

गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव धरोहर में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते माननीय राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय और पूर्व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर। गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में उपस्थित जनों को संबोधित करते माननीय राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय, पुलिस गारद की सलामी लेते राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय, कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी जरूरी – राज्यपाल
गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में नौवा वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह आयोजित
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं और कल का भविष्य देश के बच्चों पर निर्भर करता है। हमारे बच्चे जितने सक्षम होंगे देश उतना ही तेजी से प्रगति की राह पर अग्रसर होगा। आज का युग ज्ञान का युग है और इस युग में वही देश और प्रदेश आगे बढ़ता है जो अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। राज्यपाल रविवार को गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले संस्थान के चांसलर डॉ महिपाल ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज से गरीबी और असामनता को मिटाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ी दवा है। शिक्षा से ही बदलाव संभव है, प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए महान नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थी देश के लिए रोल मॉडल बने। देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है, बच्चे जितने सक्षम होंगे, देश उतना की तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि संस्कारम स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त हो रहा है। हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं धरोहर को जीवंत रूप दिया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता आपकी लगन और मेहनत है। जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नही हो सकता, इसलिए जरूरी है कि आप लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए दिन-रात एक कर दें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण से लेकर लक्ष्य प्राप्ति तक का सफर बिना गुरु के सानिध्य और मार्गदर्शन संभव नहीं हो सकता। नई शिक्षा नीति से मिलेगा रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा मुख्य अतिथि श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संस्कारम समूह ने हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर शिक्षा के साथ शोध कार्य को भी बढ़ावा देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल पढ़ाई नहीं है अपितु सही मायने में शिक्षा का अर्थ विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। जिसमें शैक्षणिक विकास, शारीरिक विकास, नैतिक मूल्यों का विकास, सांस्कृतिक विकास, विद्यार्थी के आचरण के साथ-साथ भविष्य में आने वाली कठिनाइयों के लिए विद्यार्थी का तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह नीति गेम चेंजर है, इससे नैतिक मूल्यों पर आधारित रोजगारपरक शिक्षा मिलेगी। उन्होंने संस्थान के खेल,शिक्षा,नीट, जेई ई,एनडीए,सीएस,सीए,कलेट आदि परीक्षाओं में अग्रणी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए संस्थान प्रबंधन को भी बधाई दी।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि संस्कारम शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में दाखिला लेने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं। जो फिर से एक बार दर्शाता है कि संस्थान अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
हरियाणवी सभ्यता और संस्कृति का जज्बा आज भी कायम
माननीय राज्यपाल ने विद्यालय परिसर में आयोजित हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत के परिणामस्वरूप आज इस परिसर में हरियाणी संस्कृति का प्रतीक रहे पकवान,खेल,हम हरियाणावी, नोहरा, बैठक, साल, ओबरा, पोली, हाट, सांझी, तीज त्योहार, घेर, गितवाड़ की शाानदार झलक देखने को मिल रही है। अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए इस तरह की कला प्रदर्शनी आयोजित होनी चाहिएं, जिससे युवा पीढ़ी को हरियाणवी संस्कृति सेे रूबरू कराया जा सके। उन्होंने धरोहर में स्थापित नगर खेड़ा पर दीप प्रज्वलित कर ऐतिहासिक धरोहर के महत्व पर चर्चा की। साथ ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड के मॉडल और पुराने कृषि यंत्रों और परिधानों की स्टाल का भी अवलोकन किया। बच्चों को संस्कारवान बनाने में शिक्षक का अहम योगदान
पूर्व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने में माता पिता के बाद शिक्षक का अहम योगदान होता है। बच्चे माता पिता की बजाय शिक्षक की बात को ज्यादा महत्व देता है,ऐसे में शिक्षक वर्ग बच्चों को महान नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों की बेहद जरूरत है। साथ नशा मुक्त समाज की संस्कार से जुड़ी बात है।संस्कारवान विद्यार्थी अच्छी शिक्षा के बल पर स्वयं के साथ ही दूसरों को प्रेरणा देकर नशा मुक्ति का संदेश दें।
कार्यक्रम इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर पौड़ी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकेश कुमार, संस्कारम यूनिवर्सिटी के वीसी पीके शर्मा, अजीत कुमार, विनोद कुमार, सुमन रानी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, नगरपरिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, महिला विकास निगम की पूर्व चैयरपर्सन सुनीता चैहान, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड सुखदीप सिंह, शिवा, जगपाल गुलिया, जितेंद्र लाठर, रामवतार यादव, जयदेव दहिया, रमेश रोहिल्ला, सीए नितिन बंसल, भाजपा जिला सचिव अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, मेजर शिव कुमार, सरपंच रमेश कुमार, राजपाल यादव के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसीपी अनिल कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, बीडीपीओ राजाराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


गांव खेड़ी होशदारपुर में लीगल सर्विस कैंप 20 दिसंबर को
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने दी जानकारी
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव खेड़ी होशदारपुर में आगामी 20 दिसम्बर को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कैम्प में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामले सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने ग्रामीणों से कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया। दूसरी ओर पीएलवी कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि गांव जहाजगढ़,खातीवास, खेड़ी खुमार, तलाव, तामसपुरा, फोर्टपुरा, पलड़ा, वजीरपुर, अच्छेज, पहाड़ी पुर ग्वालिसन, मारौत, करोधा, भिंडावास, रणखणडा, कुंजियां, डावला, छुछकवास के नागरिक भी कैंप का लाभ ले सकते हैं।


गाँव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में सरदार पटेल की पुण्यतिथि मनाई
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- गाँव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर किया। नमन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वल्लभ भाई झावेर भाई पटेल सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिक थे। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया वह एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणतंत्र के संस्थापक पिता थे। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणीय भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। स्वतंत्रता के समय देश में 562 रियासतों को मिलकर एक अखंड भारत का निर्माण कराया। इस मौके पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, पहलवान रामकुमार, जय भगवान, प्रधान सुरेश भारद्वाज, सत्यवान, अमन, दीपक कौशिक, सोनू, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए


श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर के सैक्टर 9 झज्जर में प्लाट बारे हुई बैठक
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- आज ब्राह्मण महासभा झज्जर में एक आम सभा ब्राह्मण समाज की हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री राज प्रधान देवरखाना व संत सुरेहती द्वारा की गई। जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, डाक्टर अरविंद शर्मा केबिनेट मंत्री, श्री मोहन बडोली का स्पेशल धन्यवाद किया गया। जिसमें उनके द्वारा ब्राह्मण महासभा झज्जर को प्लाट दिये जाने धन्यवाद किया गया तथा सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज ने
श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर को भरोसा दिलाया कि सारा समाज बढ़ चढ चंदा देगा। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा झज्जर ने तीन नियुक्तियां की गई जिनका नाम निम्नलिखित है। श्री के डी शर्मा संरक्षक, श्री कुलदीप शर्मा डावला वरिष्ठ उप प्रधान, श्री धर्मबीर सिंह गुढ़ा कार्यालय सचिव नियुक्त किए गए। इस मौके पर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के अलावा पूर्व प्रधान श्री देव राज छारा, श्री एस एन कौशिक प्रिंसिपल (रिटायर्ड), रमेश छारा, धर्मबीर छारा, राजेन्द्र भारद्वाज, दीपक कश्यप, आजाद दीवान, सुबे सिंह, दयाकिशन पाहसौर, ओमप्रकाश गिजाडोद, ओमप्रकाश सिलाना, मास्टर प्रमोद सिलाना, योगेश खेड़ी, रामकिशन सिलानी, श्री भगवान सिलानी, श्री अनिल एडवोकेट, द्वारका, श्री टुन्नुमल शास्त्री डावला, जगदीश सिलानी, श्री जयभगवान सिलानी, ओमप्रकाश सिलानी, श्री बालकिशन कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज इस ठंड में पहुंचने पर हार्दिक धन्यवाद किया। श्री जयपाल खुगांई पूर्व प्रधान द्वारा अपने सुझाव सभा में पेश किये गये।

हवाई फायर करके दहशत फैलाने और गंभीर चोट मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 15 दिसम्बर, अभीतक:- थाना बादली क्षेत्र में हवाई फायर करके दहशत फैलाने और एक व्यक्ति को गंभीर चोट मारने के मामले में थाना बादली की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि देवेन्द्र निवासी जाखौदा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को मैं और मेरा भाई रविन्द्र शादी मे गाँव बादली गये हुए थे। वहाँ पर गाँव के लड़को की आपस में अनबन हो गई थी। जो सभी को समझा बुझाकर घर के लिए वापिस भेज दिया था।मेरा भाई रविन्द्र भी अपनी गाड़ी को लेकर शादी वाली जगह से निकला ही था इतनी ही देर मे चार दृ पाँच गाड़ियाँ आई और रविन्द्र की गाड़ी के आगे लगाकर रास्ता रोक कर रविन्द्र को नीचे उतार दिया। मेरे ही गाँव के मोहित ने तीन हवाई फायर किये।मोहित के साथ अन्य 15 से 20 लड़के आये हुए थे जिन्होंने डन्ड़े से रविन्द्र पर हमला कर दिया और कहा कि रविन्द्र को जान से मार दो। फिर जैसे तैसे बीच बचाव करके रविन्द्र को इलाज के लिए प्राइवेट हस्पताल में ले आये। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक मोहित कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी बसंत विहार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
.

बीते 15 दिनों के दौरान ट्रिपल राइडिंग के 65, बिना पैटर्न के नंबर प्लेट 62, ब्लैक फिल्म लगे 9 वाहनों, बुलेट पटाखा के 7 वाहन चालकों सहित कुल 854 वाहन चालको के किए चालान
बहादुरगढ़, 15 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कड़े दिशा निर्देशों के बाद यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनो, ट्रिपल राइडिंग और यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ विकास कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, और अपने वाहनों पर नंबर प्लेट के ऊपर अपना नाम पद की प्लेट लगाकर यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते 15 दिनों के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग करने वाले 65, बिना पैटर्न की की नंबर प्लेट लगे 62, ब्लैक फिल्म लगे 9 वाहनों और बुलेट पटाखा बजाकर शांति भंग करने वाले 7 वाहन चालकों सहित 854 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। यातायात प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि ट्रिपल राइडिंग के मामले में ज्यादातर स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे मिले हैं इसलिए उन्होंने उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि आप अपने बच्चों को दो पहिया वाहन देते समय उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने बड़े सख्त हिदायत दे। चालान होने पर आप अपने बच्चों से यह जरूर जानकारी ले की चालान होने का क्या कारण रहा है। ताकि भविष्य में आपका बच्चा ऐसे यातायात के नियमों की अवेहलना ना करें। बच्चे भी इस तरफ ध्यान दें कि वे यातायात के नियमों की अवहेलना करके जहां अपने परिजनों के विश्वास को तोड़ रहे हैं वहीं अपने जीवन के साथ साथ सामने वाले के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। आपका जीवन आपके माता-पिता के लिए बहुत अनमोल है इसलिए इसे सुरक्षित रखें। नशा करके कभी भी वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं।

ट्रैक्टर का डंपर चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- थाना बेरी की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर का डंपर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी अमित कुमार ने बताया की प्रदीप निवासी वजीरपुर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 14 जून 2024 को मैंने अपनी घेर के अंदर ट्रैक्टर और दो पहिया डंपर खड़ा किया था तथा गेट के ताला लगा रखा था जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदेव निवासी सिंगवा जिला हिसार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त मामले में चोरी सुधा डंपर को पहले ही आरोपी नवीन से बरामद किया जा चुका है।


आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादनपुर के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादनपुर में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद अंतरसदनीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य वातावरण में किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी उमंग व उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस खेल उत्साह में गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय का खेल ध्वज फहराया व मशाल प्रज्वलित कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के निदेशक श्री अमित गहलावत व संस्था समिति की। सदस्या श्रीमती सीजू गहलावत ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया तथा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका अंग्रेजी के प्राध्यापक श्री कवंलजीत व प्राइमरी विंग की अंग्रेजी की अध्यापिका श्रीमती प्रिया ने अदा की। इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक जिग जैग, हूप दौड़, बॉल एकत्रित करना, बैग पैक, 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया। तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक 100 मीटर दौड़, रस्सी कूद, नींबू दौड़ व तीन पैर दौड़ का आयोजन किया गया। छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक 200 मीटर दौड़, मटका दौड़, 100 मीटर दौड़, तीन पैर दौड़ व नींबू दौड़ का आयोजन किया गया। नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले दौड़, तीन पैर दौड़, मटका दौड़ भाला फेंक, ऊंची कूद व डिस्कस थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। एक दूसरे सदन से आगे निकलने का अथक प्रयास व अदम्य साहस को देख दर्शक दीर्घा करतल ध्वनियों से गुंजायमान हो उठी। विद्यालय के कप्तान द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को विद्यालय ध्वजारोहण के साथ खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। प्री नर्सरी कक्षा से 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में काव्या ने प्रथम स्नेहा ने द्वितीय तथा निशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा से जिग जैग दौड़ प्रतियोगिता में वंश ने प्रथम, वियान ने द्वितीय तथा धवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। के. जी कक्षा से 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तनिष ने प्रथम , लव ने द्वितीय तथा कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा से हूप रेस में भूमिका ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय तथा पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा से 50 मीटर दौड़ में जीतू ने प्रथम, शिक्षित ने द्वितीय तथा नमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक नींबू दौड़ में नेहरू सदन से योगिता ने प्रथम, गांधी सदन से नैंसी ने द्वितीय तथा सुभाष सदन से हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं कक्षा तक मटका दौड़ में तिलक सदन से साक्षी ने प्रथम, सदन से सुनैना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक 400 मीटर लड़कों की दौड़ में नेहरू सदन से प्रिंस ने प्रथम, सुभाष सदन से विराट ने द्वितीय सुभाष व गांधी सदन से अंशु व पवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की रिले दौड़ में नेहरू सदन का दबदबा रहा। शोट पुट में सुभाष सदन से धीरज ने प्रथम, तिलक सदन से हर्षित ने द्वितीय तथा तिलक सदन से अरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की रिले दौड़ में सुभाष सदन का दबदबा रहा। ऊंची कूद में नेहरू सदन से प्रिंस ने प्रथम, नेहरू सदन से शिवम् ने द्वितीय तथा तिलक सदन से मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस खेल प्रतियोगिता में सुभाष सदन ने अव्वल स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस कार्यक्रम में स्कोरर की भूमिका गणित के प्राध्यापक श्री रवि ने निभाई। विद्यालय के निदेशक श्री अमित गहलावत ने खेलों के महत्व को प्रतिपादित किया और सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अपने वक्तव्य में बताया कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि नए आयाम व उच्च आदर्श भी प्राप्त किए जा सकते हैं। शारीरिक विकास ही बाह्य व आंतरिक व्यक्तित्व को निखार सकता है। विद्यालय के प्राचार्य श्री जयप्रकाश यादव ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त अध्यापकगणों के अथक प्रयासों की सराहना की तथा अनुशासन बनाए रखने पर बच्चों की भूरि – भूरि प्रशंसा की व शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पिछले 5 वर्षो में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया
दिल्ली, 15 दिसम्बर, अभीतक:- भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पिछले 5 वर्षो में जम कर फर्जीवाड़ा किया गया है। लोकसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत योजना में इस साल 11 दिसंबर तक 3 लाख 42 हजार 988 फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं जिसमें गैरजरूरी या फिर फर्जी सर्जरी भी शामिल है। दौसा से सांसद मुरारीलाल मीणा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 तक योजना के तहत दर्ज किए कुल फर्जीवाड़े के मामलों में 2 लाख 86 हजार 771 फर्जीवाड़े के मामले मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़े हैं जबकि 56 हजार 217 मामले सर्जरी से संबंधित हैं। जिसमें या तो मरीज की गैरजरूरी सर्जरी की गई या फिर बिना सर्जरी किए कागजों पर अस्पताल की ओर से सर्जरी दिखा दी गई और फर्जीवाड़ा किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के तहत नेशनल एंटी-फ्रॉड यूनिट बनाई गई है. यह यूनिट राज्य स्तरीय एंटी-फ्रॉड यूनिट्स के साथ मिलकर फर्जीवाड़े की जांच करती है और कार्रवाई सुनिश्चित करती है। इसके तहत फर्जी अस्पतालों को इंपैनल सूची से हटाने, ई-कार्ड्स को निष्क्रिय करने, जुर्माना लगाने और जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराने जैसे कदम उठाए जाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा कदम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि योजना के तहत लेन-देन के डेटा पर हर समय नजर रखी जाती है। इसके लिए एक खास ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है जो संदिग्ध मामलों की रिपोर्टिंग से लेकर उन पर कार्रवाई तक की निगरानी करता है। बता दे कि भारत में अब तक योजना के तहत 29,929 अस्पतालों को इंपैनल किया गया है। जिनमें 13,222 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं।


हिंदी फिल्म जगत के कलाकार राज कपूर को 100 वें जन्मदिवस पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर याद किया
झज्जर, 15 दिसम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर हिंदी फिल्म जगत के महान कलाकार राज कपूर के 100 वें जन्मदिवस पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर उनको याद किया। मुकेश शर्मा ने बताया की राज कपूर भारतीय फिल्मो के बहुत लोकप्रिय अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पहचान हिंदी सिनेमा में एक अभिनेता के साथ – साथ एक निर्देशक और एक निर्माता के रूप में भी बनाई है। राज कपूर को उनके फैंस द्वारा बहुत से नाम दिए गए थे जैसे की राज साहेब, भारतीय फिल्मो के चार्ली चैपलिन, द शोमैन’ इत्यादि। राज कपूर द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘जेल यात्रा’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘जागते रहो’, ‘शारदा’, ‘परवरिश’, ‘जिस देश में गंगा बहती हैं’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘धरम करम’, ‘प्रेम रोग’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, कल आज और कल’, ‘संगम’ जैसी फिल्मो में अपने अभिनय को दर्शाया है। राज कपूर को हिंदी सिनेमा में साल 1935 से 1988 तक देखा गया था। उन्होंने कई सारी हिट फिल्मो में अभिनय किया था और उनके द्वारा हिंदी सिनेमा को दिए गए योगदान की वजह से उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित भी किया गया था। राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। राज कपूर के पिता का नाम ‘पृथ्वीराज कपूर’ था और उनकी माँ का नाम ‘रामसरणी देवी कपूर’ था। राज कपूर ने हिंदी सिनेमा के कपूर परिवार में जन्म लिया था। राज कपूर के 4 भाई थे जिनका नाम ‘शशि कपूर, शम्मी कपूर, नंदी कपूर’ और ‘देवी कपूर’ था। राज की एक बहन थी जिनका नाम ‘उर्मिला सियाल कपूर’ था। राज कपूर ने अपने स्कूल की पढाई ‘सट. जेवियर’स कोलगेट स्कूल’, कोलकाता और ‘कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल’, देहरादून’ में पढ़ी थी। राज कपूर कक्षा 6 में फेल हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी पढाई छोड़ने का फैसला लिया था। राज को बचपन से ही अभिनय करने का बहुत शौक था और उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बहुत कम उम्र में ही शुरू कर दी थी। राज कपूर का दिहांत 2 जून 1988 को हुआ था और उस समय उनकी उम्र 63 साल की थी। राज कपूर कुछ समय से अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका दिहांत भी इसी कारण से हुआ था। राज की तबियत जब ज्यादा खराब होने लगी थी जब उसे दिल्ली के ‘आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (एम्स) में भर्ती कराया गया था। यही राज ने अपनी आखरी साँसे ली थी। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, धनयंजय शर्मा, आरुल शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर महान कलाकार राज कपूर को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

देश का मुकुट है कश्मीर, इसकी शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कश्मीर पीस लवर्स की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या को संबोधित करते हुए बोले राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 15 दिसम्बर, अभीतक:- सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शनिवार को कश्मीर पीस लवर्स की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है और शांति का प्रतीक है। आगे भी यह शांति अमन बना रहना चाहिए। इसके लिए प्रयासरत लोगों को मैं प्रणाम करता हूं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में आकर कश्मीर की एक सुखद तस्वीर सामने दिखाई दे रही है। इस दौरान कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस समारोह में अवार्ड प्राप्त करने वाले ऐसे सभी महानुभावों को मैं विशेषतौर पर बधाई देता हूँ जो कश्मीर पीस लवर्स के इस मंच पर सम्मानित हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं के योगदान व प्रतिभा को देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है। अपनी कश्मीर यात्रा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि वहां बहुत प्राचीन मंदिर हैं। वहां के लोगों ने ऐसी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज रखा है। यह बहुत हर्ष का विषय है। सीएम के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि कश्मीर पीस लवर्स संस्था का उद्देश्य हमारी संस्कृति को प्रस्तुत कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महामहिम के साथ उन्हें कश्मीर यात्रा का मौका मिला। इस दौरान विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। सरकार भी ऐसी सांस्कृतिक विरासत के विकास में सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कश्मीर की शांति के लिए काम कर चुके विभिन्न पुरोधाओं को याद किया। ऐसे लोगों की याद में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। सूर्या गंजू ने गिटार वादन किया। कार्यक्रम में डॉ. राज नेहरू ओएसडी सीएम, गुरुग्राम विवि के प्रो. दिनेश कुमार, बादशाहपुर एसडीएम अंकित चैकसे के अलावा किरण वातल, अनिल वैष्णवी मौजूद रहे। कश्मीर पीस लवर्स के ट्रस्टी पंकज धर, अजय पंडिता, डॉ राजेंद्र जलाली, मिथलेश लाबरू के अलावा गुरुग्राम विवि के रजिस्ट्रार राजीव कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कश्मीर पीस लवर्स संस्था की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व साथ में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

किसानों के पक्ष में बार्डर कूच करने को तैयार खाप पंचायतें
चरखी दादरी –
फोगाट खाप ने पंचायत कर किसानों के पक्ष में उतरने का लिया फैसला
नवनियुक्त प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर हुई पंचायत
जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी हो गई तो सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
संयुक्त किसान मोर्चा की काल का है खापों को इंतजार, काल मिलते ही कूच करेंगे
समय रहते किसानों की मांगों को पूरा करें सरकार, मांगे पूरी होते ही हो जायेगा आंदोलन खत्म
किसान आंदोलन के नाम पर नहीं कोई राजनीति, मांगे पूरी होने पर करेंगे सरकार का धन्यवाद
दो फाड़ हुई फोगाट खाप को एक बनाने पर पंचायत में हुआ मंथन, 8 में एक एक गांव खाप के पक्ष में आया
पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का खाप द्वारा किये बहिष्कार को वापस लेने पर होगा मंथन
दोबारा पंचायत बुलाकर खाप के भाईचारा में राजदीप फोगाट को कर सकते हैं शामिल
