आप सभी आग्रह है कि भारत के विकास, आथिक समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है। भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को हो रहा है। आप भी निम्न लिंक पर क्लिक करके विश्व की सबसे बडी पार्टी बीजेपी के सदस्य बन सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पहले अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा। जैसे ही कोड डालेंगे आपके सम्बंध में जानकारी दर्ज करनी होगी और अंत में जानकारी पर ओके करेंगें, आप बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बन जाएंगे। अपना कार्ड डाउनलोढ कर सकेते हैं
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/CQF8CE
और अपने मोबाईल नम्बर को डाले व प्राप्त OTP को डालकर अपने विवरण को भरते हुए रेफरल कोड CQF8CE या मो. नंबर 8168180916 का उपयोग करते हुए जुडें।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित कराई गई फनी गेम प्रतियोगिताएं
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा के प्रांगण में नन्हे मुन्ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए फनी गेम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलियां व प्रधानाचार्या प्रीति देशवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर स्कूल संचालिका व स्कूल स्टाफ का स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी फनी प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा खूब मजे किए। स्कूल संचालिका ने सभी प्रतिभागी बच्चों को ट्रॉफी व चॉकलेट देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एल. ए. स्कूल झज्जर के बच्चों ने एक शैक्षणिक टूर पर रोहतक ट्रैम्पोलीन पार्क की सैर की झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने एक शैक्षणिक टूर पर रोहतक ट्रैम्पोलीन पार्क की सैर की। इस ट्रीप में कक्षा नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस शैक्षणिक ट्रीप में बच्चों ने रोहतक के ट्रम्पोलीन पार्क में अनेकों एक्टिविटी में भाग लिया। जहां पर बच्चों ने बेलून जंप, जमपिंग सलाइड,। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस शैक्षणिक टूर का मकसद बच्चों को किताबों व डिजिटल दुनियां से बाहर निकाल कर वास्तविक दुनिया को दिखाना रहा। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया इन शैक्षणिक भृमणों से बच्चों के अंदर प्रकृति संरचना को जानने का शुभावसर प्राप्त होता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि प्राइमरी विंग के इन बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए इस प्रकार के वास्तविक टूर से बच्चों का मानसिक विकास व शारारिक विकास होता है। प्राइमरी एचओडी पुष्पा यादव ने सभी बच्चों साथ-साथ उनके अभिभावकों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस टूर को सफल बनाने का काम किया। इस अवसर पर एचओडी पिंकी अहलावत, रविंद्र लोहचब के साथ सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
शिकायत कर्ता ही निकला साइबर फ्रॉड करने के मामले का आरोपी
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन में साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने पोर्टर से छेड़छाड़ करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एसीपी धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवंबर 2024 को सूचना मैनेजर जिला नागरिक संसाधन विभाग झज्जर योगेश कुमार द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला प्रबंधक का पोर्टल हैक करके बिना मेरी अनुमति से गलत तरीके से आवेदनों को स्वीकार करके नए परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। जिस सूचना पर 12 नवंबर 2024 को थाना साइबर सेल झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया जिस पर आगामी कार्रवाई साइबर थाना प्रबंधक अजय द्वारा टेक्निकल अधिकारी अरुण कुमार हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी पंचकूला के सहयोग से मुख्य आरोपी शिकायतकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शिकायतकर्ता ही मुख्य आरोपी निकला है। इसके साथ ही जोनल अधिकारी अमिल कुमार निवासी गिजादोड और ऑपरेटर विकास कुमार निवासी उटलौदा को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों अमित और विकास के मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमाइंड पर लिया गया।
आरोपियों द्वारा फैमिली पहचान पत्र की आईडी से छेड़छाड़ की गई है अब तक की जांच के अनुसार आरोपियों द्वारा 12 आइडियो के साथ छेड़छाड़ होनी पाई गई है।
मकान से आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 30 नवंबर, अभीतक:- थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मकान से आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक उप निरीक्षक सुमित ने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि गुरुग्राम में प्राइवेट टीचर की नौकरी करती हूं। दिनांक 30 जनवरी 2024 को अपने मकान का ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गई। जब मैं ड्यूटी से आई तो मेरे गेट और घर का ताला टूटा हुआ मिला। मैंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी बेड खुला हुआ और सारा सामान बिखरा हुआ और मेरे कीमती आभूषण चोरी हुए मिले। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर निवासी बुपनीय जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश में वर्कशॉप का एडीआर सेंटर में किया गया आयोजन
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के दिशा निर्देश में एक वर्कशॉप का आयोजन जिला एडीआर सेंटर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर ने की। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में श्री दीपक कुमार सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसलर ने वर्कशॉप में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को कार्यस्थल पर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इन अपराधों के विरुद्ध शिकायत करने एवं बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के बारे में सभी को प्रेरित किया। वर्कशॉप के समान समापन के समय सीजेएम श्री विशाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर नगर परिषद की महिला एवं पुरुष कर्मचारी, और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राधिकरण का स्टाफ मौजूद रहा।
सीजेएम ने थाना बादली का किया औचक निरीक्षण
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- सीजेएम ने थाना बादली का किया औचक निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष श्री अजय तेवतिया के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने थाना बादली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने हिंसा से संबंधित केस रजिस्टर की भी जांच की। कानूनी सहायता परामर्श और सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने यहां तैनात अधिकारी से कहा कि यहां पर मदद के लिए आने वाले हर पीड़ित महिला, पुरुष जिसे निशुल्क कानून सहायता या वकील की सेवाएं चाहिए वह तुरंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क करें। हेल्प लाइन नंबर 01251-252013 पर भी संपर्क कर सकते हैं
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता लेने की प्रक्रिया हुई सरल, जरूरतमंदों को आवेदन के 15 दिन में मिलेगी आर्थिक सहायता – डीसी
आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये तक मिलेगा लाभ, आवेदक साल में केवल एक बार ही ले सकेंगे आर्थिक सहायता
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे यह प्रक्रिया और अधिक सरल एवं आसान हो गई है। उन्होंने बताया कि अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से सुविधा क लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। डीसी ने बताया कि आवेदक अपनी पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि योजना में किए गए बदलावों के तहत यदि कोई बीमारी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में कवर नहीं हो रही है, तो आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित एमपी व एमएलए, उपायुक्त, सिविल सर्जन, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, जिला परिषद के चेयरमैन, पंचायत समिति के चेयरमैन को सदस्य और नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाया गया है. डीसी ने आवेदन मंजूरी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आवेदक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालेगा वैसे ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयरध्एमसी के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ डीसी कार्यालय को भेजेंगे। उसके उपरांत आवेदन को डीसी कार्यालय द्वारा संबंधित तहसीलदार को आवेदक की चल -अचल संपत्ति की वेरिफिकेशन तथा सिविल सर्जन को मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। इस पूरी प्रकिया में संपत्ति की वेरिफिकेशन के लिए चार दिन व सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े सत्यापन कार्य के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई ह उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों विभागों से मिली रिपोर्ट्स को उपायुक्त की संस्तुति के साथ कमेटी के सदस्य सचिव को भेजा जाएगा, जिसे वे सीनियर एकाउंट अधिकारी को भेजेंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी। डीसी ने कहा कि पूर्व प्रक्रिया की विषमताओं को देखते हुए इस प्रकिया को आम जनता के लिए सरल बनाने के साथ ही समयबद्ध भी किया गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई आवेदक दूसरे राज्य में इलाज करवा रहा है और वह चाहता है कि उपचार की राशि सीधे अस्पताल को मिले तो वह संबंधित अस्पताल की बैंकिंग डिटेल्स भी साझा कर सकता है।
आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत, अधिकतम एक लाख रुपए तक मिलेगा लाभ
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत पैसा मिलेगा जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं आवेदक वित्त वर्ष में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक होगा समाधान शिविरों का आयोजन – डीसी
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला मुख्यालय स्थित सचिवालय सभागार, नगरपरिषद कार्यालय झज्जर, बहादुरगढ़ व नगरपालिका कार्यालय बेरी सहित सभी उपमंडल अधिकारी (ना) कार्यालयों बहादुरगढ़, बेरी और बादली में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार या स्थानीय शहरी निकाय और एसडीएम कार्यालयों में प्रातः 10 से 12 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए आवेदन दे सकता है।
गीता महोत्सव में जिला झज्जर के कलाकारों को मिलेगा मंच – डीआईपीआरओ
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में 9 से 11 दिसंबर तक होगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव
जिला के इच्छुक कलाकार 2 दिसंबर 2024 तक झज्जर स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय से करें संपर्क
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में गीता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकार(जिला झज्जर) सोमवार दो दिसंबर 2024 की सायं पांच बजे तक डीआईपीआरओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने दी। डीआईपीआरओ ने स्पष्ट किया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गीता महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को बेहतरीन मंच प्रदान किया जाएगा,जिसके लिए कोई भी कलाकार गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए पूर्व में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की वीडियो या विषय संबंधित विषय वस्तु के साथ लघु सचिवालय प्रथम तल पर स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 8930214040 पर अपनी वीडियो भेज सकते हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप सामूहिक गीत,नाटक व गीता से जुड़े कार्यक्रमों होंगे। उन्होंने बताया कि कलाकारों का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा,चयनित कलाकारों को कार्यक्रम के समापन अवसर पर उचित मानदेय प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चयनित कलाकारों को कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए वाद्य यंत्र स्वयं लाना अनिवार्य है।
डीआईपीआरओ ने बताया कि सरकार की सोच है कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाए,जिससे उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बेहतरीन प्लेट फार्म उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने पुनरू महोत्सव के लिए गीता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिला के कलाकारों को आमंत्रित किया है।
शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रोग्राम ऑफिसर यशवीर नरवाल के नेतृत्व में विद्यालय के 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण की सभी बगिया, बरामदे और लैब में स्वच्छता अभियान को गति दी। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभागिता विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ती है और उसे अपनी मंजिल की ओर ले जाती है। कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवा अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और जो विद्यार्थी इस तरह की गतिविधि में शामिल रहता है वह स्वयं ही अनुशासित हो जाता है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।
प्रांत प्रमुख शंकर धुपड़ ने बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
झज्जर, 30 नवंबर, अभीतक:- शनिवार को भारतीय जनता पार्टी झज्जर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में हुई। बैठक में प्रांत बीजेपी सदस्यता अभियान श्री शंकर धुपड़ मुख्यअतिथि रहे। श्री शंकर धुपड का पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। मुख्यअतिथि शंकर धुपड नें कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 100 सदस्य बनाएं क्योकि 100 सदस्य बनाने वाला ही सक्रिय कार्यकर्ता होगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चरम पर है। नीलम अहलावत नें उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्तााओं के मध्य अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरी लग्न और मेहनत के साथ सदस्यता के अभियान को पूरा करना है। उन्होनें कहा कि अभियान के तहत झज्जर विधानसभा क्षेत्र मे 50 हजार सदस्य भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। जिसमें आधी आबादी महिलाओं की है इसलिए महिलाएं भी बढ़- चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी सदस्य बन रहीं है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी ने किया। बैठक में इन दिनों जारी भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और सर्वाधिक सदस्य बनने वाल वाले सभी सदस्यों को श्री शंकर धुपड़ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष एवं झज्जर से भाजपा प्रत्याशी रहे कप्तान बिरधाना, नगर परिषद अध्यक्ष जिलेसिंह सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, राजीव दहिया के अलावा जिला पार्षद, नगर पार्षद व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बेरी विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 250 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य – नीलम अहलावत
कम से कम 100 सदस्य बनाने वाला होगा भाजपा का सक्रिय सदस्य – शंकर धूपड़
बेरी, 30 नवंबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की बेरी विधानसभा की विशेष बैठक पी0डब्ल्यू0डी0 विश्राम गृह में आयोजित की गई। जिसमें सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक शंकर धूपड़ मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे। जिसकी अध्यक्षत सदस्यता अभियान की जिला सह-संयोजक एवं झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें की। कार्यकर्ताओं नें मुख्यअतिथि शंकर धुपड़ का पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। मुख्यअतिथि नें अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता कम से कम 100 सदस्य बनाए क्योकि 100 सदस्य बनाने वाला ही सक्रिय कार्यकर्त्ता होगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चरम पर है। नीलम अहलावत नें उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्तााओं के मध्य अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्त्ता को पूरी लग्न और मेहनत के साथ सदस्यता के अभियान को पूरा करना है। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत बेरी विधानसभा क्षेत्र लगभग 20 हजार भाजपा के सदस्य चुके हैं और बेरी विधानसभा मे से 50 हजार सदस्य भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। जिसमें आधी आबादी महिलाओं की है इसलिए महिलाएं भी बढ़- चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी सदस्य बन रहीं है। बेरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन को बूथ कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश तक मजबूत करना है इस मुहिम से जुड़कर ज्यादा ज्यादा से सदस्य बनाने की भागेदारी निभाए। विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 250 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हैं। चेयरमैन नीलम अहलावत ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से लोगो को जोड़ना और पार्टी संगठन को मजबूत करना ही सदस्यता अभियान का प्रमुख लक्ष्य है। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। देश व प्रदेश लगातार विकास की राह पर दौड़ता रहे इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करते रहना हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा संगठन में विचारधारा का बड़ा महत्व है। कार्यकर्त्ताओं की मेहनत व पार्टी के संविधान और परम्परा पर पार्टी का संगठन चलता है। पार्टी का सदस्यता अभियान संगठन की मजबूत नींव है। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा प्रदेश सहित पूरे भारत में लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है। जनता को भाजपा पर अटूट विश्वास है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्यता अभियान 2024 शुरू किया गया है जिसके तहत आमजन को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवा सकते हैं। अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव बूथ स्तर पर सदस्यता दिलाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व प्रत्याशी संजय कबलाना, जिला महामंत्री एड. रामफल सैनी, पूर्व चेयरमैन मनीष दुजाना, विधानसभा संयोजक राजेश आर्य, जिला सचिव युद्धवीर कादयान, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, बुद्धराम डीघल, राजेन्द्र शर्मा, डॉ. संदीप सैनी, बीएलए-1 बेरी विधानसभा योगेश दुजाना, सन्नी बाल्मीकि, महेन्द्र लम्बू, संजीव काद्यान, धर्मसिंह, हवासिंह मंदाना, रविन्द्र कौशिक, बेड़ासिंह मेहराणा, कपूर अहलावत कर्नल श्रीकृष्ण दलाल नरेन्द्र वत्स आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।
बहादुरगढ़ ब्रेकिंग
बहादुरगढ़ में जाम की स्थिति से निपटने के लिए चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
ट्रैफिक पुलिस और बहादुरगढ़ नगर परिषद की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
रेलवे रोड पर दुकानों के बाहर रखे गए सामान को किया गया जब्त।
दुकानदारों को दी गई चेतावनी।
अगर दुकानदारों ने बाहर रखा सामान तो काटे जाएंगे चालान।
अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी की गई कार्रवाई।
दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा के करीब 321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी। अब युद्ध स्तर पर सर्वे शुरू हो गया है। दोनों राज्यों में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर महज 2 घंटे में पूरा करेगी।
भिवानी – कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए सुपर सीडर व अन्य मशीनों पर दी जा रही सब्सिडी की तर्ज पर पराली प्रबंधन में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए राज्य सरकार विचार कर रही है।
प्रदेश में एक लाख 882 मशीनों का प्रयोग पराली प्रबंधन में किया गया – कृषि मंत्री
पराली प्रबंधन में हरियाणा की अहम भूमिका, पिछले वर्षो की तुलना में पराली प्रबंधन को लेकर हुई है उन्नति रू कृषि मंत्री
रबी फसल की बुवाई अंतिम चरण में, डीएपी खाद की नहीं रहने दी जाएगी कमी, यूरिया का निर्माण होता है भारत में नहीं होगी कोई कमी रू कृषि मंत्री
पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय पशु मेलों का किया जाएगा आयोजिन, जल्द होगी तारीख व स्थान तय
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
कृषि मंत्री ने कहा: पंजाब के किसान धरना देकर सडक मार्ग रोकते है, इससे राज्य के उद्योग हो रहे प्रभावित
कृषि मंत्री बोले – किसानों द्वारा धरना देकर सडक रोकने से बढ़ रहा पंजाब से उद्योगों का विस्थापन
कृषि मंत्री ने भिवानी पहुंच प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
पलवल ब्रेकिंग
एक्शन में फूड सप्लाई मंत्री राजेश नागर
पलवल के कुशक बड़ौली गाँव में फूड सप्लाई मंत्री राजेश नगर का छापा
कुशल बडोली गाँव के डिपो पर मंत्री राजेश नगर का छापा
मौके पर फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी मौजूद
अनाज के कट्टे में मिली रेत
डिपो में हो रहा था बड़े लेवल पर घोटाला
अनाज के कटो मिली रेत
मौके पर फूड सप्लाई मंत्री राजेश नागर ने थ्पत के आदेश
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024ः मेरा प्रिय गीता श्लोक प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन
रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर एक विशेष प्रतियोगिता ष्मेरा प्रिय गीता श्लोकष् का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो भगवद गीता के श्लोकों से प्रेरित होकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर चुके हैं। इस अनूठी पहल के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे, बल्कि भगवद गीता के शाश्वत ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में भी योगदान देंगे। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भगवद गीता के महान संदेश को विश्वभर में फैलाना और उन लोगों की कहानियों को उजागर करना है, जिन्होंने गीता के श्लोकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया है। इस आयोजन के तहत प्रतिभागियों को अपने प्रिय गीता श्लोक के बारे में एक छोटा वीडियो तैयार करना है, जिसमें वह यह बताएंगे कि यह श्लोक उनके जीवन में किस प्रकार से प्रेरणा का स्रोत बना। ये वीडियो डल थ्ंअवनतपजम ैीसवां पद ळपजं नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएंगे, जहां इन्हें लाखों दर्शक देख सकेंगे। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वीडियो की अधिकतम अवधि 40 सेकंड रखी गई है। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ टाइटल, अपना नाम, फोन नंबर और पता भेजना होगा। सभी प्रविष्टियां 11 दिसंबर 2024, शाम 5 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। वीडियो को ईमेल के माध्यम से ेीसवांहपजं/हउंपसण्बवउ पर भेजा जा सकता है। प्रतियोगिता में विजेता का चयन सबसे अधिक देखे जाने वाले वीडियो के आधार पर किया जाएगा। इस विजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। भगवद गीता न केवल भारत का आध्यात्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह जीवन के हर पहलू के लिए गहन मार्गदर्शन प्रदान करता है। मेरा प्रिय गीता लोक प्रतियोगिता के माध्यम से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड इस शाश्वत ग्रंथ के ज्ञान को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहा है। यह पहल उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी जो गीता के ज्ञान से अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं। यदि आपके जीवन में भगवद गीता के किसी श्लोक ने बदलाव लाया है, तो यह प्रतियोगिता आपके लिए है। अपनी कहानी साझा करें, अपने अनुभव को दुनिया के साथ बांटें और भगवद गीता के अनमोल संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में भागीदार बनें। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के इस अनूठे प्रयास में सहभागी बनकर आप न केवल अपनी बात कहेंगे, बल्कि गीता के ज्ञान को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का गौरव भी प्राप्त करेंगे।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत अब महिलाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए तक ऋण – उपायुक्त’
सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रियान्वित की जा रही है योजना’
रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण में बढ़ोतरी करते हुए ऋण को 3 लाख रुपए से 5 लाख रुपए कर दिया है। योजना के तहत अब महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा महिला निगम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। डीसी ने बताया कि योजना के तहत 5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय तथा हरियाणा की स्थाई निवासी महिला योजना के लिए पात्र होंगी। ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
’योजना के तहत इन व्यवसायों के लिए मिल सकता है ऋण
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि योजना के तहत महिलाएं ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती हैं।
’योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं तथा आवेदक के पास उपरोक्त सभी दस्तावेजों की दो-दो कॉपी होनी चाहिए।
नैचाना-बावल में चिकित्सा शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- सीएसआर के तहत जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन ने हेल्पएज इंडिया के साथ साझेदारी में नैचाना-बावल गांव में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य दवा वितरण और रक्त परीक्षण जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करना था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक समर्पित टीम, जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ- डॉ. अजय, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आंचल सक्सैना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सतेंद्र कुमार, एमडी मेडिसिन डॉ बी एल गोयल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मित्रा सक्सैना शामिल थे, ने व्यापक जांच की। सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की और उपस्थित लोगों के महत्वपूर्ण संकेतों का आकलन किया। शिविर का उद्घाटन बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने किया, जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड बावल के प्लांट हेड श्री मुक्ति नाथ राय और सभी एचओडी और जेएसडब्ल्यू प्लांट की पूरी टीम , बावल ब्लॉक के डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण (एचपीएस) और सतीश मस्तान भी उपस्थित थे। कुल मिलाकर 300 रोगियों को शिविर से लाभ मिला, जिन्हें आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल और सहायता प्राप्त हुई। इस पहल की सफलता में मुख्य योगदानकर्ताओं में रेवाड़ी के सीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव एवं डिप्टी सी.एम.ओ. अशोक कुमार शामिल थे, जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए अपनी विशेषज्ञता प्रदान की। नैचाना गांव के सरपंच प्यारेलाल जी के साथ-साथ आसपास के गांवों के सरपंचों, जैसे सरपंच संदीप सिंह ग्राम कालरावास, अजीत सिंह ग्राम चिरहारा, सरपंच साहिल जी ग्राम हरचंदपुर, सरपंच पूनम पत्नी सुरेंद्र कुमार ग्राम रूध, सरपंच सोनू ग्राम खरखड़ी, सरपंच भीम सिंह ग्राम मोहम्मदपुर, सरपंच सुलखा सुधीर सोनी एवं श्री दीपक सदस्य ब्लॉक समिति ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हेल्पएज इंडिया की टीम, जिसमें कमल शर्मा क्षेत्रीय प्रमुख और डॉ. अतर सिंह दहिया और एसपीओ अभिषेक शर्मा और टीम ने भी शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कानूनों की जानकारी के अभाव में लोग रह जाते है अपने अधिकार से वंचित – आलोक आनंद
विधान से समाधान जागरूकता शिविर आयोजित
रेवाड़ी, 30 नवंबर, अभीतक:- शनिवार को बावल के नगर पालिका भवन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में विधान से समाधान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उप मंडल विधिक सेवा समिति के चेयरमैन एवं उप मंडल न्यायिक अधिकारी बावल ने शिरकत की तथा उनके साथ पेनल एडवोकेट सीमा यादव व नीतेश अग्रवाल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। उप मंडल न्यायिक अधिकारी श्री आलोक आनंद ने बताया कि उपरोक्त जागरूकता शिविर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिलों पर हिंसा, ऐसिड अटैक, बलात्कार, दहेज हत्या, मानव तस्करी सहित अनेक विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि कानून में महिलाओं को अनेक प्रकार के कानूनी अधिकार दिए हुए है परंतु घरेलू कार्य में व्यस्त होने के चलते तथा कानूनों की जानकारी के अभाव में उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है, जिस कारण से वे अपने कानूनी अधिकारों से वंचित रह जाती है। उन्होने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में जागरूकता फैलती है। उन्होने बताया कि जो महिलाएं या पुरूष इस प्रकार के शिविरों से सीख कर जाता है, वह इन्हें आगे घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होने बताया कि यह जागरूकता अभियान ब्लॉक लेवल पर चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेवाड़ी जिले का यह दूसरा कार्यक्रम था। इसी कड़ी में आगे भी अनेक जागरूकता शिविर लगाए जाऐंगे। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार के शिविर में बढ-चढ कर भाग ले।