Haryana Abhitak News 29/11/24

 

आप सभी आग्रह है कि भारत के विकास, आथिक समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को हो रहा है। आप भी निम्न लिंक पर क्लिक करके विश्व की सबसे बडी पार्टी बीजेपी के सदस्य बन सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पहले अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा। जैसे ही कोड डालेंगे आपके सम्बंध में जानकारी दर्ज करनी होगी और अंत में जानकारी पर ओके करेंगें, आप बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बन जाएंगे। अपना कार्ड डाउनलोढ कर सकेते हैं
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/CQF8CE और अपने मोबाईल नम्बर को डाले व प्राप्त OTP को डालकर अपने विवरण को भरते हुए रेफरल कोड CQF8CE या मो. नंबर 8168180916 का उपयोग करते हुए जुडें।

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित कराई गई फनी गेम प्रतियोगिताएं
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा के प्रांगण में नन्हे मुन्ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए फनी गेम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलियां व प्रधानाचार्या प्रीति देशवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर स्कूल संचालिका महोदया व स्कूल स्टाफ का स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी फनी प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा खूब मजे किए। स्कूल संचालिका महोदय ने सभी प्रतिभागी बच्चों को ट्रॉफी व चॉकलेट देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया ।विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के द्वारा 14 सितंबर, 2024 को आयोजित हरियाणा गौरव पुरस्कार परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में सिद्धि, मोहिनी, कनिका उर्वशी, दृष्टि, गायत्री, अंशी, लक्षिता, साहिल, वीरा, वंशिका, किंजल, साक्षी, हेमा, तृषा, रुद्राक्ष, चिराग, लतिका, उदयवीर, शिवम, लव्या, शिवनारायण, कुनाल, अवनी, अमरजीत, मनेश, दीक्षा, कशिश, लोकेश, दीक्षा, आकाश, दिव्या, तमन्ना ने मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए। छात्रा सिद्धि, मोहनी, कनिका, उर्वशी, दृष्टि ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कर गोल्ड मैडल हासिल किए। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए अध्यापिका पूनम गुलिया, सुदेश, प्रीति शर्मा को स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, संस्था प्रबंधक के.एम.डागर, ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, म्यूजिक टीचर जितेंद्र, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

होटल की बेसमेन्ट में नीचे गददे लगाकर चलाया जा रहा था हुक्का बार, मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम ने पकडा
बहादुरगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- शुक्रवार को मुख्यमंत्री उडनदस्ता रोहतक व ड्रग कंन्ट्रोल आफिसर झज्जर श्रीमति प्रतिभा की टीम ने दीप होटल नजदीक नागरिक अस्पताल बहादुरगढ के सामने रोहतक रोड पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पाया गया कि होटल की बेसमेन्ट में नीचे गददे लगाकर हुक्का बार चलाया जा रहा था। मौका पर दो चालू हुक्के व दो नौजवान हुक्का पीते हुए मिले। जिन्हांेने अपने नाम आशीष पुत्र रविन्द्र निवासी मकान नम्बर 93 सैक्टर 7 बहादुरगढ व दीपान्शू पुत्र विनय कुमार वासी मकान नम्बर 174-25 जटवाडा मौहल्ला बहादुरगढ बतलाया। मौका पर होटल मालिक जयपाल राठी पुत्र समुन्द्र निवासी आठ बीसवां जटवाडा मौहल्ला मौके मिला। इसके अलावा तलाशी के दौरान दो हुक्के व दो चिलम अफजल ऑटोनिक फ्लेवर रेड हुक्का, 50 ग्राम के 5 डिब्बे जिसमें 0.5 प्रतिशत निकोटिन अंकित की हुई है और 35 आईएक्सटीआई गोल्डन फ्रेश मोलसिस 50 ग्राम डिब्बी, जिसमें निकोटिन 0.3 प्रतिशत अंकित किया है जो कुल 6 डिब्बी बरामद हुई हैं। जो खुला हुआ पेक्ट मार्का नेट कोयला एक डिब्बा मिला है। होटल मालिक जयपाल राठी से हुक्का बार चलाने का लाईसैन्स मांगा तो वह किसी भी प्रकार का लाईसैन्स पेश नही कर सका। बरामद सामान मौका पर स्थानीय पुलिस से उपनिरिक्षक राजेश थाना सैक्टर 6 बहादुरगढ के हवाले किया गया। पुलिस होटल मालिक व हुक्का पीने वाले उपरोक्त दोनांे युवकों को अपने साथ लेकर गई है। अभियोग अंकित करने की कार्यवाही जारी है।

इस्लामी जिहाद के खिलाफ ज्ञापन सौंपा विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम बांग्लादेश के इस्लामी जिहाद के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बड़ी संख्या में संत समाज, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे और बांग्लादेश में इस्लामी जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में संत समाज के अलावा इस्कॉन बहादुरगढ,़ सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शन के उपरांत लघु सचिवालय परिसर पार्क में एक सभा का भी आयोजन हुआ। जिसे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश, पीतांबर बेरी, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक कुलदीप सिंह आदि ने संबोधित किया और इस्लामी जिहाद, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की और कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार पहल करें और बांग्लादेश को चेतावनी दे। विरोध प्रदर्शन में जिला संघ संचालक महेंद्र बंसल, महाराज मृत्युंजय गिरि, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राकेश, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक कुलदीप सिंह, गुरदास लोहारी, स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल, डाॅ वेद प्रकाश लोहाच, रमेश सैनी, भाजपा नेता कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, मनीष बंसल, केशव सिंघल, लवली, राजवीर यादव, देवेंद्र सेन, कमल बोहत, भगवत मिश्रा, संदीप चैहान एडवोकेट, महाबीर कटारिया आदि शामिल हुए। महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

बर्फखाना रोड़ क्षतिग्रस्त हालत में, निर्माण कराने की मांग
देशवाल कंपलेक्स में सड़क निर्माण कार्य का चेयरमैन ने दिया आश्वासन
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- शहर के पुराना बस स्टैंड के पीछे बर्फखाना रोड़, छिक्कारा चैक से लेकर सुनारों वाला चैक तक क्षतिग्रस्त हालत में है। स्थानीय लोगों ने बताया इस रोड़ पर बड़े वाहनों के आवागमन से दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। बर्फखाना रोड़ अति व्यस्त रोड हैं और सारा दिन वाहनों का आवागमन होता हैं। सड़क के जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण सारा दिन वाहनों के आवागमन से पैदल चलने वाले लोगों और दुकानदारों को उड़ने वाली धूल का सामना करना पड़ता हैं जिससे बहुत परेशानी हो रही हैं। इस मार्ग पर निजी स्कूल एवं अस्पताल में बच्चों एवं मरीजों को स्कूल एवं अस्पताल में आने जाने में दिक्कत होती हैं। स्थानीय निवासियों ने सी सी सड़क निर्माण की मांग की हैं। वहीं सिलानी गेट पंडित जी चाय वाले की दुकान से लेकर कुलदीप चैक तक सारे रोड़ पर गड्ढे बने जिससे वाहनों को चलने में दिक्कत होती हैं, जाम की स्थिति बनी रही हैं और समय भी ज्यादा लगता हैं। बता दे कि देशवाल काॅम्लेक्स मार्केट पुराना बस अड्डा की काफी दिनों से चल रही सड़क निर्माण की समस्या के लिए नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, सुनील यादव, पार्षद दिनेश छिक्कारा, पार्षद बिट्टू छाबड़ा मार्केट के व्यापारियों के बीच पहुंचे। दुकानदार भाइयों को बताया कि गली का एस्टीमेट बन चुका है और एनजीटी की गाइडलाइंस हटते ही टेंडर लगा दिया जाएगा और जल्दी ही गली का निर्माण करा दिया जाएगा। समस्या के समाधान के लिए समाजसेवी गीतांशु चावला, पूर्व प्रधान सब्जी मंडी सुनील यादव, राजन, अजीत मास्टर, सुरेंद्र नागल, प्रवीण मौजूद रहे।

भागवत कथा सुनने से पूरी होती हैं इच्छाएं – उपेंद्र कृष्ण
भगत के वश में है भगवान, भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है भक्त है इसकी शान..
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- जीवन में जब संकट आए, हमें धर्म का अनुसरण करना चाहिए। धर्म के अनुसरण से भगवान की कृपा होती हैं और मुसीबत टल जाती हैं। श्रीमद भागवत कथा व्यक्ति को बोध कराती हैं। जब भी मौका मिले श्रीमद भागवत कथा अवश्य सुननी चाहिए। भगवान श्री कृष्ण ने मनुष्य को धर्म युद्ध की शिक्षा दी है। कहा कि मानवता ही सच्चा कर्म और धर्म है। जो व्यक्ति अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित कर दे, वही सच्चा सेवक है। परमात्मा का भाव के साथ चिंतन करें। ईश्वर ऐसे भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते है। ये बात कथा वाचक आचार्य उपेंद्र कृष्ण ने कही, आर्य नगर में आयोजित कथा में प्रवचन में उन्होंने बताया। कथा के दौरान भगत के वश में है भगवान भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है भक्त है इसकी शान..भगत मुरली वाले की रोज बृन्दावन डोले कृष्णा को लल्ला समझे, कृष्णा को लल्ला बोले श्याम के प्यार में पागल, हुई वो श्याम दीवानी अगर भजनो में लागे, छोड़ दे दाना पानी प्यार कारन वो लागी उससे अपने पुत्र समान
भगत के वश में है भगवान…मधुर भजनों का रसपान कराया। कथा व्यास ने मीरा बाई का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चे मन से आस्था की जाती हैं तो भगवान को भी अपने भक्त के पास आना पड़ता है। भक्त में जब सच्ची श्रद्धा व भक्ति हो, तो विष भी अमृत बन जाता हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा ऐसा अमृत है जिसका जितना भी पान किया जाए, मन तृप्त नहीं होता। भागवत कथा कल्प वृक्ष के समान हैं। यह कथा सुनने से सारी इच्छाएं पूरी होती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं को समय निकालना चाहिए। कथा वाचक ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की..
गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला..
श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला..
गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली..लतन में ठाढ़े बनमाली भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक,ललित छवि श्यामा प्यारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की..आरती से कथा का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान उन्होंने कई प्रसंगों का वर्णन किया।

संस्कारम स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा नर्सरी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल, खातीवास में वीरवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। खेलकूद का पहला दिन जूनियर विंग के कक्षा नर्सरी पांचवी के बच्चों के नाम रहा। इस दौरान स्कूल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगियों में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से स्टूडेन्ट्स की चहल पहल भरी हलचल खेल मैदान पर दिखने लगी और जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, उनका उत्साह और जोश भी दोगुना होता गया। इस वार्षिक खेलकूद प्रथम दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल, बीईओ रूपेंद्र नांदल, डीसीडब्लू श्रीमति नीलम ने शिरकत की। उन्होंने हाऊस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी। स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने विभिन्न खेलों जैसे लेमन रेस, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, लॉन्ग जंप, रिले रेस, रस्सा कसी, थ्री लेग रेस, शॉट पुट आदि में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने अन्दर छिपी खेल प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त किया। स्कूल द्वारा अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे म्यूजिकल चेयर, टग आफ वार, मटका रेस, 100 मीटर रेस आदि का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के समापन के बाद मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सभी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों की प्रतिभाओं की सराहना की। अभिभावकों ने भी स्कूल द्वारा आयोजित खेलकूद कार्यक्रम को खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी विजेता बच्चों में अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालयों में खेल प्रतियोगितओ का बहुत बड़ा महत्व होता है। खेल कूद के माध्यम से भी भविष्य संवारा जा सकता है। खेल के माध्यम से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। बड़ी संख्या में बच्चों का विभिन्न खेलों में भाग लेना उनकी खेलों के प्रति रूचि को जाहिर करता है।

संस्कारम स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन भी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर, 28 नवंबर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल खातिवास में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन मिडल विंग के कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई जिनमें 50 मीटर रेस, 100 मी रेस, 200 व 400 मीटर रेस, सैक रेस, रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और टग ऑफ वॉर जैसी स्पर्धाएं प्रमुख रही। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद बच्चों के संग उनके माता-पिता व दादा दादी भी मौजूद थे। उनके मनोरंजन के लिए भी विभिन्न खेलों जैसे 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, मटका रेस, म्यूजिकल चेयर व टग ऑफ वार का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने जोश, उत्साह, उमंग और रूचिपूर्वक भाग लिया। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गए। वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल व डीएसओ श्रीमती ललिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मशाल प्रज्जवलित कर की गई। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात चारो हाउस ने अपने-अपने धवज को लेकर मार्च पास्ट किया और स्पोर्ट्स में शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अव्वल प्रदर्शन करने वाले तमाम बच्चों व अभिभावकों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार के तौर पर सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए डीएसओ श्रीमती ललिता ने कहा कि बच्चों की लगन व कड़ी मेहनत ने खेलकूद समारोह में चार चांद लगाए। इस तरह की आयोजनों से बच्चों में संगठन तथा एकता की भावना आती है एवं शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। स्वस्थ युवा पीढ़ी से ही स्वस्थ तथा समृद्ध देश का निर्माण हो सकता है। संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि खेल के मैदान में हार जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है खेल भावना व खेल के प्रति जज्बा। खेल गतिविधियाँ छात्रों की कार्य शक्ति को दुगुना कर देती हैं।
संस्कारम स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन भी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संस्कारम स्कूल, खातिवास में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन मिडल विंग के कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई जिनमें 50 मीटर रेस, 100 मी रेस, 200 व 400 मीटर रेस, सैक रेस, रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और टग ऑफ वॉर जैसी स्पर्धाएं प्रमुख रही। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद बच्चों के संग उनके माता-पिता व दादा दादी भी मौजूद थे। उनके मनोरंजन के लिए भी विभिन्न खेलों जैसे 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, मटका रेस, म्यूजिकल चेयर व टग ऑफ वार का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने जोश, उत्साह, उमंग और रूचिपूर्वक भाग लिया। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गए। वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल व डीएसओ श्रीमती ललिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मशाल प्रज्जवलित कर की गई। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात चारो हाउस ने अपने-अपने धवज को लेकर मार्च पास्ट किया और स्पोर्ट्स में शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अव्वल प्रदर्शन करने वाले तमाम बच्चों व अभिभावकों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार के तौर पर सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए डीएसओ श्रीमती ललिता ने कहा कि बच्चों की लगन व कड़ी मेहनत ने खेलकूद समारोह में चार चांद लगाए। इस तरह की आयोजनों से बच्चों में संगठन तथा एकता की भावना आती है एवं शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। स्वस्थ युवा पीढ़ी से ही स्वस्थ तथा समृद्ध देश का निर्माण हो सकता है। संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि खेल के मैदान में हार जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है खेल भावना व खेल के प्रति जज्बा। खेल गतिविधियाँ छात्रों की कार्य शक्ति को दुगुना कर देती हैं।
संस्कारम स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन भी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संस्कारम स्कूल, खातिवास में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन मिडल विंग के कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई जिनमें 50 मीटर रेस, 100 मी रेस, 200 व 400 मीटर रेस, सैक रेस, रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और टग ऑफ वॉर जैसी स्पर्धाएं प्रमुख रही। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद बच्चों के संग उनके माता-पिता व दादा दादी भी मौजूद थे। उनके मनोरंजन के लिए भी विभिन्न खेलों जैसे 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, मटका रेस, म्यूजिकल चेयर व टग ऑफ वार का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने जोश, उत्साह, उमंग और रूचिपूर्वक भाग लिया। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गए। वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल व डीएसओ श्रीमती ललिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मशाल प्रज्जवलित कर की गई। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात चारो हाउस ने अपने-अपने धवज को लेकर मार्च पास्ट किया और स्पोर्ट्स में शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अव्वल प्रदर्शन करने वाले तमाम बच्चों व अभिभावकों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार के तौर पर सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए डीएसओ श्रीमती ललिता ने कहा कि बच्चों की लगन व कड़ी मेहनत ने खेलकूद समारोह में चार चांद लगाए। इस तरह की आयोजनों से बच्चों में संगठन तथा एकता की भावना आती है एवं शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। स्वस्थ युवा पीढ़ी से ही स्वस्थ तथा समृद्ध देश का निर्माण हो सकता है। संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि खेल के मैदान में हार जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है खेल भावना व खेल के प्रति जज्बा। खेल गतिविधियाँ छात्रों की कार्य शक्ति को दुगुना कर देती हैं।

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में डीसीपी को लिखा पत्र, पटाका बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें
झज्जर, 29 नवंबर, अभीतक:- चाइल्ड वेलफेयर कमेटी झज्जर में डीसीपी को पत्र लिखकर पटाका बाइक चालकों व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में सीडब्ल्यूसी ने लिखा है कि पटाखा बाइक चालक ध्वनि प्रदूषण भी फैला रहे हैं। पटाखा मोटरसाइकिल चालकों के कारण छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। बच्चों की परेशानी को देखते हुए झज्जर, बहादुरगढ शहर के अलावा जिले के अन्य आवासिय क्षेत्रों में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाए, जो बुलेट बाइक से गैर कानूनी रूप से पटाखे व अवैध साइलेंसर लगाकर शोर शराबा करते हैं और आवारागर्दी करते हैं। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने कहा कि छोटे बच्चों को इसके कारण काफी आघात पहंुचता है और ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा गैरकानूनी यातायात गतिविधियां की जा रही हैं। पुलिस से मांग की गई हैं कि ऐसे मनचले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई किया जाना बच्चों व शिशु ऑन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

कालाणी नगर विद्यालय के विद्यार्थियों को बैंकिंग धोखाधड़ी एवं साइबर सुरक्षा की दी जानकारी
जोधपुर, 29 नवंबर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में एसबीआई लाइफ फलोदी ब्रांच की टीम द्वारा बच्चों को बैंकिंग धोखाधड़ी, साइबर सुरक्षा एवं साइबर क्राइम की जानकारी दी। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि एसबीआई लाइफ फलोदी ब्रांच मैनेजर रमेश जोशी एवं इनकी टीम द्वारा बच्चों को फ्रॉड बैंकिंग सिस्टम में आए दिन ऑनलाइन बैंकिंग से हो रही धोखाधड़ी के बारे में बताया कि घोटालेबाज लोग इंटरनेट (विशेष रूप से डार्क वेब), मैलवेयर, फर्जी प्रोफाइल आदि का सबसे अधिक उपयोग कर रहे हैं, ताकि अवैध रूप से किसी व्यक्ति के बैंक खाते को हैक कर सकें और कुछ ही सेकंड में उनकी मेहनत की कमाई लूट सकें। बैंक खाता घोटाले विशेष रूप से स्वचालित निकासी घोटाले, फिशिंग घोटाले, चैरिटी घोटाले, अधिक भुगतान घोटाले, चेक-कैशिंग घोटाले, सरकारी मुखौटा घोटाले इत्यादि प्रकार से अक्सर किए जाते हैं। इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने एवं सावधानी रखने के लिए जागरूकता के टिप्स दिए। विद्यालय परिवार ने बैंकिंग स्टाफ का हार्दिक आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, चंपा देवी, सोमारी देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि पिंटू एवं खुशबू सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

समाधान शिविर में डीसी ने सुनी नागरिकों की शिकायतें,
समाधान शिविर के समय में बदलाव, ’अब सुबह 10 से 12 बजे’ तक होगा समाधान शिविर का आयोजन
समाधान शिविर की शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई – डीसी
समाधान शिविर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी
झज्जर, 29 नवंबर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी जुड़े। शिविर में उपायुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही समाधान किया। चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र, सडक निर्माण, सफाई व्यवस्था से संबंधित समस्याएं लेकर नागरिक शिविर में पहुंचे। उपायुक्त ने बताया कि शिविर में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं व उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर समाधान शिविर का आयोजन अब सुबह 9 से 11 बजे के बजाए सुबह ’10 बजे से 12 बजे’ के बीच होगा। प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को समाधान शिविर में मौजूद रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में गैर हाजिर रहने पर तीन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उपायुक्त ने प्रत्येक समाधान शिविर के उपरांत शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों के तुरंत समाधान करने के निर्देश हैं। शुक्रवार को जिले में आयोजित हुए समाधान शिविर में 20 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया।
उपमंडल व नगर परिषद में भी आयोजित हो रहे समाधान शिविर
डीसी ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा बहादुरगढ़, बेरी व बादली उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद झज्जर, बहादुरगढ़ व नगर पालिका बेरी में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में आएं, जहां त्वरित व प्रभावी ढंग से नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें राहत दिए जाने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करे – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि योजनाओं को लागू करने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें और योजना को लागू करने की पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि योजना का त्वरित लाभ सुनिश्चित किया जाए।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे आयुष्मान भारत योजना का लाभ – डीसी
जिलेभर में सुगमता के साथ पात्र लाभार्थियों को मिल रही निशुल्क उपचार की सुविधा
आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ हो रहा स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन
झज्जर,29 नवंबर, अभीतक:- जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आगे बढ़ रही आयुष्मान भारत और चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना पात्र परिवारों के लिए निशुल्क उपचार में मददगार साबित हो रही है। योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुरूप स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह जानकारी डीसी प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के मद्देनजर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया था। आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख तक का सालाना लाभ लाभार्थी परिवार को दिया जाता है। यह चिकित्सा लाभ बिल्कुल कैशलेस और पेपरलेस है, जिसमें लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर पैनल वाले अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है। इस योजना में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की चिकित्सा सुविधा शामिल की गई है। इसी कड़ी के जुड़ाव में हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना का शुभारंभ नवंबर 2022 में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से नीचे वेरीफाइड इनकम वाले परिवारों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभार्थी बनाया गया है जिसमें वेरीफाइड इनकम परिवारों का डाटाबेस नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा कंज्यूम किया जाता है। वहीं एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार केवल पंद्रह सौ रुपए प्रीमियम की अदायगी के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे परिवारों को प्रति वर्ष प्रीमियम की राशि का भुगतान करते हुए कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा। डीसी ने बताया कि जिला में आयुष्मान भारत और चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना में लगभग 4 लाख 95 हजार 963 पात्र लाभार्थी हैं,जबकि आयुष्मान भारत एवं चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना को मिलाकर 4 लाख 2 हजार 235 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हंै, जिनमें 82 हजार 664 आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी शामिल हैं। जिला में 29 प्राइवेट और 20 सरकारी हॉस्पिटल इस योजना में एंपेनल्ड हैं,जहां मरीज अपना इलाज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवार अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं भी बना सकता है जिसके लिए ।लनेीउंद ।चचसपदारू ीजजचेरूध्ध्चसंल.हववहसम.बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसे?पक=बवउ.इमदमपिबपंतल ंचच लिंक पर जाकर बतौर बेनिफिशियरी लॉगिन कर अपने ही मोबाइल में अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बन सकता है। पात्र लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से अटैच मोबाइल साथ लाना जरूरी है। यह सुविधा अटल सेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध है,जिसके लिए ीजजचेरूध्ध् इमदमपिबपंतल.दीं.हवअ.पद पर विजिट की जा सकती है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों को भी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कार्ड जनरेट के लिए ीजजचेरूध्ध् इमदमपिबपंतल.दीं.हवअ.पद पर विजिट की जा सकती है। इसके अलावा योजना से संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए झज्जर सैक्टर छह स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में डीआईएम विकास कुमार मोबाइल संख्या 9354980698 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मातृशक्ति उद्यमिता योजना कारगर – डीसी
योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को तीन लाख तक ऋण सुविधा का प्रावधान
झज्जर, 29 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक ऋण दिलाने की व्यवस्था की गई है। चालू वित्त वर्ष में 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है,यह योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। योजना के तहत वही महिला पात्र होंगी व लाभ उठा पाएंगी जोकि हरियाणा की स्थाई निवासी होंगी व जिनकी 5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय होगी। ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज
उपायुक्त ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा कराने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं तथा आवेदक के पास उपरोक्त सभी दस्तावेजों की दो-दो कॉपी होनी चाहिए।
योजना के तहत इन व्यवसायों के लिए मिलेगा ऋण
उपायुक्त ने बताया कि इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पात्र महिलाएं कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, नजदीक पुराना बस स्टैंड, कोठी नंबर 612 झज्जर में संपर्क कर सकती हैं।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल आज बेरी में
यूथ अवेयरनेस एवं सोशल अपलिफ्टमेंट संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
बेरी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल आज (शनिवार, 30 नवंबर) को बेरी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। यूथ अवेयरनेस एवं सोशल अपलिफ्टिंग सामाजिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपना संबोधन देंगी। अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।

 

नगर पालिका बावल शहर ओ. डी. एफ. प्लस घोषित
बावल, 28 नवंबर, अभीतक:- सचिव नगर पालिका बावल ने बताया कि नगर पालिका बावल क्षेत्र में आने वाले सभी सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं और नगर पालिका बावल द्वारा इनका रखरखाव नियमित रूप से किया जा रहा है। इस आधार पर नगर पालिका बावल शहर को ओ. डी. एफ. प्लस घोषित किया गया है। इस बारे में आमजन का कोई सुझाव या फीडबैक हो तो नगर पालिका बावल के कार्यालय में सूचना के तीन दिन के अंदर-अंदर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका बावल द्वारा यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करता हुआ पाया जाता है तो उस पर 200 रुपए जुर्माना और यदि कोई सेप्टिक टैंकर ऑपरेटर जोहड़, नाला, खुले में सेप्टिक टैंकर को खाली करता पाया जाता है तो उस पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया

 

नवीनीकरण से वंचित रही समितियां नए अधिनियम के तहत करवाएं समिति का नवीनीकरण
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- जिला रजिस्ट्रार फर्मस एवं समितियां, रेवाड़ी ने बताया कि हरियाणा राज्य में सोसायटी पंजीकरण हेतु हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम नम्बर 1 ऑफ 2012 लागू है। जिसके प्रावधानों के अनुसार सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत जो समितियां पंजीकृत थी। उन सभी समितियों को नए हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 के अंतर्गत नवीनीकरण हेतु सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो भी समितियां पहले नवीनीकरण से वंचित रह गई थी वह विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूू.ींतलंदंपदकनेजतपमे.हवअ.पदध् पर जाकर संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करके व निर्धारित फीस जमा करवाकर अपना नवीनीकरण नए अधिनियम के तहत करवा सकती हैं। इसके अतिरिक्त जो समितियां पहले से नए अधिनियम हरियाणा समितियां पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम-2012 के तहत पंजीकृत हैं व जिन्होंने अपना नवीनीकरण नए अधिनियम के तहत करवा लिया है वह समितियां हरियाणा समितियां पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम-2012 के प्रावधान के अनुसार समिति के चुनाव व वार्षिक रिटर्नस आदि संबंधित दस्तावेजों व निर्धारित फीस सहित जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में समय पर प्रस्तुत करें अन्यथा उक्त अधिनियम की उल्लंघना करने वाली समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा निवारण – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने वीडियो कांफ्रेस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी जानकारी
प्रत्येक कार्य दिवस पर लघु सचिवालय में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर
समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा का दायित्व निभा रही सरकार – डीसी
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सभागार में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इससे पहले डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा समाधान शिविरों को लेकर विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली गई समीक्षात्मक बैठक से जुड़ते हुए रेवाड़ी जिला से संबंधित आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निवारण कराया जा रहा है, जिससे आमजन का शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। जिला प्रशासन की ओर से शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट सरकार द्वारा बनाए गए समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला रेवाड़ी के नरेंद्र सिंह व बहादुर सिंह से समाधान शिविर के बारे में बात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपनी समस्या जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में रखी थी। समस्याओं के समाधान की दिशा में शिविर लगाने की पहल करने के लिए शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित जिला प्रशासन रेवाड़ी का आभार व्यक्त किया। डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिला के आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं, उनकी शिकायतों पर मौके पर ही संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, एसपी गौरव राजपुरोहित, सीटीएम प्रीति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कर्मचारियों व पेंशन धारकों को खजाना कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी – निदेशक पंकज
महानिदेशक पंकज ने खजाना कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा खजाना एवं लेखा विभाग के महानिदेशक पंकज ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के भू-तल पर स्थित जिला खजाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिला खजाना अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लघु सचिवालय के भू तल पर स्थित खजाना कार्यालय की स्थापना शाखा के साथ अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनपीएस और कार्यालय की अन्य शाखाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि जिला खजाना अधिकारी व उप-खजाना कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। सभी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कर्मचारियों व पेंशन धारकों को जिला खजाना कार्यालय से संबंधित किसी कार्य के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। महानिदेशक पंकज लघु सचिवालय में स्थित पेंशन शाखा व अन्य कक्ष से संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण करने भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कार्यालय में रिकॉर्ड मेंटेनेंस करने और साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले निदेशक पंकज ने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक हरियाणा खजाना एवं लेखा विभाग मिथिलेश गुप्ता, डीसी अभिषेक मीणा, जिला खजाना अधिकारी सतीश कुमार सहित जिला खजाना कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बादली, 28 नवंबर, अभीतक:- थाना बादली के एरिया में एक व्यक्ति पर जान लेवा हमला करने के मामले में थाना बादली की पुलिस टीम ने एक आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कृष्ण निवासी बुपनिया ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरा पिताजी घर पर थे तभी 3 लड़के आए और उनमें से एक ने मुझे जान से मारने की नीयत से मुझ पर गोली चला दी जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली मे अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी अमन निवासी जींद को जो पहले से किसी अपराधिक मामले में कैथल जेल में बंद हैं, को दो दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 28 नवंबर, अभीतक:- थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुकेश निवासी परनाला ने शिकायत देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को वह अपने लड़के को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए गया था। उस समय उसने अपनी मोटरसाइकिल को ट्यूशन सेंटर के बाहर खड़ा कर दिया जब उसने वापिस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

डीसी अभिषेक मीणा ने गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों बारे ली समीक्षा बैठक
बाल भवन में 9 दिसंबर से होगी तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में गीता के कर्मयोग संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के बाल भवन परिसर में 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। डीसी ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली सरकार की उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शिनी, गीता श्लोक उच्चारण, गीता पर आधारित सेमिनार व नगर शोभा यात्रा आदि आकर्षण के केन्द्र बिन्दु होंगे। उन्होंने बताया कि गीता जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। एडीसी अनुपमा अंजलि को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव के माध्यम से जिला के लोगों तक न केवल भगवान श्रीकृष्ण का पवित्र संदेश पहुंचेगा बल्कि इससे उनके जीवन में निष्काम कर्म की महत्ता का भी अहसास होगा। उन्होंने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में प्रदर्शनी, सेमीनार, रंगोली, श्लोक उच्चारण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीता का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि गीता जयंती महोत्सव के प्रति रूचि रखने वाले नागरिक अपना योगदान देकर इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र कुमार, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, उप-निदेशक सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारीगण, गीता जयंती महोत्सव से जुड़े सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लिंग आधारित हिंसा पर कृषि महाविद्यालय बावल में हुआ संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी, 28 नवंबर, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कृषि महाविद्यालय बावल में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम बावल उदय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह कानून, घरेलू हिंसा कानून, पॉक्सो एक्ट, वन स्टॉप सेंटर, डायल 112, पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक बच्चों को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई का गठन किया गया है। यह इकाई बच्चों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करती है। यह सुनिश्चित करती है कि बच्चों को सही और न्यायपूर्ण कानूनी सहायता मिले। कार्यक्रम में प्राचार्य एचएयू नरेश कौशिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, डीसीपीओ दीपिका यादव, ललिता वन स्टॉप सेंटर संचालक, प्रमोद बागड़ी, तुषार कुमार सुपरवाईजर आदि मौजूद रहे।

 

मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन: बीआई को सस्पेंड करने का दिया आदेश
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- सिरसा में आज शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में वर्ष 2011 में नगर पालिका में तैनात रहे बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया। ये इंस्पेक्टर फिलहाल विज के गृह जिले अंबाला में तैनात है। नगर पालिका ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार से जुड़ी शिकायत को रफा दफा करने का प्रयास किया, लेकिन बैठक में मंत्री ने कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है, सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले में मैं कुख्यात हूं। बैठक में शिकायत सुनते हुए मंत्री अनिल विज को पता चला कि वर्ष 2011 में दुकान वाली जगह अन-अप्रूव्ड थी और रानियां नगरपालिका में तत्कालीन डीआई रमेश कुमार ने इसका नक्शा जारी किया था। मंत्री अनिल विज ने इस पर कहा कि अन-अप्रूव्ड जगह का नक्शा पास कैसे किया जा सकता है। नगर पालिका अधिकारी ने मंत्री अनिल विज से कहा कि शिकायत कर्ता निर्मला देवी निवासी वार्ड नंबर 4 संतुष्ट है। अनिल विज ने अधिकारी के जवाब पर कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है। बीआई रमेश कुमार को सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं, मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। मंत्री अनिल विज ने ये कार्रवाई शिकायत नंबर 2 की सुनवाई करते हुए। नगर पालिका ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार से जुड़ी शिकायत को रफा दफा करने का प्रयास किया, लेकिन बैठक में मंत्री ने कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है, सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले में मैं कुख्यात हूं। बैठक में शिकायत सुनते हुए मंत्री अनिल विज को पता चला कि वर्ष 2011 में दुकान वाली जगह अन-अप्रूव्ड थी और रानियां नगरपालिका में तत्कालीन डीआई रमेश कुमार ने इसका नक्शा जारी किया था। मंत्री अनिल विज ने इस पर कहा कि अन-अप्रूव्ड जगह का नक्शा पास कैसे किया जा सकता है। नगर पालिका अधिकारी ने मंत्री अनिल विज से कहा कि शिकायत कर्ता निर्मला देवी निवासी वार्ड नंबर 4 संतुष्ट है। अनिल विज ने अधिकारी के जवाब पर कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है। बीआई रमेश कुमार को सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं, मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। मंत्री अनिल विज ने ये कार्रवाई शिकायत नंबर 2 की सुनवाई करते हुए।

सोनीपत डीसी ने लाइनमैन को सस्पेंड करने के दिए आदेश
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- सोनीपत डीसी द्वारा एक लाइनमैन को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को डीसी डाॅ. मनोज कुमार ने प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान डीसी ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के लाईनमेन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। समाधान शिविर में 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया गया। लघु सचिवालय में समाधान शिविर के दौरान सोनीपत की फौजी कॉलोनी निवासी कैप्टन जगबीर सिंह ने डीसी डॉ. मनोज कुमार को शिकायत दी कि बिजली मीटर से उसके घर तक आने वाली तार किसी कारण जल गई थी। उसने उसको बदलने के लिए कई बार लाईनमेन से बात की, लेकिन उसकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इस पर क्ब् ने बिजली निगम के एसई को आदेश दिए कि वे संबंधित लाईनमेन को सस्पेंड करें। जिला उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर कोई व्यक्ति आपके पास अपनी समस्या लेकर आता है, तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें ताकि उसको समाधान शिविर में आने की जरूरत ही न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागाध्यक्ष स्वयं समाधान शिविर में उपस्थित रहें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। समाधान शिविर में 63 शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके अलावा 55 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया। समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी वीसी के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीसी अंकिता चैधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी मलकीत सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेंद्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

पंचायत मंत्री का बड़ा एक्शन, बीडीपीओ को किया सस्पेंड
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- हिसार जिले में शुक्रवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने की। इसे बैठक में मंत्री ने शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। बैठक में शिकायत की सुनवाई करते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया। बीडीपीओ पर आरोप है कि उसने बीजेपी नेता को कहा कि तू सीएम का साला भी होता तो भी तेरा काम नहीं होता। बैठक में विशेष समुदाय की युवती से दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता मनदीप मलिक भी पहुंचे। उन्हें मंत्री के सामने सबसे अगली लाइन में बैठाया गया। एसपी भी उनके बिल्कुल सामने बैठे थे। इस मामले में पीड़िता एसपी से कई बार शिकायत भी कर चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। जानकारी अनुसार बालावास गांव निवासी राजेश शर्मा ने शिकायत में बताया जमीन के कागजों के नाम गलत चढ़ा हुआ है। जब भी वह ठक्व् के पास जाता है तो वह कहता है कि आप बार-बार आ जाते हो। राजेश शर्मा ने कहा कि मैं स्याहड़वां गांव बीजेपी मंडल अध्यक्ष हूं। मैंने अधिकारी को बताया कि मैं राजस्थान के सीएम भजनलाल का रिश्तेदार हूं। इस पर ठक्व् ने कहा कि तू चाहे सीएम का साला बन जा फिर भी तेरा काम नहीं होगा। इस पर बीडीपीओ के साथ बैठे अधिकारियों ने भी मजाक उड़ाया। शिकायत सुनते ही मंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि गलत व्यवहार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। शिकायत सुनकर मंत्री ने तुरंत बीडीपीओ को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद बीडीपीओ ने आरोपों को झूठा बताया। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच हिसार एसपी करेंगे और सीसीटीवी कैमरे में हंसते हुए नजर आए तो सभी को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
हरियाणा के सिरसा में मंत्री अनिल विज का बड़ा फैसला, सरकारी जमीन हड़पने के मामले में एसडीएम करेंगे जांच
हरियाणा प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 17 शिकायतें आईं , जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान हुआ, जबकि 8 शिकायतों पर अधिकारियों को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। रानियां निवासी निर्मला देवी की शिकायत थी कि उन्होंने 2019 में एक दुकान खरीदी थी, जिसके कागजात में नगरपालिका द्वारा पास किए गए नक्शे को 12 साल बाद अनअप्रूव्ड दिखा रहे हैं। फीस जमा करवाने के बाद भी एनडीसी रिपोर्ट जारी नहीं की गई। संबंधित विभागीय अधिकारी ने जानकारी में बताया कि दुकान की एनडीसी जारी कर दी गई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब पहले नक्शे को पास किया गया तो अब अनअप्रूव्ड क्यों दिखाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच की जाए और जिस भी अधिकारी ने उस समय नक्शा पास किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सरकारी जमीन को हड़पकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने संबंधी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एसडीएम को मामले की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कुलवंत कौर पत्नी अमरीक सिंह की शिकायत थी कि उनके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस पर समिति अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि मामले की दोबारा जांच की जाए। इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गठित करते हुए उन्हें जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। ऐलनाबाद निवासी सुल्तान पुत्र गोपी राम की शिकायत थी उनके प्लाट का यूनिट नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम तब्दील कर दिया गया है। मंत्री ने शिकायत की जांच के लिए एसआईटी गठित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह बैठक में फतेहपुर जोतावांली निवासी संजय कुमार ने गलत साइफन बनाए जाने की शिकायत रखी। इस पर मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि समिति के दो सदस्य व कार्यकारी अभियंता सिचाई विभाग मौके पर जाकर जांच करेंगे और साइफन के गलत व सही बनाए जाने की रिपोर्ट देंगे। बैठक के दौरान गांव बणी निवासी सोहन लाल ने समिति अध्यक्ष अनिल विज के समक्ष शिकायत रखी कि गांव के ही कई लोग उनके घर में घुसकर मारने, रास्ता रोकने व अभद्र व्यवहार करते हैं, जोकि कैमरे में रिकॉर्ड भी है। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि इसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई की जाए। बुढाभाणा निवासी अनूप सिंह ने बताया कि घग्घर नदी में बाढ़ के दौरान उसके खेत से मिट्ड्ढटी उठाकर अस्थाई बांध बनाया गया था। बाद में विभाग द्वारा न तो खेत को समतल किया गया और न ही जमीन का मुआवजा दिया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के खेत को समतल किया जाए या उसकी जमीन का मुआवजा दिया जाए। बैठक में अन्य फरियादी भी पहुंचे, कैबिनेट मंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन, एडीसी लक्षित सरीन, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, अमीर चंद्र मेहता, गुरदेव सिंह राही, रेणु शर्मा, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह माँगेआना सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

26 फरवरी से संचालित होंगी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं
भिवानी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का अस्थाई शैडयूल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 26 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च, 2025 तक तथा सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 15 मार्च, 2025 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शैडयूल जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत व लगन से तैयारी करें तथा तनाव मुक्त परीक्षा दें।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रसिद फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि की होगी मनमोहक प्रस्तुति
महोत्सव में 5 से 11 दिसंबर के मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शैडयूल जारी
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में प्रसिद्घ फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि मुख्य मंच पर द्रौपदी के रुप में नजर आएंगी। यह फिल्म अभिनेत्री पहली बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मेें आएंगी। इस फिल्म अभिनेत्री ने स्वयं महोत्सव में आने का वीडियो क्लिप भी जारी किया है। अहम पहलू यह है कि फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि और उनकी टीम के सदस्य 11 दिसंबर को ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग के मुख्य मंच पर सायं के समय महाभारत पर आधारित नाटक द्रौपदी की प्रस्तुति देंगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में रोजाना सायं 6रू30 बजे होने वाले मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शैडयूल जारी कर दिया गया है। इस वर्ष देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों के साथ जोडने और महाभारत के अहम यादगार लम्हों से रुबरु करवाने के विषय को लेकर सरकार की अनुमति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शेडयूल तैयार किया गया है और फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता और अभिनेत्रियों को आमंत्रित किया गया है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि 5 दिसंबर को पुरुषोतमपुरा बाग के मुख्य मंच पर सायं 6ः30 बजे तंजानिया और हरियाणा के कलाकारों द्वारा कोरियोग्राफी की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही 7 दिसंबर को फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा व उनकी टीम द्वारा हमारे राम नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। यह नाटक विश्व प्रसिद्घ है और लोग हमारे राम नाटक को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते है, 8 दिसंबर को एनजेडसीसी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और 9 दिसंबर को प्रसिद् कलाकार मनीषा द्वारा महाभारत पर आधारित रेत की कलाकृति की प्रस्तुति होगी और 9 दिसंबर को ही डा. कुमार विश्वास और अन्य कवियों का कवि सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को प्रसिद्घ फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि द्वारा पुरुषोतमपुरा बाग में सायं 6ः30 बजे महाभारत पर आधारित नाटक द्रौपदी की प्रस्तुति होगी।

पंचकूला जोन के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 02, 09, 16 व 23 दिसम्बर को उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा समाधान किया जाएगा
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 02, 09, 16 और 23 दिसम्बर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

जे. सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा जरूरतमंदों के सहयोग के लिए ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान की शुरुआत
युवाओं में परोपकार की भावना पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय का प्रयास
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:-युवाओं में परोपकार की भावना पैदा करने के प्रयास के तहत जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य पुराने कपड़े, जूते, किताबें और स्टेशनरी जैसी पुरानी वस्तुओं को इकट्ठा करना है, जिन्हें जरूरतमंद क्षेत्रों और अनाथालयों में दान किया जा सके। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मुनीश वशिष्ठ की देखरेख में आयोजित इस पहल का नेतृत्व प्रो. सोनिया बंसल कर रही हैं। इस अभियान को विभिन्न क्लबों से जुड़े संकाय सदस्य तथा स्टूडेंट वालंटियर्स सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। पहल की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय के मूल मूल्यों की एक सुंदर अभिव्यक्ति है। यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करती है, बल्कि हमारे छात्रों के अंतर्मन को भी समृद्ध बनाती है, उन्हें सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी का सही सबक सिखाती है।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति हिसार की बैठक में 13 परिवादों का किया मौके पर समाधान
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने आज हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए 19 में से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने प्राप्त दिशा- निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाया जाएगा। इस बैठक में शिकायतकर्ता हिसार जिला के गांव शिकारपुर निवासी रणसिंह की शिकायत पर उनके गांव में डिपो होल्डर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता को लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अर्बन एस्टेट -2 हिसार निवासी के.के सैनी द्वारा सहकारी समितियां से संबंधित शिकायत पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, अतिरिक्त उपायुक्त एवं एलडीएम की अध्यक्षता में जांच कर तथा रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव मुगलपुरा के ग्रामीणों की एक शिकायत का समाधान करते हुए कैबिनेट मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। अर्बन एस्टेट-2 हिसार निवासी ज्ञान चन्द गोयल की अवैध कालोनी की शिकायत पर एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी, जिला नगर योजनाकार तथा कष्ट निवारण समिति के सदस्य को शामिल कर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री कृष्ण लाल पंवार ने मुल्तानी चैक निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर पशु डेयरी संचालकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आजाद नगर निवासी महेन्द्र सिंह की प्लाट के मालिक का नाम बदलने की शिकायत पर कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। गांव सुलखनी निवासी रोशन लाल की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पाईप लाईन का लेवल ठीक करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता वेद प्रकाश की मिड-डे मील में गड़बड़ी की शिकायत पर हांसी विधायक विनोद भयाना, डिप्टी सीईओ जिला परिषद की कमेटी गठित कर मामले की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आगामी बैठकों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और जनता से जुड़े मामलों पर स्पष्ट योजना और समाधान प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से ही प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी और नागरिकों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए गए विषयों पर नियमित रूप से समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी एजेंडा बिंदु को अनदेखा न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जनता के साथ संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने का प्रयास करें। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई और उनकी प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर हांसी के विधायक श्री विनोद भयाना, नलवा के विधायक श्री रणधीर पनिहार, उपायुक्त श्री अनीश यादव, हिसार पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक श्री हेमेंद्र कुमार मीणा भी उपस्थित थे।

बोर्ड परीक्षाओं में अब दक्षतापरक प्रश्नों पर बल दिया जाएगा – अजय चोपड़ा
शिक्षा बोर्ड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की बोर्ड परीक्षाओं में अब दक्षतापरक प्रश्नों पर बल दिया जाएगा ताकि बोर्ड परीक्षाएं केवल परीक्षा न रहकर विद्यार्थी के अधिगम प्रक्रिया का विस्तार भी बन सके। बोर्ड का लक्ष्य आज के प्रतियोगी वातावरण की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना भी है। ये विचार आज बोर्ड सचिव श्री अजय चोपड़ा ने भिवानी में आयोजित कार्यशाला के दौरान व्यक्त किये। बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप दक्षता आधारित मूल्यांकन विषय पर आज भिवानी स्थित बोर्ड परिसर में स्कूली शिक्षा में सहयोगी संगठन एजुकेशनल इनिशिएटीवज, अहमदाबाद के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षा जगत से जुड़े हुए प्रदेशभर से लगभग 250 विषय-विशेषज्ञों ने भाग लिया और दक्षता आधारित मूल्यांकन विषय पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड सचिव श्री अजय चोपड़ा द्वारा की गई। बोर्ड सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप दक्षता आधारित मूल्यांकन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षकों को दक्षता आधारित शिक्षा और मूल्यांकन के बारे में अवगत करवाना रहा। कार्यशाला में दक्षता आधारित मूल्यांकन की परिभाषा, उसके फायदे एवं विद्यार्थियों के विकास में उसके सहयोग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। स्कूली शिक्षा में सहयोगी संगठन एजुकेशनल इनिशिएटीवज, अहमदाबाद के प्रतिनिधि श्री निश्चल शुक्ला व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा दक्षता आधारित प्रश्नों की पहचान करने एवं स्कूली शिक्षा में इन प्रश्नों का समावेश करने के विभिन्न तरीकों के बारे में विषय-विशेषज्ञों को विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने स्पेशल चांस की परीक्षा का परिणाम किया जारी
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने सितंबर 2024 में आयोजित स्पेशल चांस की बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय सभी सेमेस्टर, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय प्रथम से पांचवें सेमेस्टर, लॉ तीन व पंच वर्षीय वार्षिक के चैथे व पांचवें सेमेस्टर, लॉ पंचवर्षीय वार्षिक के तीसरे व चैथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा
मौके पर लोगों की सुनी समस्याएं, दिया जल्द समाधान करने का आश्वासन
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर जिला के गांव हसनपुर, काबुलपुर, मसाना रांगरान, मसाना जट्टान, हिरण छप्पर, छारी, झगुड़ी व घेसपुर का धन्यवादी दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारीयों को निदान करने के निर्देश दिए। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है , उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। उनका सबसे अधिक ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम करेंगे। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।

 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर तक बढ़ाई
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने सत्र 2024-2025 में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, इंस्टीट्यूटस, सेंटर्स तथा एमडीयू-सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम में सत्र 2024-25 में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 2 दिसंबर 2024 तक किया जा सकता है। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के वाणिज्य विभाग से डॉ. मीरा भांभा के नेतृत्व में शोधार्थियों की टीम देवानंद (ईवीएस विभाग), मुस्कान (जैव प्रौद्योगिकी विभाग) और अविनाश (अर्थशास्त्र विभाग) ने गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एआईयू अन्वेषण जोनल राउंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एआईयू अन्वेषण जोनल राउंड में सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी और अंतःविषय जैसे विभिन्न डोमेन से अपने अभिनव परियोजना प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के लिए 26-27 नवंबर 2024 को पांच टीमों ने भाग लिया। अंतर अनुशासनात्मक क्षेत्र की टीमों में से आईजीयू शोधार्थियों देवानंद, मुस्कान और अविनाश ने कृषि में कीटनाशकों के हानिकारक प्रभावों का पता लगाने और उनके प्रबंधन पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने सभी प्रतिभागियों और विजेता टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न शोध कार्यों में निरंतर उपलब्धि प्राप्त करना विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ये सभी शोधार्थी अन्य शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे। उन्होंने भविष्य में भी सभी से शोध कार्यों पर गहनता एवं कड़ी मेहनत से खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, अधिष्ठाता एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. सुमन नागपाल, डॉ. पवन कुमार ने भी सभी शोधार्थियों को बधाई दी।

 

इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 02 दिसम्बर से शुरूरू डा धर्म पाल
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए
कुल 39987 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
चंडीगढ, 28 नवंबर, अभीतक:- इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की परीक्षाएं पुरे भारत वर्ष में 02 दिसम्बर 2024 से शुरू होने जा रही है जो की 09 जनवरी 2025 को समाप्त होंगी इग्नू द्वारा पात्र विद्यार्थियों को हॉल टिकट जारी किये जा चुके है हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद पर अपलोड किये जा चुके हैं। डॉ धर्म पाल ने बताया की हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत,पानीपत,रोहतक जिलों में इग्नू द्वारा कुल 32 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है, जिनमें से 09 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में स्थापित किये गए है दिसम्बर माह में होने वाली परीक्षाओं में कुल 39987 विद्यार्थी इस बार परीक्षा दे रहे हैं। जिला करनाल के अंतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र स्थापित किये हैं। जिनमे से एक परीक्षा केंद्र करनाल जेल में है। इसके आलावा गुरु नानक खालसा कॉलेज, बुद्धा कॉलेज, विनायक पॉलिटेक्निक कॉलेज और जेके इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए हैं। इग्नू की परीक्षाएं दो स्तर में होंगी प्रथम स्तर 10 बजे से 01 बजे तक और द्वितीय सत्र में 02 बजे से 05 बजे तक होंगी। सभी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित करवाने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की तरफ से सभी परीक्षा नियंत्रको के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है। जिसमें उन्हें परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ मुहैया करवाई गयी। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुँच जाएं और इग्नू द्वारा जारी आईडी कार्ड और हॉल टिकट साथ लेकर जायें। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा के दौरान अम्ल में लेन की सलाह दी जाती है।

26 फरवरी से संचालित होंगी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं
भिवानी, 28 नवंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का अस्थाई शैडयूल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 26 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 26 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च, 2025 तक तथा सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 15 मार्च, 2025 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शैडयूल जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत व लगन से तैयारी करें तथा तनाव मुक्त परीक्षा दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *