Haryana Abhitak News 10/12/24

इंडो अमेरिकन के विद्यार्थी सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में रहे प्रथम
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर के दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। 5 दिसंबर को गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होने वाली ब्लॉक लेवल सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में कक्षा छठी से परी मिश्रा ,कक्षा सातवीं से देवांश और कक्षा आठवीं से हर्षल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित किया है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है, जिससे बच्चे का चहुंमुखी विकास हो सके। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने परी मिश्रा, देवांश और हर्षल को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और कहा जीवन अमूल्य है इसलिए हमें अपना व अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए।

एल. ए. स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर सुंदर कांड पाठ का किया गया शुभ आयोजन
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर सुंदर कांड पाठ का शुभ आयोजन किया गया। लिपिक अमित शर्मा, संस्कृत प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री, गोपाल कौशिक, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में संगीत मय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया,अनीता गुलिया व नीलम दहिया के नेतृत्व में यह शुभकार्य सम्पन्न हुआ। स्कूल मैनेंजर ने बताया की अब पूरा भारत राममय हो चुका है, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज स्कूल से यह पावन कार्य किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की मार्गशीर्ष की शुक्ल पक्ष दसवीं को मंगलवार के शुभावसर पर स्कूल प्रांगण में भगवान हनुमान जी का सुंदरकांड पाठ करवाया गया। भगवान हनुमान जी से बल, बुद्धि प्राप्ति के लिए स्कूल में सभी बच्चों की मौजूदगी में सुंदरकांड का पाठ पूरा किया गया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापकगण ने मौजूद रहकर सुंदर कांड के पाठ में चैपइयों का उच्चारण किया व पाठ समापन पर सभी अध्यापकों व बच्चों के लिए प्रसाद वितरण करवाया गया।

बेरी नगर पालिका मतदाता सूची का पुन निरीक्षण कार्य शुरु
17 दिसंबर को होगा वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
23 दिसंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे दवे व आपत्ति
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- बेरी नगर पालिका मतदाता सूची के पुन निरीक्षण प्रक्रिया के संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने उपायुक्त प्रदीप दहिया व संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में इन चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने कहा कि नगर पालिका बेरी के लिए मतदाता सूची के पुन निरीक्षण नोटिफिकेशन जारी हो चूकी है। विधानसभा आम चुनाव 2024 मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। डीसी ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को इन वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे में आपत्तियां मांगी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे। आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इसके बाद 3 दिसंबर तक दावे व आपत्तियों का निपटारा करते हुए 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बैठक में डीएमसी परवेश कादियान, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, नगर पालिका सचिव ललित गोयल के अलावा शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।
इन जगहों पर देख सकते हैं ड्राफ्ट मतदाता सूची
उपयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरी नगर पालिका की मतदाता सूची विभिन्न कार्यालय प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालय में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है। उन्होंने बताया कि यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका के सचिव के कार्यालय, एसडीएम कार्यालय संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी। इसके अलावा वोटर नगर पालिका बेरी में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।

गीता महोत्सव के दूसरे दिन गीतापुरम में गूंजी श्रीमद्भागवत गीता की शिक्षाओं की गूंज
विश्व विख्यात शख्सियतों ने भी गीता ज्ञान को जीवन में अपनाया: एडीसी
जीवन को अंधेरे से प्रकाश की तरफ से जाता है गीता ज्ञानः एडीसी बोली
सेमिनार में विख्यात वक्ताओं ने रखे गीता ज्ञान पर विचार, दर्शकों ने पूछे सवाल
गीतापुरम में दिखा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक श्रद्धा का संगम
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ भव्य और पारंपरिक ढंग से हुआ। गीतापुरम के प्रांगण में दिनभर गीता के संदेशों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रेरित और मंत्रमुग्ध किया। महोत्सव के दूसरे दिन भी लोगों की शानदार भागीदारी रही। मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी सलोनी शर्मा ने महोत्सव में शिरकत की सबसे पहले प्रदर्शनी का रिबन काटते हुए उद्घाटन किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद एडीसी ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। गीता महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय परंपराओं का निर्वाह करते हुए हवन-यज्ञ के साथ हुई। वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज ने पूरे वातावरण को पवित्र और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। हवन-यज्ञ में एसडीएम बादली सतीश यादव व नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का बीन, ढोल व नगाड़ों की लोक धुनों के साथ मुख्य अतिथि का शानदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने गीता महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से गीता महोत्सव हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा रहा है, ये देशवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। गीता के श्लोक जीवन को सही दिशा देते हुए अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव जैसे आयोजनों के जरिए गीता के संदेश वैश्विक स्तर पर समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, महान संत व विचारक मदन मोहन मालवीय, स्वामी ज्ञानानंद, अरबिंदो घोष, सुनीता विलियम्स, इमरसन, हेनरी डेविड आदि विश्व की महान शख्सियतों ने भी गीता ज्ञान का महत्व समझा व उसे अपने जीवन में लागू किया। एडीसी ने कहा कि गीता के श्लोकों में जो ज्ञान बसा है वह जीवन में जन्म से लेकर आखिर तक मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा हम ऐसे आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों से जो सीख कर जाते हैं वह महत्वपूर्ण है। एडीसी ने कहा कि गीता का अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाता है और आज के आधुनिक समय में गीता का दिव्य ज्ञान जीवन का बेहतर रास्ता दिखाते हुए उन्नति के मार्ग खोलता है। गीता महोत्सव के दूसरे दिन भी अनेक सांस्कृतिक व अध्यात्मिक प्रस्तुतियों देखने मिली। लोक नृत्य, भजन और अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को अविस्मरणीय अनुभव से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में दीपक कपूर एंड पार्टी ने अध्यात्मिक नृत्य और संगीत के माध्यम से माहौल को और भी जीवंत बना दिया। मास्टर महेंद्र द्वारा प्रस्तुति, सरस्वती शिशु मंदिर बेरी का एक नृत्य, राधा कृष्ण महारास आदि अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां रही। इसके अलावा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया व स्टॉल्स पर अपने प्रकार की जानकारी दी।
गीता पर आधारित सेमिनार में हुआ वैचारिक आदान-प्रदान
महोत्सव में गीता पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया, जो गीता आधारित ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान का केंद्र बिंदु बना। सेमिनार एसडीएम सतीश यादव के दिशा-निर्देशन में सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में बलबीर हुड्डा, प्रारंभ के निदेशक ऋषि गोयल, रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ एचसी यादव, डॉ एसएन शर्मा, प्रो सुदेश कुमारी, आचार्य अरविंद पुरी गार्गी सहित अनेक प्रतिष्ठित विद्वानों और प्रबुद्ध वक्ताओं ने भाग लिया, जिन्होंने श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों की गहरी व्याख्या की और उनके जीवन में महत्व को समझाया। इस दौरान गीता के कर्म सिद्धांत, योग और जीवन प्रबंधन से संबंधित विषयों पर जोर दिया गया। इस अवसर पर, दर्शकों को गीता से संबंधित अपने प्रश्न पूछने का अवसर मिला। वक्ताओं ने उन सवालों के उत्तर देकर गीता के गूढ़ संदेशों को सरल और प्रभावी ढंग से समझाया। विशेषकर युवाओं और छात्रों के लिए यह सेमिनार जीवन के जटिल मुद्दों पर नई दृष्टि प्रदान करने वाला रहा।
आज गीता महोत्सव में लोकप्रिय कलाकार देंगे प्रस्तुति
गीता महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। महोत्सव में अनेक सांस्कृतिक व अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार जोगिंद्र कुंडू, दीपक कपूर एंड पार्टी, गणेश एंड पार्टी, रामवीर आर्यन एंड पार्टी, निर्मल, सचिन, नटराज वेल्फेयर आदि जाने माने कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। इसके अलावा महाभारत नाटक मंचन, सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा संवाद, श्लोकाच्चार, रागिनी, ग्रुप डांस सहित अनेक दर्शनीय प्रस्तुति देखने को मिलेगी। गीता महोत्सव के तीसरे दिन महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी कलाकारों व टीमों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आज शहर में निकलेगी शोभायात्रा
गीता महोत्सव के तीसरे दिन शहर में भव्य गीता शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगी। शोभायात्रा में पारंपरिक लोक नृत्य, बीन पार्टी, नगाड़ों और ढोल-ताशों की गूंज शहर को अध्यात्मिक व सांस्कृतिक रंग में सराबोर कर देगी। शोभा यात्रा में गीता के आदर्शों और हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि शहरवासियों को सांस्कृतिक गर्व का अनुभव कराएगा। शहर के कुलदीप चैक से शुरु होते हुए शोभा यात्रा महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में पहुंचेगी।

 

अवैध कॉलोनी काटने के मामले में कार्रवाई, पाटोदा गांव में मुस्तिल नंबर 30//18,19 जमीन की बिक्री पर रोक
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन ने भूमाफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए झज्जर तहसील के पाटोदा गांव में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। विकसित करने के प्रयासों को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने कार्रवाई करते हुए संबंधित खसरा नंबरों पर जमीन की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। संपत्ति लेनदेन पर पूर्ण प्रतिबंध डीटीपी ने जानकारी दी कि पाटोदा गांव के मुस्तिल नंबर 30ध्ध्18,19 जमीन पर सेल्स डीड, एग्रीमेंट ऑफ सेल, फुल पेमेंट एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी जैसी सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों को भूमि से जुड़े किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाना और अवैध कॉलोनीकरण पर रोक लगाना है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि खरीदते समय पूरी सतर्कता बरतें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी जांच करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि भूमि वैध है। प्रशासन का यह कदम जिले में अवैध कॉलोनी करण को खत्म करने और नियोजित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस्कॉन मंदिर में महाआरती के दौरान उपस्थित एसडीएम, डीआईपीआरओ व अन्य गणमान्य व्यक्ति।

इस्कॉन मंदिर में महाआरती के साथ हुआ गीता महोत्सव के दूसरे दिन का दिव्य समापन
इस्कॉन मंदिर में आयोजित महाआरती से अलौकिक हुआ वातावरण
बहादुरगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन का भव्य समापन बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर में महाआरती के आयोजन के साथ आध्यात्मिक और भक्ति के अलौकिक वातावरण में हुआ। प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में आयोजित महाआरती ने पूरे माहौल को श्रद्धा और भक्ति की भावना से भर दिया। महाआरती में प्रशासन की तरफ से एसडीएम परमजीत चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार शामिल हुए व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा शामिल हुए। दीपों की जगमगाहट और भक्तिमय संगीत के बीच आयोजित महाआरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गीता महोत्सव के तहत इस्कॉन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाआरती संपन्न हुई, जिससे मंदिर का वातावरण दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हो उठा। महाआरती के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों और गीता के श्लोकों के साथ एक अद्भुत भक्ति रस में डूबे नजर आए। इस अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि गीता महोत्सव न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखता है,बल्कि समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने गीता महोत्सव की सराहना करते हुए बीते कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन ने हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में गीता के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार होता है। महाआरती के भव्य आयोजन ने गीता महोत्सव के दूसरे दिन को अद्वितीय बना दिया। महाआरती के दौरान इस्कॉन मंदिर का वातावरण दीपों की जगमगाहट, मंत्रोच्चारण, और भक्तिमय भजनों से गूंज उठा। इस अवसर पर दिनेश शेखावत, नुकुल कौशिक, रमेश आर्य, सुनील कौशिक, रमेश राठी, विनोद प्रजापति, नित्यानंद आश्रय दास मंदिर अध्यक्ष सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

समाधान शिविर में एडीसी सलोनी शर्मा ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
समाधान शिविर में जनता की शिकायतों का हो रहा मौके पर समाधान
शासन-प्रशासन की पारदर्शिता का प्रतीक बना समाधान शिविरः एडीसी
समाधान शिविर में दर्ज हुईं 21 शिकायतें, जनता को मिली त्वरित राहत
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने मंगलवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिले में विभिन्न स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में 21 शिकायतें दर्ज हुई। एडीसी ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है। मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित हुए समाधान शिविर में फसल बीमा योजना का लाभ लेने, सरकारी स्कूल के समक्ष गंदगी, अवैध कब्जा हटवाने, सड़क निर्माण, जमीन रिकॉर्ड सही करवाने, वॉटर कनेक्शन बिल सही करवाने आदि मामलों में शिकायतें दर्ज हुई। इसके शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़, नगर पालिका बेरी में भी समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
समाधान शिविर का सकारात्मक प्रभाव
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर का समाज पर सकारात्मक प्रभाव है। नागरिक इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं और आए दिन शिविरों में अपनी शिकायतों का समाधान प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के आयोजन जैसे महत्वपूर्ण प्रयास प्रशासन की कार्यक्षमता और जिम्मेदारी में भी सुधार करता है। इस प्रयास से शासन प्रशासन में न केवल जनता का विश्वास बढ़ रहा है, बल्कि यह सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
समाधान शिविर का अर्थ है समस्याओं का मौके पर ही निदान
उन्होंने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर को पूरी गंभीरता से लें, शिविर का उद्देश्य मौके पर ही शिकायतों का समाधान करना है। शिकायतों के समाधान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी व लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उपमंडल स्तर पर भी आयोजित हो रहे हैं शिविर
एडीसी ने बताया कि जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने संबंधित उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में भी शिकायतों के समाधान के लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरी, बहादुरगढ़ व बादली तीनों उपमंडल में जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की शिकायतें सुनी जाती हैं। इसके अलावा नगर परिषद झज्जर, बहादुरगढ़ व नगर पालिका बेरी में भी समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।

बेरी स्थित मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते एसडीएम रविन्द्र मलिक।

त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मुख्य आधार: एसडीएम
बेरी नगर पालिका क्षेत्र की वोटर लिस्ट को लेकर एसडीएम रविंद्र मलिक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
17 दिसंबर को होगा वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन’
बेरी, 10 दिसम्बर, अभीतक:- एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मुख्य आधार है, जिससे निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है। एसडीएम मंगलवार को बेरी नगरपालिका क्षेत्र की मतदाता सूचियों के प्रारूप व प्रकाशन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेरी नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूचियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 मतदाता सूची को आधार मानकर नपा चुनाव की मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को इन वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे में आपत्तियां मांगी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे।
आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इन जगहों पर देख सकते हैं ड्राफ्ट मतदाता सूची’
एसडीएम रविन्द्र मलिक ने बताया कि बेरी नगर पालिका की मतदाता सूची विभिन्न कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालय में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है। उन्होंने बताया कि यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, नगर पालिका सचिव कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, बीडीपीओ कार्यालय बेरी व रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी। इसके अलावा वोटर नगर पालिका बेरी में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती है । उन्होंने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में तहसीलदार जयवीर बुधवार, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, बीडीपीओ राजाराम, बीईओ अशोक कादियान, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला के अलावा स्थानीय शहरी निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति में राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रेखा शर्मा ने नामांकन किया दाखिल
प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं को सशक्त करने का कर रहे काम – मुख्यमंत्री
कांग्रेस व अन्य दल किसानों के नाम पर राजनीति ढूंढ रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण – नायब सिंह सैनी
कांग्रेस सरकार अपने राज्यों में किसानों की शत-प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदने का करे काम- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा में राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा शर्मा ने आज अपना नामांकन हरियाणा विधानसभा में दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा को सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली, कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, श्री महीपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चैधरी, कुमारी आरती सिंह राव, राज्य मंत्री श्री राजेश नागर और श्री गौरव गौतम सहित विधायकगण और भाजपा नेता उपस्थित थे। नामांकन प्रक्रिया के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार के विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसके लिए आज श्रीमती रेखा शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने श्रीमती रेखा शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि वे पार्टी की बहुत सीनियर नेता है और वह लंबे समय से धरातल पर पार्टी को मजबूत करने का काम करती रही हैं। पूर्व में वे महिला आयोग की चेयरपर्सन भी रही हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता को राज्यसभा में भेजने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती रेखा शर्मा राज्यसभा में हरियाणा का पक्ष मजबूती से रखेंगी, जिसका हरियाणा को बहुत लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं को सशक्त करने का कर रहे काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं को सशक्त करने के लिए काम कर रहे हैं, नई योजनाएं और नीतियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को ही प्रधानमंत्री ने पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत की है, जिसका महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा। इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वे और सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर किये जा रहे कार्यों की बदौलत ही भाजपा को महिलाओं का सहयोग और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार भी महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। स्वयं सहायता समूह, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, महिला उद्यमी इत्यादि योजनाओं से महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले नारी शक्ति वंदन बिल को पास किया। इससे अब महिलाएं भी देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।
कांग्रेस व अन्य दल किसानों के नाम पर राजनीति ढूंढ रहे, जो दुर्भाग्यपूर्ण
किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारे आदरणीय है। मैं भी एक गरीब किसान का बेटा हूं, मुझे किसानों की समस्याओं का पता है। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने एक गरीब किसान के बेटे को हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों को सशक्त और मजबूत करने का काम किया है। जबकि कांग्रेस व अन्य दल किसानों के नाम पर राजनीति ढूंढ रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस सरकार अपने राज्यों में किसानों की शत-प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदने का करे काम
श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ये दुष्प्रचार किया कि भाजपा सरकार एमएसपी बंद कर देगी। जबकि सच्चाई तो ये है कि एमएसपी बंद नहीं हो रही, कांग्रेस की दुकानदारी बंद हो रही है और जब दुकानदारी बंद होती है तो पीड़ा होती है। इसलिए ऐसा दुष्प्रचार होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसानों की शत-प्रतिशत फसल को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री हर वर्ष फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार है। कांग्रेस अपनी सरकार को कहे कि अपने राज्यों में किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने का काम करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के किसानों को आश्वस्त करें कि उनकी फसल एमएसपी पर खरीदने का काम करेंगे।
हिसार एयरपोर्ट जल्द होगा शुरू
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का काम अंतिम चरणों में है और यह जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस एयरपोर्ट के संचालित होने से हिसार के आसपास इंडस्ट्रियल हब बनने सहित विकास के अन्य कई रास्ते खुलेंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और इस क्षेत्र को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान को भी बड़ा फायदा होगा।

 

हरियाणा में श्हर घर – हर गृहिणी योजना लेकर आई महिला सशक्तिकरण का पैगाम
अब तक कुल 12 लाख से अधिक महिलाओं ने कराया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
पारम्परिक खाना पकाने के संसाधनों को छोड़, एलपीजी अपनाएं महिलाएं – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता राज्य मंत्री राजेश नागर
बीपीएल और अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 500 रुपए में मिल रहा सिलेंडर
गांव गांव से महिलाओं ने दिए खुशहाली के सन्देश
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से चलाई गई श्हर गृह – हर गृहणीश् योजना खाना पकाने के लिए स्वच्छ और सुघड़ समाधान प्रदान कर रही है। इस योजना ने राज्य की महिलाओं के मुख पर मुस्कान बिखेर दी है। राज्य की महिलाएं आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पांच सौ रुपए में सब्सिडी पर सिलेंडर प्राप्त कर रही हैं। अब तक कुल साढ़े 12 लाख से अधिक महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं और स्वच्छ घरेलु गैस का लाभ उठा रही हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर कहते हैं कि हमारा लक्ष्य है कि बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन मिले और महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हो। इसी श्रृंखला में श्हर गृह – हर गृहिणीश् योजना का शुभारम्भ किया गया और अब प्रदेश के बीपीएल परिवारों को काफी राहत मिली है। लाखों महिलाओं ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है। कम आमदनी वाले घर जो फुल प्राइस पर एलपीजी नहीं खरीद सकते और खाना पकाने के लिए पारम्परिक संसाधनों पर निर्भर करते थे उन्हें इस योजना से खासकर फायदा पहुंच रहा है। सरकार की यह योजना नारी सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहन देती है। नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए परिवार की सबसे उम्रदराज महिला के नाम पर सिलेंडर सब्सिडी दी जा रही है। हरियाणा के गांवों में बहुत से परिवार ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और अब भी खाना बनाने के लिए पारम्परिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। महिलाओं को खाना बनाने के इन पारम्परिक संसाधनों के साथ दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। महिलाओं के लिए श्हर गृह – हर गृहिणी योजना वरदान साबित हो रही है। एलपीजी के इस्तेमाल से पर्यावरण स्वच्छ रहता है। पारम्परिक ईंधन संसाधनों से वायु प्रदूषण बढ़ता हैं जो सेहत के लिए भी हानिकारक हैं। महिलाओं को इनसे होने वाले धुएं से सांस के रोग होते हैं। हर गृह – हर गृहिणी योजना को हरियाणा के गांव – गांव तक पहुँचाया गया है। हमने इस बारे में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में रहने वाली महिलाओं से बात की। अम्बाला के मुलाना में पट्टी भगरदु गांव की रहने वाली जरनेलो देवी बताती हैं कि सरकारी सहायता से अब मेरे खाते में सब्सिडी आ जाती है। कैथल के गांव गुलियाणा की प्रमिला बताती हैं कि मैं पहले चूल्हे पर खाना बनाती थी और परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब मुझे सिलेंडर के लिए सरकार से सब्सिडी मिल रही है और जीवन आसान हो गया है। फतेहाबाद की अंजना रानी कहती हैं कि अब सरकार की ओर से मुझे सिलेंडर के लिए सब्सिडी मिल रही है जिससे आर्थिक बोझ घटा है। हांसी की शकुंतला कहती हैं कि सिलेंडर सब्सिडी मिलने से मेरे रसोई खर्च में बचत हुई है। मैं श्हर गृह – हर गृहिणीश् योजना चलने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का धन्यवाद करती हूँ।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को होंगे
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम आम चुनाव के लिए आज यहां शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी 40 वार्डों के आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा चुनावों के आयुक्त जस्टिस एच.एस भल्ला ने बताया कि नामांकन आमंत्रित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 18 दिसंबर 2024 को सूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2024 तक नामांकन भरे जाएंगे। तत्पश्चात 30 दिसंबर को छंटनी की जाएगी और 2 जनवरी 2025 को दोपहर बाद 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। फिर 3 बजे के बाद उसी दिन सिम्बल अलॉट कर दिए जाएंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी।

 

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत एचएसआईआईडी की तीन नई सेवाएं अधिसूचित
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम की तीन नई सेवाएं अधिसूचित की गई हैं। डी-माॅर्गेज हेतु अनुमति जारी करने के लिए दो दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसी तरह, अंतरिम हस्तांतरण पत्र (पी.टी.एल.) 45 दिन तथा अन्तिम हस्तांतरण पत्र (एफ.टी.एल.) 7 दिन के अन्दर जारी करना होगा। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। अब माॅर्गेज हेतु अनुमति दो दिन के अन्दर जारी करनी होगी। संरचना में परिवर्तन के लिए 15 दिन तथा प्लाॅट द्विभाजन के लिए 40 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। प्लाॅट द्विभाजन को छोड़कर इन सभी सेवाओं के लिए सम्पदा अधिकारी को पदनामित अधिकारी बनाया गया है। प्लाॅट द्विभाजन के लिए उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक (सम्पदा) को पदनामित अधिकारी बनाया गया है। इन सेवाओं के लिए विभागाध्यक्ष (सम्पदा) प्रथम शिकायत निवारण अधिकारी और प्रबंध निदेशक को द्वितीय शिकायत निवारण अधिकारी होंगे।

 

भारत की पौराणिक संस्कृति, संस्कारों और विचारों को फिर से पुनर्जीवित करने की अपार संभावनाएं है कुरुक्षेत्र की धरा में – गजेंद्र शेखावत
चण्डीगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि भारत की पौराणिक संस्कृति, संस्कारों और विचारों को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए देश में केवल कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर ही अपार संभावनाएं है। इस विषय को लेकर कुरुक्षेत्र की पावन धरा से पूरे विश्व को आस्था के साथ-साथ ऐतिहासिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी समझाया जा सकता है। इसलिए देश की भावी पीढ़ी को आस्था के साथ जोड़ने के लिए देश के सभी संतों और विद्वानों को बार-बार एक मंच पर बैठकर मंथन करना होगा। श्री गजेंद्र शेखावत आज गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयासों से और केडीबी के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित पहले अखिल भारतीय देवस्थानम सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान मंच पर उपस्थित सभी संत जनों ने संकल्प भी लिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों की रक्षा के लिए गीता जयंती दिवस पर गीता श्लोकों को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान देश के 35 धामों से आए संतों ने अपने परिचय देने के साथ-साथ मंदिरों के प्रति युवाओं की आस्था फिर से बने, जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा से स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सोच के कारण देश के सभी प्रमुख धामों के संत और संचालक एक मंच पर एकत्रित हुए है। देश में शायद पहली बार संतों के अनूठे संगम को देखने का अवसर मिला है। यह अवसर कुरुक्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पावन अवसर पर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मंदिर केवल पूजा व अर्चना करने के स्थान मात्र नहीं है, अपितु सेवा, सद्भावना, स्वच्छता, संवेदनशीलता और भारत सरकार के प्रयासों से सशक्तिकरण का केंद्र भी है। इस देश में समय के परिवर्तन के साथ संतों ने विचार व्यक्त किए कि मंदिरों से युवा पीढ़ी विमुख हो रही है। इसके कारणों पर मंथन करने और युवाओं को सही राह पर लाने की शुरुआत इस सम्मेलन से हो चुकी है। यह सुझाव धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा से उद्गम हुए हैं और आने वाले समय में सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। इसके लिए सामूहिक भूमिका अहम योगदान दे सकती है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश में काशी, केदारनाथ, उज्जैन, जगन्नाथ जैसे मंदिरों को भव्य और सुंदर बनाया गया। इससे देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा से महोत्सव के दौरान अखिल भारतीय देवस्थानम सम्मेलन के आगाज से निश्चित ही एक नए युग का सूत्रपात होगा।
कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर पहली बार देश के प्रमुख धामों के संतों के पड़े चरण -स्वामी ज्ञानानंद महाराज
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अखिल भारतीय देवस्थानम सम्मेलन में पहुंचने पर संतों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के 35 से ज्यादा धामों, तीर्थों और मठों के संतों और विद्वानों के चरण अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पावन पर्व पर कुरुक्षेत्र की धरा पर पड़ने से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। यह देश में पहला ऐसा मौका है, जब सभी धामों के संतजन एक मंच पर एकत्रित हुए हो। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के इतिहास और कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस महोत्सव के अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार में विभिन्न देशों के शोधार्थियों ने 700 से ज्यादा शोध पत्र पड़े गए। इस महोत्सव से कुरुक्षेत्र का गौरव फिर से लौट आया है। इस पावन धरा गीता स्थली ज्योतिसर में वट वृक्ष करीब 8 वर्ष पूर्व समाप्त होने की कगार पर था, लेकिन 2 वर्ष पूर्व सरकार के प्रयासों से इस विरासत को सहेजने का काम किया गया है और अब केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत के माध्यम से कुरुक्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक गति मिलेगी।

हरियाणा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां: रंगों और संगीत से महोत्सव में बिखरी रौनक !
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान किया। हरियाणवी नृत्य, संगीत और लोक कला की झलकियां महोत्सव में नई ऊर्जा और जोश लेकर आईं। इन कार्यक्रमों ने न केवल हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया, बल्कि भारतीय संस्कृति की विविधता को भी दर्शाया। लोक नृत्य और पारंपरिक संगीत की सजीव प्रस्तुतियों ने महोत्सव को और भी जीवंत बना दिया, जहाँ हर दर्शक हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत में खो गया। इन कार्यक्रमों ने महोत्सव में रंग, राग और उत्साह का समावेश किया, जो सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गए।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सितंबर 2024 में आयोजित मास्टर ऑफ फार्मासुयटिकल केमिस्ट्री के परीक्षा का परिणाम जारी                                                                                                                               रोहतक, 10 दिसम्बर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सितंबर 2024 में आयोजित मास्टर ऑफ फार्मासुयटिकल केमिस्ट्री के प्रथम सेमेस्टर, एलएलएम प्रथम शिफ्ट के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, एमएससी गणित आनर्स पंच वर्षीय समेकित के प्रथम, दूसरे, चैथे, छठे, सातवें, आठवें, नौवें तथा दसवें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के 8 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित एनटीए-सीएसआईआर नेटध्जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की                                                                                                                 रोहतक, 10 दिसम्बर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के 8 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित एनटीए-सीएसआईआर नेटध्जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों- अंजलि नेहरा, मुस्कान, दीपिका, पूजा, आकांक्षा, नीतू, साहिल तथा अंकुर ने सीएसआईआर नेट, जेआरएफ परीक्षा पास की है। प्रो. देवेन्द्र सिंह ने इन विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापकों डा. हरिओम, डा. प्रीति बूरा दून तथा डा. नवीन कुमार ने भी सीएसआईआर नेटध्जेआरएफ परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्वधर्म और कर्तव्य पथ का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमदभगवद् गीता
तीन दिवसीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर मनोहारी प्रस्तुतियों से गीता जयंती महोत्सव में बंधा समां
रेवाड़ी, 10 दिसम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी शहर के बाल भवन परिसर में स्थापित ‘गीतापुरम’ में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वाधवा ने विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में लगाई गई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वाधवा ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक निशुल्क कानूनी सेवाओं तथा लोक अदालत के महत्व की जानकारी पहुंचाई जाए ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।
सेमिनार सत्र के दौरान गीता ज्ञान के विशेषज्ञों ने गीता का मर्म समझाया
गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन के उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह ने प्रातरूकालीन सत्र का शुभारंभ किया। सेमिनार सत्र में एडवोकेट रणजीत सिंह तथा जीओ गीता से मीनाक्षी अरोड़ा ने श्रोताओं को अपना शुभ संदेश देते हुए कहा कि भगवद गीता प्रमुख ग्रंथों में से एक है। उन्होंने बताया कि इंसान को जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए और फल की इच्छा भगवान पर छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य को दिया गया एक ऐसा उपहार है जो हमें सद्कर्मों की ओर प्रेरित करती है। हमारा जीवन कर्म प्रधान है और हमें मानव जीवन में अच्छे कार्य करने चाहिए, प्रतिदिन हमारा जीवन गीता के आदर्शों से शुरू होता है, हमें कल की चिंता ना करके वर्तमान में जीने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भगवद गीता के सन्देश मानवता के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं। महाभारत युद्ध के समय में अर्जुन को धर्म और कर्म के संदेश को समझाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का ज्ञान दिया था। इस ग्रंथ में दिए गए तत्व और मार्गदर्शन से व्यक्ति अपने जीवन में सही नैतिकता, धार्मिकता और उच्चतम मानवीय मूल्यों की ओर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में गीता का अहम योगदान है।
कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुतियों से महोत्सव में बांधा समां
गीतापुरम में चल रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन मंच संचालक की भूमिका में ज्योत्सना यादव व सुधीर यादव ने भी गीता आधारित ज्ञान का सरल शब्दों में उल्लेख किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इंचार्ज पूनम यादव, सरिता, ज्योति की देखरेख में सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों सहित मथुरा-वृंदावन से आए विख्यात कलाकारों ने देवी-देवताओं की बेहतरीन मनोहारी प्रस्तुतियां देकर गीता जयंती महोत्सव में समां बांध दिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां से जहां अनेकता में एकता के दर्शन कराते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया, गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने मंच पर हरियाणवी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनकी झलक देखकर दर्शक भी झूम उठे। विद्यार्थियों ने गीता के संस्कृत श्लोकों के उच्चारण से गीतापुरम को गीतामयी बना दिया। महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सुबह के सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अष्टाध्यायी श्लोकोच्चारण तथा दोपहर के सत्र में शहर से भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह,उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, व्यापार मंडल से अजय मित्तल, प्रियंका यादव, सीता, सतीश मस्तान, अनिल, मनीष तथा जीओ गीता से नवीन अरोड़ा, संजीव दुआ सहित प्रबुद्ध समाज सेवी, अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


आज होगा तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का समापन
शहर में निकाली जाएगी भव्य नगर शोभा यात्रा, दीपों की रोशनी से जगमगाएगा गीतापुरम
रेवाड़ी, 10 दिसम्बर, अभीतक:- शहर के स्थानीय बाल भवन परिसर में बनाए गए ‘गीतापुरम’ में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार 11 दिसंबर को दर्शकों को गीता व भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न प्रकार के मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही शहर में भव्य नगर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। तीसरे दिन गीतापुरम दीपोत्सव से जगमगाएगा। गीतापुरम का सांस्कृतिक मंच लोगों को गीता का संदेश देगा। एडीसी एवं गीता जयंती महोत्सव की ओवरऑल इंचार्ज अनुपमा अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के कुशल मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम गीता जयंती की गरिमा के अनुरूप आयोजित किए जा रहे हैं और और जन-जन को गीता महापुराण का सार्थक संदेश दिया जा रहा। प्रातरू कालीन सत्र में प्रदर्शनी अवलोकन, सांस्कृतिक मंच पर दीप प्रज्जवलन, शंखनाद व गीता पूजन के साथ महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
नगर शोभा यात्रा में मनोहारी झांकियां रहेंगी लोगों के आकर्षण का केंद्र
गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी। नगर शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में घूमेगी और वापस बाल भवन में आकर रूकेगी। नगर शोभा यात्रा में ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी, वाल्मीकि जनकल्याण सभा, पतंजलि योग समिति, गौ क्रांति दल, श्री श्याम दीवाना मंडल, प्राचीन महाकाली मंदिर, जीओ गीता, गौ रक्षा सेवा समिति, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, उपायुक्त कार्यालय, आर्य समाज मंदिर, योग वेदांत समिति, सरपंच ततारपुर खालसा, सरपंच नंदरामपुर बास, सामाजिक कार्यकर्ता भटसाना, सामाजिक कार्यकर्ता प्राणपुरा, प्राचीन हनुमान मंदिर द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी।
यह रहेगा नगर शोभा यात्रा का रूट प्लान
नगर शोभा यात्रा हिंदू हाई स्कूल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चैक, अनाज मंडी, भाड़ावास रोड, अग्रसेन चैक, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चैक-घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चैक, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, आजाद चैक, धारूहेड़ा चुंगी, बीएमजी मॉल, वाल्मीकि चैक, अंबेडकर चैक, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, पुराना कोर्ट रोड, शिव चैक होते हुए बाल भवन में आकर समाप्त होगी। नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए जाएंगे जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
महोत्सव में तीसरे दिन ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
गीता जयंती महोत्सव में तीसरे दिन श्लोक कारण, योग साधना, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित नगर शोभा यात्रा से आमजन को गीता का संदेश दिया जाएगा। सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह, गीतापुरम में दीपोत्सव, गीता आरती व राष्ट्रगान के साथ गीता जयंती महोत्सव का समापन होगा।

 

अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें आधार ऑपरेटर – एडीसी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने ली आधार जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक
आधार अपडेशन का शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा में कराएं पूरा
रेवाड़ी, 10 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी अनुपमा अंजलि ने मंगलवार को जिला रेवाड़ी में आधार परियोजना की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने निर्देश दिए कि वे आधार अपडेशन का शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा में करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आधार ऑपरेटर अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल में ही ऑपरेटर आधार मशीन ऑपरेट करेंगे और आधार कार्ड मशीन जो हैं वो स्कूल में ही चलें इसके अलावा कही नहीं। बैठक में यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक प्रबंधक विवेक शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।
आधार अपडेशन के लिए निर्धारित सेवा शुल्क ही वसूलें – एडीसी
एडीसी ने निर्देश दिए कि जिला में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति से आधार अपडेशन के लिए निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक की वसूली न कि जाए। जिला में यूआईडीएआई की गाइडलाइन की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। सिस्टम को और अधिक व्यवहार्य बनाने के लिए आधार सेवाओं से संबंधित आईईसी सामग्री को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए। जिला स्तरीय निगरानी समिति और दस्तावेज अद्यतन सुविधाओं को इच्छित समिति सदस्यों के साथ साझा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। एडीसी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आधार के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आधार को नवीनतम और सही जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ अपडेट रखा जाए। यूआईडीएआई ने निर्णय लिया है कि आम नागरिक 14 दिसंबर 2024 तक स्वयं ऑनलाईन माध्यम से अपना आधार कार्ड अपडेट करता है तो उससे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने आधार अपडेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालय प्रमुखों से इस संबंध में समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नए नामांकन पर जोर देने की आवश्यकता है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग आवश्यक कार्रवाई करें। एडीसी ने कहा कि डीआईटीएस यह सुनिश्चित करें कि जिले में कम से कम एक किट मिनी सचिवालय में और एक किट एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों, उप-तहसीलों और ब्लॉकों में तैनात की जाए। जिला आईटी सोसायटी के पास उपलब्ध सभी किटों का उपयोग किया जाए। उन्होंने जिलावासियों की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करने, जिला प्राधिकरणों के नामित अधिकारियों द्वारा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा डीआईटीएस द्वारा सक्रिय रूप से आधार नामांकन के लिए चलने-फिरने में असमर्थ, बुजुर्गों और बीमार व्यक्ति के पर आधार अद्यतन करने के किए गए अनुरोधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईओ सचिन कुमार, एडीआईओ कृष्ण गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव सहित स्वास्थ्य विभाग, डी क्रीम, बैंकों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएलएसए पैनल अधिवक्ताओं व स्वयं विधिक सेवकों के लिए मासिक बैठक का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 10 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के द्वारा मंगलवार को मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मौजूद रहे इस मीटिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा जी ने सभी को हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जन-जन को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा मिल सके। बैठक में सीजेएम अमित वर्मा ने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में बताया और कहा कि वो इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करे कि वो सभी किसी भी कानूनी सहायता के लिए इस हेल्पलाइन के माध्यम से कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए सभी को कहा कि वह अपने आसपास के क्षेत्र में तथा अपने गांव में इस हेल्पलाइन के बारे में सभी को बताएं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

महिला थाना प्रबंधक ने मनचलो पर कार्रवाई के साथ-साथ यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी की सख्ती
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कहां की महिलाओं को सुरक्षित माहौल तथा बेहतर सुरक्षा प्रदान करना जिला पुलिस की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा स्कूल कॉलेज बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों के आसपास के क्षेत्र में मनचलो पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर के आदेशों की पालना करते हुए। महिला थाना झज्जर प्रबंधक सब इंस्पेक्टर किरण ने मंगलवार को झज्जर शहर की सड़कों पर,नेहरू कॉलेज, आईटीआई गुड्डा, बस स्टैंड सहित अनेक स्थानों पर जाकर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उनको नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट चल रहे किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा। कॉलेज से लेकर बस स्टैंड तक जो भी बिना हेलमेट मिला उप निरीक्षक किरण ने यातायात पुलिस को मौके पर बुलाकर उनके चालान करवा और उनको हेलमेट लगाकर चलने व अपने कागजात पूरे रखने की अपील कि। इस दौरान उन्होंने स्कूल व कॉलेज के बाहर बेवजह घूमने वालों को पकड़ा और उनको चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में इस प्रकार की हरकत करते हुए पाए जाते हो तो उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। महिला थाना प्रबंधक ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में आया था कि स्कूल व कॉलेज के बाहर कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो छात्राओं पर टिप्पणी करते हैं जिससे शहर बाजार में गुजरने वाली महिलाओं तथा छात्राओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है इन्हीं बातों को मध्य नजर रखते हुए महिला थाना प्रबंधक ने आज करीब 10-12 ऐसे लड़कों को जो बेवजह घूमते हुए मिले उनको पड़कर समझाया गया और भविष्य में ऐसी गलती न करने बारे सख्त हिदायत दी गई। उप निरीक्षक किरण ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी छात्र या महिला को परेशान करता है तो वह स्वयं परिजनों के साथ उपस्थित होकर या फोन पर इसकी सूचना सीधे डायल112 या थाने में दे सकते हैं। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महिला थाना प्रबंधक ने लोगो से दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने, बाइक पर तीन सवारी न बैठाने, ओव्हरलोड वाहन न चलाने सहित नशे की हालत में वाहन न चलाने संबधी अन्य यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सडक पर वाहन चलाते समय पूरी सावधानी व सजगता के साथ वाहन चलायें साथ ही सभी नियमों का पालन करें जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि सभी अपने वाहनों का बीमा नियमित रूप से कराएं।
महिला थाना प्रबंधक की परिजनों से अपील
अगर आपका बच्चा बालिक है और स्कूल या कॉलेज में जाता है तो उसे दो पहिया वाहन देंने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा यातायात के नियमों का ठीक से पालन कर रहा है या नहीं। पुलिस के साथ-साथ आपकी सतर्कता भी बहुत जरूरी है।


पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों व काली फिल्म लगे वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
बीते तीन माह में लाखो रुपए का जुर्माना, नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन
बहादुरगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों ने विशेष मुहिम के तहत कार्रवाई करके पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों तथा काली फिल्म लगे वाहनों को काबू करके उनके चालान करने का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के निर्देश पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने बीते तीन माह में पटाका बजाते बुलेट मोटरसाइकिल व नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनो के अनेक चालान किए गए। गली मोहल्लों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक सड़कों, चैक चैराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करके मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं। मोटरसाइकिल का सायलेंसर बदलवा कर दहशत फैलाने की नियत से पटाखे बजाए या नियमों की अवहेलना करके वाहनों पर काली फिल्म लगवाई तो पुलिस द्वारा तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने यातायात पुलिस के अलावा सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त शुभम सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया है। झज्जर जिले का कोई भी नागरिक को पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल या फिर बिना नंबर की मोटरसाइकिल दिखाई दे तो उसकी सूचना संबंधित एरिया के थाना प्रबंधक या पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर विशेष रूप से पटाखा बजाती बुलेट मोटरसाइकिलों तथा काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस अवधि के दौरान सायलेंसर बदलवा कर पटाखा बजाते, प्रेशर हॉर्न का उपयोग, काली फिल्म लगे वाहनों व अन्य ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 16 बुल्ट पटाखा मोटरसाइकिल, 19ध्वनि प्रदूषण के मामले में और 54नियमों की अवहेलना करते हुए लालनीली बत्ती लगे वाहनों के चालान किया गया। जिनमें से कुछ बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया। चालान व इंपाउंड की गई बुलेट मोटरसाइकिलों का जुर्माना किया गया। नियमों का उल्लंघन करते पकड़ी गई बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों पर 10,000 से लेकर 20,000 रु तक का जुर्माना किया गया। इसी अवधि के दौरान वाहनों पर काली फिल्म लगाकर नियमों की अवहेलना करते 55 वाहनो को काबू करके चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ने तथा नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने व चैकिंग का अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा। यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ विकास कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए झज्जर यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले मार्गों व बाजारों में बुलेट पटाखा बाइकों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के मद्देनजर पुलिस विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रुप से कड़ी निगाह रखी जा रही है। आमजन से भी बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने व पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गये आरोपी को पूछताछ के लिये एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
बहादुरगढ़, 10 दिसम्बर, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कपिल नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए चोर प्याऊ नाहरा नाहरी रोड बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है। जिस गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम ने शक की बिना पर एक व्यक्ति को उपरोक्त स्थान से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान कपिल निवासी प्रेम नगर नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चैथे दिन पड़ी भारी हरियाणा की बेटियां
हरियाणा की बेटियों ने उड़ीसा 42 अंको के अंतर से हराया
लड़कों के वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने हरियाणा के आगे टेके घुटने
भिवानी, 10 दिसम्बर, अभीतक:- आज मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता के चैथे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए जबरदस्त जोर आजमाईश रही। जहां लड़कियों के मैच में मेजबान टीम (हरियाणा) ने मेहमान टीम (उड़ीसा) को जबरदस्त तरीके से पटकनी दी। निर्धारित समयावधि में हरियाणा की टीम ने उड़ीसा को 51-9 अंकों के अंतर से हराया। वहीं लड़कों के वर्ग में भी मेजबानी टीम मेहमानों पर भारी पड़ी। हरियाणा की टीम ने छत्तीसगढ़ को 42-8 अंकों के अंतर से हराकर प्री क्वार्टर के लिए जगह बनाई। प्रतियोगिता के बाकी मुकाबले बुधवार को आयोजित होंगे। पहले हरियाणा व उड़ीसा की बेटियों के बीच मैच शुरु हुआ। हरियाणा की टीम ने टॉस जीता और मैदान लेने का फैसला लिया। उसके बाद उड़ीसा की टीम की तरफ रेडर ने रेड की। इस दौरान उड़ीसा की रेडर कोई अंक नहीं ले पाई। मैच के पांचवे मिनट में उड़ीसा के सभी खिलाड़ी आऊट होने पर लोना लगाया गया। जिस वजह हरियाणा की टीम को दो अंक अतिरिक्त मिल गए। मैच के सातवें मिनट में उड़ीसा के रेडर ने डू एंड डाई पर एक अंक गवाया। हरियाणा व उड़ीसा के बीच अंकों का अंतर लगातर बढ़ता जा रहा था। मैचे के दसवें मिनट में उड़ीसा ने सुपर टैकल किया और दो अंक अर्जित किए। 11 वें मिनट में उड़ीसा की टीम का रेडर आऊट हो गया,लेकिन बोनस का अंक हासिल करने में कामयाब रहा। मध्यातंर तक हरियाणा का स्कोर 28 तथा उड़ीसा का स्कोर चार रहा। इसी दौरान टाईम आऊट लेकर उड़ीसा की टीम में फेरबदल किया। जर्सी संख्या 7,11,4 व 3 को टीम से बाहर कर दिया। उनकी जगह 9,5,2 व 12 को शामिल किया। साथ ही अपनी मैच की रणनीति में तब्दीली की,लेकिन उड़ीसा की टीम हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी खुशी व नीकिता के सामने टिक नहीं पा रहे। हरियाणा टीम कोच राजवंती प्रवक्ता व सुनील कुमार सिगरोहा के मार्ग दर्शन पर टीम खेलते हुए अपना स्कोर 46-6 पर पहुंचा दिया। उड़ीसा की टीम के कप्तान व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खुशीएका, गायत्री, लक्ष्मी, लीजा ने अपनी टीम की जीत के लिए भरपूर प्रयास किए, लेकिन मेजबान टीम के आगे उनके सारे प्रयास असफल साबित हुए। हरियाणा ने यह मैच 51-9 अंकों के स्कोर से जीता और हरियाणा की बेटियों ने क्वार्टर मे जगह निश्चित की।
हरियाणा की आक्रामकता के आगे छत्तीसगढ की टीम हुई बेबस
लड़कों के वर्ग में हरियाणा व छत्तीसगढ की टीम के बीच कबड्डी मैच खेला गया। मैच शुरू होते ही हरियाणा की टीम जबरदस्त उत्साह के साथ खेलना शुरू किया। हरियाणा की टीम ने शुरुआती दौर में बढ़त बनानी आरंभ कर दी। मैच के पांचवें मिनट में हरियाणा की टीम ने छत्तीसगढ की टीम को पहला लोना दिया। जिसके चलते हरियाणा की टीम को दो अंक अतिरिक्त मिले। आठवें मिनट में छत्तीसगढ के रेडर को डू एंड डाई के लिए भेजा गया। हरियाणा टीम के कैचरों ने रेडर को वहीं पर दबोच लिया। मैच के दसवें मिनट में हरियाणा की टीम ने छत्तीसगढ की टीम को एक ओर लोना लगाया। लोना लगने के बाद हरियाणा टीम के कोच सुभाष बापोडा व मैनेजर देवेंद्र टाइम आऊट लेकर दो खिलाड़ी जर्सी संख्या 7 व 11 को बाहर किया। उनकी जगह जर्सी संख्या 3 व नौ को टीम में शामिल किया। 12 वें मिनट में छतीसगढ टीम के रेडर तीसरी रेड के लिए गए,लेकिन हरियाणा की टीम के केचरों ने वहीं पर दबोच लिया। मैच के 14 वें मिनट में हरियाणा के रेडर को थ्रड रेड मिली। उस पर उसने दो अंक हासिल किए। जिसके चलते हरियाणा व छत्तीसगढ के अंकों का स्कोर 30-6 हो गया। हरियाणा की टीम के कप्तान व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अमिष, आर्यन, निकेत, सातविक, प्रीसं व अमन का आपसी तालमेल के चलते छत्तीसगढ की टीम ने घुटने टेक दिए और मैच स्कोर 42-8 हो गया। लड़कों की हरियाणा टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई। उड़ीसा की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
म्हारी छौरी किस्सै न कौनी जाण दे..
जिस वक्त हरियाणा की बेटियों की टीम खेल मैदान में उतरी तो हर खेल प्रेमी की उनके प्रदर्शन पर नजर टीकी थी। क्योंकि अभी तक हरियाणा के बेटों व बेटियों का खेलों में खूब नाम है। जैसे ही उड़ीसा व हरियाणा की टीम के बीच मैच शुरू हुआ। उसके बाद तत्काल खेल प्रेमियों की बीच बीच में आवाज आने लगी कि म्हारी छौरी किसी ने जाण कौनी दे..। इससे पहले भी हरियाणा की बेटियों ने जमकर खेल खेला, अंकों की हरियाणा की झौली भर दी। मैच के अंत तक खेल प्रेमियों की हरियाणा की बेटियों के हौसला अफजाई के लिए आवाजें आती रही।
प्रतियोगिता के परिणाम
लड़कियों के मैचों में तमिलनाडू ने पश्चिमी बंगाल को 42-20,दिल्ली ने आसाम को 35-34, सीबीएसई ने गुजरात को 45-22, कर्नाटक ने मध्यप्रदेश को 46-37, महाराष्ट्र ने हिमाचल को 40-38, राजस्थान ने सीबीएसईडब्ल्यू एसओ को 31-30 से हराकर क्वार्टर फाइलन में प्रवेश किया। लड़कों के वर्ग में राजस्थान ने नवोदय विद्यालय समिति को 48-21, पंजाब ने जम्मू कश्मीर को 32-16, महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 26-17, विद्या भारती ने पश्चिम बंगाल को 56-29, दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 46-24, उत्तरप्रदेश ने चंडीगढ को 30-13, सीबीएसई डब्ल्यू एओ ने डीएवी को 39-26 के अंतर से हराया।
ये महानुभाव रहे उपस्थित
एसजीएफआई की फिल्ड ऑफिसर सुशीला कुमारी, सहायक निदेशक वीना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर,बीईओ सुरेंद्र सिवानी, प्राइवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन प्रधान रामौतार शर्मा, खेल प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शिव कुमार तंवर व को-नोडल अधिकारी सत्यवान कोच ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच की शुरुआत करवाई। विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई तथा उक्त मैच हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। प्रतियोगिता में हुए आज के सभी मैच नॉक आऊट आधार पर खेले गए।
निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति में ये रहे शामिल
प्रतियोगिता के चैथे दिन आयोजन कमेटी व निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही। इस मौके पर बीईओ विजय प्रभा, विजय सांगवान, आनंद शर्मा, के अलावा कन्वीनर कमेटी में युद्धबीर सिंह प्राचार्य, पवन शास्त्री प्राचार्य, रीमा परमार प्राचार्या, अनिता नाथ, सीमा सरदाना, श्री भगवान, विनोद सोनी, श्याम सुंदर सांगवान, मनीष भारद्वाज, प्रवेश गौत्तम, अशोक ढांडा, जयबीर नाफरिया, भारत यादव, प्रीत पाल डीपीई तथा सविता घनघस पूर्व प्राचार्य कमल नयन आयोजन कमेटी में सुरेश दलाल पीटीआई जींद, लक्ष्मण गौड़, मनोज शर्मा, अजमेर प्रवक्ता, पवन मिताथल, जगबीर सिहाग, श्री भगवान, राजेश ढांडा, विरेंद्र घनघस, अरविंद कौशिक, सोमदत्त डीपीई, सुनील पीटीआई, बलवान डीपीई, राजेश्वर ढिल्लो, जीतपाल शर्मा, शमशेर डीपीई, सुमन देवी, प्रवीण फौजी, संजय यादव, कुलदीप मेहला, भूप डीपीई बडेसरा, रामचंद्र पुनिया, जरनैल सिंह, अजमेर जांगड़ा, कृष्ण पीटीआई, प्रवीण भारद्वाज, राकेश पीटीआई, जीतपाल शर्मा, सुभाष बापोड़ा, राकेश रोहिला, विनोद बाला, सरिता डीपीई, आशा डीपीई, पुष्पा पीटीआई, अनिल सांगवान, प्रदीप प्रवक्ता, रामपाल सिंह, सुशील दहिया, विरेंद्र डीपीई, लाजपत डीपीई, राजेश सिवाच, रमेश कुमार, सुधीर मलिक, मदन गोपाल, रविंद्र सिंह, दयानंद डीपीई, रविंद्र बाबा, सुमन लिपिक, कृष्णा सिवाच, अनिता खेड़ा, सुनीता देवी, मुकेश सांगवान, अंजू शास्त्री, निर्णायक मंडल में विद्यानंद कोच, संजय कोच, संजय शर्मा, भूपेंद्र देशवाल, सुखेदव रंगा, मोती लाल जांगड़ा, राजेंद्र पीटीआई, बलजीत डीपीई, संदीप कादयान, रमेश धनाना आदि शामिल है।

खेल आधारित गतिविधियों का कक्षा में समायोजन
झज्जर, 10 दिसम्बर, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के दिशानिर्देशन में बाल वाटिका कार्यक्रम पर चल रहे पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। उन्होंने सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी और इस दौरान सीखे गए सभी आयामों को कक्षाकक्ष में भी इतनी ही तन्मयता के साथ लागू करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 37 अध्यापक और 7 मेंटर को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बालवाटिका 2023-24 के अनुभवों पर चर्चा की गई तथा शिक्षकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और देखभाल,बाल वाटिका कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, शिक्षक संदर्शिका तथा कार्य पुस्तिका के प्रयोग सर्वांगीण विकास के लिए पंचकोष सिद्धांत,प्रिंट रिच कक्षा कक्ष ,अभिभावक एवं समुदाय की भूमिका के बारे में बताया गया।बाल वाटिका कक्षा कक्ष में पुस्तक कोना,अभिनय कोना, कला कोना जोड़-तोड़ कोना की गतिविधियों को विस्तृत रूप से समझाया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार सम्भाल रहे सुरेश पाल सुहाग ने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह बच्चों के आदर्श बनें और अपने जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाएं। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण को प्राथमिकता दें।सभी शिक्षकों ने आश्वासन दिलाया कि वह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीखे गए बिंदुओं को कक्षा कक्ष में रूपांतरित करेंगे और अपने कक्षा कक्ष में विभिन्न खेल गतिविधियों को शामिल करते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में बीआरपी मोनिका एबीआरसी सुशीला तथा एबीआरसी सरिता रही ।खंड निपुण समन्वयक चेतन जठोल रही।

आखिरी बार और हर बार राहत: प्रदेश में 1032 अस्थाई स्कूलों को राहत, इस सत्र के लिए मिला विस्तार’
प्राइवेट स्कूल संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व अधिकारियों का आभार जताया
चंडीगढ, 10 दिसम्बर, अभीतक:- प्रदेश के 1032 अस्थाई स्कूलों में पढ़ने वाले करीब तीन लाख बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस सत्र के लिए अस्थाई स्कूलों की मान्यता को लेकर सशर्त विस्तार (एक्सटेंशन) दे दिया है। शर्त के मुताबिक अगले सत्र तक इन स्कूलों को मानक पूरा करके मान्यता लेनी होगी या छात्र-छात्राओं का दाखिला नहीं करना होगा.प्रहलाद। सभी स्कूल प्रशासन को शर्त का एक एफिडेविट जमा करना होगा। इस आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल संघ ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा व शिक्षा अधिकारियों का आभार जताया है। प्रदेश में 2003 से अस्थाई स्कूलों को एक-एक साल का विस्तार मिलता आ रहा है। तत्कालीन समय में कुल 3200 स्कूल थे। इनमें 2106 स्कूलों ने शिक्षा निदेशालय के मानकों को पूरा करके मान्यता हासिल कर ली है, जबकि 1032 स्कूल मानक पूरा नहीं करने के कारण मान्यता नहीं ले पा रहे है। इनमें सबसे ज्यादा स्कूलों को मान्यता नहीं मिलने की वजह जगह की कमी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि हरियाणा बोर्ड की 10 वीं व 12वीं की 26 फरवरी से परीक्षा प्रस्तावित हैं। अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के अस्थाई व अनुमति प्राप्त स्कूलों को विस्तार पत्र जारी नहीं करने के चलते उन्हें शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंद्धता नहीं मिली है। इन स्कूलों के बच्चों के रेगुलर फार्म नहीं भरे गए थे। इसी के चलते प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से एक वर्ष के लिए विस्तार की मांग उठाई थी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *