मनमोहन को सह जिला मीडिया प्रभारी का नियुक्ति पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा, चैयरमेन जिलेसिंह सैनी व महामंत्री रामफल सैनी आदि।
मनमोहन को नियुक्त किया भाजपा का सह जिला मीडिया प्रभारी
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, प्रदेश मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, प्रदेश संगठन मंत्री फिरेंद्र नाथ शर्मा से विचार-विमर्श के उपरांत मनमोहन खंडेलवाल को सह जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है और आज नियुक्ति पत्र सौंपा। अपनी नियुक्ति पर मनमोहन ने जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश संगठन मंत्री फिरेंद्र नाथ शर्मा, मीडिया प्रभारी शमशेर खरक का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निष्ठा से कार्य करेंगे। नियुक्ति पर सौंपने के दौरान नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, जिला महामंत्री रामफल सैनी, मंडल अध्यक्ष झज्जर राजीव दहिया, मंडल अध्यक्ष साल्हावास दयाकिशन जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर
प्रशासन की चेतावनी: नियम तोड़ने वाले वाहनों के प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करने वाले प्रदूषण केंद्रों पर होगी कार्रवाई
बगैर एचएसआरपी और स्टीकर वाले वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करने पर होगी कार्रवाई
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले की सीमा में प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। नियमों की अवहेलना करने वाले प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों पर कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में प्रदूषण नियंत्रण हेतु कार्रवाई की जा रही है। सभी प्रदूषण केंद्रों संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और होलोग्राम बेस्ड रंगीन स्टीकर नहीं होंगे, उन्हें पॉल्यूशन कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाएंगे। ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस विभाग बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाएगा और इनके चालान किए जाएंगे। अगर कोई जांच केंद्र निर्देशों की अवहेलना करते हुए ऐसे वाहनों को प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट जारी करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर
15 वर्ष पुराने पेट्रोल व 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन की 15 दिनों के भीतर लें एनओसी, अन्यथा वाहन होंगे डीरजिस्टर
प्रदूषण नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज
जिले की सड़कों पर 15 वर्ष पुराने पेट्रोल व 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन प्रतिबंधितः एसडीएम
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन ने वातावरण में प्रदूषण फैलाने वाले अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि जिले में झज्जर आरटीओ में रजिस्टर्ड 15 पुराने पेट्रोल वाहन व 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों को 15 दिनों के अंदर एनओसी लेनी अनिवार्य है अन्यथा उन्हें पोर्टल से अपंजीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 10 साल पुराने डीजल वाहन व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों की आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। इन दोनों श्रेणियों में पंजीकृत वाणिज्य व गैर वाणिज्यिक वाहन जो झज्जर आरटीओ में पंजीकृत हैं को आगामी 15 दिनों के अंदर एनओसी लेनी अनिवार्य है। हालांकि जिले में 15 वर्ष पुराने पेट्रोल व 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है लेकिन उन्हें अपंजीकृत होने से बचने के लिए आगामी 15 दिनों के अंदर झज्जर आरटीओ से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) हासिल करनी होगी। एसडीएम ने कहा कि जिले में प्रदूषण नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को सख्ती से आदेश लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदीप दहिया, उपायुक्त झज्जर
5 दिसंबर तक करें सुशासन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन: डीसी
हरियाणा सुशासन पुरस्कार 2024 के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान
विभिन्न सेक्टर में नवाचार व नायाब कार्य करने वाले कर्मचारी सुशासन पुरस्कार योजना के तहत होंगे सम्मानित
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024 अधिसूचित की है। जिसके तहत शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा व रचनात्मक और नवीन कार्यों से बेहतर शासन में योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करके शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। डीसी ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को अपने ऑनलाइन आवेदन ींतलंदंहववकहवअमतदंदबमंूंतकेण्ींतलंदंण्हवअण्पद पर पोर्टल के माध्यम से या दस्ती तौर पर ‘सशक्त समिति’ या ‘जिला-स्तरीय सशक्त समिति’ के पास जमा करवाने होंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2024 है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नकद पुरस्कार की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। प्रथम पुरस्कार के लिए 51,000 रुपये, दूसरे पुरस्कार के लिए 31,000 रुपये और तीसरे पुरस्कार के लिए 21,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ’जिला-स्तरीय पुरस्कार’ भी दिए जाएंगे, जो प्रत्येक जिले के उपायुक्त द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जिले में तीन श्रेणियों की टीमों को मान्यता दी जाएगी। इनमें प्रथम स्थान के लिए 31,000, दूसरे स्थान के लिए 21,000 और तीसरे स्थान के लिए 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार निर्धारित हैं। डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने प्रदेशभर में सुशासन को बढ़ावा देने में असाधारण प्रयासों को मान्यता देने के लिए विशिष्ट पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत राज्य स्तर पर पुरस्कारों को फ्लैगशिप योजना पुरस्कार और राज्य-स्तरीय पुरस्कार में वर्गीकृत किया गया है। राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना के तहत उन प्रमुख परियोजनाओं में शामिल टीमों को सम्मानित किया जाएगा, जिनसे शासन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इन पुरस्कारों में एक ट्रॉफी और प्रशंसा प्रमाण पत्र शामिल है, जिसे प्रत्येक सम्मानित कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा।
चयन की पारदर्शी प्रक्रिया
सुशासन पुरस्कार योजना के तहत कर्मचारियों का पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिनके आधार पर पुरस्कारों के लिए कर्मचारियों का चयन किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग फार्मूले के तहत
इन सेक्टर में मिलेंगे पुरस्कार
यह पुरस्कार विभिन्न सेक्टरों में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रदान किए जाएंगे। इकनोमिक सेक्टर के तहत सब सेक्टर की श्रेणी में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, पर्यावरण, आर्थिक शासन व इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत सब सेक्टर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूटिलिटी और सामाजिक सेक्टर के तहत सब सेक्टर मानव संसाधन एवं विकास, सोशल वेलफेयर, नागरिक केंद्रित शासन, ज्यूडिशरी एंड पब्लिक सिक्युरिटी, पब्लिक हेल्थ रहेंगे। इसके अलावा सर्विस डिलिवरी, हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीक्लचर, एमएमएपीयूपाई, लॉ एंड ऑर्डर, पंचायत विकास, नवाचार, एसबीएम श्रेणियों में भी अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।
पे-कोड के जरिये करें आवेदन
आवेदन करने के लिए haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पोर्टल बनाया गया है। यहां आवेदन करने के इच्छुक कर्मचारी अपने पे-कोड के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का बेहद सरल तरीका बनाया गया है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमएम (डीयू) मुल्लाना का किया दौरा
चंडीगढ़, 22 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को मैडिकल कालेज मुलाना का निरीक्षण किया और कालेज के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-सथ अन्य क्षेत्र में आगे बढने के लिए जो गतिविधियां चलाई जा रही है उसकी जानकारी हासिल की। इस मौके पर एनसीसी के कैंडिडेट्स की टुकड़ी द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मैडिलक कालेज के पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। राज्यपाल ने मैडिकल कालेज में स्थापित लैब, लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर व हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और यहां दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता के बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाला समय आपका है। आप देश का वर्तमान और भविष्य है। आज के समय में राष्ट्र निर्माण के लिए पैसा नहीं बल्कि ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से जीवन में नैतिक मूल्य के महत्व के बारे में भी चर्चा की। महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने राज्यपाल के समक्ष विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वर्ष 1995 में इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरू होकर महर्षि मारकंडेश्वर ट्रस्ट को विशाल संस्थान का रूप दिया। इस मौके पर वाइस चांसलर ने यूनिवर्सिटी की मैनजमेंट द्वारा ट्रस्ट, हॉस्पिटल व कॉलेज की स्थापना व कार्यप्रणाली के बारे में भी राज्यपाल को अवगत करवाया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज का युवा कल का कर्णधार है। युवा देश का भविष्य है, विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों में युवाओं को आगे अग्रसर रहना चाहिए। प्रदेश सरकार सरकार द्वारा हर गांव में व्यायमशालाएं बनाई गई हैं ताकि युवा ग्रामीण आंचल से ही खेल जगत के तहत मजबूत प्रशिक्षण हासिल कर सके। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया और बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि नशे को रोकने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे तभी नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी मलिक, पुलिस उप अधीक्षक रजत गुलिया, एमएम यूनिवर्सिटी के चांसलर तरसेम गर्ग, वाइस चांसलर एच के शर्मा, डॉ विशाल गर्ग, डॉ मीनाक्षी गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डीसी प्रदीप दहिया
समाधान शिविर: समस्याओं का त्वरित समाधान से प्रशासन में जनता का बढ़ता विश्वास
समाधान शिविर में 19 शिकायतों का मौके पर समाधान
डीसी प्रदीप दहिया: नागरिकों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए उनके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। लगातार आयोजित हो रहे समाधान शिविरों से नागरिकों का काफी फायदा हो रहा है व उनकी समस्याओं पर प्रशासन द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में 18 शिकायतें दर्ज हुई। जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़, नगर पालिका बेरी और ब्लॉक स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया गया जहां संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही समाधान किया। शिविर में नागरिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि लोग इस पहल पर विश्वास कर रहे हैं। समाधान शिविर से निकले संतोषजनक परिणामों ने न केवल प्रशासन की छवि को मजबूत किया है, बल्कि जनता और सरकार के बीच संवाद को भी बेहतर बनाया है।
प्रशासन की प्रतिबद्धता
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। समाधान शिविर के माध्यम से प्रशासन आमजन के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं। जिला प्रशासन प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली लड़कियों को मिलेंगे अवॉर्ड, आवेदन शुरू
सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं साहित्य के क्षेत्र में मिलेंगे अवॉर्ड
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवाने होंगे आवेदन
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले लड़कियों को अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। अवॉर्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। उन्होंने बताया कि सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं साहित्य अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाली लड़कियां इस 9 श्रेणियों में दिए जाने वाले अवार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं। डीसी ने कहा जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवॉर्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया सुगमता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण पहल है। इस बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लड़कियां अवार्ड हेतु आवेदन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि आवेदक महिला एवं बाल विकास झज्जर के कार्यालय, लघु सचिवालय कमरा नंबर 5 में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 29 नवंबर है।
प्रदूषण नियम तोड़ने वाली फैक्ट्रियों में कार्रवाई करते हुए टीम।
प्रदूषण नियम तोड़ने वाले फैक्ट्रियों पर कार्रवाई तेज, कई फैक्ट्रियां सील, बिजली कनेक्शन भी काटे
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण करते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स को सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रेप-4 के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदूषण नियमों की अवहेलना करने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा शुक्रवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र में अनधिकृत व प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले प्लास्टिक फैक्ट्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए काफी फैक्ट्रियों को सील कर दिया। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शनों को काट दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण हेतु गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जिले में 23 एंटी स्मोग गन एक्टिव हैं जो प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्य कर रही हैं। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा वाटर स्प्रिंकलिंग करवाई जा रही है। प्रदूषण नियम तोड़ने वाली इंडस्ट्रियों पर पैनी नजर है और नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15 दिसंबर मनाया जाएगा 9वां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
पहली बार भागीदारी देश व भागीदारी राज्य के प्रतिनिधि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मीडिया से हुए रू-ब-रू’
5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होंगे मुख्य कार्यक्रम’
सभी जिला मुख्यालयों पर 9 से 11 दिसंबर तक कार्यक्रमों का होगा आयोजन’
11 दिसंबर गीता जयंती के दिन ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ के साथ 18 हजार विद्यार्थी करेंगे गीता श्लोकों का उच्चारण’
मुख्यमंत्री ने समस्त हरियाणा वासियों तथा देशवासियों का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सहभागिता का किया आह्वान’
चंडीगढ, 22 नवम्बर, अभीतक:- भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखने वाले स्थल और श्श्रीमद्भगवद्गीताश् की जन्मस्थली धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की पावन भूमि पर वर्ष 2016 से मनाए जा रहा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव इस वर्ष 2024 में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस 9वें अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत एक अनूठे ढंग से की है, जब आयोजन के भागीदारी देश तंजानिया की हाई कमिश्नर अनीशा कपुफी मोबेगा और भागीदारी राज्य ओडिशा के संस्कृति राज्य मंत्री सुर्यवंशी सूरज ने हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ मीडिया से रू-ब-रू हुए। गीता जयंती महोत्सव में अध्यात्म, संस्कृति एवं कला का दिव्य संगम देखने को मिलेगा। यह आयोजन 28 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। 18 दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेंगे, जिसकी शुरुआत 5 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ एवं पूजन के साथ होगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में हर समस्या का समाधान निहित है। यह एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है, जिसको दुनिया के बड़े- बड़े अर्थशास्त्रियों ने अपनी प्रेरणा माना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार का उद्देश्य है कि गीता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया सहयोगी देश तथा ओडिशा सहयोगी राज्य होगा। गत फरवरी माह में आयोजित किये गये अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में भी तंजानिया सहभागी देश था। उन्होंने कहा कि तंजानिया में भारतीय प्रवासी श्री रामायण और श्रीमद्भगवद् गीता के पाठ का आयोजन करते हैं। वहां हिन्दू मंदिर भी हैं, जो भारतीय संस्कृति को तंजानिया से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सहयोगी राज्य ओडिशा के जगन्नाथपुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर, भुवनेश्वर के लिंगराज व मुक्तेश्वर मंदिर आदि तीर्थ सनातन संस्कृति के गौरव हैं, जिनकी झलक इस महोत्सव में देखने को मिलेगी। भगवान जगन्नाथ को श्रीकृष्ण का अवतार माना गया है।
तंजानिया के साथ हरियाणा का आर्थिक और सामाजिक रूप से है गहरा नाता’
मुख्यमंत्री ने कहा कि तंजानिया के साथ हरियाणा का रिश्ता बहुत पुराना है। तंजानिया में हरियाणा से दो बार प्रतिनिधिमंडल गए हैं, जिसमें उद्योगपति, किसान शामिल थे। तंजानिया अफ्रीका का गेटवे है। तंजानिया के साथ हमारा आर्थिक और सामाजिक रूप से गहरा नाता है। इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से दोनों देशों की भागीदारी और रिश्ते सुदृढ़ व मजबूत होंगे। तंजानिया के मंत्री भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस महोत्सव के दौरान तंजानिया के लोगों को हरियाणा को और गहराई से समझने का भी अवसर मिलेगा। इससे हमारे संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
देश-विदेश से लाखों लोग अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में करते हैं भागीदारी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2016 से लगातार विगत 8 वर्षों से इस महोत्सव को अपार सफलता और लोकप्रियता मिली है। लाखों लोग देश विदेश से इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। पिछले वर्ष लगभग 45 से 50 लाख लोगों ने गीता महोत्सव में हिस्सेदारी की थी। इस बार भी लाखों लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पहली बार वर्ष 2019 में मॉरीशस व लंदन में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का कार्यक्रम हुआ था। उसके बाद सितम्बर 2022 में कनाडा, अप्रैल 2023 में आस्ट्रेलिया, वर्ष 2024 में श्रीलंका और इंग्लैंड में गीता महोत्सव मनाया गया। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि में फैला हुआ है। इस त्र में 182 महाभारत कालीन तीर्थ हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान कुरुक्षेत्र में मोह ग्रस्त अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण जी ने पवित्र गीता का उपदेश दिया था, जो संपूर्ण मानव जाति के लिए भी था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पवित्र गीता का संदेश हर घर के साथ पूरी दुनिया में पहुंचे। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ष 2016 से गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
5 दिसंबर को ब्रह्म सरोवर पर गीता यज्ञ एवं पूजन से महोत्सव का होगा विधिवत शुभारंभ
कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर हर दिन भव्य गीता महाआरती का आयोजन होगा। 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पर गीता यज्ञ एवं पूजन से इस महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ होगा। इसी दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी’ का आयोजन होगा। 9 दिसंबर को महोत्सव के दौरान पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन होगा। 10 दिसंबर को ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में अखिल भारतीय देवस्थानम सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इसी तरह से गीता जयंती के दिन 11 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन होगा।
शिल्प एवं सरस मेला में देखने को मिलेगी अलग अलग देशों व राज्यों की सांस्कृतिक झलक व हुनर कला
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिल्प एवं सरस मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें तंजानिया और ओडिशा की संस्कृति व शिल्पकारों की कलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, सभी जिला मुख्यालयों पर 9 से 11 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन में सहभागिता हेतु समस्त हरियाणा वासियों तथा देशवासियों का आह्वान किया।
गीता के संदेश को विश्व स्तर पर देखा जा रहा है समाधान के रूप में – गीता मनीषी ज्ञानानंद
गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता जयंती मनाने की शुरुआत वर्ष 1989 से गई थी। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन वर्ष 2016 से किया गया है। गीता उपदेश शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में अर्जुन को दिया था, जो आज भी पूरी दुनिया में प्रासंगिक है। इस उपदेश को 5161 वर्ष पूरे हो गए हैं और 34 देशों ने इसे अपनाया है। आज गीता संदेश को विश्व स्तर पर समाधान के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष श्रीलंका में गीता महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकाली थी, श्रीलंका के प्रधानमंत्री इस आयोजन में डेढ़ घंटे तक रहे और उन्होंने कुरुक्षेत्र आने की भी मंशा जताई।
तंजानिया में 60 हजार हरियाणवी रहते हैं, मिलकर करते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन-हाई कमिश्नर अनीसा
भागीदारी देश तंजानिया की भारत में नियुक्त हाई कमिश्नर अनीसा के. मबेगा ने कहा कि हरियाणा भारत व तंजानिया सामाजिक, आर्थिक व सामाजिक रिश्ते प्रगाढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 60 हजार से अधिक लोग तंजानिया में रहते हैं। तंजानिया में हरियाणवी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम सांझे तौर पर मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानिया का भागीदारी देश होना दर्शाता है कि संस्कृति लोगों को कैसे एकजुट करती है।
महाप्रभु जगन्नाथ भगवान कृष्ण के हैं अवतार- सूर्यबंशी सूरज
इस अवसर पर भागीदारी राज्य ओडिशा के भाषा, साहित्य और संस्कृति राज्य मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ओडिशा राज्य को भागीदारी राज्य बनाने के लिए ओडिशा के लोगों की ओर से हरियाणा सरकार का आभार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा गीता की भूमि है, जबकि ओडिशा महाप्रभु जगन्नाथ की भूमि है, जिन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव ओडिशा को हरियाणा के साथ अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत, लोक नृत्य और पारंपरिक व्यंजनों का आदान-प्रदान और साझा करने का मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामाचंद्रन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री बीबी भारती, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री केएम पांडुरंग, विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल मौजूद रहे।
झज्जर पुलिस ने एक गुमशुदा लड़के को सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले किया
परिजन अपने बच्चों के साथ करें दोस्ताना व्यवहार -पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन
बहादुरगढ़, 22 नवम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में जहां झज्जर पुलिस की टीम आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है वहीं अपनों से बिछड़ो को भी बरामद करके उनके परिजनों के हवाले करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही। बीते दिनों शहर बहादुरगढ़ से गुम हुए एक बच्चे को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दिल्ली से सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले किया। इस संबंध में थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने मामले की जानकारी देते बताया कि शहर बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने हमें शिकायत दी थी कि उसका लड़का जिसकी उम्र 14 वर्ष है।जो 19 नवंबर की सुबह घूमने की कहकर देवीलाल पार्क गया था। जो अबतक वापिस नहीं आया है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजू कि पुलिस टीम ने भर्षक प्रयास करके गुमशुदा लड़के को दिल्ली से सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। अपने लड़के को पाकर उसके परिवारजनों ने झज्जर पुलिस का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि आप अपने बच्चों के साथ एक मित्र की तरह व्यवहार करें और समय-समय पर उनके पास बैठकर उनसे बातें करें उनके दिमाग में क्या चल रहा है इस बात पर भी ध्यान दें।बच्चे तो मां बाप की परछाई होते हैं, किसी भी बच्चे का हाव भाव देखकर उसके संस्कार का आप अंदाजा लगा सकते हैं। जब बच्चे छोटे होते हैं तब तक तो हमें उन्हें थोड़ा सा शासन में रखना चाहिए परंतु जब यही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो हमें अपने व्यवहारा में बदलाव कर लेना चाहिए और बच्चों के साथ मित्रवत हो जाना चाहिए क्योंकि जब तक हम उनसे मित्र की तरह बर्ताव नहीं करेंगे वह अपनी किसी भी बात को हम से साझा नहीं करेंगे। हम एक मित्र की तरह रह कर अपने बच्चों में अच्छे संस्कार के बीज डाल सकते हैं और उनको उनकी जिम्मेदारियों का एहसास करा सकते हैं।हमारे व्यवहार का बच्चों के स्वभाव और संस्कार पर नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है। इसलिए अगर आप बच्चों पर अपनी मनमर्जी की कोशिश करेंगे या उनके साथ जोर-जबरदस्ती करेंगे तो उनके मन में विरोधाभास पैदा होगा। क्योंकि बच्चों का मन एक कोरे कागज की तरह होता है वे जैसा देखते हैं, सुनते हैं, और अनुभव करते हैं, उसी के आधार पर उनका चरित्र, स्वभाव, व्यवहार और संस्कार बनता है।
अवैध 9 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 नवम्बर, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को 9 जिंदा कारतूस के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को 9 जिंदा कारतूस के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पीडीएम फ्लाई ओवर बहादुरगढ़ के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण निवासी भदानी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आगामी कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में डेहा बस्ती बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1510 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज निवासी किला मोहल्ला पालिका कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
प्रदूषण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने स्थापित किया शिकायत निवारण मंच: उपायुक्त महावीर कौशिक
ग्रैप पाबंदियों के उल्लंघन पर कोई भी व्यक्ति दर्ज करवा सकता है शिकायत
प्रत्येक शिकायत पर 24 घंटे के भीतर होगी कार्रवाई
प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियों पर लगाई गईं पाबंदियां
बीमारी से ग्रस्त बच्चों व बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान
भिवानी, 22 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में जिला में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चैथे चरण के तहत जिला में विभिन्न प्रतिबंध लगाए गए हैं। आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि इसी कड़ी में जिला में शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना भी की गई है। ग्रैप के चैथे चरण की बंदिशों का उल्लंघन होने पर कोई भी व्यक्ति शिकायत निवारण मंच पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत तीन माध्यमों से दर्ज करवाई जा सकती है। मोबाइल नंबर 8607860303 व 9132726000 पर कॉल करके अथवा व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा ईमेल एचएसपीसीबीआरओजेआरडॉटजीमेलडॉटकाम पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। महावीर कौशिक ने बताया कि शिकायत निवारण मंच के माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, भिवानी के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आदेशों को लागू करवाने के लिए प्रवर्तन टीम भी स्थापित की गई है, जो ग्रैप के प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए जिम्मेदार रहेगी। शिकायतों का 24 घंटे के भीतर समाधान किया जाएगा। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि शिकायतों को लेकर रोजाना मॉनिटरिंग व समीक्षा की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा शिकायतों की स्थिति तथा उनके समाधान अथवा लंबित रहने के कारणों की समीक्षा की जा रही है। शिकायतकर्ताओं को 48 घंटे के भीतर कार्रवाई के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, भिवानी के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा रोजाना शिकायतों के बारे में एकीकृत रिपोर्ट और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी मुख्यालय को भेजी जाएगी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) तैयार किया गया है। इसमें चार चरण बनाए गए हैं। इनमें प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय किए जाते हैं। एक्यूआई 200 के ऊपर जाने के बाद ग्रेप का पहला चरण लागू किया जाता है। वहीं, अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप का चैथा चरण लागू किया गया है, जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। अब ग्रेप का चैथा चरण लागू होने से जिला में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई। स्कूलों की भौतिक कक्षाएं बंद करके उन्हें पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि ग्रैप चार के चलते सडकों तथा सभी जरूरी स्थान पर पानी काछिडकाव करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। धूल उत्पन्न करने वाली तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। स्टोन क्रेशर भी बंद किए गए हैं। खनन से जुड़े कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि सांस से संबंधित, ह्रदय व मस्तिष्क से संबंधित दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित बच्चों व बुजुर्गों को बाहरी गतिविधियों से बचना चाहिए। जहां तक संभव हो बच्चे व बुजुर्ग घर पर ही रहें।
अक्टूबर माह में 54 हजार 286 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ – उपायुक्त महावीर कौशिक
राजकीय अस्पताल में एक लाख 28 हजार 595 मरीजों ने करवाई विभिन्न प्रकार की जांच
भिवानी, 22 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को स्थानीय चै. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। विभाग द्वारा अक्टूबर माह के दौरान 54 हजार 286 नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है। विगत माह में एक लाख 28 हजार 595 मरीजों ने विभिन्न प्रकार की जांच करवाई है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को अक्टूबर माह में अस्पताल में कुल 54 हजार 286 नागरिकों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें नई व पुरानी ओपीडी 47 हजार 267 तथा सात हजार 19 नई व पुरानी आईपीडी शामिल हंै। इसी प्रकार गत माह में 20 हजार 664 ओपीडी व 1988 आपीडी चिकित्सा सेवाओं में शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल में 39 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विगत माह के दौरान अस्पताल में 839 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई हैं। उपचार के दौरान 274 जरूरतमंदों को एनेस्थीसिया दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 274 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन किए गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 140 डिलीवरी हुई हैं। उपचार के दौरान 2012 मरीजों की ईसीजी की गई और 4940 मरीजों के एक्सरे किए गए। इसी प्रकार से 1372 मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए गए। उपायुक्त ने बताया कि चै. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में एक लाख 28 हजार 595 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।
लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे अच्छे से निभाएंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा में मजबूत व सकारात्मक विपक्ष, हर वर्ग की आवाज उठाएगा और लड़ाई लड़ेगा – दीपेन्द्र हुड्डा
जनादेश के माध्यम से लोगों ने हरियाणा की राजनीति में जो संतुलन बनाया है उसे बीजेपी सरकार नजरंदाज न करे – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा की नयी सरकार जनता के हित में काम करे – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 22 नवम्बर, अभीतक:- सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो चुनाव नतीजे आये हैं उसने पूरे देश को अचंभित किया है। भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर जो कर सकती थी, उसने किया। बरहाल अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नयी सरकार को वो शुभकामनाएं देते हैं कि जनता के हित में काम करे। जनता ने हमारी जो जिम्मेदारी लगाई है उसके तहत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज उठायेंगे और हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। सच्चाई और ईमानदारी की हार नहीं हो सकती इस भावना से काम करेंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर टक्कर का मजबूत विपक्ष चुना है और हरियाणा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विपक्षी दल (37 विधायकों) विधानसभा में भेजा है। अपने जनादेश के माध्यम से लोगों ने हरियाणा की राजनीति में जो संतुलन बनाया है, उसे बीजेपी सरकार नजरंदाज न करे। बीजेपी सरकार के शासनकाल में हरियाणा विकास की पटरी से उतरा है और देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी व अपराध दर हरियाणा में है। प्रदेश में हर रोज गंभीर आपराधिक वारदातों की खबर अखबारों के पन्नों पर छाई रहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। बीजेपी ने चुनाव के समय महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 देने, किसानों की उपज को डैच् पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, हर घर गृहणी योजना तहत 500 में सिलेंडर देने जैसे तमाम वादे किये लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा।
नए साल में शुरू होगी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती…
कच्ची नौकरियों के लिए चल रहे आवेदन, तिथि 25 तक बढ़ाई
दिसंबर या जनवरी में होगी संयुक्त पात्रता परीक्षा’
5600 सिपाहियों भर्ती भी सीईटी के बाद ही होगी शुरू
चंडीगढ, 22 नवम्बर, अभीतक:- प्रदेश में नए साल 2025 की शुरुआत से ही पक्की नौकरियों की भर्तियां शुरू होंगी। भर्तियों का दौर संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) होने के बाद शुरू होगा। संभावना है कि यह परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी, अगर देरी हुई तो जनवरी में यह परीक्षा संभव है.प्रहलाद। इस परीक्षा के बाद ही 5600 पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार नए सीईटी पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में मौका देने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में दो लाख से अधिक पद खाली हैं। इनमें से 1.20 लाख के करीब पद ग्रुप सी और डी के हैं, जबकि ए और बी श्रेणी के 80 हजार से अधिक पद खाली हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी और डी की भर्ती करता है, जबकि हरियाणा लोक सेवा आयोग ए और बी श्रेणी की भर्तियां करता है। ग्रुप सी और डी के लिए प्रदेश सरकार केवल एक बार ही सीईटी की परीक्षा करा पाई है, जबकि सरकार ने वादा किया था कि यह परीक्षा हर साल कराई जाएगी। युवा अपने अंकों में बढ़ोतरी के लिए बार-बार यह परीक्षा दे सकेंगे। पिछले दो साल से युवा सीईटी का इंतजार कर रहे हैं। बाकायदा इस मामले में कुछ अभ्यर्थी तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जा चुके हैं। आयोग की ओर से परीक्षा के लिए हाईकोर्ट में हलफनामा दिया गया है, जिसमें अक्तूबर से दिसंबर के बीच यह परीक्षा कराने के लिए वादा किया गया है। परीक्षा को लेकर आयोग और सरकार के बीच एक बैठक भी हो चुकी है, लेकिन इसमें परीक्षा की तिथि फाइनल नहीं हो पाई है। इस बारे में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि आयोग तैयारियों में जुटा है। सरकार के साथ बैठक के बाद ही सीईटी की तिथि तय होगी।’
सीईटी पाॅलिसी में नहीं हुआ संशोधन
सीईटी पाॅलिसी में अभी आर्थिक-सामाजिक आधार पर अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, लेकिन हाईकोर्ट इन अंकों को हटाने के लिए आदेश दे चुका है। अब सरकार इस पॉलिसी में आर्थिक-सामाजिक अंकों को हटाएगी और दोबारा से पॉलिसी अधिसूचित की जाएगी। लेकिन इस बारे में अभी तक सरकार और आयोग की बैठक नहीं हो पाई है। इस पॉलिसी में संशोधन के बाद ही सीईटी होगा’
कच्ची नौकरियों के लिए चल रहे आवेदन, तिथि 25 तक बढ़ाई’
हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से इस समय 100 से अधिक श्रेणियों में भर्ती निकाली गई हैं। पहले इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए 21 नवंबर अंतिम तिथि थी, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के चलते और बार-बार निगम की वेबसाइट हैंग होने के चलते काफी संख्या में अभ्यर्थी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। अब सरकार की ओर से इन भर्तियों के लिए आवेदन की तिथि 25 नवंबर कर दी गई है।
फरीदाबाद- फरीदाबाद के सेक्टर 17 साइबर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 12,50 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों कीया गिरफ्तार’
गिरफ्तारी के बाद गाड़ी से बरामद हुए 700000 और
साइबर फ्रॉड के एक आरोपी को जमानत करवाने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत।
हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर’
नए साल में पक्की नौकरियों की भर्तियां होंगी शुरू
नए साल की शुरुआत से ही भर्तियाँ की जाएगी शुरू
भर्तियों का दौर सीईटी की परीक्षा होने के बाद शुरू होगा।
भिवानी – कैबिनेट कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर कसा तंज’
बीजेपी के साथ म्टड नहीं डीएससी समाज खड़ा था – कृष्ण बेदी
हुड्डा को ईवीएम नजर आ रहा है डीएससी समाज समझ नहीं आता – कृष्ण बेदी
जींद में डीएससी समाज करेगा मुख्यमंत्री का सम्मान – कृष्ण बेदी
हमारे अंदर कोई फूट नहीं जिसको साथ आना है आए – कृष्ण बेदी
राजस्थान में जिंदा आदमी का किया पोस्टमार्टम, डीप फ्रीजर में रखा, दाह संस्कार के लिए चिता पर लेटाया तो चलने लगी सांसें’
झुंझुनूं में जीवित को मृत घोषित करने पर चिकित्सा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई’
झुंझुनूं, 22 नवम्बर, अभीतक:- झुंझुनूं बीडी के अस्पताल के पीएमओ सहित तीन डॉक्टरों को किया निलंबित। डॉ. संदीप पचार, मेडिसिन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को किया गया निलंबित। उक्त चिकित्सको का निलंबन अवधि में जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर रहेगा मुख्यालय। जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने के प्रकरण में हुई है बड़ी कार्रवाई।
चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने विश्वविद्यालय में विकास परियोजनाओं को लेकर की मुख्यमंत्री से भेंट
विश्वविद्यालय में नए पदों की मंजूरी, पुराने परिसर में कैंपस कॉलेज निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, गर्ल हॉस्टल निर्माण आदि कार्यों के लिए ग्रांट जारी करने सहित कई विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई
भिवानी, 22 नवम्बर, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने विश्वविद्यालय में कई नई विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की युवा कल्याण एवं कर्मचारी कल्याण परियोजनाओं से पूर्ण संस्थान में उम्मीद का माहौल उत्पन्न हुआ है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि सरकार सीबीएलयू के प्रति उदारता दिखाते हुए नव नियुक्तियों तथा नव भवन निर्माण के लिए उचित संसाधन उपलब्ध करवा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, जिससे यह विश्वविद्यालय अपना उचित स्वरूप प्राप्त कर युवाओं को रोजगार पर एकेडमिक कार्यक्रम दे पाएगा और विकसित भारत के निर्माण में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय में नए पदों की मंजूरी, पुराने परिसर में कैंपस कॉलेज के लिए जमीन,गर्ल हॉस्टल, नए भवनों के निर्माण कार्यों की ग्रांट सहित कई विकास परियोजनाओं को लेकर खुलकर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सभी विषयों पर अपना सकारात्मक रुख दिखाते हुए इन सभी पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात कही। कुलपति ने विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में स्वर्ण जयंती कैंपस कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने तथा सिमैट बिल्डिंग विश्वविद्यालय को देने की मांग भी रखी। जिस पर मुख्यमंत्री का पूर्णतया सकारात्मक रुख रहा। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से उनकी मुलाकात सफल एवं पूर्णतया सकारात्मक रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बताई गई सभी परियोजनाओं पर जल्द ही अम्ल शुरू होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष विश्वविद्यालय में युवाओं को रोजगारोन्मुखी, गुणवत्तापूर्ण सांस्कृतिक शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चलाये जा रहे अभियानों की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हिसार, 22 नवम्बर, अभीतक:- मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 23 व 24 नवंबर को हल्की गति से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से आंशिक बादलवाई की संभावना है तथा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अलसुबह व रात्रि को कहीं हल्की से मध्यम धुंध या कहीं स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है तथा इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है परंतु 25 नवंबर से फिर से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से 27 नवंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
सरकारी कार्यालयों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर
चंडीगढ, 22 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खास खबर है। सरकारी कार्यालयों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में पहले चरण के तहत ही स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद आम जनता के घरों में दूसरे चरण के तहत स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे। केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी दी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पहले चरण के तहत सरकारी बिल्डिंग और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट मीटरों के लग जाने के बाद से ही देशभर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा। स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली विभाग को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे उन्हें छूट दी जाएगी। हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर विचार चल रहा था लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला। अब सरकारी कार्यालयों व इमारतों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए ताकि आम जनता को भी इनके फायदे के बारे में पता लग सके।