इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पहले अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा। जैसे ही कोड डालेंगे आपके सम्बंध में जानकारी दर्ज करनी होगी और अंत में जानकारी पर ओके करेंगें, आप बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बन जाएंगे। अपना कार्ड डाउनलोढ कर सकेते हैं
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/CQF8CE
और अपने मोबाईल नम्बर को डाले व प्राप्त OTP को डालकर अपने विवरण को भरते हुए रेफरल कोड CQF8CE या मो. नंबर 8168180916 का उपयोग करते हुए जुडें।
झज्जर बार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये गए संविधान दिवस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, महामंत्री रामफल सैनी एडवोकेट व अन्य अधिवक्ता गण।
संविधान-दिवस मनाने का उद्देश्य देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान व आदर की भावना को बढ़ाना – राजपाल जांगड़ा
भाजपा ने मनाया सवीधान दिवस, बाबा साहेब डाॅ भीमराव को भी श्रद्धा के साथ याद
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- मंगलवार को झज्जर बार एसोसिएशन हॉल में संविधान दिवस भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा मनाया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी ने किया और एडवोकेट बिजेन्द्र रंगा मुख्य वक्ता रहे। इस मौके पर बाबा साहेब डाॅ भीमराम राव को भी श्रद्धा के साथ याद किया गया। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा संविधान-दिवस मनाने का उद्देश्य देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान व आदर की भावना को बढ़ाना है। हमारा संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक ग्रंथ है, हमारा स्वाभिमान भी है। राजपाल जांगडा ने कहा कि यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्य का पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री रामफल सैनी, एडवोकेट बिजेन्द्र रंगा, पूर्व प्रधान कृष्ण कादयान, पूर्व प्रधान अजीत सिंह सौंलकी, बार एसोसिएशन प्रधान दीपक गोयल, पंकज शर्मा एडवोकेट, एडवोकेट बिजेंद्र रंगा, भगवत दयाल मिश्रा, सतीश जाखड ने भी सम्बोधित किया और स्वीधान दिवस व भरतीय स्वीधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सैनी सभा के प्रधान रघुवीर सैनी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, एडवोकेट राहुल सोनी, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, मनमोहन खंडेलवाल, एडवोकेट सतबीर सैनी, प्रमोद बंसल, जगबीर चाहार एडवोकेट, राजबीर यादव, मंडल अध्यक्ष राजीव दहिया, अमित कुमार, ऋषि भारद्वाज, राहुल सोनी एडवोकट सहित बडी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
बच्चों ने मौलिक कर्तव्यों का सही पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल में बच्चों ने सविंधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी बच्चों ने मौलिक कर्तव्यों का सही पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की। स्कूल के एनएसएस यूनिट प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान को साथ में लेकर ये शपथ दिलवाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बच्चों को सविंधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों को जीवन में सविंधान के द्वारा दिए हुए मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ताकि हमें सविंधान के द्वारा प्रदान किए हुए मौलिक कर्तव्यों का अधिकार मिल सके। हमें अपने देश व देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर सभी अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ प्रतिज्ञा लेकर सविंधान दिवस के महत्व को सार्थक किया। इस अवसर पर राजनीतिक विषय की प्राध्यापिका मंजू शर्मा के साथ स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान मौजूद रहे।
संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हरियाणा के सहकारिता,विरासत एवं पर्यटन व जेल मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा। कार्यक्रम में संविधान निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा।
जिले में गूंजा हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान का संदेश गूंजा
डॉ. अम्बेडकर के नेतृत्व में बने संविधान ने देश को दी नई दिशा – कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने किया संविधान की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष पर संस्कारम विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ भव्य समारोह
संविधान प्रस्तावना के समूह वाचन और नाटक से दिया देशभक्ति का संदेश
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कारम विश्वविद्यालय प्रांगण में पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सहकारिता, जेल, चुनाव, विरासत, एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक राजेश जून व उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कार्यक्रम में शिरकत की। संस्कारम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महिपाल व उप कुलपति डॉ प्रमोद कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का समूह वाचन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। डीसी प्रदीप दहिया के स्वागत संबोधन व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को संविधान के प्रत्येक पहलू की बारीकी से जानकारी होनी चाहिए। कानून का प्रत्येक नागरिक को पता होना जरूरी है ताकि वह अपने अधिकारियों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर के नेतृत्व में विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान बनाया गया। संविधान निर्माण के दौरान देश की विविधताओं को समझा गया व उन्हें मद्देनजर रखते हुए देश की तरक्की सुनिश्चित करने वाला उत्कृष्ट संविधान बनाया गया। उन्होंने कहा कि देश का संविधान प्रत्येक धर्म व जाति के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है। विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश जून ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2015 में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाये जाने का देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया था। यह प्रधानमंत्री के देश के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि देश का संविधान समानता की मूल भावना पर केंद्रित है। वंचित वर्गों के अधिकारियों व तरक्की को सुनिश्चित करता है। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महिपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, महिला विकास निगम पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत, विधानसभा संयोजक विनोद भटेड़ा, मुकुल कौशिक, अमित जून के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, तहसीलदार कीर्ति, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीआईओ अमित बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नाटक के जरिये छात्राओं ने किया मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक
कार्यक्रम के दौरान संस्कारम विश्वविद्यालय के छात्रों ने नाटक का मंचन करते हुए मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। नाटक के विषय को लेकर मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रशंसा की व सभागार में उपस्थित दर्शकों ने अपनी तालियों की गडगड़ाहट के साथ नाटक के प्रति अपनी जोश पूर्ण प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के डीन ऑफ लॉ अमित श्रीवास्तव ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला व संविधान से संबंधित विभिन्न पहलुओं से वाकिफ करवाया।
सरकारी योजनाओं का लाभ लें नागरिक
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि देश के महापुरुषों डॉ बीआर अम्बेडकर, सरदार वल्लभाई पटेल दीनदयाल उपाध्याय आदि के सपनों को पूरा करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू कर रखी है जो सभी वर्गों को लाभ पहुंचाती हैं। इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए ताकि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
संविधान के 75वें वर्ष को सभी उत्साह से मनाएं
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि संविधान के 75वें वर्ष को उत्साह व पूरे जोश से मनाएं। संविधान से महत्व को जन-जन तक पहुंचाने व संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने नागरिकों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागी बनने का आह्वान किया।
भारतीय संविधान न्याय, समानता व स्वतंत्रता के सिद्धांतों को स्थापित करता है – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने किया संबोधित
हमारा संविधान हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की आधारशिला रखता है- राज्यपाल
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। यह हमारे देश में न्याय, समानता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों को स्थापित करता है। श्री दत्तात्रेय मंगलवार को ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी पर संविधान की पवित्रता को बनाए रखने और उसे संरक्षित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। हमारे संविधान का विस्तृत ढांचा विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की शक्ति को संतुलित करता है और जवाबदेह कानून का शासन सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान मौलिक अधिकारों और नीति-निर्देशक सिद्धांतों को जोडकर एक समावेशी, न्यायपूर्ण व प्रगतिशील समाज के निर्माण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा संविधान लोकतांत्रिक आदर्शों और समावेशिता के प्रतीक के रूप में देश की विविधता में एकता के प्रमाण के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान वंचित वर्गों के लिए शिक्षा के अधिकार, सम्मान के अधिकार, समानता के अधिकार और न्याय के अधिकार के लिए भी प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थापित किए गए संविधान संग्रहालय की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे संग्रहालय की प्रतिकृति प्रत्येक राज्य व जिला में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय न केवल छात्रों को संविधान के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा बल्कि यह जनता को भी सूचित करेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रथम संविधान सभा के दूरदर्शी सदस्यों को याद करने का भी अवसर है, जहां डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने महान संविधान का निर्माण किया और उसका मसौदा तैयार किया, जिसने भारत को दुनिया के सबसे बड़े गणराज्य के रूप में स्थापित किया। संविधान को गहन अध्ययन, शोध और विद्वत्ता के बाद लिखा गया था, जो भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में एक वास्तविक चुनौती थी। आज यह 140 मिलियन भारतीयों की महत्वाकांक्षाओं और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में, संविधान समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के आधार पर अपने नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सी. राज कुमार ने कहा कि भारत में युवा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए, जो भविष्य के नेतृत्व की यात्रा पर निकलेंगे, भारत का संविधान ज्ञान का एक प्रकाश स्तंभ है और एक स्थापित मार्ग है जो हमारे देश को संचालित करता है। हमें भारत के युवाओं के लिए संविधान के बारे में जानकारी तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, एडीसी अंकिता चैधरी, सीटीएम रेणुका नांदल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समाधान शिविरों के समय में बदलाव, अब 9 से 11 बजे के स्थान पर सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होंगे समाधान शिविर
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर जिला रेवाड़ी में उपायुक्त कार्यालय सभागार, सभी उपमंडल, ब्लॉक, नगर परिषद व नगरपालिका कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविर के समय में परिवर्तन किया गया है। नगराधीश प्रीति रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कल 27 नवंबर यानि बुधवार से समाधान शिविर सुबह 9 से 11 बजे के स्थान पर सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों का आयोजन सभी कार्य दिवसों पर होगा। नशीले पदार्थ स्मैक के मामले के आरोपी जिन्हे जेल भेज दिया गया है
ई-रिक्शा में बैठे व्यक्ति के पैसे निकालने के मामले में एक महिला काबू
बहादुरगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने एक महिला को पैसे चोरी करने के मामले में काबू किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ प्रभारी उप निरीक्षक योगेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरविंद निवासी उत्तर प्रदेश हाल हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि अप्रैल 2022 को मैं और मेरी पत्नी बैंक से पैसे निकलवाकर ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर सेक्टर 9 में जा रहे थे उसी ई-रिक्शा में दो महिला भी बैठी हुई थी। जब मैंने अपने घर आकर अपने बैग को चेक किया तो मेरे बैग में पैसे नहीं मिले जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने एक महिला को कोर्ट परिसर से काबू किया। काबू की गई महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आटो चोरी के मामले में एक आरोपी काबू,आरोपी ने चुराया गया आटो बरामद
बहादुरगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ के एरिया से आटो चोरी के मामले में थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि प्रेमपाल निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह ऑटो चलाता है जिसे शाम को उसने अपने किराए के मकान के सामने गली में खड़ा किया था जो सुबह उठकर देखा तो ऑटो वहां नहीं मिला। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपी के खिलाफ चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुशील कुमार की पुलिस टीम ने मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कपिल निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपी से चुराया गया आटो बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
संविधान दिवस पर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को दिलाई शपथ
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को झज्जर पुलिस ने पुलिस कार्यालय और थाना, चैकी स्तर पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को संविधान के प्रति सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा की दिलाई शपथ।इस मौके पर जिला पुलिस कल्याण शाखा निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा सभी पदाधिकारियों एवं जवानों ने एक स्वर में प्रस्तावना को दोहराया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ संविधान की शपथ ली। इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए थाना शहर झज्जर प्रबंधक निरीक्षक बलदेव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए कानून के तहत ही हमलोग भी पुलिस की नौकरी करते हैं। हम सबको बखूबी संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगों को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का फर्ज बनता है। उन्होंने पुलिस पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर संबंध बनाने की बात कही ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन पर अटूट आस्था हो सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से सीख लें तथा इमानदारी और पूरी निष्ठा से कार्य करें। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने तीन माह मे ढूंढ निकाले लाखों रुपए की कीमत के 45 गुमशुदा मोबाइल फोन
खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले, झज्जर पुलिस की खुले मन से की तारीफ’
मोबाइल फोन गुम होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि फोन का गलत इस्तेमाल ना हो सके -पुलिस उपायुक्त दिपक सहारन’
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- मंगलवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में 34 गुमशुदा मोबाइल फोन को एसीपी शमशेर सिंह ने उनके मालिकों के हवाले किया। इस संबंध में एसीपी शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल मार्गदर्शन में जिला झज्जर की साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है वहीं जिला की साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर बीते तीन माह मे आमजन के गुम हुए करीब 5 लाख रुपए कीमत के ब्म्प्त् पोर्टल से ट्रेंस 34 मोबाइल सहित 45 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम में तनोट सिपाही विवेक कुमार व सिपाही राहुल की प्रशंसा की। एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सेल ने बीते तीन में अब तक सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए एवं मोबाइल गुम साधारण शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए करीब छः लाख से ज्यादा किमत के गुम 56 मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने सीईआईआर पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बतलाया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने कहा कि साइबर सैल पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर झज्जर पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरुप ही खोये हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। पुलिस उपायुक्त ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र के माध्यम से ब्म्प्त् पोर्टल पर दर्ज कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो तथा जल्दी से जल्दी उसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर ढूंढा जा सके।
जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- सीआईए झज्जर की टीम ने डिघल निवासी एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि योगेश निवासी डिघल ने शिकायत देते हुए कहा कि 18 अगस्त 2024 की शाम को घर पर बैठे हुए थे तभी वहां पर हमारे ही गांव के कुछ लड़के आये और मार-पिटाई करने लगे, शोर सुनकर जब हम वहा पर आए तो उपरोक्त व्यक्ति मौके से भाग गए इसके कुछ समय बाद दो-तीन गाड़ियों में 8ध्10 लड़के हमारे घर के सामने आए और ललकारते हुए उन्होंने मेरे ताऊ के लड़के जितेंद्र पर जान से मारने कि नियत से उसपर गोलियां चला दी जिनमें से एक गोली उसकी दाहिने पैर में लगी और वह पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर मे तैनात उपनिरीक्षक राम अवतार कि पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान जयदीप निवासी पिपली सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
ज्वेलर्स दुकान संचालक महिला से सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 20 हजार और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने एक ज्वेलर्स दुकान संचालक महिला को बातों में उलझा कर दो जोड़ी सोने के टाप्स चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि झज्जर निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने शहर झज्जर में सुनार व्यवसाय से संबंधित दुकान कर रखी है। 13 दिसंबर 2023 को व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उसकी दुकान पर आया और उसने उसे सोने के टोपस और ओम दिखाने के लिए कहा जब उसने उनको सोने के टॉपर्स व ओंम दिखाएं तो उन्होंने दो जोड़ी टॉपस व एक ओम चुरा लिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में छानबीन की जा रही थी तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपी आज दिल्ली से झज्जर आ रहा है। जिस सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने अंबेडकर चैक झज्जर पर मोटरसाइकिल उपरोक्त व्यक्ति को काबू करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने चुराए गए आभूषणों को बेच दिया है और उनसे मिले पैसों में से 20हजार रूप पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही से बरामद करने में कामयाबी हासिल की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक खिलासत में भेज दिया गया।
अलग-अलग स्थानों से नशीला पदार्थ स्मैक व प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ चार आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ शहर को नशा मुक्त करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ के जिम्मेदार नागरिकों और पुलिस की खुफिया तंत्र के सहायता से लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस संबंध में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दूसरे दिन भी चार आरोपियों को नशीला पदार्थ स्मैक व प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से बहादुरगढ़ की तरफ आएंगे। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने दिल्ली बहादुरगढ़ रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी और विशेष तौर पर स्कूटी पर निगरानी शुरू कर दी मिली सूचना के अनुसार कुछ समय के बाद एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर काबू करके उनसे नाम पता पूछा तो स्कूटी चालक ने अपना नाम कपिल निवासी छारा जिला झज्जर व स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ललित निवासी सरायऔरंगाबाद जिला झज्जर बतलाया। दोनों व्यक्तियों को शक की बिनाह पर काबू किया गया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी के समक्ष उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनसे 6 ग्राम 10 मिलीग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ वही एंटी व्हीकल थैफ्ट की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत निवासी सासरौली हाल किराएदार बहादुरगढ़ व राहुल निवासी नयागांव निमका राजस्थान हाल किराएदार लाइनपार बहादुरगढ़ नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करते है जो अब नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में अपने किराए के कमरे विकास नगर बहादुरगढ़ के बाहर बेचने की फिराक में खड़े हैं। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त दो व्यक्तियों को काबू किया। जिस के बाद नशीला पदार्थ होने के संदेह पर राजपत्रिक अधिकारी को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे राजपत्रिक अधिकारी के समक्ष उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो अमरजीत से 35 और राहुल से 25 इंजेक्शन बरामद हुए।पकड़े गए आरोपियों से बरामद नशीले इंजेक्शनो की पुष्टि के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर व सरकारी डॉक्टर से राय ली गई तो उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन नशीले हैं और सरकार द्वारा इन पर रोक लगाई गई है। नशीले पदार्थो के साथ पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया।
जिला में बिना पंजीकरण के संचालित नहीं होना चाहिए कोई भी बाल संरक्षण गृह – एडीसी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने जिला बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि रेवाड़ी जिला में कोई भी बाल संरक्षण गृह बिना पंजीकरण के संचालित नहीं होना चाहिए। जिला में सभी बाल गृह जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत पंजीकृत होने चाहिएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिला में कोई भी बाल गृह बिना पंजीकरण के संचालित पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। एडीसी अनुपमा अंजलि मंगलवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा. दिव्या गुप्ता की वीसी उपरांत जिला के बाल गृह से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण गृहों का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, जहां वे अच्छे नागरिक के रूप में विकसित हो सकें। बाल संरक्षण गृहों में बच्चों को न केवल रहने की सुविधाएं दी जाए, बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि बाल संरक्षण गृह में रहने वाला कोई भी बच्चा असुरक्षित या उपेक्षित महसूस न करे। बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। बाल संरक्षण गृहों में बच्चों को उनकी उम्र और जरूरतों के हिसाब से सेवाएं दी जाए ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर डीसीपीओ दीपिका यादव, पीओआईसी सरस्वती यादव, काउंसिल नीतू सैनी सहित जिला बाल संरक्षण विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
भारतीय सविंधान को स्वीकृत करने के 75 साल पूरे होने पर एक विशाल रेखाचित्र बनाया झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- गाँव भदाना में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारतीय सविंधान को स्वीकृत करने के 75 साल पूरे होने पर एक विशाल रेखाचित्र बनाया। विश्व का सबसे बड़ा लिखित सविंधान भारतीय सविंधान वैसे तो 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था,लेकिन इसे 26 नवम्बर, 1949 को ही स्वीकृत कर लिया गया था, इसलिए 26 नवम्बर का दिन ही सविंधान निर्माता के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सविंधान निर्माता के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है,जिन्होंने दुनिया के सभी संविधानों को परखने के बाद भारतीय सविंधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा सविंधान तैयार किया। इस सविंधान को तैयार होने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का लंबा समय लगा था। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर सविंधान में लिखित मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ग्रहण की।
नागरिकों की समस्याओं के समाधान में कारगर साबित हो रहे समाधान शिविर
स्थानीय निकाय विभाग ने 27 समस्याओं का किया मौके पर ही समाधान
समाधान शिविरों का लाभ उठाएं नागरिक, समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धः डीसी
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं व नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में इसके अलावा नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ व नगर पालिका बेरी में भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित हुए समाधान शिविर में 13 शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आयोजित हुआ समाधान शिविरों में 14 नागरिकों की शिकायतें दर्ज हुई जिनका मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। मौके पर ही समाधान होने से नागरिकों से प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की तारीफ की और कहा कि समस्याओं के त्वरित समाधान का यह बेहतर जरिया है। मौके पर ही सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं जिससे शिकायतों का शीघ्र समाधान होता है।
