Haryana Abhitak News 14/12/24

एल. ए. स्कूल में 29 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन नवीन सैनी क्रिकेट कोच रहे मुख्यातिथि
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल में आज 29 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में नवीन सैनी क्रिकेट कोच रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप-धूप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्रिकेट कोच नवीन सैनी का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया,स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान ने फूल-मालाएं भेंट करके उनका स्वागत किया। आज के कार्यक्रमों सबसे पहले सीनियर ब्वॉयज 400 मी. रेश में पुनीत करेज हाऊस,सीनियर बॉयज जेवलिन थ्रो में नवीन करटसी हाऊस से ,लॉन्ग जम्प में पुनीत दहिया, डिस्कस थ्रो सीनियर गर्ल्स व ब्वॉयज में योगिता गुलिया व देवा, हर्डल रेष सीनियर ब्वॉयज व गर्ल्स में रौनक व एंजल, रिले रेस सीनियर गर्ल्स में करटसी हाउस,लॉन्ग जम्प सीनियर गर्ल्स अंकिता, 400 मी.रिले रेश सीनियर बॉयज में करटसी हाउस, 400 मी.रिले रेश सीनियर गर्ल्स में करटसी हाउस, 100 मी.सब जूनियर रेश में लक्ष्य लॉयल्टी हाऊस से,करेज हाउस,100 मी.सब जूनियर गर्ल्स रेश में विनती लॉयल्टी हाउस, 800 मी.सीनियर बॉयज देव कुमार पीस हाऊस। सीनियर ब्वॉयज शॉट-पुट में प्यूष, कार्टसी हाऊस, शाटपुट जूनियर बॉयज में प्रिंस लॉयल्टी हाऊस, जूनियर गर्ल्स में भाविका लॉयल्टी हाउस की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज के कार्यक्रमों के मुख्यातिथि नवीन सैनी क्रिकेट कोच पूर्व छात्र एल.ए. स्कूल ने अपने हाथों से सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस सत्र को ओवरऑल चेम्पियन पीस हाउस ने 212 प्वाइंट लेकर विजेता ट्राफी को अपने नाम किया। इस वर्ष का सीनियर ब्वायज व गर्ल्स बेस्ट एथलीट पुनीत दहिया,व मनीषा, जूनियर बेस्ट एथलीट आशीष व अंतिम रहे। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, प्रियंका यादव, पूजा ने किया। स्टेज डेकोरेशन व मैडल प्रबन्धन का कार्य कला अध्यापिका रितिका ने किया। आज के कार्यक्रम के सम्मापन पर स्कूल संचालक मंडल ने मुख्यातिथि नविन सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने विशेष तौर पर स्कूल डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापकों, बच्चों व उनके अभिभावों के योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया।

झाड़ली थर्मल पावर प्लांट में शनिवार को मेगा मॉक ड्रिल को लेकर अभ्यास करती एनडीआरएफ की टीमें।

जिला प्रशासन के सहयोग से झाड़ली एनटीपीसी पावर प्लांट में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित
सायरन की गूंज, एंबुलेंस की रफ्तार और राहत कार्य का लाइव प्रदर्शन
बॉयलर ब्लास्ट और इमारत ध्वस्त होने की काल्पनिक स्थिति में आपदा प्रबंधन की तैयारियां परखी
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- झाड़ली स्थित एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में शनिवार को आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मेगा मॉक ड्रिल के दौरान बॉयलर ब्लास्ट और इमारत ध्वस्त होने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई, जिसके बाद घटनास्थल पर मानो हड़कंप मच गया। सायरन की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के वाहनों ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत व बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल की शुरुआत में जोरदार सायरन बजाकर आपदा की स्थिति का संकेत दिया गया। सायरन सुनते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अपनी तैयारियों के साथ तुरंत हरकत में आ गईं। कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम शुरू हुआ। प्लांट में फंसे घायलों को प्राथमिकता दी गई, और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर लाकर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। करीब एक घंटे तक चले इस अभ्यास में राहत और बचाव कार्यों की सभी प्रक्रियाओं को परखा गया। पावर प्लांट के सीईओ गम्पा ब्रह्माजी राव ने बताया कि मॉक ड्रिल में आपदा के प्रभाव को कम करने और तत्काल राहत प्रदान करने के लिए सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सभी विभागों को बताया कि आपदा के समय त्वरित निर्णय और समन्वय किस तरह से जान-माल की रक्षा में मदद कर सकता है। मॉक ड्रिल प्रक्रिया बेहद प्रभावी और सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई। ड्रिल के दौरान जिला प्रशासन और पावर प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया और मॉक ड्रिल को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों की तत्परता को बढ़ाते हैं, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के बीच सुरक्षा जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।
आपदा में त्वरित कम्युनिकेशन जरूरी
मेगा मॉक ड्रिल में आपदा के समय आपातकालीन संचार व्यवस्था को भी परखा गया। यह सुनिश्चित किया गया कि किस प्रकार विभिन्न विभागों और टीमों के बीच त्वरित और स्पष्ट संवाद स्थापित हो सके। इसके साथ ही आपदा के दौरान यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया, ताकि राहत और बचाव कार्यों में कोई बाधा न आए।
जिला प्रशासन मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि पावर प्लांट में जिला प्रशासन के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से आपदा प्रबंधन में तत्परता और कुशलता आती है।


स्वच्छ भारत अभियान के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्रा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से की चर्चा
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- स्वच्छ भारत अभियान के कार्यकारी वाईस चेयरमैन श्री सुभाष चंद्रा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय झज्जर में जिला के सभी टास्क फोर्स के जिला पदाधिकारियों एवं अधिकारीयों के साथ स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिले को साफ स्वच्छ रखने में किस तरह से सभी की भागीदारी हो। इस पर सभी से परामर्श लिया। बैठक में विशेष रूप से जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा। एडीसी सलोनी शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला महामंत्री रतन सागर, जे पी दलाल, वेदप्रिय आर्य, प्रदीप गोछी समेत तमाम अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और ड्राइवर गिरफ्तार’
सोनीपत, 14 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। सोनिया अग्रवाल पर एक टीचर का उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक जींद के जुलाना के रहने वाले शिक्षक अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान सोनिया अग्रवाल के पीए और ड्राइवर कुलबीर निवासी हांसी ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप लगाकर हिसार के हांसी से कुलबीर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम सोनीपत के खरखौदा में प्रताप कॉलोनी स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पहुंची। उस वक्त सोनिया घर पर नहीं थी। टीम ने उसे फोन करके बुलाया। जिसके बाद सोनिया को खरखौदा के रेस्ट हाउस में बिठा दिया गया। इसके बाद टीम दोबारा उनके घर पहुंची। जहां सोनिया के पिता राजेंद्र अग्रवाल और माता के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। यहां पर काफी देर तक घर को बंद रखा गया। घर की तलाशी के बाद एसीबी की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे सोनीपत के महिला थाने में रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सोनिया के घर से क्या बरामदगी हुई, अभी इसके बारे में एसीबी ने खुलासा नहीं किया है।


जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में व श्री अजय तेवतिया जिला एवं सत्र न्यायधीश के मार्गदर्शन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सौजन्य से झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया गया। इस लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी रेवेनुए व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पी एल ऐ (पी यू एस) में भी लोक अदालत का आयोजन 10 दिसंबर को किया गया। पी एल ऐ (पीयूएस) कोर्ट ने 169 लंबित मामलों निपटारा किया और ट्रैफिक चालान के मामले चालान ब्रांच ने लंबित 9438 मामलों का निपटारा किया और रेवेन्यू कोर्ट अधिकारियों ने लंबित 7702 मामलों का निपटारा किया। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट न्यायाधीश भावना जैन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार बंसल, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मोनिका खनगवाल, सिविल जज जूनियर डिवीजन विनीत कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन मनीषा की बेंच ने मामलों का निपटारा किया। लोक अदालत में कुल 23293 मामले रखे गए जिसमे से 17938 मामलो का निपटारा हुआ व कुल सेटलमेंट राशि 34650631 रुपये रही। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगो को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है। जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। पीठासीन अधिकारियों लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व विद्वान अधिवक्ताओं का लोक अदालत को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशाशन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग,आदि के कार्य की सराहना की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।

सीआईए झज्जर की टीम ने किया अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबु
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- सीआईए झज्जर की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को थाना दुजाना के एरिया से काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिला में अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही जोगेंद्र की पुलिस टीम थाना दुजाना क्षेत्र में मौजूद थी तभी उन्हें एक व्यक्ति रेलवे रोड लकड़ियां की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिसने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा तो पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी डिघल के तौर पर की गई। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया  अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 14 दिसम्बर, अभीतक:- नुना माजरा गांव में बने मंदिर से दान पात्र तोड़कर पैसे चोरी करने और मंदिर से माता कि मूर्ति का छत्र चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने बताया कि विनोद निवासी छोटी पाटिन तहसील मानिकपुर जिला चित्रकूट उतर प्रदेश हाल पुजारी मंदिर नूना माजरा ने शिकायत देते हुए बताया कि 12 दिसंबर 2024 की सुबह करीब चार उठा और मैंने देखा कि मंदिर के भवन के अंदर लाईट बंद है। जिसे मैने जाकर देखा तो एमसी गिरी हुई थी। जिसको मैने उठाया तो लाईट आ गई तब मैने देखा कि मंदिर के बाहर व अंदर दान पात्रो के ताले टूटे हुए थे,उनमे से पैसे गायब थे,सामान भी बिखरा पडा था और चांदी का छत्र जो कि दुर्गा की मूर्ति पर था वह भी नहीं मिला। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय और निकलेश निवासी बुपनिया के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराया गया धातु का नाग, छत्र और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

महामहिम बण्डारू दत्तात्रेय राज्यपाल हरियाणा के आगमन को लेकर पुलिस उपायुक्त ने संस्कार स्कूल का किया निरीक्षण
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- राज्यपाल हरियाणा सरकार के संस्कार स्कूल खातीवास में आगमन को लेकर आज पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्कूल परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राज्यपाल के आगमन से पहले और दौरान हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राज्यपाल के आगमन के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था चैकबंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके संभावित भ्रमण वाले मार्गों पर चप्पे पर सुरक्षा बलों कि तैनाती के साथ साथ ही निगरानी की जाएगी। इस दौरान उनके साथ एसीपी अनिल कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

राज्यपाल के आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियां का जायजा लेते हुए अधिकारी।

राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय,आज आएंगे झज्जर
गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे राज्यपाल
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लिया समारोह स्थल और रूट की तैयारियों का जायजा
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रविवार को झज्जर आएंगे और प्रातः 11 बजे गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के नौंवे वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समारोह स्थल का दौरा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। डीसीपी लोगेश कुमार पी और एसडीएम रविंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ रूट मैप का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बीच संस्कारम् ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने समारोह को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से जानकारी साझा की। डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। समारोह के दौरान किसी तरह की खामी न रहे, अधिकारी इसके लिए गंभीरता से तैयारियों को अंतिम रूप दें। उन्होंने पंडाल से लेकर राज्यपाल के रूट तक सभी बिंदुओं पर एक-एक करके अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासनिक अधिकारियों ने वीआईपी के प्रवेश बिंदु, उनके बैठने के स्थल, पंडाल में बनाए जाने वाले मंच, मंच पर बैठने वाले लोगों के पास से लेकर माननीय राज्यपाल के पंडाल में प्रवेश व उनके ग्रीन जोन के बारे में मौके पर ही लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, बिजली, पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व अभिभावकों और आमजन के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जाने के बारे में चर्चा की। एसडीएम रविन्द्र यादव ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल तक रूट तैयार किया जाए। इस रूट में साफ-सफाई, सड़कों का दुरुस्तीकरण और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, लाइट तथा शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने आयोजक चेयरमैन डॉ महिपाल के साथ भी आवश्यक चर्चा की। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर स्थित जिला न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करते न्यायधीश।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17 हजार 938 मामलों का हुआ निपटारा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के तत्वावधान में झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सौजन्य से झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 23 हजार 293 मामले रखे गए जिसमे से 17 हजार 938 मामलों का निपटारा हुआ व कुल सेटलमेंट राशि 34650631 रूपए रही। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों, लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिवक्ताओं का लोक अदालत के सुचारू रूप से संचालन के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशासन पुलिस विभाग, बिजली विभाग,आदि के कार्य की सराहना की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी राजस्व व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पीएलए (पीयूएस) में भी लोक अदालत का आयोजन 10 दिसंबर को किया गया। पीएलए (पीयूएस) कोर्ट ने 169 लंबित मामलों निपटारा किया। ट्रैफिक चालान से जुड़े मामले चालान ब्रांच ने लंबित 9438 मामलों का निपटारा किया और रेवेन्यू कोर्ट अधिकारियों ने लंबित 7702 मामलों का निपटारा किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट न्यायाधीश भावना जैन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार बंसल, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मोनिका खनगवाल, सिविल जज जूनियर डिवीजन विनीत कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन मनीषा की बेंच ने मामलों का निपटारा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।


16 दिसंबर को दिन में 10 बजे एल.ए. सिनियर सैकंडरी स्कूल दिल्ली रोड़ झज्जर में एक मीटींग का आयोजन होने जा रहा है                                                                                                                                    झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- सीबीएसई स्कूलों के सहोदय कॉम्प्लेक्स जिला झज्जर के जिला प्रधान श्री रमेश रोहिला ने सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के निदेशक एवं प्राचार्य को जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2024 को दिन में 10 बजे एल.ए. सिनियर सैकंडरी स्कूल, दिल्ली रोड़, झज्जर में एक मीटींग का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें श्रीमान् शेखर चन्द्रा डिप्टी सेक्रेटरी आरओ सीबीएसई पंचकुला सभी स्कूल साथियों से स्कूल से संबंधित समस्याओं, परीक्षाओं के बारे में चर्चा की जाएगी एवं सहोदय कॉम्प्लेक्स झज्जर की तरफ से आरओ शेखर साहब पंचकुला का अभिनंदन किया जाएगा। मुख्य उद्देश्य परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं एवं उनके निदान हेतु रहेगा। सहोदय ग्रुप झज्जर के सभी स्कूल निदेशकों को फोन, ई.मेल, मैसेज व वाट्सअप द्वारा भी सन्देश भेजे जा रहे हैं। आप सभी स्कूल साथियों से प्रार्थना है कि मीटींग में समय पर पहुंचकर शोभा बढ़ाएं एवं आरओ साहब के अभिनन्दन में शामिल हों।

सरकार अब सड़क हादसों में घायलों को डेढ़ लाख रुपये का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी
चण्डीगढ, 14 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा में सड़क हादसों में घायल होने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार अब सड़क हादसों में घायलों को डेढ़ लाख रुपये का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में हरियाणा पुलिस ने यह नई पहल शुरू की है। इस योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि तक प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) हरदीप दून ने प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों व जिलों को पत्र जारी कर इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

गंगा इंस्टिट्यूट कबलाना के मैनेजमेंट विभाग को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन की मान्यता
चेयरमैन भरत गुप्ता और निदेशक प्रो. अमन अग्रवाल ने जताई खुशी
मैनेजमेंट और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनेक्शन इंजीनियरिंग विभाग को एनबीए मिलना बड़ी जिम्मेदारी – डॉ. सुशील गुप्ता
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कबलाना ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए अपने शैक्षणिक उपलब्धियों की श्रृंखला में एक और कीर्तिमान स्थापित कर स्वर्णिम इतिहास रचा है। संस्थान के मैनेजमेंट विभाग को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा मान्यता प्राप्त की गई है। इस पर संस्थान के चेयरमैन भरत गुप्ता और निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अमन अग्रवाल ने खुशी जताई। उल्लेखनीय है कि संस्थान को इसी वर्ष अगस्त महीने में युजीसी व एमडीयु रोहतक से ऑटोनोमस बॉडी का दर्जा प्राप्त हुआ था। जिसके तहत कॉलेज अब अपना सलेबस खुद बना सकता है। पिछले शैक्षणिक सत्र 2022 में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के द्वारा भी ग्रेड प्रथम श्रेणी तथा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनेक्शन इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त हुई थी। एनबीए की टीम उन सभी प्रोग्राम का मूल्यांकन करके मान्यता प्रदान करती है जो की एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) के अंतर्गत आते हैं। गंगा इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट विभाग ने लगातार कुशल पेशेवरों का उत्पादन किया है जो हमेशा विकसित तकनीकी परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं। मान्यता न केवल स्नातकों के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगी बल्कि वैश्विक स्तर पर उनकी पहचान को भी सुगम बनाएगी। संस्थान के चेयरमैन भारत गुप्ता एवं निदेशक डॉक्टर अमन अग्रवाल ने मैनेजमेंट की विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम हुडा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर विवेक खोखर, , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश जून, डॉक्टर जितेंद्र नरवाल, रजिस्ट्रार डॉक्टर विवेक अरोड़ा, डॉ अनुराग जैन, एनबीए कोर टीम एवं सभी टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ के अथक परिश्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हम सदियों प्रयासरत रहेंगे। संस्थान के चेयरमैन भरत गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने शैक्षणिक मानकों को बनाए रखने और व्यापक शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर राज्य सभा के पूर्व सांसद व गंगा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि एनबीए मिलना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अब आप सब को और अधिक मेहनत और लगन से इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के क्षेत्र में नए नए प्रयोगों, अनुशंधान व मानव कल्याण के काम करने होंगे।

110 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वाराणसी के तीन दिवसीय शैक्षिक दौरे पर गया
झज्जर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के 110 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वाराणसी, उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय शैक्षिक दौरे पर गया। इस दौरे में शिक्षकों, मेंटर्स और जिला निपुण समन्वयकों ने भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी जिले के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया और छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण-प्रशिक्षण पद्धतियों, छात्र-अधिगम प्रक्रियाओं और अभिभावकों की भागीदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।प्रतिनिधि मंडल ने बनारस हिंदू विश्विद्यालय का दौरा करके वहाँ के प्राध्यापकों के साथ भी शैक्षिक परिचर्चा की। दौरे के अंतिम दिन लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रदेश की बेस्ट प्रैक्टिस को साझा किया। इसके अतिरिक्त, निपुण भारत मिशनरू उपलब्धियां और चुनौतियां विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया।जिसमे हरियाणा की तरफ से डॉ सुदर्शन पुनिया, सुनील दत्त और मनोज लकड़ा ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में दोनों राज्यों की बेहतरीन शिक्षण-विधियों पर चर्चा की गई। जिसमें हरियाणा की तरफ से जिला निपुण समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया और उत्तर प्रदेश की और से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने अपने अपने प्रदेश की बेस्ट प्रैक्टिस साँझा की। उत्तर प्रदेश के शिक्षाविदों ने निपुण रामलीला, रफ्तार प्रतियोगिता, गतिविधि आधारित पीटीएम, माता और अध्यापक के नाम पत्र लेखन, शिक्षा दीक्षा प्रायवेक्षण और शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग आदि की काफी सराहना की। डॉ पुनिया में बताया की इस शैक्षणिक भ्रमण से दोनों पक्षों के अध्यापकों को बहुत कुछ सीखने को भी मिला। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की संकुल स्तरीय मीटिंग, विद्यार्थी उपस्थिति और 24 दिन के रेमेडियल प्रोग्राम की काफी सराहना की। डॉ पुनिया के साथ झज्जर से दलवंती सहरावत, डॉ चेतना जठोल, वीरेंद्र सिंह, कविता जून, वंदना ढुल, सुमन इंदौरा, समुंद्र सिंह, मनोज जांगड़ा, पवन और डॉ गीता छिल्लर इस शैक्षिक भ्रमण प्रतिनिधि मंडल के प्रतिभागी रहे।

सत्यमेव जयते यूएसए, न्यू यॉर्क सिटी अमेरिका के सहयोग से कालाणी नगर विद्यालय को मिले उपहार
जोधपुर, 14 दिसम्बर, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में सत्यमेव जयते यूएसए अमेरिका के सहयोग से बच्चों को आकर्षक उपहार मिले। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि सत्यमेव जयते यूएसए न्यू यॉर्क अमेरिका के फाउंडर ओम वर्मा के सहयोग से कक्षा आठ के होनहार छात्र आयुष बिश्नोई को विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने की बदौलत रतन टाटा अवॉर्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं डिजिटल स्मार्ट वॉच, छात्रा पवन को पिंक स्कूल बैग, छात्र महेंद्र और वरिष्ठ अध्यापिका प्रियंका कविया को डिजिटल स्मार्ट वॉच प्रदान किया गया। अमेरिका से भेजे गए गिफ्ट्स पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एनजीओ सत्यमेव जयते यूएसए द्वारा राजस्थान ही नहीं देश भर के कई राज्यों की सरकारी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन द्वारा उपहार भेंट किए जा रहे हैं। संस्था प्रधान बिश्नोई एवं विद्यालय स्टाफ ने फाउंडर ओम वर्मा एवं सत्यमेव जयते यूएसए का आभार जताते हुए इस तरह के कार्य को अद्भुत एवं अनुकरणीय पहल बताया। बिश्नोई बताते हैं की विदेशी भूमि पर रहते हुए ओम वर्मा भारत के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की खुशी को अपनी खुशी में सदैव तत्पर रहने का वाकया चहुंओर चरितार्थ कर रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, रुघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीता राम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी छात्र – छात्रा प्रतिनिधि मोंटू, उर्मिला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।


पीएमश्री कन्या विद्यालय रेवाड़ी की छात्राओं का राज्यस्तर पर दबदबा कायम, जीता द्वितीय पुरस्कार
रेवाड़ी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- गुरुग्राम में आयोजित एससीआरटी द्वारा राज्य स्तरीय प्रोग्राम में विभिन्न जिलों की 22 टीमों ने भाग लिया। राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम द्वारा आयोजित नेशनल फॉक डांस एवं रोल-प्ले कंपटीशन 2024-25 में रेवाड़ी के पीएमश्री कन्या विद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर से राज्य स्तर पर फॉक डांस में जीत का परचम लहराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। पीएमश्री कन्या विद्यालय की टीम 22 जिलों की टीमों में द्वितीय स्थान पर रही। सानिया, मुस्कान, प्रतिज्ञा, चांदनी और इशिका की टीम ने संस्कृत प्राध्यापिका संयोगिता द्वारा लिखे गाने संयुक्त परिवार का महत्व पर अपनी प्रस्तुति देकर राज्यभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश गुप्ता ने विद्यालय में छात्राओं तथा अध्यापिका को सम्मानित किया। प्राचार्य धर्मवीर यादव तथा समस्त स्टाफ सहित गणमान्य लोगों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। टीम लीडर संस्कृत अध्यापिका संयोगिता ने बताया कि उनके स्कूल की छात्राओं द्वारा पहले भी राज्य स्तर के पुरस्कारों को जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान तेरह हजार से ज्यादा केसों का किया गया निपटारा – सीजेएम अमित वर्मा
रेवाड़ी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी श्री जी एस वाधवा के निर्देशानुसार ,श्री अमित वर्मा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की देखरेख में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रदीप चैधरी, अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश श्री पीयूष शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी श्रीमती जोगिंद्री, मिस निशा जे एम आई सी कोसली, श्री आलोक आनंद सिविल जज सीनियर डिवीजन बावल, सिविल जज आकाश सरोहा, सिविल जज मिस बेनिका की लोक अदालतों में मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 40 मोटर दुर्घटना मुआवजा के मामलों का निपटारा करते हुए 3,22,12,559 रूपये मोटर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों, घायलों को वितरित किए गए। स्थाई लोक अदालत द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था, जिनमें 561 मामलों का निपटारा करते हुए रुपए 38,38,217 की राशी को स्वीकृत किए गया था। इसी तरह 133 चेक बाउंस, 55 दीवानी मामले व 317 बिजली के मामले व अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया। गौरतलब है कि इस लोक अदालत के दौरान जिला रेवाड़ी में 13075 मुकदमों का निपटारा किया गया तथा कुल 8 करोड़ 61 लाख 46 हजार 400 रुपए की राशि का भुगतान हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में जजों ने वादकारियों से बातचीत की, उनके मुकदमों तथा पेश आने वाली कठिनाईयों के बारे में जाना तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा समय देकर उनके केसों के निपटारे के लिए भरसक प्रयास किया। गौरतलब है कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है तथा लोक अदालत के माध्यम से सुलझाए गए मामलों में आगे कोई अपीलध् पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव श्री अमित वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के निर्णय से किसी भी पक्ष की हार जीत नहीं होती बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय होता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी व अंतिम होता है। लोक अदालत में सुलह द्वारा प्राप्त निर्णय से आपसी द्वेष भावना मिटती है। इसके अलावा श्री वर्मा ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नगर पालिका बवानी खेङा, सिवानी और लोहारू के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी
डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक
कहा-17 दिसंबर को होगा वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
23 दिसंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे दवे व आपत्ति
भिवानी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला में नगर पालिका बवानी खेङा, सिवानी और लोहारू में चुनाव करवाए जाने हैं। इस बारे निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। एक जनवरी 2024 की मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। वहीं 17 दिसंबर को इन वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है, तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे। तत्पश्चात 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी, 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
यहाँ देख सकते हैं ड्राफ्ट मतदाता सूची
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि संबंधित नगर पालिका की मतदाता सूची कार्यालय प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालयों में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है। उन्होंने बताया कि यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका के सचिव के कार्यालय, संबंधित एसडीएम कार्यालय, संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी। इसके अलावा वोटर नगर पालिका में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती हैं। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।

पात्र महिलाएं करें 27 दिसम्बर तक सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए आवेदन- डीसी महावीर कौशिक
कहा- राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन
भिवानी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरुस्कार देने के लिए 27 दिसम्बर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। यह पुरूस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान, मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें। यह भारतीय समाज में और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली ने बताया पुरस्कार में 5 लाख रुपए की धनराशि नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शाल शामिल है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक महिला का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए कम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित महिला जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के लघु सचिवालय कार्यालय में 27 दिसम्बर 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा अनुसार आवेदन करें। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उठाएं लाभ- डीसी महावीर कौशिक
कहा-फसल बीमा योजना की आवेदन करें करे 31 दिसंबर तक
योजना के प्रति अनिच्छुक किसान 24 दिसंबर तक दे सकता है असहमति पत्र
भिवानी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसान 31 दिसंबर तक बैंक में प्रीमियम कटवाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। कोई भी ऋणी किसान अगर इस योजना में शामिल नहीं होना चाहता है, तो वह 24 दिसंबर तक बैंक में अपनी असहमति देकर स्कीम से बाहर रह सकता है। कृषि विभाग के उप निदेशक डा.विनोद फौगाट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है। जिला में रिलायंस कंपनी को फसल बीमा करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए किसान को 459.2 रूपए प्रति एकड़, सरसों के लिए 308.2 रूपए प्रति एकड़, जौ के लिए 292.67 रूपए प्रति एकड़ और सूरजमुखी की फसल के लिए किसान को 311.35 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम जमा करवाना होगा। डा. फौगाट ने बताया कि सहकारी बैंकों में तो ऋणी किसान का प्रीमियम फसल बीमा योजना के लिए स्वतरू उसके खाते से काट लिया जाता है। यदि कोई सहकारी बैंक का उपभोक्ता किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल नहीं होना चाहता है, तो वह 24 दिसंबर तक अपना असहमति पत्र बैंक को दे सकता है। निजी व राष्ट्रीयकृत बैंकों में फसल बीमा योजना के लिए किसान को खुद अपने खाते से बीमा प्रीमियम की राशि कटवानी होगी। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में किसान की फसल किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, फसल की महामारी, जलभराव या आकाशीय बिजली के कारण खराब हो जाती है तो उसे क्षतिपूर्ति राशि कंपनी की ओर से दी जाएगी। कृषि उप निदेशक ने आगे बताया कि किसान को फसल खराब होने के बाद 72 घंटे में इसकी सूचना क्रॉप इंश्योरेंस एप, अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी या फिर टोल फ्री नंबर 14447 पर देनी होगी। इस योजना के बारे में किसान कृषि विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह स्कीम सभी किसानों के लिए उपलब्ध है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 22882 केसो का किया निपटान – सीजेएम पवन कुमार
भिवानी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 22882 केसो का निपटान किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय के अलावा तोशाम, सिवानी व लोहारू न्यायिक परिसर में भी इस वर्ष की चैथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने सभी न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन किया। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से समझौता होने पर लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है। लोक अदालतें न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती है क्योंकि विवाद करने वाले पक्ष अपने मामलों को अपनी पूर्ण संतुष्टि के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाते हैं। इससे अदालतों के लंबित मामलों में कमी आती है, क्योंकि अपील और संशोधन के रूप में आगे की कार्यवाही को भी समाप्त कर पक्षों की सहमति से मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जाता है और त्वरित और प्रभावी तरीके से न्याय दिलाने के लिए उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। विवाद के निपटारे के अलावा, पक्षकारों को मामलों की उनके द्वारा भुगतान की गई अदालती फीस की वापसी का लाभ होता है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि लोक अदालत में अपराधिक मोटर वाहन दुर्घटना, पारिवारिक मामले, चालान, बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए। उन्होंने बताया इस आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भिवानी की लोक अदालत में रखे गए कुल 33378 में से 22882 मामलों का निपटारा किया गया तथा 90351119 रुपये की कुल राशि का निपटान किया गया। जो कि लोहारू में 77 में से 51, तोशाम में 103 में से 61, सिवानी में 261 में से 235 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट भिवानी जसवीर सिंह सिद्धू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष कुमार शर्मा, एसीजेएम जोगिंदर सिंह, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी अंतरप्रीत सिंह, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी हार्दिक सचदेवा, एसीजे-एसडी-कम-एसडीजेएम सिवानी मोहम्मद जकारिया खान, एसीजे-एसडी-कम-जेएमआईसी लोहारू देवेंद्र सिंह तथा एसीजे-एसडी-कम-जेएमआईसी तोशाम सुनील कुमार आदि की कोर्टों में मामले रखे गए। इस दौरान दोनों पक्षों के अभिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, अधिकार मित्र (पीएलवी) भी मौजूद रहे।

भाजपा सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को गोलियों व लाठियों से कुचलने पर आमादा – अभय सिंह चैटाला
अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करना भारत के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है लेकिन भाजपा की सरकार जबरदस्ती किसानों के अधिकारों को कुचलना चाहती है
लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल किसानों के पक्ष में बयानबाजी करते थे मगर चुनाव खत्म होने के बाद अब हरियाणा प्रदेश का कोई भी राजनीतिक दल किसानों की मांगों के समर्थन में नहीं आ रहा
चंडीगढ, 14 दिसम्बर, अभीतक:- फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसी मुख्य मांगों को लेकर 101 आंदोलनरत किसानों द्वारा शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली जाने पर हरियाणा पुलिस द्वारा वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने और आंसू गैस के गोले दागने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और किसान विरोधी कदम बताते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने कहा कि यह निहत्थे किसानों पर बर्बरता की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को गोलियों व लाठियों से कुचलने पर आमादा है। इस पुलिस एक्शन में दो दर्जन से अधिक किसान गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन उनके लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई। अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करना भारत के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन भाजपा की सरकार जबरदस्ती किसानों के अधिकारों को कुचलना चाहती है। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी चैधरी देवीलाल द्वारा बनाई गई पार्टी है। इनेलो पार्टी का मुख्य ध्येय गरीब, किसान, मजदूर के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनके हकों के लिए कार्य करना है। किसानों की मांगों को लेकर इनेलो पूर्ण रूप से इनके समर्थन में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल किसानों के पक्ष में बयानबाजी करते थे मगर चुनाव खत्म होने के बाद अब हरियाणा प्रदेश का कोई भी राजनीतिक दल किसानों की मांगों के समर्थन में नहीं आ रहा और न ही उनके पक्ष में कोई बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो पहले दिन से अब तक किसानों की सभी मांगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार है। यदि धरनारत किसानों की ओर से इनेलो से मदद के लिए आह्वान किया गया तो इनेलो पूरी ताकत से उनकी हरसंभव मदद करेगी।

संयुक्त अरब अमीरात सरकार में निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रास अल खैमाह एवं अंतर्राष्ट्रीय पार्लियामेंट फ्यूनमा कोलंबिया एंड अर्जेंटीना की वाइस प्रेसिडेंट डॉ विभा भारद्वाज को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मानित किया गया
भिवानी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- संयुक्त अरब अमीरात सरकार में निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रास अल खैमाह एवं अंतर्राष्ट्रीय पार्लियामेंट फ्यूनमा कोलंबिया एंड अर्जेंटीना की वाइस प्रेसिडेंट डॉ विभा भारद्वाज का शनिवार को यहां सांस्कृतिक सदन में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक घनश्यामदास सर्राफ पहुंचे। जबकि समारोह की अध्यक्षता भीम सौपर्णा ने की। समारोह के आयोजक पंडित नेकीराम शर्मा समिति के प्रधान राजकुमार शर्मा सेवानिवृत बीडीपीओ रहे। इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने डॉ विभा भारद्वाज के अचीवमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भिवानी और हरियाणा के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। सर्राफ ने कहा कि डॉ विभा ने यहां के रेतीले क्षेत्र बहुतायत में पाए जाने वाले मरुवृक्ष खेजड़ी (जाटी) पर रिसर्च कर उसका जूस तैयार किया है जिसमें सबसे ज्यादा न्यूट्रीशन पाए जाते हैं। डॉ विभा भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि डा.विभा भारद्वाज ने अपनी उपलब्धि से यह साबित कर दिया है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बस उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर डा. विभा भारद्वाज ने कहा कि आज उन्हें जो मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए वे समाज की आभारी हैं। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि उनकी रिसर्च मानव जीवन के कल्याण के लिए रहे। इस अवसर पर डा.विभा भारद्वाज के पिता वेद पुजारी, ब्लाक समिति के चेयरमैन सीताराम शर्मा, पवन कुमार सहल, प्रो.सुरेन्द्र शर्मा, शिक्षाविद डा.बुद्धदेव आर्य, कांति चंद्र एडवोकेट, युद्धिष्ठर एडवोकेट, सुरजभान खरकिया, प्रेम धनानिया, सुधीर सरपंच उमरावत, सुभाष फौजी प्रधान, प्रो.के.सी.वर्मा, गोवर्धन आचार्य, इंस्पेक्टर रामनिवास, जगतनारायण भारद्वाज, सत्यनारायण ट्रस्टी, धर्मपाल डीएसपी, रतिराम सैनी, रामनारायण रोहिल्ला, बलवीर रंगा, प्रवक्ता भूपेन्द्र, सुरेन्द्र, अनिल वत्स, कुलभूषण शर्मा, हरिश हलवासिया, आनंद शर्मा धारेडू, शकुंतला कौशिक, रणधीर डीपीई, राजकुमार प्रिंसीपल, मा.मुंशीराम, सुरेश शर्मा रोडवेज, स्वतंत्र भट्ट, अशोक गुप्ता, भवान शंकर पटवारी, संजय काकड़ौली, राममेहर शास्त्री, मा.हरिकिशन, महेश गौड़, किरोड़ीमल कौशिक, नरेश मास्टर, विजय खरकिया, राकेश गौड़, रणसिंह कस्वा, कैप्टन कश्मीर, मोनू पटेल, अनिल आसरी, एडवोकेट सुनील शर्मा, नवीता तंवर प्रिंसीपल, संजय मिश्रा, सुनील शास्त्री, मोनिका अत्री, सुमन शर्मा, विजय शर्मा, टीना समेत अनेक लोग मौजूद थे।

दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
भिवानी, 14 दिसम्बर, अभीतक:- जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कलिंगा में 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की लडके व लड़कियों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को बतौर मुख्यातिथि गांव कलिंगा के अमरू पाना के सरपंच सोनू शर्मा व हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने शिरकत की। प्रतियोगिता के दौरान अतिथिगणों ने नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुमन कौशिक को बधाई देते हुए कहा कि सुमन कौशिक की रूचि हमेशा से ही खेल व खिलाडियों को प्रोत्साहन देने की रही है। ऐसे में उनकी नियुक्ति से सीधे तौर पर लाभ नेटबॉल खिलाडियों को मिलेगा। इस मौके पर मुख्यअतिथि सरपंच सोनू शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों का आयोजन करने का उद्देश्य यही होता है कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, मिलकर काम करने व लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढने की भावना विकसित की जा सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ अपनी रूचि अनुसार किसी भी खेल के साथ जुड़े। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका शबनम सोनीपत, मनीषा रोहतक, पलक सोनीपत, आरती पानीपत, नेहा जींद, निशा सोनीपत, माही झज्जर, नेहा रोहतक, सलमा सोनीपत, डिंपल सोनीपत, कोमल, अंजना, पूजा सोनीपत, सुमित भिवानी, मनीष रोहतक, संसार सोनीपत, शिवम, निखिल, रवि, मनीष, रविंद्र, कृष्ण, योगेश, सन्नी रोहतक, प्रिंस सोनीपत, नकुल बरवाला ने निभाई। इस अवसर पर हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक, महासचिव बबीता दहिया, पवन कुमार कन्वीर आर्गेनाईजेशन कमेटी व अध्यक्ष नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ भिवानी, सोनम सचिव आर्गेनाईजेशन कमेटी व महासचिव नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ भिवानी, प्रवीण पुनिया अंपायर बोर्ड कन्वीनर, रोबिन मलिक टैक्रीकल कमेटी कन्वीनर सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

 

चना मात्र एक दाल या बेसन ही नही अपितु कई रोगों के उपचार की गुणवान औषधि भी है
जानिए चना के औषधीय गुण
आयुर्वेद में चने की दाल और चने को शरीर के लिए स्वास्थवर्धक बताया गया है। चने के सेवने से कई रोग ठीक हो जाते हैं। क्योंकि इसमें प्रोटीन, नमी, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम और विटामिन्स पाये जाते हैं। स्वास्थ्य के लिए भी यह दूसरी दालों से पौष्टिक आहार है। चना शरीर को बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाता है। साथ ही यह दिमाग को तेज और चेहरे को सुंदर बनाता है। चने के सबसे अधिक फायदे इन्हे अंकुरित करके खाने से होते है।
1 सुबह खाली पेट चने से मिलते है कई फायदे
शरीर को सबसे ज्यादा पोषण काले चनों से मिलता है। काले चने अंकुरित होने चाहिए। क्योंकि इन अंकुरित चनों में सारे विटामिन्स और क्लोरोफिल के साथ फास्फोरस आदि मिनरल्स होते हैं जिन्हें खाने से शरीर को कोई बीमारी नहीं लगती है। काले चनों को रातभर भिगोकर रख लें और हर दिन सुबह दो मुट्ठी खाएं। कुछ ही दिनों में र्फक दिखने लगेगा।
2 भीगे चने से लाभ
रातभर भिगे हुए चनों से पानी को अलग कर उसमें अदरक, जीरा और नमक को मिक्स कर खाने से कब्ज और पेट दर्द से राहत मिलती है।
3 अंकुरित चना
शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए अंकुरित चनों में नींबू, अदरक के टुकड़े, हल्का नमक और काली मिर्च डालकर सुबह नाश्ते में खाएं। आपको पूरे दिन की एनर्जी मिलेगी।
4 चने का सत्तू
चने का सत्तू भी स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभकारी औषघि है। शरीर की क्षमता और शक्ति को बढ़ाने के लिए गर्मीयों में आप चने के सत्तू में नींबू और नमक मिलकार पी सकते हैं। यह भूख को भी शांत रखता है।
5 पथरी की समस्या में चना
पथरी की समस्या अब आम हो गई है। दूषित पानी और दूषित खाना खाने से पथरी की समस्या बढ़ रही है। गाल ब्लैडर और किड़नी में पथरी की समस्या सबसे अधिक हो रही है। एैसे में रातभर भिगोए चनों में थोड़ा शहद मिलाकर रोज सेवन करें। नियमित इन चनों का सेवन करने से पथरी आसानी से निकल जाती है। इसके अलावा आप आटे और चने का सत्तू को मिलाकर बनी रोटियां भी खा सकते हो।
6 शरीर की गंदगी साफ करना
काला चना शरीर के अंदर की गंदगी को अच्छे से साफ करता है। जिससे डायबिटीज, एनीमिया आदि की परेशानियां दूर होती हैं। और यह बुखार आदि में भी लाभ देता है।
7 डायबिटीज के रोगियों के लिए
चना ताकतवर होता है। यह शरीर में ज्यादा मात्रा में ग्लूकोज को कम करता है जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है। इसलिए अंकुरित चनों को सेवन डायबिटीज के रोगियों को सुबह-सुबह करना चाहिए
8 मूत्र संबंधी रोग
मूत्र से संबंधित किसी भी रोग में भुने हुए चनों का सवेन करना चाहिए। इससे बार-बार मूत्र आने की दिक्कत दूर होती है। भुने हुए चनों में गुड मिलाकर खाने से यूरीन की किसी भी तरह समस्या में राहत मिलती है।
9 पौरुष शक्ति के लिये
अधिक काम और तनाव की वजह से पुरूषों में कमजोरी होने लगती है। एैसे में अंकुरित चना किसी वरदान से कम नहीं है। पुरूषों को अंकुरित चनों को चबा-चबाकर खाने से कई फायदे मिलते हैं। इससे पुरूषों की कमजोरी दूर होती है। भीगे हुए चनों के पानी के साथ शहद मिलाकर पीने से पौरूषत्व बढ़ता है। और नपुंसकता दूर होती है।
10 पीलिया के रोग में
पीलिया की बीमारी में चने की 100 ग्राम दाल में दो गिलास पानी डालकर अच्छे से चनों को कुछ घंटों के लिए भिगो लें और दाल से पानी को अलग कर लें अब उस दाल में 100 ग्राम गुड़ मिलाकर 4 से 5 दिन तक रोगी को देते रहें। पीलिया से लाभ जरूरी मिलेगा। पीलिया रोग में रोगी को चने की दाल का सेवन करना चाहिए।
11 कुष्ठ रोग में चना
कुष्ठ रोग से ग्रसित इंसान यदि तीन साल तक अंकुरित चने खाएं। तो वह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
12 गर्भावस्था
गर्भवती महिला को यदि मितली या उल्टी की समस्या बार-बार होती हो। तो उसे चने का सत्तू पिलाना चाहिए।
13 अस्थमा रोग में
अस्थमा से पीडित इंसान को चने के आटे का हलवा खाना चाहिए। इस उपाय से अस्थमा रोग ठीक होता है।
14 त्वचा की समस्या में
चने के आटे का नियमित रूप से सेवन करने से थोड़े ही दिनों में खाज, खुजली और दाद जैसी त्वचा से संबंधित रोग ठीक हो जाते हैं।
15 पुरानी कफ
लंबे समय से चली आ रही कफ की समस्या में भुने हुए चनों को रात में सोते समय अच्छे से चबाकर खाएं और इसके बाद दूध पी लें। यह कफ और सांस की नली से संबंधित रोगों को ठीक कर देता है।
16 चेहरे की चमक के लिए चना
चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए नियमित अंकुरित चनों का सेवन करना चाहिए। साथ ही आप चने का फेस पैक भी घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकेत हो। चने के आटे में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम होती है। महिलाओं को हफ्ते में कम से कम एक बार चना और गुड जरूर खाना चाहिए।
17 दाद खाज और खुजली’
एक महीने तक चने के आटे की रोटी का सेवन करने से त्वचा की बीमारियां जैसे खुजली, दाद और खाज खत्म हो जाती हैं।
18 धातु पुष्ट
दस ग्राम शक्कर और दस ग्राम चने की भीगी हुई दाल को मिलाकर कम से कम एक महीने तक खाने से धातु पुष्ट होती है। चने को अपने भोजन में सम्मिलित करें। यह किसी औषधि से कम नहीं है। अंकुरित चनों का प्रयोग प्रतिदिन किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *