Haryana Abhitak News 16/12/24

सीबीएसई स्कूल निदेशकों व प्राचार्यों का एलए स्कूल के सभागार में हुआ अधिवेशन
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै., सेक्टर -9 झज्जर में जिला झज्जर, रोहतक, रिवाड़ी से संबंधित सीबीएसई स्कूल निदेशकों स्कूल प्राचार्यों का एलए स्कूल के सभागार में एक अधिवेशन हुआ। इसकी अध्यक्षाता सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के चेयरमेन रमेश रोहिल्ला ने की। श्री शेखर चंद्र, डिप्टी सेक्टरी आर०ओ० (रिजनल ऑफिसर) पंचकुला ने ललित कलाओं की देवी माँ सरस्वती के समक्ष धूप -दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर उनके साथ झज्जर जिले के शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना की गरिमाई उपस्थिति रही। सर्व प्रथम रमेश रोहिल्ला ने श्री शेखर चंद्र का जीवन परिचय करवाते हुए अभिवादन कर स्कूल संचालकों की परीक्षा सम्बंधी समस्याओं को रखते हुआ कहा कि आज की इस सभा में सहोदय स्कूल के लगभग स्कूलों की उपस्थिति रही। रिजनल डारेक्टर ने सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स द्वारा दिए गए सुझावों को गम्भीरता से लिया और उनके निदान करने का भरोसा दिलवाया। बीएसएम ग्रुप ऑफ स्कूल के संचालक जितेंद्र लाठर, होशियार सिंह गुलिया, बी० एल० भारद्वाज ने सभा को सम्बोधित किया। एचडी ग्रुप ऑफ स्कूल संचालक श्री बलराज फोगाट ने मंच संचालन किया। झज्जर जिले के सरकारी विद्यालयों के प्रचार्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। एल. ए. स्कूल के निदेशक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, प्रवीण छिल्लर, रमेश गुलिया, अजीत सिंह, सोमवीर कोडान, अमीत गहलावत, शरद यादव, धर्मेंद्र जून, शरत चंद्र, के. एम. डागर ने अपने हाथों से रिजनल डारेक्टर शेखर चंद्र को शॉल भेट कर सम्मानित किया। उसके बाद सभी स्कूल संचालकों ने जिला झज्जर के सबसे पुराने सीबीएसई स्कूल के निदेश बीएल भारद्वाज व रमेश रोहिल्ला का शाल भेंट करके सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने सभी स्कूल संचालकों से आग्रह किया की वह (अपार) पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। रिजनल डारेक्टर के सामने जिले में चल रहे गैर -मान्यता प्राप्त कोचिंग इंस्टिट्यूट पर भी एक्शन लेने के लिए प्रस्ताव रखा। एल० ए० स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल मैंनेजर के. एम. डागर ने इस सार्थक सभा के लिए आभार जताया। एल. ए. स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभा के समापन पर अपनी आभार स्पीच पेश की। इस अवसर पर विकास धनखड़, अमित गह्लावत,, शरद यादव, राजकुमार,राजरतन तंवर, ज्योत्सना विक्रांत, मेहताब सिंह डॉक्टर सममत सिंह, रामवीर पाराशर, वेद प्रकाश,शीला देवी, जोगिंदर, दिनेश कुमार, बलराज फोगाट, नरेंद्र, डॉक्टर गांधी,नविंद्र कुमार, सुनील दत्त, सुनील शर्मा, अशोक कुमार, कुलवंत, सत्यदेव, रामवीर सिंह, राजदीप, जितेंदर संगवान, मनोज गहलोत, सुमित मलिक, संगीता, अंशु यादव, दिनेश, राज अहलावत, प्रदीप खरब, विजेंद्र कुमार,अजय यादव, सुरेंद्र सिंह स्कूल प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वरिष्ठ साहित्यकार राजपाल सिंह गुलिया नई दिल्ली में सम्मानित 
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर, अभीतक:- देश की प्रतिष्ठित संस्था श्हिन्दी की गूँज श् की 12 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर हिन्दी भवन, नई दिल्ली के भव्य समारोह में 15 दिसम्बर 2024 (रविवार) को वरिष्ठ साहित्यकार राजपाल सिंह गुलिया को उनके द्वारा हिन्दी के उन्नयन व संवर्धन के लिए दिए गए योगदान के लिए उन्हें हिन्दी साहित्यकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। हिन्दी की गूँज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देश भर से पधारे साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि डॉक्टर सूर्यनाथ सिंह, श्री ऋषि कुमार शर्मा, उप सचिव हिन्दी अकादमी, दिल्ली तथा कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र सिंह नीहार ने साहित्यकार राजपाल सिंह गुलिया को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान – पत्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर दोहाकार डॉक्टर वर्षा सिंह की। प्रकाशित पुस्तक विवेकानन्द दोहावली का विमोचन भी हुआ। मंच का संचालन तरुणा पुंडीर तरूनिल व डॉ० लौह कुमार ने किया।सदस्य संयोजक नरेन्द्र सिंह नीहार ने सभी का आभार प्रकट किया। गाँव जाहिदपुर, झज्जर के साहित्यकार राजपाल सिंह गुलिया की विभिन्न विधाओं में चार मौलिक पुस्तकें व तेईस संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। देश – विदेश के तमाम पत्र और पत्रिकाओं में आपकी रचनाओं का निरंतर प्रकाशन होता रहता है। आप देश की विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।

झज्जर स्थित सैनिक बोर्ड परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन करते एसडीएम रविन्द्र यादव।

ऐतिहासिक विजय दिवस पर एसडीएम ने किया शहीदों को नमन
एसडीएम रविन्द्र यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को किया नमन
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:- भारत की पाकिस्तान पर 1971 में विजय की 53 वीं वर्षगांठ के अवसर पर झज्जर जिला प्रशासन की ओर से वीर शहीदों को एसडीएम रविन्द्र यादव ने नमन किया। एसडीएम ने सोमवार को शहीद स्मारक पर 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुका सलामी दी। उन्होंने वर्ष 1971 में भारतीय सैनिकों के शौर्य व पराक्रम की 53 वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक विजय दिवस बताते हुए जिला वासियों को बधाई दी। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर-जवानों के शौर्य व बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विजय दिवस 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत को मिली जीत की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि बांग्लादेश नाम का एक स्वतंत्र देश बना दिया। इस युद्ध को बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर कर दिया था और ढाका में पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए भारत ने विजय दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि आज सब देशवासी अपने वीर सेनानियों के शौर्य व बहादुरी के कारण ही अमन व चैन से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित में अपना योगदान करना चाहिए। जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (सेवानिवृत) सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में झज्जर जिला के 61 वीर योद्धाओं ने शहादत दी थी। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला वीरों की भूमि है और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने के लिए आज भी जिला के वीर सपूत देश के सजग प्रहरी के रूप में सीमाओं पर मुस्तैद हैं। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कर्मियों सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भी वीर शहीदों को नमन किया। पुष्प चक्र अर्पित करने के उपरांत एसडीएम ने विभाग की विजिटर बुक में अपने कमेंट दर्ज किए और विभाग से संबंधित योजनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर डीआईपीआरओ सतीश कुमार, कल्याण अधिकारी सूबेदार बिजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह, कैप्टन जय भगवान, दिलबाग सिंह, रामवीर डबास, सतवीर सिंह सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान – डीसी
फसल बीमा योजना की आवेदन अवधि है 31 दिसंबर तक
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसान 31 दिसंबर तक बैंक में प्रीमियम कटवाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। कोई भी ऋणी किसान अगर इस योजना में शामिल नहीं होना चाहता है तो वह 24 दिसंबर तक बैंक में अपनी असहमति देकर स्कीम से बाहर रह सकता है। डीसी प्रदीप दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की स्कीम चलाई जा रही है, जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए किसान को 459.2 रुपए प्रति एकड़, चना के लिए 225.75 रुपये प्रति एकड़, सरसों के लिए 308.2 रुपए प्रति एकड़, जौ के लिए 292.67 रुपए प्रति एकड़ और सूरजमुखी की फसल के लिए किसान को 311.35 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम जमा करवाना होगा। डीसी ने बताया कि सहकारी बैंकों में तो ऋणी किसान का प्रीमियम फसल बीमा योजना के लिए स्वतरू उसके खाते से काट लिया जाता है। यदि कोई सहकारी बैंक का उपभोक्ता किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल नहीं होना चाहता है तो वह 24 दिसंबर तक अपनी असहमति पत्र बैंक को दे सकता है। निजी व राष्ट्रीयकृत बैंकों में फसल बीमा योजना के लिए किसान को खुद अपने खाते से बीमा प्रीमियम की राशि कटवानी होगी। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में किसान की फसल किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, फसल की महामारी, जलभराव या आकाशीय बिजली के कारण खराब हो जाती है तो उसे क्षतिपूर्ति राशि कंपनी की ओर से दी जाएगी। वहीं कृषि उप निदेशक डॉ जितेंद्र अहलावत ने बताया कि किसान को फसल खराब होने के बाद 72 घंटे के अंदर इसकी सूचना क्रॉप इंश्योरेंस एप, अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी या फिर टोल फ्री नंबर 14447 पर देना जरूरी है। इस योजना के बारे में किसान कृषि विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह स्कीम सभी किसानों के लिए उपलब्ध है।

प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।

महिला पुरस्कारों के लिए 27 दिसंबर तक दिए जा सकते हैं आवेदन
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिए जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार ने खेल, समाज सेवा, शिक्षा, महिला आर्थिक उत्थान, कर्तव्य पालना, पंचायती राज आदि क्षेत्रों में सराहनीय काम कर रही महिलाओं से विभिन्न पुरस्कारों के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी ने बताया कि आठ मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में राज्य स्तर पर दिया जाने वाला सुषमा स्वराज पुरस्कार है। जिसके लिए पांच लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अलावा इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला को एक लाख 50 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार और बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार प्राप्त महिला को एक लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि लाइफ टाइम अचीवर्स विजेता को 51 हजार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अन्य पुरस्कारों में महिला कर्मचारी, एएनएम या एमपीएचडब्ल्यू वर्कर, महिला खिलाड़ी, महिला उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी में दो-दो पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विजेता महिलाओं को पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी द्वारा इन आवेदनों का चयन कर योग्य महिलाओं की सूची अनुमोदन सहित 7 जनवरी तक महिला एवं बाल विकास विभाग के चंडीगढ़ मुख्यालय में भिजवाई जाएगी। इस बारे में विभाग की वेबसाइट ूूूण्ूबकीतलण्हवअण्पद से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कबूतर बाजी पर सट्टा खाई वाली करते दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 16 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर कबूतर बाजी करते हुए सट्टा खाई वाली करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मंयक मिश्रा आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कबूतर बाजी करते हुए सट्टा खाई वाली करके जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना मे तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र की एक पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को सट्टा खाई वाली करते हुए नजदीक सब्जी मंडी रोड बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज, दीपक निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 4210 रुपये नगद, लॉटरी चिड़िया कबूतर व लॉटरी पर्ची पोस्ट बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत अपराधिक मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

सुशासन सप्तााह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान 19 से – एडीसी
राष्ट्रीय स्तर पर 19 से 24 दिसंबर चलेगा अभियान
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:-भारत के सरकार के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन होगा। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित होंगे। एडीसी सलोनी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देना, अंतिम लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करना है। एडीसी ने कहा कि सुशासन सप्ताह को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनूठी पहल पर जिला स्तर, उपमंडल स्तर और स्थानीय शहरी निकाय स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन और ज्यादा प्रभावी ढंग से आमजन की समस्याओं का निदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान डीडीपीओ निशा तंवर और डीआईपीआरओ सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल। साथ में हैं जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना।

शिविरों के माध्यम से नागरिक प्रशासन के समक्ष रखें समस्याएं
उपमंडल स्तर पर बेरी,बहादुरगढ़ और बादली में भी प्रतिदिन लग रहे समाधान शिविर
बहादुरगढ़, 16 दिसम्बर, अभीतक:- प्रशासनिक पारदर्शिता और जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। है। सोमवार को आयोजित शिविर में कुल 15 शिकायतें दर्ज की गईं। उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा- निर्देशन में आयोजित शिविर में डीआरओ प्रमोद चहल ने नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमेन कप्तान सिंह बिरधाना विशेष रूप से उपस्थित थे। डीआरओ ने उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए। शिविर में प्रमुख रूप से जलापूर्ति, स्वच्छता, बिजली, सडक मरम्मत और अन्य जनसेवा से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। जिला राजस्व अधिकारी ने कहा कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतरू प्रतिबद्ध है और समाधान शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखें ताकि उनका शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जा सके। समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन की द्वारा आयोजित समाधान शिविर को नागरिकों ने भी सराहा है। नागरिकों का कहना है कि इन शिविरों के माध्यम से उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है और समय पर समाधान भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय के अलावा उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में भी प्रतिदिन समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसीपी अनिरुद्ध चैहान, डीडीपीओ निशा तंवर, कार्यकारी अभियंता प्रतिभा मुदगिल, डिप्टी सीएमओ डॉ टीएस बागड़ी, एडीआईओ कुसुम यादव, डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, डीडब्लूओ स्वेता शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ जितेंद्र अहलावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बेरी में वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज एचआर 77 एफ शुरु – एसडीएम
बेरी, 16 दिसम्बर, अभीतक:-उप मंडल अधिकारी (ना.) एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी रविंद्र मलिक ने बताया कि वाहन पंजीकरण, बेरी में एचआर-77 डी सीरीज समाप्त हो चुकी है और नई सीरीज एचआर-77 एफ आरंभ हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति पेड नंबर लेने के लिए परिवहन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से अपनी पसंद का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकता है।

पुलिस लाइन झज्जर में जवानों को दिया जा रहा अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:- जिला पुलिस लाईन झज्जर मे पुलिस के जवानों को दिया जा रहा अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश मे पुलिस हैडक्वाटर, क्राइम दीपक सहारन के नेतृत्व में झज्जर पुलिस के जवानों को पुलिस लाईन झज्जर में अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों को संचालित करने के लिए पुलिस लाइन झज्जर में झज्जर पुलिस के जवाने को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानों को हथियारों को चलाने तथा उचित रखरखाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण पुलिस द्रारा समय समय पर करवाये जाते है। जिला झज्जर के 325 जवानों को यह कोर्स करवाया जा चुका है। प्रत्येक बैच 50-50 जवानो के बनाए गये है। इस समय पुलिस लाईन झज्जर मे आठ वां बैच ट्रेनिंग ले रहा है। इससे पहले जिला पुलिस लाईन झज्जर मे पुलिस के सात बैचो को अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जवानों को एसएलआर, रिवाल्वर, इन्सास, पिस्टल ऑटो, पिस्टल ग्लॉक, कारबाइन मशीन गन एके-47, टियर गैस गैन, मल्टी सेल लांचर, पंप एक्शन गैन जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया जा रहा है। जवानों को पुलिस ट्रेनिंग के अलावा अन्य दिनों में दोबारा हथियारों का अभ्यास करने का समय मिलता रहे, इसलिए करीब एक सप्ताह तक नए हथियारों का प्रशिक्षण देने के बाद जवानों को फायरिंग रेंज पर भेजकर फायर भी करवाए जाते है। इस परीक्षण में आरमोहर्र उप निरीक्षक विजय कुमार, सीडीआई सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र द्वारा जवानों को प्रशिक्षण दिया।

अभय सिंह चैटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं अन्य वरिष्ठ किसान नेताओं से की मुलाकात
उद्योगपतियों को अपने उत्पादों की कीमत तय करने का अधिकार है तो किसानों को भी उनकी फसल की कीमत तय करने का है पूरा अधिकार – अभय सिंह चैटाला
चंडीगढ़, 16 दिसम्बर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने खनौरी बॉर्डर जाकर एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के कर्ज माफी जैसी मुख्य मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा और डबवाली के विधायक अदित्य देवीलाल समेत हजारों कार्यकर्ता भी साथ रहे। अभय सिंह चैटाला ने मुलाकात के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल पूछा। उन्होंने किसान नेता को आश्वासन दिया कि किसानों की इस लड़ाई में इनेलो पार्टी ने पहले भी हमेशा अहम भूमिका निभाई है और अब भी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। इस दौरान अभय सिंह चैटाला ने केंद्र की सरकार द्वारा मांगें न मानने तक आंदोलन को और अधिक मजबूती देने के लिए व आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से विचार-विमर्श किया। इस दौरान अन्य वरिष्ठ किसान नेता भी वहां मौजूद रहे उनके साथ भी अभय सिंह चैटाला ने आगे की रणनीति पर मंथन किया। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि जब उद्योगपतियों को अपने उत्पादों की कीमत तय करने का अधिकार है तो किसानों को भी उनकी फसल की कीमत तय करने का पूरा अधिकार है इसलिए आज किसान एमएसपी का कानून बनाने के लिए आंदोलनरत है और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। किसानों की मांगों को जायज करार देते हुए केंद्र की सरकार से तुरंत सभी मांगों को मानने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज किसान नेताओं से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है और भविष्य में किसान नेता उनकी जो भी जिम्मेवारी तय करेंगे उसे बखूबी पूरे दमखम से निभाएंगे।

मुझे है काम ईश्वर से जगत रूठे तो रूठन दे
झज्जर, 16 दिसम्बर, अभीतक:- मुझे है काम ईश्वर से जगत रूठे तो रूठन दे सिद्ध श्री बाबा प्रसाद गिरीजी महाराज के प्रांगण में श्री खेड़ापति रामायण मंडल झज्जर द्वारा 72वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें लाला तारा जिंदल, विपिन राज वशिष्ठ, उमाशंकर वशिष्ठ, रजनिश हरित, सुरेंद्र बंसल, सोनू, विकास शर्मा एवं सुबे सिंह हरित द्वारा सुंदरकांड पाठ का संगीत में पाठ किया गया। इस पुनीत अवसर पर लाला तारा चंद जिंदल, उमाशंकर वशिष्ठ, विपिन राव, मुकुल शर्मा, सोनू, रजनीश हरित, रुद्राक्ष हरित, विकास शर्मा, तरुण, पंकज शर्मा, जय शंकर वशिष्ठ, संजय भाटिया, विपिन राज वशिष्ठ, सतीश चुघ, शंटी तलवार, दीपक दीक्षित, लोकेश सेन, गर्वित, मुकुल, साहिल सेन, पीयूष, सूबे सिंह हरित, कमलेश, संतरा, राजबाला, प्रमिला, सिमरन भाटिया, आशा रानी, दिनेश सोनी, बलवंत कौशिक, अनीता, कुसुम, सरवन शर्मा, प्रीत महेश व अन्य भक्त उपस्थित रहे। उमाशंकर वशिष्ठ ने मुझे यह काम ईश्वर से जगत रूठे तो रूठे। रजनीश हरित ने लुटा दिया भंडार काशी वाले ने कर दिया मालामाल डमरू वाले ने। सोनू ने पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे। प्राची ने वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रटो रे। प्रमिला ने हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं यह दुनिया वाले जलते हैं। मुकुल शर्मा ने हारे के सहारे आजा बिगड़ी को बनाने आजा भजन गाकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या के पश्चात महंत मृत्यंजय गिरि महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और बताया कि प्रत्येक पूर्णिमा को मंदिर प्रांगण में सतनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जाता है। इसके पश्चात हनुमान चालीसा एवं हनुमान अष्टक का सभी भक्तों द्वारा पाठ किया गया। उसके उपरांत दिनेश सोनी एवं विकास शर्मा ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया।

विजय दिवस पर अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि
रेवाड़ी, 16 दिसम्बर, अभीतक:- हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। भारतीय जवानों की बहादुरी और पराक्रम ने पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था, इस दिन को उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान कुर्बान कर दी। सोमवार को विजय दिवस के मौके पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों की शहादत पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेना और देश की उन्नति में अपना योगदान ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कैप्टेन शेर बहादुर, सूबेदार जय भगवान सिंह, सूबेदार नरेश कुमार, सूबेदार अमित, रजनीश कुमार, नरेंद्र कुमार, वीर सिंह, कुलदीप एवं जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रत्येक शिकायत के निदान के उद्देश्य से निरंतर आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर
प्रशासनिक अधिकारियों व विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सुनी जन समस्याएं
रेवाड़ी, 16 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों, समस्याओं तथा सुझावों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर में रखे गए मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे व्यापक जनहित के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि एक ही स्थान पर नागरिकों की सभी शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ताकि शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा सके, साथ ही शिकायतों पर की गई कार्यवाही के बारे में नियमित रूप से अपडेट भी करें। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, टैक्स, श्रम विभाग, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व तथा नगर निकाय से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

जनहित के मुद्दों को आगे बढ़ाते हुए राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी ने सदन पटल पर पूछा एक और महत्वपूर्ण सवाल
क्या खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे क्या ?
देश में राज्य-वार, विशेषकर हरियाणा में कुल कितने मेगा फूड पार्कों और क्लस्टरों की स्थापना की गई है और उनसे रोजगार सृजन की क्षमता कितनी है।
क्या सरकार हरियाणा में मेगा फूड पार्कों की संख्या में वृद्धि करने का विचार रखती है, यदि हाँ, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
क्या सरकार ने मेगा फूड पार्कों की स्थापना के लिए कोई मानदंड तैयार किया है, अगर ऐसा है तो इसका ब्यौरा क्या है?
क्या सरकार के पास मेगा फूड पार्कों को समय-सीमा के भीतर स्थापित करने के लिए कोई विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) है?
दिल्ली, 16 दिसम्बर, अभीतक:- राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी के सवाल के जवाब में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) की घटक योजनाओं के तहत 41 मेगा फूड पार्क और 76 कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 24 मेगा फूड पार्क और 23 कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर चालू हैं, जिनसे क्रमशः 70,343 और 16,645 रोजगार सृजित हुआ है। हरियाणा राज्य सहित राज्यवार स्वीकृत, चालू परियोजनाओं की संख्या और सृजित रोजगार का ब्यौरा अनुबंध में दिया गया है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) ने खेत से बाजार तक मूल्य श्रृंखला के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए आधुनिक अवसंरचना का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत घटक योजना मेगा फूड पार्क योजना (एमएफपीएस) को लागू किया है। यह योजना मांग आधारित थी, जिसमें योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र संस्थाओं से अभिरुचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। प्रतिबद्ध देनदारियों के प्रावधान के साथ सरकार द्वारा 01.04.2021 से एमएफपी योजना को बंद कर दिया गया है। मेगा फूड पार्क योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय से वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले आवेदकों को परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) स्थापित करना आवश्यक था। एसपीवी भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत एक कॉर्पोरेट निकाय होना चाहिए। हालांकि, राज्य सरकारध्राज्य सरकार की इकाइयों, सहकारी समितियों को एक अलग एसपीवी बनाने की आवश्यकता नहीं थी।


भारतीय महिला हॉकी टीम की गोल्डन गर्ल दीपिका सहरावत के आगमन पर खाप प्रतिनिधियों ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत
दिल्ली, 16 दिसम्बर, अभीतक:- अखिल भारतीय सर्वधर्म सर्वजातीय सहरावत खाप प्रतिनिधियों ने पालम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच कर भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने पर दीपिका सहरावत का जोरदार स्वागत किया गया। ये प्रतिस्पर्धा बिहार में आयोजित की गई थी। जिसमें हमारी भारतीय टीम ने चीन को मात दे प्रतियोगिता पर कब्जा किया। ऑल राउंडर दीपिका सहरावत ने अकेले 11 गोल दाग देश को विजयी बनाया। बेटी का टीम में बहुत ही सराहनीय योगदान रहता है। पहले भी बेटी के दम खम से हमारी भारतीय टीम कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपना लोहा मनवा चुकी है। सभी खाप प्रतिनिधियों ने बेटी व परिवार को यह कीर्तिमान स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं एवम बधाई दी, आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। आप हमेशा इसी तरह अपने परिवार, गांव, क्षैत्र, गौत्र, समाज और प्रदेश व देश का नाम रोशन करती रहे।

अधिकारी टाल -मटोल का रैवया न अपनाकर तालमेल से काम करें- श्रुति
नागरिकों को समय पर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता- श्रुति फतेहाबाद में लोक सम्पर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक लेने पहुंची सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी
फतेहाबाद, 16 दिसम्बर, अभीतक:- जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक आज 16 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे लघु सचिवालय के समीप स्थित जिला विकास संसाधन केंद्र (डीपीआरसी हॉल) में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने की। इस बैठक में कुल 17 परिवाद रखे गये। बैठक में 3 परिवाद पिछली बैठक में लंबित रहे परिवाद भी रखे गये, इसके अलावा 14 नये परिवाद रखे गए। बैठक में पहुँची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने कहा है कि नागरिकों को समय पर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। अधिकारी टालमटोल रवैया न अपनाकर तालमेल से काम करें और जिस विभाग की जिम्मेवारी है, वह उसे पूरा करें। उन्होंने कहा जनता की हर समस्या का समाधान करना हमारी भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। शासन और प्रशासन के बीच की दूरी कम कर, लोगों को न्याय दिलाना ही हमारा उद्देश्य है। इस दौरान जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी हॉल) में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने कुल 17 मामलों में से रखे गए सात मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *