐसे ही उत्साह के साथ देश व राष्ट्र तथा लोगो को जागरूक करने का कार्य रखेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के तौर पर मीडिया इसी प्रकार अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखते हुए राष्ट्र की सेवा करना जारी रखेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी श्री वीरेंदर सिंह बढ़खालसा, सूचना जन सम्पर्क और भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल, उप निदेशक श्री देवेंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय व प्रेरणादायक पहल
21 कामकाजी युवाओं और 1 महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर
झज्जर, 16 नवम्बर, अभीतक:- अपने लिए तो सब जीते हैं सही मायने मे दूसरे के लिए जीना ही जीवन है प् यदि जीवन का उद्देश्य दूसरों की भलाई बन जाए तो उससे प्रेरणादायक व नेक काम कुछ नहीं हो सकता है प् झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव अंबोली, जिला झज्जर के 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में निःशुल्क स्वेटर वितरण की गई। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे अपने संबोधन में सुखबीर जाखड़ ने विद्यार्थियों की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। जोगिंद्र यादव, डायरेक्टर, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह अम्बोली निवासी, प्रो. श्री हँस बैग हाउस, रेलवे स्टेशन कोसली के पिता श्री बलबीर सिंह ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन मे जोगिंद्र यादव ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। राजेश यादव, प्रिंसिपल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव अंबोली, जिला झज्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रिंसिपल ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण करने की अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की। समाजसेवी व शिक्षक डॉ. महावीर सिंह ने अपने जोशीले शब्दों से कुशलतापूर्वक मंच का संचालन करके वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम को यादगार बना दिया। 21 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स, शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह, अम्बोली निवासी, श्री हँस बैग हाउस, रेलवे स्टेशन कोसली, युद्धवीर सिंह लांबा,वीरों की देवभूमि धारौली, श्री धर्मेंद्र यादव, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट कोसली, समाजसेवी सागर यादव, (फिजिकल ट्रेनर ऑफ इंडियन नेवी) रेलवे स्टेशन कोसली, हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर अजय मलिक, खानपुर कलां, सोनीपत, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, बहादुरगढ़ और नवजीवन हॉस्पिटल, मॉडल टाउन रोहतक के मैनेजर विक्रांत शर्मा, धारौली निवासी नवीन लांबा सुपुत्र स्व. मांगे राम, असिस्टेंट टैक्सेशन ऑफीसर के पद पर कार्यरत, संजीव घणघस, गाँव जताई, जिला भिवानी, कोसली रेलवे स्टेशन में नाहड रोड पर सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटरश् सोनू कुमार धारौली निवासी, इंजीनियर अजय जांगड़ा भिवानी सरकारी बैंक, प्रेमसुख कुमार, बिट्टू स्कूल ड्रेस, रेलवे स्टेशन कोसली, इंजीनियर अमित दांगी, गांव मदीना, रोहतक, रक्तदानी नितेश भौरिया, प्रो.अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान, झज्जर निवासी श्री नरसिंह, सरकारी बैंक में कार्यरत, कोसली गांव के कमला मेडिकल स्टोर के प्रो.विक्रम यादव, कृष्ण सिंह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत, मास्टर रोहित यादव, कोसली निवासी, श्रीमती अनार बाला, सामाजिक कार्यकर्ता कोसली, समाजसेवी व शिक्षाविद मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास झज्जर निवासी, असिस्टेंट प्रोफेसर व करियर काउंसलर यशपाल चोपड़ा, बहादुरगढ़ निवासी आदि ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 16 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मौजूदा मौसम और धुंध की स्थिति के मद्देनजर सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए एक सक्रिय कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को राज्य भर में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और प्रमुख सड़कों पर सफेद रिफ्लेक्टिव पट्टियाँ लगाने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य दृश्यता बढ़ाना और घनी धुंध के कारण कम दृश्यता की अवधि के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने इन सफेद पट्टियों को लगाने को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जो प्रतिकूल मौसम की स्थिति के दौरान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने और ड्राइवरों के लिए एक प्रभावी मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बिना देरी किए कार्य पूरा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए कि यह पट्टियाँ दिखाई दें और काम करें। श्री नायब सिंह सैनी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों की भलाई को प्राथमिकता देने वाले उपायों को लागू करना जारी रखेगी। उन्होंने सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से धुंध की स्थिति के दौरान सावधानी बरतने और यातायात सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया।