एल. ए. स्कूल में इंटरनेशनल वालिंयंटर डे के अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियरों द्वारा एक दिवसीय कैम्प का किया आयोजन
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में इंटरनेशनल वालिंयंटर डे के अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियरों के द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। बच्चों ने वॉलिंटियर बनकर देश के सच्चे सेवक बनने का संकल्प लिया नशा मुक्ति अभियान चलाकर एक केम्पनिंग निकाली गईं। एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। दिनांक 5 दिसंबर को इंटरनेशनल वालियंटर डे मनाया जाता है। यह कार्यक्रम एनएसएस यूनिट की दिशा निर्देश में आयोजित हुआ। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के बताया की स्कूल के सभी एनएसएस वालंटियर को तीन वर्ग में विभाजित कर के तीनों वर्गो में अलग- अलग एक्टिवीटी आयोजित करवाई गईं जिसमें नशा मुक्ति अभियान, स्कूल प्रांगण व खेल मैदान की साफ सफाई करवाई गईं। स्कूल मैंनेजर के.एम. डागर ने बताया की आज वॉलिंटियरों ने अभियान के तहत एक एलए स्कूल से केम्पनिंग शुरू की। साफ सफाई कर उस केम्पनिंग को समाप्त किया। जिसमें वॉलिंटियरो ने स्कूल प्रांगण को स्वच्छ कर आम जन मानस को स्वछता का संदेश दिया। कार्यक्रम संचालन मे ,म्यूजिक टीचर जितेंद्र व डीपीई अमित लोहचब, कम्प्यूटर टीचर अजय जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने अपने हाथों से हरि झंडी दिखाकर नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाया। बताया की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रमों में मुख्य संचालक की भूमिका अदा की।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
समाधान शिविरों में दर्ज हुईं 45 शिकायतें, डीसी ने दिए त्वरित निवारण के निर्देश
प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनें समाधान शिविर – डीसी
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभर रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो रहा है व साथ ही प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा मिल रहा है। डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिले में विभिन्न स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में करीब 45 शिकायतें दर्ज हुई। जिला स्तर पर आयोजित शिविर में 31 शिकायतें दर्ज हुई। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है। इन शिविरों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक, पेंशन और राशन जैसी समस्याएं जिनका मौके पर ही समाधान संभव है उनका तत्काल निवारण किया जाता है। इसके अलावा अन्य शिकायतों का निर्धारित समय में समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही को सशक्त बनाते हैं। ये शिविर न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहे हैं।
इन समस्याओं पर हुई सुनवाई
डीसी प्रदीप दहिया ने शिविर में ऊंटलौधा गांव में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत दर्ज हुई। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिविर में पुलिस विभाग, फैक्ट्री द्वारा खेत में गंदा पानी छोड़ने, आधार कार्ड नाम परिवर्तन, राशन कार्ड के मामले, मुआवजा, विदुर पेंशन, पेयजल आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज हुई। डीसी ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करते हुए नागरिकों को राहत देने के निर्देश दिए।
विजयलक्ष्मी भारद्वाज ने अपनी पांचो पुस्तकों का किया विमोचन
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- रिटायर्ड शिक्षिका और एक लेखिका और कवयित्री श्रीमती विजयलक्ष्मी भारद्वाज ने अपनी काव्य संग्रह और साहित्य की पांचों पुस्तकों का विमोचन अपनी पूज्यनीय माता जी(सास) श्री मती मूर्ति देवी जी की चरण स्पर्श करते हुए मेडल पहनाकर, मोमेंटो देकर और प्रमाण पत्र देकर किया। विजयलक्ष्मी लेखिका ने बताया मेरे द्वारा लिखी गई जागृत शब्द, राम की गिलहरी, सामाजिक झरोखा और श्री मद्भागवत गीता काव्य संग्रह गीता रसमणि और सहमी हुई परछाई साहित्य (नारी वेदना पर आधारित) इन पुस्तकों का विमोचन किया हुआ। उन्होंने बताया कि मैं आज जो यहां तक पहुंची हूं। ये मेरे स्वर्ग वासी माता-पिता श्री मती सुषमा और श्री मित्र दत्त कौशिक और मेरी पूज्यनीय साह श्रीमती मूर्ति देवी, स्वर्ग वासी मेरे ससुर पंडित श्री बीरबल शास्त्री जी का आशीर्वाद से और मेरे जीवन साथी प्रिंसिपल श्री अश्विनी कुमार,पुत्र नितिश,पुत्र वधू आस्था शर्मा के कारण संभव हुआ है। विजयलक्ष्मी भारद्वाज ने बताया कि मेरी पुस्तके एक शायर की बातें पब्लिकेशन हाउस द्वारा प्रकाशित की गई हैं। इसके लिए मैं डायरेक्टर श्री सुमन जी और इनकी पूरी टीम का ह्रदयतल की गहराइयों से धन्यवाद करती हूं। सभी पुस्तकों का कार्य कवर पेज से लेकर आखिरी तक बड़े अच्छे तरिके से किया गया है। पुस्तक विमोचन सम्मिलित सदस्यों के नाम,सास मूर्ति देवी, देवरानी प्रेम लता और मेरी प्यारी बेटियां अन्नु, निकिता मौजूद रही।
579 में से 476 रेल कर्मचारियों ने किया मत का प्रयोग
रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर दूसरे दिन भी हुआ मतदान
रेवाड़ी, 05 दिसम्बर, अभीतक:- रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर रेल कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को दूसरे दिन भी वोट डाले गए। कर्मचारियों मै वोटिंग के लिए जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा कर्मचारी रेल और अपने अपने साधनों से आते रहे रेवाड़ी बीकानेर मंडल के बूथ नम्बर 8 पर कुल 579 रेल कर्मचारियों की वोटर लिस्ट है। बुधवार 4 दिसंबर को जहां 252 कर्मियों ने वोट डाले, वहीं 5 दिसंबर गुरुवार को 224 रेल कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों दिन कुल 476 कर्मी अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। शुक्रवार को अंतिम दिन केव रनिंग स्टॉफ लोको पायलट, गाड़ी प्रबंधक व सहायक लोको पायलट ही वोट डाल सकेंगे।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर मंडल कार्यालय के बाहर बने यूनियन बूथ पर काफी संख्या में रेल कर्मचारियों ने पहुंचकर यूनियन की एकता के लिए अपने मत का प्रयोग किया। यह चुनाव सहायक मण्डल अभियंता इंजीनियरिंग लालगढ़ सहायक रिटेनिंग अधिकारी सुरेश कुमार मीणा की टीम नेतराम मीणा, गौरव सैनी वरिष्ठ क्लर्क बीकानेर एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स महेंद्रगढ़ की देखरेख में शांति पूर्वक चल रहे हैं। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह यादव, अमित कुमार शर्मा सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर मंडल, महेन्द्र सिंह कार्यालय अधीक्षक, सतीश शर्मा कनिष्ठ अभियंता, इलैक्ट्रिक लोको पायलट मेल, जल सिंह, मनोज कुमार खन्ना, वेदप्रकाश, रविन्द्र कुमार यादव, चंद्र प्रकाश, सतबीर, संदीप, सुनील कुमार, राजेश कुमार, मेट प्रदीप, शैतान सिंह, सूरजभान समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
गीता महोत्सव में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिए मॉडल तैयार करते आईटीआई छात्र।
गीता महोत्सव में आध्यात्मिक ज्ञान के साथ होगा तकनीकी ज्ञान का संगम
कौशल भारत-कुशल भारत की थीम को प्रदर्शित करेंगी आईटीआई की प्रदर्शनी
कौशल को बढावा देने वाले मॉडल्स का प्रदर्शन करेंगे आईटीआई विद्यार्थी
आगामी 9 से 11 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा गीता महोत्सव 2024
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आगामी 9 से 11 दिसम्बर को जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में गीता महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। उपायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले महोत्सव में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जिनमें कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। आईटीआई के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि गीता महोत्सव में इस बार दो स्टाल कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण द्वारा प्रदर्शित की जाएंगी। इन प्रदर्शनियों में आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा तथा जिला झज्जर के अन्य आईटीआई संस्थानों में छात्रों द्वारा बनाए गई जॉब्स तथा मॉडल्स का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के अवसर पर धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान के साथ- साथ जिलावासी तकनीकी ज्ञान से भी ओत-प्रोत होंगे। इन प्रदर्शनियों में विभिन्न व्यवसाय जैसे वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, सेविंग टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी, मोटर व्हीकल, ड्रेस मेकिंग, टर्नर, मशीनिस्ट तथा अन्य व्यवसायों की जॉब्स और मॉडल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार कौशल विकास के संदर्भ में बहुत सी योजनाएं चला रही हैं, जिनमें स्किल इंडिया महत्वपूर्ण है। इसी के चलते जिला की सभी आईटीआई में सभी व्यवसायों के छात्रों द्वारा मॉडल्स और जॉब्स को तैयार किया जा रहा है। ये प्रदर्शनियां कौशल भारत-कुशल भारत की थीम को प्रदर्शित करेंगी, जिनसे जिलेवासियों को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की जानकारी प्राप्त हो पाए। गीता महोत्सव में सभी आईटीआई के छात्र- छात्राएं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेंगे।
दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए झज्जर रैडक्रास भवन में आज लगेगा शिविर
खंड मातनहेल स्थित बीडीपीओ कॉम्प्लेक्स में आयोजित कैंप में 60 दिव्यांग व वरिष्ठ जनों ने कराया रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- खंड मातनहेल स्थित बीडीपीओ कांप्लेक्स में गुरुवार को उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दहिया के कुशल मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। अरावली पावर कंपनी लिमिटेड, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली व जिला प्रशासन के सहयोग से सी.एस.आर. स्कीम के तहत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग जांच-माप तौल को लेकर आयोजित शिविर में 60 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराते हुए जांच कराई। रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने यह जानकारी दी। सचिव ने बताया कि जिन दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों ने जांच शिविर में सहायक उपकरणों जैसे मोटराईज तिपहिया साइकिल, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कैलिपर, ब्रेल केन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट इत्यादि उपकरणों के लिए पंजीकरण करवाया है। उन्हें यथाशीघ्र कैम्प आयोजित कर कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। सचिव ने बताया कि छह दिसंबर को रेडक्रॉस भवन, झज्जर में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों को शिविर का लाभ उठाने हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र अथवा यू.डी.आई.डी कार्ड, आधार कार्ड की फोटो प्रति, परिवार पहचान पत्र (मासिकध्वार्षिक आय दर्शाता हुआ), दो पासपोर्ट साईज फोटो, लाना अनिवार्य है। इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड फोटो प्रति, परिवार पहचान पत्र (मासिक, वार्षिक आय दर्शाता हुआ), दो पासपोर्ट साईज फोटो लाने अनिवार्य है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे शुक्रवार को झज्जर स्थित रैडक्रास भवन में आयोजित कैंप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हुए अधिकारी।
प्रदूषण फैलाने वाली 65 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे व सील किया
वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लागू नियमों की जिले में हो रही सख्ती से पालना – डीसी
जिले में एक्यूआई स्तर 200 से नीचे आया
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पाबंदियां प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया है। एक्यूआई स्तर में सुधार के लिए बनाए गए एक्शन प्लान को विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। डीसी ने बताया कि ग्रेप-4 के तहत निर्माण और तोडफोड़ की गतिविधियों पर रोक, कचरा और पराली जलाने पर निगरानी, और औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित करना सहित कई पाबंदियां शामिल है। जिला प्रशासन ने औद्योगिक इकाइयों को सख्त हिदायत दी है कि वे प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन करें और नियम तोडने वाले उद्योगों पर कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऐसी प्लास्टिक फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो प्रदूषण नियमों को तोड़ रही हैं। बुधवार को कार्रवाई करते हुए ऐसी 25 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटते हुए उन्हें सील कर दिया गया। अभी तक बोर्ड द्वारा जिले में करीब 65 फैक्ट्रियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है। एचएसपीसीबी के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि कुछ ऐसी फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की गई है जो सील करने के बावजूद खुली थी। ऐसी फैक्ट्रियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवार शाम को एक्यूआई 196 के स्तर पर था।
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुरानी डीजल और पेट्रोल गाडियों पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने सडकों पर पानी का छिडकाव और धूल रोकने के लिए एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया जा है।
एक्यूआई स्तर में सुधार
प्रशासन के प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव वायु गुणवत्ता सूचकांक पर भी देखने को मिला है। पिछले सप्ताह की तुलना में एक्यूआई स्तर में गिरावट आई है, जिससे जिले में हवा पहले से साफ और बेहतर हुई है।
सजगता और जागरूकता पर जोर
जिला उपायुक्त (डीसी) प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए न केवल सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।
बादली स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देेते एसडीएम सतीश यादव।
समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों का हो रहा निपटारा – एसडीएम
प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं
बादली, 05 दिसम्बर, अभीतक:-एसडीएम सतीश यादव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जहां शिविर में आई शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अविलम्भ समाधान के निर्देश दिए गए। एसडीएम सतीश यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किए जा रहे। एसडीएम ने समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बुढापा पेंशन, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, बिजली, पानी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर त्वरित समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। समाधान शिविर में सप्ताह के सभी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं। उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा। जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।
गौ रक्षक सोनू सरपंच के सम्मान में गौ सेवक लक्ष्मण यादव विधायक रेवाड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत की रेवाडी, 05 दिसम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी जिले के फिदेडी निवासी शहीद, बलिदानी गौ रक्षक देवेंद्र यादव, सोनू सरपंच के सम्मान में गौ सेवक लक्ष्मण यादव विधायक रेवाड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विस्तार से चंडीगढ़ में बातचीत की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं और विधायक लक्ष्मण यादव के साथ सोनू सरपंच के निवास स्थान पर गये थे। उनके संज्ञान में पूरा मामला है। सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। विधायक लक्ष्मण यादव एक जागरूक विधायक हैं, जिन्होंने इस विषय में पहले ही बताया हैं। कोरोना महामारी मे भी विधायक ने गौशालाओं एवं गोवंश के लिए खूब सहयोग किया हैं। पूर्व पार्षद अमित यादव ने बताया कि सीएम सोनू सरपंच के पिताजी एवं भाई को सानंतवना देते हुए भावुक हो गये। गौ माता की सेवा एवं रक्षा करना हम सभी का फर्ज है। गोधूली एवं शरीर के छूने मात्र से ही अनेक प्रकार की बीमारियां अपने आप चली जाती है। सोनू सरपंच ने गौ माता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कमेटी की तरफ से सीएम नायब सिंह सैनी एवं लक्ष्मण यादव विधायक को महर्षि दयानन्द सरस्वती की सत्यप्रकाश भेट की। रविन्द्र आशावादी मूसेपुरिया सामाजिक कार्यकर्ता संयोजक ने बताया कि शीशराम यादव गो बलिदानी सोनू के पिताजी, नवीन यादव गौ बलिदानी सोनू के भाई, अमित पूर्व पार्षद, दयाराम आर्य, रविंद्र आशावादी संयोजक, देविन्द्र यादव उर्फ सोनू सरपंच सम्मान समिति, अभय सिंह नंबरदार आदि उपस्थित थे।
निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत आज खंड मातनहेल में बालवाटिका के शिक्षकों और मैंटर्स के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत आज खंड मातनहेल में बालवाटिका के शिक्षकों और मैंटर्स के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में खंड के कुल 37 शिक्षक तथा 7 मैंटर्स हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों को बालवाटिका कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, शिक्षक संदर्शिका तथा कार्य पुस्तिका के प्रयोग, सर्वांगीण विकास के पंचकोष सिद्धांत, प्रिंट रिच कक्षा-कक्ष, बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका के बारे में बताया जाएगा। कक्षा- कक्ष में पुस्तक कोना, अभिनय कोना, कला कोना, जोड़-तोड़ कोना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का सत्र भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे को समझ के साथ पढ़ाने का प्रयास करें और गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाएं। जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पूनिया ने सभी शिक्षकों को बताया कि एफएलएन कार्यक्रम के अच्छे परिणाम दिखाई देने शुरू हो गए हैं और इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर बालवाटिका कक्षा-कक्ष में सभी शिक्षक इसका कार्यान्वन करेंगे। प्राचार्य सुरेशपाल ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद प्रेषित किया और आश्वासन दिया कि सभी शिक्षक इस प्रशिक्षण में पूरी तन्मयता से हिस्सा लेंगे और विद्यालयों में इसके सभी आयामों को लागू करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में बीआरपी मोनिका, एबीआरसी सुशीला, एबीआरसी सरिता और खंड निपुण समन्वयक चेतना जठोल उपस्थित रहे।
दुसरे चरण की ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा में 65सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- बृहस्पतिवार को झज्जर जिला में दूसरे चरण की ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता के बारे में आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिला के विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में 6591 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमो की पालना के प्रति छात्र छात्राओँ को प्रेरित करने के उदेश्य से झज्जर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान के बाद जिला में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क दुर्घटनाओ तथा इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व पुलिस एडीजीपी यातायात एवं हाईवे करनाल श्री हरदीप सिंह दुन के दिशा निर्देशानुसार जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओ को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एसीपी श्री धर्मबीर सिंह को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई। झज्जर यातायात पुलिस के समन्वयक उप निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला के विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, व शैक्षणिक संस्थाओं में खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जानकारी देकर जागरूक करने का अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के पश्चात सुरक्षा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी बारे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमो से सम्बंधित पहले चरण की लिखित प्रतियोगी परीक्षा बीते 12 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी जिसमें 1लाख60 हजार से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया था। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को दूसरे चरण की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि आज जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। द्वितीय चरण की खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दुसरे चरण की ब्लाक स्तरीय परीक्षा को सफल आयोजन में एसीपी धर्मवीर सिंह, यातायात प्रबंधक विकास कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, और जिला झज्जर के सभी आर एसो सतीश शर्मा, रविंद्र सैनी, सुधीर भारद्वाज का सहयोग सराहनीय रहा।
पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि निरीक्षक सुनील कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2023 को सूचना मिली थी कि गांव महाराना से एक भैंस व एक कटड़ा को दो-तीन व्यक्ति पिकअप गाड़ी में चोरी करके ले गए। सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार की टीम द्वारा छारा व महाराना के बीच नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान महराना की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको पुलिस पार्टी ने रुकवाने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। जिससे निरीक्षक सुनील कुमार व साथी कर्मचारी ने एकदम पीछे हटकर अपनी जान बचाई और पिकअप गाड़ी की सीधी टक्कर सरकारी गाड़ी बोलेरो में लगी। पिकअप गाड़ी में चार नौजवान लड़के नीचे कूदे और उन लड़कों में से एक लड़के ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और खेतों की तरफ भाग गये। निरीक्षक ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से खेतों में तलाश की गई तो उनमें से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सलमान निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीआईए झज्जर की टीम ने किया अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबु
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- सीआईए झज्जर की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को थाना शहर झज्जर के एरिया से काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक पुलिस टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिला में अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही कुलदीप कुमार की पुलिस टीम झज्जर गुरूग्राम रोड फ्लाईओवर के पास मौजूद थी तभी उन्हें एक व्यक्ति झज्जर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा तो पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील निवासी दादरी तोए जिला झज्जर के तौर पर की गई। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
जानलेवा हमला करने का षड्यंत्र रचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 05 दिसम्बर, अभीतक:- बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला का षड्यंत्र रचने के मामले में सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फतेह सिंह निवासी जटिया मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 नवंबर 2024 की रात को वह अपने परिवार सहित अपने मकान पर सोया हुआ था तभी मुझे मकान के बाहर से पुकारने की आवाज आई तो मैं और मेरी पत्नी पढियो से नीचे उतरकर गली में आए तो मैंने देखा कि वहां पर साहिल और उसके अन्य साथी खड़े हुए थे जिनमे से साहिल के हाथ में पिस्टल था मैंने साहिल को पूछा कि क्या बात है तभी साहिल के दोस्तों के कहने पर साहिल ने मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ गोली चला दी जो मुझे नहीं लगी और हम भाग कर अपने कमरे में चले गए। इसके बाद आरोपियों ने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किए और मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए।सीआईए वन बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित निवासी झिमरो वाला मोहल्ला बहादुरगढ़ व श्याम निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से रोहित को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व श्याम को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
बहादुरगढ़ में जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस व नगर परिषद कमेटी ने कि कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए 8 वाहनों के किए चालान, यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले कुल 57 वाहन चालकों के किए चालान
ट्रैफिक प्रबंधक ने वाहन चालकों से अपील कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और शहर में जाम की स्थिति से निजात दिलाने में एक जिम्मेदार नागरिक की भांति हमारा सहयोग दें’
बहादुरगढ़, 05 दिसम्बर, अभीतक:- आमजन की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने रखने के लिए वीरवार को बहादुरगढ़ शहर में यातायात पुलिस व नगर परिषद कमेटी की टीम के साथ मिलकर रेलवे रोड पर कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा टो करवाया गया और अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों के नगर परिषद की टीम द्वारा चालान किए गए। जिस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक बहादुरगढ़ थाना प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ में रेलवे रोड पर यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन की काफी शिकायत आ रही थी। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ शहर के लोगों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए वीरवार को कार्रवाई की गई। आज ट्रैफिक पुलिस व नगर परिषद कमेटी द्वारा कार्रवाई करते हुए रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा टो करवा कर उनको उठाया गया और उनके चालान भी किए गए, यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले 57 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा भी ऐसी दुकानदारों के चालान किए गए जिनको बार-बार समझाने के बाद भी उन्होंने अपने सामान को रोड पर रखा हुआ था जिससे आमजन को आने-जाने में काफी परेशानियां आ रही थी। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा नौ पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान करने के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है। झज्जर पुलिस का प्रयास रहता है कि आमजन को यातायात संबंधी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य कर रही है स पुलिस व नगर परिषद की कमेटी शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तरह जुटी हुई है। पुलिस की कार्यशैली की आम नागरिक प्रशंसा कर रहा। पुलिस द्वारा सुगम यातायात और रास्ते खुलवाने के इस विशेष अभियान को नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से बहादुरगढ़ शहर में लगातार जारी रखा जाएगा। जिससे शहर के लोग अतिक्रमण और जाम जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस और बहादुरगढ़ नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरुग्राम शहर के एक बड़े नेता के ड्राइवर ने अपनी लिवइन पार्टनर को मारी गोली, मामला दर्ज
25 नवंबर को हुई थी वारदात
दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा महिला का इलाज
दोनों पक्षों के बीच समझौते के किए गए प्रयास,लेकिन नहीं हुआ सफल
करीब 4 साल एक क्षेत्रीय पार्टी के बड़े नेता के ड्राइवर से हुई महिला की मुलाकात
इसके बाद दोनों साथ रहने लगे
कुछ दिनों से किसी बात को लेकर दोनों के बीच चल रही थी अनबन
आरोपी ड्राइवर परवीन महिला के किराए के घर पहुंचा, जहा दोनों के बीच हुआ झगड़ा
इसके बाद आरोपी ने महिला पर चला दी गोली
आसपास के लोगों ने सेक्टर 5 थाना पुलिस को दी थी सूचना
पुलिस ने भी इस मामले में काफी समय तक नहीं किया केस दर्ज
गुरुग्राम की सेक्टर 5 थाने में अब हुआ है मामला दर्ज
आरोपी के लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाने की बात आई है सामने
बंगाल के रायगढी की रहने वाली महिला का पति से 8 साल पूर्व हो चूका था तलाक
दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने अरविन्द केजरीवाल को लिखा पत्र
पत्र में खुद को चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की कही बात
बढ़ती उम्र के नाते राजनीति से सन्यास
पार्टी के सभी विधायकों द्वारा दिये सम्मान का जताया आभार
बहादुरगढ़ ब्रेकिंग
बहादुरगढ़ नगर परिषद ने पिछले 6 महीने से नहीं की है ठेकेदारों की पेमेंट।
ठेकेदारों द्वारा शहर में किए गए विकास कार्यों के 10 करोड रुपए के बिलों की नहीं हुई अदायगी।
पेमेंट नहीं मिलने से ठेकेदार हुए नाराज।
ठेकेदारों ने जल्दी पेमेंट नहीं करने पर धरना प्रदर्शन और कोर्ट केस करने की दी चेतावनी।
नाराज ठेकेदारों और नगर परिषद के अधिकारियों की हुई बैठक।
बैठक में ठेकेदारों की पेमेंट जल्द करने का दिया गया आश्वासन।
चेयरपर्सन बोली- ठेकेदार गुणवत्ता पूर्वक किए गए कामों के बिल जल्दी करें सबमिट, जल्द ही करवाई जाएगी पेमेंट।
सनातन धर्म में राम जानकी विवाह का है विशेष महत्व
इस दिन तुलसीदास जी ने की थी रामचरितमानस की रचना पूरी
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- विवाह पंचमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता सीता जी का विवाह हुआ था। यह पर्व विवाहित जोड़ों को एक-दूसरे के प्रति समर्पण और प्रेम का संदेश देता है। हिंदू धर्म में राम-सीता की जोड़ी को एक आदर्श पति-पत्नी के रूप में जाना जाता हैं। श्रीराम और सीता जी का विवाह मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन हुआ था। विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान राम और माता सीता के विवाह वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन तुलसी दास जी ने रामचरित मानस की रचना पूरी की थी। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सनातन धर्म में राम जानकी विवाह का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन देवी सीता का स्वयंवर हुआ था। भगवान राम ने शिव के धनुष को तोड़कर इस स्वयंवर की शर्त पूरी की और माता सीता से विवाह किया। मंदिरों में विशेष पूजा, रामायण पाठ, और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस दिन भगवान राम, देवी सीता, और शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है। भगवान श्रीराम को भगवान विष्णु का अवतार और माता सीता को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. उनका जीवन आदर्श दांपत्य का प्रतीक है और विवाह पंचमी के दिन उनका पूजन करने से वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बढ़ता है। इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता के पवित्र विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और भारतीय संस्कृति में अत्यंत महत्व रखता है। सनातन धर्म में विवाह पंचमी का विशेष महत्व है। यह भगवान राम और सीता के दिव्य मिलन का प्रतीक है। इस दिन पूजा-अर्चना से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है। साथ ही, अविवाहित लड़के-लड़कियों को योग्य वर-वधू प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है।
सविंधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झज्जर, 05 दिसम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर सविंधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकों कोटि-कोटि नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विलक्षण प्रतिभा की धनी डॉ भीमराव अंबेडकर जी भारतवर्ष महापुरुष थे। उनको भारत का सर्वोच्च पुरस्कार भारतरत्न से अलंकृत किया गया था। एक साधारण परिवार में जन्म लेकर वह अपनी शिक्षा के आधार पर विश्वभर अपनी महानतम पहचान बना पाए। पूरा भारत राष्ट्र उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रतिराम वशिष्ठ, राजेश्वर वशिष्ठ, रामवतार शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, ओमबीर कौशिक, नशीब कौशिक, पूर्व पंचायत सचिव रमेश कौशिक, ललित कताला, लावण्या शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा, धर्मेन्द्र मास्टर आदि मौजूद रहे।
आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन -एडीसी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने समाधान शिविर में आई शिकायतों का किया समाधान
रेवाड़ी, 05 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों तथा खंड कार्यालयों पर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समाधान शिविर में सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
आमजन को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए स्वास्थ्य विभाग – एडीसी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 05 दिसम्बर, अभीतक:-एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आमजन को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। एडीसी बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जलभराव एवं गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया आदि के संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में घर के आस-पास एवं घर के अन्दर मच्छरों के पनपने के स्थान या घरों के आस-पास होने वाले जल जमाव, गमले एवं पशु-पक्षियों के पानी पीने के पात्र एवं घरों की छतों पर रखी अनुपयोगी वस्तुओं का समुचित निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सडकों में बने हुए गड्ढों को समय से पूर्व भरवाना भरवाना सुनिश्चित करें ताकि उन गड्ढों में डेंगू व मलेरिया मच्छरों का प्रज्जनन न हो सके।
मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की जरूरत – एडीसी
एडीसी ने कहा कि आमजन को डेंगू व मलेरिया आदि से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहना चाहिए। आमजन को डेंगू व मलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अहम रोल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की पुष्टि के लिए जांच की जाए ताकि मरीज को उचित इलाज देकर उसका बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुखार पीड़ित व्यक्तियों के पहचान की जिम्मेदारी आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की है। लक्षण से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें स्वयं या सीएचसी व पीएचसी भेजकर जांच की जाए। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने आमजन से आह्वड्ढान किया कि वे अपने घरों के आस पास पानी इकठा न होने दें व घर में जो पानी इकठा किया हुआ है उसको ढककर रखें। उन्होंने जन समुदाय से अपील की है कि मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त की जांच एवं उपचार कराएं। स्वयं की ओर से कोई दवा लेकर सेवन न करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, उप सिविल सर्जन डा. सुभाष यादव, बीरेंद्र सिंह प्रवीण कुमार, दिनेश यादव व राहुल दहिया उपस्थित रहे।
बच्चों को विधिक सेवाएं देने के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 05 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना, बच्चों के लिए मित्रवत विधिक सहायता योजना 2024 को लागू करवाने के लिए कानूनी सहायता इकाई का गठन किया गया । इस यूनिट के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में किया गया। इस यूनिट में रिटायर्ड जुडिशल ऑफिसर, पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को मेंबर के तौर पर लिया गया। बच्चों के लिए मित्रवत कानूनी सहायता योजना 2024 में मेंबर के तौर पर एस के खंडूजा रिटायर्ड जुडिशल ऑफिसर एवं अध्यक्ष कंज्यूमर कोर्ट उपस्थित रहे। योजना को लागू करवाने के लिए कानूनी सेवा इकाई का गठन किया तथा उनके लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 3 दिसंबर व 4 दिसंबर को किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्री हरीश डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में सभी को बच्चों के अधिकार तथा उनसे संबंधित बने कानून के बारे में बारे में सभी को अवगत कराया। दो दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित रहे एस के खंडूजा, अध्यक्ष कंज्यूमर कोर्ट रेवाड़ी ने बताया कि कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया इसका मकसद समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया कराना है तथा उन्होंने कहा कि बच्चों के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण से जुडकर बालकों को कानूनी सहायता उपलब्ध करानी होगी ऐसे बालक जिन्हें विशेष देखरेख एवं सार संभाल की आवश्यकता है, साथ ही ऐसे बालक जिन्हें विधिक सहायता का कोई ज्ञान नहीं है उनकी मनोस्थिति को समझ कर उनके कल्याण के लिए विधिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाती हैं उन्होंने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के बने हुए विभिन्न कानून तथा उनसे संबंधित प्रक्रिया की जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की बच्चों को मित्रवत विधिक सेवाएं योजना की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि ओर से किए जाने वाले कार्यों की मूलभूत जानकारी दी। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने कहा कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 01274 2200 62 पर कॉल कर सकते हैं तथा कोई भी कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया कि कोई व्यक्ति कहीं से भी इस हेल्पलाइन से सहायता प्राप्त कर सकता है।
जिला जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन कर कैदियों को किया गया जागरूक
रेवाड़ी, 05 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा की अध्यक्षता में जिला जेल रेवाड़ी में लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा इस दौरान उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सफाई का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी जांचें। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जेल को निर्देश दिए कि वो जेल में सजायाफ्ता कैदियों के लिए एक रजिस्टर बनाएं जिसमें उनकी सभी जानकारी का विवरण रहे। उन्होंने बताया कि कोई भी सजायाफ्ता कैदी अपनी अपील फाइल करना चाहते हैं तो उसका विवरण भी रजिस्टर में रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना भिजवाए। इस दौरान उन्होंने कैदियों को कानूनी रूप से भी जागरूक किया तथा प्रत्येक कैदी से मुलाकात की।
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए 16 से 21 तक आयोजित होंगे पंजीकरण शिविर
डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 05 दिसम्बर, अभीतक:- जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र व उपकरण तथा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 16 दिसंबर को रावमावि कोसली, मंगलवार 17 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, बुधवार 18 दिसंबर को बीडीपीओ डहीना, बृहस्पतिवार 19 दिसंबर को बीडीपीओ जाटूसाना, शुक्रवार 20 दिसंबर को आईटीआई कुंड तथा शनिवार 21 दिसंबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में निःशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे पंजीकरण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
हरियाणवी संस्कृति का आईना है हरियाणा पैवेलियन – बंडारू दत्तात्रेय
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं तंजानिया की संस्कृति मंत्री ताबिया व पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने किया हरियाणा पवेलियन का अवलोकन
चंडीगढ़, 05 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को केयू तथा केडीबी के संयुक्त तत्वावधान में ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर पुरुषोत्तमपुरा बाग में स्थापित हरियाणा पवेलियन का उद्घाटन करते हुए कहा कि हरियाणा पैवेलियन हरियाणवी संस्कृति का आईना है जो सभी को हरियाणा की समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पवेलियन के माध्यम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणवी संस्कृति के उत्थान व संरक्षण में सराहनीय योगदान दे रहा हैं। इस सराहनीय योगदान के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के साथ मिलकर हरियाणा की लोक संस्कृति को सम्पूर्ण विश्व में आम जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, तंजानिया की युवा संस्कृति एवं कला मंत्री ताबिया, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने हरियाणा पैवेलियन में लगे सभी स्टाल का अवलोकन किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में हरियाणा पैवेलियन युवा पीढ़ी को अपने राज्य की प्राचीन समृद्ध संस्कृति एवं विरासत को जानने, समझने तथा उससे जुड़ने का सुगम अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हरियाण की लोक कला एवं संस्कृति की पहचान भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कार पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा गीता जयंती समारोह में हरियाणा पवेलियन ग्रामीण संस्कृति की चमक को बिखेर रहा है तथा यह लोक कला एवं संस्कृति का भी समृद्ध संगम है। तंजानिया की युवा संस्कृति एवं कला मंत्री ताबिया मौलिद ने कहा कि हरियाणा पवेलियन ग्राम्य संस्कृति का उत्कृष्ट उद्गम है जहां प्राचीन हरियाणावी लोक संस्कृति के बहुआयामी रंगों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, जिला उपायुक्त नेहा सिंह, पद्मश्री महावीर गुड्डूख् केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, कैप्टन परमजीत सिंह, अशोक रोशा, प्रो. विवेक चावला, डॉ. एमके मौदगिल, डॉ. आबिद अली, डॉ. कुलदीप आर्या, हरिकेश पपोसा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।