बच्चे संकोच शब्द को जड़ से खत्म करें – बलराज फौगाट
झज्जर, 17 दिसम्बर, अभीतक:- बिरोहड़ स्थित एच. डी. विद्यालय में आज ’विद्यार्थी ‘‘प्रेरक कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय बिरोहड़ एवं राजकीय विद्यालय खाचरौली के बच्चों ने संयुक्त रूप से अनेक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सांझे तौर पर विचारों का आदान-प्रदान कर एच. डी. विद्यालय बिरोहड़ के पाठ्यक्रम एवं विद्यालय के दौरान नियमित रूप से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। राजकीय विद्यालय बिरोहड़ की तरफ से साथ आए अध्यापकगण आदि ने एच.डी. मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रेरक कार्यक्रम से बच्चों को कुछ नया सीखने को मिला है। छात्राओं ने शिक्षाप्रद गाने पर मनमोहक डांस पेश किया। राजकीय विद्यालय खाचरौली व बिरोहड़ से आए अध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए।विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बच्चों से विचार सांझा करते हुए कहा कि बच्चों को जीवन में संकोच शब्द को जड़ से खत्म करना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के संचालन की भूमिका बच्चों ने आपस में भाषण, कविता वाचन एवं सोलो डांस नृत्य पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्टेज संचालन छात्रा यतिका ने सफलतापूर्वक किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा तन्नू ने प्रेरक कार्यक्रम के अन्तर्गत एक शानदार भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के उदेश्यों से अवगत कराया। अनुष्का व दिव्या कटारिया ने शानदार ने नृत्य पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया व कक्षा छठी की छात्रा अंशिका ने एक मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय संचालक बलराज फौगाट ने सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह मुहिम बहुत ही प्रशंसनीय है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में यह प्रेरक कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्राचार्या नमिता दास, समन्वयक सीमा मलिक, अंग्रेजी अध्यापिका मन्नु अहलावत, प्राइमरी हैड कविता जांगड़ा के सान्निध्य में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने जीते 3 गोल्ड मैडल रचा इतिहास बने हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ बुजुर्ग खिलाड़ी
झज्जर, 17 दिसम्बर, अभीतक:- गत दिवस 14 से 15 दिसम्बर 2024 तक चण्डीगढ़ सैक्टर 7 के स्पोर्टस काम्पलैक्स में आयोजित 33वीं हरियाणा राज्य मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 300 के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें 80$ आयु वर्ग के शॉटपुट मुकाबले में 9.43 मीटर गोला फैंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया और डिस्कस थ्रो मुकाबले में 17.46 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जेवलीन थ्रो 29.90 मीटर फैंककर स्वर्ण पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया। मूल रूप से झज्जर जिला के डीघल गांव निवासी और हाल रोहतक के लक्ष्मीनगर निवासी ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन करते हुए बने हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ बुजुर्ग खिलाड़ी चाँदसिंह अहलावत का त्रिवेंद्रम केरला में 29 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने बताया कि अपने 62 वर्ष के खेल जीवन में अनेक रिकार्ड स्थापित किये है। चार हजार के लगभग राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किये है जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मनित किया जा चुका हैं। हजारों खिलाडियों को कोचिंग दी है और अब भी दे रहा हूँ। 84 वर्ष की आयु में भी अब भी खेल रहा हूँ और अब तक 763 पदक जीतकर डीघल गांव झज्जर जिला हरियाणा प्रदेश तथा राष्ट्र का नाम ऊँचा कर चुका हूँ इसका मूल कारण फिट रखने के लिए हुक्का, सिगरेट, बीड़ी, शराब आदि नशा से दूर रहना है। खेलों में कीर्तिमान स्थापित करने पर मुझे भारत के प्रधानमंत्री, राज्यपाल महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्रीलंका के राष्ट्रपति आदि सम्मानित कर चुके है। चाँदसिंह अहलावत का मानना है कि प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती बस जरूरत है जनून, जज्बा और हौंसले की।
जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 17 दिसम्बर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में एक व्यक्ति पर जान लेवा हमला करने के मामले में सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ निरीक्षक जयवीर ने बताया कि रमेश निवासी डाकखाने वाली गली झज्जर रोड बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 8 नवंबर 2024 को मैं अपने घर की गेट पर खड़ा था तभी दोनों जवान लड़के आए जिनका नाम चिंटू व जतिन था। जिन्होंने आते ही मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और दोनों लड़कों ने जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर दो फायर किए जिसे मैं बाल बाल बच गया और अपने घर के अंदर भाग कर जान बचाई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ मे अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम ने विपिन, जतिन व साहिल तीनों निवासी बोम्बे वाली गली बहादुरगढ़ को जो पहले से ही अपराधिक मामले में दुलीना जेल झज्जर में बंद है को एक दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में किशोर किशोरियों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन
झज्जर, 17 दिसम्बर, अभीतक:- डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर के चेयरमैन श्री बी सतीश बालन पुलिस आयुक्त झज्जर के निर्देशन में बोर्ड परीक्षाओं के कारण होने वाले अवसाद, डर व चिंता से निपटने के लिए किशोर – किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। जो मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता डॉ. सौम्या अरोड़ा, माइण्ड फ्लो संस्था की संस्थापक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सत्र में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों और उनके समाधानों पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से आगामी बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभागियों को आत्मविश्वासी तथा सहज रहकर बोर्ड परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करने की मनोवैज्ञानिक तकनीकों के बारे में बताया गया। साथ ही वैचारिक मन व भावनात्मक मन के बीच संतुलन बनाए रखने की विधियों पर चर्चा की गई तथा परीक्षा कक्ष में भी मानसिक संतुलन बनाए रखने व एकाग्रचित होकर परीक्षा देने की प्रेरणा दी। सत्र में सकारात्मक अभिरुचि रखने व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई में मन लगाकर सर्वोत्तम संभावित परिणाम प्राप्त करने की सीख भी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक संतोष कुमार तिवारी ने डॉ सौम्या का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस सत्र का उद्देश्य किशोर – किशोरियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ व प्रतिभासंपन्न विद्यार्थी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। विद्यालय में इस तरह के आयोजन समय – समय पर किये जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी बनाया जा सके।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड 39 के चुनाव की निर्वाचन सूचना जारी
नामांकन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 18 दिसंबर 2024 को होगा
19 जनवरी 2025 को होगा चुनाव, मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन होगी मतगणना
झज्जर, 17 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 39 के रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद्र (एचसीएस) द्वारा निर्वाचन सूचना जारी की गई है। निर्वाचन सूचना के अनुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 39 गुरुग्राम के सदस्यों के लिए आम चुनाव होना है। इस वार्ड में गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी एवं महेंद्रगढ़ जिला शामिल है। नामांकन पत्र आमंत्रित करने के लिए 18 दिसंबर 2024 को रिटर्निंग अधिकारी एवं ज्वाइंट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जीएमसीबीएस द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आगामी 19 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे की समय अवधि में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी व मतदान संपन्न होने के बाद उसी दिन मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्वाचन सूचना के अनुसार नामांकन आमंत्रित करने के लिए 18 दिसंबर को अधिसूचना के प्रकाशन उपरांत 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2024 (कार्य दिवस) तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक रहेगा। नामांकन स्वयं उम्मीदवार, प्रपोजर अथवा मान्य इलेक्शन एजेंट द्वारा रिटर्निंग अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा करवाना होगा। 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और छंटनी की जाएगी। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन के लिए उपायुक्त के समक्ष आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 की है। डीसी द्वारा संशोधन आवेदन पर निर्णय 1 जनवरी 2025 तक लिया जाएगा। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन भी 1 जनवरी 2025 को होगा। कोई भी उम्मीदवार 2 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और फिर उसी दिन चुनाव चिह्न दोपहर 3 बजे के बाद आवंटित किए जाएंगे। 2 जनवरी के ही दिन मतदान केंद्रों की सूची जारी की जाएगी व 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे।
यहां होंगे नामांकन
चुनाव नोटिस के अनुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 39 के चुनाव हेतु ज्वाइंट सीईओ जीएमसीबीएल को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नामांकन प्राप्त करने व जमा करवाने का स्थान रिटर्निंग ऑफिसर कम ज्वाइंट सीईओ जीएमसीबीएल कमरा नंबर 3, कॉन्फ्रेंस हॉल, नजदीक कादीपुर चैक सेक्टर 10 निर्धारित किया गया है।
जिला वेबसाइट पर देखें पूरा नोटिस
जिला की आधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्रींररंत.दपब.पद पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड 39 के चुनाव से संबंधित विस्तृत नोटिस उपलब्ध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट व जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया पेज पर नोटिफिकेशन पढ़ सकता है।
एडीसी सलोनी शर्मा।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सडकों पर किया जा रहा पानी छिडकाव।
वातावरण में प्रदूषण बढ़ने पर ग्रेप-4 की पाबंदियां लागूः एडीसी
प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रतिबंधित कार्यों की सख्ती से मॉनिटरिंग करें विभागः एडीसी
सिटीजन चार्टर का पालन करें नागरिक, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में जिलावासी बनें भागीदार