समाधान शिविर का लाभ लें नागरिक
जिला स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है व अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनवाई करते हुए उनका त्वरित समाधान करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों आह्वान है कि वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों में आएं। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए पूरा जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। – प्रदीप दहिया, डीसी
लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर एडीसी ने ली मीटिंग
जन भागीदारी से 9 से 11 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता महोत्सव 2024 – एडीसी
जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में 9 व 11 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में आगामी 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने तीन दिवसीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ,धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी। एडीसी ने कहा कि गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी विभागाध्यक्षों को उनके विभागों से संबंधित बेहतरीन तरीके से प्रबंधन और व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में गीता महोत्सव को लेकर स्थानीय सामाजिक व शिक्षण संस्थानों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। तीन दिवसीय महोत्सव में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता संदेश तथा ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 11 दिसम्बर को बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में शाम छह बजे महाआरती का भव्य आयोजन होगा। एडीसी ने जिला के सामाजिक व धार्मिक संगठनों से तीन दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया है। मीटिंग में एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, कृषि विभाग के डीडी जितेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक शर्मा, ईओ नगर परिषद केके यादव, बीडीपीओ राजाराम, आर्ट ऑफ लिविंग के जिला कॉर्डिनेटर राजवीर सिंह के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ
एडीसी ने कहा कि गीता पूरे विश्व की धरोहर है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीमद्भगवद गीता की जन्मस्थली हरियाणा प्रदेश ही है। गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ है, इसमें मनुष्य को कर्म करने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी गीता के संदेश को आत्मसात करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए।
मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
चिन्हित अपराध के मामलों की हुई मासिक समीक्षा
चिन्हित अपराध श्रेणी के केसों की जांच रिपोर्ट गहनता से करें तैयाररू अतिरिक्त उपायुक्त
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने कहा कि जिला समिति द्वारा चिन्हित अपराध की श्रेणी में जिन मामलों को लिया जाता है, पुलिस विभाग उनकी जांच पूरी गहनता से कर रिपोर्ट तैयार करे तथा जिला न्यायवादी द्वारा न्यायालय में इन मामलों की पैरवी मजबूती से की जाए, ताकि दोषी लोगों को सजा दिलाई जाए और पीड़ित को भी जल्द न्याय मिल सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने मंगलवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में चिन्हित अपराधों के मामलों में बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। एडीसी के समक्ष विस्तार से चिन्हित अपराध के मामलों की रिपोर्ट पेश की गई। जिसके बाद उन्होंने ऐसे मामलों में प्रभावी ढंग से जांच करते हुए मामलों में दोषी लोगों को सजा दिलाए जाने के निर्देश दे। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध से संबंधित मामलों की जांच रिपोर्ट कमजोर होने व कोर्ट में केस की मजबूत पैरवी न होने से तथा साक्ष्यों के अभाव के कारण दोषी व्यक्तियों की सजा से बचने की संभावना बढ़ जाती है, जिस कारण पीड़ित को सही न्याय नहीं मिल पाता। इसलिए प्रारंभिक स्तर पर ही प्रत्येक केस की रिपोर्ट कानूनी, तकनीकी व सही साक्ष्यों के साथ मजबूत बनाई जाए ताकि दोषी को सजा दिलाई जा सके। मीटिंग के दौरान एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसीपी धर्मबीर व शमशेर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला खेल परिषद् के अधिकारियों व सदस्यों की बैठक ली
जिला में खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर दिए निर्देश
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला खेल परिषद् के अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने मंगलवार को जिला खेल परिषद् के अधिकारियों व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने जिला में खेल सुविधाओं के विस्तार तथा आधारभूत सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में राव तुलाराम स्टेडियम में राव तुलाराम की मुर्ति स्थापित करने, हुड्डा बाईपास वाले गेट को मैन गेट बनाकर उसका भव्य निर्माण करवाने, लॉन टेनिस मैदान के लिए प्रशिक्षक नियुक्त करने, मशीनरी एवं टूल की खरीद, पीने के पानी के लिए टैंक का निर्माण, स्टेडियम की दुकानों के सामने से सर्विस व स्लिपरोड के निर्माण, शॉपिंग काम्पलैक्स की दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया, नए शौचालय का निर्माण, खाली पड़े स्थान के उपयोग, जिला में गुरावड़ा, मनेठी, पांचैर व नेहरूगढ़ खेल नर्सरियों में फ्लड लाईटें लगवाने, गुरावडा, मनेठी, पांचैर नेहरूगढ़, कोसली व बावल खेल परिसरों में बुशकटर खरीदने, यूथ हॉस्टल को सैनिक स्कूल प्रबन्ध से चार्ज में लेने, रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा वर्तमान में बैडमिन्टन खेल हेतु संचालन किए जा रहे कम्यूनिटी हाल को परिषद् के अधीन करने व जिला में बैडमिन्टन खेल की नर्सरी के आवेदन बारे भी विचार विमर्श किया गया। इसी प्रकार से राजीव गांधी व खण्ड स्तरीय खेल परिसरों में खिलाडियों को पीने के पानी की व्यवस्था हेतु वाटरकूलर लगवाने, राजीव गांधी खेल परिसर, धारूहेडा तथा बावल को किसी इच्छुक कम्पनी को रख-रखाव हेतु गोद देने बारे भी चर्चा की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि खेल नर्सरी के लिए महाविद्यालय तथा स्कूल भी आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
उपभोक्ता न्यायालय में व स्थाई लोक अदालत रेवाड़ी में 13 दिसम्बर को व न्यायिक परिसर में 14 दिसम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम अमित वर्मा
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार 14 दिसम्बर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ कंज्यूमर कोर्ट यानी उपभोक्ता न्यायालय में व स्थाई लोक अदालत में 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
जनकार्यों को बेवजह लंबित रखने वालों पर की जाएगी विभागीय कार्यवाही – उपायुक्त अभिषेक मीणा
जिला सभागार में समाधान शिविर के दौरान सुनी जनसमस्याएं
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि जनकार्यों को बेवजह लंबित रखने तथा बिना किसी ठोस कारण के नागरिकों के अपने कार्यालयों में चक्कर लगवाने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतें सुनते हुए उन्होंने यह बात कही। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीईओ विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्हें शिविर के दौरान आने वाली शिकायतों पर आगामी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। समाधान शिविर के दौरान 7 शिकायतें मिली है, जिनके समाधान के लिए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समय सीमा निर्धारित करते हुए विभाग अध्यक्षों की जिम्मेवारी तय की है। उन्होंने कहा कि शिकायत का समाधान करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए। हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का यही लक्ष्य है कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जाएं।
सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरु की विधवा अनुदान योजना, महिलाओ को मिलेगा तीन लाख रुपए तक का ऋण
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- केंद्र व राज्य सरकार महिलाओ को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर रही है, जिनके माध्यम से महिलाओ को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है द्य इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिरण की दिशा में विधवा अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओ को 3 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया की योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा, जब उनकी पारिवारिक आय 3 लाख या फिर इससे कम हो। महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नही हो। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा द्य डीसी ने बताया की बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा की जायेगी,जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रूपये या 3 वर्ष जो भी पहले होगी। इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाए स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिको को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी। हरियाणा महिला विकास निगम की योजना के तहत डेयरिंग, वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, स्कूल यूनिफार्म सिलना आदि का काम शुरु कर सकती है
ये दस्तावेज जमा करवाने होंगे
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजो में आवेदक पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पति का मत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र आदि शामिल है। सभी दस्तावेज की दो दो फोटो कॉपी सती कॉलनी, गली न. 3, नाई वाली चैक के समीप सती कॉलोनी की गली नंबर 3 में स्थित हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में जमा करवानी होगी। इस संबंध में फोन न. 01274-225294 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज – कार्तिकेय शर्मा
हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ थीम के साथ से मनाया गया संविधान दिवस समारोह
रेवाड़ी, 26 नवंबर, अभीतक:- राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि हमारा संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज है। संविधान में ही हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई है। वे मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में देश में संविधान अंगीकृत की 75वीं वर्षगांठ पर हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ आयोजित जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार का संविधान दिवस बहुत खास है। क्योंकि संविधान-सभा द्वारा संविधान अपनाए हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस बार हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा संविधान-दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्य का पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज भारत पूरे उत्साह से संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की। हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को संविधान के बारे में अवश्य पढ़ाएं और उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने संविधान की उद्देशिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यातिथि ने संविधान दिवस के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया। समारोह में संविधान की रूपरेखा से अवगत कराती डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। समारोह में उपायुक्त अभिषेक मीणा वाइस चांसलर प्रो. जेपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, बीएमयू रोहतक के पूर्व वीसी प्रो. आरएस यादव, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र यादव, रजिस्ट्रार तेज सिंह, लीगल एक्सपर्ट एडवोकेट नरेश यादव, सीईओ विकास यादव सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
झज्जर तक डीटीसी बसों को बंद करवाने की हो रही कोशिश – मास्टर रणबीर गुलिया
बादली, 26 नवंबर, अभीतक:- मास्टर रणबीर गुलिया ने कहा है कि डीटीसी बसों को बंद करवाने की कोशिश हो रही है। बसों को चलाएं रखने के लिए बादली गांव व समस्त झज्जर जिला वासियों के लिए सहयोग की अपिल की है। बुधवार 27 नंवबर सुबह दस बजे होगी बादली गांव की बडी चैपाल में पंचायत होगी। झज्जर जिला वासी व बादली के ग्रामीण लेगें कोई बडा फैसला, प्रशासन ने सुनवाई नही की तो बडा आदोलन होगा। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर डीटीसी बसों चलाए रखने के हर संभव प्रयास किये जाएगें। झज्जर जिला प्रशासन प्राईवेट बस मालिकों के दवाब में काम कर रहा।
मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय अमृत महोत्सव समारोह में की शिरकत
संविधान की मूल भावना के अनुरूप हरियाणा अपने प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ा रहा – मुख्यमंत्री’
संविधान की प्रस्तावना में लिखित वी द पीपल भारत की एकता, अखण्डता और गणतंत्र में जन-जन के विश्वास की अभिव्यक्ति’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा-370 व 35-ए हटाकर अखण्ड भारत के अधूरे सपने को पूरा किया’
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप अपनी प्रगतिशील सामाजिक और आर्थिक नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की धारणा पर चलते हुए आधुनिक भारत के महान दार्शनिक और राजनीतिज्ञ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के प्रांगण में आयोजित संविधान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस समारोह के अवसर पर सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस व संविधान के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सबके लिए विशेष गर्व और गौरव का दिन है। पूरे देश में आज संविधान का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 26 नवम्बर, 1949 के दिन देश की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था। यही वह दिन है जब संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान दिवस का मतलब देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है। संविधान की प्रस्तावना में लिखित वी द पीपल भारत की एकता, अखण्डता और गणतंत्र में जन-जन के विश्वास की अभिव्यक्ति’
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आधुनिक भारत का सपना देखने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान बनाने वाले सभी महानुभावों को नमन करते हुए कहा कि आज से अगले पूरे एक वर्ष हम संविधान का अमृत महोत्सव मना रहे होंगे। यह वर्ष हमें सदियों से लोकतंत्र में भारतीयों के विश्वास की याद दिलाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में जो वी द पीपल लिखा है, यह सिर्फ तीन शब्द मात्र नहीं हैं। यह वाक्य पूरे भारत के जनगण का प्रतिनिधित्व करता है। यह एकता की अपील है, अखण्डता की प्रतिज्ञा है और गणतंत्र में जन-जन के विश्वास की अभिव्यक्ति है, जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा-370 व 35-ए हटाकर अखण्ड भारत के अधूरे सपने को पूरा किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में अपने प्राचीन आदर्शों और संविधान की भावना को लगातार मजबूत कर रहा है। आज खेल हो या स्टार्टअप्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हो या डिजिटल पेमेंट्स, भारत के विकास के हर आयाम में युवा शक्ति अपना परचम लहरा रही है। हमारे संविधान और संस्थाओं के भविष्य की जिम्मेदारी भी हमारे युवाओं के कंधों पर ही है। आज के युवाओं में संविधान की समझ और बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि वे संवैधानिक विषयों पर चर्चा का हिस्सा बनें। इससे युवाओं में कर्तव्य, समानता और अधिकार जैसे विषयों को समझने का विजन पैदा होगा। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण करके स्वतंत्रता सेनानियों के अखण्ड भारत का सपना साकार किया था। उसी प्रकार, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा-370 व 35-ए हटाकर अखण्ड भारत के अधूरे सपने को पूरा किया है। यह संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे एक विधान, एक निशान, एक संविधान और एक प्रधान का सपना साकार हुआ है।
संविधान ने विविधताओं से भरे इस देश को एकता के सूत्र में पिरोया
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गणराज्यों के रूप में स्वशासन हमारी प्राचीन परम्परा है। इसी स्वशासन को ही पाने के लिए हमने लम्बे समय तक आजादी की लड़ाई लड़ी। रावी नदी के किनारे ली गई प्रतिज्ञा को हमने आज के दिन वर्ष 1949 में गणतंत्र की स्थापना करने वाले संविधान को अंगीकार करके पूरा किया। इस संविधान ने समानता, न्याय और ऊंचे आदर्शों वाला गणतंत्र स्थापित किया। साथ ही सभी को विचारों की आजादी और उन्नति के समान अवसर दिए। संविधान ने ही हमें स्वशासन देने के साथ ही विविधताओं से भरे इस देश को एकता के सूत्र में पिरो दिया। आज हम संविधान दिवस पर संविधान के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा व्यक्त करने और इसके अनुरूप आवरण करने का संकल्प लेने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं। इस संकल्प की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि संविधान बनाने के चुनौतीपूर्ण कार्य में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का महान योगदान है। संविधान में जहां अधिकारों का उल्लेख है, वहीं कर्तव्यों का भी वर्णन किया गया है। हमें कर्तव्यों और अधिकारों में संतुलन स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्य हैं, जिन्हें हम सच्ची ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा करते हैं। आज संविधान के अमृत महोत्सव में गांधी जी का यह मंत्र देश के लिए एक संकल्प बन रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान का अमृत महोत्सव हमारे लिए आत्म-चिंतन करने का अवसर भी है। संविधान के तहत कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को आज आत्म-चिंतन करना चाहिए कि वे संविधान की मर्यादाओं का पालन करने में और संविधान की अपेक्षाओं को पूरा करने में कहां तक सफल रही हैं। संविधान का अमृत महोत्सव मनाने का लक्ष्य भी यही है कि हम कर्तव्य और अधिकारों को समझें। इन्हें समझकर जीवन में अपनाएंगे, तो यह संविधान के प्रति हमारी सही समझ का प्रतीक तो होगा ही, साथ ही सच्चे नागरिक बनने का प्रमाण भी होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थितजनों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ करवाकर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दिलाया।
भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान – कश्मीरी लाल
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री कश्मीरी लाल ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भारत देश में एक आदिवासी या किसी अमीर आदमी के वोट की कीमत एक है तो वो इस संविधान के कारण ही है। दुनिया के 17 देशों का संविधान भारत के संविधान के बाद बना और उन सब में एक से ज्यादा बार संवैधानिक संकट आए, मुश्किलें आईं, लेकिन केवल एक भारत का संविधान है जहाँ संवैधानिक संकट नहीं आया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया और तब से हर वर्ष इस दिवस को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश में संविधान की हत्या का प्रयास कभी नहीं हुआ। केवल 1975 में सभी ने देखा कि जब श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित किया था। लोगों को जेलों में डाल दिया गया। उसके बाद लोगों को नसीहत आ गई कि संविधान से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दिन विद्यार्थियों को संविधान और देश की रक्षा करने का प्रण लेना चाहिए।
भारतीय संविधान शासन के आधार के साथ भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और कलात्मक धरोहर का एक अद्वितीय प्रतीक – प्रो. सोमनाथ सचदेवा’
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि हमारे संविधान में जो अद्भुत आर्ट वर्क है, उससे पता चलता है कि भारतीय संविधान न केवल शासन का आधार है बल्कि भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक विरासत और कलात्मक धरोहर का भी एक अद्वितीय प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दस्तावेज नहीं है बल्कि ये हमारे राष्ट्र की आत्मा है। यह उन मूलभूत अधिकारों और कर्तव्यों का प्रतीक है जो प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता, समानता और न्याय का अधिकार प्रदान करते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। समारोह में कुरुक्षेत्र की उपायुक्त श्रीमती नेहा सिंह, पूर्व मंत्री श्री सुभाष सुधा, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री धुमन सिंह किरमच सहित अन्य गणमान्य अतिथि व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला – 2024
हौंसले की उड़ान- फुटपाथ से शुरू किया सफर आज चार फैक्ट्री तक जा पहुंचा’
अपने हुनर से सैकड़ों महिलाओं को बनाया हुनरमंद, हासिल की डॉक्टरेट की मानद उपाधि’
शहीदों की वीरांगनाओं को ट्रेनिंग देकर बना रही आत्मनिर्भर’
अकेले शुरू किया सफर, आज 1000 से अधिक परिवारों को दे रही रोजगार
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- बुलंद हौसले और ईमानदार कोशिश हो तो सफलता एक ना एक दिन हासिल जरूर होती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है श्रीमती कृष्णा यादव ने। कभी सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेच कर घर का गुजारा करने वाली श्रीमती कृष्णा आज गुरुग्राम के बजघेड़ा में अपनी मेहनत और लगन के दम पर चार फैक्ट्री को संभालती है। साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का भी काम कर रही है। 43वाँ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा गया है। इस मेले के हरियाणा मंडपम में एक ओर जहाँ हरियाणा की समृद्ध विरासत की झलक देखने को मिल रही है वही हरियाणा के लघु और कुटीर उद्योग व उनसे जुड़े उत्पाद लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे है। मेले में एक स्टॉल श्री कृष्णा पिकल्स के नाम से हरियाणा मंडपम में है। जिनके उत्पादों का घर जैसा स्वाद और इनकी शुद्धता लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
अचार बनाने के आईडिया ने बदली किस्मत’
श्री कृष्णा पिकल्स की मालिक श्रीमती कृष्णा यादव बताती है कि किसी समय फुटपाथ पर सब्जी बेच कर परिवार का गुजारा करने को मजबूर थी। अक्सर सब्जी बच जाती जिस से काफी नुकसान हो जाता था। तब एक तरकीब सूझी और बची हुई सब्जी का अचार बनाना शुरू किया और उसे भी सब्जी के साथ बेचने के लिए रखना शुरू किया। फिर किसी ने बताया कि पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और कृषि विज्ञान केंद्र उजवा नई दिल्ली में अचार बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है तो वहाँ से अचार, मुरब्बे, जूस आदि बनाए की ट्रेनिंग ली। शुरू-शुरू में ग्राहक अचार खरीदने में आनाकानी करते थे तो ग्राहक बनाने के लिए अचार के सैंपल फ्री देने शुरू किए। लोगों को अचार पसंद आने लगा। अचार की मांग बढ़ने लगी तो आस पास के दुकानदार भी उनके बनाए अचार को रखने के लिए राजी हो गये। घर के बने अचार का स्वाद सभी को पसंद आ रहा था। अचार की मांग बढ़ने से अब अकेले इतना अचार बनाना मुश्किल होने लगा, तो आस पास की महिलाओं को भी इस काम में शामिल किया।
अचार से शुरू हुई ये कहानी 152 तरह के प्रोडक्ट तक पहुंची’
श्रीमती कृष्णा बताती है कि उनके अचार की सबसे बड़ी खूबी उसका घर जैसा स्वाद था जिसे लोग खूब पसंद कर रहे थे। हमारा शुरू से फोकस शुद्धता और हाइजीन पर अधिक रहा। देखते ही देखते हमारे बनाये सामान की मांग इतनी बढ़ गई कि घर छोटा पड़ने लगा। तब गुरुग्राम में एक छोटी फैक्ट्री शुरू की। अचार से शुरू हुई ये कहानी आज 152 तरह के प्रोडक्ट जैसे अचार, मुरब्बे के साथ-साथ जूस, जेली, चटनी और जैम तक जा पहुँची है।
500 रुपये से शुरुआत कर आज चार फैक्ट्री के जरिये करोड़ों का कारोबार संभाल रही कृष्णा’
मात्र 500 रुपये से अचार के कारोबार की शुरुआत करने वाली कृष्णा आज चार फैक्ट्री की मालकिन है। वह बताती है कि वह पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन अपने बच्चों की पढ़ाई हर हाल में जारी रखी। खाली समय में उन्होंने अपने बच्चों से हिसाब किताब करना सीखा। आज फैक्ट्री में प्रोडक्शन का सारा काम कृष्णा खुद संभालती है वही उनके पति ऑफिस का काम और बेटे दुकान, मेले और प्रदर्शनी का काम देखते है।
अकेले शुरू किया सफर आज 1000 से अधिक परिवारों को दे रोजगार
सफलता के इस सफर की शुरुआत कृष्णा ने अकेले ही की। समय के साथ महिलाएं जुड़ती गई और कारवां बनता चला गया। आज उनके साथ वर्तमान में 1000 अधिक ग्रामीण महिलाएं जुड़ी हुई है। जो ना केवल इस व्यवसाय से जुड़ कर इसे अपनी आजीविका का साधन बना चुकी है बल्कि आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती भी प्रदान कर रही है।
वैल्यू एडिशन में पीएचडी डिग्री से किया गया सम्मानित’
समाज में इनके बहुमूल्य योगदान के लिए इन्हें वैल्यू एडिशन (मूल्य संवर्धन) के क्षेत्र में पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री संजीव बाल्यान द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है, वही इन्हें एन जी रंगा कृषि सम्मान, पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय पुरस्कार, नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार,महिला किसान चैंपियन अवार्ड, कृषि नवाचार अवार्ड, खेती-किसानी नवाचार अवार्ड जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
दिव्यांग युवाओं और शहीदों की वीरांगनाओं को ट्रेनिंग देकर बना रही आत्मनिर्भर’
समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए कृष्णा ने बीएसएफ के शहीद जवानों की 47 वीरांगनाओं को जहाँ ट्रेनिंग देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान किया है, वहीं शारीरिक रूप से दिव्यांग युवाओं को ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित कर उनके जीवन में रोशनी लाने का काम किया है। जो काबिले तारीफ है और समाज से प्रति उनकी सोच को दिखाता है। कृष्णा आज ना केवल महिलाओं के लिए बल्कि युवा वर्ग के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2025 हेतु स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 27 नवम्बर से लाईव होंगे आवेदन फार्म’
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2025 के लिए जो परीक्षार्थी स्वयंपाठी परीक्षार्थी के रूप में एसेंशियल रिपीट, कम्पार्टमेंट, ।ककपजपवदंस फनंसपपिमक, आंशिक, पूर्ण विषय अंक सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं वे 27 नवम्बर, 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर आवेदन कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो एसेंशियल रिपीट, कम्पार्टमेंट, आंशिकध् पूर्ण विषय अंक सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं वे परीक्षार्थी एकमुश्त आवेदन शुल्क 950 रूपये के साथ 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 04 से 07 दिसम्बर तक, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 12 से 15 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी फरवरीध्मार्च-2024 व जुलाईध्अक्तूबर-2024 की परीक्षा में अपीयर हुए थे तथा जिनका मुख्य परीक्षा परिणाम तो पास था परन्तु किसी एक अनिवार्य विषय में अनुत्तीर्ण हैं, तो ऐसे परीक्षार्थी भी उक्त तिथियों में ।ककपजपवदंस फनंसपपिमक श्रेणी में उपरोक्त तिथियों में बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में केवल विवरण भरकर अधूरा छोड़ दिया जाता है, लेकिन परीक्षा शुल्क का समायोजन नहीं किया जाता तथा उसी अधूरे पंजीकरण को ही सफल मान लिया जाता है। जबकि सफल पंजीकरण से अभिप्राय है कि ऑनलाईन आवेदन फार्म के साथ-साथ परीक्षा शुल्क का भी बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंक खाते में जमा होना। इसलिए समय रहते सफल ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को ऑनलाईन आवेदन से सम्बन्धित किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आती है, तो शाखा की ई-मेल ंेेमब/इेमीण्वतहण्पदए ंेेते/इेमीण्वतहण्पद एवं हैल्पलाईन नं0 01664-254300 पर समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते है।
भारतीय संविधान न्याय, समानता व स्वतंत्रता के सिद्धांतों को स्थापित करता है – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय’
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने किया संबोधित’
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। यह हमारे देश में न्याय, समानता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों को स्थापित करता है। श्री दत्तात्रेय मंगलवार को सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी पर संविधान की पवित्रता को बनाए रखने और उसे संरक्षित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। हमारे संविधान का विस्तृत ढांचा विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की शक्ति को संतुलित करता है और जवाबदेह कानून का शासन सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान मौलिक अधिकारों और नीति-निर्देशक सिद्धांतों को जोडकर एक समावेशी, न्यायपूर्ण व प्रगतिशील समाज के निर्माण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा संविधान लोकतांत्रिक आदर्शों और समावेशिता के प्रतीक के रूप में देश की विविधता में एकता के प्रमाण के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान वंचित वर्गों के लिए शिक्षा के अधिकार, सम्मान के अधिकार, समानता के अधिकार और न्याय के अधिकार के लिए भी प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थापित किए गए संविधान संग्रहालय की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे संग्रहालय की प्रतिकृति प्रत्येक राज्य व जिला में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय न केवल छात्रों को संविधान के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा बल्कि यह जनता को भी सूचित करेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रथम संविधान सभा के दूरदर्शी सदस्यों को याद करने का भी अवसर है, जहां डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने महान संविधान का निर्माण किया और उसका मसौदा तैयार किया, जिसने भारत को दुनिया के सबसे बड़े गणराज्य के रूप में स्थापित किया। संविधान को गहन अध्ययन, शोध और विद्वत्ता के बाद लिखा गया था, जो भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में एक वास्तविक चुनौती थी। आज यह 140 मिलियन भारतीयों की महत्वाकांक्षाओं और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में, संविधान समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के आधार पर अपने नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सी. राज कुमार ने कहा कि भारत में युवा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए, जो भविष्य के नेतृत्व की यात्रा पर निकलेंगे, भारत का संविधान ज्ञान का एक प्रकाश स्तंभ है और एक स्थापित मार्ग है जो हमारे देश को संचालित करता है। कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान भी उपस्थित थे।
प्रदेश सरकार की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में नजर आएंगे महाभारत के यादगार क्षण – वर्षा खांगवाल’
’जनसम्पर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खांगवाल ने किया ब्रह्मसरोवर प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण’
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में महाभारत के यादगार लम्हों के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में हाईटेक तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। प्रदर्शनी 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी। श्रीमती वर्षा खांगवाल मंगलवार को कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। इससे पहले अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल, अतिरिक्त निदेशक श्री रणबीर सांगवान, शहीदी स्मारक संग्रहालय के निदेशक डा. कुलदीप सैनी, संयुक्त निदेशक डॉ साहिब राम गोदारा, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सदस्य अशोक रोसा ने पुरुषोत्तमपुरा बाग श्रीकृष्ण अर्जुन रथ के पास 5 से 11 दिसंबर तक लगने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी की तैयारियां निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरी की जानी चाहिए और किसी स्तर पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग के आदेशानुसार राज्य स्तरीय प्रदर्शनी को हाईटेक तकनीकी से लगाया जाएगा। अधिकारियों को 4 दिसंबर से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए गए है। इस प्रदर्शनी में महाभारत काल से जुड़े अहम लम्हों को दिखाने का प्रयास किया जाएगा और पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को भी दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की तरफ से सरकारी की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में अलग-अलग स्टाल भी लगाए जाएंगे।
लाडवा को मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार तैयार कर रही है योजना- नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गांव मथाना में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा’
मथाना और लाडवा की सभी मांगों को पूरा करेगी सरकार, लाडवा और मथाना में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया लोगों का आभार’
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा हल्का को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने के लिए सरकार योजना बना रही है और इस योजना के अनुसार धीरे-धीरे लाडवा को विकसित करने का काम किया जाएगा। इस हल्का के हर गांव और वार्डों का लोगों के सुझावों के अनुसार विकास किया जाएगा और नागरिकों की सभी सामूहिक मांगों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को देर सायं लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मथाना व लाडवा में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री का गांव मथाना व लाडवा में पहुंचने पर लोगों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गांव मथाना के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा करने के साथ-साथ और लाडवा व मथाना की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का के नागरिकों के आशीर्वाद से प्रदेश के लोगों की सेवा करने की उन्हें दूसरी बार और प्रदेश सरकार को तीसरी बार सेवा करने का अवसर मिला है। अब सरकार नॉन स्टॉप गति से लाडवा के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का विकास करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने का काम किया जाएगा और इस प्रदेश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 10 सालों में समाज के अंतिम व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने का काम किया है। सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 30-30 गज के 15430 प्लाट देने का काम किया है और अन्य योग्य प्रार्थियों को भी जल्द प्लाट की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर श्रेणी के व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज व निशुल्क डायलसिस की सुविधा भी प्रदान की है, जबकि पिछली सरकारों ने लोगों को लूटने का काम किया है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने लाडवा के नागरिकों का मुख्यमंत्री को जीताने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बागडोर संभालने के बाद लगातार 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इस कार्यशैली की प्रधानमंत्री ने स्वयं तारीफ की है। अब मुख्यमंत्री के प्रयासों से लाडवा एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित होगा।
जिले में गूंजा हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान का संदेश गूंजा
डॉ. अम्बेडकर के नेतृत्व में बने संविधान ने देश को दी नई दिशा -कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने किया संविधान की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष पर संस्कारम विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ भव्य समारोह
संविधान प्रस्तावना के समूह वाचन और नाटक से दिया देशभक्ति का संदेश
झज्जर, 26 नवंबर, अभीतक:- भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कारम विश्वविद्यालय प्रांगण में पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सहकारिता, जेल, चुनाव, विरासत, एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक राजेश जून व उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कार्यक्रम में शिरकत की। संस्कारम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महिपाल व उप कुलपति डॉ प्रमोद कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का समूह वाचन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। डीसी प्रदीप दहिया के स्वागत संबोधन व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को संविधान के प्रत्येक पहलू की बारीकी से जानकारी होनी चाहिए। कानून का प्रत्येक नागरिक को पता होना जरूरी है ताकि वह अपने अधिकारियों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर के नेतृत्व में विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान बनाया गया। संविधान निर्माण के दौरान देश की विविधताओं को समझा गया व उन्हें मद्देनजर रखते हुए देश की तरक्की सुनिश्चित करने वाला उत्कृष्ट संविधान बनाया गया। उन्होंने कहा कि देश का संविधान प्रत्येक धर्म व जाति के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है। विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश जून ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2015 में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाये जाने का देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया था। यह प्रधानमंत्री के देश के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि देश का संविधान समानता की मूल भावना पर केंद्रित है। वंचित वर्गों के अधिकारियों व तरक्की को सुनिश्चित करता है। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महिपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, महिला विकास निगम पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत, विधानसभा संयोजक विनोद भटेड़ा, मुकुल कौशिक, अमित जून के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, तहसीलदार कीर्ति, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीआईओ अमित बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नाटक के जरिये छात्राओं ने किया मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक
कार्यक्रम के दौरान संस्कारम विश्वविद्यालय के छात्रों ने नाटक का मंचन करते हुए मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। नाटक के विषय को लेकर मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रशंसा की व सभागार में उपस्थित दर्शकों ने अपनी तालियों की गडगड़ाहट के साथ नाटक के प्रति अपनी जोश पूर्ण प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के डीन ऑफ लॉ अमित श्रीवास्तव ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला व संविधान से संबंधित विभिन्न पहलुओं से वाकिफ करवाया।
सरकारी योजनाओं का लाभ लें नागरिक
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि देश के महापुरुषों डॉ बीआर अम्बेडकर, सरदार वल्लभाई पटेल दीनदयाल उपाध्याय आदि के सपनों को पूरा करने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू कर रखी है जो सभी वर्गों को लाभ पहुंचाती हैं। इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए ताकि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
संविधान के 75वें वर्ष को सभी उत्साह से मनाएं
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि संविधान के 75वें वर्ष को उत्साह व पूरे जोश से मनाएं। संविधान से महत्व को जन-जन तक पहुंचाने व संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने नागरिकों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागी बनने का आह्वान किया।
सरकार जल्द ही यू-टयूबरों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार जल्द ही यू-टयूबरों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है, भाजपा सरकार के पहले विधानसभा सत्र के दौरान पुंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सोशल मीडिया के यू-ट्यूबरों को ब्लैकमेल बात उन पर अंकुश लगाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया के कुछ पत्रकार गलत खबरें चलाने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करते हैं, उनके पास खबरें चलाने का कोई अधिकार है। वकील व सीनियर जनरल स्टोर से विचार
ना ही उनका कोई क्राइटेरिया है, इसीलिए सरकार को उनके लिए कोई पॉलिसी या गाइडलाइन बनानी चाहिए, ताकि वह उसके दायरे में रहकर काम कर सके, इसको लेकर अब विधानसभा कार्यालय द्वारा पुंडरी विधायक सतपाल जांबा को पत्र लिख उनके द्वारा उठाएंगे विषय से संबंधित गाइडलाइन बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं, जिसके लिए विधायक वकील व सीनियर जनरल स्टोर से विचार विमर्श कर रहे हैं।
ज्यादातर लोग कर रहे प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल
कैथल संविधान दिवस समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि उनके पास विधानसभा से एक पत्र आया है, जिसमें कहा है कि आपने जो सत्र के दौरान मांग रखी थी, उसमें कोई त्रुटियां या अन्य सुझाव हो, तो वह पुनः शुद्धिकरण सहित लिखकर वापस विधानसभा को भेजें। वह यह नहीं कहते कि सभी सोशल मीडिया पत्रकार ब्लैकमेल है, परंतु ज्यादातर लोग प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
मीडिया संविधान का चैथा पिलर
वह उनके साथ भी गलत तरीके से बात करते हैं, उनकी न तो कोई क्वालिफिकेशन है और न ही कोई क्राइटेरिया, इसलिए वह चाहते हैं कि मीडिया संविधान का चैथा पिलर है, इसलिए साफ सुथरा होना चाहिए, इसीलिए वह आगे भी इस मांग को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह जब कई यू-ट्यूबरों से पूछते हैं कि उनकी क्वालिफिकेशन क्या है? तो कोई कहता है, वह 8वीं फेल है, तो कोई कहता है 10वीं फेल है।
कम से कम मास्टर डिग्री होनी चाहिए
वह चाहते हैं कि पत्रकारिता में डिग्री होल्डर व पढ़े लिखे लोग आए, जिससे प्रोफेशन में और निखार आ सके, यह उनकी सोच है, सतपाल जांबा ने कहा कि फिलहाल वह गाइडलाइन के लिए कई वकीलों से सलाह ले रहे हैं, इसके साथ ही प्रदेश के सीनियर जर्नलिस्ट से भी इसके बारे में डिस्कस करेंगे। इस फील्ड में आने के लिए मीडिया के पत्रकारों के पास कम से कम पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली !
चंडीगढ़, 26 नवंबर, अभीतक:- चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है। पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। हालांकि, हम सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करते है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका हुआ था। संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके. कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके। संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया। बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां देखी जा सकती है। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके पर पहुंची. चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं. जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया. सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है. चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है.