आप सभी आग्रह है कि भारत के विकास, आथिक समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को हो रहा है। आप भी निम्न लिंक पर क्लिक करके विश्व की सबसे बडी पार्टी बीजेपी के सदस्य बन सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पहले अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा। जैसे ही कोड डालेंगे आपके सम्बंध में जानकारी दर्ज करनी होगी और अंत में जानकारी पर ओके करेंगें, आप बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बन जाएंगे। अपना कार्ड डाउनलोढ कर सकेते हैं
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/CQF8CE और अपने मोबाईल नम्बर को डाले व प्राप्त OTP को डालकर अपने विवरण को भरते हुए रेफरल कोड CQF8CE या मो. नंबर 8168180916 का उपयोग करते हुए जुडें।
इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर निकाली रैली
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- बुधवार को सी.जी.एम श्रीमान विशाल ने अपनी टीम के साथ इंडो अमेरिकन स्कूल में पधारकर बाल- विवाह मुक्त भारत को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्कूल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ एम.डी.डी ऑफ इंडिया मनोज शर्मा व संदीप जांगरा, डी.एल.एस.ए परमजीत चिल्लर व जिला कॉर्डिनेटर सुदर्शन पुनिया मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बाल- विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाल -विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है, जिससे उन पर हिंसा और यौन शोषण का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से बाल -विवाह जैसी कुप्रथा के बारे में जागरूकता लाने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने अनेक प्रकार के नारों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ नारे लगाते हुए शहर से होकर स्कूल तक रैली निकाली। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने बाल- विवाह जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई और कहा कि आपके पड़ोस या शहर में कही भी बाल- विवाह हो रहा हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे व अपने अच्छा नागरिक होने के कर्तव्य को निभाए। उन्होंने सीजीएम श्री विशाल व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
एल. ए. स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक टूर पर दिल्ली का किया भ्रमण
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने एक शैक्षणिक टूर पर दिल्ली की सैर की। इस टूर में कक्षा छठी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। एक दिवसीय इस शैक्षणिक ट्रीप में बच्चों ने दिल्ली के साइंस म्यूजियम, लाल किला, इंडिया गेट की विजिट की। जहां पर बच्चों ने साइंस व टेक्निलोजी को नजदीक से देखा। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस शैक्षणिक टूर का मकसद बच्चों को किताबों व डिजिटल दुनियां से बाहर निकाल कर वास्तविक दुनिया को दिखाना रहा। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया इन शैक्षणिक भृमणों से बच्चों के अंदर प्रकृति संरचना को जानने का शुभावसर प्राप्त होता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि मिडल विंग के इन बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए इस प्रकार के वास्तविक टूर से बच्चों का मानसिक विकास व शारारिक विकास होता है। प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव ने सभी बच्चों साथ-साथ उनके अभिभावकों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस टूर को सफल बनाने का काम किया। इस अवसर पर एचओडी पिंकी अहलावत, रविंद्र लोहचब के साथ सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी का प्रो कुलताज सिंह के नेतृत्व में महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय परिसर में हुआ जोरदार स्वागत
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय परिसर में राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी का प्रो कुलताज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल-मालाओं और गगन भेदी नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वही किरण चैधरी ने छात्रों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहाँ कि बड़े सौभाग्य की बात है की आज सत्ता में बिना खर्ची-पर्ची की सरकार है जो किसी नेता की सिफारिश पर नहीं बल्कि काबिलियत के आधार पर नौकरियां देने का काम कर रही है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा को ही सफलता की कुंजी बताया और छात्रों से सदैव शिक्षा और संस्कार से जुड़े रहने का आह्वान भी किया। वही स्वागत के पश्चात प्रो कुलताज सिंह के निवास स्थान पर राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा के साथ पहुंची किरण चैधरी का अहलावत खाप और कादियान खाप के प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों बुजुर्गो एवं युवाओं द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। जहाँ उन्होंने सभी पहुंचे खाप प्रतिनिधियों, बुजुर्गो एवं नौजवान साथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़ने और इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व कुलपति प्रो एलएन दहिया, कादियान खाप के प्रधान राजपाल कादियान, मदवि गैर शिक्षक संग के पूर्व प्रधान समेर अहलावत, चै नसीब सिंह, सुरेश अहलावत, ज्ञानसिंह अहलावत, बलजीत अहलवात, शैलेन्द्र फौगाट, रविंद्र कादियान, विश्वेन्द्र कादियान, सुकरम सेहरावत, लीला कादियान,पवन कादियान, मंजीत नांदल, विक्की गहलवात आदि सेकड़ो बुजुर्ग एवं युवा मौजूद रहे।
झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को नशे व तंबाकू के दुष्प्रभाव और साइबर फ्रॉड के बारे में दी जानकारी
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी सुनीता कुमारी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुड्डा के छात्रों को तंबाकू के दुष्परिणाम व साइबर फ्रॉड के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि तंबाकू और धूम्रपान की बुरी लत से हमारे स्वास्थ के साथ साथ धन की हानि होती है। तंबाकू के प्रयोग से जहां कैंसर का खतरा होता है वहीं इससे शरीर में कई तरह की बीमारियां पनपत्ति हैं।नौजवान बच्चे शुरुआत में शौक में शौक में इस बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में इसके गुलाम बन जाते हैं और अन्य नशो में भी पड़ जाते हैं फिर नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो इसकी सूचना तुरंत अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।वही उन्होंने साइबर फ्रॉड के बारे में देते हुए बताया कि आजकल साइबर अपराधी शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर आमजन के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।साइबर ठग, पीडित को तुरंत कम रेट पर लोन देने का वादा करते है, शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर, विदेश भेजने के नाम पर, लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर, टास्क पूरा करने के नाम पर, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, लॉटरी लगवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने के नाम पर, फ्री में गिफ्ट दिलाने के नाम पर, वाउचर जीतने के नाम पर, केवाईसी के नाम पर, बैंककर्मी या किसी कंपनी के अधिकारी बनकर, बड़ी कंपनी या एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर, अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। साइबर फ्रॉड से बचाव-अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्राकर का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो सरकारी नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते,पैनकार्ड, आधार कार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे। अगर किसी सरकारी विभाग से कॉल आए तो, सरकारी नम्बर से सम्पर्क करके जानकारी ले, किसी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉलध्कॉल आने पर नजरअंदाज करें। किसी के बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते और ना ही रिचार्ज फ्री होते है। इस तरह के मेसेज भेजने वाले नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डालें और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू,
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरिक्षक कृष्णकांत ने बताया कि मोहित निवासी सिलानी केसो जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 नवंबर2024 की शाम को मैंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के सामने खड़ी की थी जिसको कुछ घंटों के बाद देखा तो वहां पर नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी सिलानी केसो के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, अभद्र छींटाकशी व यातायात के नियम की अवेहलना करने वालों पर यातायात पुलिस ने की सख्ती
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- यातायात के नियमों की पालना करवाने,महिला विरुद्ध अपराध की रोकथाम के लिए व महिलाओं पर छींटाकशी करने के मामले में यातायात पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी नरेश संधू ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा महिलाओं पर छींटाकशी करने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने व यातायात के नियमों की पालना करवाने के लिए विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। यातायात पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी नरेश संधू ने बताया कि आजकल परिवार में एक या दो ही बच्चे होते हैं और माता-पिता भावनाओं में बहकर अपने नाबालिक बच्चों को भी मोटरसाइकिल दिला देते हैं और इस बात का भी ध्यान नहीं देते कि हमारा बच्चा क्या कर रहा है। ऐसे बच्चे धीरे-धीरे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देकर इधर-उधर की बातों में ज्यादा ध्यान दे देते हैं। जिसका नतीजा आने वाले समय में भयानक होता है। बच्चे स्टंट करने के चक्कर में कई बार गंभीर चोट खा लेते हैं। उन्होंने परिजनों से अपील करते हुए कहां की अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न दें यह गैर कानूनी भी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लड़के पढ़ाई करने के लिए आते हैं तो कुछ लड़के बद नियति से इधर-उधर घूमते रहते हैं। जो आने जाने वाली छात्राओं व महिलाओं पर भद्दे कामेंट करने की फिराक में रहते हैं। उपरोक्त किस्म के शरारती तत्वों के खिलाफ भी झज्जर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। बीते दो दिनों के अंदर शहर झज्जर में यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले 57 वाहन चालकों के चालान किए गए। जिनमे बिना हेलमेट के 10, बिना नंबर प्लेट 5, शराब पीकर वाहन चलाने पर दो वाहन चालको व दो मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया और उन्हें समझाया भी गया है कि आपका जीवन आपके माता-पिता के लिए कितना महत्व रखता है।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
समाधान शिविर में डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्या, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
त्वरित समाधान के लिए समस्याओं के पैटर्न को समझें अधिकारी = डीसी
समाधान शिविर की शिकायतों का होगा साप्ताहिक रिव्यू, अधिकारियों की जवाबदेही तय – डीसी
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ नागरिकों की समस्याओं को सुना। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। डीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। डीसी ने शिविर उपरांत अभी तक प्राप्त शिकायतों का गहनता से रिव्यू किया और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनके समाधान के माध्यम से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी व प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ एक सकारात्मक और भरोसेमंद माहौल का निर्माण किया है। शिविर में ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य आनंद सागर भी मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से एडीसी सलोनी शर्मा, डीडीपीओ निशा तंवर व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में 21 समस्याएं दर्ज
बुधवार को जिला स्तर पर व शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद बहादुरगढ़ व झज्जर और नगर पालिका बेरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में 22 नागरिकों की 22 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया व अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
शिकायतों के पैटर्न को समझें अधिकारी
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों के पैटर्न को समझें कि किस प्रकार की शिकायतें अधिक आ रही हैं और उनका समाधान करें। इस प्रकार से कार्य करने से शिकायतें का त्वरित समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही समाधान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
ग्रैप-4 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
जिला प्रशासन ने ग्रैप-4 को किया प्रभावी ढंग से लागू, एक्यूआई में हो रहा सुधार
सडक मार्गों पर वाटर स्प्रिंकलिंग बढ़ाने के निर्देश,
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की समीक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और ग्रैप-4 के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा निर्देशन में ग्रैप-4 नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। जिले में प्रदूषण स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, और इन प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव नजर आ रहा है। एडीसी ने झज्जर-बहादुरगढ़, झज्जर-बेरी सडकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निर्देश दिए कि वहां पर वाटर स्प्रिंकलिंग की संख्या और आवृत्ति बढ़ाई जाए। इससे धूल के कणों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, जो प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सडकों पर जल छिडकाव के लिए प्रभावी योजना बनाई जाए और इसे नियमित रूप से लागू किया जाए।
प्रदूषण स्तर में आई कमी
एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रैप-4 को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप जिले में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है।
सख्त निगरानी और कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण कार्यों, औद्योगिक इकाइयों, और अन्य गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 दिसंबर से लगेंगे शिविर
रैडक्रास सोसायटी के सचिव ने दी जानकारी
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- जिला उपायुक्त जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में अरावली पावर कंपनी लिमिटेड, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली व जिला प्रशासन के सहयोग से जिला झज्जर के दिव्यांगजनध्वरिष्ठ नागरिकों को सी.एस.आर. स्कीम के तहत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग जांच-माप तौल को लेकर 2 दिसंबर से पांच दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर दो दिसंबर को बहादुरगढ़ स्थित छोटू राम धर्मशाला,तीन दिसंबर को जयलाल धर्मशाला, बादली (जैली धर्मशाला) 4 दिसंबर को नगर पालिका बेरी, पांच दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय मातनहेल और 6 दिसंबर को रैडक्रास भवन, झज्जर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सचिव ने आगे बताया कि जांच शिविरों में दिव्यांगजनध्वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरणों जैसे मोटराईज तिपहिया साइकिल, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कैलिपर, ब्रेल केन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट, चश्मा इत्यादि उपकरणों के लिए पंजीकरण करवा सकते हंै। दिव्यांगजनों को उपरोक्त शिविरों का लाभ उठाने हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र अथवा यू.डी.आई.डी कार्ड, आधार कार्ड की फोटो प्रति, परिवार पहचान पत्र (मासिकध्वार्षिक आय दर्शाता हुआ), दो पासपोर्ट साईज फोटो, लाना अनिवार्य है। इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड फोटो प्रति, परिवार पहचान पत्र (मासिकध्वार्षिक आय दर्शाता हुआ), दो पासपोर्ट साईज फोटो लाने अनिवार्य है। उन्होंने जिला के वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- उपभोक्ता निवारण फोरम यूएचबीवीएन रोहतक द्वारा अधीक्षण अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर कार्यालय में 28 नवंबर गुरुवार को 11 बजे से 1 बजे तक जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। बैठक में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन चीफ इंजीनियर, जोनल सीजीआरएफ रोहतक उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याएं सुनेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर, अधीक्षण अभियंता कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ रोहतक के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
प्रदीप दहिया, डीसी,झज्जर।
निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1850 रुपये की वित्तीय सहायता – डीसी
निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन योजना, 1850 रुपये प्रति माह तक का लाभ
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को प्रति माह 1850 रुपये की पेंशन दी जा रही है, जो कि एक परिवार में अधिकतम दो बच्चों तक सीमित है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, और हरियाणा में 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का निवास प्रमाण (जैसे फोटोयुक्त वोटर कार्ड, राशन कार्ड) की स्वयं सत्यापित प्रति व परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। यदि किसी आवेदक के पास उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, तो वह हरियाणा में 5 वर्षों से अधिक की अवधि की रिहायश का हलफनामा अन्य प्रमाण के साथ दे सकता है। जो निराश्रित 21 वर्ष तक की आयु के हैं और किसी कारणवश माता-पिता की सहायता या देखभाल से वंचित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वे बच्चे पात्र माने जाएंगे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो, वे पिता के घर से पिछले दो वर्षों से अनुपस्थित हों, माता-पिता को एक वर्ष से अधिक की लंबी सजा हुई हो, या माता-पिता मानसिक या शारीरिक रूप से अक्षम हों। साथ ही, बच्चों के माता-पिता या अभिभावक की कुल वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन बच्चों के माता-पिता या अभिभावक किसी अन्य सरकारी योजना के तहत पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रदीप दहिया, डीसी,झज्जर।
भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर होंगे कार्यक्रम
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार जिलेभर में पूरे वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत सरकारी विभाग, सामाजिक संस्थान और आम नागरिक संविधान से संबंधित गतिविधियां कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए ब्व्छैज्प्ज्न्ज्प्व्छ75ण्ब्व्ड पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन के बाद कार्यक्रम की तस्वीरें ब्व्छैज्प्ज्न्ज्प्व्छ75ण्ब्व्ड वेबसाइट पर अपलोड करने पर आयोजकों को सहभागिता का प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) जारी होगा। यह पहल संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। जिला प्रशासन ने संस्थाओं व नागरिकों से अपील की है कि वे संविधान अंगीकरण के 75वें वर्ष को पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाएं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के जरिए न केवल संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाएगा, बल्कि इसके सिद्धांतों और मूल्यों को समाज में सुदृढ़ करने का संदेश भी दिया जाएगा।
सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा फरवरी, मार्च-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई तिथि
विद्यालय बिना विलम्ब शुल्क 03 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी,सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल,विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक, उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 03 दिसम्बर, 2024 कर दिया गया है ,पहले यह तिथि 27 नवम्बर निर्धारित की गई थी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुलध्विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिकध्उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। सभी सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुलध्विद्यापीठों के मुखियाओं को सूचित किया जाता है कि वह बिना विलम्ब शुल्क सहित 03 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 04 से 09 दिसम्बर तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विद्यालयीध्गुरूकुलध्विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश देते हुए बताया कि उन द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। परीक्षा आरम्भ होने पर फोटोध्हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्पलाईन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हरियाणा मुक्त विद्यालय भिवानी की सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर के अंक सुधार के लिए ऑनलाइन फार्म भरने 02 दिसम्बर से
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा मुक्त विद्यालय भिवानी की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2025 सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के लिए ऑनलाइन फार्म भरने हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर 02 दिसम्बर, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) रि-अपीयरध्आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा के लिए 1100 रूपये एवं सी.टी.पी.ध्ओ.सी.टी.पी.ध्अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा के लिए 1200 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) रि-अपीयरध्आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा के लिए 1150 रूपये एवं सी.टी.पी. ध्ओ.सी.टी.पी.ध्अतिरिक्त विषय श्रेणी की परीक्षा के लिए 1250 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 11 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक, 300 विलम्ब शुल्क सहित 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रायोगिक विषयध्विषयों की परीक्षा के लिए 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) में परीक्षा परिणाम कम्पार्टमैंटध्अनुतीर्ण रहा है तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने के सभी अवसर समाप्त हो गये हैं , ऐसे परीक्षार्थी अन्तिम अवसर समाप्त होने के 5 वर्ष के अन्दर-अन्दर हरियाणा मुक्त विद्यालय की सी.टी.पी. कैटेगरी में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ओ.सी.टी.पी. प्रणाली के तहत आवेदन करने वाले परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी व मूल फेलध्कम्पार्टमैंट कार्ड रजिस्ट्रेशन की तिथि से 10 दिन के अन्दर-अन्दर बोर्ड कार्यालय में दस्तीध्पंजीकृत डाक से भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा देरी के लिए 500 रूपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थी भी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी व पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव, मुक्त विद्यालय, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़ भिवानी पर भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में दो लाख गरीब लोगों का जल्द होगा अपना घर – कृष्ण लाल पंवार
प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता भी
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार कम आय वाले लोगों को घर बनाने में मदद करने के लिए 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने की योजना का खाका तैयार कर रही है और जल्द ही हरियाणा में दो लाख गरीब लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। श्री पंवार आज इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव अटावला, डूमियाना, उरलाना कलां, अहर, खलीला, परढ़ाणा, कारद तथा जोंधन कलां में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन पात्र गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, उनके क्षेत्र में पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 वर्ग गज के प्लॉट तो मिलेंगे ही, साथ-साथ उनको इन प्लॉटों पर मकान बनाने में लाभार्थियों की सहायता करने का प्रावधान किया है। लाभार्थियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना के सफल क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार आएगा, जिससे वे अपने घरों में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के प्रति वचनबद्ध है। जब हरियाणा को वर्ष 1966 में अलग राज्य बनाया गया था,उस समय संसाधन सीमित थे, लेकिन आज डबल इंजन सरकार की बदौलत पिछले 10 वर्षों में इतना अधिक विकास हुआ है कि आज हरियाणा विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बने स्वच्छता दूत, कुरूक्षेत्र में स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत कर हरियाणा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर किया श्रमदान और नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित
पूरे विश्व में कुरुक्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता में बनेगी अलग पहचान – नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के तहत विकसित हरियाणा बनाने के संकल्प में राज्य को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज स्वच्छता दूत के रूप में कुरुक्षेत्र में स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का महान संदेश दिया। मुख्यमंत्री की इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इसे एक जन आंदोलन बनाना है, ताकि हरियाणा न केवल स्वच्छ बने बल्कि इसकी पहचान सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ राज्य के रूप में बने। मुख्यमंत्री ने आज श्रमदान करते हुए थानेसर शहर में स्वच्छ कुरुक्षेत्र महासफाई अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता रथ गीता महोत्सव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए स्वच्छ कुरुक्षेत्र के बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर भी किए। स्वच्छ कुरूक्षेत्र की इस पहल में मुख्यमंत्री के साथ सैकड़ों लोगों ने भी करीब एक घंटा शेखचिल्ली मकबरे से लेकर ओपी जिंदल पार्क, ज्योतिबा भाई फूले व ताऊ देवीलाल चैक पर स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया। मुख्यमंत्री ने शेखचिल्ली मकबरे से कुरुक्षेत्र के 18 जोन में स्वच्छता अभियान का आगाज करने के साथ-साथ स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के एक-एक नागरिक को स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ना चाहिए। इस दौरान एक कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश विदेश से लाखों लोग धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में पहुंचेगे। इसलिए गीता स्थली कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुन्दर बनाना पहली जिम्मेदारी है, ताकि पूरी दुनिया में कुरुक्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता में विशेष पहचान बने।
सबसे पहला लक्ष्य हरियाणा को पूर्णतःरू स्वच्छ बनाना
ख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इस देश में जब पूर्णतरू स्वच्छता का वातावरण होगा तो निश्चित ही लोगों को बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और जब सभी नागरिक स्वस्थ होगें तो देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। प्रदेश अब तीन गुणा गति से तरक्की करेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का विकास योजनाबद्घ तरीके से किया जाएगा। विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में सबसे पहला लक्ष्य हरियाणा को पूर्णतरू स्वच्छ बनाना है। सभी स्थानीय निकायों में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जा रहा है और संसाधनों की भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 775810 व्यक्तिगत शौचालयों व 6 हजार से अधिक सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 17 शहरी स्थानीय निकायों को ओडीएफ, 59 निकायों को ओडीएफ प्लस तथा 2 निकायों को वॉटर प्लस के रूप में प्रमाणित किया गया हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में हरियाणा ने राष्ट्रीय स्तर पर 14वां स्थान प्राप्त किया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद में 1200-1200 क्षमता के 2 प्लांट लगाएं जाएगें। निश्चित रूप से इन प्रयासों से हरियाणा स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही कुरुक्षेत्र स्वच्छ मुहिम को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस अभियान पर उपायुक्त निरन्तर नजर रखेंगे, ताकि कहीं भी कोई कमी न रहे। पूर्व राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा ने प्रशासन की तरफ से थानेसर को 18 जोन में विभाजित किया गया है और हजारों लोगों ने कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया हैं। इस अभियान के साथ सभी नागरिकों को जुड़ने की जरूरत हैं। जब सभी नागरिक अभियान के साथ जुड़ेंगे तभी स्वच्छ कुरुक्षेत्र के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंघल सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि,अधिकारी मौजूद थे।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं किया गया आयोजन
रोहतक, 27 नवंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय एनएसएस सेल द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। स्वराज सदन में आयोजित किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट और विभिन्न कॉलेजों के 200 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनएसएस समन्वयिका डॉ. सविता राठी ने बताया कि 48 प्रतिभागियों ने भारतीय संविधान से संबंधित विषयों पर पोस्टर बनाए, जबकि 27 स्वयंसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विपुल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और एनएसएस को विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए एक प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों को इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. सविता राठी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। उन्होंने संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. बी.आर. अंबेडकर और अन्य महान विभूतियों के संविधान निर्माण में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास में इस प्रतियोगिताओ की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. विपुल शर्मा, डॉ. दीपक लठवाल, और डॉ. रुचिका शामिल थे, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. अंजली दूहन, डॉ. अंजु पंवार, और डॉ. अभिमन्यु ने कार्यभार संभाला। भाषण प्रतियोगिता में सर छोटू राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज सांपला से चंचल शर्मा प्रथम, जी.वी.एम. कॉलेज सोनीपत से अलंकृता त्यागी द्वितीय तथा यूटीडी विधि विभाग से अंकिता तृतीय रही। सांत्वना पुरस्कार दक्षिता गुलिया, एसआईएएसटीई, झज्जर और मंदीप एनआरएस कॉलेज, रोहतक को दिया गया । पोस्टर मेकिंग में जी.सी.डब्लयू, रोहतक की आस्था प्रथम, यूटीडी अंग्रेजी विभाग के आशीष कुमार द्वितीय तथा एस.आई.ए.एस.टी.ई. झज्जर से निशा बिश्नोई तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार राधिका वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ और भूमिका कन्या महाविद्यालय, खरखौदा को दिया गया। मंच संचालन शोधार्थी दीक्षा और सविता ने प्रभावी ढंग से किया, जबकि समापन वक्तव्य डॉ. अंजू पंवार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता में संचालन समिति के सदस्य एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरदयाल सिंह, डॉ. एकता रानी, डॉ. जितेंद्र कुमार, शोधार्थियों निशा, प्रियंका व दिव्या तथा स्वयंसेवकों आशीष, राघव, कोमल, रितिका, मीनाक्षी, सुजीत, जतिन, दक्षिता, मोनू, प्रीति और एनएसएस सेल सहायक सुनील कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमिला देवी, डॉ. अभिमन्यु मलिक, डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ. पूनम यादव, डॉ. सविता यादव, डॉ. कपिल गुप्ता और डॉ. अनु शर्मा भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम युवाओं को संविधान की मूल भावना को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने में अत्यधिक सफल रहा।
सेंटर फॉर महर्षि दयानंद एंड वैदिक स्टडीज द्वारा पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल ओपन
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने सेंटर फॉर महर्षि दयानंद एंड वैदिक स्टडीज द्वारा सत्र 2024-2025 में संचालित पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल ओपन है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को डिस्प्ले की जाएगी तथा पहली एडमिशन काउंसलिंग भी 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिशन होने की सूरत में फीस 3 दिसंबर तक जमा करानी होगी। कक्षाएं तीन दिसंबर से प्रारंभ होंगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों का डिस्प्ले और दूसरी काउंसलिंग 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम सुरेंद्र कुमार सहित नाबार्ड व विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न बैंकों के ऋण-जमा अनुपात, केसीसी ऋण की उपलब्धि, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण संबंधी उपलब्धियों, प्रधानमंत्री जनधन खाते, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की। बैंक प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सभी बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री स्वरोजगार सजृन योजना, मुद्रा लोन, पीईएमएफएमइ संबंधित लक्ष्य को शत- प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने को कहा गया। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना में वृद्धि दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय अभियान बाल विवाह मुक्त भारत का शुभारंभ
बाल विवाह को रोकने के लिए अधिकारियों ने ली सामूहिक शपथ
रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय अभियान “बाल विवाह मुक्त भारत” का बुधवार को शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई श्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओश् की सफलता से प्रेरित होकर यह अभियान चलाया गया है जो बालिकाओं के महत्व के प्रति समाज में व्यवहार और दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। उपायुक्त अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित सहित सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह को रोकने की शपथ ली और जिला में अभियान को लांच किया। उपायुक्त अभिषेक मीणा में कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान देश को बाल विवाह मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए लड़कियों और महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यम और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में टैलेंट सर्च कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक:- राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में खंड स्तरीय टैलेंट सर्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री रूपेंद्र नांदल जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह रहे। रूपेंद्र नांदल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया व अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर श्रीमती रेखा बालियान ने बताया कि प्रतियोगिता को दो श्रेणियां में विभाजित किया था। छठी से आठवीं और नौवी से 12वीं। छठी से आठवीं तक के चार इवेंट थे जिसमें म्यूजिक, विजुअल आर्ट्स, डांस और थिएटर इसी प्रकार दूसरी श्रेणी में ग्रुप डांस लड़कियों के लिए और ग्रुप सॉन्ग लड़कों के लिए था। खंड के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं का विवरण इस प्रकार से है थिएटर में सम्राट कक्षा आठवीं कबलाना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भावना आठवी कन्या हाई स्कूल जहांगीरपुर। विजुअल आर्ट मे गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर की पवनी कक्षा सातवीं ने लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसी स्कूल के सुशांत ने लडको की श्रेणी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया सोलो डांस के अंतर्गत पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुजाना के पुनीत व अंशिका गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्यूजिक में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुजाना के अंकुश व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछरौली की गोपीका प्रथम स्थान पर रहे। 9 से 12 तक की श्रेणी में ग्रुप डांस में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माछरौली की पायल व ग्रुप ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुजाना के जतिन व ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले बीआरपी संजय, मीना, मंजेश, सोनिया, प्रवक्ता ज्योति, राखी मंजू, सरिता, स्वाति, परीक्षित, गीता रहे। इस कार्यक्रम में प्रबंधन स्तर के कार्य की भूमिका श्री नरेश बंसल ने निभाई। खण्ड बहादुरगढ़ की बीपीआईयू समीक्षा मीटिंग का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादुरगढ़ मुन्नी देवी अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला एफएलएन समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया, सभी बीआरपी व एबीआरसी तथा सभी क्लस्टर मुखिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक व मेंटर का साझा प्रयास ही हमारे बच्चों के चहुँमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। एक बार पुनः सभी मिलकर प्रयास करें व ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निपुण लक्ष्य तक लेकर आएं। डॉ सुदर्शन पुनिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में सभी शिक्षक व बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही निपुण कार्यक्रम में कक्षा 1-5 तक बेहतरीन कार्य करने वाले बच्चों व शिक्षकों को चिह्नित करके बाकी शिक्षकों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करें। बच्चों के रेमेडियल वर्क पर विशेष ध्यान दिया जाए ससाथ ही उन्होंने पाँच दिवसीय चलने वाली बलवातिका प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। डॉ. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि निपुण कार्यक्रम के तहत एफएल एन की गतिविधियों से निःसन्देह हमारे बच्चों में सकारात्मक बदलाव आया है। भविष्य में सभी शिक्षक बच्चों को समझ के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी मेंटर से शिक्षकों का मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी से आह्वान किया कि सभी हितधारक निपुण कार्यकम में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए बच्चों को निपुण बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने मेंटर को निर्देश दिए कि वे जब भी स्कूल विजिट के लिए जाए तो कक्षा निरीक्षण के उपरांत अध्यापक के साथ बैठकर कमियों पर चर्चा करें एवं उसका निवारण करने में उनका योगदान करे।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को नागरिकों की समस्याएं सुनते एसडीएम रविंद्र मलिक।
समाधान शिविर में किया जा रहा है शिकायतों का निपटारा – एसडीएम’
कहा – आम जन प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 09 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं
बेरी, 27 नवंबर, अभीतक:-एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को उपमंडल परिसर स्थित कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जहां शिविर में आई शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अविलम्भ समाधान के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किए जा रहे। एसडीएम रविंद्र मलिक ने समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बुढापा पेंशन, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, बिजली, पानी आदि आई विभिन्न समस्याओं को लेकर त्वरित समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। समाधान शिविर में सप्ताह के सभी कार्य दिवस पर सुबह 09 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं। उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा। जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं। इस मौके पर बीडीपीओ राजाराम,नायब तहसीलदार रितु पूनिया, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग राजीव यादव, बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार, खेल विभाग से कोच नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कालाणी नगर विद्यालय में 75 वें संविधान दिवस पर आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं
जोधपुर, 27 नवंबर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में 75 वां संविधान दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनाया गया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया और छात्र – छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया। छात्र- छात्राओं द्वारा चित्रकला, निबंध लेखन, वाद विवाद एवं संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को सहेजने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, चंपा देवी, सोमारी देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि भोमाराम, उर्मिला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ऑडिट दिवस के उपलक्ष्य में, मनाए गए लेखा परीक्षा सप्ताह के समापन समारोह में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने की शिरकत
ऑडिटिंग उत्तरदायित्व तय करने का एक तंत्र मात्र नहीं, बल्कि एक परिवर्तनकारी शक्ति है- राज्यपाल
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार सांयकाल को चंडीगढ़ में आयोजित चैथे ऑडिट दिवस के उपलक्ष्य में, मनाए गए लेखा परीक्षा सप्ताह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री दत्तात्रेय ने समारोह में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग में योगदान देने के लिए 16 अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिसमें 2 महिला अधिकारी भी शामिल है। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि सीएजी समय के साथ शासन और लोक प्रशासन के गतिशील परिदृश्य के अनुरूप विकसित हुआ है। जो केवल त्रुटियाँ खोजने वाली संस्था नहीं रही है अपितु संस्था इस धारणा को बदल कर उन्नति के उद्देश्य से प्रणालीगत सुधार की दिशा में मजबूत रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑडिटिंग उत्तरदायित्व तय करने का एक तंत्र मात्र नहीं है बल्कि यह एक परिवर्तनकारी शक्ति है। सार्वजनिक संस्थानों के कामकाज में पारदर्शिता लाकर, ऑडिटिंग एक महत्वपूर्ण फीडबैक देने की व्यवस्था के रूप में भी कार्य कर रही है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग की सराहना करते हुए कहा के सीएजी ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बिग डेटा एनालिटिक्स और भौगोलिक सूचना प्रणाली जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संचालित साधन अब बड़े-बड़े डेटासेट में विसंगतियों का पता लगाने में मदद करते हैं, जिससे अधिक सटीक और समय पर मूल्यांकन संभव हो पाता है। इस तकनीकी विकास ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के लिए पर्यावरणीय स्थिरता और साइबर सुरक्षा जैसे जटिल क्षेत्रों से निपटने के लिए हमारे लेखा परीक्षकों को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी महत्वाकांक्षी पहलों पर सरकार तेजी से काम कर रही है। ऐसी पहलों को मजबूती प्रदान करने और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने में सीएजी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। भविष्य में भी सीएजी का यह संगठन, राष्ट्र-निर्माण में एक विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा।
झज्जर ब्रेकिंग-
मैट सिटी में फैक्ट्री चैकीदार की हत्या’
सिर में तेजधार हथियार मारकर की गई हत्या
मृतक धनीराम करता था मैट सिटी की एक फैक्ट्री में चैकीदारी का काम
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम
झज्जर में मैडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया मृतक धनीराम के शव का पोस्टमार्टम
परिजनों ने जताई चोरी की नीयत से हत्या को अंजाम देने की आशंका
मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है जांच
मामले की जानकारी जुटाने और हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई कई टीमें
अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज
सुशासन की अवधारणा को सार्थक करने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं समाधान शिविर
बुधवार को उपायुक्त के समक्ष रखी गई 18 शिकायतें
रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर लगाए जा रहे समाधान शिविर के दौरान बुधवार को विभिन्न विभागों से संबंधित 18 शिकायतें आमजन द्वारा रखी गई। इनमें क्रीड से संबंधित दो शिकायत ऐसी थी, जिनको मौके पर ही निपटा दिया गया, जबकि 16 शिकायत के निदान की दिशा में आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। इन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजते हुए उन्हें पाबंद किया गया है कि इन पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में नियमित रूप से कार्यालय उपायुक्त को अवगत करवाया जाए। बुधवार को 18 शिकायतों में से अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संबंधित 3 शिकायतें, पुलिस से संबंधित 9, जिला राजस्व अधिकारी से संबंधित 1, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से संबंधित 4 तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित 1 शिकायत प्राप्त हुई। समाधान शिविर के दौरान उपायुक्त अभिषेक मीणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित और अन्य विभाग अध्यक्ष की उपस्थित रहे। समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनने के उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों से शिकायतों के निदान की समय सीमा के बारे में भी पाबंद किया। उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को सार्थक करने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12रू00 बजे तक सनधान शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि आमजन को उनके कार्यों के लिए बेवजह परेशान ना होना पड़े। इसलिए अधिकारियों का भी कर्तव्य है कि वह सिटीजन चार्टर और सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप आमजन के कार्यों को निश्चित समय सीमा में निपटाए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत तथा डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
किसानों के लिए वरदान बनी बागवानी – उप निदेशक डा. बिल्लू यादव’
गांव अलावलपुर में हुआ बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन’
रेवाडी, 27 नवंबर, अभीतक:- जिला के गांव अलावलपुर में बुधवार को उप-निदेशक उद्यान, सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा (करनाल) डा. बिल्लू यादव, जिला बागवानी अधिकारी, रेवाड़ी डा. मनदीप यादव व एसएमएस मुनीमपुर (झज्जर) डा. हेमन्त सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया गया। इसके अतिरिक्त बागवानी विभाग द्वारा किसानों को योजनाओं के पम्पलेट्स भी वितरित किए गए ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें। उप-निदेशक उद्यान सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा (करनाल) डा. बिल्लू यादव ने कहा कि बागवानी किसानों के लिए वरदान है। किसान बागवानी को अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से अनेक स्कीम चलाई हुई हैं। योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है। सरकार की ओर से बागवानी स्कीमों के तहत 85 प्रतिशत तक अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे नई-नई फसलों की खेती करें, पैदावार में तकनीक का इस्तेमाल करके गुणवत्तापरक उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि किसान बागवानी और आधुनिक खेती का रुख कर रहे हैं, जिससे न केवल किसानों को लाभ मिल रहा है, बल्कि किसानों के साथ-साथ प्रकृति को भी फायदा हो रहा है। जिला बागवानी अधिकारी डा. मनदीप यादव ने बागवानी विभाग की मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से सब्जी उत्पादन पर 15000 रूपए प्रति एकड़, मल्चिंग 6400 रूपए प्रति एकड, टनल 20000 से 25000 प्रति एकड़ (कवर्ड क्षेत्र के आधार पर), बांस स्टैकिंग पर 31250 रूपए प्रति एकड, आयरन स्टैकिंग पर 70500 रुपए प्रति एकड़, अनुदान दिया जाता है। इसके अतिरिक्त किनू व अमरूद के नए बाग लगाने पर 50000 प्रति एकड़, बेर पर 32500 रुपए प्रति एकड़ (3 साल तक), खजूर पर 140000 रुपए प्रति एकड़, अनार पर 50000 रूपए प्रति एकड़, पैक हाउस पर 165000 रूपए प्रति इकाई, कम लागत प्याज भंडारण पर 87500 रूपए प्रति इकाई, मधुमक्खी पालन पर 85 प्रतिशत तक अनुदान राशि प्रदान की जाती है। डीएचओ ने बताया कि सरकार की अन्य योजना एससीएसपी के तहत अनुसूचित जातिध् जनजाति के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन पर 25500 रूपए प्रति 100 ट्रै, बांस स्टैकिंग पर 53125 रुपए प्रति एकड़, आयरन स्टैकिंग पर 119850 रुपए प्रति एकड़ अनुदान राशि दी जाती है। एसएमएस मुनीमपुर (झज्जर) डा. हेमन्त सैनी द्वारा किसानों को सब्जी पौध उत्पादन की तकनीको तथा विभाग द्वारा दिये जा रहे अनुदान के बारे में बताया गया। बी0एच0सी0 गोबिंद द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजनाओं के बारे में बताया गया।