झज्जर, 17 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चैथे चरण की पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दी हैं। जिला प्रशासन ने जिला वासियों से आह्वान किया है कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नागरिक सिटीजन चार्टर का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत नागरिकों को जरूरी सावधानी बरतना जरूरी है। नागरिक वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक होने के कारण जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर आवागमन करें। अस्थमा के रोगी दवा को अपनी पहुंच में रखें, यदि कफ,सांस फूलने व बेहोशी जैसी समस्या आती है,तो चिकित्सकों के परामर्श अनुरूप दवा लें। एडीसी ने कहा कि एनसीआर के वातावरण में प्रदूषण का स्तर निर्धारित मानकों से ज्यादा बढ़ गया है। कुछ दिन पूर्व ही प्रदूषण का स्तर कम होने पर ग्रेप-4 की पाबंदियों को हटाया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन द्वारा फिर से ग्रेप 4 की पाबंदियों को लागू करते हुए विभिन्न विभागों को प्रदूषण नियंत्रण हेतु कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में ग्रेड 4 के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। नागरिकों से आह्वान है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायुमंडल में धूल व धुआं पंहुचे। वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य कोई करता है, उसकी शिकायत 311 एप व समीर एप कर सकते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई है। वाहनों का प्रदूषण स्तर चेक करवाते रहें व पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा फसल अवशेष व कूड़ा करकट में आग न लगाने की घटनाओं की सख्ती से मॉनिटरिंग की जाएगी। ग्रेप 4 में किसी भी प्रकार भवन निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। नगर परिषद द्वारा सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलिंग का कार्य किया जा रहा है।
श्री विशाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सीजेएम झज्जर।
गांव खेड़ी होशदारपुर में लीगल सर्विस कैंप 20 दिसंबर को
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने दी जानकारी
झज्जर, 17 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव खेड़ी होशदारपुर में आगामी 20 दिसंबर को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कैम्प में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामले सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने ग्रामीणों से कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया। दूसरी ओर पीएलवी कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि गांव जहाजगढ़, खातिवास, खेड़ी खुमार, तलाव, तमसपुरा, फोर्टपुरा, पलड़ा, वजीरपुर, अच्छेज, पहाड़ी पुर ग्वालिसन, मारौत, करोधा, भिण्डावास, रणखणडा, कुंजियां, डावला, छुछकवास के नागरिक भी कैंप का लाभ ले सकते हैं।
बाल गृह उमंग जगन्नाथ आश्रम का निरीक्षण करते हुए आयोग की सदस्य सुमन राणा
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने बहादुरगढ़ बाल गृह का किया दौरा
बच्चों ने पेंटिंग्स, स्लोगन और पोस्टर के जरिया दिया बाल अधिकारों का संदेश
बहादुरगढ़, 17 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने बहादुरगढ़ स्थित बाल गृह ‘उमंग जगन्नाथ आश्रम’ का दौरा किया। इस दौरान बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। विशेष रूप से बाल श्रम और शिक्षा के अधिकार (आरटीई) पर चर्चा की गई, ताकि बच्चों को उनके अधिकारों के महत्व को समझाया जा सके। सुमन राणा ने बच्चों को जीवन में स्वास्थ्य और स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्हें स्वच्छ रहने की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख दी। इस अवसर पर बाल गृह में बच्चों ने बाल श्रम मुक्त भारत अभियान के समर्थन में अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, स्लोगन और पोस्टर ने इस अभियान को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान झज्जर बाल कल्याण समिति से नवीन कुमार और जिला बाल संरक्षण इकाई से सुनीता व ऋतु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सुमन राणा ने बाल गृह की व्यवस्थाओं की सराहना की और आश्रम द्वारा बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आयोग काफी महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। इस दौरान उन्होंने बाल गृह के अधिकारियों को बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
बहादुरगढ़ में समाधान शिविर का आयोजन, एसडीएम ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं
बहादुरगढ़, 17 दिसम्बर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के निर्देशों पर बहादुरगढ़ स्थित लघु सचिवालय में प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम परमजीत सिंह ने नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निवारण करना और प्रशासनिक सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाना था। एसडीएम परमजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को सरकारी सेवाओं का बेहतर अनुभव मिल सके। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर चालकों को किया यातायात नियमों के बारे में जागरूक
बहादुरगढ़, 17 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस की ओर से कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक विकास कुमार की टीम द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी जागरूक किया गया है। ट्रैफिक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा के आदेश अनुसार ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई और वाहन चालक को समझाया गया। रिफ्लेक्टिव टेप लगाते हुए वाहन चालकों से सफर के दौरान विशेष सावधानी रखने का आह्वान किया। वाहनों को एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी व धीमी गति से चलाने के लिए प्रेरित किया। धुंध व कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकता है। इस दौरान अनेक वाहनों पर लगी पुरानी टेप उतरवाकर नई रिफलेक्टिव टेप लगाई गई।ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया।
जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के खिलाडियों का चयन 21 को
रेवाड़ी, 17 दिसम्बर, अभीतक:- जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन तथा जिला वॉलीबॉल संघ के बैनर तले जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में जिला स्तरीय टूर्नामेंट व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन आगामी 21 दिसंबर को किया जाएगा। एसोसिएशन की बैठक में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। जिला वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सब जूनियर तथा सीयिर वर्ग का जिला स्तरीय टूर्नामेंट आगामी 21 दिसंबर शनिवार को करावरा मानकपुर स्थित ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रदेश स्तरीय ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम का भी चयन किया जाएगा। बैठक में वालीबॉल खेल को जिले में बढ़ावा देने तथा खेल प्रतिभाओं को तराशकर उन्हे उचित मंच प्रदान करने संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट निशांत यादव, सचिव पूर्व कोच युधिष्ठिर यादव, कोषाध्यक्ष् गौरव देशवाल, गौरव यादव, जगदीप, प्रेम यादव, अरविंद यादव व विपिन यादव समेत अ्रेक सदस्य मौजूद रहे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में आयोजित 79वें क्राफ्ट प्रदर्शनी का किया दौरा
चंडीगढ़, 17 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में आयोजित पांच दिवसीय 79वें क्राफ्ट्सरूट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी क्राफ्टरूट्स द्वारा चंडीगढ में पहली बार आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि क्राफ्टरूट्स ग्रामश्री संस्था की एक शाखा है, जिसकी स्थापना 1995 में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा महिलाओं के उत्थान और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से की गई। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामश्री संस्था द्वारा महिलाओं को कला के साथ जोड़कर आत्म निर्भर बनाने की राह में अब तक 75000 महिलाओं के जीवन को नई दिशा देने का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि क्राफ्टरूट्स ने इस प्रदर्शनी में भारत के 13 प्रदेशों के लगभग 75 कारीगरों द्वारा 70 से अधिक हस्तकलाओं को प्रदर्शित किया है। क्राफ्टरूट्स ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्रदर्शनी लगाकर भारत की महान सांस्कृतिक कलाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाकर भारत का गौरव बढ़ाया है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन में हस्तशिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई है, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है। कारीगरों के कौशल को निखारने के लिए कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। राज्यपाल ने प्रदर्शनी से समान खरीदकर हस्तशिल्पियों के हौसले को भी बढ़ावा दिया।
एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों के समाधान के लिए बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है समाधान शिविर
रेवाड़ी, 17 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी जा रही है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों के समाधान के लिए समाधान शिविर बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है। बुधवार को जन समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, साथ ही डाटा को पोर्टल पर भी अपडेट करते रहने के लिए कहा । उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि यदि किसी नागरिक को कोई समस्या है तो वे समाधान शिविर में अपनी शिकायत पूरे दस्तावेज के साथ रखें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड 39 हेतु आम चुनाव 19 जनवरी को, बुधवार को जारी होगी चुनाव अधिसूचना
रेवाड़ी, 17 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नं0 39 के सदस्य के लिए आम चुनाव होना है। इस वार्ड मे गुरूग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी एवं महेन्द्रगढ़ जिला शामिल है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव, न्यायमूर्ति एचएस भल्ला द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रदेश भर में बने सभी वार्डों के प्रथम आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। नामांकन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना का प्रकाशन बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को होगा। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2024 तक नामांकन भरे जाएंगे। तत्पश्चात 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और छटंनी की जाएगी। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन के लिए डीसी को आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 की है। डीसी द्वारा संशोधन आवेदन पर निर्णय 01 जनवरी 2025 को दोपहर 03 बजे तक लिया जाएगा। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2025 को किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार 02 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं और फिर उसी दिन चुनाव चिन्ह दोपहर 03 बजे के बाद आवंटित किए जाएंगे। अगर जरूरी हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी। वार्ड नं0 39 हेतु निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद से सैक्टर-10 गुरूग्राम के कार्यालय में कमरा नम्बर 3, कोन्फेस हाल में अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा दिनांक 20. 12. 2024 से दिनांक 28. 12. 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 बजे से सांय 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकेगें। नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन की अंतिम तिथि से पहले निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन हर मनुष्य का कर्तव्य, अधिक से अधिक लगाएं पेड़-पौधे – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 17 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन हर मनुष्य का कर्तव्य है। आज जंगलों की कटाई के कारण पशु व पक्षियों के आश्रय की कमी होती जा रही है। ऐसे में हर नागरिक को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए और प्राकृतिक संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को जिला पंचकूला के पिंजौर स्थित बीड शिकारगाह वन्य जीव अभ्यारण्य के पास जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र में 25 गिद्धों को खुले आकाश में छोड़ने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति में गगन, जल व थल पर निवास करने वाले हर जीव का अपना महत्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनेक विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण के लिए पहल की है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने भी विलुप्त हो रही गिद्धों की प्रजातियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया है। इसके लिए पिंजौर में जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई थी। आज इस केंद्र में गिद्धों की संख्या 378 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 के दशक में गिद्दों की संख्या करोड़ों में थी, जो धीरे-धीरे घटकर लाखों में रह गई। गिद्दों की संख्या घटने का मुख्य कारण दुधारू पशुओं में डाईक्लोफनाक इंजेक्शन का उपयोग रहा है, क्योंकि जब मृत पशु को गिद्द खाता है तो उस दवाई का प्रभाव धीरे-धीरे गिद्दों पर पड़ने लगा और यह प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर आ गई। उन्होंने कहा कि गिद्धों के संरक्षण के लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने हरियाणा सरकार के साथ समझौता किया और यह मिशन लिया कि हरियाणा के पिंजौर में गिद्धों की संख्या नेचुरल व कृत्रिम प्रजनन विधि अपनाकर बढ़ाई जाएगी और आज यह केंद्र न केवल देश का बल्कि एशिया का सबसे बड़ा केंद्र है। इस केंद्र में सफेद पीठ वाले गिद्धों की संख्या 97, लंबी चोंच वाले गिद्धों की संख्या 219 तथा पतली चोंच वाले गिद्धों की संख्या 62 है और नवंबर 2024 तक इस केंद्र में पैदा हुए इन प्रजातियों के चूजों की संख्या 404 बताई गई है। आज सफेद पीठ वाले 25 गिद्धों को खुले आकाश में छोड़ा जा रहा है। केंद्र में 8 नर्सरी एवियरी, 6 कॉलोनी एवियरी, 8 होल्डिंग एवियरी, 2 डिस्पले एवियरी, 4 अस्पलात एवियरी, 8 प्रजनन एवियरी, 1 ग्रीन एवियरी और 1 रिलिज एवियरी हैं, जहां से आज 25 गिद्धों को छोड़ा गया है।मुख्यमंत्री ने जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र के किशोर रीठे व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और उन्हें गौरैया चिड़िया के संरक्षण के लिए भी कार्य करने को कहा। इसके लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को ही माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में पक्षी निवास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पिंजौर गिद्ध सुरक्षित क्षेत्र तथा जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
निकाय चुनाव के बाद 4 नए जिले बनाए जाएंगे !
चंडीगढ, 17 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद तेज हो गई है। अब नए जिलों को बनाने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद 4 नए जिले बनाए जाएंगे। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। अब कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। कमेटी 2 महीने बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ऐसे में मार्च के महीने तक नए जिलों की घोषणा हो सकती है। दरअसल करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे वक्त से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने 4 नए जिले बनाने को लेकर 4 दिसंबर 2024 को कमेटी बनाई थी। नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए गठित 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को भी कमेटी में शामिल किया गया है। ये कमेटी अध्ययन करके हरियाणा का सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। बताया जा रहा है कि हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद ये नए जिले बनाए जाएंगे। मार्च तक इसको लेकर घोषणा हो सकती है।