जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया
जिला प्रशासन ने जारी किए प्रदूषण की शिकायत के नंबर
प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन सतर्क, जनता से सहयोग की अपील
झज्जर, 21 नवम्बर, अभीतक:- जिले में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। ग्रेप-4 के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों की शिकायत हेतु जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं जिनपर नागरिक प्रदूषण फैलाने वाले गतिविधियों की सूचना दे सकते हैं। सॉलिड वेस्ट, डंपिंग, कचरा में आग लगाने आदि की शिकायत 9306310046 मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा समीर पोर्टल पर भी शिकायत की जा सकती है। धूल कणों से होने वाले प्रदूषण की शिकायत के लिए 8059123768 सार्वजनिक किया गया है। इसके अलावा आरओ प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा 90505-35405 व 99910-19568 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर भी जिला वासी फोन या व्हाट्सएप कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा डीसी झज्जर के ट्विटर हेंडल (/कबरींररंतक्ब) पर भी प्रदूषण से संबंधित सूचना या फोटो को टैग किया जा सकता है। शिकायत प्राप्त होते ही प्रदूषण से संबंधित छोटी शिकायतों पर तीन घंटे में तथा बड़े मामलों में छह घंटे के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जनता से सहयोग की अपील
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को ग्रेप-4 के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अपील है कि लोग पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं और किसी भी प्रदूषण से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किए गए नंबरों पर तुरंत दें।
लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव विवेक जोशी के साथ प्रोजेक्ट के संदर्भ में चर्चा करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
खेतड़ी-नरेला सोलर हाईटेंशन लाइन प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा कार्य – डीसी
मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से हाईटेंशन लाइन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की
सभी संबंधित पक्षों के हितों का रखा जाएगा ध्यान- बोले डीसी
झज्जर, 21 नवंबर। क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सरकार द्वारा लगभग 1800 करोड़ रुपए की लागत से खेतड़ी-नरेला 765 केवी सोलर हाइटेंशन लाइन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्रोजेक्ट के संदर्भ में मुख्य सचिव के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए जल्द कार्य शुरू करने के विषय में चर्चा की। इस दौरान पावर ग्रिड व राजस्व विभाग के अधिकारी भी वीसी में उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने सोलर पावर सप्लाई से जुड़े इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पक्षों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जल्द कार्य शुरू करवाया जाए। उपायुक्त ने वीसी के दौरान बताया कि जिला प्रशासन प्रोजेक्ट को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है और जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग को किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि प्राप्त हो गई है और जल्द प्रदेश सरकार की नई घोषणा के अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। वीसी के दौरान एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, पावर ग्रिड के सीनियर डीजीएम रघुविंद्र, डीजीएम दुर्गेश झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बिजली जरूरतों के मद्देनजर महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
डीसी ने बताया कि खेतड़ी से नरेला तक जाने वाले 765 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन जिले के कई गांवों से होते हुए गुजरेगी। ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। टावर स्थापित करने का कुछ कार्य हो चुका है व लंबित कार्य को जल्द शुरू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरु कर दी है।
प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।
झज्जर में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर टैंकरों से किया जा रहा पानी का छिडकाव।
ग्रेप-4 के प्रदूषण नियमों की अवहेलना करने पर लगाया 10 लाख का जुर्माना
प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर, 17 साइटों पर जुर्माना,
स्मोग कम करने के लिए एंटी स्मोग गन वाटर स्प्रिंकलर टैंकर सक्रिय,
ग्रेप-4 लागू करने के लिए 24 घंटे एक्टिव टीमें
झज्जर, 21 नवम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य संबंधित विभाग मिलकर प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। ग्रेप-4 के तहत पाबंदियों को लागू करने के लिए आठ टीमें 24 घंटे एक्टिव मोड में कार्य कर रही हैं।
डीसी ने बताया कि सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) साइटों का निरीक्षण किया जा रहा है। इन साइटों पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान जारी किए गए हैं। ग्रेप-4 के नियमों के तहत 43 साइटों का निरीक्षण किया गया व 17 साइटों पर नियमों का उल्लंघन पाये जाने चालान काटते हुए जुर्माना लगाया गया है। डीसी ने कहा है कि निर्माण स्थलों पर धूल और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों को रोकने के लिए नियमित जांच जारी रहेगी। इसके अलावा, खुले में कचरा और अन्य सामग्री जलाने की घटनाओं पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन को इस प्रकार की 24 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 12 मामलों में कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है व अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर प्रदूषणकारी गतिविधियों से बचें और पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
एंटी स्मोग गन सक्रिय
जिले में 23 एंटी स्मोग गन सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं जिनके द्वारा वातावरण को शुद्ध किया जा रहा है। इसके अलावा 19 पानी के टैंकरों द्वारा वाटर स्प्रिंकलिंग की जा रही है। जिले में करीब 30-35 कि.मी तक सडक पर सफाई की गई है ताकि धूल से वातावरण में प्रदूषण ना फैले। प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस व प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
27 दिसंबर आवेदन होंगे स्वीकार, अलग-अलग श्रेणियों में मिलेंगे अवॉर्ड
झज्जर, 21 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए 27 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। डीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। साथ ही लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र और सामाजिक कार्य की श्रेणी में विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला और बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।
समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान का सशक्त माध्यम बने समाधान शिविर
डीसी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश, शिकायतों की हो रही नियमित मॉनिटरिंग
31 शिकायतों पर हुई सुनवाई, अधिकतर समस्याओं का किया मौके पर ही निदान
झज्जर, 21 नवम्बर, अभीतक:- नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशों पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जिला सचिवालय के अलावा नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़, नगर पालिका बेरी और ब्लॉक स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया गया व नागरिकों की समस्याओं पर मौके पर ही सुनवाई करते हुए उनका त्वरित समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गुरुवार को जिले में आयोजित शिविर में 31 नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा 21 शिकायतों का मौके पर ही निदान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। समाधान शिविर की शिकायतों की लगातार उपायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उपायुक्त ने सभी शिकायतों के तुरंत समाधान करते हुए नागरिकों को राहत देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से विभागों में शिकायतें कम हुई हैं और प्रशासन के प्रति नागरिकों में विश्वास में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिविर की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है व निर्धारित समय में समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024
गांव मुनीमपुर स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन उत्कृष्टता केन्द्र का दौरा करते इजरायल के अधिकारी।
इजराइल दूतावास के सब्जी विशेषज्ञों ने किया पुष्प एवं बीज उत्पादन उत्कृष्टता केन्द्र मुनीमपुर का दौरा
उत्कृष्टता केंद्र पर बने संरक्षित ढांचों व हाई टेक नर्सरी का गहनता से किया अध्ययन
बादली, 21 नवम्बर, अभीतक:- इजराइल दूतावास के सब्जी विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन और डेनियल हैडेड गुरुवार को नजदीकी गांव मुनीमपुर स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केन्द्र पहुंचे और वहां बागवानी को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। उत्कृष्टता केंद्र पहुंचने पर उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. पिंकी यादव,केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश चंद, उद्यान निदेशालय पंचकुला से डॉ. हितेश अग्रवाल ने इजरायल अधिकारियों का स्वागत किया। केन्द्र प्रभारी डॉ. सुरेश चंद ने इजरायली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन एवं डेनियल हैडेड को केन्द्र की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने केन्द्र पर बने संरक्षित ढांचों व हाई टेक नर्सरी का गहनता से निरीक्षण किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ डा हेमंत सैनी ने संरक्षित ढांचों, हाई-टेक नर्सरी व केन्द्र पर चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार केन्द्र पर बनी हाई-टेक नर्सरी में किसानों के लिए स्वस्थ एवं उच्च किस्म की सब्जियों की पौध तैयार की जाती है ताकि किसान कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता की फसल तैयार कर सकें। इसके साथ-साथ केन्द्र पर समय-समय पर चलाए जाने वाले साप्ताहिक व एक दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया गया जिसमें किसानों को फूल उत्पादन की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जाता है। इजराईली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन व एवं सब्जी विशेषज्ञ डेनियल हैडेड ने केंद्र के अधिकारियों को नेट हाउस, पोली हाउस में विभिन्न फसलों की पैदावार को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बढ़ाने एवं फसलों में घुलनशील खाद लगाने के बारे में नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया। इजरायल अधिकारियों ने केन्द्र पर चल रहे कार्यों की सराहना की एवं साथ ही किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के प्रेरित किया।
श्रीमति कलावती देवी के निधन पर जताया शोक
बहादुरगढ, 21 नवम्बर, अभीतक:- आज भाजपा नेता जसबीर सैनी की स्वर्गीय दादी श्रीमति कलावती देवी के निधन पर निवास लाइनपार, जौहरी नगर, लाइनपार थाने के साथ वाला रोड (नियर राधे फार्म, इंडियन स्कूल) पर विधायक राजेश जून, सरपंच जयभगवान नयागाँव, इनलो नेता रामनिवास सैनी, पूर्व सरपंच दर्शन सैनी, पूर्ब पार्षद युवराज छिल्लर, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, एडवोकेट गौरव राठी, पूर्व पार्षद सज्जन कुमार, पूर्व सरपंच जगबीर सैनी, प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान बलराज दलाल, कैलास सैनी होडल, राजेंदर नयागाँव, रोहित प्रधान, जीवन सैनी, अशोक शर्मा पूर्व चेयरमैन, एडवोकेट रविंद्र, रमेश मास्टर, रामसिंह सैनी आदि ने शोक संवेदना प्रकट की।
जनरेटर चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चुराया गया जनरेटर और वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद
बहादुरगढ, 21 नवम्बर, अभीतक:- बहादुरगढ़ शहर से जनरेटर चोरी के मामले में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि विक्रम निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह डीजे बजाने का कार्य करता है और उसने एक जनरेटर किराए पर ले रखा है जिसको वह डीजे बजाने के लिए एक प्रोग्राम में अपने पड़ोस में लेकर गया था जहां रात को काम खत्म होने पर वह जनरेटर को वहीं मौके पर छोड़कर अपने घर चला गया सुबह जाकर जब उसने देखा तो उसका जनरेटर वहां पर नहीं मिला जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपी से चुराया गया जनरेटर और वारदात में प्रयोग आटो बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बादली, 21 नवम्बर, अभीतक:- थाना बादली के एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपियों को जो आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है को अदालत बहादुरगढ़ से पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश ने बताया कि सुंदरपाल निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2022 को मेरे लड़के के पास पाहसौर कंपनी से चेतन का फोन आया चेतन ने बताया की गाड़ी खाली करने को लेकर दीपक व रवि से विवाद हो गया है। इसके बाद मेरा लड़का शाम को लाडपुर मोड़ बादली अपनी दुकान पर आ गया और मैं दुकान से घर चला गया कुछ समय बाद मुझे पता चला कि मेरे लड़के मोहन वीर को आज्ञात लोगों ने गोली मार दी है। और उसे इलाज के लिए गुड़गांव हॉस्पिटल में ले जाया गया है। उपरोक्त वारदात की सूचना पर थाना बादली में दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों में गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना बादली में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी अमन निवासी निलौठी को बहादुरगढ़ कोर्ट से पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सरसों की बोरियां चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
साल्हावास, 21 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को सरसों की बोरियां चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश निवासी खापड़वास ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने अपनी सरसों की 120 बोरियां यादव धर्मशाला के कमरे में रखी थी। जिनमें से कोई व्यक्ति 35-40 बोरियां चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चैकी में तैनात मुख्य सिपाही देवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान टोनी निवासी छुछकवास जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मौका घटना स्थल की निशानदेही करवाकर आगामी कार्रवाई आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सीआईए झज्जर की टीम ने 5 लाख रुपए की कीमत के नशीले पदार्थ अफीम के साथ एक आरोपी को किया काबू
झज्जर, 21 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक मलिक ने बताया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर मे तैनात सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार की पुलिस टीम ने करीब पांच लाख रुपए कीमत के नशीले पदार्थ अफीम के साथ एक आरोपी को थाना दुजाना के क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दुजाना से बेरी रोड पर कच्चे संतर में एक वैगनार गाड़ी खड़ी है जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ अफीम लिए हुए हैं जो उसे बेचने की फिराक में वहां पर खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को उपरोक्त स्थान से काबू किया।पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति ने अपने गले में लटका रखे छोटे थैली से अवैध नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुआ जिसका वजन करने पर 2 किलो 500 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ अफिम के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुभनेस निवासी अलियापुर पिलखना उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में मामला दर्ज किया गया। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना की पुलिस टीम ने आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
देवसर गांव पुहंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री किशनसिंह बेदी
भिवानी, 21 नवम्बर, अभीतक:- आज भिवानी जिला के गांव देवसर में कैबिनेट मंत्री किशन सिंह बेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री पहुंचे। गांव देवसर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने कैबिनेट मंत्री किशन सिंह बेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तह दिल से स्वागत किया। सरपंच संजय देवसरिया ने गांव के विकास के लिए जो भी मांग रखी। उनको तुरंत प्रभाव से कैबिनेट मंत्री किशन सिंह बेदी ने मानते हुए। सभी मांगों को पुरी करने का भरोसा दिलाया और उन्होंने कहा कि देवसर गांव के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहेगी।
बेरी में प्रदूषण नियंत्रण हेतु सड़कों पर टैंकरों जरिये पानी का छिड़काव करते हुए नपा कर्मी।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए बेरी क्षेत्र में सड़कों पर हो रहा पानी का छिड़काव’
ग्रेप- 4 की अवहेलना करने वालों पर नपा टीमें कर रही कार्रवाई’
प्रदूषण नियंत्रण में सहभागी बने आमजन – एसडीएम’
बेरी, 21 नवम्बर, अभीतक:-एसडीएम रविन्द्र मलिक ने बताया कि उपमंडल में डीसी प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में वायु गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बेरी क्षेत्र में ग्रेप-4 की पाबंदियों को सख्ती से लागू किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जिनका असर भी दिखने लगा है। प्रदूषण फैलाने वाले गतिविधियों को रोकने के लिए नगरपालिका टीम 24 घंटे सक्रिय है। एसडीएम ने बताया कि वायु गुणवत्ता के स्तर को सामान्य करने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए ग्रेप-4 की पाबंदियों को अधिकारियों को प्रभावी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा हर जनमानस के लिए आवश्यक है। हमारा सभी का प्रयास होना चाहिए कि बेरी के एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल में निरन्तर सुधार हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सभी प्रकार के निर्माण व तोड़ फोड़ की कार्यवाही बंद की गई है। कूड़ा करकट जलाने पर पाबंदी है। कोयले वाले तंदूर भी नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है। वायु प्रदूषण कम करने के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार सड़कों पर पानी की छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही रोड़ी, क्रेशर के स्टॉक की जांच की जा रही है। उन्होंने दोहराया कि उपमंडल में वेस्ट मटेरियल, कचरा, प्लास्टिक, रबड़ आदि वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले वस्तुओं को जलाने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा माइनिंग से संबंधित गतिविधियां, निर्माण सामग्री का आवागमन, भी प्रतिबंधित किया गया है। आदेश की उल्लंघना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा 90505-35405 व 99910-19568 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन या व्हाट्सएप कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त शिकायत 311 एप व समीर एप भी कर सकते हैं।
गांव जहाजगढ़ में गुरुवार को आयोजित जगरूकता कार्यक्रम में स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देती एसबीएम टीम।
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हर घर में शौचालय जरूरी – बीडीपीओ’
गांव जहाजगढ़ में हमारा – शौचालय, हमारा – सम्मानष् थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित’
बेरी, 21 नवम्बर, अभीतक:- निकटवर्ती गांव जहाजगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एसडीएम रविन्द्र मलिक के मार्ग-दर्शन और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजाराम के निर्देशानुसार स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच सुमन देवी ने की। एसबीएम की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम सैनी ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर तक हमारा – शौचालय, हमारा – सम्मान थीम पर विश्व टॉयलेट दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को हर घर शौचालय बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना चलाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण प्रक्रिया बताई, जिन घरों में शौचालय नहीं है वे जालीदार दो गड्ढा शौचालय बनाकर एसबीएम ग्रामीण योजना के तहत 12 सौ रुपए अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के शौचालय की उचित साफ – सफाई रखने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि उमेद सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनु, मंजू, अमिता, इंदुबाला, सुष्मिता, मुकेश, रोशन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन ने पदाधिकारियों की मीटिंग ली भिवानी, 21 नवम्बर, अभीतक:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ ओबीसी डिपार्मेंट के नेशनल कोऑर्डिनेटर और तीनों प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय और जिला पदाधिकारियों की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में एक मीटिंग ली। मीटिंग में पिछड़ा वर्ग के लोगों के हित में महत्वपूर्ण मुद्दा पर चर्चा की और उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान ग्रहण की 75वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के तालकटोरा में भारत जोड़ो संविधान अभियान कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ओबीसी की सबसे ज्यादा भागीदारी रहेगी। भारत जोड़ो संविधान अभियान 26 नवंबर 2024 से शुरू होकर 26 जनवरी 2025 तक चलेगा।
फ्रांस देश के एनजीओ एड द किड्स से कालाणी नगर विद्यालय को मिले उपहार
बच्चे आकर्षक उपहार पाकर खुशी से झूम उठे
जोधपुर, 21 नवम्बर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में फ्रांस देश की एनजीओ एड द किड्स से बच्चों को आकर्षक उपहार मिले। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विदेशी कंपनी एड द किड्स के संयोजक मिस्टर फिलिप एवं द थार ओएसिस एंड रिजॉर्ट गुमानपुरा के सीएमडी जसवंत सिंह देवड़ा के सौजन्य से स्थानीय विद्यालय के सत्र 2024 – 25 में नव प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र – छात्राओं को स्कूल बैग, टाई, बैल्ट, आईडी कार्ड, वाटर बॉटल आईटम सहित विद्यालय के लिए स्टेशनरी, खेलकूद सामान गिफ्ट के रूप में प्राप्त हुए। नव प्रवेशित बच्चे आकर्षक उपहार पाकर फूले नहीं समाए। बिश्नोई ने बताया कि बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी को सार्थक करने के लिए समय-समय पर भामाशाहों एवं एनजीओ से संपर्क साधकर विद्यालय विकास एवं विद्यार्थी हितार्थ जरूरतमंद सामान के लिए सहयोग प्राप्त करते हैं, इसमें भामाशाह एवं एनजीओ कंपनियां बढ़-चढ़कर सहयोग देती है। बच्चों को प्रसन्न देख विद्यालय स्टाफ, परिजनों के मन में आनन्द व संतोष का भाव नजर आता है। विद्यालय स्टाफ ने एड द किड्स एनजीओ, मिस्टर फिलीप और द थार ओएसिस रिसोर्ट एंड कैंप का आभार जताते हुए आगे भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर अध्यापक रूघसिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, चंपा देवी, सोमारी देवी, छात्र-छात्रा प्रतिनिधि मोंटू, उर्मिला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ग्रेप प्रावधानों की उल्लंघना को लेकर नगर परिषद का सघन निरीक्षण अभियान जारी
रेवाड़ी, 21 नवम्बर, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि वीरवार को शहरी क्षेत्र में ग्रेप प्रावधानों के तहत कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन (सीएंडडी) वेस्ट प्रतिबंधों की उल्लंघना करने वालों के 5 चालान कर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा जलाने, कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमों के विरुद्ध काम करने वालों तथा होटल में ढाबों पर लकड़ी व कोयला जलाने वालों के अभी तक 90 से अधिक चालान किए गए हैं। उन्होंने शहरी निकायों के अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं, भवन निरीक्षक तथा सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को निरंतर यह अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्प्रिंकलर वाहनों से पानी के छिड़काव और रोड स्वैपिंग मशीन से सड़कों की धूल को साफ करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कैग रिपोर्ट से उजागर हुआ कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने की बजाय बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपए का स्वास्थ्य घोटाला किया – दीपेन्द्र हुड्डा
स्वास्थ्य घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को उचित दंड दिलवाए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
2500 रूपये प्रति किमी के हिसाब से मरीजों को मिली एंबुलेंस, मरीजों तक एंबुलेंस पहुंचने के समय में भी जमकर गड़बड़ी हुई उजागर – दीपेन्द्र हुड्डा
ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से सरकार ने खरीदी दवाईयां, लोगों की जिंदगी से किया खिलवाड़- दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 21 नवम्बर, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट से उजागर हुआ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने की बजाय बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपए का स्वास्थ्य घोटाला कर दिया। उन्होंने मांग करी कि इस स्वास्थ्य घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को उचित दंड दिलवाए सरकार। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कैग रिपोर्ट से उजागर हुए स्वास्थ्य घोटाले के चलते न जाने कितने लोगों के जीवन से खिलवाड़ हुआ होगा। उन्होंने कहा कि कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की ताजा रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में जमकर घोटाले किए हैं। बीजेपी सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये डकार ही लिये। कैग रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि मात्र 42 से 209 किलोमीटर का सफर कई एंबुलेंस ने 1,05,000 से लेकर 5 लाख रुपए में तय किया। यानी एंबुलेंस की सेवाएं लगभग 2500 रुपये प्रति किलोमीटर में दी गई। इतना ही नहीं, मरीजों तक एंबुलेंस पहुंचने के समय में भी जमकर गड़बड़ी उजागर हुई है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सरकार ने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से भी दवाइयां और उपकरण खरीदे। इतना ही नहीं, सरकार ने ऐसी 15 एंजेसियों को 5.67 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया जिनकी दवाइयां पहले कई बार घटिया साबित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट बताती है कि सरकार आम नागरिकों को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज मुहैया करवाने की बजाय करोड़ों रुपये के बंदरबाँट में जुटी है।