Haryana Abhitak News 09/12/24

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों अत्याचारों व ज्यादतियों के खिलाफ हिंदू संगठनों का फूटा आक्रोष
साधु-संतों के नेतृत्व में झज्जर में सोमवार को किया गया रोष प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
साधु-संतों के नेतृत्व में हजारों की संख्या में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि प्रदर्शन में हुए शामिल
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों व ज्यादतियों के खिलाफ हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने साधु-संतों के नेतृत्व में झज्जर में सोमवार को रोष प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम रविंद्र कुमार को श्रीमती द्रौपदी मुर्मू महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ, मानवाधिकार समिति, राज्यपाल हरियाणा, मुख्यमंत्री हरियाणा, दूतावास बांग्लादेश के नाम ज्ञापन सौंपा। हजारों की संख्या में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन पुराना बस अड्डा परिसर में एकत्रित हुए। पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित रोष सभा को जिले भर से आए साधु-संतों ने संबोधित किया और संयुक्त राष्ट्र संघ, भारत सरकार से बांग्लादेश में असामाजिक तत्वों व कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों खासकर हिंदूओं पर किए जा रहे अत्याचारों को बंद कराए जाने की मांग की। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व स्वामी ब्रह्म स्वरूप महाराज ने किया। साधु-संतो के सामुहिक नेतृत्व में झज्जर नगर में किए गए रोष प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुडे हजारों की संख्या लोगों ने भगिदारी की और जमकर बांग्लादेश के असामाजिक तत्वों व कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी लोग व संत अपने हाथों में बैनर व पटके लिए हुए थे, जिन पर बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को चेतने व अत्याचार बंद करने के स्लोगन लिखे थे। पुराना बस अड्डा परिसर से शुरू हुआ रोष प्रदर्शन अंबेडकर चैक, बीकानेरी चैक, यादव धर्मशाला चैक, सिलानी गेट, राव तुलाराम चैक, सब्जी मंडी चैक सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए लघु सचिवालय परिसर पहुंचा और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल संतों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार, प्रधानमंत्री, महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ आदि के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में कट्टर पंक्तियों द्वारा धर्म के नाम पर दंगे भड़काए गए। वहां का अल्पसंख्यक समुदाय जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई व हिंदू आज भी सुरक्षित व भयांकित हैं। दंगों में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है और बांग्लादेश में हो रहे दंगों में न केवल धार्मिक स्वतंत्रता व मौलिक अधिकार खतरे में हैं बल्कि गहरी मानवीय त्रासदी बन गई है। कार्यकारी बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है और अमानविय घटनाओं से ये प्रतित होता हैं कि सेना व पुलिस प्रशासन अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने की बजाय कट्टरपंथियों को ही सहयोग दे रहे हैं। अल्पसंख्यकों की सरे आम हत्या की जा रही हैं और बलात धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है। अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों को नष्ट किया जा रहा है। देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी खंडित किया जा रहा है। हर तरफ भय का वातावरण है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार हर मोर्चे पर असफल है। बांग्लादेश सरकार मुकदर्शक बनकर सब होने दे रही है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय पूर्ण रूप से चुप है। इस घटना से पूरे विश्व का हिंदू चिंतित व आंदोलित है। रोष प्रदर्शन में स्वामी श्री ब्रह्म स्वरूप महाराज के नेतृत्व के अलावा श्री बाबा गोपाल नाथ, बाबा दिनकर पुरी, श्री बाबा रामानंद सरस्वती, श्री महंत राजेंद्र दास जटेला धाम, श्री स्वामी सद्भावना नंद महाराज, श्री महंत परमानंद गिरि महाराज, श्री बाबा गीतानंद महाराज, श्री हरिपुरी महाराज, श्री महामंडलेश्वर गणेशानंद गिरि महाराज, श्री लक्ष्मण दास महाराज देवालय आश्रम, श्री जयपाल दास महाराज, श्री महाराज चरण दास त्यागी,श्री मृत्युन्जय गिरि महाराज, श्री देवानंद महाराज सहित जिले भर के अनेक साधु संतों का साथ व मार्गदर्शन रहा।
ज्ञापन के जरिए ये की की गई मांग
1 भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता से उठाएं और बांग्लादेश सरकार के साथ कूटनीतिक चर्चा कर हिंदू सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
2 संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयोग और महासचिव इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डालें।
3 भारत में आने वाले सभी अल्पसंख्यक सहित हिंदू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
4 बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून का शक्ति से पालन कराया जाए।
5 इस्कॉन मंदिर के पूज्य संत श्री चिन्मय कृष्ण दास जी को शिघ्र रिहा किया जाए
6 सभी मानवीय संकट के समाधान के लिए ठोस व तत्काल कदम उठाए जाएं और हस्तक्षेप करते हुए लाखों पीड़ितों को न्याय व राहत प्रदान की जाए।

एल. ए. स्कूल में यूथ इन दा पार्लियामेंट सेशन का किया गया आयोजन
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. स्कूल झज्जर में यूथ इन दा पार्लियामेंट सेशन का आयोजन किया गया। राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका मंजू शर्मा के नेतृत्व में कक्षा ग्याहर्वीं व बाहरवीं के बच्चों ने इस सेशन में भाग लिया। बच्चों ने अपने -अपने स्टेट को रिपर्जेन्ट किया। इस यूथ इन दा पार्लियामेंट में सभी प्रतिभागियों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया। इस पार्लियामेंट सेशन में तेजस्विनी बेनिवाल आर्ट्स स्ट्रीम को फर्स्ट पोजीसन प्राप्त हुई, दीपिका आर्ट्स स्ट्रीम ने सेकिंड पोजीसन प्राप्त किया व साक्षी चाहर ने थर्ड पोजीसन प्राप्त की। कोंसोलेशन प्राइज के लिए यशवीर दलाल व खुशी इंदौरा का चयन हुआ। स्कूल मेंजमेंट सदस्य जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल मैनजर के. एम. डागर ने बच्चों के कार्य किया तारीफ की। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने मंजू मैम के कार्य कि तारीफ कर विजेताओं कि प्रतिभा का सम्मान करवाया व उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

ईश्वर आई सेंटर चरखी दादरी द्वारा मातनहेल में फ्री आई चैक अप कैंप का आयोजन
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- ईश्वर आई सेंटर चरखी दादरी, रोहतक तथा जाने-माने समाजसेवी एलपीएस बोसार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश जैन जी के मिले-जुले प्रयासों से आस-पास के क्षेत्र में फ्री आई चेक कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप की विशेषता है कि आंखों की जांच विशेषज्ञों द्वारा एक पूर्णतया आधुनिक सुस्सज्जित वातानुकूलित चलती फिरती आई क्लीनिक में किया जाता है। सही जांच, सही राय, सही समय पर जरूरतमंदों को बिना खर्च के मिल जाती है। यह क्वालिटी आई केयर की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है जिससे जनमानस अवश्य लाभप्रद होगा। इस संयुक्त मुहिम के अंतर्गत अभी तक काफी कैंप लगाये जा चुके हैं। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत मातनहेल में फ्री आई चैकअप कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जिसमें 178 मरीजों की आँखों की जांच की गई। 28 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गई तथा कैंप के दौरान आँखों को अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। सभी को हरी व पत्तेदार सब्जियाँ व पौष्टिक आहार लेने का आग्रह किया गया जिससे शरीर में विटामिन की आपूर्ति हो सके और शरीर तन्दुरुस्त रह सके। डाॅ. रामचन्द्र, डाॅ. अमोल, डाॅ. संजय, डाॅ. अमरित, मैनेजर राजकुमार, डाॅ. तमन्ना, शिवेन्द्र, पूजा, सरपंच बिजेन्द्र सिंह, सूबेदार महताब सिंह, महेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सितेन्द्र, दीपेन्द्र, विक्रम आदि के सहयोग से निःशुल्क आई चैकअप कैंप का सफल आयोजन रहा।

प्रसादगिरी महाराज मंदिर में आयोजित महाआरती में शामिल एसडीएम

प्रसादगिरी महाराज मंदिर में महाआरती के साथ हुआ गीता महोत्सव के प्रथम का दिन का दिव्य समापन
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2024 के पहले दिन का समापन शहर के प्रसिद्ध प्रसादगिरी मंदिर में महाआरती के दिव्य आयोजन के साथ हुआ। इस दिव्य महाआरती में एसडीएम रविंद्र यादव और नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी विशेष रूप से शामिल हुए। महाआरती का आयोजन महंत परमानंद गिरी और महंत मृत्युंजय गिरी द्वारा पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया। दीपों की रोशनी और भक्तिमय माहौल के बीच आयोजित इस महाआरती ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। महाआरती के दौरान मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। आरती के समय मंदिर की घंटियों की ध्वनि ने सभी को गीता के दिव्य संदेश से जोड़ दिया। मंदिर महंत ने कहा कि ऐसे आयोजन आत्मा को शांति और मानव को प्रेरणा प्रदान करता है। एसडीएम रविंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि गीता महोत्सव का आयोजन गीता के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है। नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी ने इस अवसर को जिले के लिए गर्व के पल बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत सुदृढ़ होती है। गीता महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की भव्यता ने इसे ऐतिहासिक बना दिया, और महाआरती के साथ प्रथम दिन का समापन प्रेरणादायक और सकारात्मक का संदेश देते हुए भव्य रहा। महाआरती के दौरान डीआईपीआरओ सतीश कुमार, उपेंद्र शास्त्री, नरेंद्र शास्त्री सहित अन्य अधिकारीगण व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रिलायंस एम.ई.टी ने अंतरविद्यालयिन विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का किया आयोजन
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फाउण्डेंशन द्वारा सामाजिक संस्था स्टैम लर्निग के सहयोग एवं मार्गदर्शन में झज्जर जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेलपा में अंतरविद्यालयिन विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस सी.एस.आर हेड कर्नल रोमेल राज्याण उपस्थित थे। रिलायंस के सी.एस.आर हेड कर्नल रोमेल राज्याण ने अपने भाषण में बताया कि हम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे है। उसी दिशा में स्टैम मिनी साईस सेंटर पहली पहल है जिसके माध्यम हम राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषय के क्षेत्र में भविष्य में अपने करियर की संभावनाओं के प्रति जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथम अभिप्रयोग में हमने 5 राजकीय विद्यालयों दादरीतोए, पेलपा, मुंण्डाखेड़ा, बामनोला तथा बादली में मिनी साईस सेंटरों की स्थापना मार्च 2024 में की थी। उन्होंने बताया कि इन सेंटरो के माध्यम से बच्चे विज्ञान विषय में रूचि ले रहे है तथा नए नए माडलों को बनाने का भी प्रयास कर रहे है। उसी तारतम्य में हमने अंतरविद्यालयिन विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसके माध्यम से बच्चें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। कार्यक्रम में 6 राजकीय विद्यालयों के 36 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा 18 विज्ञान के माडलों का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगता तीन प्रकार के मुख्य विषय पर आधारित थी। जिसमें प्रथम विषय सस्टेनेबल सिटी में राजकीय विद्यालय मुण्ड़ाखेडा के विद्यार्थियों लक्षिता तथा खुशी ने प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान राजकीय विद्यालय बादली की विद्यार्थियों आरती तथा अनुष्का ने प्राप्त किया। वेस्ट मेनेंजमेंट विषय पर आधारित साईस माडल में राजकीय विद्यालय पेलपा के विद्यार्थी चचंल तथा यशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय विद्यालय मुण्डाखेड़ा के विद्यार्थी अजंली तथा ज्योति ने प्राप्त किया। इंटरनेट ऑफ थिक्स विषय पर आधारित साईस माडल में प्रथम स्थान राजकीय विद्यालय मुडांखेड़ा के विद्यार्थी अंजली एवं मनीषा ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान राजकीय विद्यालय पेलपा के विद्यार्थी शौर्य एवं हिमांशु ने रहे। पेलपा विद्यालय की प्राचार्या डॉं कृष्णा सांगवान ने बताया कि रिलायंस द्वारा स्थापित यह मिनी साइंस सेंटर भविष्य में बच्चों को विज्ञान सीखने और समझने में लाभकारी है। इस सेंटर के माध्यम से विद्यार्थी नीट और जेईई जैसी परिक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकेगें। कार्यक्रम में मंच का संचालन पेलपा उषा चहल ने किया। इस अवसर पर रिलायंस की ओर से लोकेश कापसे, नीलम सिंह, राजकुमार, अक्षय, संजय गुलाटी मौजूद रहे। इसके अलावा स्टैम लर्निग संस्था की ओर से रूचिका अग्रवाल, मनीषा तथा पिंटु उपस्थित थे। राजकीय विद्यालय दादरीतोए से रीतू, पेलपा से अनीता, बामनौला से आनंद सर, मुण्डाखेड़ा से मंजू फोगाट, फतेहपुर से अलका तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेलपा से मुकेश अग्रवाल तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए।

समाधान शिविर में मौके पर सुलझ रही शिकायतें, जनता को मिल रही राहत
डीसी ने सुनी नागरिकों की शिकायतें, अधिकारियों को तत्परता के साथ त्वरित व प्रभावी समाधान के दिए निर्देश
समाधान शिविर बना जनता और प्रशासन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में जिले में प्रभावी ढंग से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में 20 नागरिक शिकायत लेकर पहुंचे जिनकी समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
समाधान शिविर की शिकायतों की लगातार डीसी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। उपायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया व जमीनी वास्तविकताओं को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए त्वरित समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर को जनता के जीवन में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि जनता का प्रशासन के बीच विश्वास भी मजबूत हो रहा है। यह एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली है जिससे जनता व प्रशासन के बीच संबंध और बेहतर हुए हैं।

गीता का सार मानव जीवन का आधार: डीसी
जीवन में मैनेजमेंट सिखाती है गीता, गीता महोत्सव अध्यात्म व संस्कृति का अनूठा संगम: बोले डीसी
कलाकारों ने श्रीकृष्ण के उपदेशों ने बांधा समां
डीसी प्रदीप दहिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ
दर्शकों की भागीदारी से महोत्सव में बना उत्साहपूर्ण व अद्वितीय माहौल
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का भव्य रूप से आगाज हुआ। श्रीमद्भगवद्गीता के दिव्य संदेश से सजी तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त प्रदीप दहिया ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। महोत्सव के पहले ही दिन सांस्कृतिक और धार्मिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीसी ने स्टेडियम प्रांगण में लगी विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महोत्सव में देर शाम तक भक्ति व संस्कृति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शकों के समक्ष प्रस्तुति हुई व दर्शकों के उत्साह और सहभागिता ने इसे और भी अद्वितीय बना दिया। महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम को गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में गीतापुरम नाम दिया गया है। गीता की थीम के अनुसार स्टेडियम के प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है। पहले दिन की शुरुआत कन्या गुरुकुल सिद्धीपुर लोवा की छात्राओं द्वारा किए गए हवन यज्ञ के साथ हुई। स्टेडियम पहुंचने पर ढोल, नगाड़ों व बीन की लोक धुनों के साथ उपायुक्त का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीसी सलोनी शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि गीता विश्व को शांति और सत्य का मार्ग दिखाने वाला ग्रंथ है। यह महोत्सव हमें गीता के अमर संदेशों को समझने और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ये प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि हम ऐसी धरती पर जन्मे हैं जहां श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया था। डीसी ने कहा कि गीता का ज्ञान जीवन के मैनेजमेंट में भी काम आती है। गीता महोत्सव अध्यात्म व संस्कृति का अनूठा संगम है जिसमें सभी वर्गों की शानदार भागीदारी देखने को मिल रही है। गीता महोत्सव के दौरान अनेक स्कूलों व संस्थाओं की प्रस्तुति आयोजित हुई। कार्यक्रम में सीटीएम प्रवेश कादयान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, डीएसओ ललिता मलिक, महेंद्र मास्टर, संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कलाकार मौजूद रहे। स्टेडियम में लगी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की तीन दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की स्टॉल भी प्रदर्शनी की शोभा को बढ़ा रही हैं। प्रदर्शनी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, इस्कॉन, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी, गुरुकुल महाविद्यालय, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, नाबार्ड हस्तशिल्प, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, आयुष, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, कृषि एवं किसान कल्याण, उद्यान, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जिला अग्रणी बैंक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, आर्ट ऑफ लिविंग, खादी एवं ग्रामोद्योग, पतंजलि, जिला उद्योग केंद्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग सहित अन्य विभागों की स्टॉल शामिल हैं।
श्रीकृष्ण उपदेश का सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण
स्टेडियम में बनाए गए गीतापुरम में गीता थीम पर आधारित सेल्फी प्वॉइंट भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहाँ भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेशों की झलक को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है। इस पृष्ठभूमि में दर्शक बड़े उत्साह से सेल्फी लेते नजर आए।
लोकप्रिय कलाकारों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
महोत्सव में लोकप्रिय गायकों और नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुतियों पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते रहे। हर प्रस्तुति के बाद लोग कलाकारों को बधाई देने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए आतुर दिखे। महोत्सव के पहले दिन जोगिंद्र कुंडू, दामीनी एंड पार्टी, लीला सैनी सहित अनेक कलाकारों ने समा बांधा।
नगाड़ों व बीन की लोक धुनों ने समा बांधा
महोत्सव में आए लोगों ने कहा कि गीता के दिव्य संदेश को इतने सुंदर और आधुनिक तरीके से प्रस्तुत करना एक अनूठा अनुभव है। एक दर्शक ने कहा, ष्सेल्फी प्वॉइंट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस महोत्सव को खास बना दिया है। यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास है।ष् गीता महोत्सव का यह दिन न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से खास रहा, बल्कि दर्शकों के उत्साह और सहभागिता ने इसे और भी अद्वितीय बना दिया। इसके अलावा ढोल, नगाड़ों व बीन की लोक धुनों ने समा बांधा।
संस्थाओं व विभागों की प्रदर्शनी में उमड़े लोग
गीता महोत्सव में आयोजित सामाजिक संस्थाओं और सरकारी विभागों की प्रदर्शनी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इन स्टॉल्स पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, बल्कि सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गीता से संबंधित सामग्री की खरीदारी भी की। लोगों ने इन योजनाओं में रुचि दिखाते हुए अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से लाभ उठाने के तरीके सीखे। सामाजिक संस्थाओं के स्टॉल्स पर गीता पर आधारित पुस्तकों, कलाकृतियों, और पोस्टरों की बिक्री ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
आज से रहेंगे खास कार्यक्रम
सुबह हवन यज्ञ के साथ गीता महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज होगा। प्रसिद्ध लोक कलाकार जोगिंद्र कुंडू, दीपक कपूर एंड पार्टी, मास्टर महेंद्र सिंह की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा एक नृत्य, राधा कृष्ण महारास- सीके मेमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुति होगी। बीन पार्टी द्वारा लोक धुनों पर मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश की पारंपरिक रागिनी की अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी।
गीता आधारित सेमिनार रहेगा आकर्षण
गीता महोत्सव के दूसरे दिन गीता थीम पर आधारित सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में प्रबुद्ध वक्ता गीता के श्लोकों की व्याख्या और उनके जीवन में उपयोग की प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार का उद्देश्य गीता के दर्शन को आधुनिक जीवनशैली के संदर्भ में समझाना और युवाओं को प्रेरित करना है। इस अवसर पर वक्ता गीता के नैतिक मूल्यों, कर्म सिद्धांत और आत्म-ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। सेमिनार में अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति अपना गीता ज्ञान साझा करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने किया शिक्षण संस्थान का उद्घाटन
बहादुरगढ़, 09 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण रविवार सुबह बहादुरगढ़ स्थित एक शिक्षण संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने शिक्षण संस्थान का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शिक्षण संस्थान के संचालकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिना पर्ची खर्ची सरकारी नौकरी मिलने से युवा वर्ग में पढ़ाई और कोचिंग की तरफ रुझान बढ़ रहा है। व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में यह क्रांतिकारी कदम है। इस अवसर पर विधायक राजेश जून, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मबीर वर्मा, इकबाल जून, सतीश छिकारा सहित काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शिक्षण संस्थान का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष।

जगन्नाथ विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा तकनीकी संघ और वॉयस सोसाइटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में, 9 दिसंबर 2024 को झज्जर के प्रतिष्ठित जगन्नाथ विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को जागरूक किया, बल्कि समाज में एक व्यापक संदेश दिया कि कैसे शराब के बढ़ते प्रचलन से गंभीर स्वास्थ्य, सामाजिक और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
मुख्य अतिथि और वक्ताओं का संबोधन
प्रोफेसर (डॉ.) प्रसाद राव पी.वी.वी., कुलपति, जगन्नाथ विश्वविद्यालय
कुलपति ने अपने उद्घाटन संबोधन में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्रेरित किया कि वे शराब और अन्य मादक पदार्थों से बचें। उन्होंने कहा, छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और हमें उन्हें ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जहां स्वास्थ्य और नैतिकता सर्वोपरि हों। डॉ. प्रसाद ने शराब से होने वाले दीर्घकालिक दुष्प्रभावों और इसके कारण समाज में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की।
प्रोफेसर पूनम मलिक, रजिस्ट्रार, जगन्नाथ विश्वविद्यालय
प्रोफेसर मलिक ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की ओर से इस पहल को समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक होगा।
हितेश हिंदुस्तानी, प्रदेश अध्यक्ष, एचटीए हरियाणा
हितेश हिंदुस्तानी ने अपने संबोधन में हरियाणा में शराब की बढ़ती बिक्री और इससे होने वाली राजस्व वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 2018-19 में हरियाणा में शराब बिक्री से राज्य को 6042 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो 2021-22 में 7933 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि प्रदेश में शराब की खपत बढ़ रही है, जो सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से कहा, आपके हाथों में देश का भविष्य है, इसे नशे की बर्बादी से बचाएं।
आचार्य कुलदीप, योग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता
आचार्य कुलदीप ने अपने संबोधन में शराब के शरीर और मन पर होने वाले दुष्प्रभावों पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, शराब का सेवन विश्व में तीसरा सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। इससे लीवर, हृदय और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान पहुँचता है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ भी हो सकती हैं। उन्होंने प्राचीन समाज में शराब के प्रति दृष्टिकोण और आज के समाज में इसकी विकृत समझ पर भी चर्चा की। प्राचीन काल में समाज में औषधीय उपयोग के लिए सोम और सुर आश्व का प्रयोग होता था, लेकिन आज इसे शराब के रूप में विकृत किया गया है।
हेमंत उपाध्याय, सलाहकार, वॉयस सोसाइटी दिल्ली
हेमंत उपाध्याय ने शराब के सेवन से सामाजिक छवि और संबंधों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि ष्शराब की लत व्यक्ति को सामाजिक रूप से अलग-थलग कर देती है। इससे न केवल व्यक्ति की सामाजिक छवि धूमिल होती है, बल्कि परिवार और मित्रों के साथ भी उसके रिश्ते बिगड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में शराब के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
विशेष वक्ता और पैनलिस्ट एसआई नरेश, ट्रैफिक इंचार्ज झज्जर
एसआई नरेश ने सड़क दुर्घटनाओं और शराब के सेवन के बीच संबंध पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे न केवल चालक बल्कि अन्य निर्दोष लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इससे गंभीर दंड हो सकता है।
डॉ. कुसुम, नोडल अधिकारी, नशा मुक्त समिति
डॉ. कुसुम, जो इस कार्यक्रम की आयोजक थीं, ने युवाओं के बीच नशा मुक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, हमें युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए, बल्कि मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
विशेष योगदान
इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में हितेश हिंदुस्तानी, नेहा, संजय तिरंगाधारी, हेमंत उपाध्याय, और उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके समर्पित प्रयासों के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम के अंत में, प्रोफेसर पूनम मलिक ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों और समाज के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे।

बीमा सखी योजना लॉन्च कर पीएम मोदी नें बढाया महिलाओ का सम्मान – नीलम अहलावत।
महिलाओं को सशक्त बनाने मे मील का पत्थर साबित होगी बीमा सखी योजना – नीलम अहलावत
नीलम अहलावत के नेतृत्व में पीएम मोदी की रैली में पानीपत पहुंची सैकड़ों महिलाएं
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- पानीपत के सैक्टर 13-17 स्थित दशहरा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें बीमा सखी योजना का शुभारम्भ किया जिसमें बेरी विधानसभा की सैकड़ो महिलाएं जोश व उत्साह के साथ डीघल टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर सदस्यता अभियान की जिला सह-संयोजक एवं झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत के नेतृत्व में पानीपत पहुंची। नीलम अहलावत नें कहा कि देश के प्रधानमंत्री नें 2015 में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजनाओं की शुरुवात भी पानीपत की धरा से ही की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि हमारे देश की महिलाए किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहनी चाहिएं और आज बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करके देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है जिसका उद्देश्य 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है, जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. ‘बीमा सखी योजना के तहत पूरे भारत में महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाएं जीवन बीमा निगम की एजेंट बनेंगी जिससे वे बीमा बेच सकेंगी और आय अर्जित करेेंगी। यह पहल महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतन्त्रता को बढावा देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। बीमा सखी योजना महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा पर केन्द्रित है। जो महिलाओं के बीमा कवरेज को बढ़ावा देती है। बीमा सखी योजना पूरे भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी। नीलम अहलावत नें कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सेल्फ हेल्फ ग्रुप के जरिए ग्रामिण महिलाओं को जोड़ा है। आज देश की दस करोड़ बहनें इस ग्रुप से जुड़कर आत्मनिर्भर बन चुकी है। सरकार नेे महिलाओं को आठ लाख करोड़ से ज्यादा की मदद दी है। उन्होनें कहा कि पीएम मोदी हरियाणा से अलग लगाव रखते हैं और नारी का सम्मान करते हैं ये इस बात से प्रमाणित होता है कि पीएम मोदी नें हरियाणा को लेकर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं, इस हरियाणा में सबसे ज्यादा अमल हुआ, जो प्रदेशवासियों की बेहतरीन सोच है। पानीपत अब नारी शक्ति की भूमि बन गया है। भारत को विकसित बनाने के लिए हमारी नारी शक्ति को सबसे आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। सेना के अग्रिम मोर्चों में बेटियों की भर्ती हो रही है। खेल का हो पढ़ाई का मैदान, सभी में महिलाओं ने परचम लहराया है। महिलाओं के पास बैंक खाते थे, इसलिए उन्हें मुद्रा लोन मिल पाया। आज लाखों महिलाओं को बीमा सखी योजना से जोड़ा जा रहा। इस योजना के माध्यम से देश की 2 लाख महिलाओं को बीमा एजेंट बनाने का लक्ष्य है। नीलम अहलावत नें कहा कि केन्द्र के साथ-साथ हरियाणा में भी मुख्यमंत्री नायाब सैनी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, महिला समृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी, कन्यादान योजना , मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी अनेक योजनाएं लागू की गई। है जिससे हरियाणा की बहनों को बहुत लाभ मिल रहा है।

लगभग 1 सप्ताह पहले से गायब हुई लड़की का पता नहीं लगा पाई                                                                                                                                                                                                                  बहादुरगढ़, 09 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस परिवार वालों का बुरा हाल यह कहना है दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र लुखड का उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर की शाम को लगभग 8ः30 बजे 14 वर्षीय पारुल पुत्री स्वर्गीय राकेश जब किरयाणा की दुकान पर कुछ घरेलू सामान लेने के लिए गई थी, परंतु वह लड़की सामान लेकर घर नहीं पहुंच पाई। जिससे परिवार वालों में लड़की को लेकर तलाशी शुरू की आसपास के मकानांे एवं जानकारों से संपर्क किया तो लड़की का कुछ पता नहीं चला जिसको लेकर लड़की की माता नीतू ने 2 दिसंबर को सुबह अपने साथ कुछ लोगों को लेकर सेक्टर 9 चैकी इंचार्ज से संपर्क किया और उन्होंने पारुल के नाम की एफआईआर दर्ज कराई परंतु पुलिस के ढीले रवैया के कारण आज तक पुलिस प्रशासन शिव चैक पर रहने वाली बेटी पारुल का पता तक नहीं लगा पाई जिसको लेकर आज दलित महासभा हरियाणा के प्रधान श्री विजेंद्र लूखड के नेतृत्व में इकट्ठे होकर बहादुरगढ़ के डीसीपी श्री मयंक मिश्रा से मुलाकात की और लड़की की माता श्रीमती नीतू देवी ने पूरा विवरण डीसीपी मयंक मिश्रा को बताया सब कुछ सुनाने के बाद डीसीपी साहब ने तुरंत फोन करके सीटीएसएचओ को इस बारे में अवगत कराया एवं उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया अब देखना यह है कि बहादुरगढ़ की पुलिस इस बिटिया को तलाश करने में कितना समय और लगती है दलित महासभा के साथ-साथ बीएसपी पार्टी एवं वाल्मीकि वीर सेना के सदस्यों ने भी गायब हुई लड़की को पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की अगर ऐसा पुलिस प्रशासन नहीं कर पता तो झज्जर के कमिश्नर श्री बी सतीश बलयान से मुलाकात की जाएगी इस अवसर पर श्री दिनेश पूर्व प्रधान मुकुंदपुर, श्री कृष्णा प्रधान, शमशेर वाल्मीकि, संदीप कुमार, पूर्व पार्षद विनोद कुमार बागवाला मोहल्ला, राजेश कुमार, केवल राम, राजू मिलन, रतनलाल गौतम, हेमचंद्र मेहरा, सतबीर सिंह जाखोदा,बलजीत सिंह, सनी, भूपेंद्र सिंह, विपिन कुमार, राजेश कुमार, मोहित, यशवीर, कमलेश, नीतू, मीनू, बबली, कमला, शकुंतला, खुशी, आदि ने इकट्ठे होकर लड़की को तलाश करवाने की पुलिस से मांग की।

गीता जयंती समारोह में स्टाल लगाया
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- सोमवार को गीता जयंती समारोह, झज्जर में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर ने स्टाल लगाया। जिसमे संस्थान के निदेशक श्री उमेश कुमार भुक्कर, गोरिया जी ने स्टाल पर आने वाले सभी आगंतुकों को संस्थान में दी जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। संस्थान के निदेशक श्री उमेश कुमार भुक्कर गोरिया ने बताया कि संस्थान द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 63 तरह के अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जा रहे है और सभी प्रशिक्षण निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के कामयाब होने की अहम् कड़ी प्रशिक्षण ही होते हैं। प्रशिक्षण इंसान को इस काबिल बनाता है कि वह अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुँच पाए और कामयाबी के उच्च स्तर को अर्जित कर पाए। इसको ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी ने एक ऐसी रूप रेखा तय की है। जिसके तहत बेरोजगार कि समस्या युवा वर्ग के समक्ष न आए। झज्जर में जल्द ही पशुपालन और सिलाई का प्रशिक्षण शुरु किया जा रहा है। स्वरोजगार हेतु आरसेटी पुरानी तहसील में पंजीकरण करवाए।

 

रेवाड़ी में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति को समर्पित गीता जयंती महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ
शंखनाद-स्वस्तिवाचन व दीप प्रज्ज्वलन से गीता जयंती महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक विरासत
आज की युवा पीढ़ी को अवश्य पढ़नी चाहिए गीता, बोले विधायक लक्ष्मण सिंह यादव
महोत्सव में आज मथुरा-वृंदावन के कलाकार देंगे मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
रेवाड़ी, 09 दिसम्बर, अभीतक:- जिला स्तर पर सोमवार को बाल भवन परिसर में स्थापित ‘गीता पुरम’ मेें तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन, शंखनाद व मंत्रोच्चारण के साथ भव्य आगाज हुआ। गीता जयंती महोत्सव में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दिया। गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक विधा के रूप में जहां गीता ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई वहीं सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी लोगों तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाई गई। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन रेवाड़ी की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा किया गया। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की ओवरऑल इंचार्ज एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा से अवगत कराया। गीता जयंती महोत्सव में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीतापुरम में विधिवत रूप से रिबन काटकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित अन्य विशिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों ने सांस्कृतिक मंच से गीता पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर गीता जयंती महोत्सव का भव्य व गरिमामयी ढंग से शुभारंभ किया। गीतापुरम में आयोजित गीता महोत्सव-2024 पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व 700 श्लोक के प्रसंगों एवं शिक्षाओं पर आधारित है, जिससे आमजन को गीता से आधारित बेहतरीन प्रस्तुति सांस्कृतिक मंच से देखने को मिल रही है। जिलावासियों ने गीतापुरम में पहुंचकर महोत्सव का आनंद लिया। पहले दिन शिक्षाविद् लक्ष्मी नारायण ने गीता ग्रंथ पर आधारित व्याख्यान दिया और गीता के गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाया।
जीवन में विपत्तियों, अंधकार व कठिनाई के समय गीता दिखाती है राह – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीता महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रेवाड़ी जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देते हुए कर्म का महत्व बताया। श्रीमद भगवत गीता जीवन पथ पर कर्मों और नियमों के साथ चलने की प्रेरणा देती है। श्रीमद् भगवत गीता सभी धर्म ग्रंथों में सर्वोच्च मानी जाती है क्योंकि गीता में निहित बातों को लगभग सभी धर्मों में मान्यता दी गई है। इसके 18 अध्यायों के करीब 700 श्लोकों में हर उस समस्या का समाधान मिल जाता है जो कभी न कभी हर इंसान के सामने खड़ी हो जाती है। यदि हम इसके श्लोकों का अध्ययन रोज करें तो हम आने वाली हर समस्या का हल बगैर किसी मदद के निकाल सकते हैं। भगवत गीता हमें ‘लाइफ मैनेजमेंट’ करना सिखाती है। भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट सूत्र हमें भविष्य में तरक्की दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में कर्म को प्रधान माना गया है। शास्त्रों में यह विदित है कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उन्हें उसी प्रकार से फल की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति के कर्मों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करता है उन्हें सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है और वह कई प्रकार की समस्याओं से दूर रहते हैं। कर्म महान है, कर्म से ही आदमी महान व बड़ा बनता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि।’ जिसका अर्थ है कि ‘तेरा कर्म करने में अधिकार है, इनके फलों में नहीं। तू कर्म के फल के प्रति आसक्त ना हो या कर्म न करने के प्रति प्रेरित ना हो।’ सनातन धर्म में कर्म को मूल सिद्धांत माना गया है। इसके साथ रामायण, महाभारत जैसे महान ग्रंथों में भी कर्म को ही प्रधान बताया गया है। आज की युवा पीढ़ी को गीता अवश्य पढ़नी चाहिए।
गीता जयंती महोत्सव प्रदर्शनी में दिखी हरियाणा के विकास की झलक
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से लगाई जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जागरूकता प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की झलक साफ दिखाई दी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ रेवाड़ी सुरेंद्र सैनी ने मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव को प्रदर्शनी सहित तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रदर्शनी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला सैनिक बोर्ड, जिला शिक्षा विभाग, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला बागवानी विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जिला जन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, हैफेड रेवाड़ी, जिला महिला उद्यमी एवं हस्तकला, जीयो गीता, इस्कॉन सैंटर, मृदुल आश्रय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय महिला परिषद, आर्य साहित्य केंद्र व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग रेवाड़ी सहित अन्य विभागों और संगठनों की स्टाल के माध्यम से आमजन को सरकार की अंत्योदय को समर्पित जनकल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया गया। इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक विभागों की अंत्योदय एवं जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
महोत्सव में आज मथुरा-वृंदावन के कलाकार देंगे मनोहारी सांस्कृति प्रस्तुतियां
तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार 10 दिसंबर को मथुरा और वृंदावन के कलाकार गीता और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, जीओ गीता से नवीन अरोड़ा, संजीव दुआ व मीनाक्षी अरोड़ा, सतीश मस्तान, डा. ज्योत्सना यादव, पूनम यादव, सहित प्रबुद्ध समाज सेवी, अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव की झलकियां
गीता पुरम स्वागत द्वार पर नगाड़ा व बीन पार्टी ने किया मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत
बाल भवन परिसर में सुसज्जित ‘गीता पुरम’ में पहले दिन का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आर्य समाज द्वारा किए गए हवन यज्ञ से हुआ, जिसमें सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सर्वज के कल्याण के लिए आहुतियां डाली। इसके पश्चात मुख्य स्वागत द्वार पर नगाड़ा व बीन पार्टी के कलाकारों ने सभी आगंतुकों का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों व बीन की लहरी पर गर्मजोशी से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। ढोल-नगाड़ों व बीन की स्वर लहरियां गीता पुरम में आए आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर रही थी। आमजन ने ढोल-नगाड़ों की थाप व बीन की लहरी पर जमकर नृत्य किया और खूब मनोरंजन किया। प्राध्यापक सुधीर यादव द्वारा मंच संचालन के माध्यम से गीता आधारित श्लोकों तथा वर्तमान परिपेक्ष के संदर्भ में रखे गए व्यक्तव्यों का भी दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
प्रदर्शनी के माध्यम से दी ‘अंत्योदय’ को समर्पित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नागरिकों को गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने का अवसर भी मिला। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं। गीता जयंती महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को एक तरफ जहां प्रदर्शनी में अध्यात्म, संस्कृति व कला की झलक दिखाई दी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभाग नागरिकों को सरकार की ओर से लागू की गई ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं के लिए जागरूक किया गया।
विधायक ने ’बड़ी देर भई नंदलाला…’ भजन की प्रस्तुति देकर महोत्सव में बांधा समा
बाल भवन परिसर में शुरू हुए तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर विधायक ने सांस्कृतिक मंच से ’बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला… भजन की प्रस्तुति देकर महोत्सव में समा बांध दिया। विधायक द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन पर दर्शकों ने उनका साथ देते हुए उनके सुर में सुर मिलाया।
सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
गीतापुरम में प्रवेश करते ही बनाया गया पारंपरिक विरासत वाला सेल्फी प्वाइंट सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्राचीन समय की दैनिक जरूरतों से संबंधित आकृति से तैयार किया गए इस सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य अतिथि सहित दिन भर स्कूली बच्चों सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिक सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने अपने परिचितों के साथ जमकर खूब सेल्फी ली।
मुख्य मंच के सामने बनाई गई गीता जयंती महोत्सव की रंगोली रही आकर्षण का केंद्र
गीता जयंती महोत्सव के दौरान मुख्य मंच के सामने श्रीमद भगवत गीता पर आधारित रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। हर कोई इस रंगोली को देखकर मंत्रमुग्ध व मोहित नजर आया। इस रंगोली को बेहद कलात्मक प्रारूप में मनोहारी ढंग से बनाया गया है।
प्राचीन लोक कलाओं का संग्रह कर रही ‘हमारी विरासत-म्हारी रेवाड़ी
गीतापुरम में आयोजित की गई म्हारी विरासत म्हारी रेवाड़ी की स्टाल विलुप्त होती प्राचीन लोक कलाओं के संग्रह तथा लाइव पेंटिंग के चलते खूब जमी, जिसमें कलाकार अमन यादव ने महाभारत तथा लोक संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई।
फूलों की पौध को लेकर चर्चित रहा मृदुल आश्रय
गीतापुरम में मृदुल आश्रय नामक संस्थान द्वारा फूलों की निशुल्क पौधे वितरित की गई, पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर मृदुल आश्रय के इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। गीता जयंती महोत्सव के दौरान आमजन के साथ-साथ बच्चों ने भी स्टॉल से विभिन्न किस्मों के फूलों की पौध प्राप्त की।

 

 

नवंबर माह में सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रहे कार्डधारक 31 दिसंबर तक प्राप्त कर सकते हैं सरसों का तेल
पात्र लाभार्थियों को 19 दिसंबर तक मिलेगा नवंबर माह का गेहूं व बाजरा
रेवाड़ी, 09 दिसम्बर, अभीतक:- जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार ने बताया कि नवंबर 2024 के लिए माह के अंत तक पात्र कार्डधारकों को सरसों तेल और गेहूं व बाजरा अनाज का वितरण किया जाना था। गेहूं व बाजरा अनाज के लिए लाभार्थी 19 दिसंबर तक राशन की सरकारी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं जबकि सरसों तेल के लिए तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। उन्होंने सभी राशन कार्डधारक लाभार्थियों का आह्वान किया कि जो लाभार्थी नवंबर माह का सरसों का तेल नवंबर माह में प्राप्त करने से वंचित रह गए है वे सभी अपने-अपने क्षेत्र, वार्ड व गांव के डिपो धारकों से पीओएस मशीन के माध्यम से 31 दिसंबर तक सरसों तेल प्राप्त कर सकते हैं, जबकि माह नवंबर के गेहूं व बाजरा 19 दिसंबर तक संबंधित डिपो धारकों से प्राप्त किया जा सकता है।

समुद्र मंथन से जुड़ा है महाकुंभ का इतिहास – राजेश भाटिया
महाकुंभ मेले को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुआ बैठक का आयोजन
फरीदाबाद, 09 दिसम्बर, अभीतक:- हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है, जहां इसकी तैयारियों जोरों पर चल रही है। इसी उपलक्ष में श्री सनातन धर्म महाबीर दल के मुख्य कार्यालय के द्वारा सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रदेशों से आए हुए सनातन धर्म परिवार के सभी सदस्यों को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि पगड़ी बांधना बन्नूवाल बिरादरी की एक परंपरा भी रही है। श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने बताया कि हर बार की भांति अति उत्साह और जोश के साथ महाकुंभ की तैयारी की गई है और महाबीर दल की ओर से सभी सदस्यों और यात्रियों के लिए भोजन का रहने का एवं बिस्तर का उचित प्रबंध किया गया है एवं अन्य सभी यात्रियों के लिए 13 जनवरी 2025 से प्रभु इच्छा तक लंगर सेवा का प्रबंध भी किया गया है। महाबीर दल का सेवा शिविर 24 जनवरी से 5 जनवरी तक चलाया जाएगा। श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने फरीदाबाद की सभी संस्थाओं को महाकुंभ के बारे में बताने एवं स्वयं सेवकों को प्रयागराज भेजने का कार्यभार मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया को दिया तथा महंत स्वरूप बिहारी शरण ने सभी सदस्यों से 26 तारीख जनवरी 2025 की सुबह तक पहुंचने का आग्रह भी किया है। श्री सनातन धर्म महाबीर दल के महासचिव जनक राज बाबा ने पिछले कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इससे पूर्व दो बार हमारी संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत जी के नेतृत्व में प्रयागराज में अपनी सेवा दे चुकी है। श्री सनातन धर्म महाबीर दल के महामंत्री सतवंत सिंह सूदन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी हमारी संस्था को प्रयागराज के सेक्टर 15 तुलसी मार्ग पर ही स्थान अलाउड किया गया है। स्थान का चार्ज लेने हेतु मंत्री पवन कपिल श्री सनातन महाबीर दल के प्रबंधक अरुण शर्मा जी के साथ जाकर लेंगे तथा अगली टीम सुभाष खुंगल, ईश्वर चंद शर्मा-मंत्री, पटियाला, सुरेश पाल-ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी राजपुरा के नेतृत्व में दिसंबर के अंत में प्रयागराज जाएगी जो वहां पर आगामी मेले हेतु सभी तैयारियों को पूर्ण करेंगी। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म मार्केट नंबर 1 के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि, समुद्र मंथन से जुड़ा है महाकुंभ का इतिहास हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है। इस दौरान दुनिया भर के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करती है। ऐसा माना जाता है की महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान मात्र करने से ही व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि असुरों और देवताओं में अमित को पाने के लिए 12 दिनों तक भयंकर लड़ाई चली थी और यह 12 दिन मनुष्य के 12 साल के समान माना जाता है। इसी वजह से 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है और ब्रह्मा जी ने पहला यज्ञ इसी स्थान पर किया था इसी कारण महाकुंभ का मेला यहीं पर लगाया जाता है। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी संस्थाओं से अपील की की जो भी संस्था के सेवक प्रयागराज में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो कृपया करके मंदिर में प्रधान जी से संपर्क करें। इस कार्यक्रम में अजय भारद्वाज नितिन शर्मा राजकुमार चैधरी बंसीलाल कुकरेजा प्रीतम भाटिया सतीश कपूर अजय शर्मा अनिल चावला सचिन भाटिया गगन अरोड़ा रिंकल भाटिया अनिल अरोड़ा गौरव गुलाटी आशीष अरोड़ा प्रेम बब्बर रविंद्र गुलाटी अमित नरूला सुमित भाटिया जतिन मलिक राकेश खन्ना अरविंद शर्मा राजू भाटिया विजय अरोड़ा गगन भाटिया अनुज नागपाल भीमसेन गेरा व फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाएं एवं पंजाब, राजस्थान, यूपी, दिल्ली आदि प्रदेशों से श्री सनातन धर्म महाबीर दल परिवार के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया और महाकुंभ के मेले को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने हेतु आश्वासन दिया।

 

बिजली निगम परिसर में भंडारा 10 को
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के सामने
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- बिजली विभाग झज्जर के कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारी प्रदीप ने बताया कि मंगलवार को प्रात रू 9 बजे हवन के बाद हनुमान जी को भोग लगाकर 11 बजे से प्रसाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर नौवें हनुमान जी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें। कहा कि समस्त बिजली कर्मचारी बिजली बोर्ड काम्पलेक्स झज्जर के सहयोग से भंडारे का आयोजन निगम परिसर में किया जाता हैं।

गुरुजी का पंचकोष प्रणाली से पढ़ाने का प्रशिक्षण पूर्ण
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- सोमवार को राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। यह कार्यक्रम पूर्णतया निपुण हरियाणा का बालवाटिका- 3 पर आधारित कार्यक्रम है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना, जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर डॉ0 सुदर्शन पूनिया, खंड शिक्षा अधिकारी श्री रूपेश नांदल मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को खेल खेल में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया, उन्होंने अध्यापकों को बताया कि शिक्षण सबसे श्रेष्ठ एवं पुनित कार्य है। श्री सुदर्शन पूनिया ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के तहत शिक्षक पंचकोष एवं पंचादी प्रणाली से नन्हें- मुन्नों को पढ़ायेंगे, उन्होंने नियमित शिक्षक संदर्शिका, साप्ताहिक मूल्यांकन एवं अभ्यास पुस्तिका का प्रयोग करने का महत्व बताया। खंड शिक्षा अधिकारी जी ने कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों द्वारा मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया पर सबको बधाई दीं , आगे भी इसी तरह कार्य करने का प्रोत्साहन किया। ज्ञत्च् की भूमिका में ठत्च् मंजेश, ठत्च् सोनिया और मीना भी मौजूद रहीं जिन्होंने रोमांचक गतिविधियों से प्रभावी सत्रों का समापन किया। खंड स्तर पर देखरेख श्री प्रदीप, चाप सिंह, सत्यवान, संदीप, दिनेश, रेखा द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड स्तर पर लगभग 40 विभिन्न सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों एवं 5 मेंटर के लिए चल रहा है।

एल. ए. स्कूल में प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए एक दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित करवाए गए
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए एक दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित करवाए गए। इन स्पोर्ट्स इवेंट्स में क्लास फर्स्ट से फिफ्थ क्लास के बच्चों भाग लिया। सबसे पहले स्कूल मैनेजमेंट सदस्य जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया व नीलम दहिया ने मिलकर माँ सरस्वती के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राइमरी विंग एचओडी पुष्पा यादव ने तैयार की। इस कार्यक्रम में लेमन रेस, हर्डल रेस, शेक रेस, रिले, बेलून रेस, हॉपिंग रेस आयोजित की गईं। सबसे पहले क्लास फर्स्ट 50 मीटर रेस में कनिष्का, पुलकित,रैना, लक्षित, रूही, रिधम, कुश व काव्या यादव, क्लास सेकिंड 50 मीटर रेस दिव्यांशी, तनिष्क, अंश, वंदिता, युवी, रक्षित, रुद्राक्ष, स्नेह, यश व नवनीत क्लास थर्ड 100 मीटर रेस में निधि, सीरत, लक्ष, संस्कार, पुनीत, मानवी, सरिया, हर्ष, आयान व नेहा,कक्षा फोर्थ 100 मीटर रेस में निधि, देव, रक्षित, हिमानी,भव्य, नक्ष, आरती, हिमांशी, वरुण, विभोर व देवांश, कक्षा फिफ्थ से 200 मीटर रेस में काव्यांश, प्रार्थना, दिशांत, तन्वी, आदि, चेतना व हार्दिक ने प्रथम स्थान लेकर कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने प्राइमरी विंग के सभी बच्चों के खेल व अनुशासन के साथ उनके टीचर की तारीफ की। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत ने अपने हाथों से विजेता बच्चों को मैडल प्रदान किए। स्कोरर की भूमिका अशोक पवार ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य प्रीति गुलिया व जितेंद्र ने किया।

किसी कारण से अगर बच्चा लापता हो जाए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए उनकी हिफाजत करना हमारा दायित्व है। भागदौड़ भरे जीवन में व्यक्ति की व्यस्तता बढ़ गई है। कई बार बच्चे घर से बाहर खेलते रहते हैं। वह खेलते खेलते या तो कहीं चले जाते है या फिर उनको किसी व्यक्ति द्वारा बदनीयती से उठाने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में परिजन खुद तो प्रयास करें ही, लेकिन सबसे पहले इसकी सूचना डायल 112 या 1091 हेल्प लाइन या फिर नजदीकी चैकी, थाने में सूचना दे। सूचना मिलने पर जिला पुलिस तुरंत एक्शन लेगी, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। झज्जर जिला निवासी यदि किसी का नाबालिग बच्चा अचानक गुम हो जाए तो उसकी सूचना बिना देरी किए पुलिस को दी जाए। ताकि समय रहते समुचित कार्रवाही करके किसी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से बचते हुए गुमशुदा बच्चे की सकुशल बरामदगी की जा सके। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश व सकुशल बरामदगी बारे कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बच्चों की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि झज्जर जिला निवासी किसी भी व्यक्ति का कोई नाबालिग बच्चा यदि संदेहजनक परिस्थितियों में गुम हो जाए व तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए, ताकि समय रहते गुमशुदा बच्चे की बरामदगी के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल अपराध रोकने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति बच्चों की गुमशुदगी के संबंध में अपने नजदीकी थाना, चैकी या पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 112 या 1091 पर सूचना दे सकता है। जिस पर गुमशुदा की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा बिना देरी किए कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाहों अथवा बिना किसी वक्त की बर्बादी के बच्चे की गुमशुदगी के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि किसी अप्रिय घटना होने से पहले ही गुमशुदा बच्चे को बरामद किया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की गुमशुदगी के कारण किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहें। किसी तरह के बहकावे में न आएं। उन्होंने जिला के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर निगरानी रखे , यदि किसी कारणवश बच्चा गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे तथा गुमशुदा बच्चे की तलाश व बरामदगी के संबंध में स्थानीय पुलिस का सहयोग किया जाए।

 

मादक पदार्थ 12 किलो 480 ग्राम गांजा के साथ चार आरोपी काबू
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ चार आरोपियों को थाना बेरी के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि स्पेशल स्टाफ झज्जर की एक टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि खुशीराम निवासी बास जिला हिसार, टिंकू निवासी इमलीगढ़ जिला रोहतक, जयवीर व दौलत दोनों निवासी भैणी भेरो जिला रोहतक नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं।वह कलानौर बेरी रोड पर ग्रीन वैली होटल के नजदीक गांजा लिए हुए खड़े हैं। स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलबीर की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त पते पर पहुंची तो वहां पर दो मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई दी। जिन पर दो-दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम खुशीराम, टिंकू ,जयवीर दौलत बताया। पकड़े गए चारो के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनको चेक किया गया तो मादक पदार्थ गांजा मिला। जिनका वजन करने पर 12 किलो 480 ग्राम पाया गया। पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार टिंकू ,जयवीर व दौलत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वही खुशीराम को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

जगन्नाथ यूनिवर्सिटी कबलाना के विद्यार्थियों को किसी प्रकार का नशा न करने व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में यातायात पुलिस ने किया जागरूक
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- सोमवार को झज्जर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक नरेश संधु ने जगन्नाथ यूनिवर्सिटी कबलाना झज्जर के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान यातायात प्रभारी ने विद्यार्थियों को नशा करने पर होने वाली सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से जहां हमारे शरीर का नाश होता है वही समाज में हमारी छवि भी खराब होती है और हमें धन की हानि भी होती है। जितनी मेहनत करके हमारे माता-पिता पैसा कमाते हैं और हमारी पढ़ाई पर लगा रहे हैं वे हमसे बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। हम लोग बहुत मेहनत करके पैसे कमाते हैं परंतु पैसों को हम कुछ समय में ही नशे में बर्बाद कर देते हैं। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। वे अपने पिता को हर दम नशे में देखकर अपने आप को समाज में हिन महसूस करते हैं। उन्होंने आगे बताते हुए कहां की हमारे परिजन हमें बहुत उम्मीद के साथ पढ़ने के लिए भेजते हैं हमें उनकी उम्मीदों को तोड़ना नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपका कोई साथी नशा करता है तो उसे समझाएं और उसकी नशा छुड़ाने में हर तरह से सहायता करें। उसकी बात को सार्वजनिक न करके उसे नशे के दुष्प्रभाव के बारे में समझाएं और उसका नशा छुड़ाने में उसकी हर तरह से सहायता करें। अगर आपको कहीं पर भी नशे की खरीद फिरौत करने की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे या हमारे हेल्पलाइन नंबर 112 पर इसकी सूचना दें।इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने और दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनना और नशे में वाहन न चलाने यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रोफेसर वीवीवी प्रसाद राव, प्रोफेसर पूनम मलिक, प्रोफेसर वरुण अरोरा, डॉ कुसुम, डॉक्टर नेहा भट्ट,आचार्य कुलदीप व अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।

अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 09 दिसम्बर, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कर्ण नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए बेरी बहादुरगढ़ रोड बाईपास बहादुरगढ़ फ्लाईओवर के नीचे खड़ा हुआ है। जिस गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की पुलिस टीम ने शक की बिना पर एक व्यक्ति को उपरोक्त स्थान से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान करण निवासी कसार जिला झज्जर के तौर पर की गई है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इंडो अमेरिकन स्कूल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढा से कक्षा नौवीं से बाहरवी तक के छात्रों ने इंडो अमेरिकन स्कूल में भ्रमण किया। जिस दौरान उन्होंने इंडो अमेरिकन स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने मिलकर खेलो में भाग लिया और शैक्षिक विषयों पर चर्चा की। इस मिलन समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड्डा से श्रीमती पूनम कुमारी पी.जी.टी संस्कृत तथा श्री ललित कुमार पी.जी.टी इतिहास उपस्थित रहे। मिलन कार्यक्रम के दौरान आयोजित खेलों में आरती बाहरवी कक्षा, नैंसी दसवीं, सुहानी नौवीं, जयदेव बाहरवी, जतिन बाहरवी और प्रवेश दसवीं से आदि ने खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक श्री बिजेंद्र कादयान ने सभी छात्र-छात्रों का हौसला बढ़ाया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की प्रशंसा की।


गंगा इंस्टीट्यूट कबलाना में पेरंटस टीचर्स मीटिंग का आयोजन
अनुशासित होने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें विद्यार्थी – प्रो. अमन अग्रवाल
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडं मैनेजमैंट, कबलाना में इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन और मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों के साथ पेरंटस टीचर्स मीटिंग (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन किया गया। इस मींटिग में बड़ी संख्या में अभिभावक संस्था में पहुचें, जहां पर उन्होनें विभिन्न विभागाध्यक्षों व प्राध्यापकों से मिलकर अपने बच्चे के अध्ययन के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।संस्था के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अमन अग्रवाल ने सभी को इस मीटिंग में शामिल होने पर संबोधित किया और विद्यार्थियों को अपने विषय में पारंगत होने, अनुशासित होने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया व अभिभावकों का संस्थान में आने पर आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर (डॉ.) अमन अगरवाल ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों के साथ पेरंटस टीचर्स मीटिंग का आयोजन करते रहेगें। इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार इंजी. विवेक अरोड़ा, विभागाध्यक्ष डा. नीतिन कुमार, इंजी. जोगिन्द्र सिंह, डॉ. राकेश जून, डॉ. पूनम हुड्डा, डॉ. अनुराग जैन, इंजी. विवेक खोखर, इंजी. जितेन्द्र नरवाल, इंजी. वीरेंदर राणा व इंजी. जितेंदर शेरिया के अलावा अन्य सभी विभागों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

एच डी स्कूल में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झज्जर, 09 दिसम्बर, अभीतक:- एच डी स्कूल बिरोहड़ में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण से की गई, जिसके बाद सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में निदेशक बलराज फौगाट ने बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर आधारित संविधान दिया, जो आज भी हमारे समाज का मार्गदर्शन करता है। उनका जीवन एक प्रेरणा है, जो हमें जातिवाद, भेदभाव और असमानता से ऊपर उठकर समाज में एकता और समानता की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम में प्राचार्या नमिता दास ने बाबा साहब के विचारों को छात्रों के बीच फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों के कारण ही आज भारतीय समाज में अनेक सकारात्मक बदलाव आए हैं। कार्यक्रम के समापन पर उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने कहा कि आज हमें बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के साथ ही, डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए।

 

टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ करना होगा काम – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिला में 100 दिन तक चलने वाले ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान का किया शुभारंभ
टीबी मुक्त भारत’ के तहत जिलाभर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को किया जाएगा कवर
सभी के सहयोग व एकजुटता से ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ – विधायक लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी, 09 दिसम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से टीबी यानी टयूूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। इसके साथ-साथ स्लम एरिया, ईंट भट्टे, मजदूर कॉलोनियों पर फोकस किया जाए ताकि कोई भी टीबी रोग पीड़ित उपचार से वंचित न रहे। देश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ सफल होगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शनिवार को जिला में 100 दिन तक चलने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान में शामिल मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पंचकूला से 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। विधायक लक्ष्मण ङ्क्षसह यादव ने कहा कि हम सबको मिलकर टीबी के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी रोग मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश से टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीबी रोग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है तथा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन को सरकार द्वारा टीबी रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाए ताकि कोई भी टीबी रोगी उपचार या सुविधाओं से वंचित न रहे। विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है। क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। टीबी रोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना। देश में टीबी के फैलने का मुख्य कारण इस बीमारी के लिए लोगों का सतर्क व सचेत न होना और इसे शुरुआती दौर में गंभीरता से न लेना है। टीबी किसी को भी हो सकता है, लेकिन नियमित दवा के सेवन से यह ठीक भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैंप में टीबी के प्रति जागरूकता वाले बैनर, पोस्टर तथा पंपलेट का वितरण करना चाहिए। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रवेश द्वार पर टीबी से जागरूकता के लिए बोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में टीबी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन यह लक्ष्य तभी पूरा हो पाएगा, जब लोग इसके प्रति जागरूक होंगे और सही दवा लेते हुए पूरा इलाज करवाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व विधायक डा. कृष्ण कुमार का स्वागत करते हुए जिला में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी भारत मुक्त अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि टीबी उन्मूलन अभियान 100 दिन तक जिलाभर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीबी के मरीजों की टीबी से संबंधित बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन जांच, बलगम सैंपल जांच की सुविधा मौके पर ही उपलब्ध करवाएगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उनकी एआई स्पोर्टिड एक्स-रे रिपोर्ट जनरेट होगी। जिला टीबी अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि सिर्फ खांसी ही टीबी का लक्षण नहीं है। टीबी के और भी कई लक्षण हो सकते हैं जैसे बलगम वाली खांसी, बलगम में खून आना, थकान, पुरानी बीमारी, रात में पसीना आना, वजन में गिरावट, हाल ही में हुए शारीरिक बदलाव, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ होना, सीने में दर्द, बुखार आदि। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि टीबी की शीघ्र ही पहचान कराएं पौष्टिक आहार खाएं। समय पर संपूर्ण इलाज करवाएं। टीबी के लक्षण दिखने पर किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त जांच करवांएं।

अमूल प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का मूल्यांकन करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया मिल्क प्लांट का दौरा
रेवाड़ी, 09 दिसम्बर, अभीतक:- दुग्ध क्षेत्र में अग्रणी कंपनी अमूल सहकारिता ब्रांड का स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमूल प्लांट में दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग और वेस्ट मैनेजमेंट का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अमूल के अधिकारियों से पशुओं के गोबर और प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने परिसर का निरीक्षण करते हुए प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का मूल्यांकन किया। मिशन उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि अमूल प्लांट का विकास क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हजारों किसान जुड़े हुए हैं। हमें इस प्लांट को और भी विकसित करने के लिए काम करना होगा। उन्होंने प्लांट के अधिकारियों को कहा कि किसान और समाज के हित में वे गोबर के निस्तारण हेतु हरियाणा में भी कोई प्रोजेक्ट स्थापित करें ताकि इसका समाज हित में उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि गोबर की समस्या को हल करने में अमूल अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने प्रबंधन से प्लांट में सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए काम करने की बात कही। यह निरीक्षण अमूल प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का मूल्यांकन करने के लिए किया गया था। इस दौरान उनके साथ स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा, लॉजिस्टिक हेड वीपी सिंह, महेन्द्र कुमार सिक्योरिटी हेड, आशीष कुमार प्रोडक्शन हेड, शिव चरण प्रोडक्शन इंचार्ज, एसडीओ पॉल्यूशन बोर्ड प्रवीण कुमार, असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियरिंग विंग एचएसआईअउईडीसी धारूहेड़ा सोनू मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *