

जीवन ज्योति स्कूल में अमेठी यूनिवर्सिटी की तरफ से बच्चों को करियर काउंसलिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में अमेठी यूनिवर्सिटी की तरफ से बच्चों को करियर काउंसलिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस काउंसलिंग में कक्षा दसवीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों ने भाग लिया तथा ध्यानपूर्वक काउंसलर की बातें सुनी। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को दिशा देना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कुछ आकर्षक करियर विकल्पों से परिचित कराना था। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता अमेठी यूनिवर्सिटी से सुमित कादयान ने बच्चों को बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौर में हमें अपने करियर के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करनी चाहिए तथा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तलाशने चाहिए। हमें विभिन्न प्रकार के कौशल विकसित करने चाहिए। काउंसलिंग में स्कूल निदेशक नीलम जितेंद्र गुलिया व प्रिंसिपल प्रीति राठी भी शामिल रही।

एल. ए. स्कूल में 29 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल में शुक्रवार से 29 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्कारम यूनिवर्सिटी के चांसलर व संस्कारम ग्रुप आॉफ स्कूल के डारेक्टर डॉ महिपाल यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कारम यूनिवर्सिटी के चाँसलर महिपाल यादव का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व प्राचार्या निधि कादयान ने फूल-मालाएं भेंट करके उनका स्वागत किया। आज के कार्यक्रमों सबसे पहले सीनियर ब्वॉयज 100 मी. रेश में रौनक कर्टसी हाउस, 400 मी.रिले रेश सीनियर बॉयज में परितोष पीस हाउस, 100 मी. सीनियर गर्ल्स में मनीषा पीस हाउस, 100 मी.सब जूनियर रेश में नितिन पीस हाउस, 200 मी.सब जूनियर गर्ल्स रेश में मनीषा पीस हाउस, 200 मीटर रेश सब जूनियर बॉयज ध्रुव पीस हाऊस, 400 मी.सब जूनियर ब्वॉयज में ध्रुव पीस हाऊस, सीनियर ब्वॉयज शॉट-पुट में प्यूष करटेसी हाउस, सीनियर गर्ल्स योगिता लॉयल्टी हाऊस से प्रथम स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप सीनियर गर्ल्स अंकिता करेज हाऊस, लॉन्ग जम्प सीनियर बॉयज पुनीत दहिया करेज हाउस की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि डॉ महिपाल यादव ने अपने हाथों से सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, पूजा व प्रियंका यादव ने किया। स्टेज डेकोरेशन व मैडल प्रबन्धन का कार्य कला अध्यापिका रितिका ने किया। स्पोर्ट्स एक्टिविटी के पॉइन्ट नोट करने के लिए स्कोरर की भूमिका अशोक पंवार, ज्योति ने निभाई। आज के कार्यक्रम के सम्मापन पर स्कूल संचालक मंडल ने मुख्यातिथि डॉ महिपाल यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब ने विशेष तौर पर स्कूल डीपीई अमित लोहचब,संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापकों व बच्चों के योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया।


संस्कारम स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धरोहर होगा ऐतिहासिक
मुख्य अतिथि राज्यपाल हरियाणा के साथ-साथ कई खास मेहमान होंगे शामिल
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल में रविवार 15 दिसंबर को नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस खास आयोजन के मुख्यअतिथि माननीय राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय रहेंगे। संस्कारम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ महिपाल ने हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय जी को इस खास आयोजन के लिए अपने हाथों से सम्मानपूर्वक निमंत्रण दिया। डॉ महिपाल ने माननीय राज्यपाल को निमंत्रण स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा इस वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कंवरपाल गुर्जर तथा क्षेत्रीय अधिकारी पंचकूला श्री शेखर चंद्र करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव भाजपा श्री ओमप्रकाश धनखड़, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्री सुखदीप जी व आईपीएस श्री मुकेश मीणा जी (फॉर्मर डीजीपी गोवा एंड स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस) भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। आपको विस्तार से बता दे कि संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास रविवार, 15 दिसंबर 2024 को अपना नौवें वार्षिकोत्सव समारोह धरोहर आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। ज्ञात रहे कि विद्यार्थियों द्वारा हमारे पारंपरिक परिधान, हमारी संस्कृति को गौरवशाली रूप में प्रदर्शित किया है। इस भव्य समारोह के लिए अभिभावकों के साथ साथ समाज के सभी सम्मानित प्रबुद्धजन को भी सम्मानपूर्वक निमंत्रण दिया गया है।
ईशरहेड़ी में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई
अवैध कॉलोनी की जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ तहसील के ईशरहेड़ी गांव में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। ईशरहेड़ी गांव में बगैर लाइसेंसध्सीएलयूध्एनओसी के अवैध कॉलोनी विकसित करने के प्रयासों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने कार्रवाई करते हुए संबंधित खसरा नंबरों पर जमीन की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। संपत्ति लेनदेन पर पूर्ण प्रतिबंध डीटीपी ने जानकारी दी कि ईशरहेड़ी गांव के मुस्तिल नंबरध्किल्ला नंबर 1096, 1097, 1098, 1099, 1100, 1101, 1102, 1103, 1104, 1105, 1106, 1107, 1108, 1109, 1110, 1111, 1112, 1113, 1114, 1115 जमीन पर सेल्स डीड, एग्रीमेंट ऑफ सेल, फुल पेमेंट एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी जैसी सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों को भूमि से जुड़े किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाना और अवैध कॉलोनीकरण पर रोक लगाना है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि खरीदते समय पूरी सतर्कता बरतें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी जांच करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि भूमि वैध है। प्रशासन का यह कदम जिले में अवैध कॉलोनी करण को खत्म करने और नियोजित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।


समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए सीटीएम।
शिविरों के माध्यम से नागरिक प्रशासन के समक्ष रखें समस्याएं- डीसी
समाधान शिविर में 14 शिकायतें दर्ज, सीटीएम ने सुनीं समस्याएं
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- प्रशासनिक पारदर्शिता और जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित शिविर में कुल 14 शिकायतें दर्ज की गईं। जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में आयोजित शिविर में सीटीएम परवेश कादयान ने नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए। शिविर में प्रमुख रूप से जलापूर्ति, स्वच्छता, बिजली, सड़क मरम्मत और अन्य जनसेवा से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और समाधान शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखें ताकि उनका शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जा सके। समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित कर रहे हैं। जिला प्रशासन की द्वारा आयोजित समाधान शिविर को नागरिकों ने भी सराहा है। नागरिकों का कहना है कि इन शिविरों के माध्यम से उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है और समय पर समाधान भी सुनिश्चित होता है।

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक जलघर झज्जर में प्रधान दिलबाग दलाल की अध्यक्षता में हुई झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- शुक्रवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक जलघर झज्जर में प्रधान दिलबाग दलाल की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव देवेन्द्र सिंह यादव ने किया। मीटिंग में सभी ब्लॉकों के कर्मचारियों ने भाग लिया। आज की बैठक में फैसला हुआ कि सरकार ने हमारी मांगों पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया और 24 दिसंबर को रोहतक कर्मचारी भवन में रिटायर कर्मचारियों का प्रांतीय चुनाव होना है उसमें सभी मांगों को मनवाने पर जोर दिया जाएगा और एकजुट होकर सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे और आगे की रंनिति भी बन जाएगी। हमारे मुखिया मांगों में मेडिकल कैशलेस करना। 65, 70, 75 व 80 वर्ष के होने पर 65 पर 5 प्रतिशत 70 पर 10, 75 पर 15 और 80 पर 20 प्रतिशत मूल वेतन बधाई जाए। एलटीसी विधवा को भी दिया जाए। आठवां वेतन आयोग गठित किया जाए। 18 महीने का बकाया डीए दिया जाए। आज की बैठक में जिला सचिव देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार बुजुर्गों का इम्तिहान ले रही है लेकिन हम कमजोर नहीं समझे वरना हम लगातार संघर्ष पर उतरेंगे। आज की मीटिंग में प्रधान दिलबाग दलाल, जिला सचिव देवेन्द्र सिंह यादव, बलवीर यादव जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंगतराम कौशिक एडवोकेट, राजवीर सिंह राहड़ ब्लॉक सचिव, मास्टर रमेश जाखड़ ब्लॉक प्रधान, विष्णु दत्त जांगड़ा कैशियर, राजेंद्र सिंह दलाल, ओम प्रकाश जेई, फूल कुमार मास्टर प्रेस सचिव, राम सिंह सुहाग, सुरेश शर्मा लेखा परीक्षक, राजबीर राहर, जयप्रकाश गुप्ता, रोहतास, महावीर सिंह, मास्टर बलबीर कोट, जगबीर सोलंकी आदि ने अपने विचार रखे।


मॉक ड्रिल को लेकर आयोजित मीटिंग में चर्चा करते हुए अधिकारी।
झाड़ली के एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में आज (शनिवार) मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन
मेगा मॉक ड्रिल को लेकर टॉप टेबल मीटिंग आयोजित
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारी को परखने और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए झाड़ली गांव स्थित एपीसीपीएल ध् एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में शनिवार को मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास के तहत संभावित आपदा की स्थिति, विशेष रूप से बॉयलर ब्लास्ट, से निपटने की रणनीतियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर पावर प्लांट के मुख्य अधिकारियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को झाड़ली पावर प्लांट में टॉप टेबल एक्सरसाइज आयोजित की गई। इस बैठक में आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और मॉक ड्रिल की रूपरेखा तैयार की गई।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निभाएंगे प्रमुख भूमिका
इस मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सहयोग से किया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम ने बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों को आपदा के समय अपनाए जाने वाले उपायों की विस्तार से जानकारी दी। टीम ने बताया कि किस प्रकार आपसी समन्वय और समय पर कार्रवाई से आपदा के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है।
आपदा प्रबंधन पर विस्तार से हुई चर्चा
बैठक में बॉयलर ब्लास्ट जैसी गंभीर आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया और आपदा के समय बेहतर समन्वय पर जोर दिया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से न केवल प्लांट के कर्मचारियों बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों की तैयारी की भी परख होगी। यह मॉक ड्रिल न केवल संभावित आपदाओं से निपटने की क्षमता को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट सीईओ गम्पा ब्रह्माजी राव प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास आपदा से संबंधित तैयारी में मददगार साबित होते हैं। यह अभ्यास प्रशासनिक और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मीटिंग में एसीपी गुलाब सिंह, तहसीलदार जयबीर सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद्र चैधरी, एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह सहित थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी मौजूद रहे।
Transfer and posting the newly appointed Secretari_241213_213403

डीसी प्रदीप दहिया।
श्रीमती सुषमा स्वराज अवॉर्ड के लिए 27 दिसंबर तक करें आवेदन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम से हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए है व 27 दिसंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं। डीसी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार देने के लिए 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि राज्य द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में 5 लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शाल शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कदम निश्चित तौर पर महिलाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। प्रदेश की राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आवेदन के नियम
जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए कम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर सकती हैं। आवेदन के नियम व शर्त विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन।
स्वच्छता मिशन को जन आन्दोलन में बदलना होगा: सुभाष चंद्र
शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला आयोजित
स्वच्छता को लेकर हर महीने होगी टास्क फोर्स की मीटिंग
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पहुंचने पर एडीसी सलोनी शर्मा ने चेयरपर्सन सुभाष चंद्र,जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा का स्वागत किया। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों के साथ चर्चा हुए कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता व्यवहारिक विषय होने के साथ आम जन मानस से जुड़ा हुआ है। हमें प्रति दिन स्वच्छता को लेकर व्यावहारिक होना पड़ेगा। इस बीच एडीसी ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान व डीएमसी से शहरी क्षेत्र में चल रही स्वच्छता गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाड़ियों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। स्वच्छता अभियान का जितना बड़ा स्वरूप होगा उतने ही बड़े परिणाम भी हासिल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व स्वच्छ जल की मुहिम शुरू करें। स्वच्छता के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए स्वच्छता की मुहिम को एक जन आंदोलन में तब्दील करना होगा। कार्यशाला में चंद्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने वर्ष 2014 से देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाडू लेकर श्रमदान करके देशवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में जब भी स्वच्छता को लेकर चर्चा होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा राज्य का जिक्र अवश्य करते हैं। प्रधानमंत्री के इस अभियान को हरियाणा प्रदेश में शुरू करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी श्रमदान करके नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने इस कार्यशाला की शुरुआत नूंह से की थी।,अब तक नौ जिले कवर किये जा चुके हैं। सभी 22 जिलों को कवर किया जाएगा। कार्यकारी उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता केवल कहने से नहीं, बल्कि करने से आएगी। सरकार से हमारी अपेक्षाएं बहुत हैं तथा सरकार हमारी अपेक्षाओं को पूरा भी कर रही है, लेकिन स्वच्छता की अपेक्षा पूरी करने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीईओ जिला परिषद एवं डीएमसी की अध्यक्षता में हर महीने स्वच्छता को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इस दौरान टास्क फोर्स कमेटी के गैर सरकारी सदस्य प्रदीप गोच्छी, रत्न सागर, जयप्रकाश दलाल, वेद प्रिय आर्य, मीडिया कॉर्डिनेटर पवन शर्मा के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीडीपीओ निशा तंवर, डीपीओ उर्मिल सिवाच, ईओ नगर परिषद बहादुरगढ़ संजय रोहिल्ला, बीडीपीओ राजाराम, उमेद सिंह, राहुल मेहरा, एमई मंदीप जांगड़ा, जेई रोहित लोहचब, एसबीएम की डीपीएम मीनू, पूनम सैनी, सभी ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद और नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एचडी स्कूल बिरोहड़ के छात्रों ने हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा में राज्य स्तर पर पाई सफलता
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के छात्रों ने हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एचडी विद्यालय के छात्रों ने हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राज्य में तथा जिले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि एचटीएसई की परीक्षा का आयोजन पूरे हरियाणा राज्य में हुआ था। जिसमें विद्यालय के नन्सी, मयंक, और वर्तिका ने प्रांत स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर बाजी मारी। भविष्य, शिवम, यश्वी, जाह्नवी, धनुज, हिमांशी ने जिला स्तर पर यह परीक्षा पास कर अपने स्कूल, अपने अभिभावक व अध्यापकों का नाम रोशन किया। बच्चों ने मार्गदर्शक अध्यापकों का तहे दिल से धन्यवाद किया। और कहा कि विद्यालय इस प्रकार की परीक्षाओं के लिए बच्चों के लिए हमेशा प्रयासरत है। अध्यापकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावक के सहयोग से यह मुमकिन हो पाया है। विद्यालय विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति उत्साह बनाए रखने के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का प्रयत्न करता है। विद्यालय कड़ी मेहनत के साथ हमेशा अपने बच्चों को उच्च स्थान पर ले जाने के लिए प्रयासरत है। इन बच्चों को विद्यालय की तरफ से व एचकेसीएल कंप्यूटर सेंन्टर पंचकुला हरियाणा की तरफ से ईनाम देकर समानित किया जाएगा। मुकेश कुमार कंम्प्यूटर विभागाध्यक्ष ने समन्वयक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्राचार्या नमिता दास तथा उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, कार्डिनेटर प्रदीप कुमार, समन्वयक सीमा मलिक, मुक्ता रानी, कविता जांगड़ा, पूजा शर्मा, बबीता श्योराण, सुमन रानी, मनदीप पंघाल व समस्त स्टाफ ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।


सीएम फ्लाइंग ने गांव कोका की कंपनी में छापा मारकर पानी चोरी का पकडा बडा मामला, छापे में कई अन्य अनियमितताएं पाई गई
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को गांव कोका स्थित एक कंपनी में छापा मारकर पानी चोरी करने का बडा मामला पकड़ा है और छापे में कई अन्य अनियमितताएं पाई गई हैं। जिस फैक्ट्री में सीएम फ्लाईंग ने छापा मारा है उसमें पॉल्यूशन व फायर सुरक्षा के यंत्र भी उपयोग में नहीं पाए गए और कोई ऐसी परमिशन भी नही मिली है। कंपनी के संचालकों द्वारा गांव के पीने के पानी की मेन सप्लाई लाइन से वर्षों से पानी चोरी किया जा रहा था और इसके लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन दबाकर पानी फैक्ट्री में ले जाया गया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग ने इंस्पेक्टर रामनिवास के नेतृत्व में फैक्ट्री में छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई में पॉल्यूशन डिपार्मेंट, सिंचाई विभाग, फायर विभाग, डीटीपी, पब्लिक हेल्थ व सीआईडी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भी छापे में शामिल रहे। संयुक्त छापे की कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री परिसर में 100000 लीटर व 50000 लीटर के क्षमता के दो वॉटर टैंक मिले, जिनमें पानी स्टोर किया हुआ था और फैक्ट्री परिसर में कोई पानी सप्लाई कनेक्शन व ट्यूवैल आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। पिछले करीब 7-8 वर्षों से मैसर्ज यादव गैस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से यह फैक्ट्री संचालित हो रही है और गांव कोका में स्थित है। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में गैस टैंकरों की रिपेयरिंग का कार्य होता है और गैस टैंकरों की रिपेयरिंग के बाद उनमें पानी भरकर रिसाव चेक किये जाने का काम किया जाता है। ऐसी आशंका है कि पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के जरिए फैक्ट्री संचालकों द्वारा ही पानी चोरी संभव है। गांव काका का जलघर गांव के लोगों की प्यास भी नहीं बुझा पा रहा है। ऐसे में पानी की किल्लत को देखते हुए पंचायती ट्यूवैल भी लगाया गया है और एक दिन पंचायती ट्यूवैल से गांव में पानी की सप्लाई होती है, वहीं एक दिन पब्लिक हेल्थ जलघर से पानी सप्लाई दिया जाता है। जानकारी अनुसार पहले गांव कुलाना में भी पानी कोका गांव के जल घर से सप्लाई होता था। बताया जाता है कि कुलाना में जलघर नया बन जाने के बाद कुलाना जाने वाली पाइपलाइन को बंद नहीं किया गया और इसी पुराने पाइपलाइन के जरिए फैक्ट्री संचालक अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए पानी चोरी कर रहे थे। सीएम फ्लाइंग को छापे में फायर सेफ्टी उपकरण भी दुरुस्त नहीं मिले हैं और पॉल्यूशन विभाग के मापदंडों पर भी फैक्ट्री खरी नहीं पाई गई। ऐसे में समाचार लिखे जाने तक सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई अमल में ले जाने की प्रक्रिया जारी थी। माना है कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा वर्षों से पीने के पानी का डोमेस्टिक इस्तेमाल चोरी चुपके किया गया। जिसके कारण लाखों का पानी चारी किए जाने का अनुमान है।


भाजपा का अब शुरू होगा सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी का ऑनलाइन सदस्यता अभियान इन दिनों जोर शोर से जारी है और लोग बड़े उत्साह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कार्यकर्ता भी अभियान को झज्जर जिले में सफल बनाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ जुटे हैं। अब सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारी की एक बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी व रतन सागर ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मंडल अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन सक्रिय सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया, जो ऑनलाइन सक्रिय सदस्य बने हैं। उन्हें अब अपने बूथ पर दो सक्रिय सदस्य भी बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने बताया कि केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की श्री नायब सैनी सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से आम जन खुश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली के नेतृत्व में भाजपा का महा सदस्यता अभियान जारी है और लोग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री बड़ोली के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता स्वेच्छा से ले रहे हैं। इस बैठक में भाजपा पदाधिकारियों को सक्रिय सदस्यता के लिए कॉपियां वितरित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विनोद बाढ़सा व पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दिनेश गोयल को सक्रिय सदस्यता अभियान जिला संयोजक ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में झज्जर मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, मंडल अध्यक्ष राजीव दहिया, दया किशन जांगड़ा सालहावास, रविंद्र सुहाग मातनहेल, दिनेश गोयल, राजेश आर्य बेरी, ऋषि भारद्वाज बहादुरगढ़, बुधराम डीघल, अशोक शर्मा बेरी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


शहर बहादुरगढ़ क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं के नजदीक शरारती तत्वों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के आदेशों की पालना करते हुए। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक नीलम ने अपनी पुलिस टीम के साथ आज बहादुरगढ़ शहर के बालोंर रोड पर बने महिला कॉलेज, शहर के महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल और भगत सिंह पार्क में आवारा घूम रहे बच्चों को पड़कर समझाया गया और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा से करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने कि वार्निंग दी गई। महिला थाना प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल तथा बेहतर सुरक्षा प्रदान करना जिला पुलिस की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा स्कूल कॉलेज बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों के आसपास के क्षेत्र में मनचलो पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्कूल, कालेज व शिक्षण संस्थानों के पास अगर कोई शरारती तत्व किसी प्रकार की कोई गलत हरकत करता हुआ दिखाई देता है तो आप उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि पुलिस समय पर पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके वैसे तो पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन पर शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस के कर्मचारियों भी शादी वर्दी में अपनी निगरानी बनाए हुए हैं। महिला थाना प्रबंधक ने महिलाओं और छात्राओं को कहा कि अगर आपके साथ कोई शरारती तत्व किसी प्रकार की कोई शरारत करता है या आप पर कोई गलत कॉमेंट करता है तो आप उसकी सूचना तुरंत डायल 112 दे सकती है। आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने स्कूल कॉलेज में आने वाले बच्चों से भी अपील करते हुए कहा है कि आप यहां केवल पढ़ाई के लिए आते हैं इसलिए केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें ना कि इधर-उधर की बातों पर अपना समय बर्बाद करें। आपके माता-पिता आपसे बहुत उम्मीद रखते हैं इसलिए उनकी उम्मीदों को बनाए रखें, अपनी पढ़ाई और खेलकूद पर ध्यान दें ना की आवारा गर्दी पर।

श्री विशाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी झज्जर
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन झज्जर व बहादुरगढ़ में 14 दिसंबर – सचिव
सचिव विशाल ने कहा-राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पांच बैंच गठित’
झज्जर, 13 दिसम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 14 दिसंबर को किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल ने आह्वान किया राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विशाल ने लोगो से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वड्ढान किया हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पांच बैंच गठित
सचिव श्री विशाल ने बताया कि शनिवार 14 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत के लिए पांच बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि चार बैंच झज्जर के लिए व एक बैंच उपमंडल बहादुरगढ़ के लिए गठित की है। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट न्यायाधीश भावना जैन की बेंच पारिवारिक मामलों की सुनवाई करेगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार बंसल की बेंच अन्य मामलों जैसे वाहन दुर्घटना मुआवजा की सुनवाई करेगी तथा इलेक्ट्रिसिटी मैटर्स आदि की भी सुनवाई करेंगे। अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मोनिका खनगवाल व सिविल जज जुनियर डिवीजन विनीत कुमार की बेंच ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, दीवानी आदि मामलों की सुनवाई करेंगी। बहादुरगढ़ के मामलों की सुनवाई सिविल जज जूनियर डिवीजन मनीषा की बेंच करेगी।


अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरे का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने शुक्रवार को स्थानीय पटवार भवन के समीप बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं को जांचा। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के अधिकारीध्कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्हें रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रैन बसेरों में ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को दी जाने वाली सुविधाओं का आंकलन करना था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में यहां ठहरने वालों को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। साथ ही ठंड के मौसम में रैन बसेरों की देखरेख और सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि इन रैन बसेरों में ठहरने वालों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
नवोदय विद्यालय में 22 दिसम्बर को आयोजित होगा पूर्व छात्र मिलन समारोह
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- ग्राम नैचाना स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में रविवार 22 दिसम्बर प्रातः 09रू30 बजे पूर्व छात्र मिलन समारोह (एल्यूमिनी मीट) आयोजित की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस समारोह में विद्यालय से पढे लगभग 2000 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस विद्यालय से जुड़े पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं को भी निमंत्रण दिया गया है। विद्यालय से पढे छात्र-छात्रा आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे- राजनिति, शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा, अभियांत्रिकी, प्रशासनिक सेवा तथा सेना आदि में नये-नये आयाम स्थापित कर रहें है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने अनुभव सांझा करेंगे तथा विद्यालय में अध्ययनरत अपने छोटे भाई बहनों का मार्गदर्शन करेंगे। जनवि प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र-छात्रा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी सेवाए दे रहे है। एल्यूमिनी मीट की परम्परा के अनुसार इस वर्ष बैच 2006 इस समारोह की समस्त गतिविधियों का संचालन करेगा। एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश यादव ने सभी पूर्व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी सफलता सुनिश्चित करें।

सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें कॉर्पोरेट सेक्टर – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी शहर का सौंदर्यकरण करने सहित सडक सुरक्षा, शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कॉरपोरेट सेक्टर का मांगा सहयोग
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव आह्वान किया कि जिला में स्थित औद्योगिक इकाईयां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए रेवाड़ी शहर के सौंदर्यकरण सहित सडक सुरक्षा व शहर को जाम मुक्त बनाने में सहयोग करें। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शुक्रवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह स्थित सभागार में सीएसआर के तहत जिला की औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शहर के सौंदर्यकरण के पुनीत अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे पार्कों व चैराहों को गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण व संरक्षण करने में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत जिले में काम कर रहे कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएसआर में पर्यावरण, नैतिक, परोपकारी और वित्तीय जिम्मेदारियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को रेवाड़ी सफाई अभियान चलाकर शहर की सडकों व चैराहों की सफाई की जाती है। कंपनी प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इस मुहिम में सहभागी बनते हुए शहर का सौंदर्यकरण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है, जिसका सभी को निर्वहन करना चाहिए। डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत करते हुए कहा कि सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने को सशक्त माध्यम है तथा कॉरपोरेट सेक्टर का इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए आगे आना चाहिए। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीईओ डीआरडीए विकास यादव, रिपुदमन गुप्ता, जिला स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव सहित विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों को मिल रही राहत – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में आई शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने और प्रशासनिक समाधान प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने एक-एक कर फरियादियों को अपने समक्ष बुलाकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। डीसी ने समस्याओं के जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर समाधान शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि सभी अधिकारी एक जगह पर मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है, अब उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम द्वारा आमजन की समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा द्वारा समाधान शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे आमजनों की कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की प्रमुख समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।
खंड खोल में हुआ खंड स्तरीय बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- जिला के खंड खोल में शुक्रवार को खंड स्तरीय बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें खंड खोल के गांव बासदूदा, ढाणी राधा, ढाणी शोभा, ढाणी कोलाना व खालेटा के किसानों ने भाग लिया। इस कैंम्प में उप निदेशक उद्यान, रोहतक डा. पिंकी यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। उन्होंने किसानों को बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार जैसे फल, फूल सब्जी व मसालों के उत्पादन हेतू नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। ताकि किसान उच्च पदधति अपनाकर अपनी आय दोगुनी कर सके। जिला बागवानी अधिकारी, रेवाड़ी डा. मनदीप यादव ने बागवानी विभाग द्वारा फल, फूल, सब्जी, मसाले, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन मशीनीकरण, नेट हाउस, पैक हाउस, कम लागत प्याज भंडारण, व्यक्तिगत तालाब इत्यादि पर 40 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक किये जाने वाले अनुदान के बारे में किसानों को बताया। विस्तार शिक्षा निदेशक सेवानिवृत डा. एचडी यादव ने किसानों को बताया कि वे किस प्रकार गोबर से केचुआ खाद, बायो गैस, कम्पोस्ट तैयार करके जमीन की उपजाऊ शक्ति बढाकर जहर मुक्त उत्पादन ले सकते है तथा प्राकृतिक खेती को बढावा दे सकते है। इनके साथ श्रीमती कुमारी गीता पूर्व जिला पार्षद व श्री राज सिंह मौजूदा सरपंच ढाणी राधा भी उपस्थित रहे, जिन्होनें बागवानी विभाग के द्वारा किसानों को जागरूकता कैम्प के माध्यम से दी जाने वाली जानकारी की सराहना की। एसएमएस मुनीमपुर (झज्जर) डॉ0 हेमंत सैनी द्वारा किसानों को सब्जी पौध तैयार करने तथा सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दी तथा बताया गया कि किसान किस प्रकार सेंटर से पौध तैयार करवा कर संरक्षित खेती कर सकते है तथा नेट हाउसध्पोली हाउस में लगायी जाने वाली फसलों का उत्पादन बढा सकते है। उद्यान विकास अधिकारी डॉ प्रवीण चोयल, द्वारा यह भी जानकारी साझा की गई कि जिला बागवानी विभाग रेवाड़ी में 50 प्रतिशत अनुदान पर धनिया, पालक व मेथी की मिनीकिट आई हुई है। अतरू सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि जो भी किसान 50 प्रतिशत अनुदान राशि पर धनिया, पालक व मेथी की मिनीकिट लेना चाहता है वह किसान किसी भी कार्यदिवस सोमवार से शुक्रवार प्रातःरू 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला बागवानी विभाग में अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाईल न0 9812340039, 9817851812 पर सम्पर्क कर सकते है।

बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं की जिन्दगी को बदलने वाली योजना है – ललिता शर्मा
भाजपा के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर ही प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है – डॉ मनजीत सिंह दहिया
रोहतक, 13 दिसम्बर, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मण्डल लाखन माजरा की अध्यक्षा ललिता शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 दिसम्बर पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरूआत कर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं की जिन्दगी को बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेगें और महिला सशक्तीकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगार साबित होगी। ललिता शर्मा ने बताया कि इस योजना से पूरे देश की लाखों महिलाएं लाभान्वित होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विकसित हरियाणा के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि भाजपा का मजबूत संगठन है और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जन आर्शीवाद से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पण्डित मोहन लाल बडोली के सशक्त मजबूत नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा नेता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि हरियाणा में आगामी 15 दिसम्बर तक विशेष सदस्यता अभियान भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष पण्डित मोहन लाल बडोली के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसके तहत नये सदस्यों को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर रोहतक जिला नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। भारतीय जनता पार्टी भूजल संरक्षण विभाग के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गत 10 वर्षो के दौरान देश में जहाँ अनेक विकास कार्य करवाये है वहीं भारत में अमन, शांति का माहौल भी कायम किया है जिससे आम आदमी अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा है। यहीं नहीं रोहतक जिला में तेज गति से विशेष सदस्यता अभियान आगे बढ़ रहा है उससे लगता है कि निश्चित रूप से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिर भी सभी पदाद्यिकारी और कार्यकर्ताओं को अधिक परिश्रम करना होगा ताकि सदस्यता अभियान के मामले में रोहतक को प्रथम स्थान पर लाया जा सकेगा वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनजीत सिंह दहिया के नेतृत्व में 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, रामकुमार कश्यप सरकारी मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।

राष्ट्रीय लोक अदालत: उपभोक्ता न्यायालय व स्थाई लोक अदालत में किया गया मामलों का निपटारा
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेश अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा की देखरेख में शुक्रवार को उपभोक्ता न्यायालय व स्थाई लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उपभोक्ता न्यायालय में प्रेसिडेंट एस के खंडूजा व स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष जगभूषण गुप्ता की उपस्थिति में मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता मामले, बैंक मामले, इंश्योरेंस मामले, बिजली के मामले,व अन्य मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। स्थाई लोक अदालत द्वारा 561 मामलों का निपटारा करते हुए 38,38,217 रुपए की राशी को स्वीकृत किया गया व अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया। इसी तरह 11 मामलों का उपभोक्ता न्यायालय द्वारा भी निपटारा किया गया। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष जगभूषण गुप्ता ने वादकारियो से बातचीत की और उनके मुकदमों तथा अन्य कठिनाई के बारे में जाना तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा समय देकर उनके केसों के निपटारे के लिए भरसक प्रयास किया। उपभोक्ता न्यायालय प्रेसिडेंट एस के खंडूजा ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है तथा लोक अदालत के माध्यम से निर्मित किए गए मामलों में आगे कोई अपीलध् पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती, जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के निर्णय से ना किसी की जीत ना ही किसी की हार होती है बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय हो जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी व अंतिम होता है तथा लोक अदालत के निर्णय के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती। उन्होंने लोक अदालत में सुलह द्वारा प्राप्त निर्णय से आपसी द्वेष भावना मिटती है। सीजेएम वर्मा ने यह भी बताया कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल की जा सकती है।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरे का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा
रेवाड़ी, 13 दिसम्बर, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने शुक्रवार को स्थानीय पटवार भवन के समीप बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं को जांचा। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के अधिकारीध्कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्हें रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रैन बसेरों में ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को दी जाने वाली सुविधाओं का आंकलन करना था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में यहां ठहरने वालों को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। साथ ही ठंड के मौसम में रैन बसेरों की देखरेख और सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि इन रैन बसेरों में ठहरने वालों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 48 कोस तीर्थ सम्मेलन को किया संबोधित
कुरुक्षेत्र, 13 दिसम्बर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 48 कोस तीर्थ सम्मेलन में तीर्थ स्थलों के प्रमुख जनों को संबोधित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे आगे आएं और कुरुक्षेत्र को देश का सबसे स्वच्छ स्थान बनाने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि केन्द्र सरकार ने कुरुक्षेत्र बाईपास के निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है, जिसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस बाईपास के निर्माण से न केवल कुरुक्षेत्र निवासियों को बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विदेश सहयोग विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की भूमि अवसरों व संभावनाओं के लिए जानी जाती है। आज हरियाणा देश व विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हरियाणा ने जो विकास किया है, वह हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने हरियाणा को विकास व जन कल्याण में अग्रणी बनाया है। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में अब तक 45.90 मेगावाट की संयुक्त क्षमता के 9,600 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाभार्थियों को अब तक 52.54 करोड़ की सब्सिडी वितरित की गई है। राज्य सरकार सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी कड़ी में 3,000 से अधिक भवनों के स्थल सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कल गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कुल 23 परिवाद रखे गए, इनमें से 19 का मौके पर निपटारा किया गया। शेष परिवाद अगली बैठक के लिए आरक्षित कर अधिकारियों को स्टेटस रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में स्वच्छता मानकों के अनुरूप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले माह की बैठक के दौरान वे स्वयं स्वच्छता का निरीक्षण करेंगे। कुरुक्षेत्र में हरियाणा कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए अपने संकल्प पत्र, 2024 में हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देने का संकल्प लिया है। इसी प्रकार, राज्य स्तर पर प्रति वर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये व 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर भी तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की दिल्ली में होगी अहम बैठक
चंडीगढ, 13 दिसम्बर, अभीतक:- सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की दिल्ली में अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी, संगठन मंत्री समेत कई पदाधिकारी शामिल होंगे।
नगर निगम सदन की बैठक 24 दिसम्बर को
भाजपा पार्षद सौरभ जोशी ने प्रश्न कर शहर में लगे 800 मोबाइल टॉवर्स का मुद्दा उठाते हुए पुछा करोड़ों का रेवेन्यू लॉस क्यों
चंडीगढ, 13 दिसम्बर, अभीतक:- नगर निगम की सदन की आगामी बैठक 24 दिसम्बर को बुलाई गई है। बैठक में भाजपा पार्षद सौरभ जोशी ने प्रश्न कर शहर में लगे 800 मोबाइल टॉवर्स का मुद्दा उठाते हुए निगम से जानना चाहा कि चंडीगढ़ में लगे मोबाइल टॉवर से करोड़ों का रेवेन्यू लॉस क्यों हो रहा है। अगर इस पर नकेल कसी जाए तो निगम को बहुत रेवेन्यू मिलेगा। चंडीगढ़ नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में कितनी कंपनियों ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई है? इन कंपनियों ने कितना क्षेत्र कवर किया है और कितना खोदा है? नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खुले स्थानों, मैदानों, भूमिगत क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना, स्थापना तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की अनुमति देने के लिए क्या शुल्क लिया जाता है? क्या ये कंपनियां एमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एमसी भूमिध्खुले स्थानध्मैदान का उपयोग करने के लिए वार्षिक या मासिक शुल्क का भुगतान करती हैं? मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर केबल कंपनियों द्वारा एमसी चंडीगढ़ को भुगतान की गई राशि का विवरण भी मांगा गया है।
हरियाणा की राज्यसभा सीट पर भाजपा जीती
निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा, कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा 2028 तक रहेगा कार्यकाल
पंचकूला, 13 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा से बीजेपी कैंडिडेट रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं। उनके विरोध में कांग्रेस या किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था। आज (13 दिसंबर) को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। जिसके बाद उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। उनका कार्यकाल 2028 तक रहेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे। रिटर्निंग अधिकारी आईएएस अशोक कुमार मीणा ने रेखा शर्मा को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा।
आदमपुर में विजिलेंस की रेड, धांधली पकड़ी
बिना लेवल-बेड सीवरेज लाइन डाली, 5 फुट की जगह ढाई फुट पर डाले पाईप
हिसार, 13 दिसम्बर, अभीतक:- हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा में विजिलेंस ने रेड कर 35 करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट में धांधली पकड़ी है। आदमपुर में पिछले एक साल से सीवरेज लाइन डाली जा रही है। इस प्रोजेक्ट को पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के समय में शुरू किया गया था।